उपलब्धि : सिरमौर पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाई लाखों की चोरी की गुथी, तत्परता दिखाते हुए नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किए मोबाइल चोर
सिरमौर जिला के राजगढ़ में अरविन्द राय की इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में सेंधमारी कर शातिरों ने 6 लाख के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया था। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में चोरी की वारदात रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने शिकायतकर्ता दुकानदार निवासी गांव कुलथ, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर की शिकायत दर्ज की और जांच में जुट गई। पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने मामले की गंभीरता को भाँपते हुए तत्काल एसआइटी का गठन किया। पुलिस ने शातिर चोरों की धर पकड़ के लिए चौतरफा जाल बिछाया और चंद घंटों में शातिरों को खोज निकाला।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि गुरुकुल स्कुल राजगढ़ के गेट के सामने इसकी “Arvind Electronics” के नाम से उनकी दुकान है। दिनांक 23-03-2024 की शाम करीब 8:30 बजे यह अपनी दुकान बन्
चीनी का विकल्प बन रहा यहां का गुड़ शक़्कर :
चीनी के साइड इफेक्टस से परेशान हैं तो उपयोग करें इस पावन माटी का यह ऑर्गेनिक उत्पाद,
गन्ने के रस से महक रही हिमाचल की पाँवटा घाटी, हाथों हाथ बिक जाता है क्विंटलों गुड़ शक़्कर
#organicfood #devbhoomi #bharat #india #himachal #manali #tourism #shimla Everyone @followers
बेज़ुबान भी लगाते हैं दिल : इनका प्रेम है एकदम अनोखा
#animallover #bharat #india #tourism #devbhoomi #himachal #petstagram @followers Everyone
प्रकृति की गोद में बसा एक गांव, जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है - पूरा वीडियो देखने के बाद आप ही बताएं आखिर यह कौन सा गांव है
#Devbhumi #himachal #bharat #india #kullumanali #manali #Sirmaur #tourism @followers Everyone
जब जीवनदायिनी पेड़ बं गए खंबे : नाहन शहर में दिखा अजब नजारा
#devbhoomi #himachal #shimla #chandigarh #Sirmaur #tourism @followers Everyone
सिरमौर जिला की सबसे ऊंची पर्वतमाला चुड़धार पर जमकर हुई बर्फबारी : बारिश के बाद सुहावना हुआ मौसम, कंपकपाती ठंड से राहत
#devbhoomi #bharat #himachal #india #chandigarh #shimla #tourism @followers Everyone
शानदार हिमाचली लोकनृत्य : म्हारे तो घूमना नोए नोए शहरो दा.........
घर में कल्ली तू रह जाएगी
#devbhoomi #india #bharat #himachal #culture #chandigarh #shimla @followers Everyone
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी तो हरियाणा में हुई जोरदार औलावृष्टि
हरियाणा में हुई ओलों की बरसात से भारी नुकसान का अंदेशा, रोहतक में भारी भरकम ओले गिरने से बिछी सफ़ेद चादर - सहमे लोग
#hariyana #devbhoomi #himachal #chandigarh #bharat #india #shimla #tourism #kullumanali @followers Everyone
वाह क्या ठाठ : नाहन में जिप्सी की छत पर आराम फरमाते हुए........ महाशय
कुछ लोग इसे बंदर समझ कर कमेंट कर रहे हैं जबकि यह एक कुत्ता है
हिमाचल प्रदेश के लापरवाह उद्योग : शांत वादियों में घोल रहे प्रदूषण रूपी जहर - कालाअंब के सुकेती - विक्रमबाग मार्ग पर कुछ इस तरह बिखेरा गया है कचरा
#devbhoomi #bharat #Himachal #india #Sirmaur #nahan #pcb @followers Everyone #polutioncontrolboard
टॉल टेक्स से 29 करोड़ जुटाएगा विभाग, सिरमौर जिला के चारों टाॅल यूनिट 29.45 करोड़ में नीलाम - डीसी सुमित खिमटा की देख-रेख में सम्पन्न हुई नीलामी प्रक्रिया
ईगल न्यूज : नाहन (सिरमौर) - 22 फरवरी। सिरमौर जिला की चारों टाॅल इकाईयों की नीलामी 29 करोड़ 45 लाख रुपये में हुई। पिछले साल की तुलना में यह बोली लगभग 23 प्रतिशत अधिक रही। नीलामी की प्रक्रिया आज दोपहर एक बजे आरंभ होकर देर सायं तक चली। कालाअंब तथा मीनस यूनिट जगजीत सिंह को गई जबकि विनोद मलिक को बहराल तथा स्काईलार्क इन्फ्रास्ट्रक्चर ने गोविंद घाट यूनिट काबिज की। जिला दण्डाधिकारी सुमित खिमटा की देख-रेख में यह नीलामी की गई। चारो यूनिट का आरक्षित मूल्य 26 करोड़ 14 लाख 42 हजार 6 सौ 11 रुपये निर्धारित किया गया था।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एल.आर. वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त साउथ जोन विवेक कुमार, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी मुख्यालय शिमला से अ
हिमाचल प्रदेश में जमीन खरीदने के चाहवानों के लिए खुशखबरी : यहां शांत वादियों के बीच आकर्षक दर पर उपलब्ध है लगभग 100 बीघा जमीन
6L
Single owner
Clear title
Sarahan - Chandigarh road touch
total flat land
098178 13001
भूकंपरोधी तकनीक से विकसित होंगे सिविल अस्पताल नाहन, पांवटा साहिब, सरांहा, कफोटा, राजपुरा सहित सीसे स्कूल पांवटा साहिब, शिलाई, राजगढ़, ददाहू और भगानी के भवन
रेट्रोफिटिंग तकनीक से मजबूत होंगे पांच अस्पताल व पांच स्कूल भवन -एल.आर. वर्मा
नाहन पहुंची सीबीआरआई रुड़की की टीम ने डॉ वाईएस परमार मैडिकल कॉलेज भवन का किया निरीक्षण
ईगल न्यूज : नाहन (सिरमौर) - 15 फरवरी। सिरमौर जिला में आपदा प्रबंधन के तहत रेट्रोफिटिंग तकनीकी के माध्यम से जिला में 10 सरकारी भवनों को भूकंपरोधी बनाने के लिए चयनित किया गया है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा ने यह जानकारी आज नाहन में केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सी.बी.आर.आई.) रूड़की, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग तथा अन्य सम्बन्धित विभागों की एक संयुक्त समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदान की है।
एल.आर. वर्मा ने कहा कि सिरमौर
अब, इंडसइंड बैंक नाहन में भी : आकर्षक ब्याज दरों के साथ बेहतर सुविधाएं
इंडसइंड बैंक की नई शाखा का शुभारंम नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने रीबन काटकर किया
ब्रांच मैनेजर संजीव शर्मा व रिजनल मैनेजर मोनिका भंडारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद रहे
#banks #devbhoomi #bharat #india #himachal #shimla #Sirmaur #nahan @followers Everyone #businesssuccess
'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम में 115 लोगों ने रखी अपनी समस्याएं, पांवटा साहिब के सालवाला में आयोजित कार्यक्रम में प्राप्त 93 मांगों व 22 शिकायतों में से 40 का मौके पर निपटारा
ईगल न्यूज : नाहन (सिरमौर) - 03 फरवरी। सिरमौर जिला का तीसरा ‘‘सरकार गांव के द्वार’’ कार्यक्रम आज पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोबरी -सालवाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास तथा शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने की। इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से आए लोगों ने कुल 115 आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें 93 मांगे वह 22 शिकायतें शामिल हैं। सभी समस्याओं सहित कुल 40 का मौके पर समाधान किया गया, शेष मांग को संबंधित विभागों को आगामी कार्रवाई हेतु अग्रेषित किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्र
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के परफ्यूम उद्योग में आग का तांडव, फंसे दर्जनों कर्मचारी
झाड़माजरी के एरोमा एरोमेटिक उद्योग में भीषण आग के बीच फंसे कर्मचारियों की जिंदगी दांव पर, बचाने के प्रयास तेज
#devbhoomi #bharat #india #himachal #shimla #CMOHimachal #kullumanali #Sirmaur #kullu #सोलन #baddie #बद्दी @followers Everyone
पत्रकारों ने किया कांग्रेस के सभी कार्यक्रमों के बहिष्कार का फैसला, कांग्रेस की दमनकारी नीति की कड़े शब्दों में हो रही निंदा
ईगल न्यूज : 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम की कवरेज के दौरान पत्रकारों पर ज्वाली ब्लॉक कांग्रेस का एफआईआर दर्ज करवाना निंदनीय ही नहीं राजनीति से प्रेरित भी है। यह कायरता पूर्ण कार्यवाही पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर बड़ा हमला है। आज़ाद प्रेस क्लब नगरोटा सूरियां ने कृषि एवं पशुपालन मंत्री सहित कांग्रेस के सभी कार्यक्रमों के बहिष्कार का फैसला लिया है।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि 21 जनवरी को नगरोटा सूरियां में कांग्रेस सरकार के 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम के दौरान जब क़ृषि मंत्री चन्द्र कुमार लोगों की समस्याएं सुन रहे थे तो वहां जेओए (आईटी) के कुछ युवा कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने ल
राजगढ़ के नेहरू मैदान में धूमधाम से मना 75वां गणतंत्र दिवस, एसडीएम राज कुमार ठाकुर ने फहराया तिरंगा
ईगल न्यूज : 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राजगढ़ के नेहरू मैदान को सजाया गया जहां यह महापर्व धूमधाम से मनाया गया। इस बार प्रशासन ने इसे नया रूप देने का प्रयास किया जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। एसडीएम राज कुमार ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ध्वजारोहण किया। उन्होंने पुलिस, एनसीसी व एनएसएस की टुकड़ियों की परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए एसडीएम राजकुमार ठाकुर ने कहा कि यह पावन दिवस हमें 26 जनवरी, 1950 को भारत के संविधान को अपनाने की याद दिलाता है। भारत को 1947 में ब्रिटिश राज से आजादी मिली, लेकिन 26 जनवरी, 1950 तक भारत का संविधान लागू नहीं हुआ था। संविधान सभा का पहला सत्र 9 दिसंबर, 1946 को और आखिरी सत्र 26 नवंबर, 1949 को हुआ और फिर एक साल बाद
बिटिया की आवाज में दम है........
#betihaanmol #devbhoomi #bharat #india #politics #voters #himachal #shimla #Sirmaur #CMOHimachal #मंडी @followers Everyone