Pranshu Tiwari

Pranshu Tiwari Journalist | Digital Marketer | Branding Consultnt | Building Satyamanch,NewstoNation

25/12/2023

भारतीय हूं साहेब यहां गिफ्ट देने "सांता" नही,आशीर्वाद देने "संत" आते है।

🙏जय श्री राम 🙏
⛳🌱⛳

23/12/2023

तीसरी बार कुश्ती के
ट्रायल में जूनियर से हारकर फ़रदीन ख़ान उर्फ़ प्रियंका वाड्रा से हारने के बाद क्या करें कि ट्यूशन लेकर साक्षी मलिक ने की कुश्ती से संन्यास की घोषणा लेकिन इनाम में मिली करोड़ों की राशि लौटाने से किया इनकार

22/12/2023

कुश्ती में मिल रही हार, वजन बढ़ने और कुश्ती संघ से ट्रायल में छूट ना मिलने से दुखी साक्षी मलिक ने कुश्ती से सन्यास का फैसला लिया।

वह अपनी नई पारी की शुरुआत 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में काँग्रेस के टिकट पर करेंगी

12/12/2023

मोहन यादव नहीं, #डॉ_मोहन_यादव
BSC, LLB, पॉलिटिकल साइंस में MA, MBA और PHD किये है 😌✌🏻

नौंवी फेल और टोंटी चोर वाला यादव मत समझना

Met  didi, an excellent orator and a dynamic, fearless leader, who defeated Yuvraj, who always considered the country an...
05/12/2023

Met didi, an excellent orator and a dynamic, fearless leader, who defeated Yuvraj, who always considered the country and Amethi as his heritage. Very down to earth, intelligent and above all an excellent listener. Respect and honor didi.

Today as we renew our vows . We promise to love each other unconditionally, we promise to trust respect and honour each ...
02/12/2023

Today as we renew our vows . We promise to love each other unconditionally, we promise to trust respect and honour each other , we promise to be quick to apologise and fast to forgive, we promise to nurture each other goals and ambition, we promise to stand by each in strength and caring each other through weakness !
Happy anniversary to us ❤️...

Today as we renew our vows . We promise to love each other unconditionally, we promise to trust respect and honour each ...
02/12/2023

Today as we renew our vows . We promise to love each other unconditionally, we promise to trust respect and honour each other , we promise to be quick to apologise and fast to forgive, we promise to nurture each other goals and ambition, we promise to stand by each in strength and caring each other through weakness !
Happy anniversary to us ❤️

Today's Best photo ❤❤❤
26/11/2023

Today's Best photo
❤❤❤












Diwali vibes 🪔
14/11/2023

Diwali vibes 🪔

🙏🏻🚩जिसको भगवान की कृपा पर भरोसा है और उनके न्याय पर विश्वास है,* *उसको संसार की कोई भी स्थिति विचलित नहीं कर सकती ....*🚩...
29/09/2023

🙏🏻🚩जिसको भगवान की कृपा पर भरोसा है और उनके न्याय पर विश्वास है,*
*उसको संसार की कोई भी स्थिति विचलित नहीं कर सकती ....*🚩

*ईश्वर तो मेरे बिना भी ईश्वर है....,❣️
*परन्तु मैं ईश्वर के बिना कुछ भी नहीं.....🚩🙏🏻


🙏🏻🚩 जय हो नीम करोली बाबा जी की🚩🙏🏻

❣️

शायद कुछ सीखने को मिलेगा(  #खुदगर्ज_दुनिया ) आजकल कौन बनेगा करोड़पति विवाद के घेरे में है तो मुझे अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक...
28/09/2023

शायद कुछ सीखने को मिलेगा
( #खुदगर्ज_दुनिया ) आजकल कौन बनेगा करोड़पति विवाद के घेरे में है तो मुझे अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक पुराना वाक्या याद आ गया।

बिरला और अम्बानी तक के चक्कर काटे थे बच्चन परिवार ने , लेकिन मदद की थी अकेले अमर सिंह ने :-

ये बात अमर सिंह ने कुछ वर्ष पूर्व अपने इंटरव्यू में बताई थी । बकौल अमर सिंह - " अनिल अंबानी के यहां एक भोज था. अमिताभ बच्चन ने संदेश दिया कि इस दौरान आप मुझसे मिलें. मैंने कहा कि हमारे आपके संबंध में अनिल अंबानी का क्या काम है ? हम सीधे मिल लें.लेकिन अमिताभ अड़ गए कि वंही मिलते है"

"तब उन्होंने अनिल अंबानी के भोज में अनिल के सामने कहा कि सहारा के बोर्ड से आप भी निकल गए, मुझे, जया और एश्वर्या को भी निकलवा दिया. आपने सहारा से निकलने के लिए हमें ग़लत सलाह दी और वहां बोनी कपूर को रखवा दिया. आपने कितना ग़लत किया. हम लोग सक्षम लोग हैं और अपनी ज़िंदगी जी सकते हैं."

अनिल अंबानी यह सुनकर अवाक रह गए . जया बच्चन वंन्हा खड़ी खड़ी मुस्कुराने लगी .

चूंकि वहां अनिल अंबानी बैठे हुए थे इसलिए अमर सिंह चुप रहे. लेकिन फिर अमर ने अमिताभ को लताड़ते हुए कहा कि "जब आप चौतरफ़ा क़र्ज़ में डूबे हुए थे और आप ने कुमार मंगलम बिरला और अंबानी से लेकर बसंत बिरला तक का चक्कर काटा और किसी ने आपको एक पैसा भी नहीं दिया, उस समय आपकी सक्षमता का क्या हुआ ? उस वक्त ये अमर सिंह न होता तो आप दर दर की ठोकरे खा रहे होते "।अमिताभ ये सुनकर रुआंसे हो गए और सर झुकाकर खड़े हो गए. थोड़ी देर बाद वो अमर सिंह के पास गए और बोले- " जया ने घर मे हंगामा मचाया हुआ है . उसका दिल रखने के लिए मुझे यह बात आपको अनिल के सामने बोलनी पड़ी. लेकिन आपने अच्छा किया जो उसके सामने सच्चाई बयान कर दी"

असल मे अमिताभ सहित उनका पूरा परिवार जया बच्चन की हरकतों ,अड़ियल व्यवहार और बेतुके बोलों से परेशान है. ये बात सब जानते हैं कि अमिताभ बच्चन एक अलग घर 'प्रतीक्षा' में रहते हैं. जया बच्चन एक अलग घर में रहती हैं और अभिषेक बच्चन एक अलग घर में रहते हैं. एक छोटे से परिवार के तीन लोग तीन जगह रहते हैं, यह बात जगजाहिर है, पूरी मुंबई देखती है.

हाल ही में पूरे परिवार को कोविड 19 हुआ लेकिन जया बच्चन को नही हुआ. क्योंकि परिवार के सदस्य भी जय से यदाकदा ही मिलते है .

आज जिस फिल्म इंडस्ट्री के बचाव की आड़ में बॉलिवुड के ड्रग्स माफिया का बचाव करने की सीमा भी जया बच्चन लांघ रही है उसी फिल्म इंडस्ट्री के लोग अमिताभ और जया बच्चन की उस भिखमंगई के दौर में अपना बकाया पैसा वसूलने के लिए अमिताभ और जया बच्चन के घर पर गुंडों और लफंगों को भेजने लगे थे . डिम्पल कपाड़िया ने तो उन्हें इतना परेशान किया था कि अमिताभ ने अपने इंटरव्यू तक मे इसका जिक्र किया. डिम्पल तो अपना पैसा वसूलने के लिए अमिताभ और जया बच्चन के घर में घुसकर जमकर गाली गलौज करने लगी थी.

अतः रविकिशन और कंगना रानौत पर "जिस थाली में खाने, उसी थाली में छेद करने" का आरोप लगा रही जया बच्चन को यह याद कराना, बताना जरूरी है कि बॉलिवुड के ड्रग्स माफिया के विरुद्ध आवाज उठाने को "जिस थाली में खाना, उसी थाली में छेद करना" नहीं कहते.
इसके बजाय जिन अमर सिंह ने अकेले अपने दम पर अमिताभ और जया बच्चन को उनकी उस भिखमंगई के नरक से निकाल कर सफ़लता सम्पन्नता समृद्धि और सम्मान के शिखर पर दोबारा बैठाया हो. अपनी उंगली पकड़ा कर देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा में ले जाकर बैठाया हो. उन अमर सिंह को जब मदद की आवश्यकता पड़ी तो उनकी मदद के लिए उनके पक्ष में खड़े होने के बजाय जया बच्चन उन अमर सिंह के शत्रु के साथ खड़ी हो गयी थी और जया बच्चन ने अमर सिंह पर प्रहार करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी थी.

अपनी उपरोक्त करतूतों को जया बच्चन पता नहीं क्या कहती समझती है, लेकिन इस देश का आम आदमी ऐसी करतूतों को "जिस थाली में खाना, उसी थाली में छेद करना" ही कहता और समझता है।
आज अमर सिंह जिंदा नही हैं।अंतिम समय मे अमर सिंह और अमिताभ के बीच खटास इतनी बढ़ गयी थी कि अमिताभ अमर सिंह को देखने एक बार भी अस्पताल जाना भी मुनासिब नही समझा।
साभार

नेहरू चिचा ने इतना सशक्त भारत बनाया था कि 1984 में जब इंदिरा जी मरीं और राजीव जी प्रधानमंत्री बने तो देश मे आम नागरिक को...
01/09/2023

नेहरू चिचा ने इतना सशक्त भारत बनाया था कि 1984 में जब इंदिरा जी मरीं और राजीव जी प्रधानमंत्री बने तो देश मे आम नागरिक को दो बोरी सिमेन्ट लेने के लिये तहसीलदार से परमिट लेना पड़ता था।

एक किलो चीनी खरीदने के लिये भी परमिट लगता था। शादी विवाह में एक क्विंटल चीनी लेने के लिये तो लोग महीनों पहले से जुगाड़ सोर्स सिफारिश खोजने लगते थे।

1978 में हम लोग गैंगटॉक सिक्किम में रहते थे। 1975 में ही ताजा ताजा सिक्किम का भारत मे विलय हुआ था। सो भारत सरकार ने सिक्किम राज्य को कुछ सहूलियत सुविधा दे रखी थी। शेष भारत में जहां कि LPG के कनेक्शन के लिये 10 से 15 साल की प्रतीक्षा थी, सिक्किम में तुरंत मिल जाता था। सो हमारे पिता जी ने भी एक LPG कनेक्सन ले लिया... दो साल बाद हम ट्रांसफर हो कर कोटा राजस्थान चले आये...

यकीन मानिए कि पूरी कालोनी में हमारा एकमात्र घर था जहाँ LPG थी, पर हमारी माँ फिर भी स्टोव ही जलाती थीं क्योंकि उन्हें चिंता रहती थी कि अगर गैस खत्म हो गयी तो सिलेंडर कैसे भरायेगा?

वहीं गैंगटॉक में हमारे एक गुरु जी थे, हिंदी पढ़ाते थे, श्री संत शरण शर्मा जी... उन्होंने न जाने कैसे जुगाड़ बैठा के एक नया नकोर लम्ब्रेटा स्कूटर खरीद लिया और उसे रेल में बुक करा के आगरा ले आये... ये वो ज़माना था जब कि देश मे बजाज के स्कूटर प्रीमियम पर बिकते थे मतलब 5000 का स्कूटर और 5000 ब्लैक दो तब 10,000 में स्कूटर मिलेगा...

आधुनिक भारत के निर्माता नेहरू चिचा कितने बड़े युगद्रष्टा थे इसका एक और क़िस्सा सुनिये... नेहरू चिचा ने 1957 में राजधानी दिल्ली के विकास के लिए DDA मतलब Delhi Development Authority की स्थापना की... ऐसी एजेंसियां जो मास्टर प्लान बनाती हैं उसमे अगले 50 वर्षों की प्लानिंग करती हैं कि 50 साल बाद ये कैसा शहर होगा उसकी प्लानिंग करके शहर बसाया जाता है... उसकी सड़कें, पुल, सार्वजनिक परिवहन, रेलवे स्टेशन, बिजली पानी की व्यवस्था सब 50 साल का सोच कर की जाती है...

नेहरू चिचा कहते थे, मेरे सपनों का भारत... चिचा ने सपने में भी कभी नही सोचा था कि साले दिल्ली वाले जिंदगी में कभी कार तो छोड़ स्कूटर भी खरीद पाएंगे... इसलिये 60 और 70 के दशक में बने दिल्ली के DDA फ्लैट्स देख लीजिये... किसी फ्लैट में कार तो छोड़ो स्कूटर तक खड़ा करने की जगह नही है...

नेहरू चिचा कितने बड़े युगद्रष्टा थे इसकी एक और मिसाल 'India Unbounds' नाम किताब के लेखक गुरुचरण दास ने दी है... आप 60 और 70 के दशक में P&G मतलब procter & Gamble के CEO रहे हैं...

वह लिखते हैं कि लिहडू चिचा पूछते थे कि Why should a country like India should have 10 brands of Toothpaste? भारत जैसे देश मे टूथपेस्ट के 10 ब्रांड क्यों होने चाहिए?

क्या आप जानते हैं कि नेहरू और इंदिरा के भारत में किसी कंपनी को टूथपेस्ट की ज़्यादा ट्यूब बनाने के लिए भी भारत सरकार से आज्ञा लेनी पड़ती थी।

70 के दशक में एक बार तमिलनाडु में फ्लू फैल गया। P&G का मशहूर विक्स इन्हेलर और विक्स वेपोरब तब भी बनता था। फ्लू फैला तो विक्स बाजार से गायब हो गया। कंपनी ने भारत सरकार से 5 लाख विक्स इन्हेलर अतिरिक्त बनाने की इजाजत मांगी। वो इजाजत डेढ़ महीने में जब तक आयी, फ्लू ठीक हो चुका था...

बजाज के पास तब भी क्षमता थी कि लाखों स्कूटर बना देते पर नेहरू और इंदिरा ने उनको कभी स्कूटर बनाने ही नही दिया।

गुरुचरण दास लिखते हैं कि बिड़ला जी के बेटे आदित्य बिड़ला ने भारत मे जब हिंडाल्को खड़ी की तो नेहरू इंदिरा ने उनको इतना परेशान किया कि उन्होंने कसम खा ली कि फिर कभी देश मे कोई फैक्ट्री नही लगाऊंगा। इसके बाद उन्होंने अपने जीवन मे देश के बाहर 32 बहुत बड़ी बड़ी मिल्स फैक्टरी बनाई पर भारत मे कभी नही लगाई...

इसलिये आज के बाद कोई कांग्रेसी गणचट ये कहे न कि नेहरू जी ने IIT और AIIMS और इसरो बनाया तो उसके पिछवाड़े में इस पोस्ट की बत्ती बना के घुसेड़ देना।

तिलक का मजाक बनाने वाले देखलो 18 वर्ष के लड़के ने विश्व के नंबर वन कितनी गहरी चिंता में डाल रखा हैब्राह्मण धर्म युगे युग...
30/08/2023

तिलक का मजाक बनाने वाले देखलो 18 वर्ष के लड़के ने विश्व के नंबर वन कितनी गहरी चिंता में डाल रखा है
ब्राह्मण धर्म युगे युगे

नीरज चोपड़ा ने तिरंगे पर ऑटोग्राफ देने से इंकार कियाजीत लिया करोड़ों देशवासियों का दिल...हुआ यूं कि गोल्ड मेडल जीतने के ...
28/08/2023

नीरज चोपड़ा ने तिरंगे पर ऑटोग्राफ देने से इंकार किया
जीत लिया करोड़ों देशवासियों का दिल...

हुआ यूं कि गोल्ड मेडल जीतने के बाद एक हंगेरियन युवती नीरज के पास आई और तिरंगे झंडे पर ऑटोग्राफ मांगा..

वतन को सर्वोपरि मानने वाले नीरज ने विनम्रता से कहा कि तिरंगे पर अपना नाम नहीं लिख सकते,
इसका स्थान बहुत ऊंचा है, सर्वोपरि है...

उनकी देशभक्ति देखकर युवती खुश हो गई
बाद में नीरज ने युवती की बाजू पर ऑटोग्राफ दिया

वाह .. छा गए दिलों पर बादशाहों
बन गए देशभक्तों के सरताज

जिसने दिया था विनेश फोगाट को चैलेंज, उसने दूसरी बार कुश्ती का विश्व खिताब जीत दिखाया दम;हरियाणा के हिसार की रहने वाली अं...
20/08/2023

जिसने दिया था विनेश फोगाट को चैलेंज, उसने दूसरी बार कुश्ती का विश्व खिताब जीत दिखाया दम;
हरियाणा के हिसार की रहने वाली अंतिम पंघाल ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया. वे लगातार 2 बार अंडर-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई. बहुत बहुत बधाई💐

भाटिया साहब को आप ब्रह्मा भी बना दो, तब भी वह चारों मुँह से एक ही इक्स्प्रेशन देने का कारनामा कर दिखाएंगे। मज़ाक की बात अ...
04/08/2023

भाटिया साहब को आप ब्रह्मा भी बना दो, तब भी वह चारों मुँह से एक ही इक्स्प्रेशन देने का कारनामा कर दिखाएंगे।

मज़ाक की बात अलग, पर OMG2 का ट्रैलर वाकई शानदार तरीके से एडिट किया गया है। जबकि पंकज त्रिपाठी जी पंकज त्रिपाठी ही लग रहे हैं, राजीव भाटिया भाई अक्षय कुमार ही लग रहे हैं, फिर भी ट्रेलर देखकर आनंद आ रहा है।

हालाँकि OMG2 trailer की शुरुआत में भगवान शिव का नंदी को इन्स्ट्रक्शन देना, add on सा लगता है। ऐसा लगता है कि लास्ट मोमेंट पर इसे डालकर ये जता दिया है कि अक्षय भैया शिव नहीं शिव के गण हैं। इसलिए वो उज्जैन रहे या उज्बेकिस्तान, दिल्ली वाली हिन्दी बोलने के लिए स्वतंत्र है।

ट्रेलर का पोस्ट क्रेडिट सबसे शानदार बना है, दो कचौड़ी के बदले अक्षय कुमार कचौड़ी वाले को आशीर्वाद दे रहे हैं और वो साक्षात शिव (?) से पैसे माँग रहा है!

कुछ साल पहले मैंने सोचा था कि कैसा हो बनारस शहर में अचानक एक 9 फिट का आदमी, भभूत मले, बड़ी-बड़ी गुथी हुई जटायें लिए इधर-उधर झूमता निकलता पाया जाए तो लोग उसे महादेव मानेंगे या कोई मेकअप किया हुआ नट?

हम मूर्तिपूजन में कहीं इतने लीन तो नहीं हो गए हैं न कि साक्षात भोलेनाथ दर्शन दे दें तो भी हमें यही लगे कि कोई फ़र्ज़ी आदमी है?

आपके सामने अगर कोई ऐसा व्यक्ति आ जाए, तो आपका नज़रिया क्या होगा? ईमानदारी से बताएं!

#सहर

ये शक्ति सैनी हैनूंह के नगीना में मिठाई की दुकान चलाते थे, वहीं जहाँ परसो भगवा रैली के दौरान शांतिदूतों पथराव व आगजनी की...
03/08/2023

ये शक्ति सैनी है

नूंह के नगीना में मिठाई की दुकान चलाते थे, वहीं जहाँ परसो भगवा रैली के दौरान शांतिदूतों पथराव व आगजनी की

न ये किसी रैली में शामिल थे और न ही इन्होंने किसी भी प्रकार का कोई भगवा वस्त्र या झंडा लिया हुआ था

जालीदार टोपी पहने जोम्बियों के एक झुंड ने शक्ति सैनी की दुकान पर धावा बोला और दुकान से खींच लिया

इसके बाद शक्ति सैनी की हत्या कर दी और सड़क पर फेंक दिया

जली हुई दुकान के बाहर खड़े किसी टोपीबाज बुजुर्ग की तस्वीर दिखा कर अल्पसंख्यक पीड़ित हुआ है का नैरेटिव सेट करते बौद्धिक आतंकवादियों को इनका पार्थिव शरीर और रोता बिलखता परिवार नजर नहीं आएगा क्योंकि ये उनके एजेंडे में सेट नहीं होते

मेवात के हिंसा और हरियाणा सरकार की नपुंसकता की बलि चढ़ गया अभिषेक। जिहादियों ने पहले गोली मारी, फिर गला काटा, फिर सर को ...
02/08/2023

मेवात के हिंसा और हरियाणा सरकार की नपुंसकता की बलि चढ़ गया अभिषेक।

जिहादियों ने पहले गोली मारी, फिर गला काटा, फिर सर को पत्थरों से कुचल दिया।

दिल्ली दंगों के दिलबर नेगी को याद कीजिए। पहले हाथ-पाँव काटे, फिर जीवित जला दिया।

मुसलमानों की क्रूरता के उदाहरण गिनते रहिए।

हवा में झूलते हैं इस मंदिर के 70 पिलर, अंग्रेज भी नहीं खोज सके थे मिस्ट्री----------------------------------------------...
01/08/2023

हवा में झूलते हैं इस मंदिर के 70 पिलर, अंग्रेज भी नहीं खोज सके थे मिस्ट्री
-------------------------------------------------------------------------------------------
हैदराबाद. आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले का लेपाक्षी मंदिर हैंगिंग पिलर्स (हवा में झूलते पिलर्स) के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। इस मंदिर के 70 से ज्यादा पिलर बिना किसी सहारे के खड़े हैं और मंदिर को संभाले हुए हैं। मंदिर के ये अनोखे पिलर हर साल यहां आने वाले लाखों टूरिस्टों के लिए बड़ी मिस्ट्री हैं। मंदिर में आने वाले भक्तों का मानना है कि इन पिलर्स के नीचे से अपना कपड़ा निकालने से सुख-समृद्धि मिलती है। अंग्रेजों ने इस रहस्य को जानने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके।
कैसे पड़ा 'लेपाक्षी' नाम
लेपाक्षी इलाके के नाम के पीछे एक कहानी है कि वनवास के दौरान भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता यहां आए थे। सीता का अपहरण कर रावण अपने साथ लंका लेकर जा रहा था, तभी पक्षीराज जटायु ने रावण से युद्ध किया और घायल हो कर इसी स्थान पर गिरे थे। बाद में जब श्रीराम सीता की तलाश में यहां पहुंचे तो उन्होंने 'ले पाक्षी' कहते हुए जटायु को अपने गले लगा लिया। ले पाक्षी एक तेलुगु शब्द है जिसका मतलब है 'उठो पक्षी'।
अंग्रेजों ने की थी मिस्ट्री जानने की कोशिश
16वीं सदी में बने इस मंदिर के रहस्य को जानने के लिए अंग्रेजों में इसे शिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे थे। एक इंजीनियर ने इसके रहस्य को जानने के लिए मंदिर को तोड़ने का प्रयास किया तो पाया कि मंदिर के सभी पिलर हवा में झूलते हैं। मंदिर को सन् 1583 में विजयनगर के राजा के लिए काम करने वाले दो भाईयों (विरुपन्ना और वीरन्ना) ने बनाया था। वहीं, पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इसे ऋषि अगस्त ने बनाया था।
लेपाक्षी मंदिर में हैं कई खास बातें
इस मंदिर का निर्माण 16वीं शताब्दी में किया गया। यह मंदिर भगवान शिव, विष्णु और वीरभद्र के लिए बनाया गया है। यहां तीनों भगवानों के अलग-अलग मंदिर भी मौजूद हैं। यहां बड़ी नागलिंग प्रतिमा मंदिर परिसर में लगी है, जो कि एक ही पत्थर से बनी है। यह भारत की सबसे बड़ी नागलिंग प्रतिमा मानी जाती है। काले ग्रेनाइट पत्थर से बनी इस मूर्ति में एक शिवलिंग के ऊपर सात फन वाला नाग बैठा है। दूसरी ओर, मंदिर में रामपदम (मान्यता के मुताबिक श्रीराम के पांव के निशान) स्थित हैं, जबकि कई लोगों का मानना है की यह माता सीता के पैरों के निशान हैं।

मुद्दा यह हैं, कि ये फोगाट बहने तैयार नहीं थी Wrestling के लिये. लेकिन सरकार पर दबाव बना कर पहुंच गई. संगीता पहले ही mat...
27/07/2023

मुद्दा यह हैं, कि ये फोगाट बहने तैयार नहीं थी Wrestling के लिये. लेकिन सरकार पर दबाव बना कर पहुंच गई. संगीता पहले ही match में 10-0 से हारी.
जहाँ पूरे Category में 6 पहलवान थे,
वहाँ semi फाइनल भी हारी.. जैसे तैसे रीपचेज़ में मौका मिला तो Bronze ले आई. वहीं विनेश पहले 53 KG में लड़ने वाली थी, बाद में 55 में लड़ने को बोली..और match शुरू होने से पहले बीमारी का बहाना मार दिया.

अगर यह दोनों जिद पर ना अड़ती, trial दे कर आती
तो बेहतर पहलवान को मौका मिलता...
आज जहाँ हम एक Bronze से खुश हो रहे हैं,
वहाँ 2 Gold मिलते. खैर...
ये इन दोनों के आखिरी match हैं...
आगे करियर ख़त्म हैं.. अब full time धरना ही दें.

Bronze जीत कर कोई अहसान नहीं किया...
बल्कि अपनी जिद के कारण दो Gold जीतने से वंचित कर दिया देश को।
बताइये इन्हे सम्मान दें या Criticize करें?

शार्टकट, जलन और चुगलखोरी कभी आपके सफलता के रास्ते नही हो सकते।      आंदोलन में शामिल नहीं थी, खूब जम कर अभ्यास किया ⁉️  ...
26/07/2023

शार्टकट, जलन और चुगलखोरी कभी आपके सफलता के रास्ते नही हो सकते।
आंदोलन में शामिल नहीं थी, खूब जम कर अभ्यास किया ⁉️
वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में भारत की बेटी सरिता मोर ने स्वर्ण पदक जीतकर विश्व की नंबर 1 पहलवान होने का गौरव प्राप्त कर लिया है।
सरिता मोर वर्ल्ड रैंकिंग होल्ड करने वाली दूसरी महिला पहलवान बनीं है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बिटिया को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।

जनवरी से ट्रेनिंग से दूर रही आंदोलनजीवी पहलवान विनेश फोगट ने अपने सामान्य भार वर्ग, 53 Kg से ऊपर के वर्ग 55 Kg, में लड़न...
23/07/2023

जनवरी से ट्रेनिंग से दूर रही आंदोलनजीवी पहलवान विनेश फोगट ने अपने सामान्य भार वर्ग, 53 Kg से ऊपर के वर्ग 55 Kg, में लड़ने का निर्णय किया

शनिवार को बुडापेस्ट में मैच था

शुक्रवार की रात को इन्होंने नाम वापस ले लिया और कहा कि उन्हें ज्वर और फूड प्वाइजनिंग हो गई है

कह रही है तो मान लेते हैं

कुरान में  #ऊंट व  #बकरी का ज़िक्र है क्योंकि इसे रेगिस्तानी परिवेश में लिखा गया।और वेदों में  #गाय व  #घोड़े का ज़िक्र ...
30/06/2023

कुरान में #ऊंट व #बकरी का ज़िक्र है क्योंकि इसे रेगिस्तानी परिवेश में लिखा गया।
और
वेदों में #गाय व #घोड़े का ज़िक्र है क्योंकि इसे भारतीय परिवेश में लिखा गया।

पूरी दुनिया में 7 महाद्वीप हैं और 250 देश हैं लेकिन इनके लेखकों को सिर्फ अपने देश के #क्षेत्रीय_परिवेश(Local Atmosphere) की ही भौगोलिक एवं सांस्कृतिक जानकारी थी। यदि पूरे विश्व की जानकारी होती तो इनके ग्रंथों में
#जेब्रा (Zebra) भी होता, #शुतुरमुर्ग (Ostrich) भी होता और #कंगारू(Kangaroo) भी जरूर होता।

यदि ये धर्म ग्रंथ करोड़ों साल पहले लिखे गए होते तो इनमें धरती से लुप्त हो गये #विशालकाय_डायनासोर (Dianasour) भी होते और #विशालकाय_हाथी (Mammoth) भी जरूर होते।

अपने-अपने क्षेत्र सीमा के सीमित भौगोलिक ज्ञान की वज़ह से इसकी पुष्टि होती हैं कि सभी धार्मिक ग्रंथ मानव निर्मित ही हैं और कोई भी धर्म ग्रंथ कहीं आसमान से नहीं आये या किसी के मुँह से निकले।

इनमें लिखी गयी भाषा या लिपि केवल इंसानों द्वारा बोली, लिखी व पढ़े जाने वाली भाषा हैं जो उस क्षेत्र विशेष की भाषा लिपि को प्रदर्शित करती हैं, अन्य देशों के लोगों की भाषाओं से ये लोग अनजान थे, इसलिए अपनी किताबों में कभी उनका वर्णन नहीं कर पाए।

दो दो करोड़ से ज्यादा खर्च करके सिर्फ टाइटैनिक का मलबा देखने और फोटोग्राफी करने के मंतव से अपनी जान गवा बैठे 5 अरबपति, आ...
25/06/2023

दो दो करोड़ से ज्यादा खर्च करके सिर्फ टाइटैनिक का मलबा देखने और फोटोग्राफी करने के मंतव से अपनी जान गवा बैठे 5 अरबपति, आखरी समय उनका समय कैसा पीड़ा वाला रहा होगा कोई सोच भी नही सकता।
और अब "टाइटन गेट" पनडुब्बी में सवार सभी अरबपति आज मृत घोषित कर दिए गए।
उनके पास चाहे कितना ही पैसा था पर आखिरी समय में केवल "जीवित रहने" और धरती पर वापस आने के लिए प्रार्थना कर रहे होंगे।
जीवन अपने आप में कितना अनमोल है, इसे महत्व दें, इसके लिए आभारी रहें, अपनी ऊर्जा एवं धन को सकारात्मक कार्यों में खर्च करें।
जब आपके पास बहुत ज्यादा पैसा हो तो उलटी सीधी हरकतों के बजाय अपने जीवन का अधिकतम लाभ उठायें गरीबों एवं जरूरतमन्दों की मदद करें..
Ocean Gate कंपनी पहले ही एफिडेविट ले चुकी थी के अगर इस 8 घंटे के हैरतंगेज टूर में जान चली जाती है तो उसका कोई क्लेम नही होगा।
सोचकर ही रोंगटे खड़े होते है के यह कैसा हैरतंगेज काम था जो लगभग एक सदी पहले डूब चुके टाइटैनिक जहाज का मलबा मात्र देखने का प्रोग्राम था।
सोचकर देखो उस जगह पर हजार से ज्यादा लोगों की आत्मा भटक रही होगी और यह लोग अब उन्हीं आत्माओं के पास चले गए।

अपना पैसा और सरमाया अच्छे कार्यों पर खर्च करे।

16/06/2023
अच्छी जबरदस्ती है यारकमेटी हमारे मुताबिक हो।कमेटी का निर्णय भी हमारे पक्ष मे आये । ओवर साईट कमेटी नेशनल क्यों आयोजित करा...
30/04/2023

अच्छी जबरदस्ती है यार

कमेटी हमारे मुताबिक हो।

कमेटी का निर्णय भी हमारे पक्ष मे आये ।

ओवर साईट कमेटी नेशनल क्यों आयोजित करा रही है। WFI अध्यक्ष का चुनाव जो कि 07 मई को होना है उसे भी रद्द करो।

कुश्ती महासंघ को तत्काल भंग करो

ब्रजभूषण को जेल भेजो अभी के अभी
उसका "नार्को टेस्ट" करो, हम सूबूत नही देंगें. उल्टा ब्रजभूषण सूबूत दे कि उसने शोषण नही किया

महिला फीजियो का शोषण हुआ था जी, जाँच कमेटी के सामने फीजियो ने उल्टा इनके मुँह पे नौ नंबर का जूता धर दिया

पहले चीख चीख कर बोल रहे थे कि हमारा यौन शोषण नही हुआ दूसरी लडकियों का हुआ है कमेटी के सामने विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने ऐफेडेविट दिया कि अध्यक्ष ने हमारा शोषण किया है

विनेश फोगाट- 2015 मे जब मै तुर्की खेलने गई थी, तब अध्यक्ष जी ने मेरा यौन शोषण किया था

कमेटी- मगर 2015 मे तो तुर्की के कंपीटिशन मे आप गई ही नही थी, तो फिर यौन शोषण कैसे कर लिया गया

विनेश फोगाट:- साॅरी साॅरी मै डेट भूल गई थी। जब 2016 मे मै मंगोलिया खेलने गई थी, तब वहाँ अध्यक्ष जी ने मेरा यौन शोषण किया था।

कमेटी : - मतलब मंगोलिया मे अध्यक्ष जी ने आपका यौन शोषण किया था?

विनेश फोगाट :- हाँ जी मंगोलिया मे किया था।

कमेटी :- ये कैसे संभव है, जबकि मंगोलिया टूर पे तो ब्रजभूषण सिंह गये ही नही थे।

विनेश फोगाट :- हमे तो जी कमेटी पर यकीन नही है। सब मिले हुए है जी।

हमे नही पता..हमारे मुताबिक फैसला दो हमारे हक मे, नही तो हम जंतर मंतर जा रहे है।

इस प्रकरण मे इनकी नौटंकिया, ड्रामे और विरोधाभाषी बकवास सुन ले तो केजरीवाल भी शर्म से पानी पानी हो जाये.

जबरदस्ती की भी हद होती है। सात सदस्यीय कमेटी ने पाया कि कोई यौन शोषण की घटना कभी नही हुई.

अब पुलिस का सब इंस्पेक्टर जाँच करे, और ब्रजभूषण को अरेस्ट करे, अजीब तमाशा है यार

MC -मैरीकाॅम, डोला बैनर्जी, योगेश्वर दत्त झूठ बोल रहे है, अकेले ये नागिन सच्ची है। सब कुछ इसके मुताबिक होना चाहिये.

देश है या जंबो सर्कस?

ब्रजभूषण जेल जाये बस यही एक रट लगा रखी है।

ना खाता नही बही, जो विनेश फोगाट बक दे , बस वही सही । इससे घटिया मानसिकता की खिलाडी आज तक नही देखी.

इस देश मे पुरूषो की मान -मर्यादा और इज्जत इस हद से सस्ती है. कि सरे बाजार एक औरत दो आँसू बहाकर नीलाम करवा सकती है.

जाँच हुई थी आरोप साबित नही हुए। फिर भी जबरदस्ती पर उतारू है ये तीन नंग-तिलंगे.

अब राजनैतिक पार्टियों को बुला रहे है. खापो का आह्वान किया जा रहा है। इसी से साबित हो जाता है कि मामला झूठा है

हम ये बोल सकते है कियुकी हमने ये महिला victimcard भुगता है
जिस को कभी छुआ नहीं हमेशा दिलसे छोटी बहन बोला और जब वोह हमको इस्तेमाल नहीं कर पेयी तो FIR कर दी जो जज ने कचरे के डब्बे में डाल दी

जनेऊधारी दत्तात्रेय गोत्रधारी मोहम्मद आऊलदविंची मिश्रा डिसूज़ा द गोंजालविज़ पांडेय जमामस्जिद रेस्टोरेन्ट विथ द डिफरेंट टेस...
28/04/2023

जनेऊधारी दत्तात्रेय गोत्रधारी मोहम्मद आऊलदविंची मिश्रा डिसूज़ा द गोंजालविज़ पांडेय जमामस्जिद रेस्टोरेन्ट विथ द डिफरेंट टेस्ट 👌👌😌😊

धावक Hima Das  को (असम सरकार) ने बनाया पुलिस उपअधीक्षक (DSP) Congratulations ❤️बधाई हो Hima Das .…
26/02/2021

धावक Hima Das को (असम सरकार) ने बनाया पुलिस उपअधीक्षक (DSP) Congratulations ❤️
बधाई हो Hima Das .…

“काल स्वयं मुझसे डरा है,मैं काल से नहीं। कालेपानी का कालकूट पीकर काल से कराल स्तंभों को झकझोर कर,मैं बार-बार लौट आया हूँ...
26/02/2021

“काल स्वयं मुझसे डरा है,मैं काल से नहीं। कालेपानी का कालकूट पीकर काल से कराल स्तंभों को झकझोर कर,मैं बार-बार लौट आया हूँ और फिर भी मैं जीवित हूँ, हारी मृत्यु है, मैं नहीं।” #वीर_सावरकर

Address

Krishna Nagar
Nagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pranshu Tiwari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pranshu Tiwari:

Videos

Share


Other Digital creator in Nagar

Show All