Bagonwali Muzaffarnagar

Bagonwali Muzaffarnagar This page is not from the official Madarsa Islamia Arabia Khadimul-Uloom Baghonwali

14/09/2025

रुड़की | उत्तराखंड | गाड़ा बिरादरी मीटिंग .
अरशद राना गौर ने मीटिंग को संबोधित किया.


#गाड़ा_बिरादरी
Video Credit By Mohd Arshad

मदरसा ख़ादिमूल उलूम बाग़ोंवाली में एक 8 साला बच्चे ने 9 महीने की छोटी सी मुद्दत में कुरान ए करीम हिफ्ज़ मुकम्मल करके एक ...
10/06/2025

मदरसा ख़ादिमूल उलूम बाग़ोंवाली में एक 8 साला बच्चे ने 9 महीने की छोटी सी मुद्दत में कुरान ए करीम हिफ्ज़ मुकम्मल करके एक रोशन मिसाल क़ायम की।
बच्चे का नाम #मोहम्मद_रासिल वालिद का नाम #हाफिज़_मोहम्मद_मोहतशिम बाग़ोंवाली
मुबारकबाद के मुस्तहिक़ है बच्चे के वालिदैन जिन्होंने अपने बेटे की देनी तरबियत की और घर में कुरान ए करीम से मोहब्बत का माहौल पैदा किया, अल्लाह बच्चे का मुस्तक़बिल रोशन फरमाए और इसको वालिदैन के लिए सदक़ा ए जारियह बनाए।
मुबारकबाद बच्चे के उस्ताद #क़ारी_अब्दुल_क़ादिर_साहिब को जिन्होंने अपनी मेहनत और इख़लास के ज़रिए बच्चे को यह कामयाबी हासिल करने पर बडा अहम किरदार अदा किया।

हम शुक्रिया अदा करते हैं मदरसे के मोतमिम #हज़रत_मौलाना_हामिद_हसन_साहब का भी जिनकी रात और दिन की मेहनत कोशिशों और इख़लास ने मदरसे को मज़ीद तरक्क़ी की राह पर लाया
#हज़रत_मोहतमिम_साहब की दूरअंदेशी और मेहनत ही का नतीजा है के अल्हम्दुलिल्लाह मदरसे में स्कूल का क़याम अमल में आया और इंटर तक हुकूमत से मंजूर कराकर बडा अहम काम अंजाम दिया।
और अल्हम्दुलिल्लाह आज स्कूल की बड़ी हसीन व जमीन इमारत अलग से बनकर तैयार है और 500 के क़रीब बच्चे स्कूल में दाख़िल हैं।
मैं समझता हूं के बाग़ोंवाली और आसपास इलाके पर #हज़रत_मोहतमिम_साहब का बहुत बड़ा एहसान है जिन्होंने इतना बड़ा प्लेटफार्म मुहैया कराया और आने वाली नस्लों तक के लिए पढ़ने लिखने और तालीम में आगे बढ़ने का रास्ता आसान कराया।
हम हज़रत के शुक्रगुज़ार हैं और दुआ करते हैं अल्लाह तआला हज़रत की मेहनतौं को क़बूल फरमाए सेहत व सलामती के साथ हज़रत की उम्र में बरकत अता फरमाए और हज़रत के साए को दराज़ फरमाए।

28/05/2025

#गाड़ा_बिरादरी के सुनहरे माज़ी की एक झलक

जनाब अनवर अली मरहूम_बागोंवाली
रिटायर्ड प्रिंसीपल, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, दोघट, मेरठ

इनका ताल्लुक दीनी तालीम वाले घराने से था। लेकिन इनके अब्बा मौलवी अहमद अली ने समाज की कड़ी मुजाहमत के बीच आपको असरी तालीम देने की ठानी। जिसमे आप साबित क़दम रहे और नुमाया कामयाबियां हासिल की।

आपकी कुछ ख़ास कामयाबियां:
1. 5वीं और 8वीं में टॉपर रहे और वजीफा हासिल किया।
2. 10वीं क्लास में सभी सब्जेक्ट्स में डिस्टिंक्शन के साथ यूपी बोर्ड टॉप किया(ऐसे बिरादरी के इकलौते स्टूडेंट)
3. BA English AMU Aligarh से किया
4. MA English में आगरा युनिवर्सिटी को टॉप किया (आगरा युनिवर्सिटी उस दौर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इकलौती युनिवर्सिटी थी) इंग्लिश में गोल्ड मेडल हासिल करने की वजह से उनके हेड ऑफ द डिपार्टमेंट प्रोफेसर रिज़वी ने उनको रिज़वी के लक़ब से नवाज़ा। उसके बाद वो अनवर अली रिज़वी के नाम से ही जाने गए।

4. MA उर्दू भी किया और D. Lit के बाद Phd उर्दू में भी रजिस्ट्रेशन कराया।

आप ने 1953 में जूनियर हाईस्कूल बेहसूमा में बतौर साइंस टीचर अपने कैरियर का आगाज़ किया। फिर 1962 में फैजे आम इंटर कॉलेज मेरठ बतौर लेक्चरर ज्वॉइन किया और 1993 में गांधी स्मारक इंटर कॉलेज से प्रिंसिपल के ओहदे से रिटायर हुए। आपकी वाइस प्रिंसीपल की तकर्रुरी पर साबिक वजीरे आज़म चरण सिंह ने खुशी का इज़हार करते हुए इंतजामिया को खत लिखा था (अटैच्ड)।

उन्होंने "यादे माज़ी" के नाम से एक किताब भी लिखी थी।

#ख़ास_बात: आप के अब्बा ताया चाचा दादा सब मौलवी थे इसके अलावा अम्मी और तीनों बहनें हाफिज़े कुरआन थीं।

05/05/2025

Address

Bagowali
Muzaffarnagar
251001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bagonwali Muzaffarnagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bagonwali Muzaffarnagar:

Share