ashutosh kaushik

ashutosh kaushik नगर पार्षद नगर परिषद नरवाना

प्रधान श्री दादा खेड़ा सेवा समिति नरवाना।
अध्यक्ष विप्र फाउन्डेशन जिला जींद।
महासचिव जिला भट्ठा एसोसिएसन कैथल।

‼️💥‼️अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का, 👹काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल🛕 का।आज पौष पूर्णिमा दिन सोमवार को ...
13/01/2025

‼️💥‼️अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का, 👹काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल🛕 का।

आज पौष पूर्णिमा दिन सोमवार को महाकुंभ के शुरुआत पर देवों के देव महादेव उज्जैन और संपूर्ण ब्रह्माण्ड में महाराज महाकाल 🛕महाकालेश्वर जी महाराज के दर्शन करके अपनी हाजरी लगाई🌹👏 महाराज जी के सेनापति काल भैरव महाराज जी के साथ साथ उज्जैन स्थित देवी सती के शक्ति पीठों हरसिद्धि माता जी और गढ़कालिका देवी जी के दर्शन करके आशीर्वाद 🌹👏प्राप्त किया।

.👉अपना प्रयागराज 🚩महाकुंभ 2025 coming soon 🔜 ..like share comment.

यह अभिनंदन है आस्था का,वंदन है विश्वास का,जयघोष है सनातन का,उद्घोष है महाकुम्भ का...हर-हर गंगे!लोक आस्था और असीम श्रद्धा...
13/01/2025

यह अभिनंदन है आस्था का,
वंदन है विश्वास का,
जयघोष है सनातन का,
उद्घोष है महाकुम्भ का...

हर-हर गंगे!
लोक आस्था और असीम श्रद्धा के पावन पर्व पौष पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

आज से तीर्थराज प्रयाग में पवित्र गंगा स्नान एवं महाकुंभ का शुभारंभ हो रहा है। मां गंगा की अमृतधारा में करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ हमारी हजारों साल पुरानी आस्था, धार्मिक संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा से जुड़ा मानवता का उत्सव है। करोड़ों देवताओं, श्रद्धालुओं और संतों को प्रणाम करते हुए देश के कल्याण की कामना करता हूं।

.👉अपना प्रयागराज 🚩महाकुंभ 2025 coming soon 🔜 ..like share comment.

09/01/2025

अनमोल होता हे झुरियां वाली दादी के हाथ का प्यार♥️🩸🌹🤩🥰😍🤩😘🥳🥳
#मरदर #मां Jai Baba Gaibi Sahib ki 🙏
❤️🦅 #ɴᴀʀᴡᴀɴᴀ

07/01/2025

नन्हीं सी गायिका की मधुर आवाज...गायिका गीता भारद्वाज की बेटी का ख़ूबसूरत वीडियो।

06/01/2025

सवा लाख से एक लड़ाऊं                  चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊंतबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं
06/01/2025

सवा लाख से एक लड़ाऊं
चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं
तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं

🌹आज प्रिय मित्र और बड़े भाई ♥️सरदार देवेंद्र सिंह मंटा बाई जी का जन्मदिन🎂 है । सोहने ऊंचे लंबे और सब के प्यारे सरदार को ...
06/01/2025

🌹आज प्रिय मित्र और बड़े भाई ♥️सरदार देवेंद्र सिंह मंटा बाई जी का जन्मदिन🎂 है । सोहने ऊंचे लंबे और सब के प्यारे सरदार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

आप ऐसे ही 😍हंसते रहे और हमारा 🩸खून पीते रहे।
वाहे गुरु परम पिता परमात्मा आपको लंबी उम्र और अच्छी सेहत💪 दे।🌷🌷🌷🌷

कल अंग्रेजी नव वर्ष🌹🌹 की अल सुबह सबसे पहले नहा धोकर पूजा पाठ करके अपने खेतों🌿🌴🍀☘️ में अपने पितृ देवस्थान पर जाकर माथा टे...
02/01/2025

कल अंग्रेजी नव वर्ष🌹🌹 की अल सुबह सबसे पहले नहा धोकर पूजा पाठ करके अपने खेतों🌿🌴🍀☘️ में अपने पितृ देवस्थान पर जाकर माथा टेका।

🏵️🌄उसके बाद नगर के मालिक हमारे सब के नरवाना क्षेत्र के स्वामी🛕 बाबा गैबी साहब जी के मंदिर में माथा टेका व परम पूजनीय महंत अजयगिरी जी महाराज के चरण स्पर्श करके नए साल के लिए 🌷आशीर्वाद लिया।

👏जय बाबा गैबी साहब जी महाराज जी।

तत्पश्चात नरवाना नगर मालिक नरवाना🏛️ नगर खेड़ा पर सभी श्रद्धालुओं द्वारा पूरे नगर की और पूरे क्षेत्र की खुशहाली के लिए हवन किया गया जो वर्षों से होता आ रहा है मेरा सौभाग्य है कि मैं भी कई वर्षों से इस प्रक्रिया का हिस्सा हूं दादा खेड़ा से अरदास की गई कि वह पूरे क्षेत्र को खुशहाल रखें।

👏जय दादा खेड़ा महाराज जी की।

उसके तुरंत उपरांत तत्पश्चात हमने अपना प्रस्थान उस महादेव जी की जिस महादेव की कृपा से सारा संसार खुशहाल है देवों के देव महादेव भगवान भोलेनाथ की नगरी ऋषिकेश स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर दर्शन के लिए कर दिया। भगवान नीलकंठ के दर्शन किए और 🌷👏आशीर्वाद लिया।

आज सुबह हरिद्वार में गंगा किनारे गंगा जी को प्रणाम करके 🌷👏आशीर्वाद लिया।

मेरठ में जाकर जैन संत मुनि अरुण जी महाराज के दर्शन किए 🌷👏 आशीर्वाद लिया।

👏🌷जय जिनेन्द्र

इस पूरी यात्रा में संतों का 🌷👏आशीर्वाद बना रहा जीवन में परमपिता परमात्मा से एक ही कामना है कि संतों का 🌷👏आशीर्वाद हमेशा बना रहे हैं।

🌹🌹अंग्रेजी नव वर्ष 2025 की समस्त क्षेत्रवासियों और मित्र गणों व देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई परमपिता परमात्मा इस नए साल पर आप सबको अच्छा स्वास्थ्य अच्छा जीवन प्रदान करें।

इस साल मुहब्बत की दुनिया में दिल दिमाग़ की आँखें हों इस  साल  हमारे  हाथों  में  आकाश चूमती  पाँखें  हों ! 😍शुभ 2025❤️🙏🏻...
02/01/2025

इस साल मुहब्बत की दुनिया में दिल दिमाग़ की आँखें हों
इस साल हमारे हाथों में आकाश चूमती पाँखें हों ! 😍
शुभ 2025❤️🙏🏻


नए अंग्रेजी साल की ढेर सारी शुभकामनाएँ! 😍❤️🙏🏻

28/12/2024

आपना मानस अपना हो है।👬🇮🇳🕺💪🫸♥️🤲

ये बात मां पार्वती को शंकर भगवान ने कही थी। जय महादेव 🙏💫🔥💥🌟🎉💫
27/12/2024

ये बात मां पार्वती को शंकर भगवान ने कही थी। जय महादेव 🙏💫🔥💥🌟🎉💫

हमारे पूर्व प्रधानमंत्री, प्रख्यात अर्थशास्त्री व लोकतांत्रिक-सज्जनता के प्रतीक-पुरुष डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत द...
27/12/2024

हमारे पूर्व प्रधानमंत्री, प्रख्यात अर्थशास्त्री व लोकतांत्रिक-सज्जनता के प्रतीक-पुरुष डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है। ईश्वर अपनी कृपा-छाया में उन्हें विशिष्ट स्थान प्रदान करे।विदा आदरणीय डॉ साहब 🇮🇳🙏
आपके देश के प्रति किए गए योगदान को देश युगों युगों तक याद रखेगा ।आपकी सादगी, मौन रह कर देश को हर आर्थिक संकट से बचाते हुए आगे बढ़ाना । हर वर्ग का समान विकास , सदैव स्मरणीय रहेगा । हार्दिक श्रद्धांजलि🌹🌹 । शत शत नमन ………🙏🙏🙏🙏

“तुम्हारी खामुशी के लफ़्ज़ पर था शोर शर्मिंदा,
तुम्हारे लहजे की सादा-ज़बानी याद आएगी..।”

Address

Prem Nagar Narwana
Narwana
126116

Telephone

+919253050006

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ashutosh kaushik posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ashutosh kaushik:

Videos

Share