मेरे जीवन में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है

  • Home
  • India
  • NAVI MUMBAI
  • मेरे जीवन में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है

मेरे जीवन में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है झूठे केस करने वाली पत्नी और विवादित जमीन कभी नहीं अपनाना चाहिए वरना जिंदगी भर कोर्ट कचहरी के चक्कर लग

एक रेड लाईट एरिया मे क्या खूब बात लिखी पाई गई:"यहाँ सिर्फ जिस्म बिकता है,ईमान खरीदना हो" तो अगले चौक पर*पुलिस स्टेशन" है...
06/11/2024

एक रेड लाईट एरिया मे क्या खूब बात लिखी पाई गई
:
"यहाँ सिर्फ जिस्म बिकता है,
ईमान खरीदना हो" तो अगले चौक पर
*पुलिस स्टेशन" हैं
आप चाहते हैं, कि आपकी तानाशाही चले
औरकोई आपका विरोध न करे
तो आप भारत में
*न्यायाधीश* बन जाइये !
आप चाहते हैं,
कि आप एक से बढ़कर एक झूठ बोलें
अदालत में, लेकिन कोई आपको सजा न दे,
तो आप *वकील* बन जाइये !
कोई महिला चाहती हो
कि वो खूब देह व्यापार करे
लेकिन कोई उनको वेश्या न बोले,
तो बॉलीवुड में *हिरोइन* बन जाये !
आप चाहते हैं,
कि आप खूब लूट मार करें,
लेकिन कोई आपको डाकू न बोले,
तो आप भारत में *राजनेता* बन जाइये !
आप चाहते हैं,
कि आप दुनिया के हर सुख मांस,मदिरा,स्त्री
इत्यादि का आनंद लें,
लेकिन कोई आपको भोगी न कहे,
तो किसी भी धर्म के *धर्मगुरु* बन जाओ !
आप चाहते हैं,
कि आप किसी को भी बदनाम कर दें,
लेकिन आप पर कोई मुकदमा न हो,
तो मीडिया में *रिपोर्टर* बन जाइये !
यकीन मानिये कोई आप का बाल भी बाँका
नहीं कर पाएगा. भारत में, हर *"गंदे"* काम के
लिए एक *वैधानिक पद* उपलब्ध है,
इसीलिए *मेरा भारत महान* है..!!

🌹🌹🌹🌹
जय हिंद 🇮🇳
#गुरुर

*!!🩷🍃🩷 #सुप्रभात_आपका_दिन_शुभ_रहे 🩷🍃🩷!!**!!🩷🍃🩷एक अच्छी सुबह*                    एक सुंदर विचार**कहीं ना कहीं कर्म का डर ...
06/11/2024

*!!🩷🍃🩷 #सुप्रभात_आपका_दिन_शुभ_रहे 🩷🍃🩷!!*

*!!🩷🍃🩷एक अच्छी सुबह*
एक सुंदर विचार*
*कहीं ना कहीं कर्म का डर है !
*नहीं तो गंगा पर इतनी भीड़ क्यों है ?
*जो कर्म को समझता है उसे
*धर्म को समझने को जरूरत ही नहीं
*पाप शरीर नहीं करता #विचार करते है
*और गंगा विचारों को नहीं !
*सिर्फ शरीर को धोती है ।
*"शब्दों का #महत्व तो !
*बोलने के भाव से पता चलता है ,
*वरना " #वेलकम " तो #पायदान पर भी..
लिखा होता है 🩷🍃🩷!!*

*!!🩷🍃🩷अपनी #आत्मा को कभी मत बेचिए..
*यही एक-मात्र चीज है जोआप संसार में ले के आये थे
*और यही चीज है जो जाते समय लेकर जाएंगे
*ज़िंदगी में #खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता....
*एक नई शुरुआत आपका इंतज़ार करती है.!*
*महत्वपूर्ण यह नही कि आपकी उम्र क्या है....*
*महत्वपूर्ण है कि किस उम्र की सोच रखते हो🩷🍃🩷!!*

*!!🩷🍃🩷इस प्यारी सी सुबह में , प्यारे से मौसम में , प्यारी सी कोयल की आवाज़ , प्यारी सी हवाओं में , सबसे प्यारे दोस्तों को मेरी तरफ से गुड मॉर्निंग का पैग़ाम...
#गुरुर ✍️🩷🍃🩷!!*
🩷🍃🩷🍃🩷🍃🩷🍃🩷🍃🩷🍃🩷🍃🩷🍃🩷🍃

"ना सुख है जिन्दगी, ना दुःख है जिन्दगीना गम है जिन्दगी, ना खुशी है जिन्दगीबस अपने-अपने कर्मों का,सीधा-साधा हिसाब है जिन्...
05/11/2024

"ना सुख है जिन्दगी, ना दुःख है जिन्दगी
ना गम है जिन्दगी, ना खुशी है जिन्दगी
बस अपने-अपने कर्मों का,
सीधा-साधा हिसाब है जिन्दगी.."
#हरहरमहादेव

ईश्वर सत्य है सत्य ही शिव है हर हर महादेव ❤️❤️शंकर शिवम सुंदरम  #हरहरमहादेव             #हाईकोर्ट
04/11/2024

ईश्वर सत्य है सत्य ही शिव है हर हर महादेव ❤️❤️

शंकर शिवम सुंदरम

#हरहरमहादेव
#हाईकोर्ट

मेरी बहना 🥰🥰🥰🥰💢💢♻️♻️☀☀🌺🛞👫👫☀☀🌺♻️♻️💢💢प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,भाई दूज के त्यौहार है...
03/11/2024

मेरी बहना 🥰🥰🥰🥰
💢💢♻️♻️☀☀🌺🛞👫👫☀☀🌺♻️♻️💢💢
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं🌷🕉🌹🙏
,🪔 भैया दूज की शुभ कामनाएं 🪔


👩‍❤️‍👨 आए ये दिन जिसका था इंतजार,
कर लूंगी में भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन भैया दूज का,
मिल जायेगा आज मुझे खुशियां हजार 👩‍❤️‍👨
भाई दूज के दिन,
भाई बहिन के प्रेम के प्रतीक के रूप मे मनाया जाता है।
इस दिन बहिन अपने भाई को तिलक लगाकर और नारियल देकर सभी देवी _देवताओं से भाई की सुख समृद्धि और दीघार्यु की कामना करती है।
आप सभी को भैया दूज की बहुत बहुत शुभकामनाएं 🌹
👩‍❤️‍👨✡️🌹❤️🥦👩‍❤️‍👨🕉️🪔🥦🌺👩‍❤️‍👨🕉💚🌹🥀👫

परिवार.... प्रेम और आदर भावों से बंधा प्यारे रिश्तों का समागम। एक दूजे की खुशी का सोचना, एक दूजे की परवाह करना। यही खासि...
02/11/2024

परिवार.... प्रेम और आदर भावों से बंधा प्यारे रिश्तों का समागम। एक दूजे की खुशी का सोचना, एक दूजे की परवाह करना। यही खासियत है परिवार की।
प -- पराई बहु जिस घर मे आकर सबके साथ प्रेमभाव से घुल मिल जाती है, तब उस परिवार मे प्रतिदिन होली दिवाली जैसा ही माहोल होता है, पर यह तभी संभव है, जब परिवार की मुख्य सदस्य (सासु मां) अपनी बहुओं को बेटी समझे और मां जैसा दुलार दे।
रि -- रिवाजों के नाम पर पाबंदी लगाकर न जाने हम कितने रिश्ते हमसे दूर हो जाते है। फिर भी एक छोटे से बदलाव से सब संभव है, समय के साथ अपनी सोच, अपने विचार बदले। हमारे संस्कार उसके साथ आधुनिक विचार का तालमेल के साथ सभी संबंधों को बहुत प्रिय बनाकर रख सकते है।
वा -- वाद-विवाद से बचना सबसे ज्यादा और एहम बात है। कई बार छोटा सा वाद विवाद झगडे़ मे तब्दील हो जाता है, जिसकी वजह से हम कई रिश्ते खो देते है। कभी कभी तो अकेले रह जाते है, क्योंकि हमारे व्यवहार की इसमे एहम भुमिका है। तो सबके साथ बैठकर चर्चा करे, लेकिन विवाद से बचे।
र -- रक्त संबंध के साथ भी आज कल रिश्ते नही निभ रहे है। जितनी तेजी़ से वक्त बदल रहा है, आज कल उसी तेजी से रिश्ते बदल रहे है और परिवार बिखर रहा है। पुराने जमाने मे परिवार मे एक जुट होकर रहते थे, लेकिन आज कल परिवार की एकता कम होती जा रही है। यह सब क्यों हो रहा है? एक बार चिंतन जरूर करे।

जीवन में आनेवाले कठिन पलों को भी सकारात्मक दृष्टि से देखें, संभव है कि वो हमें कुछ ऐसा सिखा जाएं, जो जीवन के सफर को आसान...
01/11/2024

जीवन में आनेवाले कठिन पलों को भी सकारात्मक दृष्टि से देखें, संभव है कि वो हमें कुछ ऐसा सिखा जाएं, जो जीवन के सफर को आसान बना दे.....!!
ूंछ__मेरे__नाम__की

तू अपनी खूबियां ढूंढ कमियां निकालने के लिए लोग हैं अगर रखना ही है कदम तो आगे रख पीछे खींचने के लिए लोग हैं सपने देखने ही...
01/11/2024

तू अपनी खूबियां ढूंढ कमियां निकालने के लिए लोग हैं
अगर रखना ही है कदम तो आगे रख पीछे खींचने के लिए लोग हैं
सपने देखने ही है तो ऊंचे देख निचा दिखाने के लिए लोग हैं
अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का जलने के लिए लोग हैं
अगर बनानी है तो यादें बना बातें बनाने के लिए लोग हैं
प्यार करना है तो खुद से कर दुश्मनी करने के लिए लोग है
रहना है तो बच्चा बनकर रह समझदार बनाने के लिए लोग है
भरोसा रखना है तो खुद पर रख शक करने के लिए लोग हैं
तू बस सवार ले खुद को आईना दिखाने के लिए लोग हैं
खुद की अलग पहचान बना भीड़ में चलने के लिए लोग है
तू कुछ करके दिखा दुनिया को तालियां बजाने के लिए लोग हैं

अब चूने में नील मिलाकर पुताई का जमाना नहीं रहा। चवन्नी, अठन्नी का जमाना भी नहीं रहा। फिर भी गुलजार साहब की लिखी यह कविता...
31/10/2024

अब चूने में नील मिलाकर पुताई का जमाना नहीं रहा। चवन्नी, अठन्नी का जमाना भी नहीं रहा। फिर भी गुलजार साहब की लिखी यह कविता बेमिसाल है .....

हफ्तों पहले से साफ़-सफाई में जुट जाते हैं
चूने के कनिस्तर में थोड़ी नील मिलाते हैं
अलमारी खिसका खोयी चीज़ वापस पाते हैं
दोछत्ती का कबाड़ बेच कुछ पैसे कमाते हैं
चलो इस दफ़े दिवाली घर पे मनाते हैं ....

दौड़-भाग के घर का हर सामान लाते हैं
चवन्नी -अठन्नी पटाखों के लिए बचाते हैं
सजी बाज़ार की रौनक देखने जाते हैं
सिर्फ दाम पूछने के लिए चीजों को उठाते हैं
चलो इस दफ़े दिवाली घर पे मनाते हैं ....

बिजली की झालर छत से लटकाते हैं
कुछ में मास्टर बल्ब भी लगाते हैं
टेस्टर लिए पूरे इलेक्ट्रीशियन बन जाते हैं
दो-चार बिजली के झटके भी खाते हैं
चलो इस दफ़े दिवाली घर पे मनाते हैं ....

दूर थोक की दुकान से पटाखे लाते है
मुर्गा ब्रांड हर पैकेट में खोजते जाते है
दो दिन तक उन्हें छत की धूप में सुखाते हैं
बार - बार बस गिनते ही जाते है
चलो इस दफ़े दिवाली घर पे मनाते हैं ....

धनतेरस के दिन कटोरदान लाते है
छत के जंगले से कंडील लटकाते हैं
मिठाई के ऊपर लगे काजू-बादाम खाते हैं
प्रसाद की थाली पड़ोस में देने जाते हैं
चलो इस दफ़े दिवाली घर पे मनाते हैं ....

अन्नकूट के लिए सब्जियों का ढेर लगाते है
भैया-दूज के दिन दीदी से आशीर्वाद पाते हैं
चलो इस दफ़े दिवाली घर पे मनाते हैं ....

दिवाली बीत जाने पे दुखी हो जाते हैं
कुछ न फूटे पटाखों का बारूद जलाते हैं
घर की छत पे दगे हुए राकेट पाते हैं
बुझे दीयों को मुंडेर से हटाते हैं
चलो इस दफ़े दिवाली घर पे मनाते हैं ....

बूढ़े माँ-बाप का एकाकीपन मिटाते हैं
वहीँ पुरानी रौनक फिर से लाते हैं
सामान से नहीं, समय देकर सम्मान जताते हैं
उनके पुराने सुने किस्से फिर से सुनते जाते हैं
चलो इस दफ़े दिवाली घर पे मनाते हैं ....

"अकेले सफ़र"करना पड़ता हैं इस जहां में "कामयाबी"के लिये। "काफिला" दोस्त और दुश्मन अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं "दरार...
31/10/2024

"अकेले सफ़र"करना पड़ता हैं इस जहां में "कामयाबी"के लिये। "काफिला" दोस्त और दुश्मन अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं "दरारें" "अपनों" में इस कदर ना बढने देना कि गैरों की जरुरत पड़े मरम्मत के लिए। अपने अन्दर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का कीजिये क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है। केवल "ज्ञान" ही एक ऐसा अक्षय तत्त्व है जो कहीं भी किसी अवस्था और किसी भी काल में मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता। जिंदगी को जीने के बहुत तरीके होते है लेकिन सबसे अच्छा तरीका वही है जो खुद को संतुष्टि दे और दूसरो को तकलीफ ना दे...🪔🪔🎉🪔🪔🎇🎇

🌷🌷 *शुभ दीपावली* 🌷🌷*आपको सपरिवार दीपावली के पावन अवसर पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ*       *ईश्वर आपके जीवन में सुख शान्ति समृ...
31/10/2024

🌷🌷 *शुभ दीपावली* 🌷🌷

*आपको सपरिवार दीपावली के पावन अवसर पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ*
*ईश्वर आपके जीवन में सुख शान्ति समृद्धि एवं खुशियाँ बनाये रखें*
*इसी मंगल कामना के साथ पुनः दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई* 💥💣🎆 🎉
🚩🌹 🪔 🪔🪔🪔🪔🪔🪔🎇🎇🎇🎉🎆💫✨🪔🎇🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

आपको और आपके परिवार को * दीपावली* की हार्दिक शुभकामनाए|धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख स...
31/10/2024

आपको और आपके परिवार को * दीपावली* की हार्दिक शुभकामनाए|
धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ।
*༺꧁ शुभ दीपावली꧂༻*
*🙏💐 💐🙏*
🎆🎉🎇🧨🎁🪔🪔♥️💖💝🥰🎊🎈🙏🚩🚚🎆🎉🎇🧨🎁🪔♥️💝💝🥰🎈🎈🙏🚚🚩🙏🪔🪔🪔🪔♥️♥️♥️♥️🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🎆🎉🎇🧨🧨🧨🎇🎉🎆🎉🎇🧨🧨🎉🎊🎉🎇
ूंछ__मेरे__नाम__की

✨लक्ष्मी संग कुबेर आएं,विराजें धनवंतरि और गणपति....धनतेरस के शुभ अवसर परबरसे धन और संपत्ति।।...✨ आप सभी मित्रों की  धनते...
29/10/2024

✨लक्ष्मी संग कुबेर आएं,
विराजें धनवंतरि और गणपति....

धनतेरस के शुभ अवसर पर
बरसे धन और संपत्ति।।...✨

आप सभी मित्रों की धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.
🌹.🌻🙏

💖💖💖💖🥰😍💖💖💖💖💖💖💫ख़ुद में रह कर वक़्त बिताओ तो अच्छा है,ख़ुद का परिचय ख़ुद से कराओ तो अच्छा है..इस दुनिया की भीड़ में चलने से तो ...
29/10/2024

💖💖💖💖🥰😍💖💖💖💖💖💖💫
ख़ुद में रह कर वक़्त बिताओ तो अच्छा है,
ख़ुद का परिचय ख़ुद से कराओ तो अच्छा है..
इस दुनिया की भीड़ में चलने से तो बेहतर,
ख़ुद के साथ में घूमने जाओ तो अच्छा है....

अपने घर के रोशन दीपक देख लिए अब,
ख़ुद के अन्दर दीप जलाओ तो अच्छा है.....
तेरी ,मेरी इसकी उसकी छोडो भी अब,
ख़ुद से ख़ुद की शक्ल मिलाओ तो अच्छा है....

बदन को महकाने में सारी उम्र काट ली,
रूह को अब अपनी महकाओ तो अच्छा है....
दुनिया भर में घूम लिए हो जी भर के अब,
वापस ख़ुद में लौट के आओ तो अच्छा है....

तन्हाई में खामोशी के साथ बैठ कर,
ख़ुद को ख़ुद की ग़ज़ल सुनाओ तो अच्छा है...
ा__तो__सभी__रखते__ह #तेरी_______________हसती

Address

Navi Mumbai
Navi Mumbai
410218

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मेरे जीवन में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मेरे जीवन में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है:

Videos

Share