Jan Suraaj Purvi Champaran

Jan Suraaj Purvi Champaran सही लोग और सही सोच के साथ, समाज के समग्र विकास के लिए एक नयी राजनीतिक व्यवस्था बनाने का प्रयास।
(1)

23/06/2024

*बिहार में CBI की टीम को दौड़ाकर पीटा, UGC NET पेपर लीक केस की जांच करने पहुंची थी नवादा नवादा में सीबीआई और स्थानीय पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जांच टीम को फर्जी बताकर हमला किया. सीबीआई टीम के वाहन चालक के साथ बुरी तरह मारपीट की गयी. घटना जिले के रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना-कसियाडीह की है. इस बाबत रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें 08 लोग नामजद किये गये हैं. 150-200 लोगों को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.शनिवार को लगभग 4 बजे सीबीआई की टीम नवादा पुलिस बल के साथ मुरहेना के कसियाडीह गांव निवासी फूलचंद प्रसाद व उनकी पत्नी बबिता देवी के घर की तलाशी लेकर वापस लौट रही थी. इस दौरान घरवालों एवं करीब 200-300 लोगों की भीड़ जमा हो गई. सिविल ड्रेस में रहे सीबीआई टीम को नकली बताकर घेर लिया. सीबीआई के अफसरों द्वारा पहचान पत्र भी दिखाया गया. नवादा नगर थाना की महिला सिपाही काजल कुमारी के द्वारा भी समझाने का प्रयास किया गया. किन्तु भीड़ में रहे लोगों ने उनलोगों की एक न सुनी और बदतमीजी करने लगे.सीबीआई टीम द्वारा इसकी सूचना रजौली थाना की पुलिस को दी गई. रजौली थाना से पुलिस बल के पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हुई. इस हमले में सीबीआई टीम के वाहन चालक संजय सोनी जख्मी हो गए, वहीं एक अधिकारी की शर्ट फट गयी. महिला सिपाही पर मुरहेना पंचायत के वार्ड संख्या 16 के वार्ड सदस्य मिथलेश प्रसाद द्वारा अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया. सीबीआई के अफसरों को गालियां भी दी भी गई.बताया जा रहा है कि यूजीसी नेट पेपर लीक मामले गिरफ्तार एक युवक की निशानदेही पर कसियाडीह की एक युवती की तलाश में सीबीआई की टीम पहुंची थी. छापेमारी के दौरान सीबीआई टीम ने दो मोबाइल के साथ कुछ बैंक पासबुक और यूजीसी नेट से सम्बंधित कुछ कागजात बरामद कर अपने साथ ले गई है. हालांकि, नवादा पुलिस द्वारा बताया गया है कि दो मोबाइल फोन जब्त कर सीबीआई की टीम अपने साथ ले गई है.

23/06/2024

ब्रेकिंग
मोतिहारी।
रघुनाथपुर में छापेमारी, एक कमरे से 15 कार्टून बियर शराब बरामद....छापेमारी की भनक लगते ही शराब कारोबारी हुआ फरार....राजू सिंह के मकान से बरामद हुआ है शराब.....हरसिद्धि के उज्जैन लोहियार के रहने वाले मोतीलाल महतो का पुत्र करण कुमार है शराब कारोबारी.... करण ने राजू सिंह के मकान में किराए पर रह कर करता था शराब कारोबार।

हर कदम जनता के लिए
23/06/2024

हर कदम जनता के लिए

23/06/2024

2019 के बाद कैसे बिहारियों पर शिव सेना समर्थकों द्वारा की जाने वाली मार-पीट रुकी?

Bihar में बदलाव की एक नई लहर l
22/06/2024

Bihar में बदलाव की एक नई लहर l

22/06/2024

जिस प्रकार से यह वीडियो फॉरवर्ड होकर आपके पास आया है उसी प्रकार से आप भी इसको जितना हो इतना शेयर करो ताकि इस गुड़िया को इंसाफ मिल सके और इस कुत्ते को कानूनन दंड मिल सके। यह चेन टूटनी नहीं चाहिए। यह मैसेज कम से कम अपने वाले 2 लोगों को भेजो और उनसे भी निवेदन करो कि वह भी अपने वाले 2 लोगों को भेजें। आपका सहयोग रहा तो इस प्रकार के अपराध चंद घंटों में खत्म हो जाएंगे।दोनों विडीयों को हर ग्रुप में जयादा से जयादा भेजो 🙏🙏

22/06/2024
22/06/2024

*पेपर लीक माफिया की अब खैर नहीं, नकलचियों को 10 साल जेल, 1 करोड़ जुर्माना, लागू हो गया मोदी सरकार का कड़ा कानून परीक्षाओं के पेपर लीक होने, परीक्षा में अनुचित साधनों, संसाधन का इस्तेमाल करने के खिलाफ बने कानून की गजट अधिसूचना जारी हो गई है. संसद ने इसी साल फरवरी में ये कानून पारित किया था. कार्मिक मंत्रालय के इस लोक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) विधेयक 2024 के तहत धोधाधड़ी या किसी अन्य प्रकार की अनियमितता में मदद करने के दोषी पाये जाने पर दस साल तक की सजा और एक करोड़ रुपये के जुर्माने तक की सजा का प्रावधान है. सरकारी भर्ती और प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक तथा फर्जी वेबसाइट जैसी अनियमितताओं के खिलाफ भी तीन साल से दस साल तक की सजा का प्रावधान और एक करोड़ रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.

नीट, यूजीसी-नेट परीक्षाओं को लेकर विवाद के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लोक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 को लागू कर दिया, जिसका मकसद प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं पर अंकुश लगाना है. इस कानून के तहत अपराधियों के लिए अधिकतम 10 साल की जेल की सजा और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लगभग चार महीने पहले इस अधिनियम को मंजूरी दी थी. जिसके बाद कार्मिक मंत्रालय ने शुक्रवार रात एक अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया कि कानून के प्रावधान 21 जून से लागू हो जाएंगे.

22/06/2024

यह सोचते रहने से कि समाज में सबकुछ सही हो जाएगा तब राजनीति में आएंगे, इससे तो सुधार नहीं होगा।

21/06/2024

अप सभी लोग ई देखिए की खान सर काय बोल गाय प्रशांत किशोर के बरे मे और बिहार के बरे मे गजब

*शिवहर-* बागमती नदी के जलस्तर वृद्धि जारी।*सुबह 09 बजे का रिपोर्ट-**बागमती नदी, डुब्बा धार, शिवहर**खतरे का निशान-61.28m*...
21/06/2024

*शिवहर-* बागमती नदी के जलस्तर वृद्धि जारी।

*सुबह 09 बजे का रिपोर्ट-*

*बागमती नदी, डुब्बा धार, शिवहर*
*खतरे का निशान-61.28m*
*वर्तमान जलस्तर- 59.01m*
*जलस्तर में वृद्धि जारी है.*

NEET धांधली:  BJP और RJD दोनों की मिलीभगत।
21/06/2024

NEET धांधली: BJP और RJD दोनों की मिलीभगत।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं
21/06/2024

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं

21/06/2024

नेता नहीं, बिहार का बेटा।

*तेजस्वी यादव के PS ने NEET पेपर लीक के आरोपी सिकंदर के लिए बुक कराया था कमरा,**_बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा...
20/06/2024

*तेजस्वी यादव के PS ने NEET पेपर लीक के आरोपी सिकंदर के लिए बुक कराया था कमरा,*

*_बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा खुलासा*

*बिहार* : इस वक्त NEET पेपर लीक से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नीट पेपर लीक मामले में प्रेस कान्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि NEET पेपर लीक मामले के आरोपी सिकंदर के लिए तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम यादव ने ही पटना में गेस्ट हाउस बुक कराया था. विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम यादव और आरोपी सिकंदर का आपस में संबंध है.विजय सिन्हा ने कहा कि एनएचएआई के गेस्ट हाउस के मामले को लेकर मैने पदाधिकारियों से साथ बैठक की है. 1 मई को तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम यादव के मोबाइल 74x80###xx से रात 9 बज कर 7 मिनट को एनएचएआई के ऑफिस एक्सक्यूटिव प्रदीप कुमार के मोबाइल नम्बर 94x04###xx पर कॉल कर कमरा बुक कराने कहा. उस दिन प्रदीप कुमार ने संज्ञान नहीं किया तो 4 को फिर 74x80###xx मोबाइल से बुकिंग के लिए कहा गया. 4 मई को प्रीतम यादव ने 3 बार कॉल किया.प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विजय सिन्हा एनएचएआई के ही हाउस को बुक कराने के लिए प्रीतम कुमार के द्वारा किए गए कॉल डिटेल को दिखाया. प्रीतम कुमार तेजस्वी के पीएस हैं इस लिए बुकिंग में मंत्री शब्द का इस्तेमाल किया. बिना आवंटन लेटर के लोग एनएचएआई के गेस्ट हाउस में रुक रहे थे. तेजस्वी यादव यह स्पष्ट करें आज भी प्रीतम उनके आप्त सचिव है ,और सिकंदर यादवेंदु से क्या संबंध है. सिकंदर यादवेंदू लालू यादव जब रांची जेल में बंद थे तो रांची में सारा इसी का था. सिकंदर यादवेंदी को दानापुर का प्रभार किसने दिया?

तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में कथित तौर पर अवैध देशी शराब पीने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग अस्...
20/06/2024

तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में कथित तौर पर अवैध देशी शराब पीने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कल्लाकुरिची जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मौतों पर दुख व्यक्त कर एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं. इस अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है."

20/06/2024

मोतिहारी

पहाड़पुर में
बिजली की करेंट लगने से युवक की मौत। घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरेंया कचहरी टोला का है। मकान का ढलाई का कार्य चल रहा था। अचानक घर में करेंट आने से हुई मौत।

20/06/2024

ब्रेकिंग
मोतिहारी।
रामगढ़ावा में स्कार्पियो गाड़ी ने बाइक सवार दो को कुचला, दोनो की हुई मौत....रामगढ़वा थाना क्षेत्र के पचौड़ीटोला के पास की घटना।

20/06/2024

*शिवहर-* बागमती नदी के जलस्तर वृद्धि जारी।

*सुबह 09 बजे का रिपोर्ट-*

*बागमती नदी, डुब्बा धार, शिवहर*
*खतरे का निशान-61.28m*
*वर्तमान जलस्तर- 58.14m*
*जलस्तर में वृद्धि जारी है.*

Address

PURVI CHAMPARAN
Motihari

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jan Suraaj Purvi Champaran posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Motihari media companies

Show All

You may also like