The eagle News

The eagle News Providing News that matters

सिरमौर जिला के साराहां वन परिक्षेत्र में अवैध वन कटान का बड़ा मामला, विभाग बेखबर - फ़्लाइंग स्कवाड़ ने की बड़ी कार्यवाही, तस...
31/03/2024

सिरमौर जिला के साराहां वन परिक्षेत्र में अवैध वन कटान का बड़ा मामला, विभाग बेखबर - फ़्लाइंग स्कवाड़ ने की बड़ी कार्यवाही, तस्करी कर ले जाई जा रही 8 टन लकड़ी ट्रक HP 64A 1345 सहित जब्त

सिरमौर जिला के साराहां वन परिक्षेत्र में बेजुबान पेड़ों का अवैध कटान होता रहा लेकिन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। बात फ्लाइंग स्क्वाड शिमला तक पहुंची तो उन्हें कार्यवाही अमल में लानी पड़ी। मौके पर पहुंची टीम ने न केवल लकड़ी बरामद की बल्कि इसे भरकर ले जा रहे ट्रक को भी जब्त कर लिया। जिसमें चीड़ व अखरोट की 8 टन अवैध लकड़ी की तस्करी की जा रही थी।

फ्लाइंग स्क्वाड ने डीएफओ वेद प्रकाश की अगुआई में छापेमारी को अंजाम दिया। मामला साराहां वन परिक्षेत्र की पानवा बीट का है। टीम ने मौके से ट्रक एचपी 64A 1345 को आठ टन अवैध लकड़ी सहित जब्त कर लिया। जब्त की गई लकड़ी की कीमत 2 लाख आंकी गई है। बड़ा मामला होने पर विभाग इससे अनजान रहा। इस पर कार्यवाही के दौरान सराहां रेंज ऑफिसर को भी मौके पर बुलाया गया।

फ्लाइंग स्क्वाड के डीएफओ वेद प्रकाश ने अवैध लकड़ी व ट्रक जब्त करने की पुष्टि की है। वन विभाग के अरण्यपाल वीके बाबू ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान पकड़ी गई लकड़ी की भूमि के बारे में निशानदेही करवाई जाएगी। उसके बाद आरोपितों के विरुद्ध आगामी कार्रवाई की जाएगी। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों व अधिकारीयों के विरुद्ध भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, मामला उजागर होने से वन माफिया सहित कर्मचारियों व अधिकारीयों के हाथ पाँव फूल गए हैं।

Everyone

भाजपा के हुए कमल नयन, ASI रिटायर होते ही थामा भाजपा का दामन सांसद सुरेश कश्यप ने माजरू स्थित उनके आवास पर पहुंचकर रिटायर...
31/03/2024

भाजपा के हुए कमल नयन, ASI रिटायर होते ही थामा भाजपा का दामन

सांसद सुरेश कश्यप ने माजरू स्थित उनके आवास पर पहुंचकर रिटायरमेंट क़ी दी बधाई, भाजपा परिवार में शामिल होने पर कुछ इस तरह किया स्वागत

गुरु शिष्य मिलन : जब, एक दशक बाद साथ नजर आएगुरु - शिष्य एक जमाने में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार के हनुमान रहे  र...
29/03/2024

गुरु शिष्य मिलन : जब, एक दशक बाद साथ नजर आए
गुरु - शिष्य

एक जमाने में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार के हनुमान रहे राजेंद्र राणा ने पार्टी बदल कर अपने ही गुरु को न केवल विधानसभा चुनाव में हराया बल्कि उनका सीएम बनने का रास्ता रोक दिया था लेकिन बदली परिस्थितियों के बीच वह कांग्रेस को छोड़ अब घर वापसी कर गए हैं। इसे लेकर तरह तरह की चर्चाएं चल रही थी जिन्हें आज उस समय विराम मिल गया जब राजेंद्र राणा ने धूमल के पास पहुंचर उनके पैरों को हाथ लगाया और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस पर धूमल ने राणा से हाथ मिलाया।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने पुरानी बातों को भुलाकर बड़ी बात कही। कहा कि वह किन्ही कारणों से पड़ी गांठ यदि खोल दी जाए तो.......कहा कि ताउम्र कमल निशान के साथ रहेंगे जो भी कमल के साथ आएगा उसका जीतोड़ सहयोग करेंगे।

उधर, कांग्रेस सेवादल को अपने दम पर हिमाचल प्रदेश में पहचान दिलाने वाले इंद्रदत लखनपाल भी राजेंद्र राणा के साथ प्रो धूमल से मिलने पहुंचे थे जो अब कांग्रेस को अलविदा कहकर भारतीय जनता पार्टी में आ चुके हैं। अब देखना होगा कि गुरु शिष्य की यह जोड़ी पहले की तरह प्यार पा पाएगी.....?????

Everyone

लोकसभा चुनाव - 2024, शिमला पार्लिमेंट्री सीट सुरेश कश्यप व दयाल प्यारी के बीच मुकाबला हुआ तो किसका पलड़ा रहेगा भारी, आप भ...
29/03/2024

लोकसभा चुनाव - 2024, शिमला पार्लिमेंट्री सीट
सुरेश कश्यप व दयाल प्यारी के बीच मुकाबला हुआ तो किसका पलड़ा रहेगा भारी, आप भी साँझा करें अपनी राय

आज लोकसभा चुनाव को लेकर शिमला संसदीय सीट की बात करते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर मैदान में उतार दिया है मगर कांग्रेस अभी अपने प्रत्याशी का नाम तक तय नहीं कर पाई है। चर्चा है कि पार्टी सिरमौर जिला के पच्छाद से कांग्रेस टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी दयाल प्यारी को प्रत्याशी बना सकती है। मौजूदा सांसद एवं वर्तमान प्रत्याशी सुरेश कश्यप भी पच्छाद हल्के से संबंध रखते हैं।

मजेदार तो यह है कि यह दोनों भाजपा में एक साथ रहे हैं। दोनों ने संगठन में साथ कार्य किया है। अब यदि कांग्रेस भी अपना प्रत्याशी पच्छाद हल्के से घोषित करती है तो ऐसे में पच्छाद ही नहीं बल्कि सिरमौर जिला का मतदाता किसे समर्थन करता है यह काफ़ी रोमांचक रहेगा।

Everyone

लापता : घर से बैंक कार्य के लिए निकला शख्स नहीं पहुंचा घर तो बढ़ी परिजनों की चिंता, नहीं लग रहा कोई सुराग - ढूंढने में आप...
29/03/2024

लापता : घर से बैंक कार्य के लिए निकला शख्स नहीं पहुंचा घर तो बढ़ी परिजनों की चिंता, नहीं लग रहा कोई सुराग - ढूंढने में आप सभी करें सहयोग

सिरमौर जिला की बजगा पंचायत निवासी किशन सिंह पुत्र सुंदर सिंह बैंक कार्य के लिए घर से सराहां तो गए लेकिन लौटकर घर नहीं पहुंचे। बनाड़ गांव निवासी किशन सिंह लापता हो गए हैं।

परिजनों के मुताबिक वह बैंक के कार्य से सराहां गए थे। वहां से घर आने के बजाए वह नाहन की तरफ चले गए।जो बस से नाहन दोसडका में उतरे हैं। अन्तिम बार उन्हें नाहन दोसडका में देखा गया है। उसके बाद वह कहां गए इनका कोई अता पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने रिश्तेदारों सहित संभावित जगह पर उनकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग रहा है।

उनके सुपुत्र राजेश ने बताया कि हम उन्हें हर जगह तलाश चुके हैं लेकिन अभी तक वह नहीं मिले हैं। इसे लेकर परिवार अत्यंत चिंतित है। आप किसी को भी इनकी कोई भनक लगे और यह कहीं दिखाई दें तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस या परिजनों को दें।
कृपया इन फोन नंबरों पर संपर्क करें।
राजेश -09418051575
खेम राज -9418051575

आ गया चुनावी मौसम : चुनावी मौसम आते ही नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का दूसरी पार्टियों में गोते लगाने का सिलसिला शुरू हो जाता...
29/03/2024

आ गया चुनावी मौसम : चुनावी मौसम आते ही नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का दूसरी पार्टियों में गोते लगाने का सिलसिला शुरू हो जाता है, हिमाचल प्रदेश की राजनीती में भी कमोवेश यही स्थिति रहती है

9 विधायकों के बाद कार्यकर्ताओं में भी हलचल तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में सिरमौर जिला के पच्छाद हल्के में भी पार्टी बदलने का क्रम शुरू हो चुका है

कांग्रेस के युवा अनिल कुमार ऊर्फ अनु भाई ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा की शरण ली है। इन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं प्रदेश की इकलौती विधायक रीना कश्यप की कार्यशेली से प्रभावित होकर भाजपा जॉइन की। पार्टी में शामिल होने पर विधायक रीना कश्यप ने उनका कुछ इस तरह स्वागत एवं अभिनंदन किया.........

Everyone

कांगड़ा के जोरावर में एक साथ नजर आएंगे भाजपा सांसद किशन कपूर और वर्तमान प्रत्याशी सुधीर शर्मा                  Everyone
28/03/2024

कांगड़ा के जोरावर में एक साथ नजर आएंगे भाजपा सांसद किशन कपूर और वर्तमान प्रत्याशी सुधीर शर्मा

Everyone

हिमाचल भाजपा के चाणक्य व प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल इन दिनों पार्टी में मिखर हुई बगावत को शांत करने निकले हैं, उन्होंन...
28/03/2024

हिमाचल भाजपा के चाणक्य व प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल इन दिनों पार्टी में मिखर हुई बगावत को शांत करने निकले हैं, उन्होंने सबसे पहले रमेश धवाला का दर्द सुना और संगठन रूपी घुट्टी पिलाकर उन्हें शांत किया। बताते हैं कि धवाला भी उनकी बात मान गए हैं।

वहीं, डॉ बिंदल ने विपिन परमार का हालचाल भी जाना, इसी तरह वह मुखिया के नाते नाराज नेताओं से मुलाक़ात कर उन्हें मनाने में जुट गए हैं जिससे सत्तारुढ कांग्रेस से डटकर मुकाबला किया जा सके। हालांकि यह तो भविष्य के गर्भ में है कि नतीजे किस के पक्ष में आते हैं। बहरहाल, डॉ बिंदल एक मंझे हुए राजनेता के तौर पर मुखिया की भूमिका में बखूबी नजर आ रहे हैं जो इस संकट की घड़ी में पार्टी को एकसूत्र में बाँधने का प्रयास कर रहे हैं

Everyone

28/03/2024

कांग्रेस में शिमला व कांगड़ा सीट पर फंसा पेच
शिमला से दयाल प्यारी व अमित नंदा, कांगड़ा से आशा कुमारी और संजय चौहान पैनल में

28/03/2024

लोकसभा चुनाव-2024 हिमाचल कांग्रेस के मंडी व हमीरपुर से नाम तय प्रतिभा सिंह व रायजादा देंगे भाजपा को टक्कर, कोऑर्डिनेशन कमेटी में बनी सहमति

हिमाचल कांग्रेस में 2 नए कार्यकारी अध्यक्ष, मंडी व सोलन जिला को मिली बड़ी जिम्मेदारीलोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने दो...
28/03/2024

हिमाचल कांग्रेस में 2 नए कार्यकारी अध्यक्ष, मंडी व सोलन जिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने दो विधायकों को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी व धर्मपुर (मंडी) के विधायक चन्द्र शेखर को संगठन की कमान

Everyone

27/03/2024

उपलब्धि : सिरमौर पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाई लाखों की चोरी की गुथी, तत्परता दिखाते हुए नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किए मोबाइल चोर

सिरमौर जिला के राजगढ़ में अरविन्द राय की इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में सेंधमारी कर शातिरों ने 6 लाख के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया था। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में चोरी की वारदात रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने शिकायतकर्ता दुकानदार निवासी गांव कुलथ, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर की शिकायत दर्ज की और जांच में जुट गई। पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने मामले की गंभीरता को भाँपते हुए तत्काल एसआइटी का गठन किया। पुलिस ने शातिर चोरों की धर पकड़ के लिए चौतरफा जाल बिछाया और चंद घंटों में शातिरों को खोज निकाला।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि गुरुकुल स्कुल राजगढ़ के गेट के सामने इसकी “Arvind Electronics” के नाम से उनकी दुकान है। दिनांक 23-03-2024 की शाम करीब 8:30 बजे यह अपनी दुकान बन्द करने के बाद अपने घर चला गया था । रविवार को यह दुकान बन्द रखता है तथा होली के कारण सोमवार को भी इसकी दुकान बन्द थी । सोमवार शाम को जब इसका बेटा दुकान व दुकान पर काम करने वाला लड़का दुकान खोलने आए तो इसके बेटे ने देखा कि इसकी दुकान के shutter के दोनो ताले टूटे हुए हैं, जिस पर इसके बेटे ने इसे फोन करके इसके बारे में बतलाया । जिसपर शिकायतकर्ता अरविन्द राय उसी समय अपनी दुकान पर पंहुचा तथा उसने Shutter खोल कर अंदर चैक करने पर पाया कि इसकी दुकान के अंदर से लगभग 48 Phone, एक Tab और 1 Smart Watch चोरी होने पाए गए, जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपये बनती है ।

पुलिस कार्यवाही:- मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए श्री रमन कुमार मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर द्वारा तुरंत एक संयुक्त टीम ( SIT) का गठन किया और SIT को इन चोरों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया । इस क्रम में पुलिस टीम ( SIT) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 04 अपराधियों को नेपाल बॉर्डर पर रूपेड़िया, बहराइच (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गौरतलब है कि उपरोक्त चारों आरोपी नेपाली मूल के हैं तथा वह सभी नेपाल भागने की फिराक में थे ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:- पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों चोर नेपाली मूल के हैं तथा एक ही गाँव के रहने वाले है । ये सभी आरोपी 10-15 दिन पहले ही राजगढ़ में आए थे तथा वर्तमान में राजगढ़ में ही दिहाड़ी मजदूरी का काम कर रहे थे । गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार से है :-

1. जनक शाही, पुत्र श्री वीर बहादुर, निवासी जाजर कोट, कोड़तांग नेपाल ।
2. नवीन खारका, पुत्र श्री चक्र बहादुर, निवासी जाजर कोट, कोड़तांग नेपाल ।
3. लोकेन्द्र शाही, पुत्र श्री अनुरुप शाही, निवासी जाजर कोट,कोड़तांग नेपाल ।
4. जनक शाही, पुत्र श्री भीम बहादुर, निवासी जाजर कोट, कोड़तांग नेपाल ।

अभियुक्तों से बरामद वस्तुएं :- पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई निम्नलिखित वस्तुएं बरामद करने में सफलता प्राप्त की है :-
मोबाइल 39
टैब 01
स्मार्ट वाच 01
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- उपरोक्त SIT में ASI हेमराज , मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी जसबीर, मुख्य आरक्षी रोहित कुमार, मानक मुख्य आरक्षी सोमिनदर सिंह, आरक्षी अमरेंद्र सिंह, आरक्षी जय प्रकाश तथा आरक्षी अमित कुमार शामिल थे।

हिमाचल कांग्रेस के बागी पूर्व विधायकों को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाना भाजपा को पड़ सकता है भारी, पार्टी में चौतरफा विरोधपूर...
27/03/2024

हिमाचल कांग्रेस के बागी पूर्व विधायकों को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाना भाजपा को पड़ सकता है भारी, पार्टी में चौतरफा विरोध

पूर्व मंत्री रामलाल मरकंडा सहित नालागढ़ - हमीरपुर में जबरदस्त बवाल

लाहौल स्पीति से पूर्व विधायक रामलाल मरकंडा का बड़ा ऐलान, भाजपा छोड़ कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

Everyone

चुनाव से पहले जमा करवा दें आग्नेय शस्त्र, सिरमौर जिला प्रशासन की अपील
27/03/2024

चुनाव से पहले जमा करवा दें आग्नेय शस्त्र, सिरमौर जिला प्रशासन की अपील

हिमाचल हलचल : कांग्रेस के सभी 6 बागी विधायक लड़ेंगे विधानसभा उप चुनाव, भाजपा ने बनाया प्रत्याशी                  Everyone...
26/03/2024

हिमाचल हलचल : कांग्रेस के सभी 6 बागी विधायक लड़ेंगे विधानसभा उप चुनाव, भाजपा ने बनाया प्रत्याशी

Everyone

सिनेमा जगत सनसनी कंगना रणौत लड़ेगी लोकसभा चुनाव, भाजपा ने हिमाचल की मंडी संसदीय सीट से बनाया प्रत्याशीआखिर, अभिनेत्री कंग...
24/03/2024

सिनेमा जगत सनसनी कंगना रणौत लड़ेगी लोकसभा चुनाव, भाजपा ने हिमाचल की मंडी संसदीय सीट से बनाया प्रत्याशी

आखिर, अभिनेत्री कंगना रणौत क़ी सक्रिय राजनीती में एंट्री हो गई। 2024 के चुनाव के लिए भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। मशहूर अभिनेत्री कंगना हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से मैदान में उतरेंगी। भाजपा ने आज अपनी पांचवी सूची जारी की जिसमें उनके नाम की घोषणा की है। पार्टी ने हिमाचल की 4 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। बड़ी बात यह है कि पार्टी ने शिमला व हमीरपुर से पहले ही सिटिंग सांसदों को मैदान में उतारा है। शिमला सीट से सुरेश कश्यप जबकि हमीरपुर से अनुराग ठाकुर एक बार फिर भाग्य आजमाएंगे। उधर, पार्टी ने आज मंडी व कांगड़ा सीट पर भी अपने प्रत्याशी फाइनल कर दिए हैं। मंडी से सिनेमा जगत सनसनी कंगना रणौत जबकि कांगड़ा से डॉ राजीव भारद्वाज का नाम फ़ाइनल किया गया है।

61 वर्षीय डा. भारद्वाज लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी परिवार से जुड़े हैं जो वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले डॉ राजीव भारद्वाज पार्टी में कई पदों का दायित्व संभाल चुके हैं। पूर्व भाजपा सरकार में वह कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

वहीं मंडी सीट से भाजपा प्रत्याशी घोषित हुई कंगना रणौत के मैदान में आने से यह सीट भी काफ़ी महत्वपूर्ण हो गई है। 37 वर्षीय कंगना फ़िल्म जगत की महान हस्तीयों में से एक हैं जो प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशेली से बेहद प्रभावित हैं। युवाओं में उनकी गजब की फेन फॉलोइंग है।

हालांकि अभी कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। मंडी की सांसद एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पहले ही चुनाव न लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं। अब देखना यह होगा कि पार्टी कंगना के सामने किसे मैदान में उतारती है।

23/03/2024

हिमाचल हलचल! होने जा रहा बड़ा खेला! अल्पमत में सरकार
- 68=33+1, 25, 6+3
राष्ट्रपति शासन की हो रही तैयारी भाजपा के 25 विधायक कभी भी छोड़ सकते हैं विधानसभा सदस्यता

22/03/2024

हिमाचल हलचल :
3 से 4 और विधायक छोड़ सकते हैं विधानसभा की सदस्यता

20/03/2024

'सियासत' हिमाचल
कांग्रेस चीफ प्रतिभा सिंह के ताज़ा बयान से पार्टी में खलबली

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ओबीसी मोर्चा ने बताया ऐतिहासिकईगल न्यूज : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की भारत जोड़...
20/03/2024

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ओबीसी मोर्चा ने बताया ऐतिहासिक

ईगल न्यूज : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा को सिरमौर ओबीसी मोर्चा ने ऐतिहासिक करार दिया है। कांग्रेस ओबीसी मोर्चा सिरमौर के अध्यक्ष सतेंद्र नेहरु ने प्रेस मे दिए ब्यान में कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गाँधी द्वारा मणिपुर से मुंबई तक निकाली गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा ऐतिहासिक रही।

न्याय यात्रा के 66 दिनों में उन्होंने 15 राज्यों के 110 जिलों में 6700 किलोमीटर का सफऱ तय किया। इसमें 27,00,000 लोगों ने भाग लिया। इस यात्रा में राहुल गाँधी को देश की जनता का अपार सनेह मिला। इस यात्रा में देश के जवलंत मुद्दों को रखा गया, जैसे युवा, महिला, किसान, मजदूर व पिछड़े के लिए न्याय का हक मिले। इस न्याय यात्रा का सकारात्मक परिणाम लोक सभा चुनाव मे देखने को मिलेगा। हिमाचल में भी पार्टी को इसका अवश्य लाभ मिलेगा। कांग्रेस लोकसभा की चारों सीटों पर जीतकर केंद्र में 'I N D I A' गठबंधन की सरकार बनाएगी।

माजरा पुलिस ने पकड़ी 35 लीटर कच्ची शराब, मामला दर्ज कर आरोपी हिरासत मेंदिनांक 16-03-2024 को पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम...
17/03/2024

माजरा पुलिस ने पकड़ी 35 लीटर कच्ची शराब, मामला दर्ज कर आरोपी हिरासत में

दिनांक 16-03-2024 को पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति गुमान सिंह, निवासी गांव खारा, डाकघर जामनीवाला, तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के कब्जे से 35 लीटर कसीद शुदा शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिसपर गुमान सिंह उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।

ट्रक की टक़्कर से महिला की मौत, फरार चालक गिरफ्तार - सिरमौर जिला की कालाआम पुलिस को मिली बड़ी सफलता महिला को टक्कर मारकर फ...
17/03/2024

ट्रक की टक़्कर से महिला की मौत, फरार चालक गिरफ्तार - सिरमौर जिला की कालाआम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

महिला को टक्कर मारकर फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार करने में सफ़लता प्राप्त की है। मामला कालाआम थानाक्षेत्र के मान थपल का है। पुलिस को घटना की जानकारी अंजली, निवासी नज्द साई अस्पताल नाहन जिला सिरमौर ने पुलिस थाना कालाआम को दी। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि दिनांक 13-03-24 को समय सांय करीब 5.40 बजे जब वह नाहन से मान थापल चन्देल ढाबा के पास पहुंची तो सडक के बांई तरफ एक महिला कृष्णावती मृत अवस्था में पडी हुई थी। उपरोक्त माहिला को किसी अज्ञात वाहन (ट्रक) चालक द्वारा टक्कर मारकर उक्त वाहन चालक अपने ट्रक सहित मौका से फरार हो गया था। दुघर्टना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस थाना कालाआम की पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने हादसाकर्ता ट्रक की तलाश हेतु पूछताछ शुरु की। आरोपी की तलाश के लिए CCTV कैमरे भी खंगाले गए।

जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि CCTV कैमरों की मदद से हादसाकर्ता गाडी का नम्बर HP17D-8033 पाया गया जो एक ट्रक था। घटना को अंजाम देकर चालक मौका से अपनी गाडी को लेकर भाग गया था।
हादसा कर्ता गाडी नंबर HP17D - 8033 का चालक / मालिक सनदेव सिंह, गांव व डा० पुरुवाला कांशीपुर तहसील पाँवटा साहिब को दिनांक 16- 03-24 को गिरफ्तार करके हादसाकर्ता ट्रक को कब्जा पुलिस में लिया गया है। अभियोग में अन्वेषण जारी है ।

2024 की उम्मीदवारी घोषित होते ही प्रचार में उतरे सांसद सुरेश कश्यप, पाँवटा साहिब विधानसभा से शुरू किया अभियान - मोदी सरक...
17/03/2024

2024 की उम्मीदवारी घोषित होते ही प्रचार में उतरे सांसद सुरेश कश्यप, पाँवटा साहिब विधानसभा से शुरू किया अभियान - मोदी सरकार की उपलब्धियों के दम पर जुटा रहे समर्थन

शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप एक बार फिर 2024 के लिए भाजपा प्रत्याशी घोषित हुए हैं। उन्होंने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। पाँवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटरी व्यास से उन्होंने चुनाव प्रचार शुरू किया जहां उन्होंने शिव मंदिर में शीश नवाया और बूथ नंबर 1 से जन-सम्पर्क अभियान शुरूआत की।

सांसद अपने 5 वर्ष की उपलब्धियों के साथ मोदी सरकार के एक दशक अभूतपूर्व कार्यों से भी जनता को अवगत करवा रहे हैं।

Everyone

हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को लेकर हो गया बड़ा खेला : लोकसभा चुनाव के साथ हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर उप...
16/03/2024

हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को लेकर हो गया बड़ा खेला : लोकसभा चुनाव के साथ हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

चुनाव आयोग ने किया लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान, 7 चरणों में डाले जाएंगे वोट - 04 जून को आएंगे नतीजे

हिमाचल में अंतिम चरण में मतदान, चार लोकसभा सीटों के साथ विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव - 01 जून को मतदान

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने हिमाचल की खाली घोषित 6 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव का भी ऐलान किया है। इनमें धर्मशाला, लाहौल-स्पीति, गगरेट, सुजानपुर, बड़सर और कुटलैहड़ विधानसभा सीट शामिल है। व्हीप उलंगन पर यह सीटें खाली हुई हैं।जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के इन 6 विधायकों को अयोग्य घोषित किया जिस पर ये सीटें खाली हुई हैं।

गौरतलब है कि हिमाचल की एक राज्यसभा सीट के लिए हुए मतदान में कांग्रेस के इन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर भाजपा प्रत्याशी को जीत की दहलीज तक पहुंचाया नतीजत विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कांग्रेस के 6 विधायकों को अयोग्य घोषित कर बड़ा निर्णय सुना दिया था। जिसमें से धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, गगरेट से चैतन्य शर्मा, बड़सर से इंद्रदत लखनपाल और कुटलैहड़ से कांग्रेस के देवेंद्र कुमार भुट्टो शामिल थे।

लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन हिमाचल में 7 मई को जारी होगी।सात मई से 14 मई तक नामांकन भरे जाएंगे। 15 मई को इनकी जांच होगी। 17 मई को नाम वापस लिए जा सकेंगे।

उधर, बागियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 18 मार्च को एंटी डिफेक्शन लॉ वाले मामले में सुनवाई होनी है। कोर्ट के निर्णय पर यह उपचुनाव निर्भर करेगा।

Everyone

15/03/2024

चीनी का विकल्प बन रहा यहां का गुड़ शक़्कर :

चीनी के साइड इफेक्टस से परेशान हैं तो उपयोग करें इस पावन माटी का यह ऑर्गेनिक उत्पाद,

गन्ने के रस से महक रही हिमाचल की पाँवटा घाटी, हाथों हाथ बिक जाता है क्विंटलों गुड़ शक़्कर

Everyone

Address

Sarahan
Nahan
173001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The eagle News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The eagle News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Nahan

Show All

You may also like