Bharat News chennal

Bharat News chennal nanpara bharaich
भारत आत्मनिर्भर भारत न्यूज़ लोगो को आत्मनिर्भर बनने में मदद करता है बि भारत नेपाल टाइम्स टीवी लाइव न्यूज़

12/10/2024
12/10/2024

*थाना खैरीघाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरदहा बाजार में हुई लूट की घटना में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया* थाना खैरीघाट क्षेत्र के ग्राम बरदहा बाजार में हुई लूट की घटना में पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा घटनास्थल का किया गया निरीक्षण लूट की घटना में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी श्री संजय सिंह व स्वाट प्रभारी दिवाकर तिवारी को घटना का शीघ्र अनावरण हेतु सख्त निर्देशित किया गया जॉइंट एडिटर इन चीफ फराज खान भारत न्यूज़ को लाइक करें सब्सक्राइब करें

12/10/2024

जनपद बहराइच थाना खैरी घाट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रायपुर में खुले आम बिक रही है अवैध शराब
सरकारी भट्टी होने के बावजूद दाम बढ़ाकर बेची जा रही है शराब
एमआरपी से ज्यादा पैसा लेकर बेच रहे हैं शराब
क्या इनको पुलिस प्रशासन का डर नहीं खुलेआम भेज रहे हैं अवैध शराब
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
वीडियो वायरल होने के बाद क्या अवैध शराब बेचने वालों के ऊपर कार्रवाई होगी
की इसी तरह लोगों को बेवकूफ बनाकर दाम बढ़ाकर दुकान पर रखकर शराब बेचते रहेंगे
खबर चलने के बाद क्या शासन प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा कि मामले को ठंडा बस्ते में डाल देगा

ख़ास रिपोर्ट रामेश्वर सिंह भदौरिया

12/10/2024

बहराइच: कवरेज के दौरान पत्रकार से बदतमीजी व जानलेवा हमला मारपीट के मामले में दर्ज हुई F.I.R .

चौथे स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकार के ऊपर किया था दबंग ने हमला .

गांव की समस्या उठाने गया था पत्रकार दबंग ने छीना था माइक और की थी बदतमीजी व मारपीट .

मोतीपुर थाना इलाके में हुई थी पत्रकार के साथ घटना .

पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज की F.I.R .

आजकल लाइव टीवी न्यूज़ चैनल के पत्रकार लवकुश वर्मा ने दर्ज कराई दबंगों के खिलाफ F.I.R .

पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है .

थाना मोतीपुर इलाके के सर्रा मुंदरी गांव के लाला पुरवा गांव की घटना । Rama Kant Dushyant Kumar Gautam Dimple Yadav Alka Lamba Akhilesh Yadav Brajesh Pathak Arvind Kejriwal Ravindra Singh Bhati Anupriya Patel अनुप्रिया पटेल Abdul Waheed Rajendra Gautam Chandra Shekhar Aazad बहराइच एक्सप्रेस न्यूज़ A K Sharma Dr. B R Ambedkar Sagot a Musika "BV" Talents BHIM ARMY Fakharpur, Bahraich Amash Maddy

07/09/2024

जनपद बहराइच पीड़ित ने लगाया सिपाही पर आरोप सिपाही की कार्यशैली से परेशान पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

बहराइच जनपद के सीमावर्ती थाना क्षेत्र रुपईडीहा से एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है जिसमें नवागांव निवासी पीड़ित युवक ने सिपाही के खिलाफ को एसपी से ऑनलाइन शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित कृष्ण श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव जो रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवागांव का निवासी है पीड़ित का कहना है कि उसका जमोग बाजार में भी एक मकान है लेकिन पूरा परिवार नवागांव में ही रहता हैं। जिसमें दिनांक 4 9.2024 को रुपईडीहा थाना क्षेत्र के सिपाही राम आशीष वर्मा के द्वारा फोन पर उनके घर में चोरी के सामान रखे होने की सूचना देकर जांच की बात कही पीड़ित जब घर की चाबी लेकर अपने जमोग बाजार स्थित मकान पर पहुंचा तो वहां पर रुपईडीहा थाने के सिपाही राम आशीष वर्मा व डीपी सिंह अपने दो अन्य लोगों के साथ वहां पर मौजूद थे पीड़ित के द्वारा मकान खोलकर दिखाया दोनों सिपाहियों ने ने पूरी घर की तलाशी ली लेकिन किसी भी प्रकार का कोई सामान घर में बरामद नहीं हो सका जिसको लेकर पीड़ित ने एसपी बहराइच वृंदा शुक्ला ऑनलाइन शिकायत करके फर्जी तलासी को लेकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित का कहना है।सिपाहियों के द्वारा बिना किसी सर्च वारंट या किसी आदेश के ही तलाशी देने के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की है पीड़ित का आरोप है कि वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है तथा वह डरा व सहमा हुआ है।

07/09/2024

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

07/09/2024

अंगरौरा दुबहा
कोटेदार पर लगा आरोप नहीं बाँट रहे राशन जिम्मेदार महसी के अधिकारी पर लगा आरोप

ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने बताया अधिकारी है भ्रष्टाचारी

ब्यूरो चीफ विवेक शुक्ला

बहराइच के तहसील महसी ब्लाक महसी के ग्राम पंचायत अंगरौरा दुबहा
कोटेदार राम बहादुर पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा ग्रामीणों ने पंचायत भवन के सामने प्रदर्शन करते हुए बताया कि,कोटेदार हम लोगो का जीना हराम कर रखा है हम सभी भूखे मर रहे है घर मे राशन नहीं है कोई अधिकारी ध्यान नहीं देता है वही लगातार भेड़िये का आतंक भी जारी है वही कोटेदार यमराज बना बैठा है हम लोगो का राशन हड़प रहा है वही जिलाधिकारी बहराइच के नाम से एप्लीकेशन में दर्शाया गया कि ग्रामीणों ने विरोध किया था जिस पर उप जिलाधिकारी महसी द्वारा नायब तहसीलदार महसी को भेज कर जांच करवाई थी जिस पर ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ लिखित रूप में एप्लीकेशन व बयान जारी कर बताया था कि कोटेदार हम लोगों को राशन नहीं दे रहा है व दो तीन माह बीत जा रहे हैं राशन नहीं मिलता है वही गाली गलौज और मारपीट भी करता है वही राशन जिसको मिलता है वह भी कम मिलता है जिस पर नायब तहसीलदार ने मौके की जांच की थी जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है वही आज के वीडियो में दर्शाया जा रहा है कि कोटेदार शराब पीकर पड़ा हुआ है वही एप्लीकेशन में दर्शाया गया है ग्रामीणों ने बताया है कि इस विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचारी हैं एसडीएम ने नायब तहसीलदार को जांच के लिए भेजा था तो नायब तहसीलदार ने 10000रुपए लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया है जिसमें एसडीएम महसी का भी हाथ है और सप्लाई इंस्पेक्टर का भी हाथ है ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कोटेदार और तहसील प्रशासन के विरुद्ध हल्ला बोल प्रदर्शन पंचायत भवन पर किया वही ग्राम प्रधान छांगुर
ने मोहर दस्तक लगाकर बयान देते हुए साफ तौर पर कहा कि हम अपनी जनता के साथ हैं जनता चाह रही है कि इस कोटा को निरस्त करके किसी दूसरे को दिया जाए अन्यथा की स्थिति में हम लोग तहसील से लेकर जिला प्रशासन तक प्रदर्शन करेंगे और हड़ताल पर भी बैठ जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला व तहसील प्रशासन की होगी क्योंकि हम लोगों द्वारा पहले ही अवगत कराया गया है लेकिन जिले का प्रशासन मूख दर्शक बना बैठा है वहीं एसडीएम महसी मामले को संज्ञान नहीं ले रहे हैं नायब तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए बताया है कि उनके द्वारा ₹20000 लेकर मामले को रफा दफा कर दिया है वही ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि कोटेदार गांव में बोल रहा था कि हम आप लोगों का अब दो माह तक राशन नहीं देंगे क्योंकि हमने नायब तहसीलदार को ₹10000 दिए हैं जो एसडीएम के इसारे पर चल रहा है जिस पर अभी तक ग्रामीणों ने बताया कि कोई कार्रवाई कोटेदार के विरुद्ध नहीं हो पाई है वही योगी सरकार जहां इतनी सख्त है कि सभी लोगों को सही राशन मिले कहीं कोई दिक्कत ना पैदा हो लेकिन यहां कोटेदार यमराज बनकर बैठा है जिसका तहसील प्रशासन भी सपोर्ट करता नजर आ रहा है जो उन्होंने तहसील प्रशासन पर आरोप लगाया है व सप्लाई इंस्पेक्टर पर भी आरोप लगाया है
वही इस मौके पर विजय प्रताप, शिवकुमार, मथुरा, तूफानी, सूबेदार, श्री भगत, दीपा, रीता,अवधेश, बृजेश,
गुड्डी देवी, रघुनाथ, ओंकार, राधेश्याम, अशोक,फूल कुमारी,सुनीता, समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण मौजूद रहे

07/09/2024

नगर नानपारा *खुले में लोग पेशाब करके महिलाओं को कर रहे हैं शर्मसार*
आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा के द्वारा निर्माण हुआ निकट राकेश टॉकीज बीएसएनल ऑफिस सड़क पर पुराना शौचालय जो काफी जर्जर हालत में बना हुआ है और इस पुरानी शौचालय के आगे नया सुलभ शौचालय का भी निर्माण हुआ है किंतु नए शौचालय में जाने के लिए अवैध वसूली का शिकार बनना पड़ता है जिसके कारण लोग नए शौचालय के पीछे जाकर खुले में पेशाब करते हैं और रास्ते से निकलने वाले राहगीर महिलाएं व स्कूल की लड़कीयां शर्मसार होती है।
पुराने जर्जर शौचालय होने का कोई मतलब नहीं बनता फिर भी नगर पालिका परिषद नानपारा शौचालय को नहीं गिरा रहा है जिससे आसपास के खाने-पीने का सामान बेचने वाले दुकानदारों को भी बड़ी कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि पुराने शौचालय की साफ सफाई भी नहीं होती और लोग उसमें गंदगी भी करते रहते हैं जिससे बड़ी दुर्गंध उठती रहती है।
इसी रास्ते पर जे पी गर्ल्स इंटर कॉलेज, विद्या मंदिर स्कूल, श्री शंकर इंटर कॉलेज, दो मदरसे ,कोचिंग सेंटर आदि कई संस्थाएं चलती है और पीछे पूरा पड़ाव मोहल्ला, हसनगंज मोहल्ला, इसी रास्ते पर होकर नगर वासी निकलते हैं।

07/09/2024

भेड़ियों का आतंक बहराइच महसी

28/07/2024

थाना दरगाह शरीफ में पंजीकृत मु0अ0स0-415/2023 में गिरफ्तारी व कार्यवाही से संबंधित अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय की बाइट।

28/07/2024

MYogiAdityanath ने आज 'कारगिल विजय दिवस' के अवसर पर जनपद लखनऊ में कारगिल स्मृति वाटिका पर कारगिल युद्ध के महानायकों, भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत युद्ध का पक्षधर नहीं है, लेकिन अगर कोई युद्ध थोपेगा तो हमें अपनी मातृभूमि की एक-एक इंच जमीन को वापस लेने का अधिकार है, साथ ही दुश्मन को हम ऐसा सबक सिखाएंगे कि उसकी आने वाली पीढ़ियां भारत की तरफ टेढ़ी निगाहों से देखने की हिम्मत न कर सकें।

28/07/2024

यह बहराइच जनपद की जिलाधिकारी महोदया
है इनका नाम मोनिका रानी है...

अभी थोड़ी देर पहले आज दिनांक 27-7-2024 दिन शनिवार थाना दिवस में इनके सामने एक बुजुर्ग आदमी फटे पुराने कपड़े पहने अपनी समस्या को लेकर पेश हुवा उस बुजुर्ग के पैर में चप्पल भी नही थी...

जिलाधिकारी महोदया ने उसको देखते ही कहा...
इसके लिए पहले चप्पल मँगाओ तुरन्त चप्पल मंगवाया गया...
उसकी समस्या को जिलाधिकारी ने एकदम सादगी से सुना....

उसका कुर्रा बन चुका है एसडीएम महोदय उसका पालन समयानुसार नही करवा रहे थे जिस पर जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुये सम्बंधित अधिकारियों को अविलम्ब निस्तारण का आदेश दिया...

दरासल यह प्रकरण पूरा थाना कैसरगंज का हैं कि कोई तो है जो जन समस्या का त्वरित निवारण कराता है...
इसीलिए लोगो मे न्याय पाने की मंशा बरकरार बनी है....

26/07/2024

नानपारा देहाती बंजारन टाडा पिता ने पुत्र को किया बेदखल @भारत समाचार @

Address

Bahraich
Nanpara
271865

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat News chennal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat News chennal:

Videos

Share


Other Nanpara media companies

Show All