DAV news express

DAV news express पेज को फॉलो करने के लिए लाइक वाले बटन पर टैप करके लाइक करें फॉलो हो जायेगा

24/12/2024

जैंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चाको छपरा गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट जिसमें एक गूंगे बहरे व्यक्ति को जमकर पिटाई कर दी जिसे गंभीर रूप से घायल हो गया पीड़ित पक्ष ने थाना प्रभारी से न्याय कि गुहार लगाई ।।

23/12/2024

पारु विधानसभा अंतर्गत नीम पट्टी लालूछपरा में राजद नेता शंकर प्रसाद यादव के नेतृत्व में बाबा साहब के विचार को पंचायत में विस्तार करने वाले एवं राजद कार्यकता को सम्मानित किया गया।।

22/12/2024

वैशाली पंचायत के सिसवन्नी गांव में पंचायत स्तर पर विवादित जमीन का मामला सुलझाने का प्रयास असफल रहा ।।

22/12/2024
20/12/2024

बाबा साहेब के अपमान पर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी पार्टी पर खूब बरसे शंकर प्रसाद यादव राजद नेता ।।

20/12/2024

मामूली बात को लेकर घर में घुसकर मारपीट , मौके से सभी आरोपी फरार ll

20/12/2024

तुहो लुटअ हमहु लुटी लुटे के आजादी बा सबसे ज्यादा उहे लुटी जे नरेगा के अधिकारी बा ।।

19/12/2024

वैशाली विधानसभा से 2025 चुनाव में दावेदारी करेंगे पूर्व मंत्री वृषिण पटेल क्या कहा सुनिए ।।

16/12/2024

यंग स्टार टूर्नामेंट मैच के फाइनल मुकाबले में चकरामदास के टिम ने अभूचक को मात देकर जीत दर्ज की वहीं दोनों टीम को सम्मानित करने पहुंचे जिला पार्षद प्रत्याशी अवधेश कुमार यादव, मुखिया प्रत्याशी पप्पू कुमार , मनोज कुमार समिति प्रतिनिधि, रविन्द्र राय पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी ।।

16/12/2024

वैशाली थाने में संजय राय ने अपने पुत्र सचिन कुमार उम्र 14 वर्ष गुमशुदगी का आवेदन दिया है त्वरित कार्रवाई की मांग की है

16/12/2024

सरदार वल्लभ भाई पटेल के पुण्यतिथि पर 1001 गरीब एवं असहाय लोगों को डॉ एवं एल.बी सिंह के द्वारा बांटा गया कंबल जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल के कर कमलों में सम्पन्न हुआ ।।

जन स्वास्थ्य कल्याण समिति सदस्य के सचिव डॉ एल बी सिंह  एवं वैशाली विधानसभा के पूर्व विधायक राजकिशोर सिंह ने सरदार वल्लभ ...
15/12/2024

जन स्वास्थ्य कल्याण समिति सदस्य के सचिव डॉ एल बी सिंह एवं वैशाली विधानसभा के पूर्व विधायक राजकिशोर सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के पुण्यतिथि पर अंग वस्त्र तथा वैशालीनामा किताब देकर सम्मानित किया

13/12/2024

ACS सिद्धार्थ का लाइव ऐक्शन, शिक्षक को कहा- बाहर क्या कर रहे हो, क्लास में जाओ ll

11/12/2024

सरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भूमाफिया द्वारा किए गए अतिक्रमण पर सरकारी जमीन के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिला के नवनिर्मित "सरैया स्पताल की जमीन बचाओ संघर्ष समिति मुजफ्फरपुर" की टीम घटनास्थल पर आई तथा अतिक्रमित भूमि का निरीक्षण किया ।। जन आन्दोलन के लिए किया ऐलान

10/12/2024

SRPS कॉलेज जैंतपुर में NSS के छात्र - छात्राओं ने मुख्य सड़क के जर्जर स्थिति का किया जीर्णोद्वार ।।

09/12/2024

वैशाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दाउदनगर गांव में में पड़ोसी से हुई आपसी झड़प दोनों पक्षों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई

08/12/2024

तिरहुत स्नातक उपचुनाव मतदान के बाद जन सुराज कार्यकर्ता किशोर कुणाल के आवास पर समीक्षा बैठक किया गया जिसमें सरैया प्रखंड के 30 पंचायत के प्रभारी को मौजूद थे कई मुद्दों को लेकर हुई बैठक ।।

08/12/2024

जैतपुर हाई स्कूल प्रांगण में बिजली विभाग के मानव बल के समूह की गई बैठक #जैतपुर #सरैया #बिहार #ब्रेकिंग #मुजफ्फरपुर #बिजलीविभाग

Address

Muzaffarpur
843101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DAV news express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category