Hamara Nawada

Hamara Nawada Hamara Nawada published all sorts of Local News, Local Jobs News & Social Cultural Activities at you

ये औरत अभी 06840 से nagappapattinam  स्टेशन पे उतरी है और अपना घर नवादा बिहार बता रही है और इनका दिमागी संतुलन थोड़ा सही...
28/04/2024

ये औरत अभी 06840 से nagappapattinam स्टेशन पे उतरी है और अपना घर नवादा बिहार बता रही है और इनका दिमागी संतुलन थोड़ा सही नही है अगर कोई भाई बंधु अगर नवादा से हैं तो इनकी मदद करें ताकि ये अपने घर सुरक्षित पहुंच जाए ना इनके पास कोई पहचान पत्र है और न ही मोबाइल है l

इनका नाम बेबी देवी
श्री कैलाश प्रसाद -पिता
श्री राजेश प्रसाद- पति

खोज कर देने वाले को ₹11000 इनाम भी मिलेगा lकोई भी सूचना देने के लिए फोन जरूर करे l किसी की जिंदगी का सवाल है, कोई मज़ाक ...
21/04/2024

खोज कर देने वाले को ₹11000 इनाम भी मिलेगा l
कोई भी सूचना देने के लिए फोन जरूर करे l
किसी की जिंदगी का सवाल है, कोई मज़ाक ना करे l
इनका यादाश्त कमजोर है l
ये पटेल नगर नवादा के रहने वाले है, आखिरी बार इंदिरा चौक नवादा में देखा गया है l

खोज कर देने वाले को ₹25000 इनाम भी मिलेगा lकोई भी सूचना देने के लिए फोन जरूर करे l किसी की जिंदगी का सवाल है, कोई मज़ाक ...
21/04/2024

खोज कर देने वाले को ₹25000 इनाम भी मिलेगा l
कोई भी सूचना देने के लिए फोन जरूर करे l
किसी की जिंदगी का सवाल है, कोई मज़ाक ना करे l
ये बिहार शरीफ़ के रहने वाले है, आखिरी बार नवादा में देखा गया है l

17/04/2024
कॉमेंट कीजिये l  कौन जीतेगा इसबार l
13/04/2024

कॉमेंट कीजिये l कौन जीतेगा इसबार l

01/02/2024

कोई होटल या रेस्टोरेंट या ढाबा खोलना चाहते है तो संपर्क कीजियेl मेरे पास किचेन का समान ( चूल्हा, तंदूर, रैक, cutting टेबल, मसाला टेबल , exhaust ,सारा बर्तन , gravy machine, coffee machine, sandwich machine, Fryer machine.... सब समान है l टेबल, बेंच , counter, Deep fridge, AC भी हैं l
सब समान 1 year ही प्रयोग किया हुआ है l समान नया है l
जो पूरा समान लेना चाहते है वही फोन करे l

Contact 📞 7903965183

Send a message to learn more

27/10/2023

Jail Cafe & restaurant Nawada

27/10/2023

Jail cafe & Restaurant
Ram Nagar Nawada, In front of Nawada Block

कलयुगी मां ने जिन्दा जलाकर की दो बेटियों की हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में  |नवादा जिले में एक सनसनीखेज मामला ...
21/06/2023

कलयुगी मां ने जिन्दा जलाकर की दो बेटियों की हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में |
नवादा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो बच्चे की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गयी है। मामला जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के दुधैली गांव का है।
दो बेटी की मां ने ही जिंदा जलाकर हत्या कर दी है। मामले की पुलिस अभी जांच कर रही है।
जानकारी मिलते ही रजौली डीएसपी पंकज कुमार, थाना प्रभारी राजीव कुमार मौके पर पहुंचकर दोनों मासूम की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मौके पर घायल मां को इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है l
दो बेटी की दर्दनाक मौत ने पूरे गांव में कोहराम मचा दिया है। मृतक की पहचान सौरभ कुमार उर्फ लाली की पुत्री चाहत कुमारी व खुशी कुमारी के रूप में की गई है। घायल मां की पहचान लवली कुमारी के रूप में किया गया है।
डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि महिला ने ही दोनों बच्चे की जिंदा जलाकर हत्या की हैl मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज की जा रही है। वह पुलिस की कस्टडी में है।

आपके शहर नवादा में टिफ़िन सेवा शुरू हो गया है l  जो लोग अकेले रहते है वो लोग tiffinवाला से Tiffin लगवा सकते हैं l Cello ...
08/06/2023

आपके शहर नवादा में टिफ़िन सेवा शुरू हो गया है l जो लोग अकेले रहते है वो लोग tiffinवाला से Tiffin लगवा सकते हैं l Cello company का हॉट पॉट डब्बा में खाना दिया जायेगा, जो कि खाना गरम और स्वादिष्ट रहेगा l

28/05/2023

#प्रेम_का_स्मारक

चित्र में दिखाई गई महिला की फोटो को ज़ूम करके देखेंगे तो उनके गले में पहना हुआ एक बड़ा डायमंड दिखाई देगा.....यह 254 कैरेट का जुबली डायमंड है जो आकार और वजन में विश्व विख्यात "कोह-ए-नूर" हीरे से दोगुना है...ये महिला मेहरबाई टाटा हैं जो जमशेदजी टाटा की बहू और उनके बड़े बेटे सर दोराबजी टाटा की पत्नी थी...!
सन 1924 में प्रथम विश्वयुद्ध के कारण जब मंदी का माहौल था और टाटा कंपनी के पास कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे नहीं थे... तब मेहरबाई ने अपना यह बेशकीमती जुबली डायमंड *इम्पीरियल बैंक में 1 करोड़ रुपयों में गिरवी* रख दिया था ताकि कर्मचारियों को लगातार वेतन मिलता रहे और कंपनी चलती रहे...!
इनकी ब्लड कैंसर से असमय मृत्यु होने के बाद सर दोराबजी टाटा ने भारत के कैंसर रोगियों के बेहतर इलाज के लिये यह हीरा बैंक को बेचकर ही टाटा मेमोरियल कैंसर रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की थी...!
प्रेम के लिये बनाया गया यह स्मारक मानवता के लिये एक उपहार है .... विडम्बना देखिये हम प्रेम स्मारक के रुप मे ताजमहल को महिमामंडित करते रहते हैं ,और जो हमें जीवन प्रदान करता है, उसके इतिहास के बारे में जानते तक नहीं....!!

*NAWADA:बेटी की शादी से पहले पिता की दर्दनाक मौत, शादी की कार्ड पहुंचाने के लिए गए थे रिश्तेदार के घर*
20/04/2023

*NAWADA:बेटी की शादी से पहले पिता की दर्दनाक मौत, शादी की कार्ड पहुंचाने के लिए गए थे रिश्तेदार के घर*

NAWADA : नवादा से एक दर्दनाक खबर सामने निकल कर सामने आ रही है। जहां बेटी की शादी से पहले ही पिता की

20/04/2023
*दुल्हन के सिर पर कम थे बाल, बारात लेकर पहुंचा दूल्हा शादी तोड़ दरवाजे से लौटा वापस, खूब हुआ बवाल*
24/02/2023

*दुल्हन के सिर पर कम थे बाल, बारात लेकर पहुंचा दूल्हा शादी तोड़ दरवाजे से लौटा वापस, खूब हुआ बवाल*

DESK : आम तौर पर यह देखा जाता है कि लड़कियां अपने होनेवाले दूल्हे में जो चीज सबसे पहले देखती हैं कि

नवादा में जेल का मज़ा लीजिए जेल कैफे & रेस्टोरेंट में। स्वादिष्ट टेस्ट का आनंद उठा सकते है। आप अपनें फैमिली के साथ मिलकर...
22/02/2023

नवादा में जेल का मज़ा लीजिए जेल कैफे & रेस्टोरेंट में। स्वादिष्ट टेस्ट का आनंद उठा सकते है। आप अपनें फैमिली के साथ मिलकर जेल का आनंद उठाए। बिल्कुल जेल जैसा महौल मिलेगा।
पता:- नवादा सदर ब्लॉक के ठीक सामने, राम नगर नवादा

*NAWADA: Indusind Bank के मैनेजर जुआ खेलने के थे शौकीन, कर्ज में गवा दी अपनी जान, शनिवार से थे लापता, मंगलवार को रेलवे ट...
21/02/2023

*NAWADA: Indusind Bank के मैनेजर जुआ खेलने के थे शौकीन, कर्ज में गवा दी अपनी जान, शनिवार से थे लापता, मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर मिला शव*

NAWADA : नवादा जिले की हनुमान नगर से शनिवार को मॉर्निंग वॉक में चाय पीने निकले बैंक मैनेजर अचानक लाप

*NAWADA:पत्नी की अवैध संबंध पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 9 महीना पहले ही हुई थी विवाह*
21/02/2023

*NAWADA:पत्नी की अवैध संबंध पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 9 महीना पहले ही हुई थी विवाह*

NAWADA : नवादा जिले के बुंदेलखंड ओपी क्षेत्र के पार नवादा स्थित युवक ने पत्नी से तंग आकर किया आत्महत

*अब सबकी घर पहुंचेगी पुलिस, नवादा के सड़कों पर निकला बाइक रैली, अफवाह पर ना दे ध्यान, पुलिस करेगी आपकी मदद Like Follow u...
21/02/2023

*अब सबकी घर पहुंचेगी पुलिस, नवादा के सड़कों पर निकला बाइक रैली, अफवाह पर ना दे ध्यान, पुलिस करेगी आपकी मदद Like Follow us Share newsamanbihar को*
# Nawada Police

*NAWADA:मॉर्निंग वॉक में चाय पीने निकल बैंक मैनेजर लापता, पिता को सता रहा है अपहरण की आशंका*
21/02/2023

*NAWADA:मॉर्निंग वॉक में चाय पीने निकल बैंक मैनेजर लापता, पिता को सता रहा है अपहरण की आशंका*

NAWADA :नवादा से एक सनसनी खबर सामने निकल कर आई है जहां बैंक मैनेजर की लापता होने के बाद परिवार वालों

Follow Jail Cafe & restaurant Nawada
07/02/2023

Follow Jail Cafe & restaurant Nawada

नवादा में नया restaurant🍴 की शुरुआत  जेल रेस्टोआरेंट। जेल restauarent अब नवादा में भी। Ram Nagar नवादा सदर ब्लॉक के ठीक ...
02/01/2023

नवादा में नया restaurant🍴 की शुरुआत जेल रेस्टोआरेंट।
जेल restauarent अब नवादा में भी।
Ram Nagar नवादा सदर ब्लॉक के ठीक सामने।

ब्रेकिंग। बालू के अवैध धंधे में नप गए नगर थानाध्यक्ष विजय सिंह सहित 3 पुलिस अफसर, किए गए निलंबित, जब्त ट्रैक्टर को थाना ...
12/10/2022

ब्रेकिंग। बालू के अवैध धंधे में नप गए नगर थानाध्यक्ष विजय सिंह सहित 3 पुलिस अफसर, किए गए निलंबित, जब्त ट्रैक्टर को थाना से भगाने का आरोप, हुआ था मोटा सौदा...

विजय कुमार सिंह, निलंबित थानाध्यक्ष बालू के अवैध धंधे में नप गए नगर थानाध्यक्ष विजय सिंह सहित 3 पुलिस अफसर, जब्त ट्र...

*नवादा में दरोगा की बेटी बनी सिविल जज:* बोली- पापा का सपना पूरा किया, परिजनों में खुशी की लहर
11/10/2022

*नवादा में दरोगा की बेटी बनी सिविल जज:* बोली- पापा का सपना पूरा किया, परिजनों में खुशी की लहर

बोली- पापा का सपना पूरा किया, परिजनों में...

तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंदा, मौतनवादा  तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया। इस घटना में महिला की मौत घटना स्थ...
10/10/2022

तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंदा, मौत
नवादा तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया। इस घटना में महिला की मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना सोमवार को एनएच-31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के मस्तानगंज गांव के पास घटी।
घटना की सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रटनी गांव निवासी स्व चान्दो यादव की 60 वर्षीय पत्नी मुनकी देवी वारिसलीगंज से अपने रिस्तेदार के पास से घर रटनी जाने के लिए मस्तानगंज के समीप ऑटो पर सवार हो रही थी, तभी झारखंड की ओर से आ रही ट्रक ने महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई।

10/10/2022

सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच किट तक नहीं
- वारिसलीगंज में डेंगू से एक की मौत।
नवादा जिले में डेंगू ने विकराल रूप लेना शुरू किया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। इधर, नवादा के सरकारी अस्पतालों में डेंगू बीमारी की जांच को किट तक नहीं है। इस बीच वारिसलीगंज में एक की मौत डेंगू से होने की सूचना है।
सदर अस्पताल के जांच केन्द्र में डेंगू बीमारी की जांच के लिए आमतौर पर प्रयुक्त होनेवाली एनएस वन एंटीजेन टेस्ट किट नदारद मिला। एलीजा और आईजीएम किट भी नहीं मिला। केन्द्रीय औषधि भंडार में भी अन्य कोई टेस्ट किट नहीं पाई गयी। सदर अस्पताल की स्थिति ने जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों की भी पोल खोल कर दी है। अस्पतालों में डेंगू पीड़ित मरीजों के उपचार की तैयारी सिफर है।
खानापूर्ति के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के एक्यूड एनसेफलाईटिस सिंड्रोम/जापानी एनसेफलाईटिस (एईएस/जेई) वार्ड को डेंगू वार्ड घोषित कर दिया गया है, जहां मात्र 04-05 बेड पर मरीजों के इलाज का दावा ठोंका गया है। लेकिन धरातल पर यह भी खोखला ही नजर आया है। वार्ड के दरवाजे पर 24 घंटे ताला लटका नजर आ रहा है।
जिला स्वास्थ्य विभाग डेंगू की जांच से लेकर इलाज तक देने में सक्षम नहीं दिख रहा है। आलम यह है कि बीमारी से पीड़ित मरीज निजी क्लिनिकों में इलाज करा रहे हैं।
सरकारी अस्पतालों में नहीं पहुंच रहे मरीज:-
जिले में डेंगू से पीड़ित होनेवाले मरीजों का सरकारी संसाधनों पर भरोसा नहीं रहा। यही कारण है कि निजी क्लिनिकों में दर्जनों की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं, तो सदर अस्पताल में अबतक एकमात्र डेंगू मरीज की पुष्टि की गई है।
जिला मुख्यालय का मिर्जापुर इलाका डेंगू से बुरी तरह प्रभावित है, यहां हरेक गली-मोहल्ले में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। शहर के हरिश्चन्द्र स्टेडियम, पटेल नगर, शिव नगर जैसे जलजमाव वाले इलाकों की स्थिति भी बेहतर नहीं है।
डेंगू के साथ-साथ टाईफायड, मलेरिया पीड़ित मरीजों की संख्या भी अच्छी-खासी बतायी जा रही है। ज्यादातर मरीज निजी क्लिनिकों में इलाज करा रहे हैं और गंभीर स्थिति में राजधानी पटना पहुंच रहे हैं। कुछेक प्रखंडों के डेंगू मरीजों की मौत होने की बात भी सामने आ रही है।
सदर अस्पताल में ही जलजमाव, अन्य जगहों की स्थिति बदतर:-
डेंगू का वाहक मच्छर एडीज आमतौर पर जलजमाव वाले इलाकों में पनपता है। घर के किसी बर्तन, टायर, गमला या किसी जगह पर पानी जमा है, तो यहां इस मच्छर का लार्वा पनप सकता है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचाव को अलर्ट जारी करने के साथ एडवाईजरी भी साझा की है। लेकिन जिले में इसको लेकर कोई खास प्रभाव नहीं दिख रहा है। सदर अस्पताल के महिला एवं प्रसूति विभाग के शौचालय की टंकी के पास ही कई दिनों से जलजमाव की स्थिति है।
विभाग के आगे गेट पर की नाली भी जाम है, जिसमें गंदा पानी भरा है और मच्छर के लार्वा को पनपे को खुला आमंत्रण देता नजर आ रहा है। अस्पताल प्रबंधन इन चीजों से वाकिफ नहीं, ऐसा तो कतई नहीं है। बल्कि इन समस्याओं को नजरअंदाज किया जाता है।
हां, जिला पदाधिकारी या किसी राज्यस्तरीय पदाधिकारी के आगमन पर साफ-सफाई और डीडीटी पाउडर आदि का छिड़काव करके शाबाशी बटोर ली जाती है।
डॉक्टर तक की सुविधा नहीं, लगातार उजागर हो रही प्रबंधन की लापरवाही:-
सदर अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति की समय सारणी सार्वजनिक कर दी गई है, लेकिन ड्यूटी से अधिकतर चिकित्सक गायब ही मिलते हैं। कुछ युवा चिकित्सकों को छोड़ दें, तो अन्य वरीय डॉक्टर अमूमन ड्यूटी से गायब ही पाए जाते हैं। जेनरल फिजिसियन हो या विशेषज्ञ चिकित्सक। अस्पताल से अधिक अपनी निजी क्लिनिकों में ड्यूटी बजाते नजर आते हैं।
सिविल सर्जन और सदर अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोई निगरानी नहीं की जाती है। आमतौर पर मरीज भटकते नजर आते हैं।
डेंगू को लेकर जारी अलर्ट के बाद भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई विशेष प्रबंध सामने नहीं दिखता। एक वार्ड बनाने की औपचारिक घोषणा के बाद अन्य कोई इंतजाम नहीं हैं। मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थान के लिए रेफर कर देना सदर अस्पताल की नियती बनकर रह गयी है।
सामाजिक कार्यकर्ता लगा रहे गुहार, नहीं हो रही कार्रवाई:-
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चिंता व्यक्त की है।
लाइन पार मिर्जापुर इलाके से बामसेफ के जिलाध्यक्ष अनिल पासवान की अगुवाई में मोहल्लेवासियों ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार को फॉगिंग कराने को आवेदन दिया।
इधर, पूर्व वार्ड पार्षद सरोज सिंह ने बताया कि उनके वार्ड में दर्जनों की संख्या में लोग डेंगू से पीडित है। उनके आसपास के घरों में ट्विंकल कुमारी, अंकित कुमार, मनीष सिंह, पवन कुमार, गुड्डू सिंह का परिवार, लक्ष्मण की बेटी समेत दर्जनभर लोग डेंगू से पीडित हैं।
बताया गया कि नगर परिषद की तरफ से फॉगिंग का काम कराया जा रहा है, लेकिन डेंगू प्रभावित इलाकों में यह नाकाफी साबित हो रहा है। यदि डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ, तो इसे संभालना बड़ा मुश्किल होगा।
फिलहाल, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा मामले को नजरअंदाज करने में जुटा है, वही हाल यहां के जनप्रतिनिधियों का भी दिख रहा है।
कहते हैं अधिकारी:-
राज्य स्वास्थ्य विभाग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगातार दिशा-निर्देशन कर रहा है। डेंगू जांच के लिए जिला अस्पतालों को एलीजा टेस्ट किट भी भेजी जा रही है। जिला स्वास्थ्य विभाग भी जरूरी कदम उठाने वाली है। शहर के तमाम इलाकों में फॉगिंग कराने को लेकर नगर परिषद को लिखा गया है। विभाग अपने स्तर से भी फॉगिंग करा रहा है। डेंगू के मरीजों को हरसंभव उपचार दिया जायेगा। इसके लिए वार्ड की भी व्यवस्था कर दी गई है। -डॉ. बी.पी. सिन्हा, प्रभारी सिविल सर्जन।

10/10/2022

हादसों के नाम रहा संडे, अलग अलग घटनाओं में आठ लोगों की मौत
नवादा जिले में रविवार का दिन लोगों के लिए मनहूस साबित हुआ। अलग-अलग हादसों में आठ लोगों की जान चली गई। सबसे अधिक सड़क दुर्घटना में मौतें हुईं। पिता-पुत्र समेत पांच लोगों को काल ने लील लिया। वहीं आहर में डूबने से एक, वज्रपात से एक की जान गई। जबकि एक युवक ने आत्महत्या कर ली। इसके अलावा तेज रफ्तार के कारण आठ व्यक्ति जख्मी हुए।
बाप बेटा की मौत:- जहां नारदीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि पत्नी और पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे चिंताजनक हालात में पावापुरी रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के मटुक बीघा गांव निवासी अशोक यादव एवं 8 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार के रूप में किया गया है। वहीं घायल पत्नी का नाम बबीता देवी एवं पुत्री सोनाली कुमारी बताया गया है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने दरियापुर गांव के पास सड़क को जामकर वाहनों का परिचालन ठप कर दिया। घटना व जाम की सूचना पर पहुंची नारदीगंज पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क को जाम से मुक्त कराया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि हिसुआ थाना क्षेत्र के मटुक बीघा गांव निवासी अशोक यादव अपनी पत्नी और पुत्र व पुत्री के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर राजगीर स्नान करने के लिए गए थे।
राजगीर से स्नान कर लौटने के दौरान दरियापुर गांव के समीप अज्ञात तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि पत्नी और पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दूसरी घटना 5 वर्षीय बालक की मौत:- अकबरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई बीघा के निकट मां के साथ मार्केटिंग करने जा रहे संतोष चौधरी का 5 वर्षीय पुत्र सनी चौधरी को तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद चिंताजनक हालत में नवादा से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बेहतर इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल रेफर किया गया था। उसी दौरान इलाज के क्रम में बालक की मौत हो गई।

तीसरी घटना 55 वर्षीय अधेड़ की मौत:- अकबरपुर थाना क्षेत्र के बाकसांड गांव के निकट तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने एक अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। जिसे चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्रयाग फतेहपुर गांव के निवासी किसान 55 वर्षीय उपेंद्र प्रसाद की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है की किसान उपेन्द्र प्रसाद दुकान खोलने के लिए मार्केट जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई ।

चौथी घटना 25 वर्षीय महिला की मौत:- इधर रजौली बाजार में मैजिक वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक महिला की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के राजा बीघा निवासी पिंटू मांझी की 25 वर्षीय पत्नी गंगी देवी के रूप में किया गया।
बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ साइकिल पर बैठकर रजौली बाजार आई थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

आहार में डूबने से अधेड़ की मौत:- अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव गांव में आहार में डूबने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि फागुनी चौधरी 3 दिनों से लापता था। परिजन काफी खोजबीन कर रहे थे।गांव के आहर में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव तैर रहा है।

आकाशीय बिजली से एक की मौत:- नारदीगंज थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव में वज्रपात से चपेट में आने से विवाहिता की मौत हो गई है। वही उसकी मां जख्मी हो गई। मृतका रामाश्रय चौहान की 22 वर्षीया बेटी पुनिया देवी बताई गई है। मां 45 वर्षीया शीला देवी जख्मी है। बताया जाता है कि मृतक अपने बच्चे को छत के ऊपर कमरे में सुलाकर नीचे में काम कर रही थी। अचानक आकाशीय बिजली चमकने की आवाज सुनकर मृतक पुनिया देवी अपनी मां के साथ छत पर पहुंची। उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने के पुनिया देवी के घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं मां शीला देवी गंभीर रूप से जख्मी गई।

पेड़ में लटका मिला युवक का शव:- अकबरपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में एक पेड़ पर फांसी लगाकर उसने अपनी जान दे दी। मृतक शुभम कुमार उसी गांव के विनोद सिंह का पुत्र था। पेड़ से लटकते शव को देखकर गांव में सनसनी फैल गई। लोग इस घटना से हतप्रभ रह गए।
गौरतलब हो कि 3 अक्टूबर को शुभम ने अपने ससुराल हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ बाजार स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में पत्नी मौसमी कुमारी व सास संगीता देवी की हत्या करने का आरोप था। तब उसपर हत्या की प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी।
वही रजौली, अकबरपुर, नारदीगंज पुलिसकर्मी के द्वारा सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

*नवादा में हादसों ने नाम रहा संडे, अलग अलग घटनाओं में आठ लोगों की हुई मौत, जानिए कब और कहां*
10/10/2022

*नवादा में हादसों ने नाम रहा संडे, अलग अलग घटनाओं में आठ लोगों की हुई मौत, जानिए कब और कहां*

NAWADA : जिले में रविवार का दिन लोगों के लिए मनहूस साबित हुआ। अलग-अलग हादसों में आठ लोगों की जान चली

बहुत ही दुःखद घटना। पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, पत्नी समेत दो जख्मी। नवादा जिले के नारदीग...
09/10/2022

बहुत ही दुःखद घटना।

पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, पत्नी समेत दो जख्मी।
नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पड़पा मोड़ के समीप अनितयंत्रित पिक अप बोलरो ने बाइक पर सवार चार लोगो को रौंद दिया । घटना में बाइक पर सवार पिता और उनके 3 वर्षीय पुत्र की मौके पर मौत हो गई है, जबकि पत्नी और एक 4 वर्षीय बच्ची बुरी तरह से घायल हो गयी । घटना के बाद आसपास रहे लोगों ने दोनों घायलों को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर पावापुरी रिम्स रेफर कर दिया ।
मृतक पिता पुत्र मटुक विगहा के बताए जाते है।
बता दें मृतक अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ बाइक से राजगीर घूमने गए थे वापस अपने घर लौटने के दौरान नारदीगंज पड़पा मोड़ के समीप अनियंत्रित बोलेरो पिकअप ने बाइक पर सवार चार लोगों को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने नारदीगंज सकरा मोड़ को जाम कर दिया है,जिससे आवागवन बाधित हो गया है।
पुलिस मौके पर लोगों को समझाने बूझाने का काम कर रही है।

*नवादा:पेट्रोल डालकर युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, घटना की सूचना मिलने पर भी नहीं पहुंची पुलिस*
08/10/2022

*नवादा:पेट्रोल डालकर युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, घटना की सूचना मिलने पर भी नहीं पहुंची पुलिस*

NAWADA : नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां युवक की जिंदा जलाकर हत्या करने की कोशिश की गई है।

Address

Nawada
805110

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hamara Nawada posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hamara Nawada:

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Nawada

Show All