*थाना खैरीघाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरदहा बाजार में हुई लूट की घटना में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया* थाना खैरीघाट क्षेत्र के ग्राम बरदहा बाजार में हुई लूट की घटना में पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा घटनास्थल का किया गया निरीक्षण लूट की घटना में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी श्री संजय सिंह व स्वाट प्रभारी दिवाकर तिवारी को घटना का शीघ्र अनावरण हेतु सख्त निर्देशित किया गया जॉइंट एडिटर इन चीफ फराज खान भारत न्यूज़ को लाइक करें सब्सक्राइब करें
जनपद बहराइच थाना खैरी घाट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रायपुर में खुले आम बिक रही है अवैध शराब
सरकारी भट्टी होने के बावजूद दाम बढ़ाकर बेची जा रही है शराब
एमआरपी से ज्यादा पैसा लेकर बेच रहे हैं शराब
क्या इनको पुलिस प्रशासन का डर नहीं खुलेआम भेज रहे हैं अवैध शराब
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
वीडियो वायरल होने के बाद क्या अवैध शराब बेचने वालों के ऊपर कार्रवाई होगी
की इसी तरह लोगों को बेवकूफ बनाकर दाम बढ़ाकर दुकान पर रखकर शराब बेचते रहेंगे
खबर चलने के बाद क्या शासन प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा कि मामले को ठंडा बस्ते में डाल देगा
ख़ास रिपोर्ट रामेश्वर सिंह भदौरिया
बहराइच: कवरेज के दौरान पत्रकार से बदतमीजी व जानलेवा हमला मारपीट के मामले में दर्ज हुई F.I.R .
चौथे स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकार के ऊपर किया था दबंग ने हमला .
गांव की समस्या उठाने गया था पत्रकार दबंग ने छीना था माइक और की थी बदतमीजी व मारपीट .
मोतीपुर थाना इलाके में हुई थी पत्रकार के साथ घटना .
पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज की F.I.R .
आजकल लाइव टीवी न्यूज़ चैनल के पत्रकार लवकुश वर्मा ने दर्ज कराई दबंगों के खिलाफ F.I.R .
पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है .
थाना मोतीपुर इलाके के सर्रा मुंदरी गांव के लाला पुरवा गांव की घटना । Rama Kant Dushyant Kumar Gautam Dimple Yadav Alka Lamba Akhilesh Yadav Brajesh Pathak Arvind Kejriwal Ravindra Singh Bhati Anupriya Patel अनुप्रिया पटेल Abdul Waheed Rajendra Gautam Chandra Shekhar Aazad बहराइच एक्सप्रेस न्यूज़ A K Sharma Dr. B R Ambedkar Sagot a Musika "BV" Talents BHIM ARMY Fakharpur, Bahraich Amash Maddy
जनपद बहराइच पीड़ित ने लगाया सिपाही पर आरोप सिपाही की कार्यशैली से परेशान पीड़ित ने एसपी से की शिकायत
बहराइच जनपद के सीमावर्ती थाना क्षेत्र रुपईडीहा से एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है जिसमें नवागांव निवासी पीड़ित युवक ने सिपाही के खिलाफ को एसपी से ऑनलाइन शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित कृष्ण श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव जो रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवागांव का निवासी है पीड़ित का कहना है कि उसका जमोग बाजार में भी एक मकान है लेकिन पूरा परिवार नवागांव में ही रहता हैं। जिसमें दिनांक 4 9.2024 को रुपईडीहा थाना क्षेत्र के सिपाही राम आशीष वर्मा के द्वारा फोन पर उनके घर में चोरी के सामान रखे होने की सूचना देकर जांच की बात कही पीड़ित जब घर की चाबी लेकर अपने जमोग बाजार स्थित मकान पर पहुंचा तो वहां पर रुपईडीहा थाने के सिपाही राम आ
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
अंगरौरा दुबहा
कोटेदार पर लगा आरोप नहीं बाँट रहे राशन जिम्मेदार महसी के अधिकारी पर लगा आरोप
ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने बताया अधिकारी है भ्रष्टाचारी
ब्यूरो चीफ विवेक शुक्ला
बहराइच के तहसील महसी ब्लाक महसी के ग्राम पंचायत अंगरौरा दुबहा
कोटेदार राम बहादुर पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा ग्रामीणों ने पंचायत भवन के सामने प्रदर्शन करते हुए बताया कि,कोटेदार हम लोगो का जीना हराम कर रखा है हम सभी भूखे मर रहे है घर मे राशन नहीं है कोई अधिकारी ध्यान नहीं देता है वही लगातार भेड़िये का आतंक भी जारी है वही कोटेदार यमराज बना बैठा है हम लोगो का राशन हड़प रहा है वही जिलाधिकारी बहराइच के नाम से एप्लीकेशन में दर्शाया गया कि ग्रामीणों ने विरोध किया था जिस पर उप जिलाधिकारी महसी द्वारा नायब तहसीलदार महसी को भेज कर जांच करवाई थी जिस पर ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने कोटेदार के ख
नगर नानपारा *खुले में लोग पेशाब करके महिलाओं को कर रहे हैं शर्मसार*
आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा के द्वारा निर्माण हुआ निकट राकेश टॉकीज बीएसएनल ऑफिस सड़क पर पुराना शौचालय जो काफी जर्जर हालत में बना हुआ है और इस पुरानी शौचालय के आगे नया सुलभ शौचालय का भी निर्माण हुआ है किंतु नए शौचालय में जाने के लिए अवैध वसूली का शिकार बनना पड़ता है जिसके कारण लोग नए शौचालय के पीछे जाकर खुले में पेशाब करते हैं और रास्ते से निकलने वाले राहगीर महिलाएं व स्कूल की लड़कीयां शर्मसार होती है।
पुराने जर्जर शौचालय होने का कोई मतलब नहीं बनता फिर भी नगर पालिका परिषद नानपारा शौचालय को नहीं गिरा रहा है जिससे आसपास के खाने-पीने का सामान बेचने वाले दुकानदारों को भी बड़ी कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि पुराने शौचालय की साफ सफाई भी नहीं होती और लोग उसमें गंदगी भी करते रहते हैं ज
भेड़ियों का आतंक बहराइच महसी