06/07/2023
पूर्णिया में लव सेक्स और धोखा का खौफनाक अंजाम एक युवक को भुगतना पड़ा, जहाँ बार बार युवती को ब्लैकमेल करना एक युवक को भारी पड़ा। लड़की ने दगा करने पर लड़के साथ खौफ़नाक तरीक़े से मौत के नींद सुला दिया।
पूर्णिया सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि 16 जून को पूर्णिया से पैथोलॉजी में काम करने वाले एक युवक प्रकाश मंडल लापता हो गया था।
शहर के लाइन बाजार स्थित इंद्रप्रस्थ डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करने वाले कंपाउंडर का वहीं काम करने वाली नर्स से प्यार हो गया। वहीं इस दौरान कंपाउंडर ने नर्स का आपत्तिजनक फोटो खींच लिया और बार बार उसे ब्लैकमेल करता था। जिसके बाद नर्स ने बेहोश करने वाली सुई का ओवरडोज देकर कंपाउंडर को मौत की नींद सुला दी। वहीं 10 दिन बाद फिर मृत शरीर के पास पहुँचकर उसे पैट्रोल छिड़क जलाकर सबूत मिटाने की भी कोशिश की।
पुनः लाश को छुपाने के नियत से प्रेमिका के द्वारा सड़े गले अवस्था में प्रकाश के लाश को पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया गया. हड्डी और कपड़ों को लेकर दूसरे जगह ले जाकर उसे जला दिया. पुलिस ने गिरफ्तार प्रेमिका के निशानदेही पर उसके हड्डी के अवशेष , घड़ी समेत कुछ अन्य सामान बरामद किया है. जिसके आधार पर परिजनों ने उसकी पहचान की है।
वहीं एफएसएल टीम को बुलाकर अग्रतर कार्रवाई हेतु लाश के बचे अंश को उनके सुपुर्द कर दिया गया. जबकि आरोपी प्रेमिका को जेल भेजा जा रहा है. वही कंपाउंडर के मामा के बयान पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद पूर्णियाँ पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर युवती को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है