Art of Hindi Poets

  • Home
  • Art of Hindi Poets

Art of Hindi Poets Celebrating Poetry!!

सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌼🇮🇳
26/01/2025

सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌼🇮🇳

हम इंसान हैं,मैं चाहता हूँइस वाक्य की सच्चाई बची रहे।- मंगलेश डबराल
21/01/2025

हम इंसान हैं,
मैं चाहता हूँ
इस वाक्य की सच्चाई बची रहे।

- मंगलेश डबराल

20/01/2025
नाक की हिफ़ाज़त सबसे ज़्यादा इसी देश में होती है।- हरिशंकर परसाई
20/01/2025

नाक की हिफ़ाज़त सबसे ज़्यादा इसी देश में होती है।
- हरिशंकर परसाई

मकर संक्रांति की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ 🎉
14/01/2025

मकर संक्रांति की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ 🎉

माया मरी न मन मरा, मर-मर गए शरीर । आशा तृष्णा न मरी, कह गए दास कबीर ॥- कबीर
11/01/2025

माया मरी न मन मरा, मर-मर गए शरीर ।
आशा तृष्णा न मरी, कह गए दास कबीर ॥

- कबीर

दया धर्म का मूल है पाप मूल अभिमानतुलसी दया न छांड़िए, जब लग घट में प्राणभावार्थ: गोस्वामी तुलसीदासजी कहते हैं कि मनुष्य क...
06/01/2025

दया धर्म का मूल है पाप मूल अभिमान
तुलसी दया न छांड़िए, जब लग घट में प्राण

भावार्थ: गोस्वामी तुलसीदासजी कहते हैं कि मनुष्य को दया कभी नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि दया ही धर्म का मूल है और इसके विपरीत अहंकार समस्त पापों की जड़ होता है।

उड़ जाता है वेतनजैसे गंध कपूर।- केदारनाथ अग्रवाल
03/01/2025

उड़ जाता है वेतन
जैसे गंध कपूर।

- केदारनाथ अग्रवाल

मैं कुछ बेहतर ढूँढ रहा हूँ घर में हूँ घर ढूँढ रहा हूँ-विज्ञान व्रत     #
28/12/2024

मैं कुछ बेहतर ढूँढ रहा हूँ घर में हूँ घर ढूँढ रहा हूँ

-विज्ञान व्रत

#

इक साल गया इक साल नया है आने कोपर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को-इब्न-ए-इंशा
27/12/2024

इक साल गया इक साल नया है आने को
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को
-इब्न-ए-इंशा

दिल और दिमाग़ के टकराव में दिल की सुनो!- स्वामी विवेकानंद
24/12/2024

दिल और दिमाग़ के टकराव में दिल की सुनो!

- स्वामी विवेकानंद

पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💫पुरुष भी चाहते हैं उनके प्रति एक सुंदर व्यवहार हो,थोड़ी सराहना भी मिले और ज़रा-सा लाड़...
19/11/2024

पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💫

पुरुष भी चाहते हैं उनके प्रति एक सुंदर व्यवहार हो,
थोड़ी सराहना भी मिले और ज़रा-सा लाड़-प्यार हो ..!!
- आईना

सत्य को जानना चाहिए परउसको कहना कभी-कभी चाहिए.!- खलील जिब्रान
19/11/2024

सत्य को जानना चाहिए पर
उसको कहना कभी-कभी चाहिए.!

- खलील जिब्रान

बहुत बरसों बाद समझ में आया दोस्ती एक यथार्थ है प्रेम एक भावुकता मैंने दोस्तों के लिए कुछ नहीं किया मैं दोस्तों से प्रेम ...
15/11/2024

बहुत बरसों बाद समझ में आया

दोस्ती एक यथार्थ है

प्रेम एक भावुकता

मैंने दोस्तों के लिए कुछ नहीं किया

मैं दोस्तों से प्रेम करता रहा

दोस्त मुझ पर एहसान करते रहे

दोस्त तुम्हारे लिए कुछ करे

दोस्त के लिए भी कुछ करना पड़ता है

दोस्ती एकतरफ़ा नहीं होती

प्रेम एकतरफ़ा हो सकता है

पचास वर्ष बाद भी पूछा जा सकता है

तुमने दोस्तों के लिए क्या किया

यदि किया है तो याद भी रखना पड़ता है

सिर्फ़ करना ही पर्याप्त नहीं

समय आने पर गिनाना भी पड़ता है

गाहे-बगाहे जताना भी पड़ता है

बचपन के वे मासूम दिन—

जब खाई थी दोस्ती की क़समें—

भुलाने भी पड़ते हैं

दोस्ती एक व्यावहारिकता है

मैं दोस्ती को भी प्रेम समझता रहा

- गोविंद माथुर

तुम बंजर हो जाओगे यदि इतने व्यवस्थित ढंग से रहोगेयदि इतने सोच समझकरबोलोगे चलोगे,कभी मन की नहीं कहोगेसच को दबाकर झूठे प्र...
14/11/2024

तुम बंजर हो जाओगे यदि इतने व्यवस्थित ढंग से रहोगे
यदि इतने सोच समझकर

बोलोगे चलोगे,
कभी मन की नहीं कहोगे
सच को दबाकर झूठे प्रेम के गाने गाओगे

तो मैं तुमसे कहता हूँ
तुम बंजर हो जाओगे।

- भवानी प्रसाद मिश्र

ज्यादातर चीजें मुझे तब सुंदर दिखी हैं, जब मैंने उन्हें बेवक़्त देखा है।- भवानी प्रसाद मिश्र
11/11/2024

ज्यादातर चीजें मुझे तब सुंदर दिखी हैं,
जब मैंने उन्हें बेवक़्त देखा है।

- भवानी प्रसाद मिश्र

अदाकारी बड़ा दुख दे रही हैमैं सचमुच मुस्कुराना चाहता हूँ-फ़हमी बदायूनी
05/11/2024

अदाकारी बड़ा दुख दे रही है
मैं सचमुच मुस्कुराना चाहता हूँ

-फ़हमी बदायूनी

सबको लड़ने ही पड़े अपने-अपने युद्धचाहे राजा राम हों चाहे गौतम बुद्ध..!!- डा० कुमार विश्वास
01/11/2024

सबको लड़ने ही पड़े अपने-अपने युद्ध
चाहे राजा राम हों चाहे गौतम बुद्ध..!!

- डा० कुमार विश्वास

Address


Telephone

+919867738975

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Art of Hindi Poets posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Art of Hindi Poets:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share