M.Tech Mithilesh Education & Technical

M.Tech Mithilesh Education & Technical आपको मेरे चैनल पर वीडियो देखकर कोई भी समस्या हल हो जाती है,मेरे वीडियो बनाने का मकसद पूरा हो जाता है
(11)

27/02/2024

विवाह समारोह मे उत्तराखंड का छलिया नाच Marriage Party traditional Dance छलिया नृत्य ढोल ,दमाऊ ,तुरी ,मशकबीन आदि वाद्य यंत्रों के संगीत पर ,विशेष वेश भूषा पहनकर हाथों में सांकेतिक ढाल तलवार लेकर युद्ध कौशल का प्रदर्शन करने वाला नृत्य छोलिया नृत्य अथवा छलिया नृत्य कहा जाता है। श्री जुगल किशोर पेटशाली जी के अनुसार ,”यह नृत्य युद्धभूमि में लड़ रहे शूरवीरों की वीरता मिश्रित छल का नृत्य है। छल से युद्ध भूमी में. दुश्मन को कैसे पराजित किया जाता है , यही प्रदर्शित करना इस नृत्य का मुख्य लक्ष्य है। इसीलिए इसे छल नृत्य ,छलिया नृत्य या छोलिया नृत्य कहा जाता है। "
छोलिया नृत्य या छलिया नृत्य के बारे यह भी कहा जाता है कि, उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में प्रतिद्वंदी की लड़कियों अथवा प्रतिद्वंदी की बारात में से दुल्हन का अपहरण कर लिया जाता था। उस समय के क्षत्रिय या सामंती राजा अपनी वर यात्रा में तलवारबाजी में पारंगत योद्धाओं को बारात में ले जाते थे। और वे योद्धा बारातियों को आश्वस्त करने के लिए ,बरात के बीच -बीच अपने युद्ध कौशल का प्रदर्शन करते रहते थे।

26/02/2024

P - ब्लॉक तत्व के लिए कक्षा 12 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित यहां दिए गए हैं इस वीडियो में बताए है इसके अलावा ये महत्वपूर्ण प्रश्न सीबीएसई बोर्ड पाठ्यक्रम पर आधारित ये हैं ।Quesation PH3 forms bubbles when passed slowly in water, but NH3 dissolves. Explain why?
Answer:
PH3 forms bubbles because it is insoluble in water and cannot form hydrogen bonds with water, whereas NH3 dissolves because it is soluble in water and can form hydrogen bonds with water.
Q. In PCI5, phosphorus is in a sp3d hybridised state, but its five bonds are not equivalent.
Justify your answer with reason.
Answer:
PCI5 has a trigonal bipyramidal structure. It has three equivalent equatorial bonds and two equivalent axial bonds. The size of axial bonds is greater than equatorial bonds to overcome repulsion because the three equatorial bonds cause more repulsion.
Question
Why is Bi(v) a stronger oxidant than Sb(v)? (Delhi 2009)
Answer:
The stability of +5 oxidation state decreases and that of +3 state increases due to inert pair effect down the group therefore Bi(v) accepts two electrons and gets reduced to Bi (v).
Bi5+ + 2e– → Bi3+
Question .
Which is a stronger oxidizing agent Bi(v) or Sb(v)? (Delhi 2009)
Answer:
Bi(v) is stronger oxidizing agent due to inert pair effect.

25/02/2024

हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ व चंपावत का सफर आज गुरुवार से आसान हो गया है। Heli service started from हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़, चम्पावत हेतु क्षेत्रीय कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत संचालित की जा रही हेली सेवा का वर्चुअल रूप से शुभारम्भ किया। देहरादून से पिथौरागढ़ तक फिक्सड विंग एयरक्राफ्ट सेवाएं विगत 30 जनवरी 2024 से शुरू की जा चुकी है। इस सेवा के प्रारंभ होने से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को यात्रा करने के लिए एक नया और बेहतर विकल्प मिला है।
हल्द्वानी से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए हवाई सेवा का संचालन करने वाली हेरिटेज एविएशन के मुताबिक 7 सीटर हेलीकॉप्टर प्रतिदिन दो उड़ाने हल्द्वानी से शुरू करेगा। हल्द्वानी से चंपावत के लिए प्रति व्यक्ति किराया 2500 रुपये, पिथौरागढ़ के लिए 3000 व मुनस्यारी के लिए 3500 रुपये रखा है। सरकार की ओर से किराए पर सब्सिडी दी जा रही है। सुबह नौ बजे से हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा। सुबह व शाम दो पालियों में चलेगा। सुबह सबसे पहले हल्द्वानी से हेलीकॉप्टर मुनस्यारी जाएगा और फिर वापस हल्द्वानी आएगा। इसके बाद हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जाएगा और वापस हल्द्वानी आएगा। तीसरे राउंड में हल्द्वानी से चंपावत जाकर वापस हल्द्वानी आएगा। इसी तरह शाम की सेवा रहेगी। बता दें कि चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए हेली सेवा शुरू होने के बाद लोगों को आने-जाने में काफी आसानी होगी।
दोस्तो इस website पेज और चैनल पर मैं जो कुछ भी अपलोड करता हूं वह content होने के साथ साथ जानकारीपूर्ण भी हैं।🌹 विडियोज/text लिखने का मकसद जानकारी पूर्ण स्वस्थ मनोरंजन है,
इसलिए अगर आपको मेरे चैनल पेज या वेबसाइट पर वीडियो/कोई भी लिखी बात देखकर कुछ नयी जानकारी मिल जाती है, 👌तो वीडियो को लाइक👍 करना न भूलें क्योंकि एक लाईक से बहत जादा "Motivations"💕😆 मिलता हैं। और चैनल को भी "SUBSCRIBE" follow करके बेल आइकॉन को आल पर hit कर दे. साथ ही कमैंट्स करें कि वीडियो मे क्या कमी है.. आपके सुझाव से हमें विडियोज को और बेहतर😄😄 बनाने मे मदद मिलती है 👏👏______________________________________
🔥🔥THANKS FOR WATCHING 🔥🔥
दोस्तों 🌹🙏 आप मुझे instragram पर भी follow इस लिंक के माध्यम से कर सकते हो
http://www.instragram.com/mtechmithilesheducational
🌹प्रिय मित्रो, vlog के अलावा मेरा Educational/Tech पर भी मे उपलब्ध हू. 🙏🌹 जिसका लिंक यह है
https://youtube.com/.techeducationalmithileshtech
Telegram चैनल का लिंक यह है
https://t.me/mtechmith/12
page का लिंक यह है
https://www.facebook.com/pandemithilesh?mibextid=ZbWKwL
इसकेअलावा आप लोग मुझ तक dailymotion Website से भी पहुँच सकते है
https://dai.ly/x8jnkoo

23/02/2024
21/02/2024

Find Henry's law constant , Board Exam, important question , Chemistry 1,Class 12
H2S गुणात्मक विश्लेषण के लिए सड़े अंडे जैसी गंध वाली जहरीली गैस का उपयोग किया जाता है। यदि की घुलनशीलताएच2एसएसटीपी पर पानी है0.195एम, हेनरी के नियम स्थिरांक की गणना करे
H2S a toxic gas with rottenegg like smell is used for the qualetative analysis, if the solubility of H2S in water,at STP is 0.195mole.kg−1, the Henry's law constant is:
Solubility of H2S=0.195 moles/kg
1 kg of solvent contains =100018=55.55 moles
∴ xH2S=nH2SnH2S+nH2O=0.1950.195+55.55=0.19555.745=0.0035
Pressure at STP=0.987 bar =1 atm
PH2S=KH×xH2S
∴ KH=0.987 bar0.0035=282 bar

14/02/2024

बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के वस्त्र क्यों पहने जाते हैं और क्या है इसके पीछे की धार्मिक मान्यता आइए जानते हैं इसके बारे में।
: प्रत्येक वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इसी दिन विद्या की अधिष्ठात्रि देवी मां सरस्वती का जन्म भी हुआ था। इसलिए लोग अपने घरों में बसंत पंचमी वाले दिन मां सरस्वती की विशेष तौर पर पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
मां सरस्वती की आराधना से पढ़ाई लिखाई कर रहे छात्र या शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की कामना कर रहे लोगों के लिए यह दिन शुभ फलों को प्राप्त करने और मां शारदा की कृपा पाने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। आखिर इस दिन लोग पीले रंग का वस्त्र क्यों पहनते हैं और क्या है इस दिन पीले रंग के प्रयोग का धार्मिक महत्व, आइए जानते हैं।
बसंत पंचमी पर पीले रंग के प्रयोग का धार्मिक महत्व
बसंत पंचमी के दिन से बंसत ऋतु का आगमन माना जाता है। इस ऋतु में पीले रंग के फूल जैसे गेंदा, पीली लिली, शीतकालीन चमेली सहित नाइट जैस्मीन जैसे कई सुगंधित पुष्प उगते हैं। बसंत ऋतु के पहले पीले रंग के पुष्प लोग मां सरस्वती को अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इसी के साथ बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा के उपरांत उनको पीले रंग के अक्षत, पीले रंग की साड़ी या चुनरी और भोग में पीले रंग की मिठाई चढ़ाने से वह प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती हैं। पीला रंग मां शारदा को प्रिय है। यदि पीले रंग का हिंदू धर्म में धार्मिक महत्व देखा जाए तो यह सकारात्मक ऊर्जा का कारक श्रोत माना जाता है। वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार पीला रंग गुरु बृहस्पति से संबंधित होता है, माना जाता है कि जिन लोगों का गुरु बृहस्पति कमजोर होता है। उन्हें पीले रंग का वस्त्र पहनना चाहिए। इसी के साथ पीला रंग विद्या, बिद्धि और ज्ञान की बढ़ोतरी करने वाली भी माना जाता है। यह सभी गुण मां सरस्वती की कृपा से प्राप्त होते हैं। इसलिए बसंत पचंमी के दिन पीले रंग का वस्त्र पहनने का महत्व सर्वाधिक शुभ फलदायक माना जाता है। इसी के साथ पीले रंग का तिलक लगाने से मन शांत रहते हैं ऐसी मान्यता है...

13/02/2024

खरगोश और कछुआ, प्रेरक प्रसंग

12/02/2024

दोस्तो इस website पेज और चैनल पर मैं जो कुछ भी अपलोड करता हूं वह content होने के साथ साथ जानकारीपूर्ण भी हैं।🌹 विडियोज/text लिखने का मकसद जानकारी पूर्ण स्वस्थ मनोरंजन है,
इसलिए अगर आपको मेरे चैनल पेज या वेबसाइट पर वीडियो/कोई भी लिखी बात देखकर कुछ नयी जानकारी मिल जाती है, 👌तो वीडियो को लाइक👍 करना न भूलें क्योंकि एक लाईक से बहत जादा "Motivations"💕😆 मिलता हैं। और चैनल को भी "SUBSCRIBE" follow करके बेल आइकॉन को आल पर hit कर दे. साथ ही कमैंट्स करें कि वीडियो मे क्या कमी है.. आपके सुझाव से हमें विडियोज को और बेहतर😄😄 बनाने मे मदद मिलती है 👏👏______________________________________
🔥🔥THANKS FOR WATCHING 🔥🔥
दोस्तों 🌹🙏 आप मुझे instragram पर भी follow इस लिंक के माध्यम से कर सकते हो
http://www.instragram.com/mtechmithilesheducational
🌹प्रिय मित्रो, vlog के अलावा मेरा Educational/Tech पर भी मे उपलब्ध हू. 🙏🌹 जिसका लिंक यह है
https://youtube.com/.techeducationalmithileshtech
Telegram चैनल का लिंक यह है
https://t.me/mtechmith/12
page का लिंक यह है
https://www.facebook.com/pandemithilesh?mibextid=ZbWKwL
इसकेअलावा आप लोग मुझ तक dailymotion Website से भी पहुँच सकते है
https://dai.ly/x8jnkoo

11/02/2024

बाते हवा की Properties of air
What is an experiment to show the presence of air? Let us demonstrate the presence of the air by a simple experiment. A large bowl is filled with water. Now, the open mouth of an empty bottle is dipped into the water-filled bowl. In the inverted position of the bottle, water does not enter the bottle due to the presence of air.
The properties of air are:
Air is a mixture of many gases, water vapours and dust particles.
Air exerts pressure.
Air has mass.
Air occupies space.
Air is colourless and odourless

पूरा video यू ट्यूब पर उपलब्ध है। दोस्तो इस website पेज और चैनल पर मैं जो कुछ भी अपलोड करता हूं वह content होने के साथ स...
09/02/2024

पूरा video यू ट्यूब पर उपलब्ध है। दोस्तो इस website पेज और चैनल पर मैं जो कुछ भी अपलोड करता हूं वह content होने के साथ साथ जानकारीपूर्ण भी हैं।🌹 विडियोज/text लिखने का मकसद जानकारी पूर्ण स्वस्थ मनोरंजन है,
इसलिए अगर आपको मेरे चैनल पेज या वेबसाइट पर वीडियो/कोई भी लिखी बात देखकर कुछ नयी जानकारी मिल जाती है, 👌तो वीडियो को लाइक👍 करना न भूलें क्योंकि एक लाईक से बहत जादा "Motivations"💕😆 मिलता हैं। और चैनल को भी "SUBSCRIBE" follow करके बेल आइकॉन को आल पर hit कर दे. साथ ही कमैंट्स करें कि वीडियो मे क्या कमी है.. आपके सुझाव से हमें विडियोज को और बेहतर😄😄 बनाने मे मदद मिलती है 👏👏______________________________________
🔥🔥THANKS FOR WATCHING 🔥🔥
दोस्तों 🌹🙏 आप मुझे instragram पर भी follow इस लिंक के माध्यम से कर सकते हो
http://www.instragram.com/mtechmithilesheducational
🌹प्रिय मित्रो, vlog के अलावा मेरा Educational/Tech पर भी मे उपलब्ध हू. 🙏🌹 जिसका लिंक यह है
https://youtube.com/.techeducationalmithileshtech
Telegram चैनल का लिंक यह है
https://t.me/mtechmith/12
page का लिंक यह है
https://www.facebook.com/pandemithilesh?mibextid=ZbWKwL
इसकेअलावा आप लोग मुझ तक dailymotion Website से भी पहुँच सकते है
https://dai.ly/x8jnkoo

07/02/2024

रसायन विज्ञान, महत्वपूर्ण प्रश्न Board Exam important question 2024-25 A neutral compound 'X' of molecular formula C2H6O on oxidation with acidified potassium dichromate gives a compound 'Y'. Compound 'X' reacts with 'Y' on warming in presence of conc. H2SO4 to give a sweet smelling substance 'Z'. What are 'X', 'Y' and 'Z'? Give equations of the reactions involved.
एस्टर मीठी गंध वाले पदार्थ हैं इसलिए Z एक एस्टर है,
एसिड अल्कोहल के साथ प्रतिक्रिया करके एस्टर देता है क्योंकि यह दिया गया है कि Y एक एसिड है इसलिए X एक अल्कोहल है। पोटेशियम डाइक्रोमेट एक ऑक्सीकरण एजेंट है। यह अल्कोहल को एसिड में ऑक्सीकृत कर देता है। अत: X = C 2 H 6 O = C 2 H 5 OH ​Y = CH 3 COOH ​Z= CH 3 COOC 2 H 5

05/02/2024

डेबिट कार्ड का तत्काल निर्माण एंड्रॉइड मोबाइल फोन के माध्यम से पीओएस लेनदेन (संपर्क रहित) के लिए उपयोग किया जाता है
ई-कॉम, अंतर्राष्ट्रीय, ई-जनादेश के लिए उपयोग
निःशुल्क शून्य एएमसी ग्रीन बैंकिंग: प्लास्टिक और कार्ड चिप का कोई उपयोग नहीं
अतिरिक्त जानकारी: वर्चुअल डेबिट कार्ड जारी करने के लिए पुष्टिकरण बटन पर क्लिक करने पर कार्ड तुरंत जेनरेट हो जाएगा
प्रति ग्राहक खाते में जारी किए गए वर्चुअल डेबिट कार्ड की संख्या- 1 (एक) ग्राहक मौजूदा वर्चुअल डेबिट कार्ड को स्थायी रूप से ब्लॉक कर सकता है और नए वर्चुअल डेबिट कार्ड के लिए अनुरोध कर सकता है।
वर्चुअल डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से एक वर्ष में कितनी बार अनुरोध किया जा सकता है - 5 (पांच)
एनएफसी लेनदेन के लिए कार्ड टोकनाइजेशन सेवा (उदाहरण के लिए, सैमसंग पे, गूगल पे) मास्टर कार्ड और वीज़ा नेटवर्क पर उपलब्ध है। वर्तमान में, एनएफसी क्षमता वाले एंड्रॉइड मोबाइल फोन कार्ड टोकनाइजेशन सेवाओं का समर्थन करते हैं। वर्चुअल डेबिट कार्ड का उपयोग नकद निकासी के लिए नहीं किया जा सकता है

30/01/2024

पश्चिमी दिल्ली के प्रमुख शॉपिंग केंद्रों में से एक, राजौरी गार्डन में शहर के कुछ सबसे प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल हैं। इन तीन विशाल मॉलों में अंतरराष्ट्रीय और साथ ही भारतीय ब्रांडों की बहुतायत के साथ, यह क्लस्टर खरीदारों के लिए एक परम आनंददायक स्थान है। सत्या पॉल और हाईडिजाइन जैसे डिजाइनर केंद्रों से लेकर नाइकी और रीबॉक जैसे लोकप्रिय लेबल तक, सिटी स्क्वायर मॉल में सब कुछ है। मॉल के ऊपरी स्तर फ़्रीज़ लाउंज, प्रसिद्ध पंजाबी बाय नेचर, एटल लाउंज जैसे भोजनालयों से भरपूर हैं। सिटी स्क्वायर के ठीक बगल में विशाल टीडीआई मॉल (विशाल सिनेप्लेक्स के ठीक बगल में) स्थित है। हालाँकि इसमें कई अंतरराष्ट्रीय और भारतीय ब्रांड भी हैं, पड़ोसी क्षेत्रों के निवासी अक्सर छत पर बने टेरेस गार्डन रेस्तरां और प्रसिद्ध लज़ीज़ अफेयर में जाते हैं। टीडीआई से पैदल दूरी पर स्थित, विशाल वेस्ट गेट मॉल है जिसमें न केवल लेबल और भोजनालय हैं बल्कि सिने प्रेमियों के लिए मूवीटाइम सिनेमा भी हैं। तीनों मॉल राजौरी गार्डन (ब्लू लाइन) मेट्रो स्टेशन के नजदीक स्थित हैं और इनमें पर्याप्त पार्किंग स्थान है। इतने सारे विकल्पों की पेशकश के साथ, पश्चिमी दिल्ली के शॉपिंग हब, राजौरी गार्डन में शायद ही ऐसा कुछ है जो आपको नहीं मिलेगा।

29/01/2024

दिल्ली से नैनीताल टूर गाइड सबसे सस्ता प्लान
Delhi to Nainital Roadways Bus Service
Avg. Bus Duration: 8 hours 8 mins Distance: 324 kmCheapest Bus Ticket: INR 449 Earliest Bus: 02:00 Last Bus: 23:55 किराए की वर्तमान दर जो की समय समय पर बदलती रहती है।
दिल्ली से नैनीताल पहुंचने में बस से कितना समय लगता है?
दिल्ली और नैनीताल के बीच की दूरी 323.4 किलोमीटर है। दिल्ली से नैनीताल की बस को यह दूरी तय करने में 7 घंटे 45 मिनट से लेकर 10 घंटे से अधिक का समय लगेगा।
____________________________
🔥🔥THANKS FOR WATCHING 🔥🔥
दोस्तों 🌹🙏 आप मुझे instragram पर भी follow इस लिंक के माध्यम से कर सकते हो
http://www.instragram.com/mtechmithilesheducational
🌹प्रिय मित्रो, vlog के अलावा मेरा Educational/Tech पर भी मे उपलब्ध हू. 🙏🌹 जिसका लिंक यह है
https://youtube.com/.techeducationalmithileshtech
Telegram चैनल का लिंक यह है
https://t.me/mtechmith/12
page का लिंक यह है
https://www.facebook.com/pandemithiles
h?mibextid=ZbWKwL
इसकेअलावा आप लोग मुझ तक dailymotion Website से भी पहुँच सकते है
https://dai.ly/x8jnkoo
What's App पर भी मेरा चैनल इसी नाम से है, जिस पर आप शैक्षिक query पूछ सकते है।
https://whatsapp.com/channel/0029Va9h6FZ59PwW8CmdUV0l

26/01/2024

पूर्वी दिल्ली में बना स्वामिनारायण अक्षरधाम मन्दिर एक अनोखा सांस्कृतिक तीर्थ है। इसे ज्योतिर्धर भगवान स्वामिनारायण की पुण्य स्मृति में बनवाया गया है। इसके मुख्य देव भगवान स्वामीनारायण है। यह परिसर १०० एकड़ भूमि में फैला हुआ है। दुनिया का सबसे विशाल हिंदू मन्दिर परिसर होने के नाते २६ दिसम्बर २००७ को यह गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिका‌र्ड्स में शामिल किया गया।
'Akshardham' means the divine abode of God. It is hailed as an eternal place of devotion, purity and peace. Swaminarayan Akshardham at New Delhi is a Mandir – an abode of God, a Hindu house of worship, and a spiritual and cultural campus dedicated to devotion, learning and harmony. Timeless Hindu spiritual messages, vibrant devotional traditions and ancient architecture all are echoed in its art and architecture.The mandir is a humble tribute to Bhagwan Swaminarayan (1781- 1830), the avatars, devas and great sages of Hinduism. The traditionally-styled complex was inaugurated on 6 November 2005 with the blessings of HH Pramukh Swami Maharaj and through the devoted efforts of skilled artisans and volunteers.

25/01/2024

प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं तारामंडल vlog यह वीडियो you tube में Mithilesh vlog Nainital पर भी उपलब्ध है।
कहां स्थित है: तीन मूर्ति भवन, तीन मूर्ति मार्ग, नई दिल्ली।
स्कूलों के लिए विशेष कार्यक्रम: प्रातः 9.30 से सायं 10.30 बजे तक।रविवार और अवकाश के दिनों में हिंदी में अतिरिक्त शो- प्रातः 10.30 से सायं 3 बजे तक।हिंदी शो- प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक। मुख्य आकर्षण: स्तंत्रता आंदोलन की समाचार-पत्रों की कटिंग और फोटोग्राफ।
स्व. जवाहर लाल नेहरु, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की मृत्यु के बाद उनके आवास को एक संग्रहालय में परिवर्तित कर दिया गया था। स्तंत्रता आंदोलन के इतिहास को जानने के लिए यह संग्रहालय एक आकर्षक स्थान है।
यहां तत्कालीन प्रधानमंत्री के अनेक फोटोग्राफ हैं, जो उनके जीवन की जानकारी देते हैं। इसके अलावा, यहां का उपनिवेशीय भवन भी समान रूप से आकर्षक है, लकड़ी के पैनलों से बने ऊंची छतों वाले कक्ष, खुले बरामदे और बहुत करीने से संरक्षित बागीचे इसकी शोभा बढ़ाते हैं।

18/01/2024

Class 10,Science, महत्वपूर्ण प्रश्न Q Two resistors X and Y with 2 ohm and 3 ohm resistances respectively are first connected parallelly and then in series. In both cases, voltage supplied is 5V.
Two resistors X and Y with 2 Ω and 3 Ω resistances respectively are first connected parallelly and then in series. If voltage supplied is 5V, then:
(i) Draw the circuit diagram in order to depict the combination of resistors:
(ii) Estimate voltage across the 3 Ω resistor in the series combination of resistors.
Resistance of X = R1 = 2Ω
Resistance of Y = R2 = 3Ω
Voltage, V = 6V
In order to find the voltage across a 3Ω resistor in the series combination of resistors, We are already aware that the equivalent resistance (total resistance) in a series combination can be expressed as:
Req = R1 + R2
Now, after replacing the values of R1 and R2 we will get:
⇒ Req= 2 + 3
⇒ Req = 5Ω
We know that current can be expressed as:
I = V/R Here, I = V/Req
So, inserting the given values, we will get:
Therefore, the current passing through the circuit is 1A.
Now, in order to find the voltage present across 3Ω resistors, we can also use the formula of voltage:
V = I × R
Now, after placing the required values, we get:
⇒ V = 1 × 3
⇒ V = 3V
Hence, the voltage across the 3Ω resistor is 3 Volts.

17/01/2024

फॉर्मलडीहाईड कैनीजारो अभिक्रिया देता है, जब कि एसिटेल्डीहाइड नही देता क्यों?
Benzaldehyde and formaldehyde undergo Cannizzaro reaction. Cannizzaro Reaction Mechanism gives the method to get one molecule of alcohol and one molecule of carboxylic acid from two molecules of a given aldehyde. The reaction is executed by a nucleophilic acyl substitution on one aldehyde where the leaving group attacks another aldehyde.
कैनिज़ारो प्रतिक्रिया एक रासायनिक प्रतिक्रिया है जिसका नाम स्टैनिस्लाओ कैनिज़ारो के नाम पर रखा गया है और इसमें एक कार्बोक्जिलिक एसिड और एक प्राथमिक अल्कोहल देने के लिए गैर-एनोलिज़ेबल एल्डिहाइड के दो अणुओं का आधार-प्रेरित अनुपातहीन होना शामिल है। 1853 में, वह बेंजाल्डिहाइड से बेंजाइल अल्कोहल और पोटेशियम बेंजोएट प्राप्त करने में सफल रहे।कैनिज़ारो प्रतिक्रिया मूल रूप से एक रासायनिक प्रतिक्रिया है जिसमें अल्फा स्थिति या अल्फा-हाइड्रोजन में हाइड्रोजन परमाणु की कमी वाले एल्डिहाइड का आधार-प्रेरित असंतुलन शामिल होता है। उदाहरण के लिए, फॉर्मेल्डिहाइड (एचसीएचओ) में कोई अल्फा हाइड्रोजन नहीं है, इसलिए यह कैनिज़ारो प्रतिक्रिया से गुजर सकता है। लेकिन एसीटैल्डिहाइड
में अल्फा हाइड्रोजन होता है, इसलिए यह इस प्रतिक्रिया से नहीं गुजरता है।
2HCHO−→−−−NaOHHCOO−NA++CH3OH
एल्डिहाइड का एक अणु संगत अल्कोहल में अपचयित हो जाता है, जबकि दूसरा अणु कार्बोक्जिलिक एसिड में ऑक्सीकृत हो जाता है। आइए हम तंत्र को स्पष्ट रूप से देखें।: एक हाइड्रेट आयन देकर एक फॉर्मेल्डिहाइड अणु के कार्बोनिल कार्बन पर हाइड्रॉक्साइड आयन के न्यूक्लियोफिलिक हमले द्वारा शुरू की गई प्रतिक्रिया, जिसे डायनियन देने के लिए एक दृढ़ता से क्षारीय माध्यम में आगे अवक्षेपित किया जा सकता है। यहां, हाइड्रॉक्साइड आधार के रूप में व्यवहार करता है।
चरण 2: अब एक हाइड्राइड आयन को डायनियोनिक प्रजाति से दूसरे फॉर्मेल्डिहाइड अणु के कार्बोनिल कार्बन में स्थानांतरित किया जाता है
समूहों का मजबूत इलेक्ट्रॉन दान प्रभाव हाइड्राइड स्थानांतरण की सुविधा प्रदान करता है और प्रतिक्रिया चलती रहती है। इसीलिए, यह प्रतिक्रिया का दर निर्धारण चरण है।
चहां, एक अणु कार्बोक्जिलिक एसिड में ऑक्सीकृत हो जाता है और दूसरा अल्कोहल में अपचयित हो जाता है। यह इंगित करता है कि हाइड्रोजन को दूसरे फॉर्मेल्डिहाइड अणु से स्थानांतरित किया जाता है। प्रतिक्रिया का समग्र क्रम या तो 3 या 4 हो सकता है। जब इलेक्ट्रॉन-दान करने वाले समूह मौजूद होते हैं तो प्रतिक्रिया बहुत धीमी होती है, लेकिन जब इलेक्ट्रॉन निकालने वाले समूह मौजूद होते हैं तो यह तेज़ गति से होती है।
कार्बनिक संश्लेषण में कैनिज़ारो प्रतिक्रिया की प्रयोज्यता सीमित है क्योंकि एसिड या अल्कोहल से बनने वाली उपज
50%50%
दोस्तो पूरी जानकारी के लिए वीडियो पर visit करे, यहां पर रासायनिक अभिक्रियाओ को लिख पाना संभव नहीं, कीबोर्ड सपोर्ट नहीं करता है

17/01/2024

सिम वाला लैंडलाइन फोन GSM Pripaid sim based land line telephone
Beetel F2N+ FWP Fixed landline Phone,Wireless with LCD Display, Quad Band,Dual Sim,Voice Recording,Auto Answering, Mp3 Player,3.5mm Jack,Alarm,Basic Calc,TNC Antenna,Screen Auto Lock(F2N+,Black)
3,299.00₹3,299.00
F1K_White,299.00 ₹ 2,299.00₹
दोस्तो इस website पेज और चैनल पर मैं जो कुछ भी अपलोड करता हूं वह content होने के साथ साथ जानकारीपूर्ण भी हैं।🌹 विडियोज/text लिखने का मकसद जानकारी पूर्ण स्वस्थ मनोरंजन है, अगर आपको मेरे चैनल पेज या वेबसाइट पर वीडियो/कोई भी लिखी बात देखकर कुछ नयी जानकारी मिल जाती है, 👌तो वीडियो को लाइक👍 करना न भूलें क्योंकि एक लाईक से बहत जादा "Motivations"💕😆 मिलता हैं। और चैनल को भी "SUBSCRIBE" follow करके बेल आइकॉन को आल पर hit कर दे. साथ ही कमैंट्स करें कि वीडियो मे क्या कमी है.. आपके सुझाव से हमें विडियोज को और बेहतर😄😄 बनाने मे मदद मिलती है 👏👏______________________________________
🔥🔥THANKS FOR WATCHING 🔥🔥
दोस्तों 🌹🙏 आप मुझे instragram पर भी follow इस लिंक के माध्यम से कर सकते हो
http://www.instragram.com/mtechmithilesheducational
🌹प्रिय मित्रो, vlog के अलावा मेरा Educational/Tech पर भी मे उपलब्ध हू. 🙏🌹 जिसका लिंक यह है
https://youtube.com/.techeducationalmithileshtech
Telegram चैनल का लिंक यह है
https://t.me/mtechmith/12
page का लिंक यह है
https://www.facebook.com/pandemithilesh?mibextid=ZbWKwL
इसकेअलावा आप लोग मुझ तक dailymotion Website से भी पहुँच सकते है
https://dai.ly/x8jnkoo

10/01/2024

Chemical kinetics रासायनिक बलगति से बोर्ड परिक्षा imp प्रश्न .Chemical kinetics is the study of chemical reactions with respect to reaction rates, effect of various variables, rearrangement of atoms and formation of intermediates. The rate of a reaction is concerned with decrease in concentration of reactants or increase in the concentration of products per unit time.
अभिक्रिया की कोटि - किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले उन अयोनियो की संख्या, जैसे सैंड्रान केमिकल अभिक्रिया की प्रगति में स्थिति होती है, अभिक्रिया की कोटि कहलाती है।
शून्य कोटि की अभिक्रिया - वह अभिक्रिया प्रगति में अभिकारक के किसी भी अण्टी का सान्द्रन परिवर्तित नहीं होता है अर्थात वेग अभिकारक के किसी भी अण्टी का सान्द्रन परिवर्तित नहीं होता है अर्थात् अभिक्रिया कहलाती है।
उदाहरण -एच2+सीएल2 एसयूरंय कए पंरकएश −−−−−−−−−→2एचसीएल
शून्य कोटि की अभिक्रिया का गतिक गुणांक - शून्य कोटि की अभिक्रिया का गतिक गुणांक निम्न प्रकार से होता है -
ए→बी+सी
जीरो कोटि की परिभाषा के अनुसार,
इसका वेग(डीएक्सडीटी)∝[ए]0
याडीएक्सडीटी=क[ए]0
जहां k=शून्य कोटि की अभिक्रिया का वेग स्थिरांक है।[∴ एθ=1]
∴ डीएक्सडीटी=क
दरअसल शून्य कोटि की अभिक्रिया का वेग स्थिरांक उस अभिक्रिया वेग के बराबर होता है।

एक कार्बनिक यौगिक [A] का आणविक सूत्र C3H6O है। यह K2Cr2O7 और H2SO4 द्वारा ऑक्सीकृत होता है और यौगिक [B] बनाता है। यौगिक ...
10/01/2024

एक कार्बनिक यौगिक [A] का आणविक सूत्र C3H6O है। यह K2Cr2O7 और H2SO4 द्वारा ऑक्सीकृत होता है और यौगिक [B] बनाता है। यौगिक [बी] PCL5 के साथ प्रतिक्रिया करने के बाद यौगिक [C] में बदल जाता है जो Pd और H2SO4 की उपस्थिति में हाइड्रोजन के साथ प्रतिक्रिया करके यौगिक [D] बनाता है। यौगिक [बी] का सोडियम नमक इलेक्ट्रोलिसिस पर एक गैस [ई] को एनोड के रूप में देता है। (1) [ए] से [डी] तक सभी यौगिकों के नाम लिखें। (2) (A) से (E)तक प्रत्येक चरण के लिए रासायनिक समीकरण लिखें ?
The Molecular formula of an organic compound [A] is C3H6O. It is oxidised by K2Cr2O7 and H2SO4 and forms compound [B]. Compound [B] changes into compound [C] after reacting with PCL5 which reacts with hydrogen in presence of Pd and H2SO4 forming compound [D]. Sodium salt of compound [B]on electrolysis give a gas [E] as anode.(1) write down the names of all compound from [A] to [D] .
(2) Write down chemical equation for each step from [A] to [E].
For more clerification pls go this link
https://youtu.be/tCmtwlcrJDs?si=uSThr-Rn5-TWDAt7

03/01/2024

प्रभु राम आए है, My Lord Ram has come
भीम सरोवर मे 2 जनवरी 2024 मंगलवार को नगर में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। मल्लीताल रामलीला मैदान स्थित हनुमानमंदिर से शोभा यात्रा शुरू हुई जो मल्लीताल बाजार से होते हुए भीमेश्वर मंदिर तक पहुंची । इस दौरान महिलाओं ने भजन कीर्तन समेत नृत्य किया और भगवान राम के जयकारा लगे।विधायक राम सिंह कैड़ा के अलावा अध्यक्ष कमला आर्य, जिला मंत्री नितिन राणा, जिला पंचायत सदस्य अनिल चनोतिया, मनोज भट्ट, भावना मेहरा,योगेश तिवारी, कमलेश रावत, संदीपपांडे,पुष्करमहरा, दिनेश सागुड़ी, पंकज उप्रेती, गोपाल कृष्ण भट्ट, जया बोहरा भवाना पांडे, शरद पांडे, भावना नौलिया आदि मौजूद रहे। यह यात्रा रामलीला
मैदान से होकर भीमेश्वर महादेव तकनिकाली गई।इसमें भगवान रामचंद्र जी के साथ सुंदर झांकी निकाली गई कुमाऊनी पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने किसी यात्रा में प्रतिभाग किया।बता दें की आगामी 22 जनवरी कोअयोध्यामें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पूरे देश में यह अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है।इस दौरान आयोजकों का कहना है कि 22 वरिष्ठ नेता और स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर शामिल हुए ।

29/12/2023

What is Mole fraction मोल अंश क्या है
मोल अंश किसी मिश्रण में किसी विशेष घटक के अणुओं की संख्या को दिए गए मिश्रण में मोलों की कुल संख्या से विभाजित करके दर्शाता है। यह किसी विलयन की सांद्रता को व्यक्त करने का एक तरीका है।
mole fraction is a unit of concentration. In the solution, the relative amount of solute and solvents are measured by the mole fraction, and it is represented by “X.” Mole fraction is the number of moles of a specific component in the solution divided by the total number of moles in the given solution.
any solution, the mole fraction of solute A is = moles of A / total moles. In addition, the mole fraction of the solvent = moles of solvent / total moles. Besides, in some cases, the mole number is not given directly. So, you have to find it using the chemical formula of the compounds their weight or their volumes.
topic has been picked
Definition of Mole Fraction
मोल अंश पद को परिभाषित कीजिए

26/12/2023

लोहे की सतह पर जंग का लगना Eclecto Chimical Cell का बनना है, कक्षा 12, रसायन शास्त्र,बोर्ड परीक्षा प्रश्न
The layer of water present on the surface of iron is formed by the acidic oxides of the air; For example, it dissolves CO2, SO2 etc. and forms acids which dissociate to give H+ ions. H2O+ CO2 → H2CO3 ⇌ 2H+ +CO32- In the presence of H+ ions, iron starts losing electrons from some sites and forms ferrous ions. Is. Hence, these sites act as anodes – Fe(s) → Fe2+ (aq) + 2e– thus the electrons emitted from the metal reach other sites where H+ ions and dissolved oxygen accept these electrons and the reduction reaction takes place. It happens. Hence these sites act as cathode – O2(g) +4H+ (aq) +4e– → 2H2O(l) The overall reaction is given as 2Fe(s)+O2(g) + 4H+ (aq) → 2Fe2+ (aq) + 2H2O(l) Thus an electrochemical cell is formed on the surface of iron. Ferrous ions are again oxidized by atmospheric oxygen and converted into ferric ions. Which combines with water molecules to form aqueous ferric oxide Fe2O3. Make xH2O.

Address

National High Way 87
Nainital

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when M.Tech Mithilesh Education & Technical posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Digital creator in Nainital

Show All