Khabar97

Khabar97 Local News Channel Of North Bihar
(2)

दिनांक 10.09.25 को आकाशवाणी, पटना और बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आकाशवाणी के...
12/09/2025

दिनांक 10.09.25 को आकाशवाणी, पटना और बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आकाशवाणी के 90 वर्ष पुरे होने पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और विश्वविद्यालय के क्षेत्राधीन विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतियोगिता में भाग लेने आए छात्र-छात्राओं के बीच "आशु भाषण" प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय सिनेट हौल में माननीय कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। "आशु भाषण" के निम्न लिखित विषय रहें।1.स्वतंत्रता आंदोलन से अमृतकाल तक – आकाशवाणी की स्वरगाथा"
2. "राष्ट्र निर्माण में आकाशवाणी : जन-जन की आवाज़ से जन-जन का विश्वास"
3. "सीमाओं पर सैनिकों का मनोबल और आकाशवाणी का संदेश"
4. "भारतीय संस्कृति, साहित्य और लोक परंपराओं के संवाहक के रूप में आकाशवाणी"
5. "नवभारत के विकास में आकाशवाणी की भूमिका – शिक्षा, कृषि और जागरूकता का प्रसार"

मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर विजय कुमार कर्ण,नव नालंदा विश्वविद्यालय,ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें अपने भाषणों में उच्चारण की स्पष्टता, शब्दों के संयोजन और समय सीमा का ध्यान रखने की सलाह दी।
आकाशवाणी पटना से आए कार्यक्रम अधिशासी अंशुमान झा ने महज दो दिनों के अंदर ही ऐसे सफ़ल कार्यक्रम के आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर मनोज कुमार की भूरि भूरि प्रशंसा की और साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को कराने बी आर अम्बेडकर में विश्वविद्यालय को प्राथमिकता देने का वचन दिया।"आशु भाषण" प्रतियोगिता की प्रथम विजेता अंबिका सर्राफ,ऐम एस के बी, मुजफ्फरपुर ,द्वितीय विजेता संयुक्त रूप से प्रतिभा कुमारी,जे एस कौलैज,चंदौली, वैभव लक्ष्मी, रामेश्वर सिंह कौलेज, मुजफ्फरपुर, तृतीय विजेता संयुक्त रूप से ऋतंभरा,आर डी एस कौलेज, मुजफ्फरपुर एवं वंदना विजयलक्ष्मी,एम डी डी एम कौलेज, मुजफ्फरपुर रहीं। निर्णायक मंडल में विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग की निभा शर्मा, विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के डॉ राकेश कुमार रंजन, आकाशवाणी पटना के अंशुमन झा,नव नालंदा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विजय कुमार कर्ण रहे।सभी विजित प्रतिभागियों को आकाशवाणी, पटना द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने आकाशवाणी पटना का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर मनोज कुमार, संस्कृत विभाग, ने माननीय कुलपति का एवं नव नालंदा विश्वविद्यालय से आए विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर विजय कुमार कर्ण और आकाशवाणी पटना के अंशुमन झा के प्रति आभार प्रकट किया।सभी प्रतिभागियों के बीच सहभागिता प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। मौके पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से प्रोफेसर रजनीश कुमार गुप्ता,आभा रानी सिन्हा, प्रो कुसुम, डॉ विनोद बैठा,प्रो आले जफर, डॉ सुशांत, आदि और विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य डॉ अलका जायसवाल, डॉ कनुप्रिया, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ त्रिविक्रम सिंह, डॉ नंद किशोर,और शिक्षक उपस्थित रहे।

उर्स के मुबारक मौके पर पटना हाई कोर्ट दरगाह में लालू प्रसाद यादव ने चादरपोशी कर प्रदेश में लोगों के बीच मेल-जोल, प्रेम, ...
12/09/2025

उर्स के मुबारक मौके पर पटना हाई कोर्ट दरगाह में लालू प्रसाद यादव ने चादरपोशी कर प्रदेश में लोगों के बीच मेल-जोल, प्रेम, शांति, तरक्की और सद्भाव के लिए दुआ मांगी!

🇳🇵 नेपाल में नई राजनीतिक हलचल!सस्पेंस खत्म — सुशीला कार्की होंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री।✅ सेना प्रमुख और राष्ट्रपत...
12/09/2025

🇳🇵 नेपाल में नई राजनीतिक हलचल!
सस्पेंस खत्म — सुशीला कार्की होंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री।
✅ सेना प्रमुख और राष्ट्रपति ने उनके नाम पर सहमति जताई
⚡ GenZ समूह ने सेना को अंतिम चेतावनी दी थी – "सुशीला कार्की को PM बनाओ वरना तबाही मचेगी"
अब नेपाल की राजनीति एक नए मोड़ पर...
| | |

तेजस्वी करेंगे बिहार अधिकार यात्रा, वोटर अधिकार यात्रा के बाद फैसला, जहानाबाद से होगी शुरूआत, जिलाध्यक्षों को तैयारी का ...
12/09/2025

तेजस्वी करेंगे बिहार अधिकार यात्रा, वोटर अधिकार यात्रा के बाद फैसला, जहानाबाद से होगी शुरूआत, जिलाध्यक्षों को तैयारी का निर्देश, वैशाली में होगा समापन



ODOP ने बिहार के हर जिले को दी खास पहचान! अब हमारे खेतों की ताजगी सीधे आपकी थाली तक—देशी स्वाद, देशी गर्व।
12/09/2025

ODOP ने बिहार के हर जिले को दी खास पहचान! अब हमारे खेतों की ताजगी सीधे आपकी थाली तक—देशी स्वाद, देशी गर्व।

Khabar97 Viral News केरल के रहने वाले वेनु गोपालकृष्णन, जो Litmus7 कंपनी के CEO हैं, आज पूरे भारत में चर्चा का विषय बने ...
02/09/2025

Khabar97 Viral News

केरल के रहने वाले वेनु गोपालकृष्णन, जो Litmus7 कंपनी के CEO हैं, आज पूरे भारत में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
उन्होंने Rolls-Royce Ghost Series II Black Badge खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

लेकिन असली खबर उनकी कार नहीं, बल्कि उसका नंबर प्लेट है…
👉 उन्होंने “KL 07 DG 0007” नंबर प्लेट के लिए 45.99 लाख रुपये चुकाए।
यानी सिर्फ एक नंबर प्लेट की कीमत भारत की कई लग्ज़री कारों से भी ज़्यादा!

लोग कह रहे हैं –
“कार करोड़ों की हो सकती है, पर असली रईसी तो नंबर पर झलकती है।”
और सच भी है, क्योंकि ये अब तक का भारत का सबसे महंगा VIP नंबर बन चुका है।

🔥 अब Rolls-Royce और वो प्लेट – दोनों मिलकर वेनु गोपालकृष्णन को "रईसी" का असली मतलब बना चुके हैं।

---

#रईसी

'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन कार्यक्रम में पप्पू यादव को फिर मंच पर नहीं मिली जगह...मार्च के दौरान गाड़ी से भी उतार दिय...
02/09/2025

'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन कार्यक्रम में पप्पू यादव को फिर मंच पर नहीं मिली जगह...मार्च के दौरान गाड़ी से भी उतार दिया...

02/09/2025
हमारे बुजर्ग वैज्ञानिक रूप से बहुत आगे थे। अब हमें थक हार कर वापिस उनकी ही राह पर आना पड़ रहा है। 1. मिट्टी के बर्तनों से...
01/09/2025

हमारे बुजर्ग वैज्ञानिक रूप से बहुत आगे थे। अब हमें थक हार कर वापिस उनकी ही राह पर आना पड़ रहा है।
1. मिट्टी के बर्तनों से स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों तक और फिर कैंसर के खौफ से दोबारा मिट्टी के बर्तनों तक आ जाना।
2. अंगूठा छाप से दस्तखतों (Signatures) पर और फिर अंगूठा छाप (Thumb Scanning) पर आ जाना।
3. फटे हुए सादा कपड़ों से साफ सुथरे और प्रेस किए कपड़ों पर और फिर फैशन के नाम पर अपनी पैंटें फाड़ लेना।
4. सूती से टैरीलीन, टैरीकॉट और फिर वापस सूती पर आ जाना।
5. ज्यादा मशक़्क़त वाली ज़िंदगी से घबरा कर पढ़ना लिखना और फिर IIM MBA करके आर्गेनिक खेती पर पसीने बहाना।
6. क़ुदरती से प्रोसेसफ़ूड (Canned Food & packed juices) पर और फिर बीमारियों से बचने के लिए दोबारा क़ुदरती खानों पर आ जाना।
7. पुरानी और सादा चीज़ें इस्तेमाल ना करके ब्रांडेड (Branded) पर और फिर आखिरकार जी भर जाने पर पुरानी (Antiques) पर उतरना।
8. बच्चों को इंफेक्शन से डराकर मिट्टी में खेलने से रोकना और फिर घर में बंद करके फिसड्डी बनाना और होश आने पर दोबारा Immunity बढ़ाने के नाम पर मिट्टी से खिलाना।
9. गाँव, जंगल से डिस्को पब और चकाचौंध की और भागती हुई दुनियाँ की और से फिर मन की शाँति एवं स्वास्थ के लिये शहर से जँगल गाँव की ओर आना।
इससे ये निष्कर्ष निकलता है कि टेक्नॉलॉजी ने जो दिया उससे बेहतर तो प्रकृति ने पहले से दे रखा था

01/09/2025

राहुल-तेजस्वी लोकतंत्र के डाकू हैं, कुछ नहीं कर पाएंगे, बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा बयान

01/09/2025

मुजफ्फरपुर MIT मैदान में 4 सितम्बर को होगा केंद्रीय मंत्री सह LJP (R) सुप्रीमो चिराग पासवान की नव संकल्प महासभा

2002 में, अमेरिकी पर्वतारोही विलियम “बिल” स्टैम्पफ्ल पेरू की सबसे ऊँची चोटी हुआस्कारान पर्वत पर चढ़ाई का प्रयास कर रहे थ...
01/09/2025

2002 में, अमेरिकी पर्वतारोही विलियम “बिल” स्टैम्पफ्ल पेरू की सबसे ऊँची चोटी हुआस्कारान पर्वत पर चढ़ाई का प्रयास कर रहे थे तब ही हिमस्खल हो गया और विलियम बर्फ में दब गए। इसके बाद पूरे दो दशकों तक उनके परिवार के पास कोई जवाब नहीं था।

इस साल, जब ग्लेशियर पिघले, तो पर्वतारोहियों ने एक दिल दहला देने वाली खोज की:
बिल का शव बर्फ में पूरी तरह सुरक्षित मिला – वह अब भी अपने पर्वतारोहण वाले कपड़ों में थे, उनके दस्तावेज़ और यहाँ तक कि उनकी शादी की अंगूठी भी सही-सलामत थी… वो भी 22 सालों बाद भी।

प्रकृति ने उन्हें समय में जमा दिया था – यह पहाड़ों की निर्दयी सुंदरता और बर्फ की अद्भुत संरक्षक शक्ति की एक भयावह याद दिलाता है।

हालाँकि यह बेहद दुखद है, लेकिन इस खोज ने आखिरकार उनके प्रियजनों को सुकून दिया और उस रहस्य का अंत कर दिया जो दशकों तक बना हुआ था। 💔

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar97 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar97:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

News Portal For North Bihar

News Portal For North Bihar