Marudhara News

Marudhara News Bhura Ram / Pintu Jangid Merta Journalist ✍🏻

🛑🛑 यह खण्डेलवाल पब्लिक स्कूल जयपुर का दृश्य है. आपकी विलासिता बता रही है कि आने वाले भारत का क्या दृश्य होगा।😓😓😓😓😓  🚩🚩 र...
23/04/2024

🛑🛑 यह खण्डेलवाल पब्लिक स्कूल जयपुर का दृश्य है.
आपकी विलासिता बता रही है कि आने वाले भारत का क्या दृश्य होगा।😓😓😓
😓😓 🚩🚩 राम ही जाने 😓😓 ©️©️
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

 : लगातार दुसरे दिन फिर मेड़ता रोड़ रेलवे पुलिस की बड़ी कार्रवाई चलती ट्रेन मे 2 लाख रूपए का अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा ...
21/04/2024

: लगातार दुसरे दिन फिर मेड़ता रोड़ रेलवे पुलिस की बड़ी कार्रवाई

चलती ट्रेन मे 2 लाख रूपए का अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त कर एक युवक को किया गिरफ्तार, 12465 रणथंभौर एक्सप्रेस के जनरल कोच से पकड़ा 13.200 किलो डोडा चूरा...
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

 : खींवसर विधानसभा के रोल चांदावता ग्राम पंचायत में मांगलियावास से रोल ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य में बड़ा गड़बड़झाला आया...
21/04/2024

: खींवसर विधानसभा के रोल चांदावता ग्राम पंचायत में मांगलियावास से रोल ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य में बड़ा गड़बड़झाला आया सामने

विधायक कोटे से बनी बहुत ही घटिया स्तर की बनाई गई ग्रेवल सड़क का ग्रामीणों ने जताया विरोध,
आचार संहिता में वोटरों को लुभाने के लिए रातोंरात बनाई गई रोड़ के सड़क निर्माण ठेका कंपनी और PWD ...
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

20/04/2024

#नागौर: लोकसभा चुनाव के दौरान #कुचेरा में मिला फर्जी वोटर

Hanuman Beniwal के भाई Narayan Beniwal ने फर्जी वोटर को पकड़कर पुलिस को सौंपा,
बाहर का निवासी बताया जा रहा है #फर्जी_वोटर,
#फर्जी_वोटिंग को लेकर हुई नोंकझोंक.
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻 Marudhara News ✍🏻 ✍🏻
IGP Ajmer Range Police
District Collector & Magistrate - Nagaur
Nagaur Police Rajasthan Police

19/04/2024

#नागौर: #कुचेरा में फर्जी वोटिंग को लेकर भिड़े ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल समर्थक ...
सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस,
पुलिस टीम ने दोनों गुटों को खदेड़ा,
पुलिस ने भीड़ हटाकर दिखाई सख्ती
#लोकसभा_चुनाव_2024
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻 ✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

बहुत ही दुखद समाचार 😓😓
16/04/2024

बहुत ही दुखद समाचार 😓😓

16/04/2024

लूणकरणसर: सहजरासर गांव से ढाणी भोपालराम रोड़ पर रात को जमीन धंसने से मची सनसनी..
सुचना पाकर मौके पर पहुंचा प्रशासन.
रहस्यमयी घटना की जांच में जुटे अफसर...
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

15/04/2024

नीलगिरी में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली।

पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर के यहां उतरने के बाद उड़न दस्ते के अधिकारियों ने तलाशी ली। राहुल अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड जा रहे थे, जहां वे सार्वजनिक रैली सहित कई चुनावी अभियानों में हिस्सा लेने वाले हैं..
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

 #जोधपुर:  #कबीर_नगर मे बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का 133वां  #जयंती समारोह किया गया आयोजित .मौके पर मौजूद सभी लोगों ...
14/04/2024

#जोधपुर: #कबीर_नगर मे बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का 133वां #जयंती समारोह किया गया आयोजित .
मौके पर मौजूद सभी लोगों ने #मृत्युभोज त्यागने का लिया #संकल्प,
मुंह मीठा करवा कर मनाई #खुशियां
ीम के लगाए #उद्घघोष


✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

Big News... पंजाब के नंगल में दिनदहाड़े दुकान में घुसकर विश्व हिंदू परिषद ( विहिप ) अध्‍यक्ष की निर्मम हत्‍या.मामले को ल...
14/04/2024

Big News... पंजाब के नंगल में दिनदहाड़े दुकान में घुसकर विश्व हिंदू परिषद ( विहिप ) अध्‍यक्ष की निर्मम हत्‍या.
मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस..
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

जोधपुर: रतकुडिया में बावरी समाज ने मृत्यु भोज बंद करने का लिया संकल्प.....✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻 Marudhara New...
11/04/2024

जोधपुर: रतकुडिया में बावरी समाज ने मृत्यु भोज बंद करने का लिया संकल्प.....
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

लम्बे संघर्ष अरसे बाद जोधपुर जिले के मैंलाणा एवं हड़मानसागर गांव में जाट समाज के बन्धुओं की  #मृत्युभोज जैसी कुरीति को व...
11/04/2024

लम्बे संघर्ष अरसे बाद जोधपुर जिले के मैंलाणा एवं हड़मानसागर गांव में जाट समाज के बन्धुओं की #मृत्युभोज जैसी कुरीति को विशिष्ट नियमो में प्रतिबंधित किया है.
नवयुवक बन्धुओं की सहभागिता से भी ऐसा प्रतीत हुआ है कि, आगामी कुछ समयावधि में समूल नाश हो जाएगा
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

BJP का 45वां स्थापना दिवस.6 अप्रैल 1980 को हुई BJP की स्थापना...       BJP के सफर पर एक नजर..1984 - 2 सीट1989 - 85 सीट19...
09/04/2024

BJP का 45वां स्थापना दिवस.
6 अप्रैल 1980 को हुई BJP की स्थापना...
BJP के सफर पर एक नजर..
1984 - 2 सीट
1989 - 85 सीट
1991 - 120 सीट
1996- 161 सीट
1998- 182 सीट
1999 - 182 सीट
2004 - 138 सीट
2009 - 116 सीट
2014 - 282 सीट
2019 - 303 सीट
2024 - LOADING.........
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

 #राजस्थान:  #नागौर में गठबंधन के दौरान  #कांग्रेस नेता प्रचार प्रसार नहीं करने को लेकर पार्टी ने 3 कांग्रेस नेता तेजपाल...
08/04/2024

#राजस्थान: #नागौर में गठबंधन के दौरान #कांग्रेस नेता प्रचार प्रसार नहीं करने को लेकर पार्टी ने 3 कांग्रेस नेता तेजपाल मिर्धा, सुखराम डोडवाडिया और भंवरराम को किया 6 साल के लिए #पार्टी से सस्पेंड.
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने #आदेश जारी कर किया #सस्पेंड..
वहीं इन तीनों कांग्रेस नेताओं पर #भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में #प्रचार करने का लगाया था #आरोप..
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻
Indian National Congress - Rajasthan
Indian National Congress

हमारे चूरू की चंदन कला...चुनावी सभा के लिए चूरू आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चंदन शिल्पी पवन जांगिड़ द्वारा निर्मित च...
08/04/2024

हमारे चूरू की चंदन कला...
चुनावी सभा के लिए चूरू आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चंदन शिल्पी पवन जांगिड़ द्वारा निर्मित चंदन की एक शानदार कलाकृति भेंट की गई। गदा के आकार की इस कलाकृति को खोलने पर इसमें राम दरबार नजर आया। उत्कीर्ण कला का यह एक बेहतरीन नमूना है। पवन जांगिड़ का पूरा परिवार चार पीढ़ियों से यही काम कर रहा है और आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस परिवार के नाम कुल 11 राष्ट्रपति अवार्ड हैं। पीढ़ी दर पीढ़ी यह कला निखरती जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी जब जापान यात्रा पर गए थे तो पवन जांगिड़ की ही बनाई कृष्ण मोर पंखी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को भेंट की गई थी।
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

अलवर: पत्नी के रील बनाने से परेशान सरकारी-कर्मचारी ने किया सुसाइड:अश्लील कमेंट करने वालों को सोशल मीडिया पर बोला था-तुम्...
08/04/2024

अलवर: पत्नी के रील बनाने से परेशान सरकारी-कर्मचारी ने किया सुसाइड:अश्लील कमेंट करने वालों को सोशल मीडिया पर बोला था-तुम्हारे घर में होगा तब मालूम चलेगा..

अलवर:-
पत्नी के सोशल मीडिया रील्स बनाने से परेशान सरकारी कर्मचारी ने सुसाइड कर लिया। उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी और उसके एक साथी को बताया है। मामला अलवर के रैणी थाने के नांगलबास गांव का 5 अप्रैल का है।

6 अप्रैल को देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें वह पत्नी की रील्स पर अश्लील कमेंट्स को लेकर कह रहा था कि तुम्हारे घर में होगा तब मालूम चलेगा। अच्छे आदमी कभी भी ऐसे कमेंट नहीं करते। परिजन का दावा है कि यह वीडियो उसने सुसाइड करने से एक दिन पहले बनाया था। यह वीडियो इंस्टाग्राम लाइव था। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह वीडियो पुराना है।

सिद्धार्थ की पत्नी माया की रील्स पर इस तरह के अश्लील कमेंट आते थे। इससे सिद्धार्थ आहत था।
सिद्धार्थ की पत्नी माया की रील्स पर इस तरह के अश्लील कमेंट आते थे। इससे सिद्धार्थ आहत था।
पत्नी की रील पर आते थे अश्लील कमेंट
रैणी थाने की SHO प्रेमलता मीणा ने बताया- मृतक सिद्धार्थ मीणा (31) के परिजन ने 6 अप्रैल को मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ दौसा में स्वास्थ्य विभाग में LDC के पद पर कार्यरत था। करीब डेढ़ साल पहले पिता की जगह अनुकंपा नौकरी पर लगा था। सिद्धार्थ और उसकी पत्नी माया के बीच झगड़ा चल रहा था। पहले भी एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दे चुके थे। सिद्धार्थ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पत्नी के REEL बनाने के कारण परेशान था। पत्नी की रील्स पर लोग अश्लील कमेंट करके उसे चिढ़ाते थे।

सिद्धार्थ शराब पीने का आदी था। इस वजह से पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता है। उनके तीन बेटी और एक बेटा है।

तस्वीर में पत्नी माया के साथ सिद्धार्थ। माया के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर ऐसे ढेरों फोटोज मौजूद हैं।
तस्वीर में पत्नी माया के साथ सिद्धार्थ। माया के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर ऐसे ढेरों फोटोज मौजूद हैं।
वीडियो में कहा- पत्नी और ससुराल से कोई मतलब नहीं
वीडियो में सिद्धार्थ कह रहा था- मैंने आज तक कभी रील नहीं बनाई। आज मजबूरी में यहां आया हूं। मेरी अगर गलती हो तो बता देना। मेरा माया से पर्सनली कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं है। वो मेरे भाई को फंसाना चाह रही है। बस, यही मेरी लड़ाई है। मैं अपने भाई के साथ हूं।

जो समझदार आदमी होगा, वो तो खुद समझ जाएगा। कभी घर परिवार की समझो। समझदार आदमी बढ़िया कमेंट कर रहे हैं। लेकिन, कुछ लोग गंदे कमेंट कर रहे हैं। जब तुम्हारे घर में ऐसा होगा न, तब समझ आएगा। मैं अपने परिवार को टूटने नहीं दूंगा। इसके लिए मैं जान दे सकता हूं। ऐसी लड़कियां (माया) तो बहुत मिल जाएंगी, लेकिन परिवार नहीं मिलेगा।

अगर मैं मरता हूं तो मैंने अपना नॉमिनी अपने भाई को बना दिया है। मुझे अपने ससुराल और पत्नी से कोई मतलब नहीं है। भाई मेरा सब कुछ है।

सिद्धार्थ का पत्नी माया से तनावपूर्ण रिश्ता था।
सिद्धार्थ का पत्नी माया से तनावपूर्ण रिश्ता था।
भाई का साथ नहीं छोड़ सकता
वीडियो में सिद्धार्थ ने यह भी बोला था- वो भी वीडियो देख रही है। सुन ले, तू तलाक ले ले। चारों बच्चे मेरे पास रहेंगे। रतिराम कौन है। मैं तेरा हसबैंड हूं। मैं कहूंगा, वो होगा। आज जा के लाइव आया हूं। अपने भाई को मरने छोड़ दूं। सोशल मीडिया के माध्यम से कह रहा हूं मैं मर जाऊंगा। मेरे भाई और इसकी लड़ाई हुई है। केस हो गया है। मैं मेरे भाई के साथ हूं। ये आईडी भी मैंने कैसे-कैसे खोली है। ये आईडी और मेरी सिम सब कुछ उनके (ससुराल वालों) पास है। कुछ लोग मुझे गलत बताएंगे, लेकिन मैं अपने भाई का साथ नहीं छोड़ सकता।

मेरी मौत के जिम्मेदार रतिराम और माया है। मेरा भाई सेफ है। मेरे परिवार की लड़ाई थी। यह मैं मानता हूं। लेकिन, ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी को फंसा दिया जाए। मैंने उनके (ससुराल वाले और रतिराम) पैर भी पकड़ लिए। इससे अधिक कुछ नहीं कहना चाहता। लेकिन, अब मैं धज्जियां उड़ा दूंगा। इससे पहले मैंने कभी रील नहीं बनाई। लेकिन, अब मैं मजबूरी में आया हूं!©️©️
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

07/04/2024

राजस्थान: राम धाम खेड़ापा से संतों का समस्त हिंदू समाज को महत्वपूर्ण चेतवानी सहित संबोधन.
हिंदुओं सोच समझकर करो 100% मतदान,
नहीं तो करना होगा प्राण दान और सम्मान.
चुनाव के पहले पहले हर हिंदू तक ये संदेश पहुंचाने की कही बात...
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

 #नागौर: सरेआम दंपति के साथ  #मारपीट कर छीनी नकदी #लज्जाभंग कर  #जान से मारने की दी  #धमकी #पीड़ित परिवार ने थाने मे दी ...
06/04/2024

#नागौर: सरेआम दंपति के साथ #मारपीट कर छीनी नकदी
#लज्जाभंग कर #जान से मारने की दी #धमकी
#पीड़ित परिवार ने थाने मे दी लिखित #रिपोर्ट
2 आरोपियों मे से एक को बिना मेडिकल कराए लाया गया #थाने
#मेड़ता_रोड़ पुलिस थाने का है मामला
Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
IGP Ajmer Range Police
Nagaur Police
Rajasthan Police
Marudhara News ✍🏻✍🏻

🚩🚩हर बुराई का अंत होना निश्चित है..🚩 जय सनातन 🚩🚩ऐसी ही बुराईयाँ मृत्युभोज और नशे जैसी कुरीतियों को त्यागने हेतु आगे आने ...
06/04/2024

🚩🚩हर बुराई का अंत होना निश्चित है..🚩 जय सनातन 🚩🚩
ऐसी ही बुराईयाँ मृत्युभोज और नशे जैसी कुरीतियों को त्यागने हेतु आगे आने के लिए सर्व समाज का हार्दिक आभार.. 🙏🏻🙏🏻
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

 #नागौर: नहीं थम रहा  #अवैध_खननओवरलोड वाहनों से हर रोज हो रहे हादसे,कई मौतें होने के बाद भी नहीं चेत रहे पुलिस और प्रशास...
05/04/2024

#नागौर: नहीं थम रहा #अवैध_खनन

ओवरलोड वाहनों से हर रोज हो रहे हादसे,
कई मौतें होने के बाद भी नहीं चेत रहे पुलिस और प्रशासन,
रियाबड़ी में आलनियावास रोड पर बजरी से भरे डंपर ने तोड़ा हाई टेंशन लाइन का विधुत पोल,
घटना के बाद सड़क किनारे पलटा डंपर.

Pintu Jangid Merta
IGP Ajmer Range Police
District Collector & Magistrate - Nagaur
Nagaur Police
Rajasthan Police

🚩🚩 पूरा पढे़ 🙏🏻🙏🏻 ✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻मृत्यु भोज छोड़ो अभियान के तहत संख्या 282किसी भी लंबी बीमारी को काटने के लिए...
04/04/2024

🚩🚩 पूरा पढे़ 🙏🏻🙏🏻 ✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻
मृत्यु भोज छोड़ो अभियान के तहत संख्या 282

किसी भी लंबी बीमारी को काटने के लिए काफी लंबे इलाज की जरूरत होती है वैसे ही समाज के अंदर फैल चुकी सामाजिक कुरीतियों कई पीढियां से आर्थिक बीमारी के रूप में पीछे लगी हुई है

लगातार और सकारात्मक प्रयास से पॉजिटिव लोगों का साथ जुड़ना रिजल्ट के साथ संतोष की बात है और हमें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करता है सोशल मीडिया के माध्यम हमारी टीम के संपर्क में आए

मोडाराम पुत्र तुलसाराम जी नेहरा अणखिया नोखड़ा

से आज मुलाकात हुई और वह काफी टाइम से और मृत्यु भोज जैसे सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ है और अपने स्तर पर प्रयास भी कर रहे हैं आज हमारी टीम के साथ जुड़कर इन्होंने मृत्यु भोज के खिलाफ संकल्प शपथ पत्र लेकर अपने आप को

मृत्यु भोज जैसी सामाजिक कुरीति से अलग किया है पेंम्पलेट और डायरी भी अपने साथ लेकर गए हैं अपने गांव में और लोगों को जागरूक करने के लिए मोडाराम जी का बहुत-बहुत धन्यवाद

Write by: ✍🏻✍🏻 धन्नाराम सिणधरी

 #एसआई भर्ती : आखिरकार मंजू पकड़ी गईं। इनका ही मॉक इंटरव्यू वायरल हुआ था,  #आरपीएससी ने इनको 411 रैंक दी है।✍🏻✍🏻 Pintu J...
04/04/2024

#एसआई भर्ती : आखिरकार मंजू पकड़ी गईं। इनका ही मॉक इंटरव्यू वायरल हुआ था, #आरपीएससी ने इनको 411 रैंक दी है।
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

✍🏻 शिक्षक संघ (सियाराम) ने अर्जुन जांगिड़ की गंभीर बीमारी के इलाज के लिए पाँच लाख रूपये का किया सहयोग🚩जयपुर : 03 अप्रेल/ ...
03/04/2024

✍🏻 शिक्षक संघ (सियाराम) ने अर्जुन जांगिड़ की गंभीर बीमारी के इलाज के लिए पाँच लाख रूपये का किया सहयोग🚩

जयपुर : 03 अप्रेल/ राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत डांगी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारिकापुरी जयपुर में पदस्थापित प्रयोगशाला सहायक पूनम जांगिड़ के सुपुत्र अर्जुन जांगिड़ जिसकी आयु मात्र 23 माह है,एक दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी ( SMA ) से ग्रसित है,जो की एक अत्यंत दुर्लभ अनुवांशिक विकार है। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के मुख्य संरक्षक व प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने पदाधिकारियों के साथ नन्हे बालक अर्जुन के इलाज में सहयोग के लिए संगठन की ओर से पाँच लाख रुपए की राशि का चेक पूनम जांगिड़ को हनुमंत विहार सेकंड, माँग्यावास,जयपुर स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हें सौंपा।इस अवसर पर संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष बृजेश गुप्ता,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार मूंड, जयपुर जिला मंत्री पुष्पभूषन शर्मा आदि उपस्थित रहे। संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति सिंह गौड़ ने ईश्वर से बालक अर्जुन के जल्दी ही स्वस्थ होने की कामना करते हुए बताया कि सहयोग हेतु प्रदान की गई पाँच लाख रूपए की यह राशि संगठन के पदाधिकारियों एवं संगठन से जुड़े शिक्षकों ने स्वैच्छिक रूप से संगठन के आह्वान पर प्रदान की है।साथ ही संगठन से जुड़े कई शिक्षकों ने पूनम जांगिड़ के बैंक खाते में सीधे ही राशि भेज कर भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।ज़िला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने सहयोग प्रदान करने वाले सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।©️
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

दैनिक नवज्योति, राजस्थान पत्रिका और दैनिक भास्कर में विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करें..👉🏻.......✍🏻✍🏻 Pintu Ja...
03/04/2024

दैनिक नवज्योति, राजस्थान पत्रिका और दैनिक भास्कर में विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करें..👉🏻.......
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

प्रशिक्षु IPS काम्बले शरण गोपीनाथ भेष बदलकर पहुंचे अवैध खनन पर कार्रवाई करने..    लगातार मिल रही अवैध खनन की शिकायत पर प...
03/04/2024

प्रशिक्षु IPS काम्बले शरण गोपीनाथ भेष बदलकर पहुंचे अवैध खनन पर कार्रवाई करने..
लगातार मिल रही अवैध खनन की शिकायत पर प्रशिक्षु IPS पहुंचे मौके पर,
अलसुबह 4 बजे भेष बदलकर पुष्कर बालाजी मंदिर घाटी मार्ग पहुंचे IPS गोपीनाथ, पुलिस ने अवैध खनन पर कार्रवाई कर खनन विभाग को दी सूचना.
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

 #संकल्प: मृत्यु-भोज और पेरावणी ( ओढणी ) अपराध है, आओ हम सब मिलकर.... 👉🏻👉🏻👉🏻हर  #पत्रकार का दायित्व समाज सुधारक का होता ...
02/04/2024

#संकल्प: मृत्यु-भोज और पेरावणी ( ओढणी ) अपराध है, आओ हम सब मिलकर.... 👉🏻👉🏻👉🏻

हर #पत्रकार का दायित्व समाज सुधारक का होता है! 👉🏻 आओ हम सभी #मिलकर #कुरीतियों को जड़ से खत्म करने की पहल करें !👉🏻
आज मेरी दादीजी स्वर्गीय श्रीमती सुगनाई देवी जी ( पत्नी स्व. श्री रामाकिशन जी जांगिड़ ( सिलक ) के #बारहवीं के दिन पर मैं और मेरा परिवार #मृत्युभोज और #पेरावणी ( #ओढणी ) नहीं करने का संकल्प लेता है।
अब समय आ गया है कि इन #सामाजिक_बुराइयों को समाप्त किया जाए !
#सादर 🙏🏻 :- #भुराराम_जॉगीड़ ( पत्रकार: #पिन्टु_जॉंगिड़_मेड़ता

#शोकाकुल 😓 :- ओमप्रकाश, राजेंद्र, भुराराम ( पिन्टु जॉंगिड़ #पत्रकार ) कैलाश, राम एवं समस्त #सिलग ( #जांगिड़ ) परिवार, खातियों का बास, #मेड़ता_रोड़ , जिला #नागौर ( राज. ) 341511
Post by:- ✍🏻 👉🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
From: Advrt.. #दैनिक_भास्कर / #नागौर_संस्करण ......

बड़ी खबर: लॉरेंस बिश्नोई गैंग को फर्जी पासपोर्ट मुहैया कराने का आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तारFake Passport:: राजस्थान के ग...
01/04/2024

बड़ी खबर: लॉरेंस बिश्नोई गैंग को फर्जी पासपोर्ट मुहैया कराने का आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार

Fake Passport:: राजस्थान के गैंगस्टर रोधी कार्यबल और बीकानेर जिला पुलिस ने रविवार को रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों के लिए फर्जी पासपोर्ट तैयार कराकर उन्हें विदेश भेजने में मदद करने के एक आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली और उत्तराखंड में छापेमारी के बाद आरोपी को उत्तराखंड-नेपाल सीमा से पकड़ा गया.

पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया आरोपी राहुल सरकार कुख्यात बदमाशों को फर्जी पासपोर्ट मुहैया कराता था ताकि वे अपनी पहचान छिपा कर विदेश जा सकें.
गौरतलब है मार्च महीने में गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट बनवाने का मामला दर्ज किया गया है. गोदारा ने फर्जी तरीके से अपना पासपोर्ट बनवाया था और इसके बाद वह भारत छोड़कर फरार हो गया था. गोदारा के खिलाफ राजस्थान में रंगदारी मांगने और मर्डर के कई मामले दर्ज हैं, जिसको लेकर गोदारा की तलाश की जा रही है. इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के दखल के बाद बीकानेर में पुलिस ने गैंगस्टर गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज किया है.©️
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

🇮🇳🇮🇳बड़ी खबर: 10 दिन तक चलेगा गगन शक्ति अभ्यास,15 हजार वायुवीर और सैंकड़ों लड़ाकू विमान लेंगे हिस्सा..Gagan Shakti Maneuve...
01/04/2024

🇮🇳🇮🇳बड़ी खबर: 10 दिन तक चलेगा गगन शक्ति अभ्यास,15 हजार वायुवीर और सैंकड़ों लड़ाकू विमान लेंगे हिस्सा..

Gagan Shakti Maneuvers: हिन्दुस्तान में अब तक का सबसे बड़ा हवाई सैन्य अभ्यास आज से शुरु होने जा रहा है. भारतीय वायुसेना के इस अभ्यास को 'गगन शक्ति - 2024' नाम दिया गया है. जिसका आगाज सोमवार से होने जा रहा है. इस अभ्यास में देश के तमाम वायु सेना स्टेशन की भागीदारी रहेगी.

आज से शुरु होने वाला गगन शक्ति अभ्यास पाकिस्तान व चीन से लगती भारत की सीमाओं पर आगामी 10 दिन तक लगातार चलेगा. आज से लेकर 10 अप्रैल तक चलने वाला अभ्यास जैसलमेर में एशिया की सबसे बड़ी रेंज पोकरण स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में होगा.
सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 10 दिन तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में वायु सेना के करीब 15 हजार वायुवीर हिस्सा लेंगे. इस अभ्यास में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस, राफेल, सुखोई 30, जगुआर, ग्लोबमास्टर, चिनूक, अपाचे, प्रचंड सहित कई लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर हिस्सा लेंगे. रक्षा मंत्रालय से जारी जरूरी दिशा-निर्देशों के अनुसार इस अभ्यास के लिए भारतीय वायुसेना के सभी हवाई अड्डे सक्रिय किया गया है.

दुश्मन देशों को हिन्दुस्तान की ताकत के कई नमूने पेश करेंगे

गगन शक्ति के तहत देश के जाबांज वायु वीर पाक व चीन से लगती भारत की अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर के समीप अपनी फिल्ड फायरिंग रेंज में युद्ध कौशल,पराक्रम,अदम्य साहस का वीरता का प्रदर्शन करते हुए दुश्मन देशों को हिन्दुस्तान की ताकत के कई नमूने पेश करेंगे. भारतीय वायु सेना की तमाम तैयारियों में भारतीय थल सेना साथ दे रही है.जानकारी के अनुसार थल सेना के करीब 350 अधिकारी व जवान इन तैयारियों में शामिल है.

लड़ाकू विमान और लड़ाकू हेलिकॉप्टर अलग अलगअड्डे से उड़ान भरेंगे

सैन्य सूत्रों की माने तो 'गगन शक्ति' के तहत उत्तरी और पश्चिमी मोर्चे को संयुक्त रूप से शामिल करते हुए अलग-अलग हिस्सों में वायु सेना अभ्यास करेगी. इतना ही नहीं, इसमें भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान और लड़ाकू हेलिकॉप्टर अलग अलग वायु सेना अड्डे से उड़ान भरेंगे और राजस्थान के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में बनाए गए टारगेट पर निशाना साध दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को पलक झपकते ही राख में तब्दील कर देंगे.

अभ्यास शुरु होंगा तो पड़ोसी मुल्क में सुनाई देगी इसकी गूंज

यह भी बताया जा रहा है कि सेना मोबिलाइजेशन भी संभालेगी. रक्षा मंत्रालय ने इस अभ्यास के तहत ऑपरेशनल रेल मोबिलाइजेशन प्लान (ORMP) को हरी झंडी दे दी है. इसके तहत करीब 15 हजार वायुसैनिकों और गोला-बारूद की पूरे देश में आवाजाही की सुविधा दी गई.अब जैसे ही यह अभ्यास शुरु होंगा तो पड़ोसी मुल्क में इसकी गूंज सुनाई देगी.साफ संदेश है जो भारत की ओर नापाक नजरें गड़ाए बैठे रहते है कि भारत की आकाशीय सैन्य शक्ति किसी से कम नही है.

मार्च मे ही तीनों सेनाओं ने मिलकर किया था शक्ति युद्धभ्यास

गौरतलब है पिछले मार्च महीने मे ही तीनों सेनाओं ने मिलकर भारत शक्ति युद्धभ्यास किया था.जिसके गवाह बनने स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,सूबे के मुख्यमंत्री व स्थानीय दोनो सांसदो के साथ साथ कई देशो के डेलिगेशन भी आए थे.इससे पहले फ़रवरी में इंडियन एयरफोर्स द्वारा वायु शक्ति 2024 के तहत भी अभ्यास किया गया था.©️
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

30/03/2024

बड़ी खबर: हेमाराम चौधरी ने जैन व राजपूत समाज पर की गई अपनी टिप्पणी पर माफी मांगी..
पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के बयानों से कॉंग्रेस आलाकमान जबरदस्त हुआ नाराज,
सोशल मीडिया पर चौधरी के दो बयानों से भयंकर जनाक्रोश,
निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को खिजयोड़ा ऊँट और जैन समाज मे 8 दिन की दुल्हन के बयान पर काँग्रेस आलाकमान ने जताई जबरदस्त नाराजगी,
आलाकमान की नाराजगी के बाद मांगी माफी.
✍🏻✍🏻 Pintu Jangid Merta ✍🏻✍🏻
✍🏻✍🏻 Marudhara News ✍🏻✍🏻

Address

Merta City
Nagaur
341510

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Marudhara News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Marudhara News:

Videos

Share

Category