Apna Bihar

Apna Bihar बिहार से जुड़े रहने के लिए पेज को लाइक ?

हम बिहारियों में अंग्रेज़ी सीखने की चाहत बचपन से ही होती है. हमारे किताबों के संग्रह में नीले रंग के कवर वाला Oxford Engl...
05/03/2022

हम बिहारियों में अंग्रेज़ी सीखने की चाहत बचपन से ही होती है. हमारे किताबों के संग्रह में नीले रंग के कवर वाला Oxford English Grammar और Oxford Translation मिल ही जाएगा. हमें बचपन से ही अंग्रेज़ी बोलना नहीं, हिंदी से अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट करना सिखाया जाता है. और यह समस्या हमारे साथ जीवन भर लगी रहती है. हम "राम खाना खा रहा है" बोलने से पहले मन में वाक्य दुहराते हैं. उसको Sub+is/are/am+V ing+ Object पर वेरीफाई करते हैं. और जब तक बोलते हैं तब तक "राम खाना खा चुका होता है" और खाने का बिल हमको पे करने के लिए बोल रहा होता है. भुक्खड़ कहीं का..!

फिर हम थोड़े एडवांस होते हैं. अब मामला आगे बढ़ता है. चुका है/चुकी है/चुके हैं वाला चैप्टर. यहाँ भी वही भुक्खड़पंती. राम आम खा चुका है. एक तो मुझे ये आजतक समझ नहीं आया कि ये भाई राम या तो आम खा रहा होता है, खा चुका होता है या खाएगा. भाई राम, आपको लीची पसन्द नहीं क्या? आप कभी मोमो नहीं खाते? कोई राम को लिट्टी-चोखा तो खिलाओ भाई. और प्रिय राम, ये दिसम्बर के महीने में आपको आम मिल कहाँ से जा रहा है..! और इन ट्रांसलेशन वालों का जेंडर डिस्क्रिमिनेशन तो देखिए. राधा गाना गाएगी. क्यों बे तुमने पूछा राधा से..? वो गाना ही क्यों गाएगी..! कहीं उसका मन काचा बादाम पर रील्स बनाने का हो तो..! हुंह, तुम बड़े आए तय करने वाले कि राधा गाना गाएगी. खामखा गालियां सुनोगे राधा से.

लेकिन जो बात है बिहार के स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमे को आइना दिखाने वाला ट्रांसलेशन "डॉक्टर के आने से पहले रोगी मर चुका था" और "पुलिस के आने से पहले चोर भाग चुका था" इतिहास में दर्ज होना चाहिए. यह जितना सत्य मेरे पांचवीं क्लास में था, आज पीएचडी करते वक़्त भी उसी दावेदारी के साथ मौजूद है. वक़्त बदला, हालात बदले, सरकारें बदलीं लेकिन रोगी मरते ही रहे, चोर भागते ही रहे. ना तो डॉक्टर वक़्त पर पहुंच पाया, ना पुलिस. हालांकि कुछ तो बदलाव हुआ है. ट्रान्सलेशन विभाग को इस बारे में विचार करना चाहिए. थोड़ा अपडेट होना चाहिए. "डॉक्टर के आने से रोगी लुट चुका है" और "पुलिस के आने से पब्लिक कुट चुकी है."

यहां तक तो फिर भी बात ठीक थी. ट्रांसलेशन की दुनिया में हमारा गुजर बसर हो रहा था. फिर एक दिन आया Voice. कोरोना वायरस की तरह. क्या हुड़क मची है Active को Passive में बदलने की..! क्या मिल जा रहा है उससे.! अबे चीन चमगादड़ खा चुका है या चीन के द्वारा चमगादड़ खाया जा चुका है. अब क्या फर्क पड़ेगा इससे. तुम वैक्सीन बनाओ. मास्क पहनो. सोशल डिस्टेंस मेंटेन करो. और सबसे पहले तो डॉक्टर को पीपीई किट उपलब्ध करवाओ. नहीं तो जिस अनुपात में डॉक्टर इन्फेक्टेड हो रहे हैं, डॉक्टर के आने के बाद ज्यादा रोगी मरेंगे.. लाहौल विला कुव्वत. अब गूगल इसको ट्रांसलेट करेगा और हमसे कहेगा Rate this Translation... भूतनी का..

साभार: .aakash (अमन आकाश)

हम भोजपुरी सुने वाला लोग हई त बिहार में जो कल से विवाद चल रहां हैं उसपे पोस्ट करना तो बनता हैं..पवन सिंह एक स्टेज शो के ...
17/12/2021

हम भोजपुरी सुने वाला लोग हई त बिहार में जो कल से विवाद चल रहां हैं उसपे पोस्ट करना तो बनता हैं..

पवन सिंह एक स्टेज शो के दौरान कहते हैं की भोजपुरी में उनसे बड़ा कोई कलाकार नही हैं ।। जो लोग भी हैं उनके खींचे हुए लकीर पर चलने वाले हैं ।। भोजपुरी में ख़ाली एक गो ब्रांड हैं ऊ पवन सिंह हैं बाक़ी सब उनकरा गुप्तांग के नीचे हैं ।।

मतलब बिना नाम लिये ये सारे शब्द खेसारी लाल यादव को उन्होंने खुले मंच से बोला ।।

आप लोग ये मत समझियेगा कि हम जातिवाद कर रहे हैं जब हम बहुत छोटे थे तब पवन सिंह का एक अल्बम आया था सच्चाई पवन की तब से हम पवन के गायकी के फ़ैन हैं तब हमको ई जातिवाद नाम की किसी चीज़ की जानकारी नही थी ।। अगर पवन सिंह का Sad Song आता था तो हम सबसे पहले सुनते थे ।। ई बात से कोई इंकार नही कर सकता की पवन सिंह के गले में सरस्वती का निवास हैं ।।

बाक़ी जब से खेसारी लाल यादव आये भोजपुरी में पवन सिंह का दिन गिरने लगा ।। पिछले 4-5 सालो में खेसारी लाल यादव के आस पास भी नही हैं पवन सिंह ।। और यही बात पवन सिंह को
हज़म नही हो रहां की खेसारी हमशे इतना आगे कैसे निकल गया ।।

इसलिये ही तो खुले मंच से खुद को श्रेष्ठ साबित करने में लगे हैं
पवन सिंह को लगता हैं वो आज भी सुपरस्टार हैं ...😁

पवन सिंह डूबता हुआ सूरज हैं भोजपुरी की रौशनी अब खेसारी लाल यादव से और आगे भी रहेगी ।। और हाँ खेसारी को भूल से भी कमजोर मत समझियेगा उसके पीछे बिहार यूपी के अहीरों की करोड़ों लाठियाँ हैं तो भूल से भी उसको कमजोर मत समझियेगा ।।

खेसारी का जलवा था और आने वाले समय में भी जलवा बरकरार रहेगा ...❤️😍
खूब नाम कर व्यास अईसही चपले रह तोहरा साथे तोहार समाज हमेशा खड़ा रही.!!

❤️

22/09/2021

Muzaffarpur- मुजफ्फरपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर हुई लड़कियों के बीच झोटा - झोटी 😋
*le single me: हमको तो साला कोई प्यारे नही करता है😭
Video source: Abplive

06/09/2021

नए जमाने के माटर साहेब और उनके ट्रेंड शिष्य और शिष्या शिक्षक दिवस के अवसर पे शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए !

वीडियो बिहार के सीतामढ़ी जिला का बताया जा रहा है !

पंचायत चुनाव से पहले बिहार में सरपंच का बढ़ा महत्‍व। मुखिया को जहां ग्राम सभा और पंचायतों की बैठक बुलाने का अधिकार होगा,...
31/08/2021

पंचायत चुनाव से पहले बिहार में सरपंच का बढ़ा महत्‍व। मुखिया को जहां ग्राम सभा और पंचायतों की बैठक बुलाने का अधिकार होगा, वहीं इनके जिम्मे विकास योजनाओं के लिए मिलने वाली पंजी की निगरानी की भी जिम्मेदारी होगी।
वहीं सरपंच गांवों में सड़कों के रखरखाव से लेकर सिंचाई की व्यवस्था, पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देने जैसे कार्य करेंगे।

31/08/2021

ट्रेन में गुटखा बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बेचने वाला गुटखा बेच रहा है या 'नशा विरोधी अभियान' चला रहा है, आप ख़ुद देख कर तय कीजिए 🤦🤦😀

जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बनाया गया प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला... निजीकरण का विरोध कर पुतला दह...
30/08/2021

जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बनाया गया प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला... निजीकरण का विरोध कर पुतला दहन किया गया?

#निजीकरण

बधाई हो मुजफ्फरपुर को अब स्वीट सिटी से नाम बदलकर ग्रीन सिटी रख दिया गया है😂😂😂😊😊😊⚡⚡⚡
24/08/2021

बधाई हो मुजफ्फरपुर को अब स्वीट सिटी से नाम बदलकर ग्रीन सिटी रख दिया गया है😂😂😂😊😊😊⚡⚡⚡

यह अफगानिस्तान का ट्रैफिक हवलदार है। किंतु इन्हें हल्के में मत लीजिए। हवलदार भी यह हैं। एसपी भी यह हैं और मजिस्ट्रेट भी ...
19/08/2021

यह अफगानिस्तान का ट्रैफिक हवलदार है। किंतु इन्हें हल्के में मत लीजिए। हवलदार भी यह हैं। एसपी भी यह हैं और मजिस्ट्रेट भी यही हैं।
न्याय इनके बाएं कंधे पर टंगा हुआ है। कानून तोड़ने वालों को सीधे शूट। क्योंकि कलम चलानी तो इन्हें आती ही नहीं।

कैमूर जिले के मोहनिया नगर पंचायत में चार वर्षों में एक भी विकास काम नही होने से नाराज़ लोगो ने अपना गुस्सा जनप्रतिनिधि पर...
18/08/2021

कैमूर जिले के मोहनिया नगर पंचायत में चार वर्षों में एक भी विकास काम नही होने से नाराज़ लोगो ने अपना गुस्सा जनप्रतिनिधि पर उतारना शुरू कर दिया है।
बरसात के इस मौसम में परेशानी झेल रहे लोगो ने वार्ड पार्षद को ही बंधक बना डाला। यह मामला मोहनिया नगर परिषद के वार्ड नम्बर 15 से सामने आ या है। गुसाये स्थानीय लोगो ने पार्षद इम्तियाज़ अंसारी को एक बिजली के खम्भे से बांध कर इसकी सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकरियों को दे दी है।

स्थानीय लोगो का आरोप है कि वार्ड नम्बर 15 समस्याओ से घिरा हुआ है। गली एव नाली का निर्माण काम नही होने से बरसात के इस मौसम।में लोगो का पैदल चलना भी दुभर हो गया है।कई बार समस्या से वार्ड पार्षद को अवगत कराया गया लेकिन पार्षद के कान पर जूं तक नही रेंग रही है।
Credit:- Magadh Tv

लोग कहते हैं लिखने या बोलने से क्या होता है? लिखने और बोलने से एक मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से आसमान की उड़ान को छोड़ चप्पल...
14/08/2021

लोग कहते हैं लिखने या बोलने से क्या होता है? लिखने और बोलने से एक मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से आसमान की उड़ान को छोड़ चप्पल पहन के जमीन पर उतरने को मजबूर हो जाता है। पिछले कुछ सालों से खुद मुख्यमंत्री आवास में ही बंद रहने वाले नीतीश कुमार अब फिर से जनता दरबार से लेकर सड़कों पर बाढ़ निरक्षण करते हुए दिख रहे हैं। ये तस्वीरें उम्मीद बढ़ाती है। सरकार कितना काम कर रही है इसका भी हिसाब जरूरी है और विपक्षी पार्टियों द्वारा सत्ता को चुनौति देते रहना भी जरूरी है - इससे राज कर रहे 'राजा' को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास होते रहता है।

बाढ़ को लेकर बहस बाढ़ राहत और बचाव कार्य से आगे ले जाना होगा। सरकार को इसके समाधान की खोज करनी होगी। नीतीश कुमार की सरकार जल -जीवन-हरियाली योजना की खूब प्रचार करती है, मगर हकीकत है कि बिहार के आधे से जअधिक जिलों के लोगों के लिए जल, जीवन नहीं, मौत बनकर आता है। जल को आपदा से संसाधन में बदलने के लिए बेहतर नीति और विज़न की जरूरत है। सरकार को अब मूर्खों के तरह बिहार में आने वाले बाढ़ को प्राकृतिक आपदा कहना बंद करना होगा और इसके वैज्ञानिक समाधान निकलने की कोशिश करनी होगी।

- अविनाश कुमार, संपादक ()

आरक्षण पर कोई कुछ नही बोलेगा । इससे देश बहुत आगे बढ़ रहा है । बस कुछ नही एनाहिते बस मन किया तो बोल दिये
12/08/2021

आरक्षण पर कोई कुछ नही बोलेगा । इससे देश बहुत आगे बढ़ रहा है । बस कुछ नही एनाहिते बस मन किया तो बोल दिये

आखिरकार साहेब का पैर बाढ़ का पानी देखने के लिए हेलीकॉप्टर से उतर जमीन पर भी पड़ा😜बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ...
12/08/2021

आखिरकार साहेब का पैर बाढ़ का पानी देखने के लिए हेलीकॉप्टर से उतर जमीन पर भी पड़ा😜

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रथम चरण में सड़क मार्ग से पटना के आसपास के गंगा नदी के कई इलाकों तथा विभिन्न घाटों का जायजा लिया है. इस दौरान गंगा नदी के दक्षिणी छोर के दीघा घाट, भद्र घाट, कंगन घाट एवं गांधी घाट का जायजा लिया गया.

सीएम नीतीश ने जेपी सेतु होते हुए सोनपुर, हाजीपुर के क्षेत्रों का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने दूसरे चरण में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण मोकामा तक राघोपुर, बख्तियारपुर, पंडारक बाढ़ से सटे इलाकों, समस्तीपुर के मोहद्दीनगर, बेगूसराय के बछवारा एवं अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. Credit- Bihar

11/08/2021

पोस्टर विवाद पर तेजप्रताप यादव को मीडिया पर आया घनघोर गुस्सा।😠 लाइव आकर दी कानूनी कार्यवाई की धमकी। तेजू भैया तो एकदम मीडिया वाले पर आग मूत दिए हैं। 🔥🔥🌧️🌧️🌧️

धन्यवाद तेजू भैया, बस ऐसे ही सप्ताह में 2-3 बार लाइव आया करिये। हम जैसे गरीब मीडिया की बहुत मदद हो जाती है। 🙏

मोदी जी आप जिस तरह से लंबी-लंबी बोलते हैं, ठीक उसी तरह 5 किलों राशन के लिए लंबी झोला थमा दिए,, उसमे में भी प्रचार-प्रसार...
08/08/2021

मोदी जी आप जिस तरह से लंबी-लंबी बोलते हैं, ठीक उसी तरह
5 किलों राशन के लिए लंबी झोला थमा दिए,, उसमे में भी प्रचार-प्रसार नही छोड़े
अब कहीं कटोरा न थमा दीजियेगा ईन लोगों को

अपने किसान-पिता के साथ नीरज चोपड़ा. किसान के खेत सोना उगलते हैं और उसके बेटे के हाथ का भाला सोना बन कर भारत की झोली में ...
08/08/2021

अपने किसान-पिता के साथ नीरज चोपड़ा. किसान के खेत सोना उगलते हैं और उसके बेटे के हाथ का भाला सोना बन कर भारत की झोली में गिरता है!
बधाई किसान-पुत्र ❤️❤️❤️ आज पूरा देश नीरज में हो गया #ओलंपिक

05/08/2021

पुणे के स्वारगेट इलाके में नेहरु स्टेडियम के पास एक युवती ने शराब पीकर, सड़क पर कभी सोकर तो कभी सड़क के बीचों बीच बैठकर, गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया. सोशल मीडिया में वायरल हुआ घटना का वीडियो।
क्रेडिट: पंकज खेलकर/India Today

03/08/2021
नमस्कार दोस्तों  इक निवेदन 🙏अयांश सिंह जो की मात्र 10 महीना का है वो एक दुर्लभ बिमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA ) Typ...
30/07/2021

नमस्कार दोस्तों इक निवेदन 🙏अयांश सिंह जो की मात्र 10 महीना का है वो एक दुर्लभ बिमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA ) Type-1 से जुझ रहा है ।इस बिमारी मे शरीर का अंग धीरे धीरे काम करना बंद कर देता है इस बीमारी मे अब तक बच्चा दो साल से अधिक जिवित नही रह पाता है हमारे बच्चे के साथ कुछ ऐसा ही होने जा रहा है हम उसे हर रोज पीछे होता देख रहे है उसका सिर सभाल नही पा रहा है उसके हाथ और पैर की शक्ति खत्म हो गयी है उसे अब कुछ खाने मे भी परेशानी होने लगी है वह 10 माह का तो हो गया है पर अभी कुछ नही कर पाता है अभी भी नवजात की तरह है
उसके पास कुछ महीने ही बचे है यह बिमारी जानलेवा है कुछ दिन बाद इसे सास लेने मे भी दिक्कत होने लगेगा
हमारे पास इसका मात्र एक इलाज है Zolgensma इंजेक्शन है जिसकी कीमत लाखो मे नही करोडो मे हो इसकी कीमत 16 करोड है । और यह हमारे भारत मे उपलब्ध भी नही है यह इंजेक्शन अमेरिका से मँगाना पड़ता है
इतनी बड़ी रकम हमारे लिए असम्भव है लेकिन नामुमकिन नहीं यह रकम आपलोग के मदद और सहयोग से सम्भव हो सकता है बच्चे की जान बचाई जा सकती है
बच्चे की जिंदगी अब आपलोग के हाथो मे है
आप चाहते है की बच्चा आपलोग के बीच मे बड़ा हो ये सब आपके सहयोग से ही सम्भव है
जितनी राशी से सम्भव हो उतनी राशी से मदद करे
और बच्चे की जीवन बचाये
यह हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है
ये बिहार का पहला मामला है
बिहार के अपने बच्चे को बचाये

Alok Kumar singh
Mail to: [email protected]
Phone Number:+91 9431089721/7004695793
Whatsapp: +91 9431089721
Place : Patna
State : Bihar
Country : India
Native place- Dehri on Sone

29/07/2021

ओलंपिक विजेता मीराबाई चानू का अपने गृहराज्य मणिपुर में कुछ इस तरह स्वागत हुआ। मणिपुर के मुख्यमंत्री, इम्फाल एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंचे थे और फिर मीराबाई को उन्होंने अपनी कार से उनके घर तक छोड़ा।

27/07/2021

मोदी जी आपका भी तों अहंकार है नितिश और आप दौनो ऐक ही थाली में खाने वाले हैं और थाली में छेद करने वाले हैं

26/07/2021

दिल्ली के छतरपुर मेट्रो स्टेशन मैन रोड के नीचे मजार है। Social media पर लिखना अलग बात है पर इन देवी जी ने जो हिम्मत दिखाई वो अद्भुत है। शुरुआत करते ही कई लोग साथ देने आ गए। इसे ही कहते हैं पहला कदम बढ़ाने की हिम्मत करना। 🙏🙏

मुजफ्फरपुर : एक युवक अपनी प्रेमिका से उसके घर के आगे अपना घर बनाने और अपनी दुनिया बसाने की बात कहता था।किस्मत का खेल देख...
25/07/2021

मुजफ्फरपुर : एक युवक अपनी प्रेमिका से उसके घर के आगे अपना घर बनाने और अपनी दुनिया बसाने की बात कहता था।
किस्मत का खेल देखिए, शनिवार की शाम उसके घर के आगे ही उसकी चिता जली और प्रेमिका झांकने तक नहीं आई। दरअसल, कांटी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में रहने वाली अपनी प्रेमिका में मिलने शुक्रवार की रात रेपुरा रामपुर शाह गांव निवासी मनीष कुमार ठाकुर का पुत्र सौरभ कुमार(22) पहुंचा। युवती के स्वजनों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। वह वहां से भाग भी नहीं सका। इसके बाद गुस्साए युवती के स्वजनों ने लोहे की छड़ से उसकी पिटाई शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद वह अचेत हो गया।

इतने से भी जब उनलोगों को तसल्ली नहीं हुई तो उसके प्राइवेट पार्ट को ही काट दिया। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। इसके बाद आरोपितों ने उसे उठाकर मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।

इसकी सूचना युवक के स्वजनों को देने के बाद सभी वहां से भाग गए। सौरभ के स्वजनों के पहुंचने तक डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया। जहां से शव के रेपुरा रामपुर शाह पहुंचते ही लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। मुजफ्फरपुर-देवरिया मार्ग को जाम कर दिया। बाद में मृतक के शव को लेकर उसके प्रेमिका के घर पर पहुंचे और वहीं उसकी चिता सजाई। हालांकि इस दौरान पुलिस की ओर से विधि व्यवस्था का हवाला देते हुए ऐसा नहीं करने का आग्रह किया गया ,लेकिन सभी लोग अड़े रहे। चिता जलाने के बाद ही वहां से लौटे। कांटी के अतिरिक्त आसपास के करीब छह थानों की पुलिस वहां तैनात रही। युवती के गांव के लोग घर पर बैठकर घटनाक्रम देखते रहे। हालांकि वहां मौजूद लोग जरूर यह कह रहे थे कि जिसके लिए इसने अपनी जान गंवा दी वह अंतिम समय में एक बार झांकने तक नहीं आई।

यही है  #सच्चाई  #ट्रेंडिंग  #एक्सप्लोरपेज    #अश्रुपूर्ण_श्रद्धांजलि
24/07/2021

यही है #सच्चाई

#ट्रेंडिंग #एक्सप्लोरपेज #अश्रुपूर्ण_श्रद्धांजलि

Address

Near Shiv Mandir
Muzaffarpur
842002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna Bihar:

Videos

Share