Dhamaka Times

Dhamaka Times Welcome to the page of DHAMAKA TIMES. A social reforming digital platform to fight against corruption

welcome to Dhamaka Times vlog channel to fight against corruption.

20/10/2023

चंदौली में भाजपा सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे के दुर्व्यवहार से अधिवक्ताओं में आक्रोश

बहुत लोग आजकल सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं जिस काम को मीडिया वालों को करना चाहिए वह काम शाहरुख खान ने अपने जवान फिल्म में ...
13/09/2023

बहुत लोग आजकल सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं जिस काम को मीडिया वालों को करना चाहिए वह काम शाहरुख खान ने अपने जवान फिल्म में किया है। शाहरुख खान ने बताया है कि अगर हम जब अपना वोट किसी नेता को दे तो उससे पूछे की मेरे और मेरे बच्चों के भविष्य के लिए तुम क्या करोगे। यह सभी बातें वही जाहिल गंवार लोग लिख रहे हैं जिनको आज तक नहीं पता था कि वह अपना वोट किसी पार्टी या नेता को क्यों देते है । क्योंकि यह लोग स्कूल में, कभी गए नही। जिन्हे क्लास में कभी बताया ही नही गया की अपना वोट किसी नेता को क्यों देना चाहिए। यह वही लोग हैं जो चुनाव के समय दारू, मुर्गा और पैसा लेकर अपना वोट दे देते हैं सोशल मीडिया पर आके ज्ञान पेलते है और इसलिए इनको आज तक पता ही नहीं चल पाया कि यह अपना वोट किसी नेताओं को क्यों देते हैं। अगर तुम सभी जाहिलो स्कूल के समय ठीक से पढ़ाई कर होते तो आज यह जवान फिल्म से पहले ही तुम्हें पता होता कि किसी नेता को वोट हम क्यों देते हैं। जितने भी सोशल मीडिया पर भौंकने वाले कुत्ते है जो जवान फिल्म देखकर आने के बाद ज्ञान झाड़ रहे है सच बता रहा हु चुनाव के समय सभी जातिवाद देखने लगते हैं धर्म देखने लगते हैं मुस्लिम लोग मुस्लिम नेताओं को ही वोट देंगे, यादव लोग यादव नेता को ही वोट देंगे। घंटा देश का विकास होगा। और उस समय भाड़ में चला जाएगा जवान फिल्म का शाहरुख खान का बोला हुआ डायलॉग । और यह सत्य बात है।

अस्पताल में मरीजों का अधिकार :-————————————अस्पताल जाते वक्त भी एक उपभोक्ता के नाते आपके कई अधिकार हैं। क्योंकि, स्वास्थ...
10/09/2023

अस्पताल में मरीजों का अधिकार :-
————————————
अस्पताल जाते वक्त भी एक उपभोक्ता के नाते आपके कई अधिकार हैं। क्योंकि, स्वास्थ्य सेवाएं देना सब्जी बेचने जैसा नहीं है। डॉक्टर और मरीज़ का रिश्ता खास होता है, जहां डॉक्टर मरीज की ओर से कई फैसले लेता है।

स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले अस्पताल 'मेडिकल क्लीनिक कंज्यूमर प्रोटेक्शन ऐक्ट' के अंदर आते हैं। साथ ही, मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया की ज़िम्मेदारी है कि वो ये सुनिश्चित करे कि डॉक्टर 'कोड ऑफ़ मेडिकल एथिक्स रेग्युलेशंस' का पालन करें। इसलिए, अगर डॉक्टर की लापरवाही का मामला हो या सेवाओं को लेकर कोई शिकायत हो तो उपभोक्ता हर्जाने के लिए उपभोक्ता अदालत जा सकता हैं।

अस्पताल में मरीजों के अधिकार :~
—————————————
01. इमरजेंसी मेडिकल मदद का अधिकार,
अगर कोई व्यक्ति नाज़ुक स्थिति में अस्पताल पहुंचता है तो सरकारी और निजी अस्पताल के डॉक्टरों की ज़िम्मेदारी है कि उस व्यक्ति को तुरंत डॉक्टरी मदद दी जाए। जान बचाने के लिए ज़रूरी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के बाद ही अस्पताल मरीज़ से पैसे मांग सकते हैं या फिर पुलिस को जानकारी देने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

02. खर्च की जानकारी का अधिकार,
सभी मरीज़ों को जानकारी दी जानी चाहिए कि उनको क्या बीमारी है और इलाज का क्या नतीजा निकलेगा। साथ ही मरीज को इलाज पर खर्च, उसके फायदे और नुक़सान और इलाज के विकल्पों के बारे में लिखित व मौखिक रूप में देनी चाहिए।

03. मेडिकल रिपोर्ट्स, रिकॉर्ड्स पर अधिकार,
मरीज़/ परिजनों को अधिकार है कि अस्पताल उसे केस से जुड़े सभी कागजात की फोटोकॉपी अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटे के भीतर और डिस्चार्ज होने के 72 घंटे के भीतर दें। कोई भी अस्पताल मरीज़ को उसके मेडिकल रिकॉर्ड या रिपोर्ट देने से मना नहीं कर सकता। इन रिकॉर्ड्स में डायग्नोस्टिक टेस्ट, डॉक्टर की राय, अस्पताल में भर्ती होने का कारण आदि शामिल हैं। डिस्चार्ज के समय मरीज को एक डिस्चार्ज कार्ड दिया जाना चाहिए जिसमें भर्ती के समय मरीज़ की स्थिति, लैब टेस्ट के नतीजे, भर्ती के दौरान इलाज, डिस्चार्ज के बाद इलाज, क्या कोई दवा लेनी है या नहीं लेनी है, क्या सावधानियां बरतनी हैं, क्या जांच के लिए वापस डॉक्टर के पास जाना है, इन बातों का ज़िक्र होना चाहिए।

04. दूसरी राय लेने का अधिकार,
अगर आप किसी डॉक्टर के तरीके से ख़ुश नहीं हैं तो आप किसी दूसरे डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। ऐसे में ये अस्पताल को सभी मेडिकल और डायग्नोस्टिक रिपोर्ट मरीज़ को उपलब्ध करवानी चाहिए। किसी दूसरे डॉक्टर की सलाह उस वक्त महत्वपूर्ण हो जाती है जब बीमारी से जान को खतरा हो, या फिर डॉक्टर जिस लाइन पर इलाज सोच रहा है उस पर सवाल हो।

05. इलाज की गोपनीयता का अधिकार,
इलाज के दौरान डॉक्टर को कई ऐसी बातें पता होती हैं जिसका ताल्लुक मरीज की निजी ज़िंदगी से होता है, तो डॉक्टर का फर्ज़ है कि वो इन जानकारियों को गोपनीय रखे।

06. मंज़ूरी से पहले पूरी जानकारी का अधिकार,
किसी बड़ी सर्जरी से पहले डॉक्टर का फ़र्ज है कि वो मरीज़ या फिर उसका ध्यान रखने वाले व्यक्ति को सर्जरी के दौरान होने वाले मुख्य ख़तरों के बारे में बताए और जानकारी देने के बाद सहमति पत्र पर दस्तख़त करवाए, और ये भी पूछे कि क्या वो सर्जरी करवाना चाहते हैं।

07. मेडिकल स्टोर या डायग्नोस्टिक सेंटर चुनने का अधिकार,
अक्सर शिकायत आती रहती है कि जब किसी अस्पताल में डॉक्टर मरीज को दवा की पर्ची देता है तो कहता है कि वो अस्पताल की ही दुकान से दवा खरीदें या फिर अस्पताल में ही डायग्नॉस्टिक टेस्ट करवाएं। अस्पताल ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि ये उपभोक्ता के अधिकारों का हनन है। उपभोक्ता को आज़ादी है कि वो टेस्ट जहां से चाहे, वहीं से करवाए। मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया की नीति के मुताबिक़, जहां तक संभव हो, डॉक्टर को दवाई का वैज्ञानिक (जेनेरिक) नाम इस्तेमाल करना चाहिए, न कि किसी कंपनी का ब्रैंड नाम।

08. अस्पताल से डिस्चार्ज का अधिकार,
अक्सर देखा गया है कि अगर अस्पताल का पूरा बिल न अदा किया गया हो तो मरीज़ को अस्पताल छोड़ने नहीं दिया जाता, कई बार लाश तक नहीं ले जाने देते। अस्पताल की ये ज़िम्मेदारी है कि वो मरीज़ और परिवार को दैनिक खर्च के बारे में बताएं लेकिन इसके बावजूद अगर बिल को लेकर असहमति होती है, तब भी मरीज को अस्पताल से बाहर जाने देने से या फिर शव को ले जाने से नहीं रोका जा सकता।

अगर किसी मरीज़ को उपरोक्त अधिकारों संबंधित कोई शिकायत है तो पहले कोशिश करें कि अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर से बातचीत करके समस्या का हल निकलें। लेकिन अगर कोई हल नहीं निकलता है तो केस के बारे में सभी सबूत इकट्ठा उपभोक्ता फॉरम से संपर्क करें। साथ ही, राज्य मेडिकल काउंसिल में डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायें।

07/09/2023

देश का नाम भारत या इंडिया

India Vs Bharat

Bharat Vs India Public reaction

रूपल है ये।1000 सपने लेकर मुंबई आई थी।बस 6 महीने पहले। उम्र अभी यही कुछ 25 साल हुई थी। लेकिन नौकरी मिल गई थी। वो नौकरी ज...
06/09/2023

रूपल है ये।
1000 सपने लेकर मुंबई आई थी।
बस 6 महीने पहले।
उम्र अभी यही कुछ 25 साल हुई थी।
लेकिन नौकरी मिल गई थी।
वो नौकरी जिसके लिए उसने कई साल तक मेहनत की थी।
रूपल, चंडीगढ़ की रहने वाली थी और 1BHK फ्लैट लेकर अपने एक कजन के साथ मुंबई में रह रही थी।
जिंदगी बहुत अच्छी चल रही थी।
एयरहोस्टेस की जॉब मिली थी रूपल को।
काम के साथ घूमने का भी मौका मिलता था।
वह अपनी जिंदगी एन्जॉय कर रही थी।
इंस्टाग्राम पर खूब तस्वीरें शेयर कर रही थी। क्रिएटर भी बनना था उसे।
लेकिन कुछ दिन पहले फ्लैट में उसके साथ रहने वाली लड़की, घर चली गई।
वह अकेली थी।
एक दिन उसने अपने घर वालों का फोन उठाना बंद कर दिया।
परिवार वाले परेशान हो गए।
एक जानने वाले उसके फ्लैट पर भेजा।
चाबी वाले को बुलाकर दरवाजा खुलवाया गया।
अंदर उसकी डेड बॉडी पड़ी थी। हाफ नेकेड थी रूपल। गले पर कट के निशान थे।
पुलिस ने अपना काम शुरू किया।
40 साल के सफाई कर्मचारी विक्रम सिंह को हत्या के लिए गिरफ्तार किया।
विक्रम सिंह, कचरा उठाता था और फ्लैट्स के टॉयलेट साफ करता था।
टॉयलेट साफ करने के नाम पर ही वह रूपल के फ्लैट में घुसा था।
लेकिन अभी घटना को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
लेकिन बताया जा रहा है कि विक्रम, चाकू लेकर घर में घुसा था।
उसे पता था, रूपल अकेली है। वह उसके साथ जबरदस्ती करने लगा था।
रूपल ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की थी।
शायद इसी वजह से विक्रम के शरीर पर भी कट के निशान मिले हैं।
लेकिन इस बहादुर लड़की और उसके सपनों का दर्दनाक अंत हो गया।
एक बार फिर रहस्य खुल गया कि सरकार और इस समाज का बेटी बचाने का वादा बेहद खोखला है।
RIP Rupal Ogrey

06/09/2023

यह दृश्य बेहद दर्दनाक है, किसी भी पिता के लिए इससे ज्यादा कष्टकारक कुछ नहीं हो सकता. एक पिता की गोद में उसका पुत्र तड़प-तड़प कर जान दे देता है. पिता बेचारा रोने के अलावा कुछ नहीं कर पाता. डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज करने से मना कर दिया था. क़रीब एक माह पूर्व बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था. जिससे बच्चे को रेबीज हो गया था. मासूम को लेकर पिता हॉस्पिटल के चक्कर लगाता रहा. डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया और उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई. इस दृश्य ने अंदर तक झकझोर कर रख दिया है. क्या रेबीज का इलाज संभव नहीं? दर्दनाक मामला गाजियाबाद का.

02/09/2023

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से मणिपुर जैसी घटना सामने आई है। प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में गर्भवती महिला को निर्वस्त्र करके घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला रोते हुई नजर आ रही है। जानकारी में सामने आया है कि महिला को उसके पति और परिवार के लोगों द्वारा ही निर्वस्त्र किया गया और उसके साथ मारपीट की गई। मामला सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल, मामला प्रतापगढ़ जिले के धरियावद कस्बे के पहाड़ा गांव का बताया जा रहा है। महिला की शादी एक साल पहले हुई थी। उसका पास के गांव के रहने वाले युवक के साथ ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था। महिला गर्भवती भी है। चार दिन पहले वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। जब परिवार को इसकी जानकारी हुई तो परिवार के लोगों ने उसका पीछा किया और महिला को पकड़ लिया। इसके बाद गर्भवती महिला को गांव लाया गया। इसके बाद पति ने महिला को निर्वस्त्र किया। इसमें महिला के माता-पिता और परिवार के अन्य लोग भी शामिल रहे। गर्भवती महिला को निर्वस्त्र किए जाने और उसके साथ मारपीट करने का वीडियो शुक्रवार की शाम सोशल मीडाय पर वायरल हो गया।

02/09/2023

केंद्र में #बीजेपी राजस्थान में #कांग्रेस दोनों ही महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही है , यही वजह है की अब राजस्थान के एक गाँव में मणिपुर जैसी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक घटना घटी। जँहा पति ने अपने ही पत्नि के साथ मारपीट किया और फिर पूरे गाँव वालों के सामने निर्वस्त्र कर पत्नि को एक किलो मीटर तक घुमाया। ये सब आज देश के लिए कलंक है। सबसे बड़े दोषी उस समाज के लोग जिन्होंने कुछ नही किया और खुलेआम वीडियो बनाते रहे।

01/09/2023

पुलिस वाले का इस गरीब के साथ सलूक देखिए.
मामला यूपी के मऊ का है, जहां डिप्टी सीएम का काफिला जा रहा था. एक बुजुर्ग सड़क किनारे था उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया !!

31/08/2023

देखिये घोसी उपचुनाव में हवा किसकी टाइट है । Ghosi By Election 2023

04/07/2023

चंदौली। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू मंगलवार को गंगा तट पर पहुंचे। इस दौरान झमाझम बारिश के बीच उन्होंने गंगा कटान की भयावता को देखा और स्थानीय किसानों व ग्रामीणों के दर्द को महसूस किया। उन्होंने नौ साल चंदौली बदहाल अभियान को गति देने हुए न केवल भाजपा के सांसद डा.महेंद्रनाथ पांडेय व सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की नाकामियों पर रौशनी डाला और जमकर निशाना साधा। साथ ही गंगा कटान रोकने के अपने असफल प्रयास पर भी दुख जताया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम है और गंगा कटान से तटीय इलाके के किसान परिवार खौफजदा हैं क्योंकि हर बार की तरह इस बार भी कई किसानों के खेत गंगा की धारा में समा जाएंगे, वहीं कुछ का आशियाना भी कटान की भेंट चढ़ जाएगा। जैसा कि विगत कई वर्षों से होता चला आ रहा है। कहा कि जब मैं निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचा तो नया-नया था और मैंने गंगा कटान के मुद्दे को कई बार पुरजोर तरीके से उठाया। लेकिन अनुभव की कमी के कारण समस्या को सही तरीके से रख नहीं सका। मैंने गंगा कटान की बात की, लेकिन कभी भी उसमें जिला, विधानसभा व क्षेत्र का उल्लेख नहीं किया। इस कारण चंदौली में गंगा कटान को रोकने से जुड़ी मांग अधूरी रह गयी। कहा कि वर्तमान में सांसद व सैयदराजा विधायक को जनता के बीच आकर यह बताना चाहिए गंगा कटान को रोकने के लिए क्या प्रयास किए। लेकिन वह ऐसा करने की बजाय जनहित में समस्या को उठाने वालों पर आईटीसेल के जरिए व्यक्तिगत हमला करने का काम कर रहे हैं जो दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि जनहित के मुद्दों पर भाजपा की पोल खोलने से सत्ता पक्ष के कई नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है। जनता को जागरूक होता देख उसके पेसानी पर बल पड़ने लगा है। ऐसी में चंदौली जनपद में भाजपा का आईटी सेल सक्रिय हो गया है। यह भी कहा कि गंगा कटान से तटीय इलाके के किसानों व ग्रामीणों को निजात दिला पाना भाजपा के नेताओं की बस की बात नहीं है। भरोसा दिया कि विधायक बनने के बाद गंगा कटान जैसी गंभीर समस्या के निराकरण के लिए प्राथमिकता के साथ काम होगा, ताकि किसी का घर-मकान व खेत-खलिहान कटान की जद में आकर गंगा में समाहित ना हो सके।

03/07/2023

27/06/2023

भारत के विश्व प्रसिद्ध इंजीनियर करा रहे गोल्डमेडलिस्ट कारीगरों द्वारा नाली निर्माण कार्य।

🤔 ऐसे JE व कारीगर केवल भारत में ही मिल पाएंगे??

🤔 जनपद अमरोहा के हसनपुर शिवाला वार्ड नं 10 पर कार्य प्रगति पर है।

महोदय आपके जनपद में कमाल के कारीगर हैं।

25/06/2023

ब्रेकिंग चंदौली

चंदौली पुलिस के खौफ से अपराधी नतमस्तक

25 हजार का इनामिया गुड्डू पाठक पुलिस के सामने किया सरेंडर

14 जून की रात पान विक्रेता को मारी थी गोली

पैसे के लेन-देन को लेकर उपजा था विवाद

आरोपी गुड्डू पाठक असलहा सहित किया सरेंडर

मुगलसराय कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी।

Address

Mughalsarai, Chandauli
Mughal Sarai
233101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhamaka Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dhamaka Times:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Mughal Sarai

Show All

You may also like