Prakash news live

Prakash news live मुजफ्फरपुर जिला सहित सभी गाँव का प्रमुखता से खबर देखते रहे पेज को जरुर लाइक करें ( निष्पक्ष पत्रकारिता)👌
(1)

YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हर खबर आपको नोटिफिकेशन के माध्यम से मिलता रहे हमें उम्मीद है चैनल को सब्सक्राइब करेंगे

18/02/2025

महायज्ञ में अभी-अभी पहुंचे पूर्व मंत्री अजीत कुमार कथावाचक ने किया सम्मानित, भगवान शिव का लिया आशीर्वाद

18/02/2025

कांटी महायज्ञ में महाप्रसाद का किया गया वितरण....

18/02/2025

महायज्ञ के पांचवा दिन देर रात भक्त में दिख रहा काफी उत्साह भगवान शिव का कर लीजिए दर्शन।

18/02/2025

पूर्व मंत्री सह कांटी विधायक इसराइल मंसूरी ने दो सड़क का किया शिलान्यास विरोधी ज्ञापन देखकर कर रहे साबित ?

18/02/2025

अभी-अभी बस में रिटायर ऑफिसर को मारी ठो/कर सड़क जाम पुलिस मौके पर पहुंची

कांटी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़क जल्द बनाकर होगा तैयार पूर्व मंत्री सह कांटी विधायक इसराइल मंसूरी ने दिया तोहफा।  ...
18/02/2025

कांटी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़क जल्द बनाकर होगा तैयार पूर्व मंत्री सह कांटी विधायक इसराइल मंसूरी ने दिया तोहफा।
#राजद #कांटी

18/02/2025

तेजस्वी यादव पहुंचे मुजफ्फरपुर तो नहीं दी गई जानकारी तो दे दिया इस्तीफा जल्द लेंगे निर्णय

18/02/2025

जदयू नेता इरफान दिलकश ने CM Bihar का विधायक ने नहीं लिया नाम तो सब कुछ खोल दिया विकास मतलब ?

17/02/2025

Israel Mansuri On Nitesh Kumar के मुखिया के फरमान पर भड़के शराबबंदी फेल लोग सुरक्षित नहीं

बिहार राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार सोमवार को ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर वी ...
17/02/2025

बिहार राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार सोमवार को ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर वी राजेंद्र से सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें कांटी क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार प्राथमिकता के आधार पर कराने हेतु ज्ञापन सौपा अपर मुख्य सचिव ने मौके पर ग्रामीण कार्य ग्रामीण विभाग के मुख्य अभियंता से ज्ञापन में वर्णित सभी सड़कों की जांच कराकर प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित सड़कों के विरुद्ध राशि आवंटित कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया श्री कुमार द्वारा अपर मुख्य सचिव को सौंप गए ज्ञापन में कांटी क्षेत्र के कोल्हुआ चौक से हरी साह चौक, नरसंडा चौक से पकड़ी बांध, बैरिया रेलवे गुमटी से चकमुरमुर चौक, साईन बृजलाल मुख सड़क से मैसाहां, साईन नीम चौक से गोपालापुर बाजार, मधुकर छपरा शिव शंकर चौक से मधुकर छपरा स्कूल, शेरना चौक से कुशी हरपुर रमणी स्कूल , जगदंबा नगर से जगदंबा नगर मठ जाने वाली सड़क, छपरा काली मंदिर से कपरपुरा रेलवे स्टेशन, दामोदरपुर पुल से शेरूकाही चौक , रकसा चौक से गोपालापुर बाजार,रोशनपुर कांटा से पानापुर होते हुए बांगरी बाजार, सदादपुर चौबे टोला से बैरिया रेलवे गुमटी , कांटी एन एच 28 से ढ़ेमहा रामपुर, एन एच 28 हरि सिंह हाई स्कूल से कलवारी बांध, धमौली पांडे टोला से नरसंडा चौक, नरियार पानापुर से विरपुर पंचवटी चौक , भिमलपुर चौक से झिटकांही मधुबन होते हुए बड़कागांव मानसरोवर चौक,कांटी तिवारी टोला स्कूल से बहादुरपुर जाने वाली सड़क, मुबारकपुर पुल से फसिहरवा (बंगरा )चौक एन एच 28 बीबीगंज से फतेहपुर चौक आदि सड़कों का मुख्य रूप से उल्लेख किया गया है ।

17/02/2025

Maharudra Yagya कलश यात्रा के साथ शुरू राजद नेता Haider Azad ने यज्ञ का किया तारीफ |Pakash News|

अभी अभी कांटी NH 27 सड़क पर बड़ा हा/दसा होने से बची 112 गाड़ी मौकें पर पहुंची।
16/02/2025

अभी अभी कांटी NH 27 सड़क पर बड़ा हा/दसा होने से बची 112 गाड़ी मौकें पर पहुंची।

16/02/2025

कोठिया मजार उर्स के अवसर पर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के बड़े नेता ले लिया पार्टी का सदस्यता देख लीजिए

शिव प्रसन्न महादेव मंदिर कांटी में तीसरा दिन दोपहर में विभिन्न गांव का नगर भ्रमण किया गया ली गई तस्वीर
16/02/2025

शिव प्रसन्न महादेव मंदिर कांटी में तीसरा दिन दोपहर में विभिन्न गांव का नगर भ्रमण किया गया ली गई तस्वीर

16/02/2025

पूर्व मंत्री सह कांटी विधायक ने कांटी विधानसभा को जल्द देंगे बड़ा तोहफा सड़क का किया उद्घाटन सुन लिजिए

किसान - मजदूर , युवा संवाद कार्यक्रम के तहत रविवार को राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार कांटी क्षे...
16/02/2025

किसान - मजदूर , युवा संवाद कार्यक्रम के तहत रविवार को राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार कांटी क्षेत्र के कई गांव का दौरा कर लोगों की समस्या सुनी एवं उन्हें उनके समस्याओं का निदान कराने का भरोसा दिलाया इस क्रम में श्री कुमार क्षेत्र के वीरपुर दलित बस्ती , झिटकांही दलित बस्ती, कलवारी पटेल बस्ती, साईन छपरा देवानंद पटेल बस्ती, साईन राजपूत टोला आदि गांव के गरीबो के बिच पहुंचकर लोगों का समस्या सुनी एवं मौके पर अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं का निदान कराया। इस अवसर पर उपस्थित पेंशनधारीयों ने पेंशन की राशि कम से कम दो हजार रुपया करने की मांग श्री कुमार के समक्ष रखा। श्री कुमार ने गरीबों को आस्वस्थ किया कि वे उनकी मांग हर हालत में सरकार तक पहुंचाएंगे तथा सरकार से उनकी पेंशन की राशी बढ़ाने की मांग करेंगे। वहीं उन्होंने एनडीए के कार्यकर्ताओं को गरीबों के समस्याओं का त्वरित निदान हो इसके लिए प्रयास करने का आग्रह किया। इस मौके पर श्री कुमार ने लोगों के बीच केंद्र व राज सरकार के द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे योजनाओं का उन्हें विस्तृत जानकारी दिया एवं उनसे सरकार के हर एक योजना का लाभ उठाने का अपील किया।
इस अभियान में श्री कुमार के साथ सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुमन कुमार सिंह, टुन्नी शाही , संजय शाही, हरेंद्र पटेल, प्रभाकर चौधरी , यशवंत,प्रभात पटेल, बैजनाथ पटेल, लक्ष्मण पटेल, अरविंद पटेल, पप्पू पटेल, सुधीर पटेल , कविंद्र पटेल , श्यामलाल मांझी , सनोज पटेल, चंदेश्वर पटेल , चंदन पटेल, रवि पटेल, राज किशोर राम ,गेना पासवान, नंदकिशोर राम , भोला राम , सुरेश राम ,राजा पासवान, प्रहलाद पासवान, रामबाबू गुप्ता, पवन कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष मिठू पांडे ,चंदेश्वर पासवान, रामनारायण गुप्ता, राम राजी राम आदि सक्रिय रूप से शामिल थे।

16/02/2025

उप मुखिया चुनाव ममता देवी निर्विरोध निर्वाचित मुखिया ने दिया बधाई इस फार्मूला के वजह से बन गए ?

15/02/2025

कांटी में रिटायर्ड दरोगा के घर में 25 लाख की चोरी गांव में दहशत पुलिस के लिए बड़ी चुनौती?

Address

Kanti
Muzaffarpur
843109

Telephone

+917033576559

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prakash news live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share