Day 2 of finding the best Hindi poetry 🤞
#artofhindipoets #hindipoetry #hindiliterature #poetrycommunity
Day 1 of finding best Hindi poetry #artofhindipoetsartofhindipoets #hindipoetry #sadpoetry #shayari
हिन्दी के सबसे कठिन पाँच शब्द….
[Hindi Poetry, Hindi, poetry, Art of Hindi Poets]
#artofhindipoets
नारी दिवस 🌼
नारी दिवस
वे तो आज सब बोलेंगे,
अपना मुँह खोलेंगे।
प्यार भरे शब्दों से देखो,
कितना तुमको तोलेंगे।
कोई कहेगा ब्यूटीफुल
कोई बोलेगा टैलेंटेड
कुछ सम्मान देंगे,
तोह कुछ बस एहसान करेंगे
कुछ तुमको तोहफे देंगे,
कुछ तुम्हें ही तोहफा मानेंगे
देखो, आज सब बोलेंगे।
उन सबको सुनना तुम
दिल से शुक्राना भी करना तुम
बस उनकी सारी बातों को
ज़ेहन में मत रखना तुम
क्यूकी कल वो कुछ और भी बोलेंगे
फिर से तुमको तोलेंगे
कोई कहेगा बदसूरत तुमको, कोई कहेगा पीस ऑफ शीट
कोई कहेगा चरित्रहीन, कोई कहेगा यू आर मेस
उनको गंभीरता से मत लेना तुम.
खुद पर फोकस करना तुम.
जेसी हो वेसी ही रहना तुम.
खिलखिला कर हसना तुम
जी भर कर रोना भी
मौज मस्ती करना तुम
कभी थोड़ा सीरियस होना भी।
सपनों को पूरा करना तुम
टूटे तो सहना भी
रिश्ते संवारना सिखाना तुम
बिखरे तो समेट लेना|
गलतिया बहुत करोगी तुम
उन गलतियों से डरना ना तुम
ठोकर खा कर फिर चलना है रह जाना स्तब्ध नहीं
चलना , रुकना , गिरना , उठना जीवन का प्रारब्ध यही
बंध खोलना बड़ा कठिन है जीवन की तुडपाई का
हर गिरते को थाम चलें बस धर्म यही है राही का
कभी खुशियों के थपेड़े हैं कभी ग़म ने ली अंगड़ाई है
यह जीवन कुछ और नहीं जिंदा रहने की लड़ाई है
- आयुष आनंद
#artofhindipoets
सोच लो…
Poetry by @iamgursharan
#artofhindipoets #hindipoetry #hindipoems #hindishayari #shayari
ट्यूबलाइट वाला जुगनूँ ♥️
#artofhindipoets
क्या आप एक लेखक है ? क्या आप एक कहानीकार है ? तो तैयार हो जाइए क्योंकि Pocket Novel आपके लिए लेकर आया है। “लेखन लहर” अक्षत संग, कहानियों का तरंग, कहानी लेखन प्रतियोगिता, मशहूर लेकर अक्षत गुप्ता के साथ । जहा आप सिर्फ कहानी लिखकर 60 हज़ार रुपए तक कमा सकते हैं ।
इस प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत ही आसान है आइए जानते है कैसे ?
1. प्रितियोगिता के पात्र होने के लिए 40,000 शब्द ,अवधि से पहले पूर्ण करे।
2. 30,000 शब्द पूरे होने पे WBP आवेदन करे, जिसके बाद कहानी review की जाएगी।
3. Novel original तथा काल्पनिक होनी चाहिए, जो नकल ना किया गया हो।
4. किसी भी प्रकार के आपत्ति जनक और कामुक शब्दों का प्रयोग ना करें।
5. कहानी किसी भी व्यक्ति की धार्मिक या राजनैतिक भावनाओ को आहात ना करता हो।
- Top 3 लेखकों को फिजिकल प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा।
- सभी विजेताओं को डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
- इस प्रतियोगिता में contracted Writers के अल
Tubelight wala Jugnu✨✨
#artofhindipoets #hindipoetry #poetrycommunity #hindi