Apna Bihar

Apna Bihar बिहार से जुड़े रहने के लिए पेज को लाइक ?

21/01/2025

देख लीजिए भाई लोग यही हाल है नांकिरवी नांकिरवा सब का😀😀

30/12/2024

आज से लगता है असली ठण्ड आएगा ❤️
आज धूप नहीं निकला, ओस की बून्द (झींसी टाईप ) गिर रहा. कनकनी बढ़ेगा अब 😎

इन दस जिलों का किया गया है चयनइनमें सुपौल का वीरपुर, भागलपुर का सुल्तानगंज, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण का वाल्मीक...
29/12/2024

इन दस जिलों का किया गया है चयन
इनमें सुपौल का वीरपुर, भागलपुर का सुल्तानगंज, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण का वाल्मीकि नगर, पूर्वी चम्पारण का रक्सौल, नालंदा का राजगीर, मधुबनी तथा सारण का छपरा शामिल है. यहां से छोटे विमानों का संचालन शुरू होगा, जिससे लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी.

अब तो चर्चा होती ही रहेगी श्रीजना के नाम के वर्षों बाद किसी स्त्री ने शिद्दत से इश्क़ निभाया हैं.लोगो ने युही नही कहा है...
29/12/2024

अब तो चर्चा होती ही रहेगी श्रीजना के नाम के
वर्षों बाद किसी स्त्री ने शिद्दत से इश्क़ निभाया हैं.
लोगो ने युही नही कहा है इनको कलयुग की माता सीता ।❤️🥀❤️

🥰

आवश्यक सूचना !!खुशखबरी ,खुशखबरी,खुशखबरीमुजफ्फरपुर के जिम्मेदार नागरिको के लिए। नववर्ष पर 6 सीटर हेलीकॉप्टर से यात्रा करन...
29/12/2024

आवश्यक सूचना !!
खुशखबरी ,खुशखबरी,खुशखबरी
मुजफ्फरपुर के जिम्मेदार नागरिको के लिए।
नववर्ष पर 6 सीटर हेलीकॉप्टर से यात्रा करना चाहता हो तो बताएं 2 व्यक्तियों की आवश्यकता है 4 लोग पहले से तैयार हैं । हेलिकॉप्टर 31 दिसम्बर 2024 की प्रातः 6 बजे पताही हवाई अड्डा, मुजफ्फरपुर से उड़ान भरेगा और देवघर पहुचेगा देवघर में नाश्ता होगा उसके बाद दोपहर का भोजन तारापीठ में होगा रात का खाना दिघा में होगा 31 की पूरी रात दिघा में मस्ती के साथ बीतेगी 1 जनवरी 2025 को वापस घर जो लोग जाना चाहते हैं कृपया संपर्क करें नोट :- जो दो व्यक्ति जाने के इच्छुक हो उनमें से एक के पास हेलीकॉप्टर होना आवश्यक है एवम दूसरे को चलाना आना चाहिए !!
मुजफ्फरपुर के एयरपोर्ट प्रेमी को प्राथमिकता।
सौजन्य : मुजफ्फरपुर के लाईसेंसी नेतागण।
😃😃😃
थोड़ा हस भी लिया करो यारो🤗🤗🤗🤗

सीतामढ़ी रीगा चीनी मिल बिना तैयारी के शुरू !सीतामढ़ी के रीगा चीनी मिल पर किसानों से नहीं लिया जा रहा गन्ना, दर्जनों किसान ...
28/12/2024

सीतामढ़ी रीगा चीनी मिल बिना तैयारी के शुरू !

सीतामढ़ी के रीगा चीनी मिल पर किसानों से नहीं लिया जा रहा गन्ना, दर्जनों किसान 48 घण्टे से गन्ना लेकर मिल के बाहर खड़े है। मिल प्रशासन ने किसानों को बताया कि बॉयलर का स्टीम गर्म नहीं है, इस वजह से गन्ना नहीं लिया गया है।

बिहार में मौजूदा समय में लगभग 400 मजदूर रीगा चीनी मिल में मरम्मत एवं अन्य आवश्यक कार्यकर रहे हैं. चालू गन्ना पेराई सत्र ...
27/12/2024

बिहार में मौजूदा समय में लगभग 400 मजदूर रीगा चीनी मिल में मरम्मत एवं अन्य आवश्यक कार्यकर रहे हैं. चालू गन्ना पेराई सत्र 2024-25 के दौरान इस चीनी मिल में 15 से 20 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई होने की संभावना है. इससे लगभग 80 करोड़ रुपये गन्ना कृषकों को मिलने वाला है. जोकि बिहार के सीतामढ़ी जिले में चार सालों से बंद रीगा चीनी मिल 20 दिसंबर से चालू हो रहा है.

हम बिहारियों में अंग्रेज़ी सीखने की चाहत बचपन से ही होती है. हमारे किताबों के संग्रह में नीले रंग के कवर वाला Oxford Engl...
05/03/2022

हम बिहारियों में अंग्रेज़ी सीखने की चाहत बचपन से ही होती है. हमारे किताबों के संग्रह में नीले रंग के कवर वाला Oxford English Grammar और Oxford Translation मिल ही जाएगा. हमें बचपन से ही अंग्रेज़ी बोलना नहीं, हिंदी से अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट करना सिखाया जाता है. और यह समस्या हमारे साथ जीवन भर लगी रहती है. हम "राम खाना खा रहा है" बोलने से पहले मन में वाक्य दुहराते हैं. उसको Sub+is/are/am+V ing+ Object पर वेरीफाई करते हैं. और जब तक बोलते हैं तब तक "राम खाना खा चुका होता है" और खाने का बिल हमको पे करने के लिए बोल रहा होता है. भुक्खड़ कहीं का..!

फिर हम थोड़े एडवांस होते हैं. अब मामला आगे बढ़ता है. चुका है/चुकी है/चुके हैं वाला चैप्टर. यहाँ भी वही भुक्खड़पंती. राम आम खा चुका है. एक तो मुझे ये आजतक समझ नहीं आया कि ये भाई राम या तो आम खा रहा होता है, खा चुका होता है या खाएगा. भाई राम, आपको लीची पसन्द नहीं क्या? आप कभी मोमो नहीं खाते? कोई राम को लिट्टी-चोखा तो खिलाओ भाई. और प्रिय राम, ये दिसम्बर के महीने में आपको आम मिल कहाँ से जा रहा है..! और इन ट्रांसलेशन वालों का जेंडर डिस्क्रिमिनेशन तो देखिए. राधा गाना गाएगी. क्यों बे तुमने पूछा राधा से..? वो गाना ही क्यों गाएगी..! कहीं उसका मन काचा बादाम पर रील्स बनाने का हो तो..! हुंह, तुम बड़े आए तय करने वाले कि राधा गाना गाएगी. खामखा गालियां सुनोगे राधा से.

लेकिन जो बात है बिहार के स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमे को आइना दिखाने वाला ट्रांसलेशन "डॉक्टर के आने से पहले रोगी मर चुका था" और "पुलिस के आने से पहले चोर भाग चुका था" इतिहास में दर्ज होना चाहिए. यह जितना सत्य मेरे पांचवीं क्लास में था, आज पीएचडी करते वक़्त भी उसी दावेदारी के साथ मौजूद है. वक़्त बदला, हालात बदले, सरकारें बदलीं लेकिन रोगी मरते ही रहे, चोर भागते ही रहे. ना तो डॉक्टर वक़्त पर पहुंच पाया, ना पुलिस. हालांकि कुछ तो बदलाव हुआ है. ट्रान्सलेशन विभाग को इस बारे में विचार करना चाहिए. थोड़ा अपडेट होना चाहिए. "डॉक्टर के आने से रोगी लुट चुका है" और "पुलिस के आने से पब्लिक कुट चुकी है."

यहां तक तो फिर भी बात ठीक थी. ट्रांसलेशन की दुनिया में हमारा गुजर बसर हो रहा था. फिर एक दिन आया Voice. कोरोना वायरस की तरह. क्या हुड़क मची है Active को Passive में बदलने की..! क्या मिल जा रहा है उससे.! अबे चीन चमगादड़ खा चुका है या चीन के द्वारा चमगादड़ खाया जा चुका है. अब क्या फर्क पड़ेगा इससे. तुम वैक्सीन बनाओ. मास्क पहनो. सोशल डिस्टेंस मेंटेन करो. और सबसे पहले तो डॉक्टर को पीपीई किट उपलब्ध करवाओ. नहीं तो जिस अनुपात में डॉक्टर इन्फेक्टेड हो रहे हैं, डॉक्टर के आने के बाद ज्यादा रोगी मरेंगे.. लाहौल विला कुव्वत. अब गूगल इसको ट्रांसलेट करेगा और हमसे कहेगा Rate this Translation... भूतनी का..

साभार: .aakash (अमन आकाश)

हम भोजपुरी सुने वाला लोग हई त बिहार में जो कल से विवाद चल रहां हैं उसपे पोस्ट करना तो बनता हैं..पवन सिंह एक स्टेज शो के ...
17/12/2021

हम भोजपुरी सुने वाला लोग हई त बिहार में जो कल से विवाद चल रहां हैं उसपे पोस्ट करना तो बनता हैं..

पवन सिंह एक स्टेज शो के दौरान कहते हैं की भोजपुरी में उनसे बड़ा कोई कलाकार नही हैं ।। जो लोग भी हैं उनके खींचे हुए लकीर पर चलने वाले हैं ।। भोजपुरी में ख़ाली एक गो ब्रांड हैं ऊ पवन सिंह हैं बाक़ी सब उनकरा गुप्तांग के नीचे हैं ।।

मतलब बिना नाम लिये ये सारे शब्द खेसारी लाल यादव को उन्होंने खुले मंच से बोला ।।

आप लोग ये मत समझियेगा कि हम जातिवाद कर रहे हैं जब हम बहुत छोटे थे तब पवन सिंह का एक अल्बम आया था सच्चाई पवन की तब से हम पवन के गायकी के फ़ैन हैं तब हमको ई जातिवाद नाम की किसी चीज़ की जानकारी नही थी ।। अगर पवन सिंह का Sad Song आता था तो हम सबसे पहले सुनते थे ।। ई बात से कोई इंकार नही कर सकता की पवन सिंह के गले में सरस्वती का निवास हैं ।।

बाक़ी जब से खेसारी लाल यादव आये भोजपुरी में पवन सिंह का दिन गिरने लगा ।। पिछले 4-5 सालो में खेसारी लाल यादव के आस पास भी नही हैं पवन सिंह ।। और यही बात पवन सिंह को
हज़म नही हो रहां की खेसारी हमशे इतना आगे कैसे निकल गया ।।

इसलिये ही तो खुले मंच से खुद को श्रेष्ठ साबित करने में लगे हैं
पवन सिंह को लगता हैं वो आज भी सुपरस्टार हैं ...😁

पवन सिंह डूबता हुआ सूरज हैं भोजपुरी की रौशनी अब खेसारी लाल यादव से और आगे भी रहेगी ।। और हाँ खेसारी को भूल से भी कमजोर मत समझियेगा उसके पीछे बिहार यूपी के अहीरों की करोड़ों लाठियाँ हैं तो भूल से भी उसको कमजोर मत समझियेगा ।।

खेसारी का जलवा था और आने वाले समय में भी जलवा बरकरार रहेगा ...❤️😍
खूब नाम कर व्यास अईसही चपले रह तोहरा साथे तोहार समाज हमेशा खड़ा रही.!!

❤️

मुजफ्फरपुर : मुशहरी थाना क्षेत्र के नरौली पंचायत अंतर्गत वार्ड 1 में सड़क किनारे खेत में एक लड़की की लाश मिलने की सूचना।...
25/09/2021

मुजफ्फरपुर : मुशहरी थाना क्षेत्र के नरौली पंचायत अंतर्गत वार्ड 1 में सड़क किनारे खेत में एक लड़की की लाश मिलने की सूचना।
रेप कर हत्या होने की आशंका।
मौके पर जुटी भारी भीड़।
Muzaffarpur Smart City

22/09/2021

Muzaffarpur- मुजफ्फरपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर हुई लड़कियों के बीच झोटा - झोटी 😋
*le single me: हमको तो साला कोई प्यारे नही करता है😭
Video source: Abplive

06/09/2021

नए जमाने के माटर साहेब और उनके ट्रेंड शिष्य और शिष्या शिक्षक दिवस के अवसर पे शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए !

वीडियो बिहार के सीतामढ़ी जिला का बताया जा रहा है !

पंचायत चुनाव से पहले बिहार में सरपंच का बढ़ा महत्‍व। मुखिया को जहां ग्राम सभा और पंचायतों की बैठक बुलाने का अधिकार होगा,...
31/08/2021

पंचायत चुनाव से पहले बिहार में सरपंच का बढ़ा महत्‍व। मुखिया को जहां ग्राम सभा और पंचायतों की बैठक बुलाने का अधिकार होगा, वहीं इनके जिम्मे विकास योजनाओं के लिए मिलने वाली पंजी की निगरानी की भी जिम्मेदारी होगी।
वहीं सरपंच गांवों में सड़कों के रखरखाव से लेकर सिंचाई की व्यवस्था, पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देने जैसे कार्य करेंगे।

31/08/2021

ट्रेन में गुटखा बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बेचने वाला गुटखा बेच रहा है या 'नशा विरोधी अभियान' चला रहा है, आप ख़ुद देख कर तय कीजिए 🤦🤦😀

Address

Muzaffarpur
842002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna Bihar:

Videos

Share