कुंभ में 1 नहीं 2 जगह भगदड़ मची थी. उधर लोग मर रहे थे, इधर योगी सरकार सबूत मिटाने में लगी थी👇🏻👇🏻
टीम केजरीवाल मतलब टीम भ्रष्टाचार - बस 2-3% लोगों के लिए काम करने वाली सरकार!
कांग्रेस के लिए, मेरे लिए पूरी दिल्ली परिवार की तरह है - जो भी वादे किए हैं पूरा कर के दिखाएंगे, उनके जैसे झूठे वादे कर के फिर मुकर नहीं जाएंगे।
नाम बदलने वाली सरकार में मृत्यु का नाम मोक्ष कर दिया गया है, अब दुख, दर्द, पीड़ा कुछ नहीं होगी!
कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेनी होगी और कोई जवाबदेही की ज़रूरत नहीं पड़ेगी!
"दिल्ली में 2 धोखेबाज बैठे है, इस बार दोनों को सबक सिखाने का समय आ चुका है"
-- @IYC अध्यक्ष Uday Bhanu Chib जी 🔥
"वक्त आ गया है कि यमुना में डुबकी लगाने के वादे से मुकरने वाले उस केजरीवाल की अपील को दिल्ली की जनता माने और उन्हें 2025 में वोट "नही" दे,
क्योंकि दिल्ली के भविष्य की कीमत रुपयों का सौदा करके नही लगाई जा सकती" : Indian Youth Congress अध्यक्ष Uday Bhanu Chib
महाकुंभ - महा हादसे की ख़ौफ़नाक तस्वीरें‼️
मोदी के ढोंग और असलियत में दिन-रात का अंतर है👇🏻👇🏻
"2,500 रुपये देकर दिल्ली की जनता की जान से सौदा करने वाले केजरीवाल को माफ़ी मांगनी पड़ेगी.." 🔥
- Uday Bhanu Chib जी, IYC अध्यक्ष
दिल्ली की हवा और पानी में जहर घोल रहे अरविंद केजरीवाल के खिलाफ IYC का विशाल विरोध प्रदर्शन! ✊
दिल्ली की खुशहाली के लिए जरूरी है कांग्रेस✋🏼✋🏼