The News Alarm

The News Alarm true news
(2)

01/01/2025

आदिवासी महिला को क्रिसमस मनाने पर पीटा गया, वीडियो उड़ीसा का बताया जा रहा है । पिछले 2 महीनों में 10 से भी ज्यादा ऐसी घटनाएं सामने आई है ।

01/01/2025

Nagpur Police Commissionerate Nagpur Municipal Corporation Traffic Police Nagpur City
यशोधरा नगर पुलिस स्टेशन के करीब का ये चौरसता कई लोगों की जानें ले चुका है और अब डिवाइडर पर लगी ये झाड़ियां मौत को दावत दे रही है ।
इसे जल्द से जल्द कटवाया जाए

30/12/2024

सैय्यद आसिम अली साहब की हिदायत पर मुस्लिम नौजवानों ने की आज़ाद समाज पार्टी के जिम्मेदारों के साथ मीटिंग

28/12/2024

यूपी के जिला फतेहपुर में बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने दलित युवक शिव को सिर मुंडाकर गांव में घुमाया। हनुमान मंदिर ले जाकर जय श्रीराम के नारे लगवाए।

बजरंगदल का आरोप है कि ये शख्स हिन्दुओं को ईसाई धर्म में कनवर्टेड करवा रहा था। इसलिए सबसे पहले इसी की सनातन धर्म में वापसी कराई गई।

28/12/2024

स्थान: गोबर्धनपुर, जाजपुर, ओडिशा तारीख: 25 दिसंबर हिंदू संगठन देव सेना के सदस्यों ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर क्रिसमस मनाने के लिए दो महिलाओं को एक पेड़ से बांध दिया और उन पर धार्मिक रूपांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उन्हें परेशान किया।

घटना चेन्नई की है,आरोपी का नाम ज्ञानशेखरन है.इत्तेफ़ाक़ से आरोपी बिरयानी बेचता है, उसी को हैडलाइन में मेंशन कर दिया गया....
26/12/2024

घटना चेन्नई की है,
आरोपी का नाम ज्ञानशेखरन है.

इत्तेफ़ाक़ से आरोपी बिरयानी बेचता है, उसी को हैडलाइन में मेंशन कर दिया गया.

अब जो पूरी खबर नहीं पढ़ेगा, उसे लगेगा रेप किसी मुसलमान ने किया है, हमें भी पूरी खबर पढ़ने से पहले यही लगा था.

26/12/2024

In 's , members stopped a Carnival at a school, vandalised decorations and burned posters. They took over the event, playing songs praising Ram instead on Dec 22.

26/12/2024

, Gujarat: Members of Vishwa Hindu Parishad raided Kinder Garten section of South International school, Bapunagar, Ahmedabad and made the school staff to remove all the Christmas celebrations that were carried out for celebrations in the school.

26/12/2024

लोकेशन : फतेहपुर, उत्तरप्रदेश

180 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद में नमाज अदा की गई वो मस्जिद अवैध कैसे कमेटी बोली मस्जिद सरकारी जमीन पर नहीं।

मोहम्मद तय्यब नूरी का कहना है 2.5 लाख का सोलर प्लान लगा और 1.5 लाख के कालीन हटाने का मौका नहीं दिया गया।

आखिर इसकी भरपाई कौन करेगा ।

24/12/2024

लोकेशन : वाशिम ,महाराष्ट्र

एक मुस्लिम बच्चे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जब वह शांतिपूर्वक मुफ़्ती सलमान अज़हरी का पोस्टर पकड़े हुए था

क्या इस तरह शांति पूर्ण तरीके से पोस्टर बताने पर पुलिस लाठी चार्ज कर शांति भंग करना उचित है?

उद्धव ठाकरे ने आज अजमेर शरीफ स्थित हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के 813वें उर्स के अवसर पर चादर अर्पित करने के लिए...
24/12/2024

उद्धव ठाकरे ने आज अजमेर शरीफ स्थित हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के 813वें उर्स के अवसर पर चादर अर्पित करने के लिए मातोश्री से रवाना की.

23/12/2024

लोकेशन : अहमदाबाद ,गुजरात

मुस्लिम व्यक्ति के चेहरे पर दाढ़ी होने की वजह से उसे परीक्षा देने से रोका गया।

हाफ़िज़ अबू बकर को नर्सिंग की परीक्षा देने से इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उनके चेहरे पर दाढ़ी थी!

हाफ़िज़ अबू बकर जीएनएम नर्सिंग की परीक्षा दे रहे हैं, गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा का केंद्र अहमदाबाद का एलजी अस्पताल था। अबू बकर का आरोप है कि जब वे परीक्षा कक्ष में जा रहे थे, तो उन्हें कक्ष के बाहर ही रोक दिया गया और परीक्षा में बैठने से पहले दाढ़ी मुंडवाने को कहा गया!

20/12/2024

नागपुर से उठी तहफ्फूज़े नामुसे रिसालत की खातिर कानून बनाने की मांग

19/12/2024

तहफ्फूज़े नामुसे रिसालत की खातिर कानून बनाने की मांग

Address

Nagpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The News Alarm posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share