Online Nadol News Pali

  • Home
  • Online Nadol News Pali

Online Nadol News Pali Online Nadol News
(1)

18/02/2024

*भजनलाल सरकार एक्शन मोड राजस्थान में अब सरपंचों और ग्राम विकास अधिकारियों की खैर नहीं,*
भजनलाल सरकार ने जारी किया है राजस्थान में भजनलाल सरकार एक्शन मोड़ पर है। ग्राम पंचायत की आबादी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाएगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। आदेश में साफ कहा है कि परिपत्र की अवहेलना करने पर संबंधित ग्राम पंचायत के संरपच और ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

परिपत्र में कहा गया है कि विभाग के ध्यान में आया है कि ग्राम पंचायत की स्वामित्व की आबादी भूमि और खातेदारी भूमि पर अतिक्रमरण किया जा रहा है। लेकिन कुछ ग्राम पंचायतों ने अतिक्रमण हटाने के लिए प्रभावी कार्यवाही नहीं की है। इसलिए इस संबंध में निर्देशित किया जाता है।

चारागाह भूमि या तालाब तल पर पाए गए अतिचार को हटाने की रिपोर्ट तहसीलदार को दी जाए। आदेश में कहा गया है कि पंचायत, पंचायत भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए सीधे ही या अपने क्षेत्र के उपखंड मजिस्ट्रेट को प्रार्थना करते हुए राजस्थान पंचायती राज अधिनियम की धारा 1994 की धारा 110 के अनुसार पुलिस की सहायता भी ले सकती है।

परिपत्र में कहा गया है कि पंचायत यह सुनिश्चित करें की तहसीलदार द्वारा चरागाह भूमि के अतिचारियों पर अधिरोपित शास्तियों की सभी रकमें पंचायत निधि में पूरी तरह से जमा करवा दी जाए। उक्त परिपत्र की अवहेलना किए जाने वाले संबंधित सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। शासन सचिव एवं आय़ुक्त रवि जैन ने यह आदेश जारी किए है

* #जयपुर**_CMHO-2 के आदेश से असमंजस में चिकित्सक_*◆नर्सिंग कार्मिको से कार्यालय समय में अपना स्थान नहीं छोड़ने के निर्दे...
27/01/2024

* #जयपुर*

*_CMHO-2 के आदेश से असमंजस में चिकित्सक_*

◆नर्सिंग कार्मिको से कार्यालय समय में अपना स्थान नहीं छोड़ने के निर्देश,

◆सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक ऑफिस रहने के निर्देश,

◆कोई अधिकारी, चिकित्सक, कर्मचारी, नर्सिंग कार्मिक प्रकोष्ठ से बाहर जाते हैं तो आवागमन पंजिका में दर्ज कर रवाना होंगे,

◆जबकि अस्पतालों में शाम 3 बजे तक रहती ओपीडी,

◆हालांकि बताया जा रहा हैं कि ये आदेश उनके लिए जो ऑफिस में कर रहे काम।

20/01/2024

*आज रात 8 बजे के बाद से गाड़ियों की NO ENTRY*

आज रात 8 बजे के बाद से अयोध्या में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। अयोध्या के SSP राजकरन नैय्यर ने बताया कि आज से 23 जनवरी तक अयोध्या में सिर्फ आकस्मिक वाहन, आमंत्रित अतिथिगण के वाहन, मीडिया कर्मियों के वाहन और यहां के स्थानीय लोगों के वाहनों को प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा जो अन्य वाहन हैं उन सबसे अनुरोध है कि पूर्व में हमारे द्वारा जो डायवर्जन जारी की गई है, कृपया उसके अनुसार ही चलें

20/01/2024

*देव नगरी नाडोल*

*अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नाडोल में डिक्रोशन का अभाव, देव नगरी नाडोल को नही सजाया गया, डेकोरेशन का जिम्मा पंचायत राज व्यवस्था का है, सरपंच की लापरवाही की वजह से नाडोल में डेकोरेशन का अभाव, नही सजाया गया अच्छे से, इसी वजह खुशी का माहोल कम देखने को मिल रहा है, नाडोल पंचायती राज की लापरवाही,*
22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक आधी छुट्टी घोषित की गई है।*
नाडोल न्यूज

*समस्त नाडोल वासी*
🙏🙏🙏

10/01/2024

*राजस्थान में 4 घंटे पतंगबाजी पर रोक:चाइनीज, मेटल और ग्लास से बने मांझे पर बैन; स्टोरेज करने तक पूरी तरह पाबंदी*

*जयपुर*
राजस्थान में मकर संक्रांति और दूसरे मौकों पर सुबह और शाम 4 घंटे पतंगबाजी पर रोक रहेगी। पतंगबाज सुबह 6 बजे से 8 बजे और शाम को 5 से 7 बजे तक पतंगबाजी नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा पतंगबाजी में चाइनीज मांझा, प्लास्टिक, सिंथेटिक मांझा और जहरीले मेटल से बने मांझे पर पूरी तरह रोक रहेगी। गृह विभाग ने इसके लिए सभी कलेक्टरों को एडवाइजरी जारी की है।

गृह विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को सुबह शाम पतंगबाजी पर रोक लगाने और चाइनीज, प्लास्टिक और मेटल से बने मांझे पर रोक लगाने को कहा है। इसके लिए धारा 144 के प्रावधानों के तहत सुबह शाम पतंगबाजी पर प्रतिबंध लगाने को कहा है। चाइनीज मांझे और प्लास्टिक या मेटल से बने मांझे को बनाने, बेचने से लेकर स्टोरेज करने तक पूरी तरह पाबंदी है।

हाईकोर्ट ने 2012 में दिए थे आदेश, उसके बाद हर साल एडवाइजरी
हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सुबह-शाम पतंगबाजी पर रोक लगाने के साथ चाइनीज मांझे पर रोक के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट के आदेशों की पालना में पर्यावरण विभाग ने भी 2012 में आदेश जारी कर चाइनीज, सिंथेटिक मांझे और मेटल से बने मांझे पर रोक लगाई थी। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद हर साल गृह विभाग एडवाइजरी जारी करता है। मकर संक्रांति के मौके पर प्रदेश भर में पतंगबाजी होती है। चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से पक्षियों के अलावा बाइक सवारों के जीवन को भी कई बार गंभीर खतरा होता है। चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से कई बाइक सवारों की मौत हो चुकी है। बड़ी संख्या में पक्षी भी घायल होते हैं।

07/01/2024

हमारे नाडोल में भी सिया राम का मंदिर होना चाहिए। दूर दूर तक एक भी मंदिर नही है। इतने भक्त और मंदिर नही। पूरा गांव मिल कर बना सकते हो, एकता का प्रतीक बनेगा। जय श्री 🙏🌷🚩 राम

06/01/2024

News:-

*_IAS की जल्द आएगी एक और ट्रांसफर सूची !_*

◆सचिवालय में लगे IAS अफसर होंगे इधर से उधर,

◆कई संभागीय आयुक्त भी बदले जाएंगे,

◆साथ ही IPS की भी लंबी ट्रांसफर सूची आने वाली हैं,

◆कलेक्टर्स की तरह कई जिलों के बदले जाएंगे एसपी,

◆साथ ही रेंज आईजी के भी होंगे ट्रांसफर,

◆PHQ में भी होंगे कई IPS इधर से उधर।

06/01/2024

*राजस्थान में 22 जनवरी का अवकाश,*
*22 जनवरी को अयोध्या में है श्रीराम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा,*
*_मुख्यमंत्री भजन लाल ने की घोषणा।*_

03/01/2024

विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ नाकोड़ा में वार्षिक मेला 5 जनवरी से*

तीन दिवसीय मेले में देश-विदेश से आएंगे श्रद्धालु, भगवान पार्श्वनाथ व भैरव देव की करेंगे पूजा-अर्चना, मेले को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में, रंगबिरंगी रोशनी से नहाया जैन तीर्थ

02/01/2024

*_हिट एंड रन कानून को समझे स्वयं गृह मंत्री श्री अमित शाह के संसद में दिए बयान से_*

*जो नासमझी में हड़ताल कर रहे है,उनके लिए जानना अत्यंत आवश्यक सरकार का सभी के लिए सख्तकानून अच्छा है*

02/01/2024

*ड्राइवरों के लिए नये क़ानून का आज भी जारी रहेगा विरोध*

*आज भी बड़ी संख्या में नहीं होगा ट्रकों का संचालन, सड़क पर ट्रक खड़े रख कर जताया जाएगा विरोध, जरूरी सामान की आपूर्ति होगी प्रभावित*

*जयपुर में कमर्शियल वाहन महासंघ की ओर से आज दोपहर 12.30 बजे जिला कलेक्टर को दिया जाएगा ज्ञापन*

*कमर्शियल वाहन महासंघ की ओर से 3 जनवरी को बंद रखा जाएगा*

*महासंघ अध्यक्ष दिलीप सिंह महरौली ने किया बंद का आह्वान*

*प्रदेश में निजी बसों का संचालन रहेगा प्रभावित*

*कई इलाकों में नहीं चलेंगी आज निजी बसें*

*जयपुर में कलेक्टर को ज्ञापन देंगे निजी बस ऑपरेटर*

02/01/2024

*जोधपुर जाने का रास्ता आज रास्ता बंद हैं कोई भी प्राइवेट वाईकल लेके नहीं जाए*
पचपदरा रिफाइनरी के आगे पूरा जाम लगा हुआ हैं

02/01/2024

*ड्राइवरो द्वारा किया जा रहा आंदोलन हुआ उग्र*

*पुलिस पर किया पथराव सरवाड़ और केकड़ी थाना अधिकारी के घायल होने की मिल रही है सूचना*

*पुलिस जीप में लगाई आग*

*भिनाय थाना क्षेत्र के बांदनवाड़ा में जाम खुलवाने गई थी पुलिस*

01/01/2024

*प्रदेश में आज से मिलेगा 450 रुपए में सिलेंडर*

अब उज्ज्वला व बीपीएल परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर, 'रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना' दिया गया स्कीम को नाम, आज से शुरू होगी योजना, खाद्य आपूर्ति विभाग होगा नोडल विभाग, पात्र लाभार्थी को महीने में अधिकतम एक सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा, गैस एजेंसी को ₹450 से अधिक भुगतान की गई राशि परिवार के मुखिया के बैंक खाते में होगी ट्रांसफर, पंजीकरण के लिए एलपीजी आईडी व जन आधार कार्ड पंजीकृत करना होगा अनिवार्य

21/12/2023

*जयपुर: जिसका डर था वही हुआ ! राजधानी जयपुर तक आ गया कोरोना, एक ही रात में इतने मरीज मिले*
*Dec 21, 2023 11:12:12 am*

*जयपुर:* कोरोना अब जयपुर तक आ पहुंचा है। जयपुर के एसएमएस अस्पताल और जेके लोन अस्पताल में दो मरीज मिलने की जानकारी सामने आ रही है। हांलाकि दोनो की पहचान सामने नहीं आई है और न ही चिकित्सा विभाग के अधिकारी इस बारे में कुछ जानकारी दे पा रहे हैं। उनका कहना है कि आज शाम को जारी की जाने वाली रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी दे दी जाएगी। हांलाकि नए मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अब चिकित्सा विभाग के अफसर हरकत में आ गए हैं। इनमें एक मरीज भरतपुर का और दूसरा झुझुनूं का बताया जा रहा है।

इससे पहले जैसलमेर जिले में दो मरीजों के मिलने के बारे में पुष्टि हुई। कल दोपहर बाद जानकारी मिली कि जैसलमेर जिले के बब्बर मगरा क्षेत्र में एक गांव में दो युवक मिले। दोनो बीमार चल रहे थे काफी समय से। उनके सिम्पटम्स कोरोना से संबधित मिले तो एहतियातन दोनो को क्वारेंटीन कर दिया गया और दोनों मरीजों के सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश भी दिए गए है। इसके साथ ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लेने के निर्देश दिए गए है ताकि संपर्क में आये लोगों में ना फैले। कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के कारण देशभर का स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट मोड़ पर है। केंद्र सरकार के हैल्थ डिपार्टमेंट ने सभी राज्यों को अलर्ट रहने के लिए कहा है और अपने अपने राज्य में चिकित्सा बंदोबस्त पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं।
राजस्थान का स्वास्थ्य महकमा भी हरकत में आया, एसीएस हैल्थ ने निर्देश जारी किए.......
इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब राजस्थान का स्वास्थ्य विभाग में हरकत में आ गया। एसीएस हैल्थ शुभ्रा सिंह दवाईयों, मरीजों की संख्या के आधार पर बैड का बंदोबस्त, ऑक्सीजन उपलब्धता को सुनिश्चित करने समेत तमाम आवश्वक कार्य पूरा करने के लिए कहा है। साथ ही बड़े और छोटे अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने के बारे में भी कहा है ताकि उपकरणों और दवाईयों की आक्समिक चैकिंग हो सके। मॉनिटरिंग और प्रशिक्षण पर भी ध्यान देने के लिए कहा गया है। हर रोज रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी करने के साथ ही रिपोर्ट को तमाम आवश्यक जगहों पर भेजने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि कारोनो के नए वेरिएंट के चलते दो दिन पहले ही मीटिंग की ग

21/12/2023

*पत्रकारों से सूत्र पूछने का अधिकार नहीं है - सीजेआई (सुप्रीम कोर्ट)*

*नई दिल्ली।* देश के सर्वोच्च न्यायालय ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर निशाना साधा और चेतवानी भी दी ।मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूर्ण की बेंच ने कहा कि संविधान के
*आर्टिकल 19 और 22 के तहत पत्रकारों के मूल अधिकारों की स्वतंत्रता के खिलाफ पुलिस किसी भी पत्रकार के सूत्र नही पूछ सकती है*
और न ही न्यायालय । तब तक जब तक कि पत्रकारों के खिलाफ बिना जांच और पुख्ता सबूत के दर्ज मुकदमे और गवाही की जांच नही हो जाती है । आज कल देखा जा रहा है कि पुलिस पत्रकारों की स्वतंत्रता हनन कर रही है क्योंकि अधिकतर मामले में पुलिस खुद को श्रेष्ठ बनाने के लिए ऐसा करती है जिस संबंध में उच्च न्यायालय ने अब अपने कड़े रुख दिखाने पर कहा है अगर पुलिस ऐसा करती पाई जाती है तो फिर कोर्ट की अवमानना का मुकदमा दर्ज किया जा सकता है ।

19/12/2023

*सरकार बदलते ही राजस्व विभाग का महत्वपूर्ण आदेश*

*अब नामांतरण के लिए लोगों को के लिए लोगों को नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, अब जमीन की रजिस्ट्री के साथ ही ऑटो म्यूटेशन दर्ज होगा, राजस्व विभाग ने इसको लेकर जारी कर दिए आदेश, अब विरासत, रहन व रहन मुक्त म्यूटेशन को भी तहसीलदार, पटवारी, सरपंच मर्जी से नहीं रोक पाएंगे*

19/12/2023

*अयोध्या जाने के लिए 19 जनवरी से रेलवे चलाएगा 1,000 स्पेशल ट्रेनें*

*22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के लिए रेलवे ने की तैयारी*

19/12/2023

*ब्रेकिंग*

*पटवारियों पर सरकार हुई सख्त*

*सरकार ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर*

*अब कोई भी पटवारी अगर जमीन के सीमांकन, नामांकरण या अन्य कार्य के लिए रिश्वत् की माँग करता है,*

*तो सरकार ने जारी किया है* *हेल्पलाइन नंबर 9630524516 एवं टोल फ्री नम्बर–155343*

*इस नंबर पर पटवारी के विरुद्ध* *शिकायत दर्ज करवाई जा सकते है।*

16/10/2023

*जयपुर 25 नवम्बर को अवकाश घोषित*

विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन अवकाश घोषित, सभी विधानसभा क्षेत्रों में अवकाश घोषित, वित्त मार्गोपाय विभाग ने जारी किया आदेश

16/10/2023

*✒️तात्कालिक⛈️ मौसम 🚷चेतावनी -02*
*⚠️Warning👉दिनांक-- 16/10/2023, ⏰समय-- 2:23 PM⏰*
*(आगामी तीन घंटो तक मान्य)*
*👉येल्लो 🚫अलर्ट--* जैसलमेर, बीकानेर, फलोदी, जोधपुर ग्रामीण, जोधपुर शहर, बीकानेर के कुछ क्षेत्र, नागौर, बाड़मेर,पाली ,जिलों में कहीं-कहीं 🌩️🌩️मेघगर्जन/आकाशीय ⚡⚡बिजली के साथ हल्की 🌨️🌨️से मध्यम वर्षा होने की संभावना है
*अगले 24 घंटे का मौसम पूर्वानुमान
*⛈️राजस्थान मौसम जानकारी🌧️*

12/10/2023

पंचायत समिति लाफरवाह सफाई के प्रति, नवरात्रि के महोत्सव पर, रोड पे मिट्टी के ढेर लगे है, नालिया भरी पड़ी है, पानी रोड पे निकल आता है, सफाई की तरफ ध्यान नहीं..
🙏🙏🙏
जनहित में जारी

09/10/2023

*सभी ग्रुप साथियों से एडमिन पैनल का निवेदन है कि...*
*आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के साथ ही कोई भी साथी किसी भी प्रकार की राजनैतिक चर्चा और कोई राजनैतिक पोस्ट ग्रुप में ना डाले..*
*ऐसा करने पर अगर कुछ कार्यवाही होती है। तो इसका जिम्मेदार संबंधित व्यक्ति विशेष ही होगा, एडमिन पैनल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।।*
*आचार सहिता हटने तक इस बात का विशेष ध्यान रखें।*
🙏

Address


Telephone

+917888888875

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Online Nadol News Pali posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share