Munger Today - A platform which keeps you updated about our city - Munger. Munger Today is inspired
26/09/2025
सिपाही भर्ती 2025, लिखित परीक्षा का परिणाम जारी !
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा 19,838 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।
26/09/2025
श्री श्री 108 बड़ी दुर्गा महारानी शादीपुर मुंगेर का दरबार बहुत ही प्यारा और भव्य सजाया गया है।
माता का दरबार हम मुंगेरवासियों के लिए जन्नत है।
25/09/2025
लगभग एक महीनों से गंगा के बढ़े जलस्तर के कारण शक्तिपीठ चंडीस्थान का मंदिर बंद पड़ा था। पर आज दिनांक 25 सितंबर गुरुवार को मंदिर के प्रांगण से जल निकल गया ,सभी पंडा समाज और समाज के नवयुवक के द्वारा मंदिर को साफ कर दिया गया है। कल से आप सभी श्रद्धालुएँ अब माता का दर्शन एवं पूजन कर सकेंगे।
24/09/2025
BSSC कार्यालय परिचारी और CGL-4 का अंतिम तिथि बढ़ाया गया
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24.09.2025 को 14.10.2025 तक तथा आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि 26.09.2025 को 16.10.2025 तक विस्तारित की गई है।
23/09/2025
श्री श्री 108 श्री बड़ी दुर्गा संस्था शादीपुर मुंगेर के द्वारा सोशल साइट में भ्रांति फैलाने के संबंध में एसडीपीओ महोदय मुंगेर, कोतवाली थाना मुंगेर एवं थानाध्यक्ष सह साइबर क्राइम ब्रांच मुंगेर को दिया गया आवेदन पत्र।
21/09/2025
मुंगेर ITC में 14 साल से नहीं हुआ यूनियन चुनाव, इसी विरोध में मजदूरों ने निकाला आक्रोश मार्च, दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी
20/09/2025
गंगा का पानी मां चंडिका के गर्भ गृह में आकर हो गई है स्थिर।
जब तक पानी घट नहीं जाता है मंदिर का द्वार अभी बंद रहेगा कृपया भक्त से अनुरोध है वह अपने घरों में रहकर पूजा करें या अपने घर से नजदीकी मंदिर में जाकर पूजा करें।
20/09/2025
सितंबर 2025 की महत्वपूर्ण सरकारी नौकरियां एवं स्कॉलरशिप।
Be the first to know and let us send you an email when Munger Today News Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.