Priti

Priti Public figure

31/12/2024

सास बहू का संघर्ष | एक दिलचस्प कहानी | Family Drama #सासबहूकाकंफ्लिक्ट

बथुवा के सगा भात आलू के चोखा और पियाज सँ मिर्ची  किनका सब के निक लागेया बताबू अपन मिथिला  वासी 🙏🙏🙏
30/12/2024

बथुवा के सगा भात आलू के चोखा और पियाज सँ मिर्ची किनका सब के निक लागेया बताबू अपन मिथिला वासी 🙏🙏🙏

एक किसान इस ठण्डी रात मे गेहू की फसल की रखवाली करते हुऐ,,,जिनको पता नही है कि गेहू कहा से आता है ओर बहुत मंहगा लगता है व...
27/12/2024

एक किसान इस ठण्डी रात मे गेहू की फसल की रखवाली करते हुऐ,,,जिनको पता नही है कि गेहू कहा से आता है ओर बहुत मंहगा लगता है वो एक बार कुछ घण्टे इन किसान भाईयो के साथ रहे,,खाना हम पहुचायेगे,,,खाना ओर बोलना आसान है उगाना पकाना बहुत मुशकिल है,,,जय किसान

Later reply comments
24/12/2024

Later reply comments

बेटा-बहु अपने बैडरूम में बातें कर रहे थे, द्वार खुला होने के कारण उनकी आवाजें बाहर कमरे में बैठी माँ को भी सुनाई दे रहीं...
20/12/2024

बेटा-बहु अपने बैडरूम में बातें कर रहे थे, द्वार खुला होने के कारण उनकी आवाजें बाहर कमरे में बैठी माँ को भी सुनाई दे रहीं थीं।
बेटा---" अपने job के कारण हम माँ का ध्यान नहीं रख पाएँगे, उनकी देखभाल कौन करेगा ?
क्यूँ ना, उन्हें वृद्धाश्रम में दाखिल करा दें, वहाँ उनकी देखभाल भी होगी और हम भी कभी कभी उनसे मिलते रहेंगे। "
बेटे की बात पर बहु ने जो कहा, उसे सुनकर माँ की आँखों में आँसू आ गए।
बहु---" पैसे कमाने के लिए तो पूरी जिंदगी पड़ी है जी, लेकिन माँ का आशीष जितना भी मिले, वो कम है। उनके लिए पैसों से ज्यादा हमारा संग-साथ जरूरी है।
मैं अगर job ना करूँ तो कोई बहुत अधिक नुकसान नहीं होगा। मैं माँ के साथ रहूँगी।
घर पर tution पढ़ाऊँगी, इससे माँ की देखभाल भी कर
पाऊँगी। याद करो, तुम्हारे बचपन में ही तुम्हारे पिता
नहीं रहे और घरेलू काम धाम करके तुम्हारी माँ ने तुम्हारा पालन पोषण किया, तुम्हें पढ़ाया लिखाया, काबिल बनाया।
तब उन्होंने कभी भी पड़ोसन के पास तक नहीं छोड़ा, कारण तुम्हारी देखभाल कोई दूसरा अच्छी तरह नहीं करेगा,
और तुम आज ऐंसा बोल रहे हो।
तुम कुछ भी कहो, लेकिन माँ हमारे ही पास रहेंगी,
हमेशा, अंत तक। "
बहु की उपरोक्त बातें सुन, माँ रोने लगती है और रोती हुई ही, पूजा घर में पहुँचती है।
ईश्वर के सामने खड़े होकर माँ उनका आभार मानती है
और उनसे कहती है---" भगवान, तुमने मुझे
बेटी नहीं दी, इस वजह से कितनी ही बार मैं तुम्हे भला बुरा कहती रहती थी, लेकिन ऐंसी भाग्यलक्ष्मी देने के लिए तुम्हारा आभार मैं किस तरह मानूँ...?
ऐंसी बहु पाकर, मेरा तो जीवन सफल हो गया, प्रभु। "

लंबी दूरी तय कर मोटरसाइकिल से कार्यालय  आने वाले बंधुओं से आग्रह है कि समय से कार्यालय निकले, सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाएं...
02/12/2024

लंबी दूरी तय कर मोटरसाइकिल से कार्यालय आने वाले बंधुओं से आग्रह है कि समय से कार्यालय निकले, सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाएं, सड़क के सफेद पट्टी के आस पास ही गाड़ी चलाएं।हेलमेट जरूर लगाएं जान है तो जहां है। 🚗💨🔴

26/11/2024

मुरारी होटल तारापुर मुंगेर

25/11/2024
Celebrating my 4th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉
24/10/2024

Celebrating my 4th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

https://youtu.be/oMvRN649IUs
24/10/2024

https://youtu.be/oMvRN649IUs

बिना लहसुन प्याज के होटल जैसी दम आलू | No Onion Garlic Dum Aloo Recipe | Dum Aloo Lifekitchenvlog Dum Aloo Recipe | Bihar Foumas recipe अल्लू आमरा रेसिपी ...

20/10/2024

South Indian style Masala Dosa and Chutney ||masala dosa recipe||Aloo masala for Dosa|| Chutney Recip

03/10/2024

Chicken Chow mein Recipe | Chicken Noodles Recipe | Chicken Spaghetti Recipe By Lifekitchenvlog

पत्नी का शक!शादी के 3 साल हुए थे और 1 दिन पत्नी के मन में ख्याल आया, क्या होगा अगर मैं अपने पति को छोड़कर चली जाऊं?  पति...
24/09/2024

पत्नी का शक!
शादी के 3 साल हुए थे और 1 दिन पत्नी के मन में ख्याल आया, क्या होगा अगर मैं अपने पति को छोड़कर चली जाऊं?
पति का रिएक्शन क्या होगा? फिर वह क्या करेगा?

इसी विचार के चलते पति की परीक्षा लेने के लिए उसने एक चिट्ठी लिखी.. उसमें लिखा, "आपके साथ रहकर बोर हो गई हूं। मुझे अब इस गृहस्थी से कोई लगाव नहीं है। मैं तुम्हारे साथ एक पल भी नहीं रह सकती, इसलिए मैं तुम्हें और इस घर को छोड़ कर जा रही हूं।"

उसने वो चिट्ठी टेबल पर रखी और खुद बेड के नीचे जाकर छुप गई!

थोड़ी देर बाद पति ऑफिस से घर लौटा। उसे घर में अपनी पत्नी कहीं नहीं दिखी।
फिर उसकी नजर टेबल पर रखी चिट्ठी पर पड़ी। चिट्ठी को उठाकर उसने पढ़ी। थोड़ी देर तक बिल्कुल शांत रहा, कुछ नहीं बोला।

फिर उसने उसी चिट्ठी में पीछे कुछ लिखा और अपने मोबाइल में गाने बजा कर जोर-जोर से नाचने लगा!

फिर उसने अपने कपड़े बदले और अपनी एक फ्रेंड को फोन लगाया और कहने लगा... "मैं आज आजाद हो गया हूं!!
मेरी बीवी को आखिरकार ये एहसास हो गया कि वह मेरे काबिल नहीं है.. इसलिए वह खुद ही मुझे छोड़कर हमेशा के लिए चली गई है और मैं अब आजाद हो गया हूं। तुमसे अभी सामने वाले बगीचे में मिलना चाहता हूं। फटाफट वहां आकर मुझे मिलो..."

ऐसा कहकर पति घर के बाहर निकल गया!

दोनों आंखों में आंसू की धारा लिए पत्नी बेड के नीचे से बाहर निकली।
उसके हाथ थरथर कांप रहे थे.. कांपते हाथों से उसने टेबल पर रखी वो चिट्ठी उठाई और पढ़ी जिसमें पति ने लिखा था...

"अरे पगलेट! तुम्हें तो ठीक से छुपना भी नहीं आता! बेड के नीचे से तुम्हारे पैर दिख रहे हैं।
तुम जल्दी से गरमा गरम चाय बनाओ, मैं सामने की दुकान से बिस्किट लेकर आता हूं।"

"मेरे जीवन में खुशी तुम्हारे आने से है। आधी खुशी तुझे सताने में है और आधी तुझे मनाने में।
आखिर लास्ट में तो हम दोनों ही साथ रहेंगे ना!

कभी हम झगड़े, एक दूसरे की टांग खींचे। एक दूसरे को बुरा-भला कहे, फिर भी एक-दूसरे पर दादागिरी करने के लिए लास्ट में तो हम दोनों ही रहेंगे ना!

जो बोलना है बोलो, जो करना है करो। जब चश्मे गुम जाएंगे तब एक-दूसरे के चश्मे ढूंढने के लिए लास्ट में तो हम दोनों ही रहेंगे ना!

कभी मैं रूठूं तो तुम मुझे मनाना, कभी तुम रूठो तो मैं तुझे मना लूंगा.. एक-दूसरे को लाड लड़ाने के लिए आखिर में तो हम दोनों ही होंगे ना!

जब नजर कम आएगा, सुनाई भी कम देगा तब एक-दूसरे में एक-दूसरे को ढूंढने के लिए हम दोनों ही होंगे ना!

जब घुटनों में दर्द बढ़ जाएगा, कहीं आना-जाना भी बंद हो जाएगा तब एक-दूसरे के नाखून काटने के लिए तो हम दोनों ही होंगे ना!

'मेरे रिपोर्ट तो बिल्कुल क्लियर है, आई एम ऑल राइट।' बोल कर एक-दूसरे को चिढ़ाने के लिए आखिर तो हम दोनों ही होंगे ना!

जब हम दोनों का साथ छूटेगा, अंतिम विदाई होगी.. तब एक-दूसरे को माफ करने के लिए आखिर हम दोनों ही होंगे ना!

आखिर में सिर्फ हम और सिर्फ हम दोनों ही होंगे ना!!!"

कहानी खत्म होते-होते बीवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
उसे पता चल गया कि उसका पति उससे कितना ज्यादा प्यार करता है।
दोस्तो कहानी पसन्द आई हो तो एक लाइक और अपने दोस्तों से शेयर करना मत भूलना !

---

जैसे ही वरमाला का कार्यक्रम पूरा हुआ तो दूल्हे ने दुल्हन के कदमों में अपना सर झुका दियायह देख सभी हंसने लगे तब दूल्हे ने...
22/04/2024

जैसे ही वरमाला का कार्यक्रम पूरा हुआ तो दूल्हे ने दुल्हन के कदमों में अपना सर झुका दिया
यह देख सभी हंसने लगे तब दूल्हे ने जवाब दिया..

1. मेरी वंश को यही आगे बढ़ाएगी।

2. मेरे घर की लक्ष्मी कह लाएगी।

3. मेरी मां बाप की इज्जत करेगी और उनकी सेवा करेगी।

4. मुझे पिता जैसी खुशी प्राप्त करवाएगी।

5. प्रसव के समय मौत को मेरे बच्चे के लिए मौत को छूकर आएगी।

6. इसी से मेरे घर की नींव है।

7. इसके व्यवहार से ही समाज में मेरी पहचान बनेगी।

8. अपने मां-बाप को छोड़ कर यह मेरे लिए मेरे पीछे आई है।

9. अपनों से नाता तोड़ कर उसने मुझ से नाता जोड़ा है।

तो क्या हम थोड़ा सा सम्मान भी नहीं दे सकते क्या इन महिलाओं के कदमों में सर झुकाना हास्य है तो मुझे जमाने की परवाह नहीं

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
06/04/2024

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

Amazing Big Katla Fish Cutting Skills In Fish Market | Fresh Fish Cutting Skills ...

Address

Munger

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Priti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Priti:

Videos

Share