मूंडवा तहसील की ग्राम पंचायत माणकपुर के ग्रामीण ने अतिक्रमियों से परेशान होकर जिला कलेक्टर से लगाई फरियाद, रास्ता दिलवाने की मांग की...
अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में नागौर शहर सहित जिलेभर में हुए कई आयोजन।
खींवसर में जोरावरपुरा गांव के पास सड़क हादसा, तीन युवक हुए घायल, एक ही हालत गंभीर।
नागौर शहर में मानासर रेलवे ओवरब्रिज से गिरने से एक युवक की हुई मौत।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ कैसे ले.....जानिए इस योजना की संपूर्ण जानकारी नागौर के अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल जी खटनावलिया से।
कोई अधिकारी कोताही बरत रहा है तो अभी बताएं, उसे मैं साथ ही रवाना करूंगा
नागौर/लोकमत। राज्य के राजस्व मंत्री रामलाल जाट की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
राजस्व मंत्री जाट ने सभी अधिकारियों को विभिन्न स्तर पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकरण का निचले स्तर पर निस्तारण महत्वपूर्ण है आमजन का अपने कार्यों के लिए भटकना बेहद पीड़ादायक होता है इसलिए सभी अधिकारी मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता के साथ विभिन्न राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें और जिन मामलों में स्वयं प्रशासन द्वारा पहल की जा कर निस्तारण किया जाना है तो वो भी किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को रास्ता खोलने के प्रकरणों में नियत समय में मौका दि
तेजवीर सेना ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
नागौर/लोकमत। राष्ट्रीय तेजवीर सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को नगरपरिषद स्थित नेहरू उद्यान में सेना के जिला प्रमुख नारायणराम बिडियासर के नेतृत्व में आयोजित की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
सेना के मीडिया प्रभारी सियाराम सारण व रामकिशोर खुङखुङिया ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कुचामन में श्री सत्यवादी वीर तेजा जी महाराज की तस्वीर को जेसीबी द्वारा अपमानित तरीके से हटाने वाले लोगों को सख्त से सख्त सजा दिलाने व कानूनी कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान सम्पत मुण्डेल ने बताया कि तेजा जी को सर्व समाज अपना आदर्श मानते हैं। उनकी भावनाओं को आहत किया गया। इसलिए उन आपराधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए, ताकि अन्य कोई ऐसा निन्दनीय कृत्य करने से पहले हजार ब
नागौर की धरती प्रेम, सद्भाव, सत्यवादिता और भक्ति की धरा है
सामूहिक विवाह से बढ़ती है सामाजिक समरसता: मुख्यमंत्री
नागौर/लोकमत। सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन एक महान परम्परा है, ऐसे आयोजन समाज को प्रेेरणा देते हैं। यह बात रविवार को नागौर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में गरीब और अमीर का भेद मिटता है तथा सामाजिक समरसता और प्रगाढ़ होती है।
मुख्यमंत्री गहलोत रविवार को नागौर जिले के चेनार गांव में सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान, तीनों गांव की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नवविवाहित 141 जोड़ों को आशीर्वाद दिया और माली समाज संस्थान को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज में समानता आने से भावी पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल होगा। इस परम्परा
विश्व उपभोक्ता दिवस पर हुआ कार्यशाला का आयोजन
फेयर डिजिटल फाईनेंस थीम पर आयोजित हुई कार्यशाला
नागौर/लोकमत। विश्व उपभोक्ता दिवस पर मंगलवार को जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भारत सरकार द्वारा निर्धारित थीम फेयर डिजिटल फाईनेंस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर समारिया ने कहा कि वर्तमान समय में डिजीटलाइजेशन की सुविधा व सुगमता के अनेक अवसर उपलब्ध है लेकिन चुनौतियां भी इसके बराबरी पर खड़ी है। तकनीकी में प्रगति पूर्ण वित्तीय समावेशन प्राप्त करने के लिए कई चुनौतियों को हल भी करती है, लेकिन साथ ही इस तकनीकी उपयोग की अपनी चुनौतियां भी है। इसके लिए किसी भी प्रकार के लेन-देन व वितीय समावेशन के लिए अपने स्वविवेक से कार्य करें तथा आॅनलाइन लेने देन से पूर्व सत्यता की भी जांच कर लें।
इस दौरान जिला रसद अधिकार
शहर के गांधी चौक से निकली पदयात्रा, शांति और अहिंसा का दिया संदेश
नागौर/लोकमत। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देशानुसार जिला अहिंसा प्रकोष्ठ, स्काउट व गाइड, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र व खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शहर के गांधी चौक से नगर परिषद तक ”विश्व शांति की और बढ़ते कदम“ पदयात्रा निकाली गई। इसमें मॉडल स्कूल के बच्चों व समाज कल्याण विभाग के छात्रावास की छात्राओं ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प चढ़ाकर की गई। इसके बाद युवाओं व गणमान्य नागरिकों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। पदयात्रा का नेतृत्व एसडीएम सुनील पंवार ने किया। शहर के बीच से निकलते हुए पदयात्रा में युवाओं ने पूर्ण उत्साह से विश्व शांति व भारत माता की जय के नारे लगाते हुए नगर प