चंपारण की बेटी अनुष्का को मिला मिस इंडिया फर्स्ट रनरप 2024 का ख़िताब
(रवि कुमार गुप्ता )
मोतिहारी
बिहार के पूर्वी चंपारण मोतिहारी की बेटी अनुष्का अग्रहरि को मिला
मिस इंडिया फर्स्ट रनरप 2024 का ख़िताब,
बिहार के पश्चिमी चंपारण शहर बेतिया के एक निजी सभागार में FFB ग्लोबल इंडिया द्वारा आयोजित मिस इंडिया रनरप 2024 जिसमें विभिन्न राज्यों के विभिन्न जिलों से सैकड़ो लड़कियों ने पार्टिसिपेट किया, वही मोतिहारी मे एक छोटा सा रोजगार करने वाले गोविंद प्रसाद माता सुनीता देवी की सुपुत्री अनुष्का अग्रहरि ने
मिस इंडिया रनरप 2024 का प्रथम स्थान पर आकर पूरे जिले का नाम रौशन किया।
*बिहार के सीएम की बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय को नहीं मिली प्रवेश की अनुमति
*कांग्रेस ने मोतिहारी में गृहमंत्री अमित शाह का किया पुतला दहन*
*महिला विकास मंच ने जारी किया टोल फ्री नंबर #6209395095*
जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में चले जमकर लात और घुसे..............
(रवि कुमार गुप्ता )
बिहार के पूर्वी चम्पारण मोतिहारी एक बड़ी खबर से सामने आई है जहाँ जदयू के कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमे पार्टी के दो मंत्री सुमित कुमार और अशोक चौधरी के सामने ही कार्यकर्ता आपस में भड़ी गए और जमकर मारपीट किया । एक दूसरे पर लात घुसे भी चले । तस्वीर लाइव है । आपको बतादे की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू बिहार के सभी जिले में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुटी है । और यही कार्यक्रम में मोतिहारीं में भी आयोजित किया गया था जिसमे मंत्री सुमित कुमार अक्षोक चौधरी के साथ पार्टी के कई दिग्गज नेता पहुचे थे । सभी नेता मंच से अपने कार्यकर्ताओं को एक जुट होने का पाठ पढ़ा कर मंच पर ही बैठे थे तबतक गुटबाजी में मारपीट हो गया फिर क्या दोनों पक्ष से जमकर लात घुसे चले जिसमे कुछ कार्यकर
क्राइम मीटिंग के बाद एसपी के सख्त कदम.....
नगर थाने के सभी पुलिस कर्मियों के वेतन पर लगाई रोक.....सिपाही से लेकर SHO तक...... नगर थाना के एडिश्नल SHO को किया निलंबित....
इश्तिहार, कुर्की के निष्पादन में लापरवाही को लेकर एसपी ने की है कारवाई...एसपी स्वर्ण प्रभात की चेतावनी *लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कारवाई रहेगी जारी* वहीं
हरपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार को शराब कानून के क्रियान्वयन में लापरवाही को लेकर एसपी ने किया निलंबित....किशन पासवान अपर थानाध्यक्ष, बजरिया थाना को बनाया गया हरपुर का नए थानाध्यक्ष।
बिहार के पूर्वी चम्पारण
*रक्सौल के 35 हजार का इनामी अपराधी टिंकू मियां इस्लामपुर से हुआ गिरफ्तार. हत्या,आर्म्स एवं ड्रग्स तस्करी का मामला रक्सौल एवं दरपा थाना में है दर्ज। जिला पुलिस बल एवं रक्सौल थाना ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके किया है गिरफ़्तार।*
*चैंपियन ब्रावो एथलेटिक्स क्लब के खिलाड़ियों का हुआ भब्य सम्मान समारोह*
(रिपोर्ट.... रवि कुमार गुप्ता )
मोतिहारी
मोतिहारी। जिला वॉलीबॉल संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में ब्रावो एथलेटिक्स क्लब ने चैंपियनशिप जीतकर एक बार फिर अपने क्लब का परचम लहराया। ब्रावो एथलेटिक्स क्लब के खिलाड़ियों ने दोनों वर्गों में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत का सिलसिला कायम रखा। मंगलवार को ब्रावो एथलेटिक्स क्लब के सचिव भानू प्रकाश ने क्लब के अन्य सदस्यों एवं सहयोगियों के साथ मिलकर स्थानीय खेल भवन में खिलाड़ियों का भव्य सम्मान मोमेंटो और पुष्प गुच्छ देकर किया। खिलाड़ियों में विवेक रंजन, आदित्य कुमार, विकाश कुमार, रौशन कुमार, सर्वेश भारद्वाज, पंकज कुमार, सूर्यनायक, सुशील गिरी, यशवंत कुमार, निहाल, रेहान, आदित्य, रोहन, आशुतोष, सत्यम, दिव्यांश, आयुष,
कृष्णा राजगढ़िया के सौजन्य से हुआ निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन ।
( रिपोर्ट.... रवि कुमार गुप्ता )
मोतिहारी
शहर के नवयुवक पुस्तकालय में भारतीय जनता पार्टी वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्री कृष्णा राजगढ़िया के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम में मद्रास के शंकर नेत्रालय में 4 साल का अनुभव प्राप्त डॉक्टर वंदना केयाल एवं डॉक्टर अमर केयाल अपने 30 सदस्य टीम के साथ निःशुल्क सेवा प्रदान किये
नेत्र चिकित्सकों की तीस सदस्य टीम नेपाल के बीरगंज से चलकर मोतीहारी अपने सभी जॉच की मशीनों को लेकर मोतीहारी पहुँची
मशीन इंस्टालेशन के पश्चात् जांच कार्य प्रारंभ हुआ
इस निःशुल्क जांच शिविर को सफल होने में माननीय उप मेयर लाल बाबू गुप्ता का भी विशेष योगदान रहा जिन्होंने पुस्तकालय परिसर में हर तरह की व्यवस्था दिया।
शिविर को सफल
#AlluArjun Speech At #pushpa2 TRAILER LAUNCH in Patna..
#Pushpa2TheRuleTrailer