Dev Disha

Dev Disha Dev Disha is weekly newspaper.

*Police announced 10 lakh reward for terrorist unidentified @ Abu Hamza for involvement in terror activities including k...
23/04/2024

*Police announced 10 lakh reward for terrorist unidentified @ Abu Hamza for involvement in terror activities including killing of Mohd Razaq in K***a village yesterday.*

*ROUTE MARCHES BY JAMMU POLICE, ARMED POLICE AND CAPF IN RS PURA & CHAKROHI,SUCHETGARH AREA OF JAMMU DISTRICT AHEAD OF G...
23/04/2024

*ROUTE MARCHES BY JAMMU POLICE, ARMED POLICE AND CAPF IN RS PURA & CHAKROHI,SUCHETGARH AREA OF JAMMU DISTRICT AHEAD OF GELS-2024*

JAMMU,23.04.2024

Various route marches were conducted in the RS Pura and CHAKROHI,Suchetgarh area of Jammu District under the close supervion of SSP Jammu in the jurisdictions of PS R.S.Pura, & Border Police Post Chakroi

All the territorial officers including SP headquarters Jammu,SDPO RS PURA SHO RS PURA and IC BPP Chakrohi participated in the route march along with Jammu and Kashmir Armed police and CAPF officers/officials.

The Route marches are part of standard security measures to ensure safety and order during elections, and to instill in the voters a sense of confidence.

These marches help in familiarizing security personnel with the area and enhancing their readiness to handle any potential that may eventually arise, and to mitigate the security threats during the electoral process.

It is pertinent to mention that Headquarters zone has a length of more than 60 km International Border, and moreover these exercises helps in better understanding of the area and developing intelligence gathering, ine advance.

Visible presence of security forces through route marches can deter criminal elements and instill confidence among the public, encouraging greater participation.

Further these route marches facilitate coordination and teamwork, synergy among the forces, gathered from different wings.

Marches serve as a visible reminder of the importance of security and safety during elections and ensuring a secure and peaceful environment for elections, which is essential for upholding the democratic principles of free and fair voting.

23/04/2024

On the occasion of Shri Hanuman Janmotsav, a program was organized in Baba Kailakh Dev Mandir in which Shri Hanuman Chalisa was recited in front of the idol of Hanuman ji. A large number of youth participated in it. After this, havan was performed. Shri Hanuman is worshipped as a person of strength, intelligence and a great devotee. Among the seven people who are still present on earth after getting the boon of being immortal, Hanuman ji is the troubleshooter of the devotees in Kalyug. Committee secretary Shakti Dutt Shआrma, Sunil Dutt Raka, Rajat Sudan, Arunanshu Seth, Sahil Seth, Pandit Kewal Krishna Seth, Prabhu Singh, Surinder Seth, Ajay Sharma, Raj Sharma etc. were present in the program.

श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बावा कैलख देव मन्दिर में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें हनुमान जी के विग्रह के सन्मुख सामुहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में युवा वर्ग ने भाग लिया ।इसके उपरांत हवन किया गया । श्री हनुमान बल बुद्धि और श्रेष्ठ भक्त के रूप में पूजे जाते हैं। पृथ्वी पर जो सात लोग चिरंजवी होने का वरदान पाकर अभी भी धरती पर विराजमान हैं उनमें हनुमान जी कलयुग में भक्तों के संकटमोचन हैं। कार्यक्रम में प्रबंधक कमेटी के महामंत्री शक्ति दत्त शर्मा, सुनील दत्त राका, रजत सूदन, अरुणांशु सेठ,साहिल सेठ,पण्डित केवल कृष्ण सेठ,प्रभु सिंह, सुरिंदर सेठ,अजय शर्मा, राज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

23/04/2024

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने जम्मू में किया जन सभा को संबोधित

23/04/2024

Press Conference Held By Namrta Sharma, General Secretary of the Pradesh Congress Committee and incharge Media Jammu and Kashmir Lok Sabha elections.

23/04/2024

तनाव से दूर रहना है तो खुद पर करें काबू

23/04/2024

Press confrence of Chairman FFRC

23/04/2024

दिव्यांग समाज लोगो को वोट का इस्तेमाल करने कै प्रति कर रहे है जागरूक

23/04/2024

पुंछ में एलओसी के पास मिला क्षतिग्रस्त आकर में ड्रोन जैसी वस्तु

23/04/2024

जम्मू के राजीव नगर में ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही ,चुनाव के मद्देनजर शहर में फ्लैग मार्च

22/04/2024

Terrorists attack on local in Rajouri,

22/04/2024

Former MLA Rajpora,Pulwama, Syed Bashir along with his supporters joined the Apni Party in the presence of Apni Party President Syed Altaf Bukhari here today.

22/04/2024

"Prominent political activist Chaudhary Anwar Phambra, chairman of the Kokernag Peoples Alliance, along with his workers and supporters, joined the Apni Party today during an event organized at the party headquarters in Srinagar. Party president Syed Mohammad Altaf Bukhari and other esteemed party leaders warmly welcomed the new entrants into the party fold.

22/04/2024

केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रूपाला के बयान को लेकर राजपूत सभा की नाराजगी,

22/04/2024

फिर रिश्ते हुए तार तार , प्रेमी से मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

*UPDATE*>>>>  Defence Minister Rajnath Singh arrived at the Thoise air base. He will travel to the highest battlefield, ...
22/04/2024

*UPDATE*

>>>> Defence Minister Rajnath Singh arrived at the Thoise air base. He will travel to the highest battlefield, Siachen, from here

21/04/2024

Akhnoor, April 21: J.R Sharma M Jackson Dancing Group of Institute Group organized a program for audition of children in dance, modeling and singing at PC Vaid School, Sungal Mod of the town. Children from different areas of Akhnoor showed their talent in the program organized under the supervision of J.R Sharma Jackson sir . On this occasion, Poonam Rani, Harikirt Jijj ,Rohini Magotra selected about 20 children to 3 judges the children and called them to the next round. On this occasion, J.R Sharma Jackson sir congratulated the children and said that there is no lack of talent even in our rural areas. Such heroes just need to be polished and these children will go ahead and make a name for themselves in different fields. The children selected by our group will get full opportunity to move ahead by working in tele films, short stories and albums also. P. MD Sushil Sharma of C Vaidya School, Principal Lata Sharma said that our school halls are always open for any kind of class training or dance group for the children and we are always ready to provide full support in such events. On this occasion, Vice Principal Bandana Jamwal, Shaili Sodhi, Khushi Sharma, Khushi Mehra, Sahil Kumar, Sagarika Sharma, Sugam Sharma and Suhani Jamwal were also present.

21/04/2024

युवा कबीर संगठन भोर कैंप द्वारा जम्मू में मनाई गई डाक्टर बी आर अंबेडकर की 133 वी जयंती, पेश की गई श्रदांजलि।

युवा कबीर संगठन भोर कैंप द्वारा जम्मू में डाक्टर बी आर अंबेडकर की 133 वी जयंती मनाई गई। युवा कबीर संगठन द्वारा जम्मू के भोर कैंप इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डाक्टर बीआर अंबेडकर को श्रदांजलि दी गई। इस मौके पर बोलते युवा कबीर संगठन भोर कैंप के परधान पवन कुमार ने कहा कि कि आज के कार्यक्रम का मकसद है कि सारा भारत एक समान हो क्योकि इंसान के पैदा होने के बाद ही जातियां बनती हैं । उन्होनें कहा कि डाक्टर बी आर अंबेडकर ने जातिवाद को खत्म किया और लोगों को पडाई का संदेश दिया।

21/04/2024

प्रेस नोट
साहिब बंदगी के सद्गुरु श्री मधुपरमहंस जी महाराज ने आज सतवारी चौक, स्कूल ग्राउंड में देश के कौने कौने से आए श्रद्धालुओं को अपने प्रवचों की अमृत वर्षा से निहाल करते हुए कहा कि आप सपने में जिस भी शरीर में जाते हैं, चेतना कम हो जाती है। लेकिन उसे सत्य मानते हैं। लेकिन जब हम गहरी नींद में जाते हैं तो चेतना 1000 गुणा कम हो जाती है। अवस्था का खेल है। उठने के बाद भी कुछ देर होश नहीं आती है। इस तरह चींटी, पशु, पक्षी, पेड़ किसी भी शरीर में जाती है तो उसी को सत्य मानती है। लेकिन जब तुरीया अवस्था में जाते हैं तो 1000 गुणा चेतना अधिक हो जाती है। ब्रह्माण्ड का सृजन करने की भी ताकत आ जाती है।
जब आत्मा अमर लोक पहुँचकर अपने मूल रूप में आती है तो 16 सूर्य का प्रकाश उसमें आ जाता है।

साहिब जी ने आगे कहा कि आप मध्य में हैं। एक तरफ निरंजन है, एक तरफ साहिब है। आपकी मर्जी है कि कहाँ जाएँ। निरंजन ने कबीर साहिब से एक बात की, कहा कि अगर आप ताकत लगाओगे तो एक भी जीव संसार में नहीं रहेगा। सब सत्य लोक चले जायेंगे। लेकिन फिर आपका शब्द कट जायेगा। मुझे इस ब्रह्माण्ड का 17 असंख्य चौकड़ी युग का राज्य दिया है। कुछ आत्माएँ मेरे लिए भी छोड़ो।
परम पुरुष को सब आत्माओं को इस संसार से छुड़ाकर, जहाँ से यह आई है, वहाँ ले जाने के लिए केवल एक पल लगेगा। पर ऐसा करने से उनका शब्द कट जायेगा।
यही बात कबीर साहिब ने भी सोचा। जब निरंजन के जाल के कारण कोई भी जीव साहिब की बात नहीं मान रहा था तो साहिब ने सोचा कि निरंजन को मिटाकर सब जीवों को ले चलता हूँ। पर फिर विचार आया कि परम पुरुष ने इस संसार का राज्य दिया है। वो शब्द कट नहीं सकता है। पेच यहीं पर कसा है।
नाम के बाद गेम आपके पाले में है। अभी मन आपको समझ में आ रहा है। पहले जो चाहता था करवा लेता था, पर अब नहीं करवा पा रहा है। आपका मन पर नियंत्रण हो गया है। पर आप ढीले नहीं पड़ना। आपके अन्दर ताकत आ गयी-नाम की। आगे पूरा मामला गुरु के हवाले कर दिया।
पहले निरंजन 90 प्रतिशत हावी था। आपका 10 प्रतिशत कंट्रोल था। आपसे मन ने ऐसी गलतियाँ करवाईं होंगी कि याद करके भी शर्म आ जाती होगी। पर अब इसका जोर नहीं चल रहा है। आपको दोनों तरफ से पूरे-पूरे खिंचाव हैं। आप ऐसे बिंदु पर हैं कि एक तरफ से सत्य पुरुष की ताकत का खिंचाव है और एक तरफ से निरंजन की ताकत का खिंचाव है। ऐसा क्यों किया।
सत्य पुरुष चाहेगा तो सबको खींच लेगा। बोला कि इसको बीच में रखो। चाहे तो हमारे पास आए, चाहे तो तुम्हारे पास। निरंजन कुछ ऐसी गलतियाँ आपसे करवाना चाहता है। पर नहीं करवा पा रहा है। आप पर मन का सम्मोहन नहीं चल पा रहा है। यानी आप बहुत बड़ी बाजी पहले ही जीत चुके हैं।
इसलिए कहा कि नाम सत्य हो, फिर गुरु भी सत्य हो। नाम तो बहुत गुरु दे रहे हैं। बहुत सारे नाम हैं। पर गुरु भी सत्य हो। जो सत्य गुरु नाम देगा। यह शर्त है। नहीं तो नकली नाम होगा और उससे बात नहीं बनेगी। फिर आप भी सत्य हो तब उस देश में जाओगे।
मुझे जो आपको देना था, नाम के साथ दे चुका हूँ। अब देने के लिए कुछ भी नहीं है। आपको गुरुमुख होना है अब।

21/04/2024

Press conference of jk ut congress president

21/04/2024

श्री कैलाख ज्योतिष अविम वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री (ज्योतिषाचार्य) ने अप्रैल 2024 से तारा अस्त एवं उदय के समय के बारे में जानकारी साझा की श्री कैलाख ज्योतिष अविम वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने 24 अप्रैल, 2024 से शुरू होने वाले तारा अस्त एवं उदय कार्यक्रम के समय के बारे में जानकारी दी। समय के साथ-साथ उन्होंने इस दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इस बारे में भी जानकारी दी।

21/04/2024

गंग्याल में मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने के लिए अकादमी का हुआ उद्घाटन

21/04/2024

JK govt employee arrested with arms and ammunition in Poonch

21/04/2024

Gynecology patients की भी हो सकती है रोबोटिक सर्जरी

20/04/2024
20/04/2024

#
#डोगरी खाना # स्वाद #
#मंथल #

Address

Jeevan Nagar
Nagar

Telephone

+918803501346

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dev Disha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dev Disha:

Videos

Share

Category


Other Newspapers in Nagar

Show All