TODAY BIHAR

TODAY BIHAR Mirror of truth

मध्य प्रदेश में जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र में गुरुवार को एकतेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए न...
12/04/2025

मध्य प्रदेश में जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. कार में सवार लोग एक बकरा भी ले जा रहे थे. अधिकारी ने कहा, "प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि वे पास के देवता को बकरे की प्रतीकात्मक भेंट देने के बाद लौट रहे थे, जो एक अनुष्ठान का हिस्सा था, क्योंकि सभी लोग एक ही समुदाय से थे. हालांकि, बकरा दुर्घटना में बच गया." अधिकारी के अनुसार, घायल यात्री बयान देने की स्थिति में नहीं हैं.

ओडिशा के कटक जिले में रविवार (30 मार्च) को एक एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की दर्दनाक घटना घटी जिसमें एक व्यक्ति की ...
31/03/2025

ओडिशा के कटक जिले में रविवार (30 मार्च) को एक एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की दर्दनाक घटना घटी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य यात्री से घायल हो गए. रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने घटना की पुष्टि की है. ये हादसा सुबह 11:54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी में हुआ जब एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए.

29/03/2025

गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल की ममता सरकार पर पहचानपत्र देकर अवैध प्रवासियों की मदद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "च...
28/03/2025

गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल की ममता सरकार पर पहचान

पत्र देकर अवैध प्रवासियों की मदद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "चाहे बांग्लादेशी घुसपैठिये हों या रोहिंग्या, पहले वे असम के रास्ते भारत में आते थे जब कांग्रेस सत्ता में थी. अब वे पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में आते हैं जहां टीएमसी सत्ता में है. कौन उन्हें आधार कार्ड, नागरिकता जारी करता है? पकड़े गए सभी बांग्लादेशियों के पास 24 परगना जिले के आधार कार्ड हैं. टीएमसी उन्हें आधार कार्ड जारी करती है और वे वोटर कार्ड के साथ दिल्ली आते हैं."

हरदोई में थाना प्रभारी ने लाइन मैन की बाइक का चालान काट दिया तो लाइन मैन ने पूरे थाने की बिजली काट दी. दरअसल, हरदोई के स...
27/03/2025

हरदोई में थाना प्रभारी ने लाइन मैन की बाइक का चालान काट दिया तो लाइन मैन ने पूरे थाने की बिजली काट दी. दरअसल, हरदोई के सवजपुर थानेदार ने बिना हेलमेट के उपेंद्र यादव नाम के लाइन मैन का चालान काट दिया था. इससे खफा होकर लाइन मैन ने पूरे थाने की बिजली काट दी.

27/03/2025

मुंगेर में घर वालों से लड़की ने मांगा एप्पल फोन, नहीं देने पर लड़की ने हाथ की काटी नस।।

रमजान महीने का आखिरी जुमा 28 मार्च को है. रमजान के आखिरी जुमे यानी अलविदा की नमाज को लेकर मेरठ पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख...
27/03/2025

रमजान महीने का आखिरी जुमा 28 मार्च को है. रमजान के आखिरी जुमे यानी अलविदा की नमाज को लेकर मेरठ पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. इस बार सड़क पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रशासन ने कहा है कि इसके बावजूद भी अगर कोई सड़क पर नमाज अदा करते पाया गया उस व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उसका पासपोर्ट और लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. मेरठ पुलिस के इस फैसले का मुस्लिम समुदाय ने विरोध किया है.

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (ⒷⓈⒺⒷ) ने ②⓪②⑤ की इंटरमीडिएट (①②वीं) परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया. तीनों स्ट...
26/03/2025

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (ⒷⓈⒺⒷ) ने ②⓪②⑤ की इंटरमीडिएट (①②वीं) परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया. तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस का परिणाम एक साथ जारी किया गया है. बांका जिले से जिला टॉपर के रूप में रजौन प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी के छात्र रोहन कुमार को साइंस स्ट्रीम में ④⑥⓪ अंक मिले हैं. इतने अंक लाकर साइंस स्ट्रीम से उन्होंने अपने जिले में टॉप किया है. जिला टॉपर रोहन कुमार मूल रूप भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता राकेश रंजन चौरसिया पान व्यवसायी हैं. माता बिंदु देवी गृहिणी हैं. रोहन ने बांका के रजौन में रहकर राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी के साथ-साथ किसी प्राइवेट कोचिंग से पढ़ाई पूरी की. रोहन ने अपने सपने को लेकर कहा कि वो इंजीनियर बनना चाहता है. कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहता है. इधर ①②वीं में सफलता के बाद माता-पिता समेत सभी गुरुजनों के अलावा समस्त परिजनों में खुशी की लहर है.

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड की तरह औरैया जिले में भी इससे मिलता-जुलता मामला सामने आया है. सहार क्षेत्र में एक व्यक्ति...
25/03/2025

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड की तरह औरैया जिले में भी इससे मिलता-जुलता मामला सामने आया है. सहार क्षेत्र में एक व्यक्ति की उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी की मदद से सुपारी देकर हत्या करवा दी. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और धन लेकर हत्या करने वाले अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है. दिलीप यादव (25) और प्रगति यादव (22) की शादी 15 दिन पहले हुई थी.

Address

Munger

Telephone

+918210775764

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TODAY BIHAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to TODAY BIHAR:

Share