Digital Vani

Digital Vani डिजिटल वाणी न्यूज़ पोर्टल आप सभी की सेवा में समर्पित है..
(19)

31/05/2024

जिन्दगी घुमाती है ?

इसके पीछे आग की घटनाएं हैं।
16/05/2024

इसके पीछे आग की घटनाएं हैं।

14/05/2024

लखनऊ 👍

13/05/2024

करो योग रहो निरोग...
वैसे रोज सुबह-सुबह आर्मी के लिए तैयारी करने वाले लड़के अग्निवीर योजना के आने से कम दौड़ने लगे हैं ।।

12/05/2024

विश्वप्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले : श्रद्धालुओं ने किए दर्शन।।

10/05/2024

इत्र नगरी कन्नौज 💗

09/05/2024

कमला देवी उत्तराखंड राज्य की एक शास्त्रीय लोक गायिका हैं। आपको यह गीत कैसा लगा ।।

08/05/2024

दिल्ली से वापस आए CM धामी : अपने ऊपर उठ रहे सवालों का बदला अधिकारियों से लिया ,वन विभाग के 11 अधिकारी निलंबित किए ।।

08/05/2024

वन विभाग के फॉरेस्टर की हनक : उत्तराखंड के पर्यावरण प्रेमी चंदन सिंह नयाल को कहा तुझे जिंदा जमीन में गाढ़ देंगे ।।

06/05/2024

साहब तो आजकल दिल्ली में हैं सोचा बता दूं 🥹

04/05/2024

बड़े भाई के साथ बोटिंग का आनंद ❣️🙏

02/05/2024

दिल्ली में कलाकारों के साथ मिलना हुआ ❣️

01/05/2024

इंटर में उत्तराखंड टॉप करने वाली कंचन जोशी से खास बातचीत : कंचन ने बताए अपने सपने ।।

28/04/2024

दिल्ली में कलाकारों से मुलाकात 👍👍❣️

13/04/2024

आज की रिपोर्टिंग पूरी वीडियो देखने के लिए प्रतिपक्ष संवाद के यूट्यूब चैनल में जाएं 🙏

12/04/2024

जय माता दी ❣️

11/04/2024

विनम्र श्रद्धांजलि 🥲

10/04/2024

केवल याद ही रह जाती है 😭

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए इस समय बहुत ही दुखद खबर आ रही है उत्तराखंड को अनेक मशहूर गीत देने वाले उत्तराखंड के स...
10/04/2024

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए इस समय बहुत ही दुखद खबर आ रही है उत्तराखंड को अनेक मशहूर गीत देने वाले उत्तराखंड के सितारे हमारे बीच नहीं रहे .. उत्तराखंड के लोक गायक प्रहलाद मेहरा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में अंतिम सांस ली। इस खबर ने संपूर्ण उत्तराखंड में शोक की लहर फ़ैला दी है प्रहलाद सिंह मेहरा के अनेक मशहूर गाने रहे जिन्होंने उत्तराखंड लोगों के दिलों में राज कर दिया था ।। आजा मेरा दानपुरा , चांदनी बटना से लेकर रंगभंग तक उनकी जिंदगी उत्तराखंड गीतों को ही समर्पित रही ।। उनका जन्म 4 जनवरी 1971 को पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में हुआ था और 10 अप्रैल 2024 को उन्होंने अंतिम सांस ली ।।

08/04/2024

रामनगर के गर्जिया मंदिर परिसर में अचानक आग लग गई आग की लपटे देख भक्तों में भगदड़ मच गई जानकारी के मुताबिक गर्जिया मंदिर परिसर में अचानक आग लग गई घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, सूचना पाकर फायर बी ग्रेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई
लोग जान का खतरा देखते हुए इधर-उधर भागने लगे फिर-हाल आग कैसे लगी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है वहीं फायर बी - ग्रेट की गाड़ियों से आग पर काबू पा लिया है अभी तक किसी भी जान- माल के नुकसान की खबर नहीं हैं

07/04/2024

जागेश्वर धाम, अल्मोड़ा

06/04/2024

चितई गोलज्यू मन्दिर, अल्मोड़ा ❣️

04/04/2024

बुरांश के फूल ❣️

04/04/2024

मणिपुर में नक्सली मुठभेड़ में अपने अदम्य साहस के साथ मातृभूमि की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त होने वाले 16कुमाऊं रेजीमेंट में कार्यरत श्री कमल सिंह भाकुनी जी निवासी सोमेश्वर बोरारो घाटी चनोदा (ग्राम बूंगा) की शहादत को शत शत नमन!

03/04/2024

शिक्षा पर हमारे देश में बड़ी-बड़ी बातें हुई लेकिन आज हम आपको एक शिक्षा के ऐसे मंदिर में ले जाने वाले हैं जहां आज भी एक ही कमरे में पांच कक्षाएं चल रही हैं शिक्षा व्यवस्था का यह हाल है कि विद्यालय के तीन कक्ष पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुके हैं अल्मोड़ा के 40 km दूर सोमेश्वर तहसील के रैत गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था ने शिक्षा विभाग के दावों की पोल खोल दी है प्राथमिक विद्यालय का भवन काफी समय से जर्जर की स्थिति में है लेकिन आज तक भवन सुधारीकरण की पहल तक नहीं हुई इस वजह से चौथे कक्ष में पांच कक्षाओं की पढ़ाई करने के साथ ही कार्यालय भी संचालित हो रहा है इसके लिए शिक्षक भी मजबूर हैं हालत यह हैं कि अभिभावक भी अपने बच्चों को इस विद्यालय में भेजने से परहेज करने लगे हैं विद्यालय में छात्रों की संख्या लगातार घट रही है विद्यालय के नवनिर्माण के लिए प्रस्ताव तो भेजा गया है लेकिन केवल फाइलों में ही रह गया है । अल्मोड़ा से मात्र 40 किलोमीटर दूरी पर ये स्कूल बना है यहां से भाजपा विधायका और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य हैं और दो बार से अजय टम्टा सांसद हैं ।
यहाँ से अजय टम्टा तीन बार विधायक भी रहे हैं और दो बार सांसद बन गए फिर इस बार भी BJP से फिर मैदान में हैं।
लेकिन स्कूल के हाल नहीं बदले क्या हाल हैं आप खुद देख लीजिए

उत्तराखंड के लिए बहुत ही दुखद खबर है सोमेश्वर के चनौदा निवासी सैनिक मणिपुर में शहीद हो गए हैं उनके शहीद होने की खबर से घ...
03/04/2024

उत्तराखंड के लिए बहुत ही दुखद खबर है सोमेश्वर के चनौदा निवासी सैनिक मणिपुर में शहीद हो गए हैं उनके शहीद होने की खबर से घर में कोहराम मच गया है उन्हें संदिग्ध हालत में गोली लगी है आज उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है मणिपुर में तैनात 16 कुमाऊं रेजीमेंट के सैनिक कमल सिंह भाकुनी मात्र 24 वर्ष के थे ड्यूटी के दौरान ही उन्हें संदिग्ध हालत में गोली लग जाने की खबर है वह चार साल पहले सेना में भर्ती हुए थे . शहीद के पिता चंदन सिंह भाकुनी गांव में ही खेती बाड़ी का काम करते हैं जबकि माता घर के ही काम काज को संभालती है उनके परिवार से भी उनका बड़ा भाई प्रदीप भाकुनी भी सेना में ही हैं गोली कैसे लगी इसकी स्पष्ट जानकारी किसी को नहीं है इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है ..

31/03/2024

साइकिल से 23 देश की यात्रा कर चुके हमारे दोस्त प्रदीप राणा के साथ खास बातचीत : इस तरीके से जिंदगी में सफलता पाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता मेहनत और लगन से यह किया जा सकता है ..

30/03/2024

हेलीपैड बन जाने से आसपास के क्षेत्र में विकास होगा आपको क्या लगता है ?

29/03/2024

भीमताल क्षेत्र में अनेक नेता देखे गए हैं जो कभी किसी पार्टी में होते हैं और कुछ समय बाद किसी दूसरी पार्टी में शामिल हो जाते हैं लेकिन हमने देखा है कि पार्टी की राजनीति से ऊपर उठकर भी कुछ लोग समाज के हित के कार्य में लगे रहते हैं और मुझे निजी रूप से रामपाल सिंह गंगोला इस प्रकार के व्यक्ति नजर आते हैं जो लगातार अपने स्तर से क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करते रहते हैं इसलिए जो किसी पार्टी की नहीं जनता के मुद्दों की बात करते हैं उनसे हम भी बात करते हैं !
Dj deepak Joshi

29/03/2024

वाव 💗 क्या आवाज़ है यार इस नन्हे से मेरे भाई की ❣️
प्रिन्स कुल्याल 👍✊

Address

Haldwani
Nainital
263139

Telephone

+917906438018

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Digital Vani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Digital Vani:

Videos

Share



You may also like