Motihari WOW

Motihari WOW Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Motihari WOW, Committee Chowk. SH54 , Motihari (Dhaka Road ), Motihari.

मेयर मैडम के खुद के बैनर पर लगें लाइट बंद है। जिसका मरम्मती करने वाला कोई नहीं लाईट का ?  मैडम से और नगर निगम मोतिहारी स...
04/01/2025

मेयर मैडम के खुद के बैनर पर लगें लाइट बंद है। जिसका मरम्मती करने वाला कोई नहीं लाईट का ? मैडम से और नगर निगम मोतिहारी से उम्मीद क्या किया जाए शहर के वार्ड के गली और मोहल्ले का रौशनी का।

Preeti Kumari
District Administration,East Champaran,Motihari
DrLalbabu Prasad

ब्रेकिंगमोतिहारी।चोरी के दो दो गाड़िया रखने वाले शिक्षक शहजाद अंसारी निलबित....हरसिद्धि पुलिस ने 12 दिसंबर को चोरी के स्...
04/01/2025

ब्रेकिंग
मोतिहारी।
चोरी के दो दो गाड़िया रखने वाले शिक्षक शहजाद अंसारी निलबित....हरसिद्धि पुलिस ने 12 दिसंबर को चोरी के स्कार्पियो गाड़ी व बोलोरो गाड़ी शिक्षक शहजाद के मटियारिया स्थित दरवाजे से किया था बरामद....13 दिसंबर को पुलिस ने पकड़ भेजा था जेल....संग्रामपुर के बरवा पंचायत के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय वृतियां के शिक्षक है शहजाद.।

आदापुर पुलिस को एस एस बी के सहयोग से मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है।छापेमारी कर लरहा  टोला सैनिक...
04/01/2025

आदापुर पुलिस को एस एस बी के सहयोग से मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है।छापेमारी कर लरहा टोला सैनिक रोड के पास से एक अभियुक्त प्रमोद महतो पिता मोतीलाल महतो साकिन श्यामपुर बरवा थाना संग्रामपुर को 01 क्विंटल 9 किलो 500 ग्राम गाँजा के साथ पकड़ा गया।पुलिस अग्रिम कारवाई कर रही है.

बड़ी खबर मोतिहारी पकड़ीदयाल नगर पंचायत नेहरू चौक पर सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर किया हड़ताल वही पकड़ीदयाल नगर पं...
04/01/2025

बड़ी खबर
मोतिहारी
पकड़ीदयाल नगर पंचायत नेहरू चौक पर सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर किया हड़ताल वही पकड़ीदयाल नगर पंचायत किसी भी चौक चौराहे पर कड़ाके की ठंडी में कहीं भी अलाव का व्यवस्था नहीं जब की महीने में लाखों रुपए की होती है टैक्स वसूली

BPSC Protest : दोबारा परीक्षा को लेकर यादव के समर्थकों का रेल रोको ऐलान के बाद हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन ,मोतिहारी  रेल...
04/01/2025

BPSC Protest : दोबारा परीक्षा को लेकर यादव के समर्थकों का रेल रोको ऐलान के बाद हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन ,मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम... सदर SDPO के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस के जवान हैं तैनात...।।

डीएम, एसपी ने रक्तदान कर पुलिस लाइन में किया रक्तदान शिविर का उद्घाटनबिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा उपलब्ध वै...
04/01/2025

डीएम, एसपी ने रक्तदान कर पुलिस लाइन में किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा उपलब्ध वैन द्वारा संचालित हो रहा है रक्तदान शिविर
- जिले के सभी छः अनुमंडलो में होना है रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के सौजन्य से जिले में वैन भेजा गया है जिसमें रक्त संग्रह करने की सुविधा उपलब्ध कराई गईं है।
मोतिहारी पुलिस लाईन में आज शुक्रवार को मोतिहारी पुलिस लाइन के मैदान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के सौजन्य से किया गया।वहीं रक्तदान महादान को चरितार्थ करते हुए जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण सौरभ जोरवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने स्वेच्छा से
रक्तदान करते हुए पूर्वी चंपारण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन किया, जिसमें
जिला प्रशासन के ओर से पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मीयों ने स्वैच्छिक रक्तदान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए रक्तदान किया, जिन्हें अल्पाहार एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

आगामी मौसम को देखते हुए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगर आयुक्त मोतिहारी के साथ शहर में संचालित वृद्धजन आश...
04/01/2025

आगामी मौसम को देखते हुए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगर आयुक्त मोतिहारी के साथ शहर में संचालित वृद्धजन आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान वृद्धजनों के लिए आवश्यक उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली गई। वृद्धजन आश्रय स्थल में आवासित नागरिक गणों के लिए भोजन, कंबल, हीटर, आवासन की अन्य सुविधाएं उपलब्ध थी। आवश्यकता को देखते हुए अतिरिक्त शौचालय, मच्छरदानी, अतिरिक्त स्नानागार की व्यवस्था भी की जा रही है।

उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया गया कि आवासित वरिष्ठ नागरिक गणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा गुणवत्ता पूर्ण भोजन के साथ नियमित स्वास्थ्य जांच भी करवाई जाए।

जाँच में उतरे सड़क पर एसपीएसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पूरे जिले में S ड्राइव चालू है..खुद एसपी रोड पर निकल कर रहे है...
04/01/2025

जाँच में उतरे सड़क पर एसपी

एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पूरे जिले में S ड्राइव चालू है..खुद एसपी रोड पर निकल कर रहे हैं जाँच जिसमें जिला परिषद सदस्य की बुलेट बाईक बिना हेलमेट के चलाने पर फ़ाईन किया गया...साथ ही पूरे जिले की पुलिस कर रही है सघन जाँच...

ब्रेकिंग/मोतिहारी रढ़ीया के समीप गोली मार कर हुए अभिनंदन हत्याकांड का SIT ने किया खुलासा,सगा भाई ही निकला साजिशकर्ता व ह...
02/01/2025

ब्रेकिंग/मोतिहारी

रढ़ीया के समीप गोली मार कर हुए अभिनंदन हत्याकांड का SIT ने किया खुलासा,सगा भाई ही निकला साजिशकर्ता व हत्यारा,एक लाख रुपया में सूटर से करवाया हत्या संपत्ति हड़पने के लिए.

धनौती नदी पर प्रस्तावित पुल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण      मोतिहारी शहर को सीधे कोटवा से जोड़ने वाले धनौती नदी पर प...
02/01/2025

धनौती नदी पर प्रस्तावित पुल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मोतिहारी शहर को सीधे कोटवा से जोड़ने वाले धनौती नदी पर प्रस्तावित पुल का जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल के द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त,नगर निगम मोतिहारी श्री सौरभ सुमन यादव एवं सहायक अभियंता पुल निर्माण निगम मोतिहारी उपस्थित थे।
सहायक अभियंता पुल निर्माण निगम के द्वारा बताया गया कि यह पुल मजुरहा,मोतिहारी को हरदिया, मोतिहारी से जोड़ती है। इसके लिए लगभग 14 करोड़ रुपए की राशि प्राक्कलित है जिसका डीपीआर तैयार कर विभाग को भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुल की लंबाई 72 मीटर होगी और इसकी चौड़ाई 7.5 मीटर होगी। इस पर फुटपाथ भी प्रस्तावित है जो लगभग 1.47 मीटर की चौड़ाई का होगा। दोनों तरफ सेफ्टी कर्व और रेलिंग भी बनेगा।
पूर्ण निर्माण होने से जिला समाहरणालय, जिला कोर्ट, मजुराहा, मोतिहारी की संपर्कता सीधे कोटवा से होगी तथा एनएच 28 से वैकल्पिक संपर्कता मिलेगी।इस पुल के निर्माण से लगभग 15000 स्थानीय लोग तथा 40000 सामान्य तौर पर लोग लाभान्वित होंगे और इस पुल के बनने से जिला समाहरणालय से कोटवा की दूरी भी काम हो

नेपाल के पाल्पा में भारतीय नम्बर की स्कॉर्पियो 150 फीट गहरे खाई में गिरी, स्कॉर्पियो में सवार 6 भारतीय युवक गभीर रूप से ...
02/01/2025

नेपाल के पाल्पा में भारतीय नम्बर की स्कॉर्पियो 150 फीट गहरे खाई में गिरी, स्कॉर्पियो में सवार 6 भारतीय युवक गभीर रूप से घायल।सभी का लुम्बनी मेडकिल कॉलेज में चल रहा है इलाज, दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का नम्बर BR22BD / 2023। घायल सभी युवक मोतिहारी के बताए जा रहे है।

नव वर्ष के प्रथम दिन मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।पुलिस को 24 घंटे के अंदर बीआरपी कुबेर पांडेय हत्याकांड के हत्यार...
02/01/2025

नव वर्ष के प्रथम दिन मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।पुलिस को 24 घंटे के अंदर बीआरपी कुबेर पांडेय हत्याकांड के हत्यारा के करीब पहुची ।एसपी द्वारा गठित SIT को महत्वपूर्ण सूत्र लगे हाथ।सबूत व साक्ष्य संकलन करने में जुटी पुलिस।पुलिस घटना के त्वरित बाद दो को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी थी।कल शाम गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के रढिया में बीआरपी की गोली मारकर हुई थी हत्या।

बिहार के 42वें राज्यपाल के रूप में "शपथ" लिए आरिफ मोहम्मद खान, "26" साल बाद सूबे में मुस्लिम गवर्नर।
02/01/2025

बिहार के 42वें राज्यपाल के रूप में "शपथ" लिए आरिफ मोहम्मद खान, "26" साल बाद सूबे में मुस्लिम गवर्नर।

ब्रैकिंग मोतिहारी। ट्रेन से एक अज्ञात व्यक्ति का शव जीआरपी ने किया बरामद....गाड़ी नंबर 13021 के बोगी नंबर तीन में पड़ा था ...
02/01/2025

ब्रैकिंग
मोतिहारी।
ट्रेन से एक अज्ञात व्यक्ति का शव जीआरपी ने किया बरामद....गाड़ी नंबर 13021 के बोगी नंबर तीन में पड़ा था शव..... जीआरपी शव कि पहचान करने में जुटी।

परमपिता परमेश्वर आपको सुबह की पहली किरण से शुरु होने वाले नये साल 2025 में सुख, शांति, शक्ति, सम्पति, स्वरुप, शालीनता, स...
01/01/2025

परमपिता परमेश्वर आपको सुबह की पहली किरण से शुरु होने वाले नये साल 2025 में सुख, शांति, शक्ति, सम्पति, स्वरुप, शालीनता, संयम, सादगी, सफलता, समृध्दि, साधना, संस्कार, यश और बहुत अच्छा स्वास्थ्य दे। इन्ही शुभ कामनाओं के साथ आप और आपके परिवार को मेरी तरफ से नऐ साल 2025 की हार्दिक शुभ कामनाऐं।

31/12/2024

मोतिहारी नगर निगम के सभी वार्डो में तत्काल 200 स्ट्रीट लाईट लगाये जाएंगे।

न्यू ईयर मनाने के तैयारी में है तो हो जाए सावधान, पुलिस की तरफ से लगातार चल रही हैं छापेमारी, इसी कड़ी में थाना क्षेत्र ...
31/12/2024

न्यू ईयर मनाने के तैयारी में है तो हो जाए सावधान, पुलिस की तरफ से लगातार चल रही हैं छापेमारी, इसी कड़ी में थाना क्षेत्र से 60 लीटर देशी चलाई शराब व 5 पीस 8 पीएम फ्रूटी बरामद, तीन तस्कर गिरफतार, छापेमारी टीम में अपर थानाध्यक्ष मनीष राज, एसआई अभिनाश कुमार, एसआई रवी रंजन कुमार, एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी विवेक कुमार पुलिस दल के साथ तस्करों को पकड़ा है।

एस पी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर आदापुर पुलिस शराब तस्करी के विरुद्ध ब्यापक छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष के द्वारा छा...
31/12/2024

एस पी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर आदापुर पुलिस शराब तस्करी के विरुद्ध ब्यापक छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष के द्वारा छापेमारी कर थाना चौक पर एक अभियुक्त (1) रंजेश पासवान पिता जगमोहन पासवान साकिन कानूनिया को 55 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब (300 एमएल ) के साथ गिरफ़्तार किया गया और दो वारंटी मोहम्मद आशिक़ पिता मोहम्मद सरीफ़ और इज़हार हुसैन पिता मोहम्मद सरीफ़ साकिन कलवाड़ी मँझरिया को गिरफ़्तार कर अग्रिम करवाई की जा रही है*

Address

Committee Chowk. SH54 , Motihari (Dhaka Road )
Motihari
845401

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Motihari WOW posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Motihari WOW:

Videos

Share