Karol Bagh Darpan

Karol Bagh Darpan Karol Bagh Darpan its a monthly newspaper which containing news about current affairs, sports, politics, entertainment, arts, crime, health, new technology

Karol Bagh Darpan it’s a monthly newspaper which containing news about current affairs, sports, politics, entertainment, arts, crime, health, new technology updates, glamour world and so on and also publishes advertisements. It’s published from New Delhi & circulated in worldwide. A huge material has been published in our KBD newspaper. You can Like and subscribe us.

  की स्पेशल स्क्रीनिंग, राष्ट्रपति ने देखी फिल्मएक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की 18 जनवरी ...
19/01/2019

की स्पेशल स्क्रीनिंग, राष्ट्रपति ने देखी फिल्म

एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की 18 जनवरी को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. शुक्रवार को फिल्म राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दिखाई गई. राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से इस स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद दिखीं और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी भी नजर आए. इस दौरान वहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे.
प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया के अकाउंट से ट्वीट कर लिखा, 'प्रेसीडेंट हाउस में राष्ट्रपति कोविंद ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म मणिकर्णिका देखी. इसके बाद फिल्म की कास्ट और क्रू का सम्मान किया गया.' बता दें कि फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर कंगना ने कहा था, 'रानी लक्ष्मीबाई हमारी नेशनल हीरो हैं. ये कहानी झांसी की रानी के पराक्रम की है.'
फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में अंकिता लोखंडे, अतुल कुलकर्णी, डैनी, सुरेश ओबरॉय अहम भूमिका में हैं. कंगना रनौत और कृष ने फिल्म का डायरेक्शन किया है. जी स्टूड‍ियो और कमल जैन फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Chandra grahan 2019: 21 जनवरी को लग रहा है साल का पहला चंद्रग्रहण, मौसम में आएगा ये बड़ा बदलाव21 जनवरी को साल का सबसे बड...
19/01/2019

Chandra grahan 2019: 21 जनवरी को लग रहा है साल का पहला चंद्रग्रहण, मौसम में आएगा ये बड़ा बदलाव
21 जनवरी को साल का सबसे बड़ा ग्रहण लगने जा रहा है। 21 जनवरी को साल 2019 का पूर्ण चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। इसे खगोलशास्त्र में ब्लड मून कहते हैं। इस दौरान चंद्रमा गहरे भूरे रंग का दिखाई देता है। बता दें कि इस बार चंद्रग्रहण समूचे उत्तर और दक्षिण अमेरिका में, यूरोप में, अफ्रीका और मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा। इसकी समयावधि सुबह 09:03:54 से 12:20:39 तक बजे तक बताई जा रही है।
बता दें कि इससे पहले 27 और 28 जुलाई 2019 की रात को सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण देखने को मिला था। लोगों में सदी का सबसे लंबे चंद्र ग्रहण देखना को लेकर काफी उत्साह दिखा। इसे सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण बताया गया था। वैज्ञानिकों के मुताबिक 9 जून 2123 को ही ऐसा चंद्रग्रहण देखने को मिलेगा।

Why cheat india में इमरान की बेस्ट परफॉर्मेंस, फैंस को आ रही पसंदWhy Cheat India Social Media Reaction इमरान हाशमी और श्...
18/01/2019

Why cheat india में इमरान की बेस्ट परफॉर्मेंस, फैंस को आ रही पसंद
Why Cheat India Social Media Reaction इमरान हाशमी और श्रेया धनवंतरि अभिनीत फिल्म 'वाय चीट इंडिया' रिलीज हो गई है. इमरान लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन सोमिक सेन ने किया है. भूषण कुमार फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें इमरान और श्रेया के अलावा अमर तालावाला भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
मूवी को अच्छी रेटिंग मिल रही है. साथ ही इमरान की एक्टिंग भी दमदार बताई जा रही है. फिल्म को फैंस के अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं. एक यूजर ने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं. साथ ही लिखा- ये इंडिया के एजुकेशन सिस्टम के विषय पर बनाई गई एक शानदार फिल्म है. फिल्म की कहानी बहुत ही मनोरंजक है. अंत तक बांधे रखती है. इमरान के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस है. जरूर देखें.
वहीं एक यूजर ने लिखा- बहुत ही अच्छा कंटेंट, बहुत अच्छी कहानी और इमरान की सुपर एक्टिंग. फुल एंटरटेंमेंट. मास्टर पीस. फैंस से फिल्म को खूब सराहना मिल रही है. इस मूवी से इमरान की किसर बॉय वाली इमेज भी बदल सकती है.

लद्दाख में बर्फीला तूफान, 10 लोग दबे, माइनस 15 डिग्री तापमान में रेस्क्यू मुश्किलजम्मू-कश्मीर के लद्दाख में भारी हिमस्खल...
18/01/2019

लद्दाख में बर्फीला तूफान, 10 लोग दबे, माइनस 15 डिग्री तापमान में रेस्क्यू मुश्किल

जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में भारी हिमस्खलन हुआ है, जिसकी चपेट में कई वाहन आ गए हैं. ये वाहन बर्फ के नीचे दब गए हैं. इन वाहनों में कम से कम 10 लोगों के होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने ही भारतीय सेना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव अभियान शुरू किया. हालांकि मौसम में हो रहे पल-पल बदलाव की वजह से सेना को राहत और बचाव काम में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि लद्दाख समेत पूरे जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फीले तूफान का तांडव जारी है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे लद्दाख के खारदुंगला में बीच सड़क पर बर्फ का पहाड़ गिर गया, जिसकी चपटे में कई पर्यटक आ गए. खारदुंगला दर्रे पर यह दुनिया की सबसे ऊंची सड़क है, जहां तापमान माइनस 15 से भी कम है. बर्फ में कई पर्यटकों के दबे होने की बात कही जा रही है. इसके अलावा बर्फीले तूफान में भी कई लोग फंसे हुए हैं, जिनको बचाने की कोशिश जारी है.

विक्की कौशल की 'उरी' मचा रही धमाल, अब तक कमा डाले इतने करोड़URI Box Office Collection Day 6: विक्की कौशल (Vicky Kaushal)...
17/01/2019

विक्की कौशल की 'उरी' मचा रही धमाल, अब तक कमा डाले इतने करोड़
URI Box Office Collection Day 6: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (URI The Surgical Strikes) का पहला हफ्ता पूरा होने में अभी दो दिन बाकी है और इससे पहले फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है. सिर्फ चार दिन में 50 करोड़ कमाने फिल्म अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म शुक्रवार को 8.25 करोड़, शनिवार को 12.25 करोड़, रविवार को 15 करोड़, सोमवार को 10.25 करोड़, मंगलवार को 9.5 करोड़ और बुधवार को करीब 5-7 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर डाला. 25 करोड़ रुपए में बनी फिल्म 'उरी' ने दोगुनी कमाई करते हुए पहले हफ्ते में करीब 65 से 68 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने का दावा ठोक डाला.

हरियाणा / पत्रकार हत्याकांड: राम रहीम समेत 4 दोषियों को सीबीआई कोर्ट आज सुना सकता है सजापत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्य...
17/01/2019

हरियाणा / पत्रकार हत्याकांड: राम रहीम समेत 4 दोषियों को सीबीआई कोर्ट आज सुना सकता है सजा

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या मामले में गुरमीत राम रहीम समेत सभी चार दोषियों को सीबीआई का विशेष कोर्ट गुरुवार को सजा सुना सकता है। कोर्ट ने बीते शुक्रवार को राम रहीम, निर्मल, कुलदीप और किशन लाल को दोषी करार दिया था। राम रहीम इस वक्त दो साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है। आज सभी दोषियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी होगी।
फैसले के मद्देनजर पंचकूला, रोहतक और सिरसा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रोहतक में सुनारिया जेल, पंचकूला में सीबीआई कोर्ट और सिरसा में डेरे की सुरक्षा कड़ी कर दी है। रोहतक में इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की टीम पेट्रोलिंग करेगी। जेल के चारों ओर 10 नाके लगाए हैं। ड्रोन की मदद से भी नजर रखी जाएगी। सिरसा में सीआरपीएफ की दो कंपनियां तैनात की गई हैं। 38 पुलिस नाके लगाए हैं। पंचकूला में रिजर्व आर्म्ड फोर्स तैनात की है। हाई अलर्ट जारी कर धारा 144 लागू की गई है। जिले में 14 नाके लगाए हैं।

कुंभ मेले में जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए आज से चलेगी स्पेशल ट्रेनकुंभ मेले में जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बु...
16/01/2019

कुंभ मेले में जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन
कुंभ मेले में जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बुधवार से आनंद विहार और प्रयागराज के बीच स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी। यह ट्रेन अब छह मार्च तक 24 फेरे लगाएगी। हालांकि इस कुंभ स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज गाजियाबाद में नहीं रहेगा। ऐसे में गाजियाबाद, नोएडा और आसपास के लोगों को आनंद विहार स्टेशन से इस ट्रेन में सवार होना पड़ेगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को आनंद विहार से यह कुंभ स्पेशल ट्रेन (04118) पहली बार रवाना होगी। इससे पहले मंगलवार को प्रयागराज से कुंभ स्पेशल (04117) पहली बार सफर शुरू किया है।

आनंद विहार स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 7:50 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 17:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आनंद विहार से यह ट्रेन 16, 17, 22, 23 जनवरी, 5, 6, 11,12, 20, 21, फरवरी और 5 व 6 मार्च को रवाना होगी।

आनंद विहार से रवाना होकर यह ट्रेन अलीगढ़, कानपुर और फतेहपुर में स्टॉप लेगी। सफर की अवधि कम रखने के लिए यूपी का महत्वपूर्ण स्टेशन होने के बावजूद गाजियाबाद में इसका स्टॉपेज नहीं दिया गया है।

केन्या / नैरोबी के पांच सितारा होटल में आतंकी हमला, 11 लोगों की मौतकेन्या की राजधानी नैरोबी के वेस्टलैंड्स इलाके में स्थ...
16/01/2019

केन्या / नैरोबी के पांच सितारा होटल में आतंकी हमला, 11 लोगों की मौत
केन्या की राजधानी नैरोबी के वेस्टलैंड्स इलाके में स्थित पांच सितारा होटल और कार्यालय परिसर में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 11 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई घायल हैं। सोमालिया के चरमपंथी समूह अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, समूह ने इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी।
पांच सितारा दुसित होटल में 101 कमरे हैं। शहर के बिज़नेस सेंटर के बेहद पास स्थित इस होटल में स्पा और कई रेस्त्रां भी हैंं। बैंक और दफ्तर भी हैं। स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे हमला शुरू हुआ था। आतंकियों ने अफरातफरी पैदा करने के लिए पहले पार्किंग में खड़ी कारों को विस्फोटक से उड़ा दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, इसके बाद हथियारों से लैस चार लोग होटल में दाखिल हुए और गोलीबारी शुरू कर दी। हमले के बाद लोग दहशत में आए गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हमलावरों ने हरे रंग के कपड़े पहने हुए थे और उसपर गोला-बारूद लिपटा था। परिसर के गलियारे में एक ग्रेनेड भी देखा गया, जिसमें विस्फोट नहीं हुआ।
पुलिस प्रवक्ता चार्ल्स ओविनो ने बताया कि उन्होंने आतंकवाद रोधी इकाई के अधिकारियों समेत अन्य बलों को मौके पर पहुंचाकर राहत कार्य शुरू कराया। सुरक्षा बलों ने लोगों को तेजी से बाहर निकाला। एंबुलेंस, सुरक्षा बल और दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया। बॉम्ब स्कवॉड ने गाड़ियों में विस्फोटक होने के अंदेशे के मद्देनजर घेराबंदी की है। हमले में पार्किंग में खड़े वाहनों में आग भी लग गई। परिसर से काले धुएं का गुबार निकल रहा था। सोमालिया के चरमपंथी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसके सदस्य अंदर लड़ रहे हैं। इस संगठन ने 2013 में वेस्टगेट मॉल पर हमला किया था, जिसमें 67 लोगों की मौत हुई थी। अल शबाब ने 2011 में केन्या द्वारा सोमालिया में सैनिक भेजने के खिलाफ बदला लेने का संकल्प लिया हुआ है। अल कायदा से संबद्ध समूह केन्या में सैकड़ों लोगों की जान ले चुका है।
होटल के पास की इमारत में काम करने वाली एक महिला ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "मैंने गोलियां चलने की आवाज़ सुनी, फिर हाथ ऊपर उठाए लोगों को भागते हुए देखा, कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए बैंक में घुस रहे थे।"

जेएनयू राजद्रोह मामला: महबूबा ने आरोप पत्र दायर करने के समय पर सवाल उठायापीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने 2016 जेएनयू राज...
15/01/2019

जेएनयू राजद्रोह मामला: महबूबा ने आरोप पत्र दायर करने के समय पर सवाल उठाया

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने 2016 जेएनयू राजद्रोह मामले में आरोप पत्र दायर करने के समय को लेकर सोमवार को सवाल उठाया और कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक लाभ लेने के लिए छात्रों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस आरोप पत्र में सात कश्मीरियों के भी नाम हैं। दिल्ली पुलिस ने जेएनयू परिसर में 9 फरवरी 2016 को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने के लिए जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित दस लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है, जिसमें ये सात भी शामिल हैं। वह कार्यक्रम संसद भवन पर हमला मामले के दोषी अफजल गुरु की फांसी की बरसी पर आयोजित किया गया था।

पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख ने अपने ट्वीट में कहा कि इसमें चौंकने वाली बात नहीं है। 2019 का आम चुनाव कुछ महीने बाद होने वाला है और हमेशा की तरह राजनीतिक लाभ लेने के लिए कश्मीरियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरोप पत्र का समय इससे अधिक संदिग्ध नहीं हो सकता। जब यूपीए सत्ता में थी तब अफजल गुरु को फांसी दी गई और अब तक जम्मू कश्मीर को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है।

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए (राजद्रोह), 143 (गैरकानूनी तरीके से एकत्र समूह का सदस्य होने के लिए सजा) और 120बी (आपराधिक षड्यंत्र) के सहित विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

8-सीट वाली Mahindra Marazzo भारत में लॉन्च, जानें कीमतमहिंद्रा ने अपनी टॉप-स्पेक Marazzo M8 का 8-सीटर वर्जन भारतीय बाजार...
15/01/2019

8-सीट वाली Mahindra Marazzo भारत में लॉन्च, जानें कीमत

महिंद्रा ने अपनी टॉप-स्पेक Marazzo M8 का 8-सीटर वर्जन भारतीय बाजार में पेश किया है. 8-सीट वाले टॉप-स्पेक महिंद्रा Marazzo M8 वेरिएंट की कीमत 13.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. Marazzo का M8 वेरिएंट केवल पहले 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में ही मौजूद था. टॉप-स्पेक M8 वेरिएंट ढेरों फीचर्स और काफी इक्विपमेंट्स के साथ आती है. Mahindra Marazzo M8 के कुछ फीचर्स की बात करें तो यहां LED DRL, 17-इंच अलॉय व्हील्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर/कैमरा, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार-प्ले के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, क्रूज कंट्रोल, लेदर सीट्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मौजूद हैं.

मैकेनिकल तौर पर बात करें तो Mahindra Marazzo M8 8-सीटर 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ ही आएगी. ये इंजन 121bhp का पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. बाद में एक AMT ट्रांसमिशन भी उतारा जाएगा. महिंद्रा Marazzo के लिए पेट्रोल इंजन ऑप्शन पर भी काम कर रहा है, जिसे 2020 के आसपास पेश किया जा सकता है.

जल्द भारत आ सकता है 26/11 मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, प्रत्यर्पण की प्रबल संभावना2008 Mumbai Attack में आतंकी हमले...
14/01/2019

जल्द भारत आ सकता है 26/11 मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, प्रत्यर्पण की प्रबल संभावना

2008 Mumbai Attack में आतंकी हमले कराने में शामिल तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को जल्द अमेरिका (US) से भारत लाया जा सकता है। मुंबई हमले की साजिश के मामले में अमेरिका में 14 साल की सजा काट रहे तहव्वुर राणा को भारत भेजे जाने की ‘प्रबल संभावना' है। भारत सरकार अमेरिकी प्रशासन के ‘पूरे सहयोग' के साथ पाकिस्तानी कैनेडियाई नागरिक के प्रत्यर्पण के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर रही है। बताया जा रहा है कि राणा की जेल की सजा दिसम्बर 2021 में पूरी होने वाली है। मुम्बई 26/11 हमले की साजिश रचने के मामले में राणा को 2009 में गिरफ्तार किया गया था।
पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए- तैयबा के 10 आतंकवादियों द्वारा किए हमले में अमेरिकी नागरिकों सहित करीब 166 लोगों की जान गई थी। पुलिस ने नौ आतंकवादियों को मौके पर मार गिराया था और जिंदा गिरफ्तार किए गए आतंकवादी अजमल कसाब को बाद में फांसी दी गई थी। राणा को 2013 में 14 साल की सजा सुनाई गई थी। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार उसे दिसंबर 2021 में रिहा किया जाएगा। सूत्रों की माने तो सजा पूरी होने पर राणा को भारत भेजे जाने की ‘प्रबल संभावना' है। इस दौरान जरूरी कागजी कार्रवाई और जटिल प्रक्रिया को पूरा करना एक ‘चुनौती' है।

सीबीएसई 10वीं: 2020 से मैथ्स में होंगे दो प्रश्न पत्र के विकल्पसीबीएसई बोर्ड 2020 से 10वीं कक्षा की परीक्षा में दो तरह त...
12/01/2019

सीबीएसई 10वीं: 2020 से मैथ्स में होंगे दो प्रश्न पत्र के विकल्प

सीबीएसई बोर्ड 2020 से 10वीं कक्षा की परीक्षा में दो तरह तरह के मैथ्स के पेपर बनाएगा। मैथ्स के पेपर के दो लेवल होंगे- बेसिक और स्टैंडर्ड। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बाबत सीबीएसई ने सर्कुलर जारी कर दिया है। बोर्ड ने यह भी कहा है कि मैथ्स का मौजूदा लेवल व करिकुलम पहले जैसा रहेगा।

यह विकल्प विद्यार्थियों को अगले वर्ष की परीक्षा का फॉर्म भरते समय देना होगा। ऐसे स्टूडेंट्स जो मैथ्स को हायर एजुकेशन में नहीं चुनना चाहते वह आसान पेपर का चयन कर सकेंगे। गणित का मौजूदा स्तर और पाठ्यक्रम समान रहेगा। सर्कुलर में कहा गया है कि राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा के अनुरूप, दो स्तर की परीक्षाओं से ना सिर्फ दो अलग-अलग तरह के छात्रों को लाभ होगा बल्कि इससे परीक्षाएं भी अलग होंगे और छात्रों में तनाव का स्तर भी कम होगा।

उसमें कहा गया है, ''यह सर्वविदित है कि सबसे मुश्किल विषय की परीक्षा के दौरान छात्रों में तनाव का स्तर सबसे ज्यादा होता है।
उसमें कहा गया है, ''इस महत्वपूर्ण पहलू को ध्यान में रखते हुए और बोर्ड परीक्षाओं के जरिए हुए इसके सत्यापन के बाद बोर्ड ने छात्रों के लिए गणित की परीक्षा दो स्तरों में आयोजित करने का फैसला किया है। यह फैसला मार्च 2020 और उसके बाद समाप्त होने वाले शैक्षणिक सत्रों पर लागू होगा।

प्रधानमंत्री से मिलने पहुंची बॉलीवुड की फौज, इस काम के लिए गए थे सबमुंबईl बॉलीवुड के कई बड़े सितारे आज दिल्ली में थे l प्...
11/01/2019

प्रधानमंत्री से मिलने पहुंची बॉलीवुड की फौज, इस काम के लिए गए थे सब
मुंबईl बॉलीवुड के कई बड़े सितारे आज दिल्ली में थे l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए l मामला फिल्मों का ही था लेकिन चर्चा इस बात की कि सिनेमा का भविष्य क्या होगा और परदे पर किस तरह की संस्कृति दिखाई जानी चाहिए l पी एम से मिलने गए लोगों में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, भूमि पेडणेकर, रोहित शेट्टी, करण जौहर, एकता कपूर, विकी कौशल, अश्विनी अय्यर तिवारी सहित कई दिग्गज शामिल थे, जो दिल्ली पहुंचे l भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के उभरते सितारों के साथ भारतीय संस्कृति पर फिल्मों के कारण पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चर्चा करने के लिए यह मीटिंग बुलाई थी l जहां पर एक उभरते हुए भारत के तौर पर इन सब की क्या सोच है, उस बारे में चर्चा की गई l साथ ही फिल्म इंडस्ट्री किस प्रकार आगे बढ़ेl इस बारे में भी चर्चा हुई, ऐसा बताया गया l इतना ही नहीं किस प्रकार इन लोगों की फिल्में भारतीय संस्कृति और उसके प्रभाव से किस प्रकार बदलाव लाया जाएl इस बारे में चर्चा की गई l

11/01/2019

CBI Director Alok Verma removed: आलोक वर्मा बोले- झूठे, फर्जी आरोपों के आधार पर मुझे CBI से हटाया गया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में चल रहा विवाद एक बार फिर उफान पर है. 24 घंटे के भीतर ही आलोक वर्मा की सीबीआई निदेशक पद से छुट्टी हो गई. जिसके बाद उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उनका तबादला उनके विरोध में रहने वाले एक व्यक्ति की ओर से लगाए गए झूठे, निराधार और फर्जी आरोपों के आधार पर किया गया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली उच्चस्तरीय चयन समिति ने भ्रष्टाचार और कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में गुरुवार को वर्मा को पद से हटा दिया था. इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए आलोक वर्मा ने गुरुवार देर रात एक समाचार एजेंसी को बयान दिया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच करने वाली महत्वपूर्ण एजेंसी होने के नाते CBI की स्वतंत्रता को सुरक्षित और संरक्षित रखना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘इसे बाहरी दबावों के बगैर काम करना चाहिए, मैंने एजेंसी की ईमानदारी को बनाए रखने की कोशिश की है जबकि उसे बर्बाद करने की कोशिश की जा रही थी. इसे केंद्र सरकार और सीवीसी के 23 अक्टूबर, 2018 के आदेशों में देखा जा सकता है जो बिना किसी अधिकार क्षेत्र के दिए गए थे और जिन्हें रद्द कर दिया गया.’’ CBI चीफ पद से हटाए गए वर्मा ने ‘‘अपने विरोधी एक व्यक्ति द्वारा लगाए गए झूठे, निराधार और फर्जी आरोपों’’ के आधार पर समिति द्वारा तबादले का आदेश जारी किए जाने को दुखद बताया. गौरतलब है कि सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 1979 बैच के IPS अधिकारी को गृह मंत्रालय के तहत अग्निशमन विभाग, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड्स का निदेशक नियुक्त किया गया है. CBI निदेशक का प्रभार फिलहाल अतिरिक्त निदेशक एम. नागेश्वर राव के पास है. आलोक वर्मा को हटाने वाले फैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को आजकल नींद नहीं आ रही है.

अयोध्या विवाद / जस्टिस यूयू ललित ने खुद को बेंच से अलग किया, अगली सुनवाई 29 जनवरी कोअयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में स...
10/01/2019

अयोध्या विवाद / जस्टिस यूयू ललित ने खुद को बेंच से अलग किया, अगली सुनवाई 29 जनवरी को

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई गुरुवार को फिर एक बार टल गई। अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी। इसके लिए बनाई गई पांच सदस्यों की संविधान पीठ से जस्टिस यूयू ललित ने खुद को अलग कर लिया है। कोर्ट तय करना था कि इस मामले में जल्द और नियमित सुनवाई होनी चाहिए या नहीं। वकील हरिनाथ राम ने नवंबर में जनहित याचिका लगाकर यह मांग की थी। यह सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के सितंबर 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों पर होनी है।
पहले इस मामले की सुनवाई पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुआई वाली तीन सदस्यीय बेंच कर रही थी। 2 अक्टूबर को उनके रिटायर होने के बाद इस केस को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली दो सदस्यीय बेंच में सूचीबद्ध किया गया। इस बेंच ने 4 जनवरी को केस की सुनवाई की तारीख 10 जनवरी तय की थी। मंगलवार को इसके लिए पांच जजों की बेंच तय की गई।

केंद्रीय श्रमिक संघों के 20 करोड़ कर्मचारी हड़ताल पर, बैंकिंग समेत दूसरी सेवाओं पर असर पड़ेगाकेंद्रीय श्रमिक संघों के 20...
08/01/2019

केंद्रीय श्रमिक संघों के 20 करोड़ कर्मचारी हड़ताल पर, बैंकिंग समेत दूसरी सेवाओं पर असर पड़ेगा

केंद्रीय श्रमिक संघों के 20 करोड़ कर्मचारी मंगलवार से 2 दिन की देशव्यापी हड़ताल पर हैं। इनका आरोप है कि सरकार की नीतियां श्रमिक विरोधी हैं। इसके खिलाफ प्रदर्शन के लिए हड़ताल का फैसला लिया गया। वेतन बढ़ोतरी समेत श्रमिक संगठनों की 12 सूत्रीय मांगें हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, टेलीकॉम, कोल, स्टील, बैंकिंग, इंश्योरेंस और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में 10 श्रमिक संगठनों के कर्मचारी हड़ताल में शामिल हैं। एआईटीयूसी की महासचिव अमरजीत कौर ने सोमवार को कहा कि श्रमिक संगठन सरकार के एकतरफा श्रमिक सुधारों के खिलाफ हैं। हमने लेबर कोड पर सरकार को सुझाव दिए थे लेकिन, मांगें नहीं मानी गईं। साल 2016 और 2017 में भी हमने हड़ताल की थी लेकिन, सरकार ने वार्ता जरूरी नहीं समझी।

ऑस्ट्रेलिया में 71 साल में एशिया के 29 कप्तानों ने 98 टेस्ट खेले, 8 ही अपनी टीम को जिता पाएभारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ...
08/01/2019

ऑस्ट्रेलिया में 71 साल में एशिया के 29 कप्तानों ने 98 टेस्ट खेले, 8 ही अपनी टीम को जिता पाए
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज 2-1 से जीत ली। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टेस्ट सीरीज अपने नाम करने वाली एशियाई की पहली टीम बनी और विराट कोहली पहले एशियाई कप्तान बने। 1947-48 से ऑस्ट्रेलिया में अब तक एशिया के 28 कप्तानों ने अपनी टीम की अगुआई की है। इस दौरान एशियाई टीमों ने वहां 98 टेस्ट खेले, लेकिन सिर्फ आठ कप्तान ही अपने टीम को जिता पाए। इनमें से सबसे ज्यादा 5 कप्तान भारत के हैं।

रणवीर सिंह की सिम्बा ने पाचवें दिन कमाए 28.14 करोड़, 124.54 करोड़ रुपए पर पहुंचा कलेक्शनरोहित शेट्‌टी और रणवीर सिंह की फिल...
03/01/2019

रणवीर सिंह की सिम्बा ने पाचवें दिन कमाए 28.14 करोड़, 124.54 करोड़ रुपए पर पहुंचा कलेक्शन

रोहित शेट्‌टी और रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा ने बॉक्सऑफिस पर 124.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सिम्बा का पांचवे दिन कलेक्शन शेयर किया, जिसमें फिल्म के बिजनेस के बारे में जानकारी दी है। 28 दिसंबर, 2018 को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुक्रवार को 20.72 करोड़, शनिवार को 23.33 करोड़, रविवार को 31.06 करोड़, सोमवार को 21.24 करोड़ और मंगलवार को 28.19 करोड़ रुपए का कलेक्शन इंडिया में किया।

फिल्म ने मुंबई सर्किट में जबरदस्त कमाई की है। सिर्फ मुंबई सर्किट में ही इसकी कमाई 46 करोड़ रुपए हुई है जिसकी जानकारी भी तरण आदर्श ने दी है। साथ ही यह रणवीर सिंह की भी 100 करोड़ क्लब में चौथी फिल्म है। इससे पहले रणवीर सिंह की पद्मावत, बाजीराव मस्तानी और गोलियों की रासलीला-रामलीला ने 100 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की थी। फिल्म इंडिया में 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। 2015 में आई दक्षिण भारत में तमिल में बनी फिल्म टेम्पर की ऑफिशियल रीमेक सिम्बा का डायरेक्शन रोहित शेट्‌टी ने किया है। इसकी ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद और गोवा में हुई है।

पंजाब से आगाज, गुरदासपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैलीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एकदिवसीय पंजाब दौरे प...
03/01/2019

पंजाब से आगाज, गुरदासपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एकदिवसीय पंजाब दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे. जालंधर में ही छात्रों द्वारा बनाई गई ड्राइवरलेस सोलर से चलने वाली बस की सवारी भी करेंगे.
इस कार्यक्रम के बाद दोपहर के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के गुरदासपुर में होने वाली बीजेपी और अकाली दल की संयुक्त रैली में शामिल होंगे. इस रैली को पंजाब बीजेपी ने 'प्रधानमंत्री धन्यवाद रैली' का नाम दिया है. इस रैली के माध्यम से बीजेपी और अकाली दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने, लंगर से GST हटाने और गुरु ग्रंथ साहिब को विश्व की तमाम भाषाओं में अनुवाद करवाने जैसे केंद्र सरकार के फैसलों को लेकर धन्यवाद करेंगे.

पहल: IGNOU ने नैक ग्रेडिंग के लिए मानक बनाएदेश में पहली बार मुक्त विश्वविद्यालयों के लिए होने वाली ग्रेडिंग का मानक इंदि...
02/01/2019

पहल: IGNOU ने नैक ग्रेडिंग के लिए मानक बनाए

देश में पहली बार मुक्त विश्वविद्यालयों के लिए होने वाली ग्रेडिंग का मानक इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय ने तैयार किया है। 60 सदस्यीय समिति द्वारा तैयार मानक इग्नू ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) को सौंपी है। संभावना है कि इसी के अनुसार, देश के सभी मुक्त विश्वविद्यालयों पर मानक लागू हों। अभी नैक लोगों से इसपर राय लेगा, उसके बाद इसे लागू किया जाएगा।

इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने बताया कि अब तक मुक्त विश्वविद्यालयों के लिए मानक का कोई आधार नहीं था। मुक्त विश्वविद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा के क्षेत्र में उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम है। इसे लागू करने के बाद गुणवत्ता के साथ संबंधित संस्थान की छात्रों के प्रति जिम्मेदारी तय होगी।

मेघालय की खदान में 20 दिनों से फंसे मजदूरों का नहीं चला कुछ पता, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामलामेघालय में अवैध कोयला खदान मे...
02/01/2019

मेघालय की खदान में 20 दिनों से फंसे मजदूरों का नहीं चला कुछ पता, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

मेघालय में अवैध कोयला खदान में फंसे 15 खनिकों का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। मजदूरों को निकालने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग करने वाली जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करने पर सहमत बनी है।
बात दें 370 फुट गहरी अवैध खदान में एक नदी का पानी आ जाने के कारण 15 लोग 13 दिसंबर से फंसे हुए हैं। उन लोगों को निकालने के लिए कई एजेंसियां काम कर रही हैं। बचाव अभियान के प्रवक्ता आर सुसंगी ने कहा कि अभियान के 20वें दिन भारतीय नौसेना के कर्मियों ने अपना अभियान फिर से शुरू किया है।
वहीं अभियान मंगलवार को उस समय बाधित हो गया था जब उच्च शक्ति वाले पंपों में तकनीकी खराबी आ गई थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस काम में एनआरडीएफ की टीम भी मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि मशीनों में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने से बचाव अभियान प्रभावित हुआ है। मशीनों को दुरूस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

29/12/2018

दक्षिण फिलीपींस में आया भयानक भूकंप, सुनामी का खतरा
दक्षिणी फिलीपींस के मिन्दनाओ द्वीप में शनिवार को 6.9 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. फिलीपींस और पड़ोसी देश इंडोनेशिया के कई हिस्सों में सुनामी के खतरे की आशंका है. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र दवावो शहर के दक्षिणपूर्व में 59 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.
इस भूकंप में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि इस भूकंप से इंडोनेशिया और फिलीपीन के तटों पर सुनामी की खतरनाक लहरें उठने की संभावना है. इससे पहले इंडोनेशिया के पापुआ बैराट प्रांत में शुक्रवार को रिएक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए. इसमें भई 00000अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मौसम विभाग के अधिकारी के हवाले से बताया कि भूकंप का केंद्र मनोक्वारी शहर में 26 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया, लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. इंडोनेशिया के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने बताया कि भूकंप से फिलहाल बड़ी क्षति या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में मनमोहन सिंह बने अनुपम खेर, एक्टिंग देख ऋषि कपूर ने कही यह बातपूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सि...
29/12/2018

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में मनमोहन सिंह बने अनुपम खेर, एक्टिंग देख ऋषि कपूर ने कही यह बात

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर बनी फ़िल्म 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टिर' (The Accidental Prime Minister) पर विवाद गहराता दिख रहा है. 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टिर' का ट्रेलर लॉन्च होते ही यह फिल्म विवादों से घिर गई और इस पर सियासत भी शुरू हो गई. हालांकि, इस फिल्म 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टिर' के लिए अनुपम खेर को बधाई भी मिल रही है. बॉलीवुड के दिग्गज स्टार ऋषि कपूर ने इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे अनुपम खेर को बधाई दी. ऋषि कपूर ने फिल्म 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टिर' को शानदार बताया और अनुपम खेर की तारीफ में कसीदे पढ़ें. ऋषि कपूर ने शुक्रवार को ट्वीट कर अनुपम खेर को इस फिल्म के लिए बधाई दी. ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- 'फिल्म का ट्रेलर शानदार है. फिल्म पॉलिटिकल होने के साथ साथ इंटरेस्टिंग भी है. फिल्मों में अपनी शैली को लेकर आपका जो पैशन है वो बेहतरीन है. यही आप अपने एक्टिंग स्कूल में भी सिखाते हैं. और फिल्म में अक्षय खन्ना का लुक भी काफी प्रभावी है. पहले से ही आपको बधाई.'

‘सिंबा’ - कमजोर कहानी में जान डालती है रणवीर सिंह की एक्शन और कॉमेडीरणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म ‘सिंबा’ आख़िरकार ...
28/12/2018

‘सिंबा’ - कमजोर कहानी में जान डालती है रणवीर सिंह की एक्शन और कॉमेडी
रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म ‘सिंबा’ आख़िरकार रिलीज़ हो रही है। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित 'सिंबा' में रणवीर सिंह ने अपने फैन्स को पुलिस के रुप में शानदार तोहफा दिया है। रोहित शेट्टी के इस फिल्म में 'मसाला एंटरटेनर' के सारे गुण हैं। 'सिंबा' में एक्शन के साथ कॉमेडी का भी जबरदस्त तड़का है। अक्षय कुमार और अजय देवगन के कैमियो इस फिल्म को देखने का मजा दोगुना कर देते हैं। स्क्रीन पर सिंबा और सिंघम की जोड़ी को देखकर आपको दिल खुश हो जाएगा। क्योंकि ‘सिंघम’ की झलक भी ‘सिम्बा’ में नजर आती है। जो फैंस को अपनी ओर खींचती है। इन तमाम कारणों से दर्शकों में ‘सिम्बा’ को लेकर काफी उत्साह है। आपको बता दें कि शादी के बाद रणवीर की यह पहली फिल्म है। सारा अली खान के शानदार डेब्यू के बाद यह उनकी दूसरी फिल्म है। इस दोनों स्टार्रर की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

बुमराह और भारत का कमाल, एक साथ तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्डटीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया ...
28/12/2018

बुमराह और भारत का कमाल, एक साथ तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच के तीसरे दिन शॉन मार्श का विकेट लेकर 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इतना ही, नहीं बुमराह के अलावा भारत ने भी 39 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बुमराह ने 6 विकेट चटकाए (15.5-4-33-6). जिससे कंगारु 151 रनों पर ढेर हो गए. दरअसल, मेलबर्न टेस्ट के दौरान शॉन मार्श के विकेट के साथ ही बुमराह ने इतिहास रच दिया. बुमराह पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए, जिन्होंने अपने डेब्यू कैलेंडर ईयर (अपने टेस्ट करियर के पहले साल) में अब तक 45 विकेट हासिल किए हैं. बुमराह ने पूर्व भारतीय गेंदबाज दिलीप दोशी का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले भारत की ओर से डेब्यू कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड स्पिनर दिलीप दोशी के नाम था, जिन्होंने 39 साल पहले 1979 में 40 विकेट चटकाए थे.यह बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में पहला साल है. 25 साल के बुमराह ने इस साल 5 जनवनरी को केपटाउन में द. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट से पहले 8 टेस्ट मैचों में 23.66 की औसत से 39 विकेट लिए. डेब्यू कैलेंडर ईयर: सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
45 विकेट : जसप्रीत बुमराह (2018) *
40 विकेट: दिलीप दोशी (1979)
37 विकेट: वेंकटेश प्रासाद (1996)
36 विकेट: नरेंद्र हिरवानी (1988)
35 विकेट: एस. श्रीसंत (2006)
इतना ही नहीं, बुमराह के साथ भारतीय टीम ने भी अपना रिकॉर्ड बनाया. दरअसल, इस साल भारत के गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 252 विकेट झटके हैं. और उसने अपना ही 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले भारत के गेंदबाजों ने एक कैलेंडर ईयर में 1979 में कुल 249 विकेट निकाले थे.

पहाड़ में बर्फबारी, मैदान में शीतलहर; कोहरे की चपेट में उत्तर भारतपहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भ...
24/12/2018

पहाड़ में बर्फबारी, मैदान में शीतलहर; कोहरे की चपेट में उत्तर भारत

पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है। रविवार को कोहरे ने हरियाणा के फरीदाबाद को चपेट में ले लिया। शाम छह बजते-बजते तापमान में गिरावट हुई और कोहरा बढ़ने लगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम सात बजे तक कोहरे की चादर हर तरफ दिखाई दी और दृश्यता भी काफी कम रही। समूचा उत्तर भारत शीतलहर और कोहरे की चपेट में है। राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश और झारखंड में जबर्दस्त ठंड पड़ रही है। रांची में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस, राजस्थान में 1.4 रहा। पहाड़ी राज्यों में भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है।

इंडोनेशिया (Indonesia Tsunami) में सुनामी ने तबाही मचा दी है. ज्वालामुखी फटने से उठी जानलेवा तूफानी लहरों ने सैकड़ों जिं...
24/12/2018

इंडोनेशिया (Indonesia Tsunami) में सुनामी ने तबाही मचा दी है. ज्वालामुखी फटने से उठी जानलेवा तूफानी लहरों ने सैकड़ों जिंदगी छीन ली हैं. अब तक मरने वालों का आंकड़ा 281 तक पहुंच गया है. जबकि एक हजार से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. यह बर्बादी क्रेकाटोआ में ज्वालामुखी फटने के बाद आई है. कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं. ऐसे में विनाशकारी सुनामी से मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.

यह सुनामी शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात 9.30 बजे आई. एजेंसियों ने बताया कि अनाक क्राकाटोआ या 'क्राकाटोआ का बच्चा' ज्वालामुखी फटने से समुद्र की लहरों ने विकराल रूप ले लिया, जो दक्षिणी सुमात्रा और पश्चिमी जावा की तरफ बढ़ने लगी. इस दौरान समुद्र से उठी जानलेवा लहरों ने तटीय रिहाइशी इलाकों में तबाही मचाते हुए सैकड़ों घरों को नेस्तनाबूद कर दिया.

मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर कसा तंज कहा मै ऐसा पीएम नही था जो मीडिया से बात करने से डरता हो पूर्व प्रधानमंत्री डां मनमोह...
19/12/2018

मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर कसा तंज कहा मै ऐसा पीएम नही था जो मीडिया से बात करने से डरता हो
पूर्व प्रधानमंत्री डां मनमोहन सिंह ने मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है मनमोहन सिंह ने अपनी किताब “चेंजिग इंडिया” के विमोचन के मौके पर कहा कि उन्हे मीडिया से बात करने मे कभी डर नही लगा. मनमोहन ने कहा कि वे कभी ऐसे प्रधानमंत्री नही था जिसे प्रेस से बात करने मे डर लगता हो. मै नियमित तौर पर प्रेस से मिलता था और जब भी मै विदेश दौरे पर जाता था लौटने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन जरुर बुलाता था उन्होने यह बात इसलिए कही कि पीएम मोदी के अब तक के क्रार्यकाल मे उन्होने कभी प्रेस कांफ्रेंस नही आयोजित की. उन्होने यह भी कहा कि लोग कहते है “कि मै एक मौन प्रधानमंत्री था लेकिन यह किताब उन्हे इसका जवाब देगी.मै प्रधानमंत्री के रुप मे अपनी उपलब्धियो का बखान नही करना चाहता,लेकिन जो चीजे हुई है वे पांच खंडो की इस पुस्तक मे मौजूद है.

19/12/2018

बेटे ने 285 करोड़ की संपत्ति के लिए जिदां मां को मृत घोषित किया

मुंबई मे रहने वाले परिवार जिसमे सुनील,पत्नी राधा और बेटे अभिषेक को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के भाई ने धोकाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी यह भी कहा था कि आरोपी ने 285 करोड़ की प्रापर्टी के दस्तावेजो मे मृत मां को जिंदा बता दिया. तीनो आरोपियो को 15 दिंसबर को मुंबई के पवई स्थित हीरानदांनी गार्डन से अरेस्ट किया गया था
थाना प्रभारी मनोज कुमार पंत के मुताबित “मां के निधन के बाद सुनील गुप्ता ने फर्जी दस्तावेज दिखाए जिसमे उन्हे जिंदा दिखाया गया. इसके बाद सुनील ने धोके से प्रापर्टी को अपने और परिवार के नाम करा लिया.इसके चलते शिकायतकर्ता को 285 करोड़ का नुकसान हुआ. सबुत जुटाने के बाद नोएडा से पुलिस मुंबई के लिए रवाना हुई जंहा उन्होने अपने साथ सुनील कुमार,उसकी पत्नी और उसके बेटे अभिषेक कुमार को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ मुंबई लेकर आई और उन्हे कोर्ट मे भेज दिया गया है.

6 साल बाद हामिद की हुई रिहाई आज होगी वतन वापसी पाकिस्तान की जेल मे 6 साल से बंद भारतीय कैदी हामिद निहाल अंसारी आज भारत ल...
18/12/2018

6 साल बाद हामिद की हुई रिहाई आज होगी वतन वापसी पाकिस्तान की जेल मे 6 साल से बंद भारतीय कैदी हामिद निहाल अंसारी आज भारत लौटेगे. पाकिस्तान ने अंसारी को 2012 मे भारतीय जासूस बताते हुए कैद कर लिया था 2015 मे एक सैन्य अदालत ने फर्जी पहचान पत्र रखने के मामले मे उन्हे तीन साल की सजा सुनाई थी अंसारी की मां ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आभार जताया है
काबुल से ऩौकरी का आफॅर आने की बात कहकर हामिद नंवबर 2012 मे मुंबई से अफगानिस्तान गया था इसके बाद वह फर्जी पहचान पत्र दिखाकर पाकिस्तान पहुंचा और एक लाजॅ मे रुका.12 नंवबर को
भारतीय जासूस होने के आरोप मे हामिद को इसी लाजॅ से गिरफ्तार किया गया. जांच मे पता चला कि फर्जी पहचान पत्र उन्हे पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड ने ही भेजा था इधर भारत ने भी अंसारी की रिहाई की खुशी जताई है विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पत्रकारो
से कहा कि हमे पाकिस्तान से एक संदेश मिला है कि वे भारतीय नागरिक हामिद अंसारी को मंगलवार को रिहा कर रहे है यह हमारे लिए बड़ी राहत का मामला है

Address

R K Films & Media Aacdemy, Karol Bagh
Nashik
110005

Telephone

9312237583

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Karol Bagh Darpan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Karol Bagh Darpan:

Share

Nearby media companies


Other Broadcasting & media production in Nashik

Show All