INBCN News

INBCN News inbcn news 24x7 Digital News , It is central india news channel , My channel is politics, Sports,

for daily news update subscribe to our youtube channel
https://bit.ly/3sW4LxG

नागपुर महानगर पालिका को प्रथम पुरस्कार
20/04/2023

नागपुर महानगर पालिका को प्रथम पुरस्कार

पुलवामा में हमारे जवानों का "असली हत्यारा" कौन है ? उस हमले का सबसे बड़ा "लाभार्थी" कौन है ? जिसमें हमारे 40 से अधिक वीर...
20/04/2023

पुलवामा में हमारे जवानों का "असली हत्यारा" कौन है ? उस हमले का सबसे बड़ा "लाभार्थी" कौन है ? जिसमें हमारे 40 से अधिक वीर जवानों ने अपनी जान गंवाई। : पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा.

#2019

'आज बिलकिस के साथ हुआ, कल किसी के साथ भी हो सकता है', दोषियों को रिहा करके आप क्या संदेश दे रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट ने मं...
19/04/2023

'आज बिलकिस के साथ हुआ, कल किसी के साथ भी हो सकता है', दोषियों को रिहा करके आप क्या संदेश दे रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बिलकिस बानो की उस याचिका पर सुनवाई की, जिसमें उन्होंने गुजरात सरकार पर अपने मामले के दोषियों को समय से पहले रिहा करने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपनी याचिका में 11 दोषियों को रिहा किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

शरद पवार पुणे जिले की पुरंदर तहसील में किसानों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान शरद पवार ने 2019 के पुलवामा हमले...
19/04/2023

शरद पवार पुणे जिले की पुरंदर तहसील में किसानों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान शरद पवार ने 2019 के पुलवामा हमले के संबंध में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा किए गए “खुलासे” पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार सैनिकों की रक्षा नहीं कर सकती तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

#2019

जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा केंद्र और प्रधानमंत्री मोदी पर पुलवामा आतंकी हमले को लेकर लगाए गए गंभ...
19/04/2023

जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा केंद्र और प्रधानमंत्री मोदी पर पुलवामा आतंकी हमले को लेकर लगाए गए गंभीर आरोपों को भारतीय मीडिया ने क़रीब-क़रीब अनदेखा कर दिया है. इस पर वरिष्ठ कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि ‘मीडिया को भारत सरकार पर ईमानदारी से विफलता की स्वीकारोक्ति और सुधारात्मक कार्रवाई के लिए दबाव डालना चाहिए.’उन्होंने कहा कि ‘खबर को दबाने में कोई राष्ट्रीय सुरक्षा हित नहीं है’ और इस तरह की अनदेखी केवल सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हितों को पूरा करती है.

#2019

राजस्थान के मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की भी मिमिक्री की है पिछले दिनो...
18/04/2023

राजस्थान के मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की भी मिमिक्री की है पिछले दिनों कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जंगल सफारी की थी. लेकिन इसके बाद उन्हें नोटिस मिल गया है जिसकी वजह से 18 अप्रैल को रंगीला ने इसके लिए 11 हजार का जुर्माना भरा. रंगीला ने वीडियो बनाते समय जंगल सफारी के नियम का उल्लंघन किया था, सफारी के दौरान श्याम ने नील गाय के पास जाकर उसे कुछ खिलाया था, नियम का उल्लंघन किये जाने पर उन्हें भुगतान भी करना पड़ा.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न पार्टियों ने अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची जारी होने के बा...
18/04/2023

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न पार्टियों ने अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची जारी होने के बाद से ही प्रदेश की राजनीति चरम पर है। इस बीच टिकट न मिलने से भाजपा के कई नेता पार्टी से नाराज होगए है। इनमें से 8 बड़े नेताओं ने तो पार्टी भी छोड़ दी है। भाजपा के कई नेताओं ने टिकट न मिलने के बाद कांग्रेस या जेडीएस का दामन थाम लिया है। इन नेताओं में भाजपा की ओर से पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार और पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी है। शेट्टार तो भाजपा छोड़ने के बाद फ़ौरन ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। उनका भाजपा से जाना पार्टी के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है।

#2023

पूर्व सेना प्रमुख पुलवामा जनरल शंकर रॉय चौधरी भी केंद्र के खिलाफ, उन्होंने कहा "प्रधानमंत्री मोदी और अजित डोभाल को पुलवा...
18/04/2023

पूर्व सेना प्रमुख पुलवामा जनरल शंकर रॉय चौधरी भी केंद्र के खिलाफ, उन्होंने कहा "प्रधानमंत्री मोदी और अजित डोभाल को पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए"

मैं यह भी मान सकती हूं कि सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू के नतीजों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने यूपी में शूटिंग करवाई। 'इं...
17/04/2023

मैं यह भी मान सकती हूं कि सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू के नतीजों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने यूपी में शूटिंग करवाई। 'इंटरव्यू' से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए 'अतीक़' को मारा गया है : महुआ मोइत्रा.

यूपी के अतीक और अशरफ अहमद की हत्या पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा 'जो लोग भी अपराधी हैं, उन लोगों से कोई सह...
17/04/2023

यूपी के अतीक और अशरफ अहमद की हत्या पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा 'जो लोग भी अपराधी हैं, उन लोगों से कोई सहानुभूति नहीं है, लेकिन इस देश में कानून है और अपराध के खात्मे के लिए कानून और संविधान है." यादव ने कहा कि 'यूपी में जो हुआ स्किप्टेड था वो अतीक का नहीं, बल्कि कानून का जनाजा निकला है.

महाराष्ट्र में भूषण पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में हुई मौत को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को घेरा, उन...
17/04/2023

महाराष्ट्र में भूषण पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में हुई मौत को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को घेरा, उन्होंने कहा, “कल अमित शाह मीटिंग के लिए गए थे, नेता तो खुद छांव में, AC में रहते हैं, लेकिन लोकप्रियता दिखाने के लिए इस भीषण गर्मी में लोगों को बाहर बैठाकर रखा. मौजूद लोगों ने वहां से निकलने की बी इच्छा जताई, लेकिन उन्हें बाहर जाने नहीं दिया गया. इसका नतीजा क्या हुआ, 11 लोगों की मृत्यु हुई, 600 लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हुए.

"जब नेता के लिए टेंट, कूलर-एसी लग सकता है तो जनता के लिए क्यों नहीं ? अमित शाह के कार्यक्रम में 11 लोगों की मौत पर बोले ...
17/04/2023

"जब नेता के लिए टेंट, कूलर-एसी लग सकता है तो जनता के लिए क्यों नहीं ? अमित शाह के कार्यक्रम में 11 लोगों की मौत पर बोले कन्हैया कुमार.

इंटरव्यू के दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा, ''मैं सेफली कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री को करप्शन से बहुत नफरत नहीं है.'' उन्होंन...
15/04/2023

इंटरव्यू के दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा, ''मैं सेफली कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री को करप्शन से बहुत नफरत नहीं है.'' उन्होंने कहा, ''नरेंद्र मोदी के बारे में मेरी वो ओपिनियन नहीं है जो सारी दुनिया की है. मैं जब भी उनसे मिला, ही इज वेरी इलइन्फॉर्म्ड पर्सन, उनहे कोई जानकारी नहीं है. मस्त हैं अपने में.. टू हेल विद इट.. जो हो रहा है.

कोई नाराज़ होता है तो हो जाएं मैं सच्चाई के साथ खड़ा हूं मुझे मरवा नहीं सकते, मुझे छेड़ नहीं सकते, क्योंकि मेरी कम्युनिट...
15/04/2023

कोई नाराज़ होता है तो हो जाएं मैं सच्चाई के साथ खड़ा हूं मुझे मरवा नहीं सकते, मुझे छेड़ नहीं सकते, क्योंकि मेरी कम्युनिटी इतनी स्ट्रॉन्ग है मेरे साथ किसान हैं इनको पीछा छुड़ाना मुश्किल हो जायेगा ! जिस दिन ये मुझे छेड़ेंगे फिर ये कभी रैली नहीं कर पाएंगे. गॉव : सत्यपाल मलिक

" CRPF ने जवानों के लिए हवाई जहाज मांगे थे, लेकिन मोदी सरकार ने मना कर दिया। पुलवामा हमले के तुरंत बाद मोदी ने उन्हें कॉ...
15/04/2023

" CRPF ने जवानों के लिए हवाई जहाज मांगे थे, लेकिन मोदी सरकार ने मना कर दिया। पुलवामा हमले के तुरंत बाद मोदी ने उन्हें कॉर्बेट पार्क के बाहर से फोन किया। जब मैने PM को बताया कि जवानों की जान हमारी वजह से गई तब उन्होंने मुझे खामोश रहने को बोला” उन्होंने कहा कि मोदी ने उन्हें इस बारे में चुप रहने और किसी को न बताने के लिए कहा था। अलग से, उन्होंने कहा कि एनएसए अजीत डोभाल ने भी उन्हें चुप रहने और इस बारे में बात नहीं करने के लिए कहा था। गॉव : सत्यपाल मलिक.

#2019

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर  जयंतीनिमित्त दि. 14 एप्रिल
13/04/2023

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंतीनिमित्त दि. 14 एप्रिल

Every NU Student academically ever!
03/04/2023

Every NU Student academically ever!

    Hon.  NMC  commissioner Radhakrishnan B.(I. A. S.)Thanks for being part of this event, VIDARBHA RATNA AWARDS 2023 pr...
31/03/2023


Hon. NMC commissioner Radhakrishnan B.(I. A. S.)
Thanks for being part of this event, VIDARBHA RATNA AWARDS 2023 present by InBCN News & Daily Hindi Nagpur Metro Samachar.

केंकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी देने वाला आरोपी जयेश पुजारी जो बेलगव के जेल में बंद था, उसे नागपुर पुलिस इंट्रोगे...
28/03/2023

केंकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी देने वाला आरोपी जयेश पुजारी जो बेलगव के जेल में बंद था, उसे नागपुर पुलिस इंट्रोगेशन के लिए नागपुर लेकर आई

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री फिर विवादों से घिरे, ...
17/03/2023

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री फिर विवादों से घिरे, मुंबई सत्संग पर संकट के बादल, कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष नाना पटोले ने खोला मोर्चा, अध्यक्ष नाना पटोले ने सरकार को चिट्ठी लिखी है कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री का यह कार्यक्रम नहीं आयोजित होना चाहिए. बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले काफी समय से चर्चा में हैं. वह देश भर के शहरों में सत्संग कार्यक्रम कर रहे हैं. वह भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए अभियान भी चला रहे हैं. इस सत्संग के अगले क्रम में 18-19 मार्च को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम मुंबई में होने वाला है. कांग्रेस ने इस कार्यक्रम का विरोध करने का फैसला किया है.

बिस्वा सरमा ने कहा, 'कांग्रेस दोबारा भारत को कमजोर करने का काम कर रही है. पहले मुगलों ने देश को कमज़ोर किया था. कांग्रेस ...
17/03/2023

बिस्वा सरमा ने कहा, 'कांग्रेस दोबारा भारत को कमजोर करने का काम कर रही है. पहले मुगलों ने देश को कमज़ोर किया था. कांग्रेस आज की नई मुगल है. राम मंदिर बनता है तो उन्हें आपत्ति होती है. सरमा ने कहा कि कभी दिल्ली के शासक मंदिरों को तोड़ने की बात करते थे लेकिन आज पीएम मोदी के राज में मैं मंदिरों के निर्माण की बात कर रहा हूं. कांग्रेस आज नए मुगलों का प्रतिनिधित्व कर रही है. आप क्या मुगल के बच्चे हैं?'

बिहार के भारतीय जनता पार्टी के नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल कट्टर हिंदूवादी छवि के नेता हैं जो अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्...
17/03/2023

बिहार के भारतीय जनता पार्टी के नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल कट्टर हिंदूवादी छवि के नेता हैं जो अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। मुसलमानों को मतदान के अधिकार से वंचित करने की बात कह कर वह काफी चर्चा में है, मुसलमानो से बैर रखने वाले नेता हरिभूषण ठाकुर ने मुस्लिम्स और AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी पर विवादित बयान दिया. ठाकुर ने कहा कि 'ओवैसी जैसे लोग देश में रहे तो तबाही मचेगी. मुसलमानों के वोटिंग अधिकार को समाप्त कर देना चाहिए.' ठाकुर ने कहा, "इन लोगों के लिए देश में कोई जगह नहीं है. ये लोग 2047 तक भारत का इस्लामीकरण करना चाहते हैं."

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा इन दिनों कर्नाटक में चुनावों की तैयारी में लगे हैं. हिमंता ने कहा, "असम में बांग्ल...
17/03/2023

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा इन दिनों कर्नाटक में चुनावों की तैयारी में लगे हैं. हिमंता ने कहा, "असम में बांग्लादेश से लोग आकर हमारी सभ्यता और संस्कृति पर खतरा पैदा करते हैं. बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सरमा ने मदरसों पर बड़ा बयान दिया. मुझ से सवाल पूछा गया कि आपने 600 मदरसे बंद कर दिए तो मैंने कहा मेरा इरादा सारे मदरसे बंद करने का है क्योंकि हमें मदरसे नहीं स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी की जरूरत है."

राजस्थान के जयपुर में मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन ख्याली के खिलाफ एक 25 वर्षीय महिला ने रेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया...
17/03/2023

राजस्थान के जयपुर में मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन ख्याली के खिलाफ एक 25 वर्षीय महिला ने रेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि घटना तीन दिन पहले एक होटल में हुई थी. कॉमेडियन ख्याली पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर होटल के कमरे में नशे की हालत में महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.

तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भीषण भूकंप के बाद बाढ़ का कहर जारी है, भूकंप प्रभावित क्षेत्र में मंगलवार को मूसलाधार ...
16/03/2023

तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भीषण भूकंप के बाद बाढ़ का कहर जारी है, भूकंप प्रभावित क्षेत्र में मंगलवार को मूसलाधार बारिश शुरू हुई और तब से यह जारी है, मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि यह बुधवार देर रात तक जारी रहेगी. बाढ़ का पानी भूकंप पीड़ितों के लिए बनाये गए राहत शिविरों में घूस गया है, बता दें कि भूकंप से 55 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और अब तुर्की में बाढ़ का संकट गहराया है, इस तबाही में कम से कम 14 की मौत हो गई है, बचाव अभियान अभी तक चल रहा है.

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है. वही महबूबा मुफ्ती ने पु...
16/03/2023

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है. वही महबूबा मुफ्ती ने पुंछ स्थित नवग्रह मंदिर में शिव की शरन में पहोची महबूबा मुफ्ती ने भगवान शिव की पूजा की है. इसकी तस्वीर भी सामने आई है. बीजेपी ने इसे राजनीतिक स्टंट बताया है.

उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की शिकायत पर मालबार हिल पुलिस ने IPC की धारा 120(B) औ...
16/03/2023

उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की शिकायत पर मालबार हिल पुलिस ने IPC की धारा 120(B) और प्रीवेन्शन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 8 और 12 के तहत मामला दर्ज किया है. आपको बता दे की एक डिजाइनर और उसके पिता के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया है. अमृता फडणवीस ने अपने बयान में बताया कि अनिष्का नाम की डिजाइनर ने उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से धमकी दी और षड्यंत्र रचकर उन्हें एक करोड़ रुपये की घूस देने की कोशिश कर रही थी.

Their courage, tenderness and ability to move through life while conquering challenges amazes us every day, She is a dre...
08/03/2023

Their courage, tenderness and ability to move through life while conquering challenges amazes us every day, She is a dreamer, she is a believer, she is a doer, she is an achiever, and she is You. Happy Women's Day to all..

#2023 #2023

Happy Holi to all viewer...
07/03/2023

Happy Holi to all viewer...

राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आयी है. राबड़ी आवास में सीबीआई की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है. सुबह-सुबह टीम राबड़ी आवा...
06/03/2023

राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आयी है. राबड़ी आवास में सीबीआई की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है. सुबह-सुबह टीम राबड़ी आवास पहुंची है.
छापेमारी के वक्त बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी घर पर थे. लेकिन जानकारी के अनुसार वह विधानसभा पहुंचे हैं. कितने अधिकारियों की टीम अंदर गई है अभी यह साफ नहीं हो सका है. और सीबीआई की टीम किस मामले में पहुंची है यह साफ नहीं क्योंकि दो मामले चल रहे हैं

तमिलनाडु पुलिस ने बिहारी मजदूरों पर हमलों की 'फर्जी खबर' फैलाने पर BJP नेता प्रशांत उमराव के खिलाफ केस दर्ज किया, जल्द ह...
04/03/2023

तमिलनाडु पुलिस ने बिहारी मजदूरों पर हमलों की 'फर्जी खबर' फैलाने पर BJP नेता प्रशांत उमराव के खिलाफ केस दर्ज किया, जल्द होगी गिरफ्तारी ।

एमके स्टालिन ने की नीतीश कुमार से बात, बोले- मजदूरों को डरने की जरूरत नहीं, हम आपकी रक्षा करेंगे यहां रह रहे बिहारी हमार...
04/03/2023

एमके स्टालिन ने की नीतीश कुमार से बात, बोले- मजदूरों को डरने की जरूरत नहीं, हम आपकी रक्षा करेंगे यहां रह रहे बिहारी हमारे अपने है, बिहार के मजदूरों के साथ तमिलनाडु में हुई हिंसा की खबरों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फोन पर बात की. नीतीश कुमार ने उनसे बिहार के लोगों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता बतायी.

भारत ऐसा देश है, जहां फ्री में मिल रहे '5kg गेहूं' को पकाने के लिए 1150₹ का सिलेंडर खरीदना पड़ता है : पूर्व IPS #       ...
04/03/2023

भारत ऐसा देश है, जहां फ्री में मिल रहे '5kg गेहूं' को पकाने के लिए 1150₹ का सिलेंडर खरीदना पड़ता है : पूर्व IPS

#

मदल विरुपक्षप्पा का बेटा प्रशांत कुमार, जिसे एंटी करप्शन विंग ने 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था, वह कर...
04/03/2023

मदल विरुपक्षप्पा का बेटा प्रशांत कुमार, जिसे एंटी करप्शन विंग ने 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था, वह कर्नाटक एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज का अधिकारी है और फिलहाल बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड में चीफ अकाउंटेंट के पद पर तैनात है। एंटी करप्शन विंग के छापे में केएसडीएल के दफ्तर से करीब दो करोड़ और प्रशांत के घर से छापे में करीब छह करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई है। जांच में पता चला कि कच्चा माल की सप्लाई के लिए ठेका देने के लिए यह रिश्वत दी गई थी और बात 80 लाख रुपए में तय हुई थी, जिसमें से पहली किस्त के रूप में चालीस लाख रुपए दिए गए थे।मदल विरुपक्षप्पा दो बार से विधायक हैं और उन्होंने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस से की थी। बाद में 2004 में वह भाजपा में शामिल हो गए। जब येदियुरप्पा ने बीजेपी से अलग अपनी पार्टी बनाई तो विरुपक्षप्पा येदियुरप्पा के साथ चले गए थे। कर्नाटक लोकायुक्त की एंटी करप्शन विंग ने हाल ही में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे के बेंगलुरु स्थित ठिकानों पर छापा मारकर आठ करोड़ रुपए की नकदी बरामद की थी। अब इस मुद्दे पर कर्नाटक की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है और आज कर्नाटक कांग्रेस बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन कर रही है। पुलिस ने कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया है। पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त है। अगर ऐसा है तो ये क्या हो रहा है। हमने कभी भी आतंकवाद का समर्थन नहीं किया है। कांग्रेस आतंकवाद का समर्थन क्यों करेगी? अमित शाह भी बड़े झूठे हैं। सिद्धारमैया ने कहा कि हम सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के मुद्दे पर आज चर्चा करेंगे।

कर्नाटक में श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने के लिए बीजेपी नेताओं प...
04/03/2023

कर्नाटक में श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने के लिए बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है. कहा कि अगर वो डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हैं तो बीजेपी के नेताओं को चप्पलों से पीटें. कर्नाटक में चुनावी अखाड़े में उतरने की योजना बना रहे श्री राम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। मुथालिक ने कहा कि भाजपा ने हिंदुत्व एजेंडे को दरकिनार कर दिया है। उडुपी में शनिवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुथालिक ने कहा कि वह राज्य विधानसभा में हिंदुओं की आवाज का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं और इस महीने के अंत तक अपनी उम्मीदवारी और निर्वाचन क्षेत्र की घोषणा करेंगे। मुथालिक का आठ विधानसभा क्षेत्रों में सर्वेक्षण का दावा, मुथालिक ने कहा कि उन्होंने लगभग आठ विधानसभा क्षेत्रों में सर्वेक्षण किया है और वह जल्द ही उस क्षेत्र को अंतिम रूप देंगे जिसमें वह चुनाव लड़ेंगे। उडुपी जिले में करकला, जिसका प्रतिनिधित्व राज्य के ऊर्जा मंत्री वी सुनील कुमार कर रहे हैं, संभावित निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है।

ऑस्ट्रेलिया में हिन्दू मंदिरों पर होने वाले हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे. बता दें कि शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्ब...
04/03/2023

ऑस्ट्रेलिया में हिन्दू मंदिरों पर होने वाले हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे. बता दें कि शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन से ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है. दरअसल, ब्रिस्बेन स्थित मशहूर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर तोड़फोड़ की है. मंदिर के अध्यक्ष सतिंदर शुक्ला ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया कि सुबह के समय श्रद्धालु मंदिर में पूजा-पाठ के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान उन्होंने देखा कि मंदिर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है हिंदू ह्युमन राइट्स की निदेशक सारा गेट्स का कहना है कि सिख फॉर जस्टिस की तर्ज पर इस घृणा अपराध को अंजाम दिया गया है। यह ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हिंदुओं को डराने के लिए किया गया है.

16/12/2022

भारत ने कहा, WHO जल्दबाजी में नतीजे पर पहुंचा

09/12/2022

संसद का आज तीसरा दिन

09/12/2022

कॉलेज में कुछ स्टूडेंट्स ने किया बुर्का पहन के डांस

Address

532-A Hanuman Nagar, Tukdoji Square
Nagpur
440024

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when INBCN News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to INBCN News:

Videos

Share


Other Nagpur media companies

Show All

You may also like