BIHAR KI AAWAJ

BIHAR KI AAWAJ editor

पूर्णिया में लव सेक्स और धोखा का खौफनाक अंजाम एक युवक को भुगतना पड़ा, जहाँ बार बार युवती को ब्लैकमेल करना एक युवक को भारी...
06/07/2023

पूर्णिया में लव सेक्स और धोखा का खौफनाक अंजाम एक युवक को भुगतना पड़ा, जहाँ बार बार युवती को ब्लैकमेल करना एक युवक को भारी पड़ा। लड़की ने दगा करने पर लड़के साथ खौफ़नाक तरीक़े से मौत के नींद सुला दिया।
पूर्णिया सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि 16 जून को पूर्णिया से पैथोलॉजी में काम करने वाले एक युवक प्रकाश मंडल लापता हो गया था।
शहर के लाइन बाजार स्थित इंद्रप्रस्थ डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करने वाले कंपाउंडर का वहीं काम करने वाली नर्स से प्यार हो गया। वहीं इस दौरान कंपाउंडर ने नर्स का आपत्तिजनक फोटो खींच लिया और बार बार उसे ब्लैकमेल करता था। जिसके बाद नर्स ने बेहोश करने वाली सुई का ओवरडोज देकर कंपाउंडर को मौत की नींद सुला दी। वहीं 10 दिन बाद फिर मृत शरीर के पास पहुँचकर उसे पैट्रोल छिड़क जलाकर सबूत मिटाने की भी कोशिश की।
पुनः लाश को छुपाने के नियत से प्रेमिका के द्वारा सड़े गले अवस्था में प्रकाश के लाश को पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया गया. हड्डी और कपड़ों को लेकर दूसरे जगह ले जाकर उसे जला दिया. पुलिस ने गिरफ्तार प्रेमिका के निशानदेही पर उसके हड्डी के अवशेष , घड़ी समेत कुछ अन्य सामान बरामद किया है. जिसके आधार पर परिजनों ने उसकी पहचान की है।
वहीं एफएसएल टीम को बुलाकर अग्रतर कार्रवाई हेतु लाश के बचे अंश को उनके सुपुर्द कर दिया गया. जबकि आरोपी प्रेमिका को जेल भेजा जा रहा है. वही कंपाउंडर के मामा के बयान पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद पूर्णियाँ पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर युवती को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है

पूर्णिया!में एक लड़की ने अपने प्रेमी से लव मैरिज कर ली. पिता को जब इस बात की जानकारी हुई तो अवाक रह गये. फिर पिता और भाई...
06/07/2023

पूर्णिया!
में एक लड़की ने अपने प्रेमी से लव मैरिज कर ली. पिता को जब इस बात की जानकारी हुई तो अवाक रह गये. फिर पिता और भाई ने उसका जीते जी दाह संस्कार कर दिया. पिता ने कहा कि उससे सारे-रिश्ते नाते तोड़कर उसका जीते-जी अंतिम संस्कार कर दिया.
पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता को बेटी का प्रेम विवाह करना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने जीते जी उसका अंतिम संस्कार कर दिया. मामला पूर्णिया जिले का. घरवालों ने युवती की शादीतय कर दी थी. शादी तय होते ही युवती 27 जून को घर से मार्कसीट लेने के नाम पर कॉलेज गयी. फिर उसके बाद से वह वापस नहीं आई. भाई और पिता ने खूब तलाशा, लेकिन वह नहीं मिली. तब पता चला कि युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. इससे नाराज पिता ने अपनी बेटी की विधिवत दाह संस्कार कर दिया.
श्राद्ध कर्म भी किया जाएगा: पिता ने कहा कि उससे सारे-रिश्ते नाते तोड़कर उसका जीते-जी अंतिम संस्कार कर दिया. उन्होंने कहा कि अपनी पुत्री की परवरिश में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दिया. पुत्री आगे पढ़ना चाहती थी तो पूरे परिवार मिलकर सहयोग किये, मगर उसी पुत्री ने समाज मे अपमानित होने के लिए छोड़ दिया. इसलिए आज उसका दाह संस्कार कर दिया गया है. तय तिथि में उसका श्राद्ध कर्म भी किया जाएगा. ताकि ऐसे बच्चियों को अपने भविष्य के फैसले लेने से पहले अपने बुजुर्गों का ख्याल रहे.
"मेरे लिए बेटी मर चुकी है. अब बेटी से कोई रिश्ता-नाता नहीं है. गांव के खेत उसका पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया हूं. उसका श्राद्ध कर्म भी किया जाएगा. मेरी बेटी ने मुझे समाज में अपमानित किया है. बड़े प्यार से उसकी परवरिश की थी. मेरे सारे उम्मीदों पर पानी फेर दिया."-लड़की के पिता
विधि विधान के साथ दाह संस्कार: नाराज भाई ने अर्थी पर अपनी बहन की तस्वीर लगाई और अपने खेत पर ले जाकर पूरे विधि विधान के साथ दाह संस्कार कर दिया. भाई ने कहा कि अब हमारा उसके साथ कोई नाता नहीं है. भाई ने बहन की लापता होने की चम्पानगर थाना में लिखित शिकायत की गई. जिसकी जांच चल रही है.
न्यूज़ पूर्णिया

04/07/2023

नितिश कुमार के पोल खोलने वाले तिन शब्द|नितिश कुमार बिहार मे अफसर साही है||
#राष्ट्रीयन्यूजसेवन

पत्नी ने शराबी पति को पहुंचाया औलाद
30/06/2023

पत्नी ने शराबी पति को पहुंचाया औलाद

24/06/2023

शराबी पति को पत्नी ने पहुंचाया हालात क्योंकि वो रोज प्रतिदिन शराब पीकर पत्नी को पीटा करता था इससे तंग आकर पत्नी ने उसका हाथ गौर बांध दिया और पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया नितीश बाबू की सरकार में अभी क्या-क्या देखना होगा आगे के न्यूज़ के लिए बने रहिए राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल के साथ

Address

Dhaka
Motihari
845418

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BIHAR KI AAWAJ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BIHAR KI AAWAJ:

Videos

Share


Other Motihari media companies

Show All