जैंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चाको छपरा गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट जिसमें एक गूंगे बहरे व्यक्ति को जमकर पिटाई कर दी जिसे गंभीर रूप से घायल हो गया पीड़ित पक्ष ने थाना प्रभारी से न्याय कि गुहार लगाई ।।
पारु विधानसभा अंतर्गत नीम पट्टी लालूछपरा में राजद नेता शंकर प्रसाद यादव के नेतृत्व में बाबा साहब के विचार को पंचायत में विस्तार करने वाले एवं राजद कार्यकता को सम्मानित किया गया।।
वैशाली पंचायत के सिसवन्नी गांव में पंचायत स्तर पर विवादित जमीन का मामला सुलझाने का प्रयास असफल रहा ।।
#vaishalibreking #BiharNews
बाबा साहेब के अपमान पर गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी पार्टी पर खूब बरसे शंकर प्रसाद यादव राजदनेता
बाबा साहेब के अपमान पर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी पार्टी पर खूब बरसे शंकर प्रसाद यादव राजद नेता ।।
मामूली बात को लेकर घर में घुसकर मारपीट , मौके से सभी आरोपी फरार ll
तुहो लुटअ हमहु लुटी लुटे के आजादी बा सबसे ज्यादा उहे लुटी जे नरेगा के अधिकारी बा ।।
तुहो लुटअ हमहु लुटी लुटे के आजादी बा सबसे ज्यादा उहे लुटी जे नरेगा के अधिकारी बा ।।
वैशाली विधानसभा से 2025 चुनाव में दावेदारी करेंगे पूर्व मंत्री वृषिण पटेल क्या कहा सुनिए ।।
यंग स्टार टूर्नामेंट मैच के फाइनल मुकाबले में चकरामदास के टिम ने अभूचक को मात देकर जीत दर्ज की वहीं दोनों टीम को सम्मानित करने पहुंचे जिला पार्षद प्रत्याशी अवधेश कुमार यादव, मुखिया प्रत्याशी पप्पू कुमार , मनोज कुमार समिति प्रतिनिधि, रविन्द्र राय पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी ।।
वैशाली थाने में संजय राय ने अपने पुत्र सचिन कुमार उम्र 14 वर्ष गुमशुदगी का आवेदन दिया है त्वरित कार्रवाई की मांग की है
सरदार वल्लभ भाई पटेल के पुण्यतिथि पर 1001 गरीब एवं असहाय लोगों को डॉ एवं एल.बी सिंह के द्वारा बांटा गया कंबल जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल के कर कमलों में सम्पन्न हुआ ।। #BiharNews #vaishalibreking
ACS सिद्धार्थ का लाइव ऐक्शन, शिक्षक को कहा- बाहर क्या कर रहे हो, क्लास में जाओ ll #BiharNews @topfans