A beautiful love song written by a husband on his wife's birthday, you must also listen and share 💕💕
तुम जो मेरे हुए दूर अंधेरे हुए..
जिंदगी को मुक़म्मल जहाँ मिल गया..
इश्क़ की आस में यूँ भटकता रहा..
मेरी भटकन को वाज़िब मकां मिल गया..
तुम बिना जिंदगी क्या भला जिंदगी..
सांस लेना भी मुश्किल था लगता मुझे..
तुम बिना ये नजारे भी वीरान थे..
तुम बिना कोई पल था न जचता मुझे..
मेरे जज़्बात में तुम जो शामिल हुए..
मुफ़लिसी को मेरी आशियाँ मिल गया..
तुम जो मेरे हुए दूर अंधेरे हुए..
जिंदगी को मुक़म्मल जहाँ मिल गया..
तुमसे ही मेरी दुनिया है रौशन हुई..
तुम बिना तो भयावह अंधेरा ही था..
क्यों न होती मेरी तुम मेरी प्रीत हो..
अंततः प्रेम तुम्हारा तो मेरा ही था..
संग तुम्हारा मिला प्रेम का गुल खिला..
प्यार को प्यार का एक निशां मिल गया..
तुम जो मेरे हुए दूर अंधेरे हुए..
जिंदगी को मुक़म्मल जहाँ मिल गया..
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
#love #happybirthday #wife #yqbaba #yqdidi #lovepoem #hindimovie #lovesongs #lovepoetry
🔥संविदा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मानव श्रंखला बनाकर किया गया विरोध प्रदर्शन..
💫स्वास्थ्य सुविधाओं पर देखने को मिल रहा हड़ताल का दुष्प्रभाव
✍ललित श्रीवास्तव - नरसिंहपुर 🖊
मोबाईल - 9806127070
नरसिंहपुर - संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पिछले चार दिनों से जारी है, हड़ताल के चौथे दिन कर्मचारियों ने मानव श्रंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया, एवं रक्त से हस्ताक्षर कर अपनी मांगे लिखीं, नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की अनुपस्थिति से जिले भर में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं कार्यक्रमों पर भरी दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है, हड़ताल के चलते नसबंदी शिविर, एम आर अभियान,एन सी डी अभियान, प्रसूति भुगतान, बच्चों का स्वाथ्य परीक्षण, पोषण पुनर्वास में कुपोषण, और क्षय उन्मूलन कार्यक्रम
में व्यापक असर देखने को मिल रहा है, आमजनो को भटकना पड़ रहा है वहीं प्र
भगवा का सम्मान करते हुए आदरणीय मनोज तिवारी जी 😹
#कटाक्ष #Pathan #विवाद #BJP4IND
अवैध खनन के ट्रेक्टर से युवक की मौत पर बबाल..
कलेक्टर कार्यालय पहुँचे सैंकड़ों स्थानीय निवासी,पुलिस एवं खनिज विभाग पर लगाया मिलीभगत का आरोप..
नरसिंह पुर - चीचली थानांतर्गत ग्राम तेंदूखेड़ा छोटा में अवैध खनन ने एक युवक की जान ले ली, जिससे आक्रोशित सैंकड़ों लोग आज कलेक्टर कार्यालय पहुँचे एवं पुलिस विभाग द्वारा उक्त मामले में कार्यवाही ना किए जाने का आरोप पुलिस पर लगाया, ज्ञापनकर्ताओं ने बताया की सीतारेवा नदी से लम्बे अर्से से सैंकड़ों ट्रेक्टर ट्रालियों द्वारा अवैध खनन जारी है, जिसके चलते दिनांक 11/12/22 को सुबह 06 बजे शिवम् कौरव नामक युवक द्वारा पुलिस आने की खबर सुनकर तेजी से ट्रेक्टर भगाया गया सड़क किनारे बैठे उदय गौड़ पर ट्रेक्टर चढ़ गया जिससे उसकी मौत हो गई, मोहपानी तिराहा एवं शक्कर मिल के बीच घटित हुई थी,लोगों का आरोप है की थाना प्रभारी चीचली को सूचना दिए जाने के उपरा
*🔥आँख के अंधे, कान के बहरे, माफिआओं पर इनके पहरे.. !*
*💫चिनकी में नही रुक रहा अवैध उत्खनन, खनिज और पुलिस विभाग विभाग की मिलीभगत संभावित.. !*
*💫2 हजार रूपये अवैध वसूली के बदले, खनिज और पुलिस विभाग से अभयदान दे रहे अवैध खननकारी*
*✍️ललित श्रीवास्तव -नरसिंहपुर 🖊️*
*🔥अमोघ सत्य 🔥*
🗞️विचार भी, प्रहार भी 🗞️
नोटों की पट्टी ने उनकी ऑंखें बंद कर रखी हैं, इसलिए उन्हें ना नर्मदा मैया के जख्म दिखाई पड़ते हैं और ना ही सड़कों पर दौड़ते अवैध खनन के वाहन, लोभ लालच में वह इस कदर बहरे हो चुके हैं की उन्हें नर्मदा मैया की चीखें भी सुनाई नही देती और ना ही इन ट्रेक्टरों की गड़गड़ाहट..नर्मदा घाट चिनकी से रोजाना सैंकड़ों ट्रेक्टर रेत चोरी की जा रही है, और यह हमारे जिम्मेदार अधिकारीयों को भी जानकारी है और माननीय जनप्रतिनिधियों को भी बखूबी पता है.. ट्रेक्टर संचालकों से 1500 से 2000 रूपये तक की अवैध वसूली की जा रही
🔥डायरेक्ट खुलासा - देखें वीडियो 🔥
*🔥पुलिसिया तंत्र भी नहीं उतार पा रहा पट्टीदारों के सर से सट्टे का भूत...!* Narsinghpur Police
💫ग्राम बरहटा में धड़ल्ले से चल रहा सट्टे का अनैतिक कारोबार।
*✍️ललित श्रीवास्तव नरसिंहपुर 💫*
बीच गांव में शीतल वृक्ष की छांव में अपने मित्र बंधुओं सहित बैठकर ,चाय की चुश्की का आनंद लेते हुए अगर रोजगार उपलब्ध हो जाए और बिना मेहनत के पैसे कमाने का मौका मिल जाए तो मानो यहीं जन्नत मिल गई...फिर भले ही उस काम से कितने ही घर लुट जाएं बर्बाद हो जाएं...
👉 ऐसा ही नजारा नरसिंहपुर के ग्राम बरहटा में देखने को मिला जहां पट्टीदार खुलेआम पेड़ की छांव में बैठकर सट्टा पट्टी काटते हुए देखे जा रहे हैं, बरहटा गांव के इस वीडियो के सामने आने के बाद अनेक व्यक्तियों के इस व्यापक सट्टा कारोबार में शामिल होने की खबरें आ रही हैं जिनमे गांव के ही कुछ राजनैतिक लोगों के नाम भी चर्चाओं
🔥सटोरियों के लिए स्वर्ग बनता जा रहा नरसिंहपुर जिला।
🔥अमोघ सत्य🔥
नरसिंहपुर - जिले में सट्टे की खबरें अब आम हो चली हैं कोई वक्त था जब सट्टे जुएं इत्यादि की खबरों से जिम्मेदारों को झटका लगता था किंतु अब ऐसा प्रतीत होता है की जिम्मेदारों का ईमान यह बेइमानी स्वीकार कर चुका है....
👉यह वीडियो साईखेड़ा से आ रही है जहां खुलेआम सट्टा पट्टी काटते सटोरिए पुलिस प्रशासन का मखौल उड़ाते नजर आ रहे हैं, सट्टे के मामले में ऐसा ही माहौल इन दिनों आमगांव बड़ा में भी बना हुआ है जहां व्यापक स्तर पर सट्टे का कारोबार चल रहा है,साथ ही नरसिंहपुर में ग्राम नकटुआ में पुल के बाजू से सरेआम सट्टा संचालित हो रहा है,साथ ही ग्राम बरहटा में भी व्यापक स्तर पर सट्टे के काउंटर संचालित हो रहे हैं,ऐसा प्रतीत होता है जैसे पुलिसिया तंत्र के आगे सटोरिया तंत्र कहीं ज्यादा मजबूत है...
इतना ही नहीं मंगवानी तेंद
*🔥आपकी फाइलें तो भर जायेंगी,उस परिवार का चिराग वापस नही आयेगा..!*
💫नरसिंहपुर जिला प्रशासन और सत्ता धारियों की निष्क्रियता के चलते माफिया का रूप लेते जा रहे अवैध कारोबारी...
💫रातिकरार में खनन माफियाओं ने की युवक की हत्या..
*🔥अमोघ सत्य🔥*
पुलिसिया फाइलों में एक और केस जुड़ गया,नेताओं के मुद्दों में एक और मुद्दा जुड़ गया,आमजनो की चर्चाओं में एक और चैप्टर जुड़ गया....किसी का कुछ नही गया,किसी का कुछ नही बिगड़ा....
बस एक परिवार का चिराग बुझ गया, एक मां के आंखों का तारा टूट गया....आज एक और लाश हमारे कर्णधारों की मरी हुई आत्माओं से सवाल पूछ रही है....
👉एक जवान युवक के परिजनों के आंसू प्रशासनिक विफलता और नकारापन को कोष रहे हैं,और सवाल पूछ रहे हैं..
👉की जब जिम्मेदारी तुम्हारी है,तो आम जनता की इन तकलीफों की जिमेदारी कौन लेगा...?
दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए अपराधों और अवैध कार्यों की जिम्मेदार
*🔥अस्पताल कर्मचारियों का मृतक के परिजनों से अभद्रता करते वीडियो वायरल...*
💫मृत शव का इलाज कर बिल बढ़ाता रहा अस्पताल प्रबंधन!
💫जिला चिकित्सा अधिकारी बोले,यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं।
*💫निजी अस्पताल में मृत हुई महिला,परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप..*
नरसिंहपुर - लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल में घटित हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के अनुसार गोटेगांव की रहने वाली एक ३० वर्षीय महिला का लक्ष्मी नारायण मेमोरियल अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया,सूचना के अनुसार महिला का १ वर्ष का बच्चा है,महिला के परिजनों द्वारा बहुत देर तक हॉस्पिटल में हंगामा किया गया और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए गए,परिजनों के आरोप कितने सही हैं यह तो जांच का विषय है किंतु उक्त हॉस्पिटल पर जांच बैठाना जिला प्रशासन की क्षमता और मनसा से बाहर प्रतीत होता है,वजह भी सभी जानते हैं,फिर ऐ
*🔥तालाब ने उगला भ्रष्टाचार का सरिया..*
💫किसने छिपाया ,क्यों छिपाया और कहां कहां छिपाया कोई जानकारी नहीं..,
नरसिंहपुर - तहसील करेली के ग्राम पंचायत जोहरिया में चार बिंडल लोहे का सरिया एकाएक निकल आया,जो की पूर्व में किए गए ग्राम पंचायत के किसी निर्माण कार्य का प्रतीत होता है,हो सकता है की इस लोहे को बाद में बेचने या निजी उपयोग के उद्देश्य से तालाब में छिपाया गया होगा,ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार फिलहाल लोहे को पंचायत कार्यालय के सामने ही रखवा दिया गया है,मामले में अब तक किसी एफ आई आर की कोई जानकारी नहीं है,किंतु अब इस मामले मे यह जांच होना बहुत जरूरी हो जाता है की यह लोहा आखिर किसने और क्यों छिपाया और क्या इस तरह के और भी घोटाले पंचायत के भीतर घटित हुए हैं?
यह घटना इस बात को सिद्ध करती है की पंचायतों में बड़े पैमाने पर शासकीय वस्तुओं का घोटाला एवं दुरुपयोग कि
*🔥लामबंद हुए कानून के पैरोकार,निशाने पर कानून के पहरेदार...?*
*✍️ ललित श्रीवास्तव 🎯*
🔥अमोघ सत्य🔥
*नरसिंहपुर* - कानून के दो जिम्मेदार विभागों में एक जंग ठन गई है,जिला अधिवक्ता संघ द्वारा थाना कोतवाली प्रभारी अमित विलास दाड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,अधिवक्ताओं का कहना है की थाना प्रभारी द्वारा कल एक साथी अधिवक्ता के साथ अभद्रता की गई थी,जबकि वह अधिवक्ता साथी एक पीड़ित महिला की रिपोर्ट न लिखे जाने पर थाना प्रभारी से बात करने गए थे,किंतु थाना प्रभारी द्वारा न केवल उन्हे अपमानित कर थाने से बाहर निकाला गया बल्कि वकीलों के काले कोट को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणी की गई,जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।
*💫टी आई ने दिखाई धाक,दांव पर,अधिवक्ताओं की साख..*
एक अधिवक्ता के साथ हुए दुर्व्यवहार को पूरे अधिवक्ता संघ ने अपना अपमान मान लिया है,और सभी अधिवक्ता अपने कार्य से व
पुलिस ने कहा हम अंतर्यामी हैं क्या..?
एक महीने से लापता है नाबालिक लड़की,माता पिता काट रहे थाने के चक्कर....
स्टेशन थानांतर्गत एक नाबालिक लड़की एक माह से अधिक समय से लापता है,बेटी के अचानक गायब हो जाने से व्यथित माता पिता पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं, तंग आकर लड़की के माता पिता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर गुहार लगाई है,एवं लड़की के साथ कुछ अप्रिय घटना की आशंका भी जताई है,उन्होंने कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को जानकारी भी दी है की पास के ही गांव का एक युवक उसे बहला फुसलाकर ले गया है किंतु इस मामले में अब तक पुलिस शक्रियता पूर्वक नाबालिक की तलास नही कर पाई है।
🔥अमोघ सत्य🔥
श्री राम नवमी भव्य शोभायात्रा की रमणीय झलकियां। जरूर देखें। वीडियो शेयर अवश्य करें। जय श्री राम 🙏