10/06/2024
ग्रेसिम द्वारा संचालित महिला सषक्तिकरण परियोजना के अंर्तगत
140 महिलाओं के लिए एक दिवसीय कौशल विकास उन्नयन कार्यशाला
नागदा जंक्शन। हमारे समाज में मात ृषक्ति सदैव से ही सषक्त रही है । क्योंकि एक सभ्य समाज का निर्माण एवं परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के पालन-पौषण का सम्पूर्ण दायित्व आपके कंधों पर होता है । वह समाज एवं परिवार के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन बहुत अच्छे ढंग से करतेे हुए परिवार के प्रत्येक सदस्य की आवष्यकताओं को पूरा करने का प्रयास कर अपने बच्चों को सु संस्कारी बनाने में अपना योगदान देती है । आज की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हम इस परियोजना के माध्यम से क्षेत्र
की महिलाओं को और अधिक सामजिक और आर्थिक रूप से मजबूत एवं सषक्त बनाने का प्रयास करते हुए, संगठन में ही शक्ति निहित है को यथार्थ करत े हुए महिलाऐ ं संगठित हो कर अपना स्वयं का उद्यम स्थापित कर सके उसके लिए हर सहयोग प्रदान कर रहे है । इससे उनकी आर्थिक स्थिति तो मजबूत होगी साथ ही उनमें आत्मनिर्भरता भी आयेगी। उक्त विचार ग्रेसिम उद्योग क े अध्यक्ष एवं ईकाई प्रमुख शांतनु कुलकर्णी ने ग्रेसिम सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा क्षेत्र में सामाजिक उत्तरदायित्वों के तहत संचालित महिला सशक्तिकरण परियोजना के अंर्तगत स्व-सहायता समूहों का गठन, स्वरोजगारोन्मुखी प्रषिक्षणों एवं महिला किसान उत्पादक संगठन का गठन कर माहिलाओं को सामाजिक, आर्थिक हस्तक्षेप क े माध्यम से महिला सषक्तिकरण करने के उद्देश्य से संचालित परियोजना के अंतर्गत गठित 100 स्व-सहायता समूहों की 140 महिलाओं के लिए ग्रेसिम खेल परिसर में एक दिवसीय कौषल विकास उन्नयन प्रषिक्षण कार्यषाला के उद्धाटन अवसर पर व्यक्त किये । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पौधा प्रदान कर किया गया। महिला सषक्तिकरण परियोजना ग्रेसिम जन सेवा टंस्ट द्वारा तीन वर्ष के लिए संचालित की जा रही है । क्रियान्वयन संस्था ग्रामीण विकास टंस्ट, रतलाम क े सहयोग से नागदा के आस-पास क े चयनित 17 ग्रामों एव ं 3 शहरी बस्तियों मे ं परियोजना का संचालन 100 स्व-सहायता समूहों का गठन, स्वरोजगारोन्मुखी प्रषिक्षणों एवं महिला किसान उत्पादक संगठन 1⁄4एफपीओ1⁄2 का गठन कर माहिलाओं सामाजिक एवं आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाने की दिषा में सितम्बर 2022 से परियोजना का शुभारंभ किया गया है। एक दिवसीय कार्यशाला के मुख्य अतिथि ग्रेसिम इकाई प्रमुख शांतनु कुलकर्णी, उपाध्यक्ष एसके सिंह, सीएसआर प्रमुख सतीष भुवीर, आई आर प्रमुख विनोद मिश्रा, जन संपर्क अधिकारी संजय व्यास, सुरेश रविन्द्रन, अजय माहेष्वरी, जीवन पोरवाल, अरविन्दंिसह सिकरवार एवं मुख्य वक्ता के रूप में डा.मनीषा गर्ग, एसोसिएट प्रोफेसर, रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविध्यालय भोपाल अमृता चर्तुवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता, सीएसआर टीम एवं बडी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की स्व-सहायता समूह की लगभग 140 महिलाऐं उपस्थित हुई। संचालन एवं आभार ग्रेसिम सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के श्री अरविंद सिकरवार ने माना।