rooh e adab

rooh e adab छोड़ दिया तेरा इतंजार करना हमेशा के लिए,
जब रात गुजर सकती है, तो जिंदगी भी गुजर जायेगी.��

जिसे मेरे कड़वे शब्द की नियत पता है,बस वही मेरा सगा हैं..!!💯✅
18/02/2025

जिसे मेरे कड़वे शब्द की नियत पता है,

बस वही मेरा सगा हैं..!!💯✅

थोड़े पुराने ख़्याल के हैं हम,हमें दिखावे से ज्यादा निभाना पसंद हैं..!!✅💯
18/02/2025

थोड़े पुराने ख़्याल के हैं हम,

हमें दिखावे से ज्यादा निभाना पसंद हैं..!!✅💯

जब समय खराब चलता हैं तो,जिंदगी हर मोड़ पर सताती हैं..!!💯🥲
18/02/2025

जब समय खराब चलता हैं तो,

जिंदगी हर मोड़ पर सताती हैं..!!💯🥲

मेरी जीवन के यात्रा के बारे मेंसिर्फ मैं जानता हूं,की मेरी यात्रा कैसे चल रही हैंलोग तो केवल अंदाजा लगा सकते हैं..!!💯✅
18/02/2025

मेरी जीवन के यात्रा के बारे में
सिर्फ मैं जानता हूं,
की मेरी यात्रा कैसे चल रही हैं
लोग तो केवल अंदाजा लगा सकते हैं..!!💯✅

कभी-कभी को भी जाना चाहिए,यह देखने के लिए की तलाश करने कौन आता है..!!💯✅
17/02/2025

कभी-कभी को भी जाना चाहिए,

यह देखने के लिए की तलाश करने कौन आता है..!!💯✅

जिसे नाराज रहना है रहो, मेरी मां ने मुझे गुलामी करने के लिए नहीं पाला है..!!💯✅
17/02/2025

जिसे नाराज रहना है रहो,

मेरी मां ने मुझे गुलामी करने के लिए नहीं पाला है..!!💯✅

कमजोर वक्त अच्छे चरित्र पर भी, दाग लगा देता है..!!💯✅
17/02/2025

कमजोर वक्त अच्छे चरित्र पर भी,

दाग लगा देता है..!!💯✅

लड़के नहीं बतातेअपनी परेशानियां हर किसी को,बस वो घंटों तकचाय की दुकान पर बैठे रहते हैं..!!✅🥲
17/02/2025

लड़के नहीं बताते
अपनी परेशानियां हर किसी को,
बस वो घंटों तक
चाय की दुकान पर बैठे रहते हैं..!!✅🥲

पसंदीदा औरत का अचानक से चले जाना,पुरुष को मानसिक रोगी बना देता हैं..!!💯✅
16/02/2025

पसंदीदा औरत का अचानक से चले जाना,

पुरुष को मानसिक रोगी बना देता हैं..!!💯✅

ये जो हाथ में सिगरेट जलाएं बैठे है लड़के,पहले ये सिगरेट के धुएं से खांसने लगते थे..!!💯✅
16/02/2025

ये जो हाथ में सिगरेट जलाएं बैठे है लड़के,

पहले ये सिगरेट के धुएं से खांसने लगते थे..!!💯✅

विज्ञान कहता है कि हृदय एक मिनट में 72 बार धड़कता हैं,तुम्हारा मेरे करीब आनाविज्ञान की धज्जियां उड़ा देता हैं..!!🧡😊
16/02/2025

विज्ञान कहता है कि हृदय
एक मिनट में 72 बार धड़कता हैं,
तुम्हारा मेरे करीब आना
विज्ञान की धज्जियां उड़ा देता हैं..!!🧡😊

कभी-कभी लोगों के बर्ताव से ज्यादा, उनके शब्द चोट पहुंचाते हैं..!!💯✅
15/02/2025

कभी-कभी लोगों के बर्ताव से ज्यादा,

उनके शब्द चोट पहुंचाते हैं..!!💯✅

मेरे मसले दुनिया से अलग हैं,मैं गैरों से ज्यादा खुद में उलझा हुआ हूं..!!💯🥀
15/02/2025

मेरे मसले दुनिया से अलग हैं,

मैं गैरों से ज्यादा खुद में उलझा हुआ हूं..!!💯🥀

जो बिना मतलब के बात करे,उसे संभाल के रखना..!!💯🥀
15/02/2025

जो बिना मतलब के बात करे,

उसे संभाल के रखना..!!💯🥀

कितने इश्क़ लिख गए, कितने इश्क़ सीखा गए,असली इश्क़ क्या होता हैं पुलवामा के शहीद दिखा गए..!!🪖
14/02/2025

कितने इश्क़ लिख गए, कितने इश्क़ सीखा गए,

असली इश्क़ क्या होता हैं पुलवामा के शहीद दिखा गए..!!🪖

जिंदगी किसी से बंधा नहीं होता,बंधी होती है भावनाएं आशाएं उम्मीदें और भरोसा..!!🥀☺️
14/02/2025

जिंदगी किसी से बंधा नहीं होता,

बंधी होती है भावनाएं आशाएं उम्मीदें और भरोसा..!!🥀☺️

एक लड़के की जिंदगी,घर कही नौकरी कही अपने कही सपने कही..!!🥀💯
14/02/2025

एक लड़के की जिंदगी,

घर कही नौकरी कही अपने कही सपने कही..!!🥀💯

संगत का ध्यान रखिए, अगर संगत खराब हुई, तो बदनाम मां बाप होंगे..!!💯✅
13/02/2025

संगत का ध्यान रखिए, अगर संगत खराब हुई,

तो बदनाम मां बाप होंगे..!!💯✅

Address

Mumbai
400037

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when rooh e adab posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share