वाराणसी/ 20 जुलाई 2024, सूचना विभाग।
*मा0 मंत्री अनिल राजभर ने वृक्षारोपण जन अभियान- 2024 का पौध रोपण कर किया शुभारंभ*
*वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत सभी जन भागीदारी के साथ अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं- मा मंत्री*
*हमारे जीवन में वृक्ष का बड़ा ही महत्व है। वृक्ष के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है- अनिल राजभर*
*वर्तमान के साथ ही आने वाली पीढ़ी की चिंता करते हुए हमे अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करना होगा- मा मंत्री*
वाराणसी। वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अंतर्गत मा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, उ0 प्र0 सरकार श्री अनिल राजभर की अध्यक्षता में विकासखंड सेवापुरी के ग्रामसभा गद्दोपुर ग्रामसमाज (गोशाला भूमि) पर वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मा मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के
होटल एचएचआई में आग की घटना में जानकारी देते मुख्य अग्निमशन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत.
#VijaySinha #RJD #TejaswiYadav #biharpoliticsnews
कासगंज से बड़ी खबर
कासगंज- गाजीपुर से कासगंज जेल पहुंचा विधायक अब्बास अंसारी,
अपने पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पड़ने गया था अब्बास अंसारी,
कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर से कासगंज जेल लाया गया अब्बास अंसारी,
सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को 03 दिन की दी थी कस्टडी पैरोल,
कस्टडी पैरोल खत्म होने पर अब्बास अंसारी की कासगंज जेल में वापस एंट्री।
आज शाम 06 बजकर 24 मिनट पर कासगंज जेल पहुंचा अब्बास अंसारी।
Patna
पुर्व मंत्री जिवेश मिश्रा प्रेस वार्ता ..................
राजद के घोषणा पत्र पर हमला
इंडी गठबन्धन में अकेले घोषणा पत्र जारी किया ।
न कोई विजन है , अपरिपक्व है घोषणा पत्र
23 सीट पर चुनाव लड़ने वाले 24 एजेंडा है ।
23 सीट पर चुनाव लड़ेंगे और घोषणा पत्र पुरे देश के लिए जारी कर रहे है ।
तेजस्वी यादव बताए उनके पास जो विभाग था उसमे कितना नौकरी आपने दिया ।
परिवार से बाहर किसी को नौकरी दे नही पाए वो 1 करोड़ रोज़गार की बात कर रहें है।
मोदी जी ने 10 लाख से अधिक नौकरी दिया और 10 लाख और देने की तैयारी है ।
2017 से 2023 तक कोरोना के बावजूद भी 5.28 करोड़ ईपीएफओ का रजिस्ट्रेशन हुआ है
। मतलब भारत सरकार ने उस काल में भी नौकरी दिया है।
: केवल सरकारी से देश नही चल सकता है रोजगार सृजन से देश चलेगी। सरकार का उसपर भी फोकस है।
गरीब आदमी का जमीन लेकर नौकरी देने वाले लोग गरीब को झांसा दे रहें है।
भारत की महिला आत्मनिर्
#OPRajbhar #OmPrakashRajbhar #santkabirnagar #LokSabhaElection2024
लोकेशन -संतकबीरनगर
सुभासपा नेत्री नंदिनी राजभर हत्या कांड, पीड़ित के घर पहुंचे ओपी राजभर
Rahul ki Bharat jodo nyay yatra