Parvez Aziz Khan 2

Parvez Aziz Khan 2 Sabse Tez News

   “सफ़र में मुश्किलें आए ,तो हिम्मत और बढ़ती है.. अगर कोई रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है.. अगर बिकने पर आ जाओ, तो घ...
12/06/2024


“सफ़र में मुश्किलें आए ,तो हिम्मत और बढ़ती है.. अगर कोई रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है.. अगर बिकने पर आ जाओ, तो घट जाता है दम अक्सर.. ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है।”

    ग्रेसिम द्वारा संचालित महिला सषक्तिकरण परियोजना के अंर्तगत140 महिलाओं के  लिए एक दिवसीय कौशल विकास उन्नयन कार्यशालान...
10/06/2024


ग्रेसिम द्वारा संचालित महिला सषक्तिकरण परियोजना के अंर्तगत
140 महिलाओं के लिए एक दिवसीय कौशल विकास उन्नयन कार्यशाला
नागदा जंक्शन। हमारे समाज में मात ृषक्ति सदैव से ही सषक्त रही है । क्योंकि एक सभ्य समाज का निर्माण एवं परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के पालन-पौषण का सम्पूर्ण दायित्व आपके कंधों पर होता है । वह समाज एवं परिवार के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन बहुत अच्छे ढंग से करतेे हुए परिवार के प्रत्येक सदस्य की आवष्यकताओं को पूरा करने का प्रयास कर अपने बच्चों को सु संस्कारी बनाने में अपना योगदान देती है । आज की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हम इस परियोजना के माध्यम से क्षेत्र
की महिलाओं को और अधिक सामजिक और आर्थिक रूप से मजबूत एवं सषक्त बनाने का प्रयास करते हुए, संगठन में ही शक्ति निहित है को यथार्थ करत े हुए महिलाऐ ं संगठित हो कर अपना स्वयं का उद्यम स्थापित कर सके उसके लिए हर सहयोग प्रदान कर रहे है । इससे उनकी आर्थिक स्थिति तो मजबूत होगी साथ ही उनमें आत्मनिर्भरता भी आयेगी। उक्त विचार ग्रेसिम उद्योग क े अध्यक्ष एवं ईकाई प्रमुख शांतनु कुलकर्णी ने ग्रेसिम सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा क्षेत्र में सामाजिक उत्तरदायित्वों के तहत संचालित महिला सशक्तिकरण परियोजना के अंर्तगत स्व-सहायता समूहों का गठन, स्वरोजगारोन्मुखी प्रषिक्षणों एवं महिला किसान उत्पादक संगठन का गठन कर माहिलाओं को सामाजिक, आर्थिक हस्तक्षेप क े माध्यम से महिला सषक्तिकरण करने के उद्देश्य से संचालित परियोजना के अंतर्गत गठित 100 स्व-सहायता समूहों की 140 महिलाओं के लिए ग्रेसिम खेल परिसर में एक दिवसीय कौषल विकास उन्नयन प्रषिक्षण कार्यषाला के उद्धाटन अवसर पर व्यक्त किये । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पौधा प्रदान कर किया गया। महिला सषक्तिकरण परियोजना ग्रेसिम जन सेवा टंस्ट द्वारा तीन वर्ष के लिए संचालित की जा रही है । क्रियान्वयन संस्था ग्रामीण विकास टंस्ट, रतलाम क े सहयोग से नागदा के आस-पास क े चयनित 17 ग्रामों एव ं 3 शहरी बस्तियों मे ं परियोजना का संचालन 100 स्व-सहायता समूहों का गठन, स्वरोजगारोन्मुखी प्रषिक्षणों एवं महिला किसान उत्पादक संगठन 1⁄4एफपीओ1⁄2 का गठन कर माहिलाओं सामाजिक एवं आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाने की दिषा में सितम्बर 2022 से परियोजना का शुभारंभ किया गया है। एक दिवसीय कार्यशाला के मुख्य अतिथि ग्रेसिम इकाई प्रमुख शांतनु कुलकर्णी, उपाध्यक्ष एसके सिंह, सीएसआर प्रमुख सतीष भुवीर, आई आर प्रमुख विनोद मिश्रा, जन संपर्क अधिकारी संजय व्यास, सुरेश रविन्द्रन, अजय माहेष्वरी, जीवन पोरवाल, अरविन्दंिसह सिकरवार एवं मुख्य वक्ता के रूप में डा.मनीषा गर्ग, एसोसिएट प्रोफेसर, रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविध्यालय भोपाल अमृता चर्तुवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता, सीएसआर टीम एवं बडी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की स्व-सहायता समूह की लगभग 140 महिलाऐं उपस्थित हुई। संचालन एवं आभार ग्रेसिम सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के श्री अरविंद सिकरवार ने माना।

10/06/2024

NEET की परीक्षा में ग्रेसिंग उद्योग की श्रमिक की बेटी रिद्धि ने मारी बाजीनागदा - ग्रेसिम उद्योग में काम करने वाले सुनील ...
10/06/2024

NEET की परीक्षा में ग्रेसिंग उद्योग की श्रमिक की बेटी रिद्धि ने मारी बाजी
नागदा - ग्रेसिम उद्योग में काम करने वाले सुनील गुप्ता की बेटी ने NEET की परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाकर अपने परिवार सहित पूरे नागदा नगर का नाम रोशन किया है ।

रिद्धि गुप्ता के अनुसार बचपन से ही उन्हें पढ़ाई का बहुत शौक था और लगातार अपने प्रयासों से एवं अपने माता-पिता के सहयोग से दिन-रात मेहनत कर इस परीक्षा को उत्तीर्ण की है। रिद्धि ने 720 में से 634 नंबर लाकर के इस परीक्षा में अपना मुकाम हासिल किया है । रिद्धि गुप्ता शीघ्र ही मेडिकल की पढ़ाई के लिए सास की सेवाओं के अनुसार मिले कॉलेज में अध्ययन करेगी ।

रिद्धि गुप्ता की तरफ से आज के बच्चों के लिए एक मैसेज दिया है कि यदि आप किसी भी लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो उसके पीछे आंख मीचकर पूरी लगन के साथ लग जाए तो जीत जरूर हासिल होती है। रिद्धि गुप्ता की इस जीत खुशी को लेकर के पूरे नगर सहित समाज जनों में खुशी का माहौल व्याप्त है।

रिद्धि गुप्ता के पिता सुनील गुप्ता भी ग्रेसिम में उद्योग में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं इनके द्वारा भी नगर एवं समाज के अभिभावकों को मैसेज दिया गया है कि अपने बच्चों को स्वयं उचित मार्गदर्शन एवं उनकी शिक्षा में सहयोग कर करके उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने के काबिल बना सकते हैं क्योंकि बच्चों के प्रथम गुरु माता-पिता होते हैं और सही मार्गदर्शन एवं समय-समय पर बच्चों पर ध्यान देकर के उनका हौसला बड़ा करके हर मंजिल प्राप्त कर सकते हैं।

रिद्धि गुप्ता का यह सपना है कि वह अच्छी मेडिकल की पढ़ाई कर करके लोगों की सेवा करना चाहती है और वह दिन अब दूर नहीं जब मेडिकल की पूरी पढ़ाई कर कर रिद्धि गुप्ता जनता की सेवा करेगी ।

इन्होंने दी बधाई व शुभकामनाएं- रामप्यारे गुप्ता जी, मदन गुप्ता,सुनीता गुप्ता, गणेश गुप्ता ,सीमा गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, शंकुतला गुप्ता,पिन्टु गुप्ता,राजेश गुप्ता , शैलेश गुप्ता, रवि गुप्ता, राजू गुप्ता ,संकल्प गुप्ता, विरेन्द्र गुप्ता, वैशाली आदि समाजजन

निशुल्क डायबिटीज परीक्षण शिविर का आयोजननागदा जं. । लायंस इंटरनेशनल के 107 वे स्थापना दिवस पर लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के ...
09/06/2024

निशुल्क डायबिटीज परीक्षण शिविर का आयोजन
नागदा जं. । लायंस इंटरनेशनल के 107 वे स्थापना दिवस पर लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क डायबिटीज परीक्षण शिविर लायन डाक्टर ओम बैरागी उन्हेल के क्लीनिक पर लगाया गया । उक्त डायबीटीज परीक्षण शिविर में लगभग 25 मरीजो की निशुल्क मधुमेह जाँच कर उन्हे डायबिटीज की बीमारी से सावधानी और बचाव हेतु निःशुल्क पर्चे भी वितरित किये गए। इस अवसर पर अध्यक्ष लायन अजय पोरवाल, लायन डाक्टर ओम बैरागी और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

वीर योद्धा महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
09/06/2024

वीर योद्धा महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Live...
09/06/2024

Live...

     “दूसरों के चेहरे हम याद रखें हमारी ऐसी फितरत नहीं लोग हमारा चेहरा देख के अपनी फितरत बदल ले ऐसी हमारी फितरत है।”
09/06/2024


“दूसरों के चेहरे हम याद रखें हमारी ऐसी फितरत नहीं लोग हमारा चेहरा देख के अपनी फितरत बदल ले ऐसी हमारी फितरत है।”

     “या तो आप अपनी Journey में लग जाओ ,नहीं तो लोग आपको अपने Journey में शामिल कर लेंगे।”
09/06/2024


“या तो आप अपनी Journey में लग जाओ ,नहीं तो लोग आपको अपने Journey में शामिल कर लेंगे।”

     “जिसने भी खुद को खर्च किया है, दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है।”
09/06/2024


“जिसने भी खुद को खर्च किया है, दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है।”

     अभी तो असली उड़ान बाकी है, परिंदे का इम्तिहान बाकी है,अभी अभी तो लांघा है समुंदर, अभी तो पूरा असमान बाकी है!
07/06/2024


अभी तो असली उड़ान बाकी है, परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर, अभी तो पूरा असमान बाकी है!

रिटायर्ड सैनिक का अकाउंट आफिसर में चयन हुआनागदा जंक्शन। एमपीपीएससी 2021 का परिणाम 6 जून 2024 को घोषित हुआ हैं जिसमें प्र...
07/06/2024

रिटायर्ड सैनिक का अकाउंट आफिसर में चयन हुआ
नागदा जंक्शन। एमपीपीएससी 2021 का परिणाम 6 जून 2024 को घोषित हुआ हैं जिसमें प्रकाश नगर गली नंबर 1 के निवासी फौज से सेवानिवृत हुए प्रकाश नायक पिता स्वर्गीय विजय नायक का चयन अकाउंट ऑफिसर के पद हुआ हैं नायक वर्ष 2019 में सेवानिवृत हुए थे, तभी से एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे थे। 2019 में भी प्रतीक्षा की सूची में थे परिणाम घोषित हुए जिसमें सफलता प्राप्त हुई। इसके पहले प्रकाश पटवारी के पद पर चयनित हो चुके थे अभी पटवारी की ट्रेनिंग उज्जैन में पूर्ण कर ही रहे थे और उनका चयन अकाउंट ऑफिसर के रूप में हो गया।

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण नागदा जंक्शन। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की टीम द्वारा विश्व पर्याव...
07/06/2024

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण
नागदा जंक्शन। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की टीम द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह यादव की मौजूदगी पौधारोपण केशव गार्डन में किया। इस दौरान मुकेश विश्वकर्मा, सुनील विक्रम सिंह, शिवम तिवारी, संजीव सिंह, नागदा तहसील अध्यक्ष जीवनलाल जैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष गुप्ता, मनोज सांवरिया, नागदा महिला तहसील अध्यक्ष जिज्ञासा तिवारी, सतीश बोरासी आदि मौजूद रहे।

Address

Chambal Sagar Coloney
Nagda
456335

Telephone

+919827581786

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Parvez Aziz Khan 2 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Parvez Aziz Khan 2:

Share