स्वतंत्रता दिवस मार्च पास्ट ,राजसमन्द
78वें स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं
World's Tallest Shiva Statue 369FT. in Tatpadam Upvan, Nathdwara #statueofbelief #shiva #lordshiva #mahadev #devotional #rajasthantourism #instagood #nathdwara #ancient #mahakal #harharmahadev
प्रताप जयंती मेला 6 से 8 जून शाहीबाग,मचिंद मेला 4 व 5 जून व 18 जून को हल्दीघाटी युद्धतिथि पर दीपांजलि रक्त तलाई में होगी आयोजित
खमनोर। प्रातः स्मरणीय,वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 479 वीं जयंती के अवसर पर प्रताप जयंती मेला समारोह 6 से 8 जून तक शाही बाग में धूमधाम से मनाया जाएगा एवं 18 जून हल्दीघाटी युद्ध तिथि के अवसर पर युद्धस्थल रक्त तलाई के प्रांगण स्थित शहीदों की छतरियों के समक्ष भव्य दीपांजलि का आयोजन किया जाएगा । महाराणा प्रताप के पुत्र अमर सिंह की जन्मस्थली मचिंद में 4 व 5 जून को मेले का आयोजन होगा। महाराणा प्रताप जयंती मेले की तैयारी हेतु पंचायत समिति के सभागार में बुधवार दोपहर प्रधान श्रीमती शोभदेवी पुरोहित की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में मेले से जुडी रुपरेखा, व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। विकास अधिकारी लादूराम विश्नोई ने बताया कि
अंबानी परिवार श्रीनाथजी की उत्थापन झांकी के दर्शन कर लौटा
नाथद्वारा। भारत के सुप्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने आराध्य प्रभु श्रीनाथजी के दर्शनों को रविवार दोपहर सपरिवार पहुंचे। उन्होंने उत्थापन की झांकी के दर्शन किये। मंदिर परंपरा अनुसार उनका अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने बैठक जी में समाधान कराया। अंबानी परिवार दर्शन पश्चात् पुनः उदयपुर के लिए रवाना हो गया।
सी ए जी अध्यक्ष राजीव महर्षि ने किये श्रीनाथजी की झांकी के दर्शन
नाथद्वारा। सी ए जी अध्यक्ष राजीव महर्षि ने सावन मास के पर्व हरियाली अमावस के अवसर पर प्रभु श्रीनाथजी के हिंडोलने की झांकी के दर्शन किये। रात्रि विश्राम न्यू कॉटेज में करने के पश्चात् महर्षि प्रातः मंगला आरती के दर्शन करेंगे।
*दिव्यांग जनों ने रैली निकाल कर दिया स्वीप का संदेश*
राजसमंद में शनिवार को कांकरोली के लंगोट चौराहा से जेके चौपाटी होते हुए बस स्टैंड तक निर्वाचन विभाग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं में जागरूकता लाने हेतु लगभग दिव्यांगजनों की रैली का आयोजन किया गया।
इसका आयोजन नवमतदाताओं तथा आम जनता में मतदान के प्रति अधिकाधिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया गया।
राजस्थान गौरव यात्रा की जानकारी देती उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी