Team Raju Danveer

Team Raju Danveer IT - Cell

मुजफ्फरपुर के करजा पहुंचने पर साथियों ने हमारा भव्य स्वागत किया। उनके स्नेह और भव्य स्वागत से अभिभूत हूं। आपका यह प्यार ...
05/01/2025

मुजफ्फरपुर के करजा पहुंचने पर साथियों ने हमारा भव्य स्वागत किया। उनके स्नेह और भव्य स्वागत से अभिभूत हूं। आपका यह प्यार और समर्थन मेरे लिए ऊर्जा का स्रोत है। आभार।
#राजू_दानवीर

मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में वैशाली के करताहां में साथियों से आत्मीय मुलाकात हुई। उन्होंने हमारा भव्य स्वागत किया। सबों क...
05/01/2025

मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में वैशाली के करताहां में साथियों से आत्मीय मुलाकात हुई। उन्होंने हमारा भव्य स्वागत किया। सबों को नववर्ष में शुभकामनाएं।।
#राजू_दानवीर #वैशाली

"आज पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, हमारे अजीज मित्र सायन कुणाल जी के पूज्य पिताजी और पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य क...
29/12/2024

"आज पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, हमारे अजीज मित्र सायन कुणाल जी के पूज्य पिताजी और पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल जी के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

इस दौरान सायन कुणाल जी से भी मुलाकात की और परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। आचार्य किशोर कुणाल जी का जीवन धर्म, समाज और मानवता की सेवा को समर्पित रहा।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें।

ॐ शांति 🙏"

अभी माननीय साहब जी के साथ अपना जन्मदिन..thanks 🙏       #राजू_दानवीर
26/12/2024

अभी माननीय साहब जी के साथ अपना जन्मदिन..
thanks 🙏
#राजू_दानवीर

आज पटना से प्रस्थान के समय पूर्णिया के लोकप्रिय सांसद आदरणीय श्री पप्पू यादव जी को पुष्पगुच्छ देकर उनके जन्मदिन की हार्द...
25/12/2024

आज पटना से प्रस्थान के समय पूर्णिया के लोकप्रिय सांसद आदरणीय श्री पप्पू यादव जी को पुष्पगुच्छ देकर उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। मैंने ईश्वर से उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर मुझे उनका सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। आदरणीय पप्पू यादव जी गरीबों और जरूरतमंदों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनके नेतृत्व में हम सबका मार्ग प्रशस्त होता रहे, यही कामना है।
#राजू_दानवीर

दिल्ली एयरपोर्ट पर आदरणीय श्री पप्पू यादव जी के साथ आत्मीय मुलाकात के कुछ पल...
15/12/2024

दिल्ली एयरपोर्ट पर आदरणीय श्री पप्पू यादव जी के साथ आत्मीय मुलाकात के कुछ पल...

10/12/2024

गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की उम्मीद और भरोसे के प्रतीक हैं पप्पू यादव ...
यादगार लम्हा...

नालंदा जिले के परवलपुर में युवा साथी शशि जी द्वारा स्थापित नोटबुक बनाने वाले लघु उद्योग का फीता काटकर उद्घाटन किया। यह उ...
09/12/2024

नालंदा जिले के परवलपुर में युवा साथी शशि जी द्वारा स्थापित नोटबुक बनाने वाले लघु उद्योग का फीता काटकर उद्घाटन किया। यह उनके आत्मनिर्भरता और उद्यमशीलता के जुनून का प्रमाण है। सीमित पूंजी में उन्होंने यह साहसिक कदम उठाया है, जो न केवल क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा है, बल्कि स्थानीय रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा।

हम शशि जी को इस उद्योग की शुरुआत के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि उनका कारोबार दिन-दूनी, रात-चौगुनी तरक्की करे। यह उद्योग उनकी मेहनत और दूरदर्शिता का प्रतीक बने।

#राजू_दानवीर #नालंदा

पूर्णिया के लोकप्रिय सांसद आदरणीय श्री पप्पू यादव जी लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए आज दिल्ली प्रस्थान हुए। उ...
09/12/2024

पूर्णिया के लोकप्रिय सांसद आदरणीय श्री पप्पू यादव जी लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए आज दिल्ली प्रस्थान हुए। उक्त अवसर पर हम भी उनके साथ थे, जहां उनका सानिध्य मिला।

पप्पू यादव जी छात्रों, युवाओं, नौजवानों और जरूरतमंदों की आवाज बनकर हमेशा उनके अधिकारों और न्याय के लिए संघर्षरत रहते हैं। उनके नेतृत्व में समाज के हर वर्ग को उम्मीद और हौसला मिलता है।

हम आशा करते हैं कि दिल्ली में वे पूर्णिया और बिहार के विकास से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे और न्याय की इस लड़ाई को और भी आगे बढ़ाएंगे।
#राजू_दानवीर

जो किया है पूर्णिया                 वही करे बिहार                           अबकी बार जानता की सरकार
09/12/2024

जो किया है पूर्णिया
वही करे बिहार
अबकी बार जानता की सरकार

पटना के त्रिपोलिया बीएनआर के पास युवा साथी श्री बिट्टू जी के भतीजे के छठी समारोह में शामिल हुए। इस शुभ अवसर पर परिवार के...
17/11/2024

पटना के त्रिपोलिया बीएनआर के पास युवा साथी श्री बिट्टू जी के भतीजे के छठी समारोह में शामिल हुए। इस शुभ अवसर पर परिवार के सभी सदस्यों और शुभचिंतकों से मिलकर अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई।

नवजात शिशु को आशीर्वाद देते हुए ईश्वर से प्रार्थना है कि वह हमेशा स्वस्थ, सुखी और सफलता से परिपूर्ण जीवन व्यतीत करे। ऐसे आयोजन परिवार और समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं।

#राजू_दानवीर

ब्रह्मसाधक - कल्याण सुंदरम स्मृतिशेष चंद्र नारायण प्रसाद जी के लिए पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थ...
29/09/2024

ब्रह्मसाधक - कल्याण सुंदरम स्मृतिशेष चंद्र नारायण प्रसाद जी के लिए पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल होने के दौरान अभी हमने मैदान का जायजा लिया।

पूर्णिया जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर में साथियों ने भव्य स्वागत किया। सबों का आभार। सबों ने माननीय सांसद श्री पप्पू यादव...
28/09/2024

पूर्णिया जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर में साथियों ने भव्य स्वागत किया। सबों का आभार। सबों ने माननीय सांसद श्री पप्पू यादव जी के पिताजी के लिए भी दुख व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की।

अभी हम पूर्णिया के लिए प्रस्थान कर चुके हैं, जहां आदरणीय सांसद श्री पप्पू यादव जी के पूज्य पिता जी ब्रह्मसाधक - कल्याण स...
28/09/2024

अभी हम पूर्णिया के लिए प्रस्थान कर चुके हैं, जहां आदरणीय सांसद श्री पप्पू यादव जी के पूज्य पिता जी ब्रह्मसाधक - कल्याण सुंदरम स्मृतिशेष चंद्र नारायण प्रसाद जी के लिए आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल होना है।

Address

Motipur
Muzaffarpur
842001

Telephone

+919110117532

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Team Raju Danveer posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Team Raju Danveer:

Videos

Share