UNA - Ultra News Agency

UNA - Ultra News Agency Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from UNA - Ultra News Agency, News & Media Website, Malad West, Mumbai.

स्वागत है आपका UNA - Ultra News Agency पर!हम लाते हैं देश और विदेश की ताज़ा ख़बरें और राजनीति,समाज,व्यापार और खेल।हमारा मिशन है सत्य और विश्वसनीयता के साथ आपको सबसे तेज़ और सटीक ख़बरें पहुंचाना।यह न्यूज एजेंसी inb24news pvt ltd द्वारा संचालित की जाती है।

राजकुमार सिंह एसीपी (मुख्यालय) वाराणसी  का एडिशनल एस.पी. के पद पर प्रमोशन होने पर पुलिस कमिश्नर वाराणसी मोहित अग्रवाल तथ...
29/07/2024

राजकुमार सिंह एसीपी (मुख्यालय) वाराणसी का एडिशनल एस.पी. के पद पर प्रमोशन होने पर पुलिस कमिश्नर वाराणसी मोहित अग्रवाल तथा जॉइंट पुलिस कमिश्नर वाराणसी डॉ के एजिलरसन द्वारा अशोक स्तंभ लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं..

प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वरिष्ठ भाजपा नेता नन्द जी पाण्डेय की माता श्रीमती पवित्रा देवी के निधन पर अ...
24/07/2024

प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वरिष्ठ भाजपा नेता नन्द जी पाण्डेय की माता श्रीमती पवित्रा देवी के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की

मंडलायुक्त ने श्रावण मास तैयारियों का किया रिहर्सलसुरक्षा व्यवस्था व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित कियाधाम...
20/07/2024

मंडलायुक्त ने श्रावण मास तैयारियों का किया रिहर्सल

सुरक्षा व्यवस्था व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया

धाम में इस वर्ष बार पहली बार सेल्को द्वार से भी दर्शनार्थियों के प्रवेश की व्यवस्था की गयी है

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रावण मास तैयारियों के संबंध में बैठक करते हुए तैयारियों का रिहर्सल किया गया। मंडलायुक्त द्वारा 22 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण मास के दृष्टिगत मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलने वाली सभी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गयी। उन्होंने भारी भीड़ के दृष्टिगत पीने के पानी, टॉयलेट, चिकित्सकीय व्यवस्था, साफ-सफाई के उचित प्रबंध के साथ भीड़ नियन्त्रण पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया।

मंडलायुक्त द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी सजगता बरतने के साथ सीसीटीवी से लगातार निगरानी करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने पूरे मन्दिर परिक्षेत्र में अग्निशमन तथा बिजली उपकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए उनको देखने तथा कोई गड़बड़ी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया। मंडलायुक्त द्वारा पूरे धाम परिसर का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं का स्वयं अवलोकन भी किया गया। उन्होंने सभी बचे कार्यों को तत्काल प्रभाव से ससमय पूरा करने हेतु भी निर्देशित किया।

उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने हेतु जिग-जैग बैरिकेडिंग करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि सड़क पर ज्यादे भीड़ न इकट्ठा होने पाये। लाइन में खड़े श्रद्धालुओं हेतु इंडस्ट्रियल एयर कूलर की व्यवस्था की गयी है ताकि श्रद्धालुओं को उमस एवं गर्मी से राहत मिल सके। मंदिर में इस वर्ष पहली बार सेल्को द्वार से भी दर्शनार्थियों के प्रवेश की व्यवस्था की गयी है। अंत में उन्होंने सभी से आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी सजगता से करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक व निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, मंदिर न्यास, पुलिस प्रशासन तथा सीआरपीएफ से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

20/07/2024

होटल एचएचआई में आग की घटना में जानकारी देते मुख्य अग्निमशन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत.

*डीएलएड. प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा तिथि के संबंध में PNP प्रयागराज से ऑफिशियल आदेश हुआ जारी*_*डीएलएड. प्रथम सेम...
20/07/2024

*डीएलएड. प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा तिथि के संबंध में PNP प्रयागराज से ऑफिशियल आदेश हुआ जारी*

_*डीएलएड. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 8 अगस्त से 10 अगस्त तक संपन्न होगी*_

_*डीएलएड. तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 12 अगस्त से 14 अगस्त तक संपन्न होगी।*_

*लखनऊ: सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिया डिप्टी CM केशव मौर्य को मुंह तोड़ जवाब* "न संगठन बड़ा होता है...
20/07/2024

*लखनऊ: सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिया डिप्टी CM केशव मौर्य को मुंह तोड़ जवाब* "न संगठन बड़ा होता है, न सरकार। सबसे बड़ा होता है जनता का कल्याण। दरअसल संगठन,सरकार तो बस साधन होते हैं। लोकतंत्र में साध्य तो जनसेवा ही होती है। जो साधन की श्रेष्ठता के झगड़े में उलझे हैं। वो सत्ता और पद के भोग के लालच में है। उन्हें जनता की कोई परवाह ही नहीं है। भाजपाई सत्तान्मुखी है, सेवान्मुखी नहीं...."

ब्रेकिंग वाराणसीरैपिड एक्शन फोर्स द्वारा वाराणसी कमिश्नरेट के संवेदनशील थाना क्षेत्रों का भ्रमणआज दिनांक 19/07/2024 को प...
19/07/2024

ब्रेकिंग वाराणसी

रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा वाराणसी कमिश्नरेट के संवेदनशील थाना क्षेत्रों का भ्रमण

आज दिनांक 19/07/2024 को परिचितीकरण अभ्यास के दौरान जनपद - वाराणसी के विभिन्न थाना क्षेत्रों (कैंट, मडुआडीह, लोहता, रोहनिया, लालपुर, पांडे पुर, एवं शिवपुर) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 91 वीं वाहिनी बटालियन के जवान एवं निरीक्षक सुरेंद्र कुमार पटेल, निरीक्षक अभिषेक कुमार, एवंम राज्य पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी थाना मडुआडीह निरीक्षक भरत उपाध्याय व अन्य अधिकारियों /जवानों के साथ दंगा बाहुल्य एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में रूट फ्लैग मार्च कर भौगोलिक स्तिथि का परिकलन करते हुए समस्त क्षेत्र वासियों को सत प्रतिशत सुरक्षा का भरोसा दिलाया

वाराणसी, 18जुलाई 2024 बालिका स्वास्थ्य और पोषण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया किशोरावस्था में पोषण का समुचित ध्यान रखना ...
18/07/2024

वाराणसी, 18जुलाई 2024

बालिका स्वास्थ्य और पोषण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

किशोरावस्था में पोषण का समुचित ध्यान रखना आवश्यक

किशोरियों से स्वास्थ्य और पोषण पर संवाद जरूरी : डॉ इंदु पाण्डेय

सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा विभिन्न विद्यालयों में बालिकाओं के स्वास्थ्य, पोषण और अधिकारों पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस क्रम में शुक्रवार को रविन्द्रपुरी स्थित गोपी राधा बालिका इंटर कालेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया. .
उक्त कार्यशाला में किशोरियों में बढ़ते उम्र के साथ हार्मोन के कारण होने वाले शारीरिक और मानसिक परिवर्तन पर चर्चा की गयी साथ ही इस अवस्था में आवश्यक संतुलित पोषण के बारे में भी समझाया गया. विषय विशेषज्ञ डॉ इंदु पांडेय बालिकाओं को हारमोंस के कारण होने वाली समस्याओं और उनके निराकरण के बारे में संवाद किया.उन्होंने कहा कि किशोरवय की बालिकाओं से स्वास्थ्य और पोषण पर संवाद परिवार और विद्यालय स्तर पर किया जाना आवश्यक है. गोपी राधा इंटर कालेज की प्रधानाचार्या नीति जायसवाल ने कहा कि संस्था द्वारा बालिकाओं के स्वास्थ्य , पोषण और अधिकारों पर जागरूकता के लिए किया जाना वाला यह प्रयास सराहनीय है. कार्यक्रम में आशा ट्रस्ट की कार्यकर्ता शिवानी, वंदना और बबिता का विशेष रूप से सहयोग रहा।

नगर निगम, वाराणसीस्वनिधि से समृद्धि योजना का प्रथम पुरस्कार नगर निगम, वाराणसी कोप्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत य...
18/07/2024

नगर निगम, वाराणसी

स्वनिधि से समृद्धि योजना का प्रथम पुरस्कार नगर निगम, वाराणसी को

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत यह पुरस्कार मिला

नगर आयुक्त ने आवासन कार्य मंत्रालय के मा0 मंत्री के हाथों पुरस्कार दिया गया

मा0 महापौर ने यह पुरस्कार नगर की जनता एवं वेडिंग जोन के लाभार्थियों को किया समर्पित

आवासन एवं कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ‘‘स्वनिधि से समृद्धि योजना’’ का पुरस्कार आज दिया गया, जिसमें सम्पूर्ण देश में नगर निगम, वाराणसी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह पुरस्कार वितरण भव्य कार्यक्रम में आवासन एवं कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के मा0 मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के हाॅथों से नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा ने प्राप्त किया। यह पुरस्कार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ‘‘स्वनिधि से समृद्धि योजना’’ का है, जिसके अन्तर्गत नगर में संचालित स्ट्रीट वेंडरों को दिये जाने वाले लोन एवं उनके परिवार को समृद्ध करने के सम्बन्ध में है। इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को बैंक लोन दिये जाने की व्यवस्था है, जिसमें रु0 दस हजार, बीस हजार तथा पचास हजार का ऋण दिया जाता है। नगर निगम वाराणसी व डूडा विभाग द्वारा अभी तक 54498 लोगों को रु0 दस हजार, 22625 लोगों को रु0 बीस हजार तथा 2300 लोगों को रु0 पचास हजार का ऋण उपलब्ध कराया गया है। नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा के द्वारा बताया गया कि इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियो के परिवार का भी विवरण रखा जाता है, जिसमें योजना के अन्तर्गत उनके परिवार के सामाजिक व आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है। डूडा विभाग के द्वारा वाराणसी में 51 हजार परिवारों का विवरण तैयार किया गया है, जिसके अन्तर्गत वेंडिग जोन में आवंटित लाभार्थियों के परिवारों को जिसमें उनके माता पिता, बच्चों का विवरण दर्ज किया जाता है। साथ ही बच्चों की शिक्षा, आधार कार्ड, जीवन ज्योति सुरक्षा योजना, मातृ वंदन योजना, श्रम योगी जन धन योजना जैसे योजनाओं से परिवारों को लाभान्वित किया जाता है। वाराणसी नगर निगम से यह पुरस्कार प्राप्त करने नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त श्री दुष्यन्त कुमार मौर्य एवं परियोजना अधिकारी डूडा श्रीमती निधि वाजपेयी ने दिल्ली में उपस्थित होकर यह पुरस्कार प्राप्त किया। मा0 महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि यह पुरस्कार नगर निगम की जनता एवं वेडिंग जोन के गरीब लाभार्थियों को समर्पित है, तथा नगर निगम, वाराणसी एवं डूडा विभाग के द्वारा आने वाले दिनों में वेडिंग जोन के लाभार्थियों एवं उनके परिवारों को सुविधा दिलाने में और बेहतर कार्य किया जायेगा।

**कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट वाराणसी ।                                                 *प्र...
18/07/2024

**कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट वाराणसी । *प्रेस नोट-*
आज दिनाँक-17.07.2024 को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डा0 एस चन्नप्पा महोदय द्वारा, पुलिस उपायुक्त जोन काशी श्री गौरव बांसवाल के साथ साथ प्रभारी निरीक्षक व अन्य पुलिसबल के साथ साथ फातमान कर्बला सहित विभिन्न स्थानों पर लगातार भ्रमणशील रहकर मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत ताजिया जुलूस को सकुशल संपन्न कराया गया। महोदय द्वारा भ्रमण के दौरान आम जनमानस के साथ संवाद एवं समन्वय स्थापित करते हुए मित्र पुलिस का संदेश दिया गया एवं कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए।

आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी में भविष्य की स्कूली शिक्षा पर कार्यशाला आयोजित की गईवाराणसी, 18 जुलाई 2024। आईआईटी (बीएचयू) वार...
18/07/2024

आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी में भविष्य की स्कूली शिक्षा पर कार्यशाला आयोजित की गई

वाराणसी, 18 जुलाई 2024। आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी में शिक्षण और अध्ययन केंद्र ने हाल ही में भविष्य की स्कूली शिक्षा पर केंद्रित एक कार्यशाला आयोजित की, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप नवीन दृष्टिकोणों पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय युवा विज्ञान अकादमी (आईएनवाईएएस) द्वारा आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी में शिक्षण और अध्ययन केंद्र के सहयोग से किया गया था। सत्रों का नेतृत्व प्रो. सोमू सिंह ने किया, जिन्होंने एनईपी 2020 और भविष्य की स्कूली शिक्षा में इसके महत्व पर बात की, और प्रो. रामनाथन ने स्कूलों में बहु-विषयक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतिभागियों को आईआईटी (बीएचयू) में बायो लैब और ड्रोन टेक्नोलॉजी लैब का दौरा करने का अवसर भी मिला।
आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी में एसोसिएट डीन अकादमिक प्रो. आर. के. सिंह ने मुख्य भाषण दिया, जिसमें उन्होंने शैक्षिक प्रथाओं को एनईपी 2020 के साथ संरेखित करने पर बहुमूल्य दृष्टिकोण प्रस्तुत किए। उनकी अंतर्दृष्टि ने भारत में शिक्षा के भविष्य के लिए एक स्पष्ट दृष्टि प्रदान की।
प्रो. संजय सिंह और प्रो. श्याम कमल ने कार्यशाला में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, अपना समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान किया। शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए उनका समर्पण कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कार्यशाला में नए शिक्षण पद्धतियों को सीखने और लागू करने के इच्छुक स्कूली शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी थी। शैक्षिक परिवर्तन पर चर्चा को आगे बढ़ाने में उनकी भागीदारी महत्वपूर्ण थी। कार्यशाला की सफलता के लिए INYAS का सहयोग महत्वपूर्ण था, जो युवा वैज्ञानिकों और शिक्षकों के बीच वैज्ञानिक उत्कृष्टता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस साझेदारी का उद्देश्य विज्ञान और शिक्षा में अगली पीढ़ी के नेताओं को प्रेरित करना है।

26/05/2024

13/04/2024

13/04/2024

13/04/2024

कासगंज से बड़ी खबर

कासगंज- गाजीपुर से कासगंज जेल पहुंचा विधायक अब्बास अंसारी,

अपने पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पड़ने गया था अब्बास अंसारी,

कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर से कासगंज जेल लाया गया अब्बास अंसारी,

सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को 03 दिन की दी थी कस्टडी पैरोल,

कस्टडी पैरोल खत्म होने पर अब्बास अंसारी की कासगंज जेल में वापस एंट्री।

आज शाम 06 बजकर 24 मिनट पर कासगंज जेल पहुंचा अब्बास अंसारी।

13/04/2024

Patna

पुर्व मंत्री जिवेश मिश्रा प्रेस वार्ता ..................
राजद के घोषणा पत्र पर हमला
इंडी गठबन्धन में अकेले घोषणा पत्र जारी किया ।

न कोई विजन है , अपरिपक्व है घोषणा पत्र
23 सीट पर चुनाव लड़ने वाले 24 एजेंडा है ।
23 सीट पर चुनाव लड़ेंगे और घोषणा पत्र पुरे देश के लिए जारी कर रहे है ।
तेजस्वी यादव बताए उनके पास जो विभाग था उसमे कितना नौकरी आपने दिया ।

परिवार से बाहर किसी को नौकरी दे नही पाए वो 1 करोड़ रोज़गार की बात कर रहें है।
मोदी जी ने 10 लाख से अधिक नौकरी दिया और 10 लाख और देने की तैयारी है ।

2017 से 2023 तक कोरोना के बावजूद भी 5.28 करोड़ ईपीएफओ का रजिस्ट्रेशन हुआ है
। मतलब भारत सरकार ने उस काल में भी नौकरी दिया है।
: केवल सरकारी से देश नही चल सकता है रोजगार सृजन से देश चलेगी। सरकार का उसपर भी फोकस है।
गरीब आदमी का जमीन लेकर नौकरी देने वाले लोग गरीब को झांसा दे रहें है।

भारत की महिला आत्मनिर्भर होकर रहना चाहती है ।
कॉन्ग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लिंग की घोषणा पत्र जैसा है ।
सेना पर आप सवाल खड़ा मत कीजिए ।

विशेष राज्य के दर्जा को लेकर तेजस्वी पर हमला अपने बाबू जी से पूछना चहिए जब वो थे तो क्यों नही दिए ।

सोनिया मैडम के पीठ पर खड़ा होकर सरकार चलाई
लेकीन सवाल नही पूछा कही आवाज नही उठाई आपने
वादों का पुलिंदा दे रहें है काम करने के वक्त भाग जाते है ।

आज दरभंगा से जहाज उड़ रहा है। पटना एअरपोर्ट का जीर्णोधार माता पिता से नही हुआ ।
500 में गैस सिलेंडर देने की बात करते है , उनके सरकार में लकड़ी पर खाना महिला बनाती रही , मोदी जी ने चिंता किया और सबको गैस सिलेंडर दिया
सुधाकर सिंह कृषि मंत्री थे एमएसपी के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे है । इस्तीफा करके सरकार से बाहर आए थेउनसे पूछिए ।तेजस्वी जी मोदी सरकार ने किसानों के लिए काम किया है । वो 3 लाख वोट से हारेंगे ।
कांग्रेस से पूछ लिए होते की उनके घोषणा पत्र को वो मानेगी की नही ।

राजद का मतलब अपराध, डकैती, नरसंहार,

उनके सरकार में 100 से अधिक नरसंहार हुए थे ।

नौकरी कहा से आएगा रोजगार देने वाले आपके सरकार में बिहार छोड़ देते है ।

Address

Malad West
Mumbai
400064

Telephone

+919455457400

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UNA - Ultra News Agency posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UNA - Ultra News Agency:

Videos

Share