Kishan Gurjar

Kishan Gurjar सार्वजनिक हस्ती

"अविस्मरणीय क्षण.."विश्व विजेता "भारतीय क्रिकेट टीम" का मुंबई में भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन !
04/07/2024

"अविस्मरणीय क्षण.."

विश्व विजेता "भारतीय क्रिकेट टीम" का मुंबई में भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन !

मेसी पर चलती फिरती किराणे की दुकान।मन के हारे हार है और मन के जीते जीत।मन से काम करने की इच्छा शक्ति हो तो तन की विकलांग...
04/07/2024

मेसी पर चलती फिरती किराणे की दुकान।
मन के हारे हार है और मन के जीते जीत।मन से काम करने की इच्छा शक्ति हो तो तन की विकलांगता आडे नहीं आती।जी हाँ मेसी ट्रेक्टर को दुकान में बदलकर अपनी आजीविका कमा रहे इस जज़्बे को सलाम।

नागौरः 120 ट्रैक्टरों ने की 500 बीघा गोचर भूमि में चारे की बुवाईताकि गोवंश को भूखा न रहना पड़ेमूंडवा (नागौर) 500 बीघा गो...
02/07/2024

नागौरः 120 ट्रैक्टरों ने की 500 बीघा गोचर भूमि में चारे की बुवाई

ताकि गोवंश को भूखा न रहना पड़े
मूंडवा (नागौर) 500 बीघा गोचर भूमि और उसमें तेई-डिस्क से जुताई कर रहे 120 ट्रैक्टरों की यह तस्वीर मुंडवा क्षेत्र की है। इतने सारे ट्रैक्टर एक साथ गोचर भूमि में चारे (सेवण-धामण घास) की बुवाई में जुटे हैं, ताकि बारिश के दौरान घास की खूब पैदावार हो जिससे बेसहारा गोवंश को सालभर चारा मिलता रहे गांव में जिन किसानों के पास ट्रैक्टर थे, वो सोमवार को गोचर भूमि में पहुंचे और यहां निशुल्क सेवा दी। 120 ट्रैक्टरों से 3 घंटे में 500 बीघा गोचर भूमि की बुवाई की गई।

भगवान श्री देवनारायण जन्म स्थली मालासेरी डूंगरी भीलवाड़ा के मुख्य पुजारी श्री हेमराज जी पोसवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभ...
01/07/2024

भगवान श्री देवनारायण जन्म स्थली मालासेरी डूंगरी भीलवाड़ा के मुख्य पुजारी श्री हेमराज जी पोसवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भगवान श्री देवनारायण जी आप पर और आपके भक्तों पर हमेशा कृपा बनाए रखें आपके उत्तम स्वास्थ्य वृद्धि की कामना करता हूं जय श्री देव

जय श्री देवधणी 🙏❣️गुर्जर समाज सुधार सम्मेलन - 𝟑𝟎.𝟔.𝟐𝟎𝟐𝟒, स्थान- खेजड़ियां देवजी मंदिर - रिया श्यामदास जिला नागौर राजस्था...
30/06/2024

जय श्री देवधणी 🙏❣️
गुर्जर समाज सुधार सम्मेलन - 𝟑𝟎.𝟔.𝟐𝟎𝟐𝟒, स्थान- खेजड़ियां देवजी मंदिर - रिया श्यामदास जिला नागौर राजस्थान गुर्जर समाज के करीब 𝟏𝟔-𝟏𝟕 गांवों के बड़े- बुर्जुगों विद्वानों, युवा साथियों,माताओं- बहनों द्वारा सर्वसम्मति से पूर्णतः चर्चा, सलाह करके सामाजिक कुरीतियों के रूप में समाज में व्याप्त कुछ निम्न कुरीतियों को पूर्णत बन्द किया।

भारत क्रिकेट टीम को T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने पर बहुत -बहुत बधाई
29/06/2024

भारत क्रिकेट टीम को T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने पर बहुत -बहुत बधाई

29/06/2024

T20 वर्ल्डकप
भारत ने अफ्रीका के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा, विराट कोहली ने खेली 76 रन की पारी।
क्या लगता हैं आज विश्व कप जीत जाएंगे..

भारत और रूस के बीच S-400 सिस्टम के रख रखाव को लेकर बड़ी डील हुई है। अब दुनिया के इस सबसे शक्तिशाली एयर डिफेंस का मेंटीने...
28/06/2024

भारत और रूस के बीच S-400 सिस्टम के रख रखाव को लेकर बड़ी डील हुई है। अब दुनिया के इस सबसे शक्तिशाली एयर डिफेंस का मेंटीनेंस भारत में ही किया जाएगा। रूस से खरीदे गए एस-400 मिसाइल सिस्टम की मेंटीनेंस का काम अब भारत में किया जाएगा। भारत ने रूस से 5.4 अरब डॉलर में S-400 मिसाइल सिस्टम की पांच यूनिट की खरीद की थी। जिसमें से 3 की डिलीवरी हो चुकी है। S-400 की डिलीवरी के बाद इनकी देखरेख के लिए एक सेटअप भारत में स्थापित किया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा, जब रूस एस-400 मिसाइल सिस्टम के लिए अपने देश से बाहर कोई मेंटीनेंस फैसिलिटी स्थापित करेगा। S-400 स्क्वाड्रन को भारत भर में कई स्थानों पर तैनात किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर देश में ऐसी दो मेंटीनेंस फैसिलिटी स्थापित की जा सकती है। दूसरे चरण में, भारत में सिस्टम के लिए जरूरी पुर्जों का उत्पादन शुरू करने की तैयारी की जाएगी।

23/06/2024

*बहुत दुःखद 😭*

भांगर लेनों है,डायलोक से फेमस बुजुर्ग व्यक्ति ने लोहावट फलोदी स्टेट हाइवे रोड पर लोहावट में की आत्महत्या

काफी टाइम से आज के जमाने की इंस्टाग्राम की दुनिया में व्यूज़ बढ़ाने के चक्कर में लोगो के वीडियो बनाने को लेकर बहुत परेशानी झेल रहे थे बाबा

आज शाम 6 बजे मनोहर चैराहा पर भी वीडियो बना रहे युवको के पीछे भागते नजर आ रहे थे बाबा,पर बाबा ने आज के इस दुःख भरे सोशल मीडिया के कारण अंतिम सांस ली

अपना साधारण जीवन यापन करने वाले बाबा जी को ऐसे लोगों में मरने को मजबूर कर दिया,फिर लोग कहते है कि बारिश नहीं हो रही है,ऐसे समय अनुसार लोग आज के समय में प्यासे मर रहे है

बाबा जी की आत्मा को भगवान शांति प्रदान करे

परेशान नहीं करती उन्हें जिंदगी की ठोकरें....जिन्हें "महादेव " का नाम लेकर संभल जाने की आदत हो...!!हर हर महादेव 🙏🏻सुप्रभा...
23/06/2024

परेशान नहीं करती उन्हें जिंदगी की ठोकरें....
जिन्हें "महादेव " का नाम लेकर संभल जाने की आदत हो...!!
हर हर महादेव 🙏🏻
सुप्रभात 🙏🏻🙏🏻
Join 👉 Kishan Gurjar

21/06/2024
थार की बेटी गरिमा चौधरी!बाड़मेर में एक किसान परिवार की बेटी अब इंडिगो एयरलाइंस में पायलट बनी है। बाबा रामदेव की जन्म स्थ...
20/06/2024

थार की बेटी गरिमा चौधरी!
बाड़मेर में एक किसान परिवार की बेटी अब इंडिगो एयरलाइंस में पायलट बनी है। बाबा रामदेव की जन्म स्थली काश्मीर (शिव) की बेटी गरिमा चौधरी पायलट बनने के साथ ही अब हवाई जहाज उड़ाएगी। छोटे से गांव काश्मीर में जन्मी गरिमा की पढ़ाई बाड़मेर में हुई। ट्रेनिंग के बाद अब गरिमा को इंडिगो फ्लाइट उड़ाने के लिए ज्वाइनिंग मिली है। बाड़मेर की पहली बेटी है, जो पायलट है।

कहते हैं कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं होती है। यह बात सच है कि उण्डू काश्मीर निवासी खीयाराम सारण के तीन बेटियां है। बेटा नहीं है, लेकिन बेटियों ने पिता का सपना साकार किया है। अब बेटी गरिमा हवाई जहाज उड़ाएगी। खींयाराम शिव के पूर्व प्रधान है और मेडिकल की दुकान है। माता गृहिणी है। तीन बेटियों में बड़ी बेटी गीता डॉक्टर है। उससे छोटी बेटी गरिमा अब पायलट बनी है। वहीं सबसे छोटी बेटी लक्षिता ने 10वीं पास की है।

2019 में ट्रेनिंग शुरू हुई, कोरोना में 2 साल घर बैठी फिर 2022 में पुणे से ट्रेनिंग की

गरिमा चौधरी का कहना है कि वो जब छोटी थी, तब आसमान में हवाई जहाज उड़ते देख सोचती थी कि मैं भी बड़ी होकर हवाई जहाज उड़ाउंगी। इसके लिए पायलट बनने का सपना शुरुआत से ही रहा है। शुरुआती शिक्षा टीटी पब्लिक स्कूल बाड़मेर से की है। 2019 में भूवनेश्वर में कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग के लिए गई। एक साल के बाद कोविड आ गया। दो साल तक फ्लाइंग ट्रेनिंग अकादमी बंद रहे। इसके बाद 2021 में फिर रेड बर्ड फ्लाइंग ट्रेनिंग अकादमी बारामती पुणे चली गई। इसके बाद एयरबेस 320 का प्रशिक्षण कोलम्बिया साउथ अमेरिका में पूरा हुआ। मुझे पिता का पूरा सपोर्ट मिला, लेकिन खुद अकेली ही दिल्ली, पुणे, चेन्नई, मुंबई और दक्षिण अमेरिका तक ट्रेनिंग के लिए गई हूं। जब पैसों की जरूरत रहती थी तो पिता खाते में ट्रांसफर कर देते थे। साउथ अमेरिका में 50-60 दिन की एयरबेस-320 की ट्रेनिंग पूरी की। इसके बाद मुझे पायलट का लाइसेंस

मिल गया। एक साल से अलग-अलग एयरलाइंस में अप्लाई किया। एयरलाइंस में पायलट के लिए 4 राउंड में सलेक्शन होता है। अब इंडिगो एयरलाइंस में सभी चारों चरण पूरे कर लिए है और ज्वाइनिंग मिल गई है। शुरूआत में सैलेरी 3-3.5 लाख है। 5 साल बाद 6-7 लाख महीना होगी। हम तीन बहनें है, भाई नहीं है। बड़ी बहन डॉक्टर है, उससे छोटी मैं पायलट बनी हूं और सबसे छोटी लक्षिता पढ़ाई कर रही है। पिता खींयाराम के मेडिकल की शॉप है।

गरिमा एक्टिव रही, अब पायलट बनी: खींयाराम

MEDIURO

गरिमा के पिता खींयाराम का कहना है कि मेरे तीन बेटी है, मैं हमेशा कहता हूं कि मेरी बेटियां लड़कों से कम नहीं है। बेटी गरिमा अब पायलट बनी है और इंडिगो एयरलाइंस में सलेक्शन हुआ है। मुझे खुशी है कि मेरी बेटी अब हवाई जहाज उड़ाएगी। इसके लिए गरिमा खुद एक्टिव रही है। एग्जाम से लेकर ट्रेनिंग, वीजा समेत सभी दस्तावेज खुद तैयार किए हैं और अकेले ही जाती थी।

खरीफ सीजन की 14 फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरीधान का msp 117 रूपये बढ़कर 2300 और बाजरे का msp 125 रूपये बढ़कर 2625 हो गया ह...
20/06/2024

खरीफ सीजन की 14 फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी
धान का msp 117 रूपये बढ़कर 2300 और बाजरे का msp 125 रूपये बढ़कर 2625 हो गया हैं

राजकीय कन्या महाविद्यालय, पांचला सिद्धा (खीवसर)Hanuman Beniwal
18/06/2024

राजकीय कन्या महाविद्यालय, पांचला सिद्धा (खीवसर)
Hanuman Beniwal

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने वाला है। इस सत्र की शुरूआत नए सांसदों के शपथ ग्रहण, और राष्ट्रपति के अभिभा...
13/06/2024

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने वाला है। इस सत्र की शुरूआत नए सांसदों के शपथ ग्रहण, और राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी साथ ही इस दौरान स्पीकर का चुनाव का भी चुनाव होगा। आपको क्या लगता है... ओम बिड़ला फिर लोकसभा स्पीकर बनेंगे... या फिर कोई और संभालेगा ये कुर्सी?

Ramoji Film City और इनाडु ग्रुप (ETV नेटवर्क) ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन श्री रामोजी राव जी का निधन हो गया.. रामोजी रा...
08/06/2024

Ramoji Film City और इनाडु ग्रुप (ETV नेटवर्क) ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन श्री रामोजी राव जी का निधन हो गया.. रामोजी राव के रूप में आज पत्रकारिता के एक युग का अंत हो गया, जिन्होंने पूरे देश भर में निष्पक्ष पत्रकारिता और निर्भीक पत्रकारिता की मिसाल कायम की ।
Ramoji Film City

फिर एक बार मोदी सरकार! प्रधानमंत्री श्री  जी को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से NDA संसदीय दल एवं लोक सभा में सदन का नेता...
07/06/2024

फिर एक बार मोदी सरकार!

प्रधानमंत्री श्री जी को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से NDA संसदीय दल एवं लोक सभा में सदन का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं !

04/06/2024

जनता हो तो राजस्थान यूपी जैसी धुआं निकाल दिया बीजेपी का ,

नागौर लोकसभा से कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी श्री हनुमान बेनीवाल जी को सांसद निर्वाचित होने पर बहुत-बहु...
04/06/2024

नागौर लोकसभा से कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी श्री हनुमान बेनीवाल जी को सांसद निर्वाचित होने पर बहुत-बहुत बधाई एवं समस्त कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएँ। Hanuman Beniwal

नागौर लोकसभा अब तक विधानसभा वार कुल👇🏻
04/06/2024

नागौर लोकसभा
अब तक विधानसभा वार कुल
👇🏻

04/06/2024

हनुमान बेनीवाल 52330
ज्योति मिर्धा 48700
बेनिवाल 5691+

जायल नागौर लोकसभा मतगणना Liveराउंड - 01 जायलहनुमान बेनीवाल आगेहनुमान बेनीवाल : 3824ज्योति मिर्धा : 2248राउंड : 01खींवसर ...
04/06/2024

जायल नागौर लोकसभा मतगणना Live

राउंड - 01 जायल
हनुमान बेनीवाल आगे
हनुमान बेनीवाल : 3824
ज्योति मिर्धा : 2248
राउंड : 01
खींवसर
बेनीवाल : 3535
ज्योति : 3829

नागौर से हनुमान बेनीवाल 1887 वोटों से आगे
04/06/2024

नागौर से हनुमान बेनीवाल 1887 वोटों से आगे

मतगणना स्थल नागौर
04/06/2024

मतगणना स्थल नागौर

4 जून को आ रहा है तीसरी बार सनातनी राष्ट्रनायक।2024 में राजीव जी का 404 सीट का रिकार्ड टूटेगा और 2029 में नेहरु जी के 17...
03/06/2024

4 जून को आ रहा है
तीसरी बार सनातनी राष्ट्रनायक।

2024 में राजीव जी का 404 सीट का रिकार्ड टूटेगा और 2029 में नेहरु जी के 17 वर्ष तक प्रधानमंत्री रहने का रिकार्ड टूटेगा। Narendra Modi

23 मई गुर्जर बलिदान दिवस. अपनी कौम को आरक्षण दिलाने के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले मेरे 73 वीर गुर्जर शहीद भाइयों ...
23/05/2024

23 मई गुर्जर बलिदान दिवस. अपनी कौम को आरक्षण दिलाने के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले मेरे 73 वीर गुर्जर शहीद भाइयों को शत शत नमन्.. नम आंखों से श्रद्धांजलि ll
।। जय वीर गुर्जर शहीदो की ।।
।। जय जय गुर्जर जय हिन्द ।।

1. #आसोप के पास 20 किमी में 10 दिन में 60 जगह आग #जोधपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर आसोप व समीप गांवों में अचानक आग की घटन...
11/05/2024

1. #आसोप के पास 20 किमी में 10 दिन में 60 जगह आग

#जोधपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर आसोप व समीप गांवों में अचानक आग की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में और लोग अचरज में हैं। शाम 6 से रात 9:30 बजे तक लगने वाली रहस्यमयी आग का कारण किसी के समझ नहीं आ रहा। अचानक आग लगने की घटना 20 किमी में फैले 5 गांव में एक निश्चित समय पर हो रही है। फायर ऑफिस्स नोमाराम ने बताया कि 10 दिन में पांच गांवों में 60 जगह आग लग चुकी है। अधिकांश ग्रामीण दहशत में दिखे। एक ग्रामीण बोले- दो बिना सींग के राक्षस लड़ रहे हैं, इससे आग लग रही है।

रात 8 बजे कुम्हारा गांव में चाय की बड़ी दमकल समीप गांव में आग बुझाकर वहां आकर खड़ी हुई। ड्राइवर ने मुंह धोया और तभी फोन आया कि रामपुरा गांव में फिर आग लगी है। ड्राइवर तुरंत दमकल स्वाना हुआ।

रामपुरा में खेत की बाड़ में आग लगी थी। हरे पेड़ों में आग ऐसे जल रही थी जैसे किसी ने पेट्रोल डालकर लगाई हो। ग्रामीण बोले- पिछली 1 तारीख से समीप के 5 गांवों में यही चल रहा है। तभी आवाज आई कि 500 मी. दूर फिर आग लगी है। वहां खेत किनारे पेड़ों में ऊपर तक आग भभक रही थी और कोई नहीं था। ग्रामीण बोले- चारा, पानी के पाइप जल चुके हैं। किसानों को नुकसान भी हो रहा है। आग का ध्यान रखने घर के एक-दो आदमी रात भर जागते हैं।

* पारे में तेजी और आर्द्रता की कमी, मिथेन गैस से आग संभव
प्रशासन को परवाह ! एसडीएम ने बिना सैंपल लिए ही बना दी मौका रिपोर्ट लगातार रहस्यमयी आग की घटनाओं के दस दिन बाद एसडीएम नानगाराम चौधरी ने मौके पर जाकर जांच की है। एसडीएम से जब वहां से सैंपल लेने हमने सैंपल नहीं लिए, मौका रिपोर्ट बनाई है, जो उच्चाधिकारियों को भेजेंगे।

• प्रारंभिक तौर पर दिखा कि पांचों गांवों में आग खेत की बाड़ पर लग रही है। खेतों की बाड़ पर कंटीली इाड़ियों, सूखी घास और कैटल बेस्ट काफी मात्रा में है। भीषण गर्मी में पारा 45-48 डिग्री तक रहता है। आर्द्रता बहुत कम होती है। इसलिए आग की संभावना काफी बढ़ जाती है। दूसरा बड़ा कारण मिथेन गैस हो रात तक आग लगने की घटनाएं हो रही सकती है। इससे कभी सुबह, कभी शाम और हैं। सरकार को आगे आकर समुचित जांच करानी चाहिए। हमने मिट्टी के भी सैंपल लिए है। जांच से ही पता चलेगा कि आग का कारण कैमिकल है या कुछ और।
एक्सपर्ट : डॉ. सुत्तील सारस्वत, प्रोफेसर एंड हैड, कैमिकल विभाग, एमबीएम यूनिवर्सिटी

* 1 दिन में 11 स्थानों पर भी आग
1 मई को रामपुरा,
गारासनी में 3 जगह
• 2 मई को गोविन्दपुरा
और रामपुरा में आग
• 3 मई को 4 जगह
• 4 मई को 5 जगह
5 मई को 8 जगह
6 मई को 7 जगह
7 मई को 9 जगह.
8 मई को 6 अगह 9 मई को 11 जगह
10 मई को 5 जगह

* प्रशासन ने पहले कोई प्रयास नहीं किए। 9 दिन बाद एसडीएम #भोपालगढ़ ने आदेश जारी कर पुलिस उप अधीक्षक भोपालगढ़,तहसीलदार और आसोप थानाधिकारी को मामले की जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। आदेश में लिखा है कि आगजनी की घटना आकस्मिक, प्राकृतिक या जानबूझकर, साजिशन, असामाजिक तत्वों का कृत्य तो नहीं है?

सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 39 दिन बाद शुक्रवार की शाम को तिहाड़ जेल...
10/05/2024

सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 39 दिन बाद शुक्रवार की शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आए। जेल से रिहा होने के बाद वे अपने घर पहुंचे, जहां उनकी मां ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।
Arvind Kejriwal

दुनियाभर की अंतरिक्ष एजेंसियां चांद पर मिशन भेजने में लगी हैं. इस कड़ी में  अमेरिका एक कदम आगे जाकर वहां ट्रेनें चलाना च...
10/05/2024

दुनियाभर की अंतरिक्ष एजेंसियां चांद पर मिशन भेजने में लगी हैं. इस कड़ी में अमेरिका एक कदम आगे जाकर वहां ट्रेनें चलाना चाहता है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने चांद पर पहला रेलवे सिस्टम खड़ा करने का खाका खींच लिया है. ऐसा रोबोटिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम तैयार किया जाएगा जो चांद पर मौजूद बेस की डेली जरूरतों को पूरा करेगा. अमेरिका 2030s तक चांद पर बेस बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. चांद पर चलने वाली ट्रेन धरती की ट्रेन से काफी अलग होगी. इसके लिए खास ट्रैक तैयार किया जाएगा. NASA ने उसे FLOAT यानी Flexible Levitation on a Track नाम दिया है. सुनने में यह भले ही किसी साइंस-फिक्शन फिल्म जैसा लगे, मगर कुछ ही सालों में यह हकीकत हो सकता है. NASA की एक ब्लॉग पोस्ट में जेट प्रपल्शन लैबोरेटरी के रोबोटिक्स इंजीनियर ईथल स्केलर ने प्रोजेक्ट की जानकारी सामने रखी है.

नागौर जिले के इंदौकली गांव में स्टेट हाईवे 39  पर जीएसएस के पास रात्रि में ट्रेलर खाया पलटी, शुक्र है कोई जन हानि नहीं ह...
08/05/2024

नागौर जिले के इंदौकली गांव में स्टेट हाईवे 39 पर जीएसएस के पास रात्रि में ट्रेलर खाया पलटी, शुक्र है कोई जन हानि नहीं हैं

Address

खींवसर नागौर
Nagaur

Telephone

+919530058628

Website

https://youtube.com/@kishangurjark?si=kjNf2DlRwwIB9h_M

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kishan Gurjar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kishan Gurjar:

Videos

Share