Rajsamand Online

Rajsamand Online News Hindi Fortnightly Newspaper

26/01/2025
11/01/2025

स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो का किया माक असेसमेंट

नाथद्वारा। स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 पालिका क्षेत्र नाथद्वारा में स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के द्वारा स्वछता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत पी एम यू टीम हेमंत नागर SWM एक्सपर्ट के निर्देशन में 8 सदस्य टीम ने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो का 9 जनवरी 25 को माक असेसमेंट किया। इसका उद्देश्य पालिका को स्वछता में अग्रणी बनाना है। टीम ने पालिका के द्वारा किये जा रहे प्रयासों में डोर टू डोर RFID, शहर में ट्विन बिन, सफाई मित्र सम्मान आदि अन्य कार्यो को प्राथमिकता को लेकर प्रशंसा की I
नगरपालिका आयुक्त श्री सौरभ जिंदल ने बताया कि स्वच्छता को स्वभाव में लाने के लिये पालिका निरंतर प्रयासरत है। नोडल अधिकारी SBM श्री चन्द्र मोहन कौशिक एवं प्रभारी श्री प्रतीक नामा द्वारा किये जा रहे नवाचार, आधुनिकरण, आम जन को अधिकतम सुविधा प्रदान करने एवं शहर को स्वच्छ बनाने का उद्देश्य रहा है।

आमजन योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए पालिका में नियुक्त MIS इंजनियर देशराज मीना से नगरपालिका कार्यालय में कार्यालय समय पर सम्पर्क कर सकते है।

07/01/2025

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत राजस्थान पुलिस की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं से जुड़कर कोई भी नागरिक पुलिस के साथ काम कर सकता है।

में इस बार पुलिस की कम्युनिटी पुलिसिंग योजनाओं के बारे में अपने ज्ञान को परखिए।


25/12/2024
23/12/2024
08/12/2024
08/11/2024

नाथद्वारा को मिराज ग्रुप की नई सौगात
मिराज स्पोर्ट्स सेंटर, खेल जगत में रचेगा नया इतिहास - मदन पालीवाल

श्रीनाथजी की पवित्र नगरी नाथद्वारा, जो ‘विश्वास स्वरूपम’ जैसी अद्वितीय शिव प्रतिमा के लिए पहले से ही प्रसिद्ध है, अब मिराज ग्रुप की एक और भव्य पहल का केंद्र बनने जा रही है। लगभग 30,000 दर्शकों की क्षमता वाले मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर (MPMSC) के निर्माण के साथ, मिराज ग्रुप का यह नया प्रकल्प नाथद्वारा को क्रिकेट और खेल उद्योग का प्रमुख स्थल बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

मिराज ग्रुप ने इस प्रयास को आगे बढ़ाते हुए, स्पोर्टोस्फीयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (SSPL) के साथ एक संचालन और प्रबंधन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य एक ऐसा उत्कृष्ट प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करना है जो खेल के क्षेत्र में नई संभावनाओं का द्वार खोले और खेल के विभिन्न व्यवसायिक पहलुओं को आगे बढ़ाए। SSPL के संस्थापक, अजिताभ राजन और देवजीत चक्रवर्ती ने साझा किया कि यह सेंटर खेल और आधुनिक तकनीक का संगम बनेगा, जो खिलाड़ियों, कोचों और पेशेवरों को उभरते प्रतिस्पर्धी माहौल में उत्कृष्टता के लिए तैयार करेगा।

मिराज ग्रुप के अध्यक्ष, श्री मदन पालीवाल ने इस परियोजना के व्यापक उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा, “भारत में केवल एक क्रिकेट स्टेडियम होना पर्याप्त नहीं है। हमें एक ऐसा संपूर्ण स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स चाहिए जो खेल क्षेत्र में मूल्यवर्धन करे और इससे जुड़े सभी व्यक्तियों – चाहे वो खिलाड़ी हों, कोच हों या अन्य पेशेवर – के कौशल को निखारे। MPMSC न केवल खेल आयोजन का स्थान बनेगा बल्कि खेल क्षेत्र के भविष्य के नेतृत्वकर्ताओं और पेशेवरों को विकसित करने का माध्यम भी बनेगा। यह हमारे क्षेत्रीय और राष्ट्रीय प्रतिभाओं को अपनी क्षमता का पूर्ण प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा।”

मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर न केवल एक आयोजन स्थल होगा बल्कि खेल जगत में श्रेष्ठता की नई पहचान बनेगा।

30/10/2024

नाथद्वारा में कल 31 को मनेगा दीपावली का त्योहार , वैष्णवों के स्वागत हेतु मंदिर मंडल तैयार
– 1 नवम्बर को मनाया जाएगा भव्य अन्नकूट महोत्सव

https://www.rajsamandtimes.com/diwali-festival-will-be-celebrated-in-nathdwara-tomorrow-on-31st-temple-board-is-ready-to-welcome-vaishnavas/

Address

Chid Vilas , Opp. Lal Bagh
Nathdwara
313301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajsamand Online posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajsamand Online:

Videos

Share