The eagle News

The eagle News Providing News that matters

29/01/2025

महाकुंभ में भगदड़ से हुई मोतों का बड़ा आंकड़ा आया सामने, मौके पर मौजूद शख्स ने सोशल मिडिया पर किया संसनीखेज दावा...


29/01/2025

प्रयागराज महाकुंभ-2025 भगदड़ में 30 की गई जान
अब तक 25 शवों की हो पाई है शिनाख्त
60 श्रद्धालु घायल
बढ़ सकता है आंकड़ा

29/01/2025

सड़क पर दौड़ रही कार में उठी आग की लपटें : ड्राइवर ने फुर्ती दिखाते हुए बचाई अपनी जान, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

शिमला के रामपुर में एक कार में अचानक आग लग गई। इससे पहले की गाड़ी में किसी तरह का धमाका होता ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को रोका और अपनी जान बचाकर बाहर निकल गया। हादसा रचोली नामक स्थान पर हुआ जहां चलती कार HP06A-7998 में अचानक आग की लपटें उठने लगी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

29/01/2025
29/01/2025

कर्ज में डूबता हिमाचल!!!
कर्ज हुआ 1लाख करोड़ के पार
2 वर्षों में सरकार ले चुकी है 30000 करोड़ का कर्ज
105000 करोड़ पहुंचा आंकड़ा

नाहन युवा कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान : चिट्टे की सूचना देने वाला होगा पुरसस्कृत, कर दी 5100 के ईनाम की घोषणा सोशल मिडिया ...
29/01/2025

नाहन युवा कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान : चिट्टे की सूचना देने वाला होगा पुरसस्कृत, कर दी 5100 के ईनाम की घोषणा

सोशल मिडिया पर भी जारी किया संदेश...

अगर नाहन शहर में कोई भी व्यक्ति चिट्ठा बेचने या ख़रीदने की जानकारी पुलिस को देता है तो नाहन युवा कॉंग्रेस उन्हें 5100 रुपये का ईनाम देगी और आपकी सूचना भी गुप्त रखी जाएगी !
युवा कांग्रेस नाहन!
आओ मिलकर भविष्यों को बचाए

आमिर खान
युवा अध्यक्ष
नाहन शहर युवा कांग्रेस
+919418830786

प्रयागराज में महाकुंभ में बुधवार मोनी अमावस्या पर मची भगदड़ में घायलों और जान गंवाने वालों का कोई आधिकारिक आंकड़ा सामने न...
29/01/2025

प्रयागराज में महाकुंभ में बुधवार मोनी अमावस्या पर मची भगदड़ में घायलों और जान गंवाने वालों का कोई आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है। करोड़ों की भीड़ में सेंकड़ों लोगों के घायल और 17 की मौत की आशंका है।

प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान के लिए जुटी करोड़ों की भीड़, अचानक मची भगदड़ में कई लोग घायल मेला एवं संगम स्थल पर अफरा त...
29/01/2025

प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान के लिए जुटी करोड़ों की भीड़, अचानक मची भगदड़ में कई लोग घायल

मेला एवं संगम स्थल पर अफरा तफरी का माहौल, राहत और बचाव कार्य जारी, संगम पर अचानक बढ़ी भीड़

घायलों को मेला क्षेत्र में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है

29/01/2025

हिमाचल प्रदेश में अनूठी पहल...
चिट्टा बेचने वालों की सूचना दें और पाएं इनाम
युवा कांग्रेस देगी 15 हजार
पहचान भी रहेगी गुप्त

29/01/2025

महाकुंभ में मची भगदड़
कई श्रद्धालु घायल
शाही स्नान के लिए जुटी भारी भीड़ बनी वजह
शाही स्नान स्थगित

युवक का शव खाई में फेंक 2 व्यक्ति फरार, शव बरामद कर जांच में जुटी पुलिस सिरमौर जिला का चांदनी मार्ग संदिग्ध शवों को ठिका...
28/01/2025

युवक का शव खाई में फेंक 2 व्यक्ति फरार, शव बरामद कर जांच में जुटी पुलिस

सिरमौर जिला का चांदनी मार्ग संदिग्ध शवों को ठिकाने लगाने के नाम पर वदनाम होता जा रहा है। इस तरह के क्राइम को छुपाने के लिए शातिर इस मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं। ताज़ा मामला मंगलवार को उस समय सामने आया जब चांदनी की तरफ से सतौन जा रहे एक बाइक सवार ने मानल के पास 2 युवकों को कार से खाई में कुछ फेंकते हुए देखा। उसके बाद वे कार में बैठकर सतौन की तरफ भाग गए। बाइक सवार ने सतौन पहुंचकर एक युवक को घटना की जानकारी दी।

इसके बाद दोनों बाइक पर मानल पहुंचे और खाई में उतरकर देखा तो वहां एक युवक का शव पड़ा था। घटना की जानकारी पांवटा पुलिस को दी गई। इस पर डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पहुंचाया।

खाई से बरामद शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र करीबन 25 से 30 साल प्रतीत हो रही है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को मानल खाई में फैंका गया है। जिसकी मौत 2-3 दिन पहले हुई है क्योंकि शव से दुर्गंध भी आ रही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस को उन कार सवार युवकों की तलाश है जो इस शव को खाई में फेंककर भाग गए थे। इसके लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस को सतौन में लगे सीसीटीवी में एक कार मानल की तरफ से आती दिखाई दी है जो पांवटा साहिब की तरफ तेजी से जा रही है। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

बता दें कि इससे पहले भी 2 महिलाओं की हत्या कर शव सतौन के नजदीक चिलोन के जंगल में फैंके गए थे। इसमें एक महिला पांवटा साहिब की थी तथा दूसरी हरियाणा की थी।

अकाउंट ऑफिसर के घर पर मिला नोटों का अंबार, नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन - 3.60 करोड़ के साथ सोना चांदी भी बरामद खंड ...
28/01/2025

अकाउंट ऑफिसर के घर पर मिला नोटों का अंबार, नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन - 3.60 करोड़ के साथ सोना चांदी भी बरामद

खंड विकास कार्यालय में गांव के विकास के लिए आई 50 करोड़ की राशी को हड़पने के मामले में जारी जांच को उस समय बड़ा बल मिला जब एंटी करप्शन ब्यूरो को एक रिटायर अकाउंट ऑफिसर के घर से करोड़ों के कैश के साथ सोना चांदी भी बरामद हुआ।

मामला हरियाणा के पलवल जिला से जुडा है जहां हसनपुर ब्लॉक विकास एवं पंचायत ऑफिस में 50 करोड़ का घोटाला उजागर हुआ है। मामले की जांच में जुटी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने क्लर्क सहित एक अकाउंटेंट को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने पंचकूला मामले से जुड़े पंचायती राज विभाग के रिटायर्ड अकाउंट अफसर के घर पर छापेमारी की तो उनके होश उड़ गए। पूर्व अधिकारी के घर से 3.60 करोड़ का भारी भरकम कैश मिला है साथ ही सोने चांदी के गहने भी बरामद किया गए हैं। इन्हें बड़ी चतुराई से अलमारी और बेड में छुपाया गया था। अधिकारी के घर में नकदी इतनी अधिक थी कि जांच टीम को इसे गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी।

बताया जा रहा है कि 50 करोड़ के घोटाले को अंजाम देने के लिए लॉगइन आईडी का मिसयूज कर फंड आवंटित किया गया। इसके बाद उस फंड को सही दिखाने के लिए एक फर्म के नाम पर बार-बार फर्जी बिल बनाए गए। मामला उजागर होने पर इसकी जांच एंटी करप्शन ब्यूरो को सौंपी गई है।

नाहन में चिट्टे सहित दो युवक चढ़े पुलिस के हाथ, SIU टीम ने शहर के ढाबों मोहल्ले के रिहायशी मकान में दी दबीशदिनाँक 28 जनवर...
28/01/2025

नाहन में चिट्टे सहित दो युवक चढ़े पुलिस के हाथ, SIU टीम ने शहर के ढाबों मोहल्ले के रिहायशी मकान में दी दबीश

दिनाँक 28 जनवरी, 2025 को जिला सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने आरोपी साहिल वर्मा पुत्र श्री अयोध्या प्रसाद, निवासी मकान नं. 220/1, मोहोल्ला ढाबो, नाहन जिला सिरमौर हि.प्र. उम्र 22 वर्ष तथा आर्यन तोमर पुत्र स्व0 श्री विकास तोमर निवासी 159/1 मोहोल्ला ढाबो, नाहन जिला सिरमौर हि.प्र. उम्र 22 वर्ष के कब्जे से 8.5 ग्राम चिट्टा/हेरोइन और भारतीय मुद्रा की राशि ₹ 3,050/- बरामद की। यह कार्रवाई अभियुक्त आर्यन तोमर के मोहोल्ला ढाबो स्थित आवासीय मकान पर की गई। आरोपियों के विरुद्ध ND&PS Act की धारा 21, 29 के तहत पुलिस थाना सदर नाहन में FIR दर्ज कर आगामी कार्यवाही जारी है ।

27/01/2025

सिरमौर जिला पुलिस
कांस्टेबल भर्ती का ग्राउंड टेस्ट
नाहन चौगान में 11 फरवरी से 20 फरवरी के बीच होगा

27/01/2025

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे सहन नहीं
हिमाचल हाई कोर्ट के सभी विभागों को कड़े निर्देश

30 दिन में काटें बिजली-पानी कनेशन

शिमला, सिरमौर, सोलन, किन्नौर में पुलिस भर्ती के लिए  शेड्यूल जारी, इच्छुक उम्मीदवार देखें कब और कहां होगी भर्ती
27/01/2025

शिमला, सिरमौर, सोलन, किन्नौर में पुलिस भर्ती के लिए शेड्यूल जारी, इच्छुक उम्मीदवार देखें कब और कहां होगी भर्ती

27/01/2025

श्रद्धांलुओं को लेकर महाकुंभ जा रही हिमाचल के सोलन की बस हुई हादसे की शिकार, हाइड्रा से टक्कर में दो दर्जन श्रद्धालु जख्मी

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धांलुओं को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस हादसे की शिकार हो गई। हादसा सोमवार सांय उस समय हुआ जब सैनी थाना क्षेत्र के कनवार के समीप बस के आगे चल रहे हाइड्रा के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इससे ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा और भीषण टक्कर हो गई।

बस सोलन से अर्की की बताई जा रही है जो स्लैट गांव के 32 श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले जा रही थी। वाहनों की टक्कर के साथ ही स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। हादसे की सूचना पर अजुहा और सैनी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं की चीख-पुकार हो रही थी, इसी बीच उन्हें बाहर निकाला गया। जानकारी मिलते ही एसपी बृजेश श्रीवास्तव, एडीएम अरुण कुमार गोंंड, एसडीएम अजेंद्र सिंह, सीओ अवधेश विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से सिराथू अस्पताल पहुंचाया गया। बस हादसे में दो दर्जन श्रद्धालु घायल हुए हैं जिसमें 8 से 10 को गंभीर चोटें बताई जा रही है। प्रशासन की और से सभी का ईलाज करवाया जा रहा है वहीं उनके खाने की भी व्यवस्था की गई है।

बस में सवार घायलों की सूची इस प्रकार से है - - -

घायलों में अधिकतर बुजुर्ग श्रद्धालु हैं जो महाकुंभ में पवित्र स्न्नान के लिए जा रहे थे। जिसमें मीना शर्मा पत्नी महेंद्र शर्मा, महेंद्र शर्मा पुत्र लेखराज, रूपराम पुत्र राज कुमार , लेखराज पुत्र दिलकराम, बब्लू पुत्र दिलेर राम, लीला देवी पत्नी विद्यासागर, बविता पत्नी सुरेंद्र, नीला देवी पत्नी विंध्यसागर, चंद्रकला पत्नी बाबूराम शास्त्री, पार्वती पत्नी नंदलाल, सीता देवी पत्नी तेजराम, कविता पत्नी मनोहर शर्मा, विमला देवी पत्नी सालिगराम, दयापति पत्नी देवीचंद्र, ममता पुत्री देवीचंद्र,
धनपति देवी पत्नी देवी लाल, पविता देवी पुत्री सुरेन्द्र कुमार, तुलसीराम पुत्र कुंतराम, रुपराम पुत्र राजकुमार
आषवी पुत्री अंकितराज, बाबूराम पुत्र दयाराम, ममता शर्मा पत्नी नरेश कुमार, नर देवी शर्मा पत्नी गुच्ची राम, गोदावरी देवी पत्नी किशन लाल शामिल हैं।

#सोलन #अर्की #कुनिहार

27/01/2025

सूरज हत्याकांड से जुडी विस्तृत रिपोर्ट... हिमाचल के IG, DSP, SHO सहित 8 पुलिस कर्मियों को हुई उम्रकेद https://www.facebook.com/share/v/14gaikMmty/

Address

Sarahan
Nahan
173001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The eagle News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The eagle News:

Videos

Share