Audition Times

Audition Times हिन्दी समाचार (Hindi News) की आधिकारिक वेबसा?

01/06/2021

संक्रमण के दौर में पुलिस बखूबी निभा रही है अपनी जिम्मेदारियां—- आंवला:-कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लागू लॉकडाउ....

01/06/2021

आँवला। अलीगंज क्षेत्र में डाक्टरों ने किया मौन धारण अलीगंज क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगवां के डाक....

04/03/2021

दिसंबर 2020 से आज तक नहीं हो पाई पार्वती बैराज जांच 15 दिनों के भीतर देने की जांच पर महीनों के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं ....

03/03/2021

भतीजे ने किया चाची पर कुल्हाड़ी से वार आरोन ग्राम टंक परोरिया निवासी जुल्फी बाई पत्नी वीर सिंह बंजारा उम्र 45 वर्ष अ...

https://www.auditiontimes.info/post/181-cm-helpline-क-श-क-यत-ब-द-करव-न-क-धमक-द-त-ह-ए-जनपद-ceo-क-ह-आ-व-ड-य-व-यरलनआर-न-म-ख...
25/02/2021

https://www.auditiontimes.info/post/181-cm-helpline-क-श-क-यत-ब-द-करव-न-क-धमक-द-त-ह-ए-जनपद-ceo-क-ह-आ-व-ड-य-व-यरलनआर-न-म-ख-यम-त-र

181 CM helpline की शिकायत बंद करवाने की धमकी देते हुए जनपद सीओ का हुआ वीडियो वायरल आरोन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वार....

https://www.auditiontimes.info/post/आर-न-ब-र-क-ग
24/02/2021

https://www.auditiontimes.info/post/आर-न-ब-र-क-ग

ग्राम पंचायत मैं होने वाले विकास कार्य चढ़े भ्रष्टाचार की भेंट गुणवत्ता हीन हुए सारे काम मनरेगा के तहत होने वाले क...

https://youtu.be/udCfXDS3DJE https://www.auditiontimes.info/post/एस-ड-एम-न-क-प-थ-ल-ज-ल-ब-पर-छ-प-म-र-क-र-यव-हSDM ने की पै...
22/02/2021

https://youtu.be/udCfXDS3DJE

https://www.auditiontimes.info/post/एस-ड-एम-न-क-प-थ-ल-ज-ल-ब-पर-छ-प-म-र-क-र-यव-ह
SDM ने की पैथोलॉजी लैब पर छापे मार कार्यवाही
नरसिंहगढ़
सरकारी अस्पताल के आसपास संचालित का थाना जिला पर एसडीएम अमन वैष्णव के द्वारा छापे मार कार्यवाही की गई जिसमें कुछ पैथोलॉजी लैब सील कर सामान जप्त कर लिया गया है नगर में सभी संचारित पैथोलॉजी लैब पर कार्यवाही नहीं हुई है अस्पताल रोड पर संचालित पायोनियर पैथोलॉजी चिरायु पैथोलॉजी और कुछ अन्य पैथोलॉजी लैब पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमें चिरायु पैथोलॉजी से मशीनें जबकि हैं वही पायोनियर पैथोलॉजी को सील किया है साथ ही सड़क पर चल रही पैथोलॉजी लैब को सील कर सामान जप्त कर लिया गया है। वही पूरे नगर में अलग-अलग मोहल्लों में अवैध पैथोलॉजी लैब संचालित की जा रही है जिसमें मुख्य तौर पर यह लैब अस्पतालों के पास पाई जाती हैं जिसमें भोपाल रोड संजय नगर, नजरबाग, भोपाल बायपास, बाराद्वारी, सूरजपोल।
वही सरकारी अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों की भी पैथोलॉजी लैब है वही काफी समय से इन अवैध पैथोलॉजी लैब के बारे में खबर भी प्रकाशित की जा चुकी है लेकिन देर आए दुरुस्त आए यह कहावत यही फिट बैठती है अब देखना यह होगा कि चुनिंदापैथोलॉजी लैब पर कार्यवाही के बाद क्या पूरे नगर में यह कार्यवाही कर पाएंगे अनुविभागीय अधिकारी?

नरसिंहगढ़सरकारी अस्पताल के आसपास संचालित का थाना जिला पर एसडीएम अमन वैष्णव के द्वारा छापे मार कार्यवाही की गई जि.....

20/02/2021

विधानसभा क्षेत्र नरसिंहगढ़ अपने आप में एक अनोखा ही वर्चस्व स्थापित किए हुए हैं आए दिन नए-नए कारनामे उभर कर सामने आते ही रहते हैं वही एक और मामला राजस्व विभाग का सामने आया है आपको जानकर हैरानी होगी मामला विधानसभा नरसिंहगढ़ क्षेत्र के कुरावर नगर परिषद का है जहां अब बस स्टैंड विवाद महीनों से चला रहा है राजस्व अधिकारी बस स्टैंड को छतों पर ढूंढते फिर रहे हैं वही बस स्टैंड का नामोनिशान अभी तक पता नहीं कर पाए बयान के नाम पर सिर्फ जांच चल रही है वही बड़े-बड़े रसूखदार ओने सुलभ शौचालय को भी अपने कब्जे में कर अपनी निजी संपत्ति बना लिया है साथ ही कुरावरनगर परिषद के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी में भी बड़े कारनामे पटवारी और राजस्व अधिकारियों ने मिलकर किए हुए हैं जहां पट्टे वाली अनुसूचित जातियों की सरकारी जमीन अब रसूखदारों के नाम दर्ज है वही बड़ी-बड़ी कंपनियां भी सरकारी जमीनों पर विराजमान है वहीं राजस्व अधिकारी के संज्ञान में आने के बावजूद भी सरकारी पट्टे की जमीन पर लोन भी सेंशन हो गया। कुरावर नगर परिषद में जमीनी घोटालों की बाढ़ समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रही है कई सालों से लगातार पटवारी और राजस्व अधिकारी खुलेआम सरकारी जमीनों को पंगे लगाते हुए आए हैं ना इन पर कोई कार्यवाही होती है जिसकी वजह से इनके हौसले भी बुलंद हो चुके हैं क्योंकि यह अधिकारी कलेक्टर के अधिकार भी खुद लिए हुए हैं तभी तो कलेक्टर को भी इन कारनामों की भनक नहीं है जबकि पट्टे वाली जमीनों को भू अभिलेख पर निजी बता दिया वही कई जमीनी मालिकों का हक भी इन राजस्व अधिकारियों द्वारा लूट लिया गया अब देखना यह होगा निष्कर्ष क्या निकलता है क्या सरकार को अपनी जमीन वापस मिलती है या फिर राजस्व अधिकारी यूं ही अपनी मनमानी करते हुए जमीनों को निजी करार देते चले जाएंगे।

https://youtu.be/8Tseo7aAtig
09/02/2021

https://youtu.be/8Tseo7aAtig

नवंबर 2020 नरसिंहगढ़ विधायक की शिकायत के बाद अनियमितता बरतने के चलते नगर पालिका सीएमओ संतोष पाराशर और उपयंत्री दीक्....

15/01/2021

नेताओं के नीचे दबा प्रशासनिक अधिकारी।
इन नेताओं की दबंगई के चलते पत्रकार भी हो रहे परेशान।
लगातार खुलासे होने के बाद आया एक नया राजनैतिक मोड़।
भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने पार की सीमा।
आई टी सेल का उपयोग कर बनवाए फर्जी चेट ओर पवन शर्मा द्वारा पर्सनल लोगों को किया जा रहा प्रसारित।
फर्जी स्क्रीन शॉट में भद्दी गालियां और नगर के गणमान्य नागरिकों के लिए लिखे अप शब्द।
यह नया धमाका भ्रष्टाचार की खबरों से ध्यान भटकाने के लिए किया गया।
तहसील स्तर पर हो रही प्रदेश लेवल की राजनीति।
खुले आम धमकाया जा रहा महिला पत्रकार को ।
थाना प्रभारी से लेकर जिला अधीक्षक भी मौन।
पुलिस विभाग की नाकामी
प्रेशर बड़े स्तर के नेताओं का।।
राजगढ़।
लगातार पिछले 15 दिनों से महिला पत्रकार अंकिता जोशी के द्वारा व्हाट्सएप फेसबुक और अखबारों के माध्यम से खबरें प्रकाशित की जा रही थी जिसमें नगर में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में बड़े बड़े खुलासे किए गए थे। नरसिंहगढ़ विधायक राज्यवर्धन सिंह के द्वारा विधानसभा में भी प्रश्न उठाया गया है जिसमें त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के द्वारा बैराज निर्माण मैं गलत तरीके से पैसे निकलवा लिए गए थे जबकि नगर पालिका के खातों में होल्ड लगा था साथ ही पूर्व विधायक गिरीश भंडारी के द्वारा किए गए प्रयास से त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के घटिया निर्माण को उजागर कर त्रिशूल कंपनी का पेमेंट रुकवाया था। वही इसके बाद पवन शर्मा के द्वारा लिए गए टेंडरों की लिस्ट सामने आई जिसमें कई निर्माण कार्य घटिया थे कुछ निर्माण कार्य अतिक्रमण कर बनाए गए थे वन विभाग की जमीन पर साथ ही कुछ निर्माण कार्य ऐसे थे जो वास्तविक थे ही नहीं लेकिन कागजों में बने हुए थे। वहीं भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष के भाई विजय शर्मा द्वारा सीएमओ को गाड़ी गिफ्ट की गई प्रमाण सीएमओ की गाड़ी का नंबर विजय शर्मा के नाम से दर्ज है वही खुद विजय शर्मा द्वारा कबूल किया गया कि ऐसे करोड़ों के काम उन्होंने यूं ही किए हुए हैं। इसके बाद विजय शर्मा के द्वारा भी महिला पत्रकार को धमकाया जा चुका है और साथ ही पवन शर्मा द्वारा भी महिला पत्रकार को धमकाया गया है और जान से मारने की धमकी दी है लेकिन प्रशासन अब भी असहाय और मौन है राजनीतिक दबाव इस कदर बढ़ा हुआ है कि वह घंटो तक कोई भी कार्यवाही नहीं कर पाए पवन शर्मा के खिलाफ आवेदन देने के बाद भी पवन शर्मा को आरोपी ही नहीं बना पाए। और विजय शर्मा के नाम से एफ आई आर दर्ज कर दी और बस दिलासा देकर मामला रफा-दफा कर दिया ऐसे में महत्वपूर्ण मुद्दा यह आता है कि पत्रकारों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है तो आम जनता किस प्रकार त्रासदी शक्ति होगी वही प्रजातंत्र के इस माहौल में प्रजातंत्र ही दब चुका है क्योंकि प्रजातंत्र बस नाम का है यहां राजतंत्र का वर्चस्व है।
इतने बड़े-बड़े घोटालों के बाद प्रशासन चुप है क्योंकि राजनैतिक दबाव बढ़ा है ऐसे घटिया नेता भाजपा में अपनी पकड़ जमाए हुए हैं और ऐसे लोगों की बदौलत भाजपा का नाम खराब हो रहा है साथ ही अगर भाजपा ऐसे भ्रष्ट नेताओं को पनाह देगी तो भाजपा का क्या वजूद रह जाएगा यह विचारणीय विषय है क्योंकि भाजपा अपने वोट केवल स्वच्छ नीति से पाती है लेकिन कुछ भ्रष्ट नेताओं ने भाजपा की छवि को बिगाड़ कर रख दिया है।
अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री के बेटे का यह बयान कि भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही होगी। कब सफल होगा ? साथ ही मुख्यमंत्री का यह बयान कि वह ऐसे भ्रष्टाचारियों को 8 फीट गहरे गड्ढे में गाड़ देंगे । कब सफल होगा?
वहीं मोदी सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े वादे करती है आखिर वह उन वादों को कब निभाएगी?
सवाल तो बनता है आखिर भाजपा में ऐसे भ्रष्ट नेताओं का क्या काम है और भाजपा ऐसे भ्रष्ट नेताओं को क्यों शरण दिए हुए हैं?

27/09/2020

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पहुंचे मोर्चा खेड़ी साथ ही नरसिंहगढ़ में की प्रेस वार्ता।
दिग्विजय सिंह ने कई अहम मुद्दों को उठाया।
राजगढ़।पूर्व सीएम कमलनाथ दिग्विजय सिंह पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह पीसी शर्मा प्रियव्रत सिंह खींची ब्यावरा के मोर्चा खेड़ी में दिवंगत विधायक गोवर्धन दांगी के निवास पहुंचे वहीं से नरसिंहगढ़ का रुख करते हुए वे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष महेश्वरी जी और कांग्रेस कार्यकर्ता पवन सिंह के घर भी पहुंचे वही नरसिंहगढ़ में प्रेस वार्ता आयोजित कर कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की।राजगढ़



इसके बाद राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह नरसिंहगढ़ में हाईवे पर दुर्घटना में दिवंगत हुए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गोपालदास महेश्वरी के घर सांत्वना देने के लिए पहुंचे जहां पर उन्होंने परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की इसके बाद उन्होंने नरसिंहगढ़ स्थित होटल भंडारी पैलेस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरसिंहगढ़ बाईपास पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही वहीं वर्तमान सांसद रोडमल नागर और वर्तमान नरसिंहगढ़ विधायक राज्यवर्धन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान में दोनों जनप्रतिनिधियों की सरकार प्रदेश और केंद्र में है इसके बावजूद भी इनके द्वारा संसद में और विधानसभा में कोई भी प्रश्न फ्लाईओवर को लेकर नहीं उठाया गया है इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जो किसानों को लेकर बिल लाया गया है वह किसान विरोधी बिल है इससे किसानों का बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है वही बड़े बड़े पूंजीपति लोग मालामाल होने वाले हैं वहीं उन्होंने कहा कि यह बिल अनेक विसंगतियों को लेकर आज करवाया गया है

वही जब हमारे संवाददाता ने ओवर ब्रिज को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से सवाल पूछा की आप राज्यसभा में नेशनल हाईवे 46 पर नरसिंहगढ़ बाईपास पर ब्रिज के लिए सवाल उठाएंगे तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मोदी सरकार राज्य सभा मैं बोलने का मौका ही कहां दे रही है नरसिंहगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के शुरुआत में ही दिग्विजय सिंह ने नरसिंहगढ़ बायपास ओवरब्रिज के बारे में बात की उन्होंने कहा कि इतनी मौतों के बाद भी सब मौन है अभी विधानसभा के साथ-साथ सत्ता में भी भाजपा विराजमान है भाजपा इस पर क्यों चुप है जबकि भाजपा को इन बातों पर ध्यान देना चाहिए।डीपीआर में ओवर ब्रिज था या नहीं था से फर्क नहीं पड़ता अभी नरसिंहगढ़ बायपास पर ओवरब्रिज की जरूरत है तो उसे नए डीपीआर में सेंशन करना चाहिए विधानसभा भी बंद है लेकिन जितना हो सकता है मैं प्रयास करूंगा।

https://youtu.be/YB-7_AmCc-s
05/09/2020

https://youtu.be/YB-7_AmCc-s

कांग्रेस नेता की दबंगई के चलते खतरे में चल रही कांग्रेस सरकार और भी खतरे में नजर आ रही है राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ ब्...

02/07/2020
14/06/2020

सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या। फिल्मी जगत ने फिर खोया एक सितारा।।।।

13/06/2020
13/06/2020
13/06/2020
13/06/2020
13/06/2020

जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या हुई 10, जिले में मचा हड़कंप राजगढ़। टोल प्लाज के पॉजिटिव युवक के संपर्क में आने वाले ए....

13/06/2020

प्रदेश में संचालित अनुज्ञप्त मदिरा दुकानों के संचालन की नई व्यवस्था, वाणिज्यिक कर विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश ....

13/06/2020

कोरोना के खिलाफ जंग में सरपंचों का भरपूर सहयोग मिला -मुख्यमंत्री श्री चौहान, गांवों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेत...

Address

Bhandari Palace
Narsinghgarh
465669

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Audition Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Audition Times:

Videos

Share


Other Narsinghgarh media companies

Show All