Lokmat news nagaur

Lokmat news nagaur Nagaur news
Latest news
all nagaur news
hindi news
(1)

खींवसर क्षेत्र में यह कैसा पंच फरमान...अपने ही गांव के पूर्व सैनिक को कर दिया गांव से बाहरएक और जहां राजस्थान सरकार सैनि...
06/08/2024

खींवसर क्षेत्र में यह कैसा पंच फरमान...
अपने ही गांव के पूर्व सैनिक को कर दिया गांव से बाहर
एक और जहां राजस्थान सरकार सैनिक परिवारों की वीरांगनाओं, पूर्व सैनिकों व आमजन के सुखमय जीवन के लिए आवास योजना, पेंशन, खाद्य सुरक्षा योजना आदि को बढ़ावा दे रही है। वहीं कई गांवों में आज भी पंच फरमान चल रहे हैं और कई लोग प्रताड़ित भी होते हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को नागौर कलक्ट्रेट परिसर में देखने को मिला, जहां पूर्व सैनिक का पूरा परिवार बारिश के कहर के बीच जिला कलक्टर से गुहार लगाने पहुंचा। इस दौरान बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं सहित पूरे परिवार को देखकर एकबारगी सब हैरान रह गए। फिर माजरा समझ में आया कि यह लोग खींवसर उपखंड की ग्राम पंचायत डेहरू से पंचों के तुगलकी फरमान से परेशान होकर यहां पहुंचे हैं। इस दौरान पूरे परिवार ने जिला कलक्टर से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए खाप पंचों पर कार्रवाई करने की मांग की।







minister

बारिश से गांव भटनोखा में गिरा मकान, दबने से एक बालक की हुई मौतनागौर/लोकमत। रूण के निकटवर्ती गांव भटनोखा में मंगलवार दोपह...
06/08/2024

बारिश से गांव भटनोखा में गिरा मकान, दबने से एक बालक की हुई मौत
नागौर/लोकमत। रूण के निकटवर्ती गांव भटनोखा में मंगलवार दोपहर में तेज बरसात से एक मकान ढह गया। जानकारी के अनुसार रूण की कांकड़ में भटनोखा गांव के सुभाष पुत्र अमराराम मेघवाल का परिवार ढाणी में रहता है। मंगलवार दोपहर में परिवार के सदस्य मकान में ही बैठे थे और बरसात आ रही थी। ऐसे में यह मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। जिसमें चार सदस्य दब गए। इनकी चीख पुकार सुनकर बरसात में ही पड़ोसी ढाणियों के किसान दौड़कर आए और दो को सुरक्षित निकाल लिया। वहीं जेसीबी की सहायता से भारी भरकम पत्थरों को हटाकर बचे हुए दो सदस्यों को भी निकाल लिया गया। सूचना के तहत परिवार के एक सदस्य को ज्यादा चोट नहीं लगी। मगर मां मैना देवी का पैर टूट गया और कमर में भी चोट लग गई। इसी प्रकार दो भांजे विजय और मोहित भी दबने से घायल हो गए। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने तत्काल अपने वाहनों से घायलों को नागौर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर घायल भांजे मोहित की मौत हो गई।

गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी बस, आठ जने हुए घायलनागौर/लोकमत। बुटाटी से सांजू, खाटू होते हुए मंगलवार सु...
06/08/2024

गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी बस, आठ जने हुए घायल

नागौर/लोकमत। बुटाटी से सांजू, खाटू होते हुए मंगलवार सुबह जयपुर को जाने वाली निजी बस दुगौर अंचलास फांटे पर महादेव होटल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 8 घायल हो गए। हादसा गाय के अचानक सामने आ जाने से हुआ। इस दौरान चालक ने ब्रेक लगा दिए, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर कई बार पलटी खाकर गलत साइड में खेत की मेड़ से टकराते हुए गिर गई। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि दुगौर-अंचलास फांटे से निकले ही थे कि बस के चालक ने सामने गाय आ जाने पर अचानक ब्रेक लगा दिए। पता ही नहीं रहा कि क्या हो रहा है गाड़ी तीन पलटी मार गई। मौके पर गाय की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डेगाना थानाधिकारी जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायलों को खुड़ीकलां के राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया। हादसे में नन्दसिंह पुत्र शेरसिंह निवासी बच्छवारी, शंकरलाल जांगिड़ निवासी खुड़ी कलां, इन्द्राज जाजड़ा निवासी गैलोली व 4 अन्य घायल हो गए।

25/06/2024

मूंडवा तहसील की ग्राम पंचायत माणकपुर के ग्रामीण ने अतिक्रमियों से परेशान होकर जिला कलेक्टर से लगाई फरियाद, रास्ता दिलवाने की मांग की...

22/01/2024

अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में नागौर शहर सहित जिलेभर में हुए कई आयोजन।

20/01/2024

खींवसर में जोरावरपुरा गांव के पास सड़क हादसा, तीन युवक हुए घायल, एक ही हालत गंभीर।

20/01/2024

नागौर शहर में मानासर रेलवे ओवरब्रिज से गिरने से एक युवक की हुई मौत।

नागौर कलेक्ट्रेट सभागार में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु बैठक का हुआ आयोजननागौर,...
07/01/2024

नागौर कलेक्ट्रेट सभागार में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु बैठक का हुआ आयोजन
नागौर, 7 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो युक्त मतदाता सूचियो के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पर्यवेक्षण हेतु नागौर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ अमित यादव ने रोल पर्यवेक्षकों की नियुक्ति संबंधी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि 6 जनवरी से एकीकृत मतदाता सूचियां का प्रारूप प्रकाशन किया गया है तथा अब 22 जनवरी तक दावे एवं आपत्ति प्राप्त करने की अवधि रहेगी। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को मतदाता सूचियो के संबंधित विभाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन किया जाएगा तथा वहीं पर इन सूचियों का सत्यापन भी करना होगा। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे तथा 2 फरवरी को इन दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि 8 फरवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस दौरान नागौर जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिनके साथ जिला कलेक्टर ने विस्तृत चर्चा की।

पेड़ से गिरकर घायल हुआ मोर, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीमनागौर, 7 जनवरी। खींवसर के निकटवर्ती गांव खुंडाला ...
07/01/2024

पेड़ से गिरकर घायल हुआ मोर, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम
नागौर, 7 जनवरी। खींवसर के निकटवर्ती गांव खुंडाला में अखावास के काला नाडा के अंगोंर में रविवार को एक मोर पेड़ से गिरकर घायल हो गया। जिसकी सूचना ग्रामीण झूमरराम सोऊ ने वन विभाग के अधिकारियों को दी। इस पर वन विभाग के अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया तथा करीब दो घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे इलाज के अभाव में मोर की मौत हो गई। इस पर ग्रामीण मूलाराम, बलदेव, सुशीला, कौशल्या, खेमी सहित कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और वन विभाग के प्रति आक्रोश जताया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंचने से वन्य जीव इसी प्रकार कालग्रास हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नागौर वन विभाग कार्यालय में सूचना करने पर उन्होंने किसी अन्य गांव में होने का बोला तथा कुछ समय बाद मौके पर पहुंचने की बात कही। लेकिन इसके बावजूद काफी इंतजार के बाद भी विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा और काफी देर बाद मोर ने दम तोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने संस्कार प्रक्रिया पूर्ण कर मोर को दफनाया।

05/08/2022

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ कैसे ले.....जानिए इस योजना की संपूर्ण जानकारी नागौर के अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल जी खटनावलिया से।

30/07/2022

कोई अधिकारी कोताही बरत रहा है तो अभी बताएं, उसे मैं साथ ही रवाना करूंगा
नागौर/लोकमत। राज्य के राजस्व मंत्री रामलाल जाट की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
राजस्व मंत्री जाट ने सभी अधिकारियों को विभिन्न स्तर पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकरण का निचले स्तर पर निस्तारण महत्वपूर्ण है आमजन का अपने कार्यों के लिए भटकना बेहद पीड़ादायक होता है इसलिए सभी अधिकारी मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता के साथ विभिन्न राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें और जिन मामलों में स्वयं प्रशासन द्वारा पहल की जा कर निस्तारण किया जाना है तो वो भी किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को रास्ता खोलने के प्रकरणों में नियत समय में मौका दिखवाकर प्रकरण निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकरण में लिया गया तुरंत एक्शन आमजन का व्यवस्थाओं के प्रति भरोसा बढ़ाता है। उन्होंने विरासत के खाते खोलने में तुरंत कारवाई करने के लिए निर्देशित किया साथ ही कहा कि उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार आपसी समन्वय से कार्य कर आमजन को राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें।
इस दौरान राजस्व मंत्री ने म्यूटेशन, रास्ता खोलने के प्रकरण, बजट घोषणाओं के लम्बित प्रकरण सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की ओर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वहीं बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप सिंह चौधरी ने जिले की समस्त तहसीलों में स्थित बंजर एवं चारागाह भूमि की समीक्षा करते हुए पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बंजर भूमि एवं चारागाह विकास समितियों के गठन एवं इनके कार्यकलापो पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने त्रि-स्तरीय समितियों द्वारा चिन्हित बंजर एवं चारागाह भूमि पर अतिक्रमणों की वर्तमान स्थिति एवं इन भूमियों को अतिक्रमण मुक्त करने के संबंध में आ रही बाधाओं को दूर करने एवं जिले में चालू वित्तीय वर्ष में चारागाह विकास हेतु स्वीकृत कार्य एवं चारागाह विकास हेतु प्रस्तावित कार्य की योजना बनाकर जिले में चिन्हित बंजर एवं चारागाह भूमि पर महात्मा गाँधी नरेगा एवं अन्य संबंधित विभागों के अभिसरण से रतनजोत, करंज, महुआ एवं अन्य तैलीय पौधों का पौधारोपण कर निर्धारित लक्ष्यों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
बैठक के अंत में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान बीसूका उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, जायल विधायक मंजू मेघवाल, डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, राजस्व अपील अधिकारी रिछपाल सिंह बुरड़क, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दलीप कुमार सहित जिले के राजस्व कार्यों से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले मंत्री - कोताही बर्दाश्त नहीं
बैठक के अंत में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडियाकर्मियों को राजस्व विभाग की नई तकनीक के बारे में जानकारी दी तथा राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान मीडियाकर्मियों के सवाल पर राजस्व मंत्री जाट ने कहा कि यदि कोई अधिकारी कोताही बरत रहा है तो आप मुझे बताएं मैं उसे तुरंत मेरे साथ ही रवाना कर दूंगा। इससे आगे उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। पहली प्राथमिकता यह रहेगी कि अधिकारी मन लगाकर कार्य करें, इसके बाद भी यदि कोई शिकायत आती है, तो उसका तुरंत निस्तारण करें। फिर भी समाधान नहीं होता है तो सभी मीडियाकर्मी उसे समाचारपत्र के माध्यम से उजागर करें। इसके बाद भी समाधान नहीं हो पाता है तो परेशान व्यक्ति अपनी बात को हम तक पहुंचाएं, उसका तुरंत निस्तारण किया जाएगा।

इंसान को हमेशा जीवन इस तरह जीना चाहिए, जिससे उसकी कीर्ति हजारों वर्षो तक अमर रहेसिर सांटे रूंख रहे तो भी सस्तो जांण की भ...
30/07/2022

इंसान को हमेशा जीवन इस तरह जीना चाहिए, जिससे उसकी कीर्ति हजारों वर्षो तक अमर रहे

सिर सांटे रूंख रहे तो भी सस्तो जांण की भावना के साथ सभी ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
नागौर/लोकमत। जिला प्रशासन, वन विभाग एवं पर्यावरण प्रेमी हिम्मताराम भांबू के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय वन महोत्सव एवं पर्यावरण चेतना सम्मेलन का आयोजन शनिवार को गोगेलाव कंजर्वेशन रिजर्व फाॅरेस्ट में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, विशिष्ट अतिथि राजस्व मंत्री रामलाल जाट, बंजर भूमि एंव चारागाह विकास बोर्ड अध्यक्ष संदीप सिंह चौधरी की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व आमजन द्वारा एक हजार पीपल के पौधे लगाकर पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण बेहद आवश्यक है लेकिन मानव के निजी स्वार्थो का खामियाजा प्रकृति को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने का काम जनता व सरकार दोनों का है। साथ ही वन मंत्री ने कहा कि नागौर वीरों और लोकदेवताओं की धरती है, ऐसे पुण्य कार्यो के लिए यहां आना सुखद है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों से ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ बनने की अपील भी की।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि पेड़ो की महत्ता का वर्णन आदि-अनादि काल से हमारे पुराणों में किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न पुराणों की पंक्तियों को उद्धृत करते हुए वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि इंसान को हमेशा जीवन इस तरह जीना चाहिए, जिससे उसकी कीर्ति हजारों वर्षो तक अमर रहे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की माटी की ये परंपरा रही है कि यहां पर “सिर सांटे रूंख रहे तो भी सस्तो जांण” की बात का पालन करने वाले लोग रहते आए हैं। हमें भी आगे प्रकृति के संरक्षण के लिए कृत संकल्पित रहना चाहिए।
इस दौरान राज्य के बंजर भूमि एंव चरागाह विकास बोर्ड अध्यक्ष संदीप सिंह चौधरी ने पौधरोपण का जिक्र करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में कुछ विशेष मौकों पर पौधरोपण करते रहना चाहिए, जो कि बेहद सुंदर कार्य है। इस अवसर पर उन्होंने जिले में किए जा रहे पर्यावरण संरक्षण के कार्याें की सराहना की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि सम्पूर्ण समाज का हम सब पर ऋण है इसलिए हम सबको एक ट्रस्टी की तरह कार्य करना चहिए और हमेशा लोक हित के कार्यो में लगा रहना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के कार्य को विशेष महत्व देने और आगामी पीढी के लिए स्वच्छ, स्वस्थ वातावरण तैयार करने की बात भी कही।
इस अवसर पर नागौर विधायक मोहनराम चौधरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरुरी है। वर्तमान में किया गया पौधरोपण आने वाली पीढ़ियों को सुकुन देगा। एक पेड़ हमारे मानव जीवन को करोड़ों रूपये की प्राणवायु देकर हमें स्वस्थ रखने में योगदान देता है। वहीं जिला प्रमुख भागीरथराम चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वन महोत्सव मनाने की संकल्पना तभी साकार होगी, जब पर्यावारण संरक्षण के प्रति हम जागरुक होंगे। साथ ही सभी को जागरुकता लाकर अपने आस पास के क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधरोपण कर मानव जीवन को बचाना है।
इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा ने वन विभाग, जिला प्रशासन एवं पर्यावरण प्रेमी हिम्मताराम भांबू की सराहना करते हुए कार्यक्रम में मौजूद सभी बच्चों को भांबू से प्रेरणा लेने की बात कही।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने अपने संबोधन में पर्यावरण प्रेमी हिम्मताराम भांबू के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए किये जा रहे हर प्रयास में जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा।
वन महोत्सव के कार्यक्रम को राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री से सम्मानित हिम्मताराम भांबू ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा सफल जीवन पीपल से पद्मश्री तक का है, लेकिन मैं अभी रूका नहीं हूं और आगे भी देशभर में अपनी यात्राओं के दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण की बात करता रहूंगा, जिससे कि हमे व हमारी पीढ़ियों को स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण मिल सकें।
इससे पूर्व अतिथियों का माल्यापर्ण कर, साफा पहनाकर व ट्री पाॅट देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को रामचंद्र जारोड़ा, रिद्धकरण लोमरोड़, खींयाराम बागड़िया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शरीफ छींपा ने किया। कार्यक्रम के अंत में उप वन संरक्षक ज्ञानचंद मकवाना ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

नगर परिषद कमिश्नर चौधरी राजस्थान रत्न अवार्ड से होंगे सम्मानितनागौर/लोकमत। नागौर व कुचामन सिटी नगरपरिषद कमिश्नर श्रवणराम...
26/07/2022

नगर परिषद कमिश्नर चौधरी राजस्थान रत्न अवार्ड से होंगे सम्मानित
नागौर/लोकमत। नागौर व कुचामन सिटी नगरपरिषद कमिश्नर श्रवणराम चौधरी बुधवार को राजस्थान रत्न अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे। उनको यह सम्मान एक न्यूज चैनल द्वारा राज्य में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत प्ट्टा वितरण करने में बेहतरीन काम करने पर प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि नागौर एवं कुचामनसिटी नगरपरिषद प्रदेश में पट्टा वितरण में द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही है।

संभागीय आयुक्त मेहरा ने जिला स्तरीय जनसुनवाई का किया निरीक्षण, सुनी 137 परिवेदनाएंजिला स्तरीय जनसुनवाई में दूरदराज से पह...
21/07/2022

संभागीय आयुक्त मेहरा ने जिला स्तरीय जनसुनवाई का किया निरीक्षण, सुनी 137 परिवेदनाएं

जिला स्तरीय जनसुनवाई में दूरदराज से पहुंचे परिवादी, 5 घंटे चली मैराथन जनसुनवाई

करीब 40 परिवादियों को हाथों हाथ मिली राहत

नागौर/लोकमत। राज्य सरकार द्वारा जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए लागू की गई त्रि-स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत माह के तीसरे गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने आमजन के करीब 137 प्रकरण सुनकर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में विभिन्न परिवादियों की परिवेदनाओं को सुनते हुए संभागीय आयुक्त मेहरा ने कहा कि आमजन की परिवेदनाओं के समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए राज्य सरकार द्वारा त्रि-स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था लागू की गई है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीबों के आंसू पोंछना एवं महिलाओं, बच्चों, निर्धन सहित आमजन को उनके अधिकार दिलवाना व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र को लाभान्वित करना विभागीय अधिकारियों का कर्तव्य है, जिसे गंभीरता के साथ निभाया जाना चाहिए। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त मेहरा ने ये भी कहा कि सभी अधिकारी सम्बन्धित परिवाद की पूर्ण सूचना के साथ जनसुनवाई में आना सुनिश्चित करें। वहीं परिवादों के निस्तारण के दौरान मानवीय पहलू, संवेदनशीलता एवं नियमों का पूर्ण ज्ञान भी रखें। उन्होंने कहा कि परिवादों के निस्तारण में टालमटोल का रवैया अथवा देरी होने पर सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

परिवादी को तुरंत विद्युत कनेक्शन दिलवाने के दिए निर्देश
संभागीय आयुक्त मेहरा ने जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान एक प्रकरण में दो साल से विद्युत कनेक्शन के लिए भटक रहे परिवादी का प्रकरण सुन डिस्काॅम के अधीक्षण अभियंता को तुरंत कार्रवाई करते हुए कनेक्शन दिलवाने के निर्देश दिये। वहीं एक प्रकरण में परिवादी को मकान का पट्टा दिलवाने के लिए सम्बन्धित विकास अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई कर अतिशीघ्र पट्टा देने की बात कही। जिस पर परिवादी ने संभागीय आयुक्त का धन्यवाद ज्ञापित किया।

’तुरंत मिली राहत तो जताया आभार’
जनसुनवाई के दौरान मेड़ता उपखण्ड के इंदावड़ के किसान द्वारा फसल बीमा क्लेम का भुगतान करवाने के परिवाद पर संभागीय आयुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान मौके पर इंदावड़ निवासी नेमीचंद सुथार को रबी फसल खराबे का क्लेम स्वीकृत किया गया। जिस पर नेमीचंद ने संभागीय आयुक्त व जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया। वहीं एक दूसरे प्रकरण में नगरपरिषद अधिकारियों को शहर में परिवादी के भूखण्ड के आगे से सड़क निर्माण सामग्री हटाने के निर्देश प्रदान कर परिवादी को राहत प्रदान की गई। जिस पर परिवादी ने आभार जताया।
इस दौरान लालाप निवासी दयालराम मेघवाल ने भी कई वर्षो से बंद रास्ता खुलवाने का परिवाद संभागीय आयुक्त को सुनाया। जिस पर संभागीय आयुक्त ने मूंडवा तहसीलदार को मौका रिपोर्ट लेकर शीघ्र ही रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान संभागीय आयुक्त ने करीब 40 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान की।

’अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश’
संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने जिले में अतिक्रमण हटवाने, पत्थरगढ़ी करवाने, रास्ता खुलवाने, सीमाज्ञान करवाने, बिजली, पानी कनेक्शन दिलवाने, बीमा भुगतान, मिथ्या प्रमाण पत्रों की जांच करवाने, बकाया भुगतान दिलवाने, स्वीकृत ऋण राशि का भुगतान करवाने, अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, बेदखली के आदेशों की पालना करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने सहित विभिन्न प्रकरणों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें कहा कि प्रकरणों पर तीव्र गति से कार्य होने से आमजन को वास्तविक समाधान मिलता है। जनसुनवाई के दौरान मेहरा को आमजन ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक हित की समस्याओं से अवगत कराया। संभागीय आयुक्त ने इन समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा कर निस्तारण के संबंध में निर्देश दिए।
वहीं जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि ग्राम पंचायत और उपखंड मुख्यालय पर जनसुनवाई में आई परिवेदनाएं नियत समय पर आवश्यक रूप से निस्तारित की जाएं। अनावश्यक रूप से प्रार्थी को भटकने से बचाएं और संवेदनशीलता रखते हुए शीघ्र समाधान करें। इस दौरान जिला कलक्टर ने अतिक्रमण हटाने व रास्ता खुलवाने के मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए परिवादी को तुरंत राहत प्रदान करने के निर्देश दिये।

’वीसी से जुड़े उपखंड स्तरीय अधिकारी’
जनसुनवाई के दौरान जिले के सभी ब्लॉक से अधिकारी वीसी के जरिए जुड़े। जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने संबंधित परिवादों में उपखंड स्तर पर उपस्थित अधिकारियों से वस्तुस्थिति की रिपोर्ट लेकर जरूरी कार्रवाई करने को कहा।
इस दौरान डीओआईटी सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, एसीईओ दलीप कुमार, उपखंड अधिकारी सुनील पंवार, एसई पीएचईडी हिमांशु गोविल, एसई डिस्काॅम एफआर मीणा, पीडब्ल्यूडी एसई पीआर खुडीवाल, सीडीईओ राजेन्द्र कुमार शर्मा, डीटीओ सुप्रिया, रोडवेज की मुख्य प्रबंधक उषा चैधरी, जिला रसद अधिकारी अंकित पचार, सीएमएचओ मेहराम महिया, एमई धीरज पंवार, तहसीलदार धन्नाराम गोदारा, कृषि अधिकारी शंकरराम सियाग सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

16/06/2022

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में करवाएं आवेदन
एडीएम खटनावलिया ने तहसीलदारों को दिए निर्देश
नागौर, 16 जून। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमित परिवारों को दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मृत्यु अथवा पूर्ण स्थायी अपंगता की स्थिति में आर्थिक सम्बल प्रदान करने के उद्देश्य से माननीय राज्यपाल द्वारा 1 मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना लागू की गई। इस योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5 लाख रुपए तथा पूर्ण अपंगता पर 3 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाती है।
इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने जिले के सभी तहसीलदारों को निर्देश जारी कर जिले में 1 मई के बाद हुई सड़क या अन्य दुर्घटनाओं में पीड़ित परिवारों को योजना में आवेदन करवाने के लिए कहा है। गौरतलब है कि बुधवार को जिले के गंठिलासर गांव में एक बस की चपेट में आने से 9 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए एडीएम खटनावलिया ने जिले के सभी तहसीलदारों को विकट परिस्थितियों में ऐसे परिवारों को संबल प्रदान करने के लिए 1 मई के बाद जिले में जितनी भी दुर्घटनाएं हुई है, उन सभी परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना से जोड़ने के निर्देश प्रदान किए है। इसके लिए एडीएम खटनावलिया ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल परिवार से संपर्क कर योजना में आवेदन करवाने तथा इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता से अवगत करवाने के लिए भी कहा है।

म्हारे तोे या तो राम है या राज.........जनसुनवाई में कलक्टर के सामने कुछ यूं बोले परिवादीनागौर, 16 जून। राज्य सरकार के नि...
16/06/2022

म्हारे तोे या तो राम है या राज.........

जनसुनवाई में कलक्टर के सामने कुछ यूं बोले परिवादी

नागौर, 16 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के लिए जिला कलक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व परिवादी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने जिलेभर से आए परिवादियों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कार्यवाही में प्रगति लाने व निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर समारिया ने कहा कि समस्त अधिकारी अपने विभाग व क्षेत्र से जुड़ी हुई आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने विभिन्न लंबित प्रकरणों में जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्बंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को संवेदनशीलता का परिचय देते हुए हर पात्र को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने व जनसुनवाई से परिवेदनाओं का निस्तारण कर आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित करने की बात कही।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के पास कुर्सी पर बैठकर जहां एक ओर परिवादियों ने खुलकर अपनी बात रखी तो दूसरी ओर विभिन्न समस्याओं का समाधान होने पर हाथ जोड़ आभार भी प्रकट किया। इस दौरान जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने आत्मीय भाव से जब परिवादियों के विभिन्न प्रकरणों को सुना तो कई महिला व बुजुर्ग परिवादियों ने कहा कि म्हारे तो अब या तो राम ही सहारा है या राज। इस दौरान एक प्रकरण में अवैध निर्माण व व्यवसायिक कार्य करने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने सम्बंधित एसडीएम को फरियादी के साथ जाकर मौका मुआयना करने के निर्देश दिए। वहीं एक परिवादी द्वारा रास्ता खुलवाने के प्रकरण में जिला कलक्टर ने सम्बंधित विकास अधिकारी को पालना रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। साथ ही एक महिला परिवादी के प्लाॅट पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के संबंध में जिला कलक्टर ने सम्बंधित विकास अधिकारी व तहसीलदार को मौका मुआयना करने व पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस प्रकार महिला व बुजुर्ग परिवादियों की प्रत्येक बात को जिला कलक्टर ने गंभीरता सेे लेते हुए मौके पर ही निस्तारण किया तो कई परिवादियों की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस प्रकार जिला कलक्टर ने मौके पर ही जब विभिन्न प्रकरणों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए तो परिवादियों ने भी जिला कलक्टर का आभार जताया।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने अतिक्रमण हटाने, सामान्य मृत्यु सहायता राशि दिलाने, पत्थर गढ़ी करवाने, अवैध निर्माण हटवाने, मृत्यु प्रमाण पत्र, विद्युत चोरी की जांच, छात्रवृति का भुगतान, पेंशन का लाभ दिलवाने, सीमाज्ञान, श्रमिक डायरी के आवेदन सहित विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार, सीएमएचओ मेहराम महिया, अजमेर डिस्काॅम के एसई जीएस मीणा, पीएचईडी के एसई हिमांशु गोविल, सीडीईओ राजेन्द्र कुमार शर्मा, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू, सहायक श्रम आयुक्त भवानी प्रताप चारण सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वहीं इस जनसुनवाई में वीसी के माध्यम से जिले के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी जुड़े।

12/06/2022
डाॅ. मलिक ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात, आईटीआई का किया निरीक्षणनागौर/लोकमत। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता...
10/06/2022

डाॅ. मलिक ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात, आईटीआई का किया निरीक्षण
नागौर/लोकमत। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डाॅ. आरुषी मलिक ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आरएसएलडीसी अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डाॅ. आरुषी मलिक ने आईटीआई केन्द्र के निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर मौजूद मूलभूत सुविधाओं व विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की बारीकी से जानकारी ली। इस दौरान डाॅ. मलिक ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए हमेशा बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर अभ्यास करते रहने की सीख दी। इस दौरान उन्होंने आईटीआई स्टाफ को जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आधारभूत सुविधाएं सुदृढ़ करने और लोकप्रिय ट्रेड में ज्यादा प्रशिक्षणार्थियों को प्रवेश देने के निर्देश दिए। इससे पूर्व डाॅ. मलिक ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।

डाॅ. मलिक ने शुक्रवार को खरनाल में तेजाजी महाराज के मंदिर पर प्रस्तावित तेजाणा निर्माण के शिलान्यास समारोह में शिरकत की। जहां से दोपहर बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे। जहां समाज के नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया तथा इसके बाद अनेक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान डाॅ. मलिक ने कहा कि सभी को मिलकर समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करना चाहिए, इसके लिए सकारात्मक प्रयास की शुरुआत आज भी की जा सकती है। किसी भी अच्छे काम के लिए कभी गहन विचार करने की बजाय उसे अमल में लाने पर जोर रहना चाहिए।
इससे पूर्व डाॅ. मलिक ने विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ-साथ कौशल प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाने चाहिए, ताकि अभ्यर्थी हुनरबंद बने तथा स्वयं के स्तर पर रोजगार हासिल कर सके। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, पीडीओटी, आई.एम. शक्ति कौशल सामर्थ्य योजना की जानकारी प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंचाने तथा विद्यार्थियों को इन योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान आरएसएलडीसी के डीसी नरेश जांगिड़ ने नागौर जिले में कौशल एवं उद्यमिता के कार्यों की प्रगति के बारे में अवगत कराया।
इस दौरान बीआर मिर्धा काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. शंकरलाल जाखड़ ने वर्तमान की शिक्षा में स्किल के महत्व पर चर्चा करते हुए आवश्यक सुधार लाने के सुझाव दिए तथा उपभोक्ता आयोग के सदस्य बलवीर खुड़खुड़िया ने उपभोक्ताओं के अधिकारों व बाल विकास के संबंध में तथा रामप्रकाश बिशु ने भिक्षावृति कर रहे बच्चों को शिक्षा दिलवाने के संबंध में आवश्यक चर्चा की।

*पौधरोपण सबसे अहम कार्य*
नागौर जिले के दौरे के दौरान सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियाें व जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए डाॅ. मलिक ने कहा कि वर्तमान समय में पौधरोपण को बढ़ावा देना चाहिए। इससे प्रकृति को बचाया जा सके। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने व पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
इस मौके पर पदमश्री हिम्मताराम भांभू, महिला काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. प्रेमसिंह बुगासरा, आरएसएलडीसी के डीसी नरेश जांगिड़, जिला रोजगार अधिकारी संजय सांवलानी, दिनेश देवड़ा, शारीरिक शिक्षक रमेश पोटलिया, पार्षद एडवोकेट गोविन्द कड़वा, डाॅ. हरसुख छरंग, परमाराम जाखड़, रामेश्वर सांगवा, रामेश्वर डिडेल, हरदेव गारू, रविन्द्र ईनाणियां, रोजगार कार्यालय के योगेश व मुकेश फूलफगर सहित आईटीआई स्टाफ मौजूद रहा।

शिक्षाविद् मन मोहन मानव स्मृति संस्थान व करणी मन्दिर संस्थान, नागौर द्वारा आयोजित "वासुदेव नाँधू स्मृति अखिल भारतीय कवि ...
01/06/2022

शिक्षाविद् मन मोहन मानव स्मृति संस्थान व करणी मन्दिर संस्थान, नागौर द्वारा आयोजित "वासुदेव नाँधू स्मृति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन"।

नागौर/लोकमत। नागौर क्लब में आयोजित सम्मेलन में आरपीएससी सदस्य रामूराम राईका नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा, उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार, जिला प्रशासन, नगरपरिषद अधिकारियों व कार्मिकों सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान राज्यभर के विभिन्न हिस्सों से आए कवियों ने बढ़-चढ़कर प्रस्तुतियां दी।

30/05/2022

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के बच्चों को किया किट का वितरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया बच्चों से संवाद

नागौर/लोकमत। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी केंद्र पर पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत जोड़े गए बच्चो को प्रमाण पत्र, किट व हेल्थ कार्ड वितरित किए गए। इस दौरान पीएम केयर योजना के तहत कोविड काल में हुए प्रभावित तीस बालक बालिकाओं को किट एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। सोमवार को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देशभर के कोविड प्रभावित बच्चों से संवाद कर उन्हें संबल प्रदान करते हुए कहा कि कोविड काल की चुनौतियों से प्रभावित हुए परिवारों के बच्चों की तकलीफ को शब्दों में कहना मुश्किल है। पीएम केयर योजना बच्चों की समस्याओ को कम करने का प्रयास कर रही है। बच्चों के शिक्षा, पुनर्वास व किताबों के लिए पीएम केयर योजना मदद कर रही है साथ ही हर महीने सहायता भी दी जा रही है।उन्होंने बताया कि कोविड प्रभावित परिवारो के बच्चों के इलाज के लिए पीएम केयर आयुष्मान हेल्थ केयर कार्ड एवं हेल्पलाइन की शुरुआत की गई है। इस दौरान एनआईसी सेंटर में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी, सदस्य गोपालराम, नत्थुराम मेघवाल, रामलाल कुंवाड़, निधि हेडा, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग संजय साँवलानी, अधीक्षक किशोर गृह किशनाराम लोल, बाल संरक्षण अधिकारी लक्ष्मणराम माली, ओमप्रकाश जाजड़ा, चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि हेमंत सैनी, आउट रिच वर्कर राहुल दवे सहित कोविड से प्रभावित हुए तीस बच्चे व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति का किया सम्मान
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कोविड से प्रभावित हुए जिलेभर के तीस बच्चों के संबंध में समिति द्वारा की गई पुनर्वास एवं विधिक प्रक्रिया को लेकर उत्कृष्ट कार्यों के लिए अध्यक्ष मनोज सोनी, सदस्य गोपालराम, नत्थुराम मेघवाल, निधि हेडा, रामलाल कुंवाड़ सहित जिला बाल संरक्षण इकाई टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

अधिकारी विभिन्न बैठकों में दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें:-जिला कलेक्टरनागौर/लोकमत। समस्त अधिकारी विभिन्न जिला...
30/05/2022

अधिकारी विभिन्न बैठकों में दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें:-जिला कलेक्टर
नागौर/लोकमत। समस्त अधिकारी विभिन्न जिला स्तरीय समितियों की बैठकों व समीक्षा बैठकों में दिए गए निर्देशों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करें। ये बात जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कही। वे सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों से सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी बैठकों में पूर्ण तैयारी के साथ व अद्यतन आंकड़ो के साथ उपस्थित हो, ताकि जिले की विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित प्रगति की समयबद्घ रूप से समीक्षा की जा सके।
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बैठक में विभिन्न विभागों से सम्बंधित कार्यों की यूसी सीसी अतिशीघ्र उपलब्ध करवाने, विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित प्रगति का ब्लॉकवार डाटा उपलब्ध करवाने, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का नियमित रूप से निस्तारण करने, विभिन्न लंबित कार्यों में सम्बंधित की जिम्मेदारी तय करने, आईएसए एक्टिविटी वेरिफाई करने, हाईटेंशन लाइनों वाले स्कूलों के सम्बंध में, समाज कल्याण से सम्बंधित योजनाओं के लाभान्वितों की पोस्ट ऑडिट करने तथा पालनहार योजना के रिन्युअल की पेंडेंसी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में आवेदन बढाने, ब्लॉकवार लक्ष्य आवंटित करने की बात भी कही। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को भौतिक सत्यापन के सम्बन्ध में भी निर्देशित किया।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, वॄताधिकारी विनोद सीपा, पीएचईडी एसई हिमांशु गोविल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू, महिला अधिकारिता विभाग के जितेंद्र शर्मा, महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक सिकरामाराम चोयल, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा, डीएफओ ज्ञानचंद मकवाना, खनि. अभियंता धीरज पंवार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

30/05/2022

तेजवीर सेना ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
नागौर/लोकमत। राष्ट्रीय तेजवीर सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को नगरपरिषद स्थित नेहरू उद्यान में सेना के जिला प्रमुख नारायणराम बिडियासर के नेतृत्व में आयोजित की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
सेना के मीडिया प्रभारी सियाराम सारण व रामकिशोर खुङखुङिया ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कुचामन में श्री सत्यवादी वीर तेजा जी महाराज की तस्वीर को जेसीबी द्वारा अपमानित तरीके से हटाने वाले लोगों को सख्त से सख्त सजा दिलाने व कानूनी कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान सम्पत मुण्डेल ने बताया कि तेजा जी को सर्व समाज अपना आदर्श मानते हैं। उनकी भावनाओं को आहत किया गया। इसलिए उन आपराधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए, ताकि अन्य कोई ऐसा निन्दनीय कृत्य करने से पहले हजार बार सोचे। वहीं पूनमचंद खिचड़ व भंवरराम भालिया ने कहा कि अगर समय रहते प्रशासन ने कार्यवाही नहीं की तो राष्ट्रीय तेजवीर सेना द्वारा आगामी दिनों में मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर उग्र आन्दोलन किया जायेगा। जिला प्रमुख नारायणराम बिडियासर व कैलाश भालिया ने संयुक्त बयान जारी करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी, कि अगर प्रशासन ने सम्मानित तरीके से वीर तेजा जी महाराज की तस्वीर को उसी प्रकार नहीं रखवाया तो आगामी दिनों 6 जून को उग्र आन्दोलन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर छोटाराम ग्वाला, कानाराम भाकल, सम्पत मुण्डेल, कमल शर्मा, राजाराम, सुरेश, मनीराम, धर्माराम, राजेंद्र बिडियासर, करमाराम लटियाल, धनाराम आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

Address


Telephone

+919660071896

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lokmat news nagaur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lokmat news nagaur:

Videos

Share