Poetry Masala

Poetry Masala भावनाओं का रस, शब्दों का स्वाद, एहसास की महक,
यहाँ कविताएँ हैं, spice मार के
ये है Poetry मसाला।

Please do watch this podcast, how Karan Trivedi has talked his heart out…a must watch…Thank you 🌸🙏🤗
14/07/2024

Please do watch this podcast, how Karan Trivedi has talked his heart out…a must watch…
Thank you 🌸🙏🤗

🎙✨ Welcome to the 3rd Episode of Vichar and Vibes! ✨🎙I'm Amit Deondi, your host, and I'm thrilled to announce our next episode featuring the incredibly tal...

कुछ बेतार के तार  दे गए हैं इत्तिला  आज फिर रोए हो तुम  मुझे बेवफा कह कर..!  ✍️  - Anjana GaurVisit poetrymasala.com, wh...
13/06/2024

कुछ बेतार के तार
दे गए हैं इत्तिला
आज फिर रोए हो तुम
मुझे बेवफा कह कर..!
✍️ - Anjana Gaur

Visit poetrymasala.com, where words come to life, to experience the beauty of poetry.

Share your poetries with us on poetrymasala.com and get featured.

तेरा मिलना मेरे लिए किसी मन चाहें उपहार मिलने जैसा है, 🎁❤️  जिसके मिलते ही दिल खुश हो जाता है। 😊   ✍️ - Rachna TiwariDis...
08/06/2024

तेरा मिलना मेरे लिए किसी मन चाहें उपहार मिलने जैसा है, 🎁❤️
जिसके मिलते ही दिल खुश हो जाता है। 😊
✍️ - Rachna Tiwari

Discover the magic of words at poetrymasala.com, where poetry comes to life. ✨📜

Share your poetries with us and get featured on poetrymasala.com 🌐 and all our social media! 📸

इन आँखों में इक नमी सी है।जैसे तुम्हारी कमी सी है।जानते है नहीं आओगे तुम,पर तुम्हारे इंतज़ार में,आज भी ये धड़कन थमी सी है।...
05/06/2024

इन आँखों में इक नमी सी है।
जैसे तुम्हारी कमी सी है।
जानते है नहीं आओगे तुम,
पर तुम्हारे इंतज़ार में,
आज भी ये धड़कन थमी सी है।।
✍️ - Garima Kathuri

Visit poetrymasala.com, where words come to life, to experience the beauty of poetry.

Share your poetries with us on poetrymasala.com and get featured.

तेरे दिए वो तमाम 'प्रेम पत्र' आज मेरे दिल में सूखे हुए गुलाब बन गए हैं,जिन्हें दरकार है बारिश की बस एक बूंद की और वो खिल...
03/06/2024

तेरे दिए वो तमाम 'प्रेम पत्र' आज मेरे दिल में सूखे हुए गुलाब बन गए हैं,जिन्हें दरकार है बारिश की बस एक बूंद की और वो खिल उठेंगे,फिर महक उठेंगे तेरी सांसों में मेरे प्यार की खुशबू बन कर.....!✍️ - Rachna Tiwari

Visit poetrymasala.com, where words come to life, to experience the beauty of poetry.Share your poetries with us on poetrymasala.com and get featured.

बहुत दिनों से तुमने कुछ समझाया ही नहीं, जिंदगी को कैसे जिए यह बताया भी नहीं,हम तो फंसे हुए हैंअगर मगर की कशमकश में,इससे ...
03/04/2024

बहुत दिनों से तुमने कुछ समझाया ही नहीं,
जिंदगी को कैसे जिए यह बताया भी नहीं,
हम तो फंसे हुए हैं
अगर मगर की कशमकश में,
इससे कैसे निकला जाए कोई रास्ता दिखाया ही नहीं…...

✍️ - Rachna Tiwari

Visit poetrymasala.com, where words come to life, to experience the beauty of poetry.

Share your poetries with us on poetrymasala.com and get featured.

"अपना गाँव! गाँव जैसी बात शहर में कहाँ? जहाँ पक्षियों की चहचहाहट,गाय के बंधी घंटियों व पैरों की खनखनाहट सवेरे सवेरे सुना...
12/03/2024

"अपना गाँव!
गाँव जैसी बात शहर में कहाँ?
जहाँ पक्षियों की चहचहाहट,
गाय के बंधी घंटियों व पैरों की खनखनाहट
सवेरे सवेरे सुनाई देती हो।

गाँव जैसी बात शहर में कहाँ?
जहाँ किसान खेत पर पशु चराते हुए,
भरी सर्दी में फसल को पानी देते हुए
औरतें कंडे बनाती हुई नज़र आती हो।

होती होगी शहरों में अधिक रौनक
मगर अपनेपन का अभाव है,
मिल सकती है अधिक सुख सुविधाएं
किंतु गाँव जैसा सुकून नहीं।

शहर के मकानों को हम लोग
नंबर के ज़रिए पहचान पाते है,
गाँव में घर पता करने के लिए
पिता का नाम ही काफी है।

शहर कि तो हवा भी मिलावटी है
बैठना तालाब किनारें गाँव में इक शाम
महसूस शायद तब कर पाओगे
गाँव में ताजा हवा की आहट है।

भाग दौड़ भरा है शहरी जीवन
जो दिन काटने के लिए अच्छा है
सुकून से जीवन बिताने के लिए
गाँव से बेहतर कोई विकल्प नहीं। "

✍️- Dilkhush Meghwal

Visit poetrymasala.com, where words come to life, to experience the beauty of poetry.

Share your poetries with us on poetrymasala.com and get featured.

"वह स्त्री..बचाए रखती है कुछ ""सिक्के""पुरानी गुल्लक में ,पता नहीं कब से ,कभी खोलती भी नहीं ,कभी-कभार देखकर हो जाती है स...
11/03/2024

"वह स्त्री..
बचाए रखती है कुछ ""सिक्के""
पुरानी गुल्लक में ,
पता नहीं कब से ,
कभी खोलती भी नहीं ,
कभी-कभार देखकर हो जाती है संतुष्ट !!

वह स्त्री
बचाए रखती है कुछ ""पल""
फुर्सत के ,
सहेजती ही रहती है ,
पर, फुर्सत कहां मिलती है
उन्हें एक बार भी जीने की !!

वह स्त्री
बचाए रखती है कुछ ""स्पर्श""
अनछुए से ,
महसूस करती रहती है
कभी छू ही नहीं पाती
अंत तक !!

वह स्त्री
झाड़ती-बुहारती है सब जगह
सजाती है करीने से
एक-एक कोना ,
सहजे रखती है कुछ ""जगहें""
आगंतुकों के लिए ,
पर, तलाशती रहती है ""एक कोना""
अपने लिए,,अपने ही घर में
अंत तक !!
✍️ - Namita Gupta

Visit poetrymasala.com, where words come to life, to experience the beauty of poetry.

Share your poetries with us on poetrymasala.com and get featured.

"इसे नहीं पता कैसे,लेकिन वह उसके जीवन में आ गई,फिर इसकी और उसकी पहचान हुई,धीरे-धीरे इसने अपने जेब से,मोबाइल फ़ोन निकाला,...
09/03/2024

"इसे नहीं पता कैसे,
लेकिन वह उसके जीवन में आ गई,
फिर इसकी और उसकी पहचान हुई,
धीरे-धीरे इसने अपने जेब से,
मोबाइल फ़ोन निकाला,
और क्या कहे,
सोशल मीडिया के युग के कारण,
उसका Insta आईडी मांगा,
इसने उसको फॉलो किया,
उसने इसको फॉलो किया,
धीरे-धीरे उनकी बातें बढ़ी,
हर दिन गुड मॉर्निंग, गुड नाइट, खाना खाया क्या, कहते कहते,
उनकी दोस्ती और भी मजबूत हुई,
और तब इस व्यक्ति ने सिर्फ उसके साथ समय बिताने की कोशिश की।
ऑनलाइन आने के इंतज़ार से,
लास्ट सिन को जांचने की यात्रा शुरू हुई,
उसने अपनी फोटो रील शेयर कीया,
लेकिन उसको पहला लाइक इसका हि मिला।
एक साल हुआ, दो साल हुआ,
मोहब्बत का सफर बरकरार रहा,
लेकिन एक दिन घरवालों ने उसके लिए एक दुल्हा देखा,
मोहब्बत के रास्तों में कोई रुकावट न होकर भी,
एक दिन अचानक गाड़ी को ब्रेक लगा,
उसने गुड मॉर्निंग ना कहके भी,
इसका दिन शुरू हुआ,
वह इसकी जिंदगी से हमेशा के लिए चली जाती है,
लेकिन इसका मन,
आज उसका एक तो मेसेज आयेगा,
इसके इंतजार में रहता है,
वह उस पर का भरोसा,
अंत तक नहीं छोड़ता,
और इससे ही कहीं लोगों का जीवन बर्बाद हुआ,
यह आज देखा नहीं जा सकता,
इसलिए लोगों,
मोहब्बत के सफर में रास्ता साफ रखो,
इसकी और उसकी यात्रा अंत तक सुरक्षित बनाओ।"

✍️- Rupak Marathe

Visit poetrymasala.com, where words come to life, to experience the beauty of poetry.

Share your poetries with us on poetrymasala.com and get featured.

सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!🌺☺️हर हर महादेव!🙏सागर मंथनमन-सागर के इस मंथन में, थोड़ा विष भी रहने दोअबकी शिव...
08/03/2024

सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!🌺☺️
हर हर महादेव!🙏

सागर मंथन

मन-सागर के इस मंथन में, थोड़ा विष भी रहने दो
अबकी शिव न आएंगे, मुझमें कुछ शिव सा रह जाने दो !!

माना हूं मैं पथ से भ्रमित, और थोड़ा अज्ञानी भी ,
अबकी जीवन की लहरों संग, थोड़ा खारा भी रह जाने दो !!

माना, अमृत देकर हर लेते हो तुम सबके दुःखों को ,
अबकी हिम्मत दो इतनी, दुख मुझको ही सह जाने दो !!

लक्ष्य को पाना ही केवल, इस पथ का उद्देश्य नहीं
अबकी मंथन से पहले, 'पानी' में पानी सा रह जाने दो !!

चाहूंगा क्षमा, मैं‌ नहीं लिख सकता सबके जैसा
लेकिन मन में है जो कुछ भी, आज मुझे कह जाने दो !!

✍️- Namita Gupta

Visit poetrymasala.com, where words come to life, to experience the beauty of poetry.

Share your poetries with us on poetrymasala.com and get featured.

"स्पर्श की लिखावटेंन,,न,, मैंने कब कहालिखो मेरे लिए भी कोई कविताजैसे कि कभी लिखीं होंगीअमृता-इमरोज नेएक-दूसरे के लिए,उनक...
07/03/2024

"स्पर्श की लिखावटें

न,,न,, मैंने कब कहा
लिखो मेरे लिए भी कोई कविता
जैसे कि कभी लिखीं होंगी
अमृता-इमरोज ने
एक-दूसरे के लिए,
उनकी बातें,,वो ही जानें !!

सुनो,,
मत ध्यान दो मेरे प्रश्नों की तरफ़,,
मत उलझो मेरे तर्क-वितर्कों में,,
मत देखो मेरी आंखों की तरफ,,
मत दो मुझे,,अपना थोड़ा सा भी समय,,
एकतरफा खिसका दो मेरी सारी शिकायतें,,

लेकिन ,एक पल को ही,,
ज़रा सा ही,,
स्पर्श तो करो उंगलियों से अपनी
मेरी हथेलियों पर रखा
वो ""अनमना सा हरापन"",
ताकि पल्लवित हो सके वहीं से
हमारे विश्वास की अमर बेल !!

यकीनन, महसूसती रहूंगी
उस स्पर्श को
अपने ह्रदय पर ताउम्र
तुम्हारे अमिट दस्तखत की तरह ,,
क्योंकि स्पर्श की लिखावटें
समय के अवरोधों में भी कभी धुंधलाती नहीं !!

बोलो, करोगे न !!"

✍️- Namita Gupta

Visit poetrymasala.com, where words come to life, to experience the beauty of poetry.

Share your poetries with us on poetrymasala.com and get featured.

मुझे  तुमसे   कुछ   कहना  है सुनने  के   लिए   तू   है  क्या कह  न   पाया   अभी  शायद इससे  अच्छा  समय  है  क्या हुआ है ...
05/03/2024

मुझे तुमसे कुछ कहना है
सुनने के लिए तू है क्या

कह न पाया अभी शायद
इससे अच्छा समय है क्या

हुआ है मुझको इश्क़ तुझसे
तुझे भी इश्क़ मुझसे है क्या

कहना है अगर तो कह दे
तुझ पर कोई दबाव है क्या

बिताने है सात जन्म तुझ संग
डी के संग तू राजी है क्या"

✍️- Dilkhush Meghwal

Visit poetrymasala.com, where words come to life, to experience the beauty of poetry.

Share your poetries with us on poetrymasala.com and get featured.

"कविता बसंत का फ़ूल हैकविताएंसंभावनाओं को जन्म देती हैं...चिलचिलाती धूप मेंझरती चली जाती है,,खुशहाल बारिशों की तरह ,भारी...
29/02/2024

"कविता बसंत का फ़ूल है

कविताएं
संभावनाओं को जन्म देती हैं...

चिलचिलाती धूप में
झरती चली जाती है,,
खुशहाल बारिशों की तरह ,
भारी हिमपात में,,
बर्फ़ की सी पिघलन में
समेट लेती है हमें
कुनकुनी धूप के सौहार्द भरे आंचल में,

और वहां भी,, जहां बसंत के आने की उम्मीद न हो
'इंतज़ार' की हथेलियों पर
चुपचाप धर देती है
बसंत के फूल ,
कविता
हर मौसम में बसंत का फ़ूल है !!"

✍️ - Namita Gupta

Visit poetryMasala.com, where words come to life, to experience the beauty of poetry.

Share your poetries with us on poetrymasala.com and get featured.

"मैं तुमसे खफा नहीं हूं पर गिला तुमसे जरूर हैमुझे अपने गले से लगा कर ख़ुद से दूर कर दियाइसकी सजा जरूर है तुमने तो मेरे प...
28/02/2024

"मैं तुमसे खफा नहीं हूं पर गिला तुमसे जरूर है
मुझे अपने गले से लगा कर ख़ुद से दूर कर दिया
इसकी सजा जरूर है तुमने तो मेरे प्यार को ख़ुदा का घर कहा था
तुम्हें कोई और खुदा मिला तो नहीं हैं
अब मेरे दिल में तुम्हारी हुक़ूमत नहीं हैं
ना जिन्दग़ी में तुम्हारी जरूरत कोई है लेकिन
तेरे लिए पहली नजर में हुई वो तड़प
आज भी जरुर है....!!

✍️ - Rachana Tiwari

Visit poetryMasala.com, where words come to life, to experience the beauty of poetry.

Share your poetries with us on poetrymasala.com and get featured.

"क्या नाम दूं इस कशिश को मैं..पानी-पानी समां है, बूंदों सा बिखर जानाएक तेरा छा जाना..एक मेरा बरस जाना !!बस एक यही तो ""म...
27/02/2024

"क्या नाम दूं इस कशिश को मैं..

पानी-पानी समां है, बूंदों सा बिखर जाना
एक तेरा छा जाना..एक मेरा बरस जाना !!

बस एक यही तो ""मौसम"" है आजकल ,
एक तेरा यूं आना..एक मेरा लौट आना !!

क्या कहूं किस तरह ये ""कविता"" लिखी ,
एक मेरा चुप रहना..तेरा कुछ न कहना !!

जरूर, कुछ तो हवाओं को भी है खबर ,
एक तेरा यूं देखना..एक मेरा मुस्कुराना !!

न जानें किस ""मोड़"" पर यूं मिले हम-तुम ,
एक तेरा रुकना..एक मेरा ठहर जाना !!

सुन जिंदगी, चलेगा ऐसे ये कब तलक ,
एक तेरा लिखना..एक मेरा पढ़ते जाना !!

""मनसी"", क्या नाम दूं इस कशिश को मैं ,
तेरा नशे-ए-मन..एक मेरा बहक जाना !!"

✍️ - Namita Gupta

Visit poetryMasala.com, where words come to life, to experience the beauty of poetry.

Share your poetries with us on poetrymasala.com and get featured.

#

"एक ही जीवन मेंहर बारपूरा होते-होतेरह जाना 'अधूरा ही'शायद, यही नियति है जीवन की !!और..हर बारउसी अधूरेपन सेहोती है 'शुरुआ...
26/02/2024

"एक ही जीवन में

हर बार
पूरा होते-होते
रह जाना 'अधूरा ही'
शायद, यही नियति है जीवन की !!

और..हर बार
उसी अधूरेपन से
होती है 'शुरुआत' नई
यही तो जीवन है !!

इसी तरह, हर बार
हर नई शुरुआत
जन्मती है
नई-नईआशाएं ,
शायद इसीलिए मिल जाते हैं
एक ही जीवन में
जीवन कई-कई !!"

✍️ - Namita Gupta

Visit poetryMasala.com, where words come to life, to experience the beauty of poerty.

Share your poetries with us on poetrymasala.com and get featured.

बहते रस्ते पे कोई बात तो करे, वो क्या कहते है हां , मुलाकात तो करे। मैं जबरन कैसे थोपूं किसी पर मुझे, कोई सामने से भी शु...
24/02/2024

बहते रस्ते पे कोई बात तो करे,
वो क्या कहते है हां , मुलाकात तो करे।
मैं जबरन कैसे थोपूं किसी पर मुझे,
कोई सामने से भी शुरुआत तो करे।

✍️ :- Yatendra Kashyap

Visit poetryMasala.com, where words come to life, to experience the beauty of poerty.

Share your poetries with us on poetrymasala.com and get featured.

"मुझे हक सही से जताना नहीं आताकहूं कैसे , बताओ तो..मुझे तो सही से बताना भी नहीं आता !!जी रही थी अब तलक ""किसी आस"" मेंये...
23/02/2024

"मुझे हक सही से जताना नहीं आता

कहूं कैसे , बताओ तो..
मुझे तो सही से बताना भी नहीं आता !!

जी रही थी अब तलक ""किसी आस"" में
ये सच है वो गुज़रा ज़माना नहीं आता !!

जी भरके रो गई थी मैं तब बारिशों में ही
आंसूओं को सही से छिपाना नहीं आता!!

आते-आते रह जाती हूं कितनीं ही ""वहीं""
मुझे तो सही से ""आना"" भी नहीं आता !!

रूठ जाने की आदत पुरानी नहीं है मेरी
तुम्हें तो सही से ""मनाना"" भी नहीं आता !!

ख़ैर..किसकी चली इस ""वक़्त"" के सामने
पर वक़्त भी कभी झूठा तराना नहीं गाता !!

कहते फिरते हो मेरा कुछ भी मुझमें नहीं
पर मुझे हक सही से जताना नहीं आता !!"

✍️ - Namita Gupta

Visit poetryMasala.com, where words come to life, to experience the beauty of poerty.

Share your poetries with us on poetrymasala.com and get featured.

Address

Goregaon West
Mumbai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Poetry Masala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Poetry Masala:

Videos

Share

Category