20/06/2020
*पीएम मोदी ने लॉन्च किया गरीब कल्याण रोजगार योजना, बिहार के खगड़िया से हुई शुरुआत*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की। इसका शुभारंभ बिहार के खगड़िया जिला अंतर्गत बेलौदर प्रखंड के तेलिहार गांव से किया गया. 50000 करोड़ रुपये के बजट से शुरू किया गया यह अभियान 6 राज्यों के 116 जिलों में लागू होगा. पीएम मोदी ने घर लौटे प्रवासी मजदूरों से बात भी की. उन्होंने श्रमिकों से उन्हें मिले योजनाओं के लाभ के संबंध में जानकारी ली और अन्य शहरों में मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करने वाले श्रमिकों ने भी प्रधानमंत्री से अपने हुनर को लेकर खुलकर बात की. प्रवासी मजदूरों को गांव में रोजगार के अवसर मुहैया कराने और गांवों में आधारभूत संरचना का निर्माण करने के लिए इस अभियान की शुरूआत की गयी है. बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, ओडिसा, समेत देश के छह राज्यों के 116 जिलों में यह अभियान चलाया जायेगा. उन जिलों को योजना में प्राथमिकता दी गयी है जिन जिलों में सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर वापस लौटे हैं. योजना के तहत 50 हजार करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान है. इससे गांवों में आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी और गांव में भी विकास की रफ्तार तेज होगी. पीएम मोदी ने श्रमिकों से बात करते हुए कहा कि चिंता मत कीजिए, गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत हम गांव में ही इतना काम शुरू कराएंगे कि मजदूर कम पड़ जाएंगे. पीएम मोदी ने कई अन्य श्रमिकों से भी बात की और कल्याणकारी योजनाओं के जरिए उन्हें मिले फायदे के बारे में जानकारी ली. पीएम ने दिव्यांगता के बावजूद लोगों के लिए रोजगार की आस बनीं रोजगार दीदी से भी बात की और उनका मनोबल बढ़ाया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब कल्याण योजना प्रवासी मजदूरों के लिए केंद्र सरकार की ओर से तोहफा है. यह बहुत बड़ी योजना है, इसका लाभ गरीबों को मिलेगा. उन्होने कहा कि राज्य में मनरेगा के तहत जो कार्य हो रहे हैं उससे गरीबों को जोड़ा जायेगा.