JANTA AAWAJ BIHAR

JANTA AAWAJ BIHAR Janta Aawaj news

J S W CEMENTS AUTHORISED
31/10/2023

J S W CEMENTS AUTHORISED

Hindustan traders Murliganj Jheel Chowk Ward no 13Contact - 9523001200,9973747684
30/10/2023

Hindustan traders Murliganj Jheel Chowk Ward no 13
Contact - 9523001200,9973747684

30/03/2023
30/03/2023

जनता आवाज बिहार की तरफ से आप सभी भारत वासियों को
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
#राम #रामनवमी

जनता आवाज बिहार के CEO बबलू यादव एवं चीफ एडिटर सौरभ प्रतीक अन्य साथी गण के साथ होली मनाते हुए एक सेल्फी
08/03/2023

जनता आवाज बिहार के CEO बबलू यादव एवं चीफ एडिटर सौरभ प्रतीक अन्य साथी गण के साथ होली मनाते हुए एक सेल्फी

14/01/2023

बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने रामचरितमानस के बारे में दिया विवादित बयान!

जिसके विरोध में मुरलीगंज में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मिलकर दुर्गा स्थान चौक पर मंत्री चंदशेखर यादव का पुतला दहन किया गया।
आप देख सकते हैं वीडियो में कार्यकर्ताओं ने किस तरह पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार कार्यकर्ताओं का नाम है

भगवाधारी रॉकी सिंह एवं सानू सिंह एवं सुरज सिंह अर्जुन कुमार प्रीतम सिंह राजू सनातन शंकर बिहारी रूपेश रंजन एवं अन्य कार्यकर्ता की मौजूदगी में पुतला दहन किया गया!

https://youtu.be/ZaYdg0whiv0
14/01/2023

https://youtu.be/ZaYdg0whiv0

बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने रामचरित्रमानस के बारे में दिया विवादित बयान! जिसके विरोध में मुरल.....

13/01/2023

कुख्यात राजा यादव तथा उनके गुर्गे कार्बाइन व हथियार के जखीरे के साथ गिरफ्तार !

मधेपुरा/ क्राइम कंट्रोल को लेकर डीजीपी के सख्त कार्रवाई को लेकर पूरे क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में नये वर्ष में मधेपुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस मुठभेड़ के बाद जिले के कुख्यात अपराधी राजा यादव गिरोह के आधे दर्जन से अधिक गुर्गे को गिरफ्तार किया। अपराधियों से कार्बाइन सहित भारी मात्रा मे हथियार का जखीरा साथ ही नशीले पदार्थ भी बरामद किये गए हैं।एसपी राजेश कुमार ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा करते बताया कि राजा यादव कुमारखंड, मुरलीगंज और बेलारी ओपी क्षेत्र में लगातार लूट, छिनतयी, रंगदारी और आधुनिक हथियार का खुला प्रदर्शन कर आम लोगों में दहशत फैलाने और रंगदारी वसूलने का काम करने लगा जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी । पुलिस लगातार गिरोह के खिलाफ छापामारी कर रही थी लेकिन सफलता नहीं मिली थी । बताया गया कि गिरोह के सरगना राजा यादव के कार्बाइन, पिस्टल सहित अन्य आधुनिक हथियार के भय का आलम यह था कि उसके खिलाफ कोई मुंह नहीं खोलता था. वह हथियार का खुला प्रदर्शन कर अक्सर वीडियो वायरल करता था जिसके कारण पुलिस को लम्बे समय से परेशानी थी साथ ही पुलिस के लिए राजा सरदर्द बना था । एसपी ने बताया कि 11जनवरी को गुप्त सूचना मिली कि राजा यादव अपने घर कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा आया है। उन्होने बताया कि तत्काल एक पुलिस टीम एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व में पुनि सुरेन्द्र कुमार, पुअनि श्रीकांत शर्मा, कुमारखणड के थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, थानाध्यक्ष मुरलीगंज राजकिशोर मंडल, शंकरपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार मिश्रा, ओपी अध्यक्ष भतनी के अलावे कमांडो हेड विपिन कुमार, कमांडो दस्ता मुरलीगंज को शामिल किया । एसपी ने कहा कि टीम ने सूचना पर 11/12 के रात्रि में अपराधी राजा के घर की नाकेबंदी की लेकिन अपराधियों को पुलिस के आने कली भनक मिल गयी तो पुलिस पर अपराधी ने अंधाधुंध गोली बारी शुरू कर दी. वे घंटो तक गोलीबारी करते रहे, लेकिन पुलिस घर में अन्य सदस्य होने के कारण संयम से कायम लेते सुबह होने का इंतजार करने लगे. आखिरकार गोलीबारी बंद हुआ. इसी बीच धना कोहरा के कारण गिरोह सरगना भागने में सफल रहा । पुलिस की घेराबंदी से उनके घर वाले पुलिस का विरोध करते रहे साथ ही अपराधियों का संरक्षण करते उन्हें और प्रोत्साहित कर रहे थे। आखिरकार सुबह पुलिस उनके आंगन में तलाशी के लिए पहुंचे और खाली खोखा, नशीली पदार्थ बोतल सहित व अन्य सामान बरामद किया. साथ आशीष प्रसाद यादव व नीलम देवी सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया. इसके विरूद्ध कुमारखणड थाना में विधिसांगत धारा के तहत मामाला दर्ज किया गया। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ से भाग निकला अपराधी राजा यादव की गिरफ्तारी के लिए उसके सम्भावित ठिकाने पर छापामारी शुरू किया लेकिन सफलता नही मिली । लेकिन 12 जनवरी को पुलिस को गुप्त सूचना मिली राजा यादव अपने गुर्गे के साथ एक पोखर के पास जमा है और कोई बड़ी अपराधी घटना को अंजाम देने की योजना में है। सूचना पर तत्काल टीम हरकत में आयी फिर पुलिस ने सूचना स्थल की घेराबंदी की पर फिर एक बार पुलिस को देखकर उनलोगों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और कुछ अपराधी भागने मे सफल रहे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की आखिरकार पुलिस के घेराबंदी से भागने असफल राजा यादव सहित अन्य गुर्गे को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में हथियार का जखीरा बरामद किया। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी राजा यादव, धर्मेन्द्र यादव, आकाश कुमार, किंसु कुमार, रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया , जबकि अन्य अपराधी भागने मे सफल रहा। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक कार्बाइन, मैग्जीन, पिस्टल 4, कार्बाइन की दो गोली, कार्बाइन का 4 खोखा, जिंदा कारतूस 10, 3 खोखा, 770 ग्राम गांजा, 3 बाइक, 4 मोबाइल, 12 कोरेक्स बरामद हुआ। उन्होने बताया कि सिर्फ कुमारखणड थानाक्षेत्र में पांच अपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट सहित रंगदारी, लूट, छिनतई की घटना शामिल है. इसके अलावे अन्य थाने से उनका आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है । एसपी ने बताया कि राजा और उनके गुर्गे की गिरफ्तारी पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है । राजा यादव कि गिरफ्तारी से पुलिस और आमलोगों ने राहत की सांस ली है। प्रेस कॉन्फ्रेंस मे एसडीपीओ अजय नारायण यादव के टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

कुख्यात राजा यादव तथा उनके गुर्गे कार्बाइन व हथियार के जखीरे के साथ गिरफ्तार ! मधेपुरा/ क्राइम कंट्रोल को लेकर डीजीपी के...
13/01/2023

कुख्यात राजा यादव तथा उनके गुर्गे कार्बाइन व हथियार के जखीरे के साथ गिरफ्तार !

मधेपुरा/ क्राइम कंट्रोल को लेकर डीजीपी के सख्त कार्रवाई को लेकर पूरे क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में नये वर्ष में मधेपुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस मुठभेड़ के बाद जिले के कुख्यात अपराधी राजा यादव गिरोह के आधे दर्जन से अधिक गुर्गे को गिरफ्तार किया। अपराधियों से कार्बाइन सहित भारी मात्रा मे हथियार का जखीरा साथ ही नशीले पदार्थ भी बरामद किये गए हैं।एसपी राजेश कुमार ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा करते बताया कि राजा यादव कुमारखंड, मुरलीगंज और बेलारी ओपी क्षेत्र में लगातार लूट, छिनतयी, रंगदारी और आधुनिक हथियार का खुला प्रदर्शन कर आम लोगों में दहशत फैलाने और रंगदारी वसूलने का काम करने लगा जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी । पुलिस लगातार गिरोह के खिलाफ छापामारी कर रही थी लेकिन सफलता नहीं मिली थी । बताया गया कि गिरोह के सरगना राजा यादव के कार्बाइन, पिस्टल सहित अन्य आधुनिक हथियार के भय का आलम यह था कि उसके खिलाफ कोई मुंह नहीं खोलता था. वह हथियार का खुला प्रदर्शन कर अक्सर वीडियो वायरल करता था जिसके कारण पुलिस को लम्बे समय से परेशानी थी साथ ही पुलिस के लिए राजा सरदर्द बना था । एसपी ने बताया कि 11जनवरी को गुप्त सूचना मिली कि राजा यादव अपने घर कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा आया है। उन्होने बताया कि तत्काल एक पुलिस टीम एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व में पुनि सुरेन्द्र कुमार, पुअनि श्रीकांत शर्मा, कुमारखणड के थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, थानाध्यक्ष मुरलीगंज राजकिशोर मंडल, शंकरपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार मिश्रा, ओपी अध्यक्ष भतनी के अलावे कमांडो हेड विपिन कुमार, कमांडो दस्ता मुरलीगंज को शामिल किया ।
एसपी ने कहा कि टीम ने सूचना पर 11/12 के रात्रि में अपराधी राजा के घर की नाकेबंदी की लेकिन अपराधियों को पुलिस के आने कली भनक मिल गयी तो पुलिस पर अपराधी ने अंधाधुंध गोली बारी शुरू कर दी. वे घंटो तक गोलीबारी करते रहे, लेकिन पुलिस घर में अन्य सदस्य होने के कारण संयम से कायम लेते सुबह होने का इंतजार करने लगे. आखिरकार गोलीबारी बंद हुआ. इसी बीच धना कोहरा के कारण गिरोह सरगना भागने में सफल रहा । पुलिस की घेराबंदी से उनके घर वाले पुलिस का विरोध करते रहे साथ ही अपराधियों का संरक्षण करते उन्हें और प्रोत्साहित कर रहे थे। आखिरकार सुबह पुलिस उनके आंगन में तलाशी के लिए पहुंचे और खाली खोखा, नशीली पदार्थ बोतल सहित व अन्य सामान बरामद किया. साथ आशीष प्रसाद यादव व नीलम देवी सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया. इसके विरूद्ध कुमारखणड थाना में विधिसांगत धारा के तहत मामाला दर्ज किया गया।
एसपी ने बताया कि मुठभेड़ से भाग निकला अपराधी राजा यादव की गिरफ्तारी के लिए उसके सम्भावित ठिकाने पर छापामारी शुरू किया लेकिन सफलता नही मिली । लेकिन 12 जनवरी को पुलिस को गुप्त सूचना मिली राजा यादव अपने गुर्गे के साथ एक पोखर के पास जमा है और कोई बड़ी अपराधी घटना को अंजाम देने की योजना में है। सूचना पर तत्काल टीम हरकत में आयी फिर पुलिस ने सूचना स्थल की घेराबंदी की पर फिर एक बार पुलिस को देखकर उनलोगों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और कुछ अपराधी भागने मे सफल रहे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की आखिरकार पुलिस के घेराबंदी से भागने असफल राजा यादव सहित अन्य गुर्गे को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में हथियार का जखीरा बरामद किया। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी राजा यादव, धर्मेन्द्र यादव, आकाश कुमार, किंसु कुमार, रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया , जबकि अन्य अपराधी भागने मे सफल रहा। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक कार्बाइन, मैग्जीन, पिस्टल 4, कार्बाइन की दो गोली, कार्बाइन का 4 खोखा, जिंदा कारतूस 10, 3 खोखा, 770 ग्राम गांजा, 3 बाइक, 4 मोबाइल, 12 कोरेक्स बरामद हुआ। उन्होने बताया कि सिर्फ कुमारखणड थानाक्षेत्र में पांच अपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट सहित रंगदारी, लूट, छिनतई की घटना शामिल है. इसके अलावे अन्य थाने से उनका आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है । एसपी ने बताया कि राजा और उनके गुर्गे की गिरफ्तारी पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है । राजा यादव कि गिरफ्तारी से पुलिस और आमलोगों ने राहत की सांस ली है। प्रेस कॉन्फ्रेंस मे एसडीपीओ अजय नारायण यादव के टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

https://youtu.be/hoj8B-eny74
12/01/2023

https://youtu.be/hoj8B-eny74

घने कोहरे के कारण स्कॉर्पियो गिरा पानी भरे गड्ढे में ।बड़ी हादसा होते-होते टली ,बची 5 लोगों की जान। मुरलीगंज एनएच 107 .....

https://youtu.be/QmF7jZk1xiQ
09/01/2023

https://youtu.be/QmF7jZk1xiQ

कड़ाके की ठंड में खाद के लिए सुबह 4 बजे से बिस्कोमान में लगी रही लाइन भीड़ में अफरा-तफरी का माहौल पैदा करने वाले पर प्...

कड़ाके की ठंड में खाद के लिए सुबह 4 बजे से बिस्कोमान में लगी रही लाइन भीड़ में अफरा-तफरी का माहौल पैदा करने वाले पर प्रश...
09/01/2023

कड़ाके की ठंड में खाद के लिए सुबह 4 बजे से बिस्कोमान में लगी रही लाइन

भीड़ में अफरा-तफरी का माहौल पैदा करने वाले पर प्रशासन द्वारा चलाई गई लाठी

मुरलीगंज नगर पंचायत गौशाला चौक स्थित बिस्कोमान में किसानों द्वारा सुबह के 4:00 बजे से ही खाद के लिए कड़ाके की ठंड में
महिला एवं पुरुष लाइन लगाए हुए थे। वहां मौजूद किसानों आरोप लगाते हुए बताया कि बिस्कोमान के मैनेजर दिन के 12:00 बजे काउंटर खोला उसके बाद खाद वितरण शुरू किया लगभग 80 या 90 लोगों को ही खाद प्राप्त हो सका उसके बाद दिन के 3:10 में काउंटर को बंद कर दिया लगभग सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष किसान बेरंग लौट गए। कुछ किसानों ने कहा कि यहां जिसकी पैरवी है अपना जुगाड़ लगाकर खाद ले लेते हैं बाकी लोग लाइन में ही लगे रह जाते, बाजार में खाद ब्लैक में मिलता है हम लोगों की खेती बर्बाद हो रही है कई दिनों से हम लोग खाद लिए भटक रहे हैं हम लोगों का कोई सुनने वाला नहीं है। मौजूद किसानों बताया कि भीड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन के द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया जिसमें कई के मोबाइल फूट गए कई लोग घायल भी हुए है।

कड़ाके की ठंड में खाद के लिए सुबह 4 बजे से बिस्कोमान में लगी रही लाइन भीड़ में अफरा-तफरी का माहौल पैदा करने वाले पर प्रश...
09/01/2023

कड़ाके की ठंड में खाद के लिए सुबह 4 बजे से बिस्कोमान में लगी रही लाइन

भीड़ में अफरा-तफरी का माहौल पैदा करने वाले पर प्रशासन द्वारा चलाई गई लाठी

मुरलीगंज नगर पंचायत गौशाला चौक स्थित बिस्कोमान में किसानों द्वारा सुबह के 4:00 बजे से ही खाद के लिए कड़ाके की ठंड में
महिला एवं पुरुष लाइन लगाए हुए थे। वहां मौजूद किसानों आरोप लगाते हुए बताया कि बिस्कोमान के मैनेजर दिन के 12:00 बजे काउंटर खोला उसके बाद खाद वितरण शुरू किया लगभग 80 या 90 लोगों को ही खाद प्राप्त हो सका उसके बाद दिन के 3:10 में काउंटर को बंद कर दिया लगभग सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष किसान बेरंग लौट गए। कुछ किसानों ने कहा कि यहां जिसकी पैरवी है अपना जुगाड़ लगाकर खाद ले लेते हैं बाकी लोग लाइन में ही लगे रह जाते, बाजार में खाद ब्लैक में मिलता है हम लोगों की खेती बर्बाद हो रही है कई दिनों से हम लोग खाद लिए भटक रहे हैं हम लोगों का कोई सुनने वाला नहीं है। मौजूद किसानों बताया कि भीड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन के द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया जिसमें कई के मोबाइल फूट गए कई लोग घायल भी हुए है।
पत्रकार - @सौरभ प्रतीक #

31/12/2022

नए साल की आप सभी साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं आने वाला 2023 नया साल आप सभी के लिए मंगलमय हो@

26/12/2022

मुरलीगंज नगर पंचायत उप चेयरमैन प्रत्याशी विकास कुमार शर्मा ने लोगों से किया जनसंपर्क एवं अपने क्रमांक संख्या 6 टेबल फैन छाप पर बटन दबाकर लोगों से भारी मतों से विजई बनाने की अपील लोगों का मिला अपार समर्थन

26/12/2022

मुरलीगंज नगर पंचायत चुनाव उप चेयरमैन प्रत्याशी से विकास कुमार शर्मा ने लोगों से किया जनसंपर्क लोगों का मिला अपार समर्थन

Address

Madhepura
Murliganj
852122

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JANTA AAWAJ BIHAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JANTA AAWAJ BIHAR:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Murliganj

Show All