भाजपा समर्पित जिला नरसिंहपुर पेज

  • Home
  • India
  • Narsimhapur
  • भाजपा समर्पित जिला नरसिंहपुर पेज

भाजपा समर्पित जिला नरसिंहपुर पेज सबका साथ, सबका विकास

नरसिंहपुर में संपन्न हुई पत्रकार वार्ता की आज के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें...!BJP Madhya Pradesh  Shivraj ...
25/06/2023

नरसिंहपुर में संपन्न हुई पत्रकार वार्ता की आज के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें...!

BJP Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan VD Sharma Muralidhar Rao Ajay Jamwal हितानन्द शर्मा Amita Chapra

17/06/2023

🪷 *अति आवश्यक सूचना*🪷
🪷🪷🪷 *आमंत्रण* 🪷🪷🪷
*सोशल मिडिया इनफ्लुएंसर मीट*
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
*महानुभाव,*
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 9 वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने पर केन्द्र एव राज्य सरकार की उपलब्धियो से अवगत कराने हेतु नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र के नरसिंहपुर जिले की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मीट एवं स्नेहभोज का आयोजन किया गया है,, जिसमे आप सादर आमंत्रित है,,,
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
*-: अतिथिगण :-*
*श्री राव उदय प्रताप सिंह जी*
सांसद, लोकसभा क्षेत्र नर्मदापुरम
*श्रीमती अमिता जी चपरा*
अध्यक्ष, (कैबीनेट मंत्री )
महिला वित्त विकास निगम
एवं जिला प्रभारी, भाजपा, नरसिंहपुर
*श्री इंजी.अभिलाष जी मिश्रा*
जिलाध्यक्ष, भाजपा
*श्री अमन जी शुक्ला*
प्रदेश संयोजक आईटी
*श्री सुयश जी त्यागी*
प्रदेश सह संयोजक
सोशल मीडिया विभाग
विशेष रूप से उपस्थित रहेगें,,,
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
*दिनांक:-* 18 जून 2023
*समय:-* सायं 05 बजे
*स्थान:-* अग्रवाल मैरिज गार्डन, नर्मदापुरम सांसद कार्यालय के बाजू में, लोलरी तिराहा, राजमार्ग, नरसिहपुर
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
*-:अपेक्षित श्रेणी :-*
विधानसभा विस्तारक, विधानसभा संयोजक, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री गण व सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग के मंडल संयोजक एवं सहसंयोजक, संचालन समिति महाजनसंपर्क अभियान, समस्त मोर्चा व प्रकोष्ठ क़े जिलाध्यक्ष व महामंत्री गण सहित मंडलों के सोशल मीडिया व आईटी विभाग के संयोजक व सह संयोजक, शक्ति केंद्र क़े सोशल मीडिया व आईटी प्रभारी, युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा जिला पदाधिकारी व मंडल पदाधिकारी, युवा मोर्चा सोशल मीडिया वारियर्स
🪷🙏🏻🪷
*निवेदक :-*
*डां. हरगोविंद सिँह पटेल*
जिला महामंत्री, भाजपा
एवं जिला प्रभारी महाजनसंपर्क अभियान
*विनीत नेमा*
जिला उपाध्यक्ष, भाजपा
एवं जिला प्रभारी सोशल मीडिया व आईटी विभाग
*कृष्णा चौधरी*
जिला संयोजक,
सोशल मीडिया विभाग
ध्रुव चौरसिया
जिला संयोजक,
आईटी विभाग
भारतीय जनता पार्टी
जिला-नरसिंहपुर
"विशेष":-
कृपया समय का विशेष ध्यान रखें

अभी तो यह आगाज़ है...
12/06/2023

अभी तो यह आगाज़ है...

09/06/2023

आज जिला मुख्यालय नरसिंहपुर के स्थानीय विश्राम गृह में MP Tak न्यूज़ चैनल द्वारा प्रमुख राजनैतिक पार्टियों का डिबेट कार्यक्रम अयोजित किया गया, भाजपा जिलाध्यक्ष इंजी. अभिलाष मिश्रा जी ने डिबेट में शामिल अन्य पार्टियों के नेताओं द्वारा लगाये गये निराधार आरोपों पर उन्हें दिखाया आईना....!

BJP Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan VD Sharma Muralidhar Rao हितानन्द शर्मा Ajay Jamwal Kavita Patidar Amita Chapra

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा0 श्री  #नरेंद्र_मोदी जी के सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 ...
08/06/2023

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा0 श्री #नरेंद्र_मोदी जी के सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों के सुचारू क्रियान्वयन के निमित्त आज जिला भाजपा कार्यालय नरसिंहपुर में भारतीय जनता पार्टी नरसिंहपुर की जिला प्रभारी श्रीमती अमिता चपरा जी के मुख्य आतिथ्य, भाजपा जिलाध्यक्ष इंजी. अभिलाष मिश्रा जी की अध्यक्षता में लोकसभा कार्यक्रम संचालन टोली की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई..!

उक्त बैठक में जिला महामंत्री श्री हरगोविंद जी पटेल, श्री नंदकिशोर जी ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष श्री विनीत नेमा जी, श्री राजेश जैन जी, श्री अमितेन्द्र नारोलिया जी, श्री देवेंद्र गंगोलिया जी, श्री नरेश वैष्णव जी की उपस्तिथी रही..!!

BJP Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan VD Sharma Muralidhar Rao Ajay Jamwal हितानन्द शर्मा Kavita Patidar Amita Chapra

कल मध्यप्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) एवं भाजपा नरसिंहपुर की जिला प्रभारी श्रीमती अ...
07/06/2023

कल मध्यप्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) एवं भाजपा नरसिंहपुर की जिला प्रभारी श्रीमती अमिता जी चपरा एक दिवसीय जिले के प्रवास पर रहेंगी व विभिन्न कार्यक्रमों सम्मिलित होंगी.!!

BJP Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan VD Sharma Muralidhar Rao Ajay Jamwal हितानन्द शर्मा Kavita Patidar Amita Chapra

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केंद्र व प्रदेश संगठन द्वा...
07/06/2023

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केंद्र व प्रदेश संगठन द्वारा 30 मई से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज जिला मुख्यालय नरसिंहपुर स्तिथ सर्किट हॉउस में भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात मंत्री माननीय फग्गन सिंह कुलस्ते जी ने बैठक कर भाजपा जिला पदाधिकारी गण एवं अधिकारी वर्ग से चर्चा की..!

उक्त बैठक में भाजपा जिला महामंत्री श्री नंदकिशोर ठाकुर जी, सांसद प्रतिनिधि सुधीश पटेल जी, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना जी, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार जी सहित अन्य शासकीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्तिथ रहे..!!

BJP Madhya Pradesh VD Sharma Muralidhar Rao हितानन्द शर्मा Ajay Jamwal Kavita Patidar Amita Chapra

आज माननीय क्षेत्रीय सांसद श्री उदय प्रताप सिंह जी ने प्रति रविवार की भांति गृहग्राम लोलरी में संसदीय क्षेत्र से आगंतुक ग...
04/06/2023

आज माननीय क्षेत्रीय सांसद श्री उदय प्रताप सिंह जी ने प्रति रविवार की भांति गृहग्राम लोलरी में संसदीय क्षेत्र से आगंतुक गणमान्य जनों से सौजन्य भेंट की..!

उक्त अवसर पर वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवम जनप्रतिनिधिगण सहित संसदीय क्षेत्र से आगंतुक गणमान्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे...!!

BJP Madhya Pradesh VD Sharma Muralidhar Rao हितानन्द शर्मा Ajay Jamwal Kavita Patidar Amita Chapra

मान.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 9 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नरसिंहपुर द्वारा प्...
02/06/2023

मान.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 9 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नरसिंहपुर द्वारा प्रेस वार्ता व स्नेह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी जी, नर्मदापुरम सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह जी, भाजपा जिलाध्यक्ष इंजी. अभिलाष मिश्रा जी ने प्रेस कांफ्रेंस वार्ता को संबोधित उक्त संदर्भ में भाजपा नरसिंहपुर की प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें.!!

BJP Madhya Pradesh VD Sharma Muralidhar Rao हितानन्द शर्मा Ajay Jamwal Kavita Patidar Kailash Soni Uday Pratap Singh Amita Chapra

02/06/2023

सूचना

दिनांक 3 जून दिन शनिवार को शाम 4 बजे भाजपा द्वारा टिफिन बैठक एवं वरिष्ठजन बैठक सिद्ध के झिरना (नेमा समाज) फोर लाइन, बाईपास नरसिंहपुर पर रखी गई है।

आप सभी कार्यकर्ताओ से अनुरोध है अपने घर से टिफिन में खाना लेकर बैठक में सम्मिलित होने का कष्ट करें।

इस अवसर पर जिला भाजपा प्रभारी श्रीमती अमिता चपरा जी की उपस्थिति रहेगी।

सूचना से अवगत हो।

विगत दिवस प्रधानमंत्री मा0 श्री नरेंद्र मोदी जी के "मन की बात" के 101वें संस्करण को भाजपा जिला कार्यालय नरसिंहपुर में पू...
29/05/2023

विगत दिवस प्रधानमंत्री मा0 श्री नरेंद्र मोदी जी के "मन की बात" के 101वें संस्करण को भाजपा जिला कार्यालय नरसिंहपुर में पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक जी, जिला महामंत्री डॉ हरगोविंद पटेल जी, जिला उपाध्यक्ष श्री हरिप्रताप ममार जी, विधानसभा प्रभारी महंत पीतमपुरी जी, जिला कार्यालय मंत्री कमल सिंह जाट जी की प्रमुख उपस्थिति में सुना गया.!!

BJP Madhya Pradesh VD Sharma Muralidhar Rao हितानन्द शर्मा Ajay Jamwal Kavita Patidar Amita Chapra

आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मण्डला में आगामी 30 मई से 30 जून तक माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व केंद्र सर...
29/05/2023

आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मण्डला में आगामी 30 मई से 30 जून तक माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केंद्र व प्रदेश संगठन द्वारा निर्धारित आगामी कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन के निमित्त, केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री तथा मंडला सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी के नेतृत्व एवं इस अभियान के स्थानीय क्लस्टर प्रभारी व मंडला जिला संगठन प्रभारी श्री आशीष दुबे तथा अभियान की प्रदेश टोली सदस्य श्रीमती अश्विनी परांजपे जी की गरिमामयी उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई...!

उक्त बैठक में नरसिंहपुर जिला महामंत्री द्वय डॉ. हरगोविंद जी पटेल, श्री नंदकिशोर ठाकुर जी सहित सिवनी, मण्डला, डिंडोरी के भाजपा जिला पदाधिकारी गण की उपस्तिथी रही..!!

BJP Madhya Pradesh VD Sharma Muralidhar Rao हितानन्द शर्मा Ajay Jamwal Kavita Patidar Amita Chapra

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री वीरेंद्र जी फौजदार एवं भाजपा जिला कार्यालय मंत्री श्र...
26/05/2023

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री वीरेंद्र जी फौजदार एवं भाजपा जिला कार्यालय मंत्री श्री कमल सिंह जी जाट (भोला चाचा जी) को जन्मदिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, बधाई।

24/05/2023
आज नरसिंहपुर विधानसभा अंतर्गत करेली ग्रामीण मण्डल में मण्डल कार्यसमिति की बैठक ग्राम इमालिया में सम्पन्न हुई, बैठक में म...
24/05/2023

आज नरसिंहपुर विधानसभा अंतर्गत करेली ग्रामीण मण्डल में मण्डल कार्यसमिति की बैठक ग्राम इमालिया में सम्पन्न हुई, बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में नरसिंहपुर विधानसभा संयोजक मंहत श्री पीतमपुरी जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री विनीत नेमा जी, वरिष्ठ भाजपा नेता राव महेंद्र सिंह जी, करेली ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री बृजेश पटेल जी शामिल एवं संबोधित किया, साथ ही बैठक में 30 मई से 30 जून तक होने वाले कार्यक्रमों की आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई तथा प्रभारी नियुक्त किए गए...!

इस अवसर पर मंडल महामंत्री श्री सूर्य प्रकाश स्वामी जी, श्री संतोष मेहरा जी, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री शिवकुमार राजपूत जी, मंडल उपाध्यक्ष श्री गोविन्द मलाह जी, पीतम पटेल जी, पप्पू शर्मा जी, महेंद्र तिहैया जी, महेश पटेल जी, जनपद सदस्य अजय राजपूत जी, पप्पू झारिया जी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र जी, प्रेमलाल जी, जावेद खान जी, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुलायम पटेल जी, देवपुरी जी, सुदीश पटेल जी, राजकुमार रजक जी सहित भाजपा के देव तुल्य कार्यकर्ताओं की उपस्तिथी रही..!!

BJP Madhya Pradesh VD Sharma Muralidhar Rao हितानन्द शर्मा Ajay Jamwal Kavita Patidar Amita Chapra

अब लर्निंग भी और अर्निंग भी।युवाओं के हुनर को निखारने और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मध्यप्रद...
20/05/2023

अब लर्निंग भी और अर्निंग भी।

युवाओं के हुनर को निखारने और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में #मुख्यमंत्री_सीखो_कमाओ_योजना प्रारंभ की जा रही है।

योजना के तहत युवाओं को ट्रेनिंग के साथ-साथ प्रतिमाह 8 से 10 हजार रुपये स्टायपेंड भी दिया जाएगा।

ें_सीखो_कमाओ_योजना

17/05/2023
रायसेन का जौहर पद्मावती फिल्म को लेकर छिड़े विवाद ने मेवाड़ की महारानी पद्मावती की कहानी को इतिहास के पन्नों से निकाल कर घ...
06/05/2023

रायसेन का जौहर

पद्मावती फिल्म को लेकर छिड़े विवाद ने मेवाड़ की महारानी पद्मावती की कहानी को इतिहास के पन्नों से निकाल कर घर-घर में चर्चा में ला दिया था। पद्मावती जैसी ही कहानी दुर्गावती की भी है, जिसने पद्मावती के जौहर के सवा दो सौ साल बाद मध्यप्रदेश के रायसेन किले में 700 राजपूतानियों के साथ जौहर किया था।

दुर्गावती का संबंध भी उसी राजवंश से था, जिससे महारानी पद्मावती थीं। वह मेवाड़ के महाराजा राणा सांगा की बेटी थीं और उनका विवाह रायसेन के तोमर राजा सिल्हादी सेहुआ था। फिल्म को लेकर छिड़े विवाद ने भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर रायसेन के किले की इस कहानी को भी फिर से लोगों के जेहन में ताजा कर दिया है। इतिहासकारों के मुताबिक 6 मई 1532 में हुए इस जौहर के कई प्रमाण मिलते हैं। रायसेन के गजेटियर में भी इस घटना का उल्लेख है।

दुर्गावती ने कहा- झुको मत, लड़ो

1531 में एक संयुक्त अभियान के तहत गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह, मेवाड़ के राणा सांगा और रायसेन की सिल्हादी की सेना ने मालवा के बहुत से इलाकों को जीत लिया। समझौते के मुताबिक सिल्हादी को उज्जैन और सारंगपुर के सूबे मिलने थे। मालवा विजय के बाद बहादुर शाह को लगा कि सिल्हादी और अकि शक्तिशाली हो जाएगा और उसके लिए भी खतरा बन सकता है।

सुल्तान ने अपना इरादा बदल दिया और सिल्हादी को रायसेन के किले को खाली कर सौंपने और वापस बरोडा जाने को कहा। सिल्हादी इसके लिए तैयार नहीं था। बहादुर शाह ने इस मुद्दे पर बात करने के लिए सिल्हादी को अपने कैंप में बुलाया और धोखे से मांडू में कैद कर लिया। बाद 1532 में बहादुर शाह ने रायसेन किले पर घेरा डाल दिया। उस समय किला रानी दुर्गावती और सिल्हादी के भाई लक्ष्मण राय की देखरेख में था।

कई महीनों की घेराबंदी के बाद भी बहादुर शाह किले में सेंध नहीं लगा पाया तो सिल्हादी ने स्वयं अकेले किले में प्रवेश कर अपने भाई को समझाने की पेशकश की जिसे बहादुर शाह ने मान लिया। सिल्हादी ने किले में पहुंच कर रानी दुर्गावती और अपने भाई से मंत्रणा की। रानी ने किसी भी हालत में न झुकने की सलाह दी। किले में रसद की भारी कमी और शत्रु सेना की संख्या को देखते हुए हार निश्चित थी, लिहाजा रानी दुर्गावती ने सात सौ राजपूतनियों के साथ जौहर करने का फैसला किया और बचे हुए राजपूतों ने शाका (आत्मघाती युद्ध) किया। इस युद्ध में सिल्हादी और उसका भाई मारे गए और दुर्गावती ने जौहर कर लिया।

शेरशाह सूरी के समय हुआ दूसरा जौहर

तारीखे शेरशाही में रायसेन के किले में हुए एक और जौहर का उल्लेख मिलता है। 1543 में शेरशाह सूरी ने इस किले को घेरा। उस समय यहां राजपूत राजा पूरनमल का कब्जा था। कई महीनों तक घेरे रहने के बाद भी शेरशाह को किले पर फतह नहीं मिली। इसके बाद परवरिया नामक गांव के पास राजपूत सेना और अफगान सेना के बीच युद्ध हुआ। जब राजपूतों की हार सुनश्चित दिखने लगी तो रानी रत्नावली ने सैकड़ों औरतों के साथ यहां पर जौहर कर लिया और राजपूत लड़ाकों ने शाका (आत्मघाती युद्ध) किया।

दो जौहर हुए

रायसेन के किले में दो जौहर हुए, उस समय के साहित्य और जनश्रुतियों में भी इनका उल्लेख है। दुर्गावती के जौहर के समय सिल्हादी का बेटा भूपति राय एक युद्ध अभियान पर गया था, जब उसे रायसेन में हुई इस घटना की जानकारी मिली तो वह लौटा और बहादुर शाह के सामंत को मार भगाया। रायसेन किले पर फिर से राजपूतों का कब्जा हो गया - राजीव चौबे,इतिहासकार एवं लेखक युग युगीन रायसेनजौहर के स्पष्ट प्रमाणरायसेन के किले में दुर्गावती के जौहर के कई प्रमाण मिलते हैं। रायसेन के गजेटियर में भी इस उल्लेख है। मध्यकाल के इतिहास में रायसेन का किले की अहम भूमिका रही है -पुरातत्वविद

1532 ईवी में आज ही के दिन अपने मान सम्मान एवं सतीत्व की रक्षा के लिए रायसेन दुर्ग में रानी दुर्गावती सहित 700 राजपूत वीर...
06/05/2023

1532 ईवी में आज ही के दिन अपने मान सम्मान एवं सतीत्व की रक्षा के लिए रायसेन दुर्ग में रानी दुर्गावती सहित 700 राजपूत वीरांगनाओं ने जौहर किया था। ऐसी महान वीरांगनाओं के चरणों मे कोटिशः नमन।

वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। शोकाकुल परिजनों क...
25/04/2023

वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में विश्रांति दें एवं शोकाकुल परिजनों और समर्थकों को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें।

ॐ शांति।

चौगान मंडल के संगठन समर्पित, कर्मठ व कर्मशील  #मंडल_अध्यक्ष बड़े भाई श्री  #अशोक_भार्गव जी को  #जन्मदिवस की अनंत  #मंगलका...
25/04/2023

चौगान मंडल के संगठन समर्पित, कर्मठ व कर्मशील #मंडल_अध्यक्ष बड़े भाई श्री #अशोक_भार्गव जी को #जन्मदिवस की अनंत #मंगलकामनाये..!

आपके उत्तम स्वास्थ्य, यशस्वी व सुदीर्घ जीवन के लिए माँ रेवा से प्रार्थना है..!!

समृद्ध किसान भाजपा सरकार की पहचान।भाजपा सरकार में राज्य की सिंचाई क्षमता से लेकर फसलों की उत्पादकता में हुई वृद्धि।BJP M...
24/04/2023

समृद्ध किसान भाजपा सरकार की पहचान।

भाजपा सरकार में राज्य की सिंचाई क्षमता से लेकर फसलों की उत्पादकता में हुई वृद्धि।

BJP Madhya Pradesh VD Sharma हितानन्द शर्मा Ajay Jamwal Muralidhar Rao Kavita Patidar Amita Chapra Abhilash Mishra

तीन तलाक कानून सेसशक्त और सुरक्षित हुईं मुस्लिम महिलाएं!30 जुलाई, 2019 को तीन तलाक विधेयक संसद में पास किया गया और तीन त...
04/04/2023

तीन तलाक कानून से
सशक्त और सुरक्षित हुईं मुस्लिम महिलाएं!

30 जुलाई, 2019 को तीन तलाक विधेयक संसद में पास किया गया और तीन तलाक को गैर कानूनी बनाया गया।

 #मुख्यमंत्री_लाडली_बहनाBJP Madhya Pradesh
03/03/2023

#मुख्यमंत्री_लाडली_बहना

BJP Madhya Pradesh

'माननीय मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी द्वारा ...
01/03/2023

'माननीय मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी द्वारा विधानसभा में आत्मनिर्भर, विकसित और समृद्धशाली प्रदेश को लक्षित मध्यप्रदेश बजट' (वित्तीय वर्ष 2023-24) प्रस्तुत किया गया है ॥

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 26 फ़रवरी 2023, सुबह 11:00 बजे 'मन की बात रेडियो कार्यक्रम' के माध्यम से राष्ट्र को सं...
25/02/2023

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 26 फ़रवरी 2023, सुबह 11:00 बजे 'मन की बात रेडियो कार्यक्रम' के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

फिर से चीतों के स्‍वगात को तैयार मध्‍यप्रदेश!मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में अपने गौरव अपनी संसृति ...
20/02/2023

फिर से चीतों के स्‍वगात को तैयार मध्‍यप्रदेश!

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में अपने गौरव अपनी संसृति को पुनः प्राप्त कर रहा है मध्यप्रदेश।

आज दक्षिण अफ्रीका से कूनो में आ रहे हैं 12 चीते।

15/02/2023

मध्यप्रदेश में रहकर स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सुप्रसिद्ध कवयित्री और लेखिका सुभद्रा कुमारी चौहान ने अनेकों जेल यात्राएं भी की l सिवनी में 15 फरवरी 1948 को एक सड़क दुर्घटना में उनका आकस्मिक निधन हुआ था।


#मध्यप्रदेश_की_गौरव_गाथाएं

15/02/2023

हिंदी की प्रसिद्ध कवयित्री एवं महान स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

15/02/2023

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा का प्रवास कार्यक्रम।

मध्यप्रदेश में रहकर स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सुप्रसिद्ध कवयित्री और लेखिका सुभद्रा कुमारी चौह...
15/02/2023

मध्यप्रदेश में रहकर स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सुप्रसिद्ध कवयित्री और लेखिका सुभद्रा कुमारी चौहान ने अनेकों जेल यात्राएं भी की। सिवनी में 15 फरवरी 1948 को एक सड़क दुर्घटना में उनका आकस्मिक निधन हुआ था।


#मध्यप्रदेश_की_गौरव_गाथाएं

13/02/2023

हर-हर मोदी, घर-घर मोदी...

13/02/2023

आज हम देश में बिना भेदभाव के नीतियों और प्रयासों को आगे बढ़ते देख रहे हैं।

जो गरीब है, पिछड़ा और वंचित है उसकी सेवा आज देश के लिए सबसे पहला यज्ञ है।

'वंचितों को वरीयता' इस मंत्र को लेकर हर गरीब के लिए मकान, उसका सम्मान और हर व्यक्ति के लिए चिकित्सा उपलब्ध करवाई जा रही है।

- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी

13/02/2023
तकनीक से बनेगा किसान का जीवन आसान''किसान ड्रोन' को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने जारी किए लगभग 127 करोड़ रुपये।
13/02/2023

तकनीक से बनेगा किसान का जीवन आसान'

'किसान ड्रोन' को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने जारी किए लगभग 127 करोड़ रुपये।

भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाएं बनीं 'आत्मनिर्भर व समृद्ध भारत' का आधार, युवाओं के लिए खोल रही हैं रोजगार के नए-नए द्वा...
13/02/2023

भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाएं बनीं 'आत्मनिर्भर व समृद्ध भारत' का आधार, युवाओं के लिए खोल रही हैं रोजगार के नए-नए द्वार।

Address

नरसिंहपुर
Narsimhapur
487001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भाजपा समर्पित जिला नरसिंहपुर पेज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भाजपा समर्पित जिला नरसिंहपुर पेज:

Share


Other Media/News Companies in Narsimhapur

Show All