Deepak Kumar

Deepak Kumar JAY MAHAKAL

15/06/2024

दूल्हा-दुल्हन बने पवनदीप-अरुणितापवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) जब शो में थे तभी से...
23/05/2024

दूल्हा-दुल्हन बने पवनदीप-अरुणितापवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) जब शो में थे तभी से दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में रही हैं, हालांकि दोनों इस बात को कहते रहे हैं









नहीं रहे बेतिया के मशहूर डिजिटल भिखारी राजू 😭😭कल अचानक तबियत खराब हो जानें के चलते आज इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा क...
10/05/2024

नहीं रहे बेतिया के मशहूर डिजिटल भिखारी राजू 😭😭
कल अचानक तबियत खराब हो जानें के चलते आज इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिए ।। सबको हंसाने वाले, मनोरंजन कराने वाले राजू आज आप सबको रुला दिया 😭😭 ॐ शांति
ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें 🙏😭
Please Page Follow

Please Support me 😭
07/05/2024

Please Support me 😭

06/05/2024

Degree With Political Parties
05/05/2024

Degree With Political Parties

अन्धभक्ती का हाल बढ़ चढ़ कर बोलना।
04/05/2024

अन्धभक्ती का हाल बढ़ चढ़ कर बोलना।

𝟐𝟒 में हमारे 𝟐𝟒 जन वचन! जो कहते है वो करते है।इस वर्ष 𝟐 पर्व की तारीख याद रखिएगा। 𝟏𝟓 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और रक्षाबंध...
13/04/2024

𝟐𝟒 में हमारे 𝟐𝟒 जन वचन! जो कहते है वो करते है।

इस वर्ष 𝟐 पर्व की तारीख याद रखिएगा। 𝟏𝟓 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और रक्षाबंधन….

1. केंद्र में 𝟏 करोड़ सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। 𝟑𝟎 लाख पद रिक्त है। 𝟕𝟎 लाख पदों का सृजन किया जाएगा। इसी 𝟏𝟓 अगस्त से 𝟑𝟎 लाख नौकरियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।

2. 𝟓𝟎𝟎₹ में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

3. गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 𝟏 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इसी रक्षाबंधन के त्यौहार से इसकी शुरुआत की जाएगी।

4. पुरानी पेंशन योजना (𝐎𝐏𝐒) को लागू किया जाएगा। BJP सरकार ने ही पेंशन योजना को बंद किया था। हम इसे शुरू करायेंगे। इससे 𝟏𝟎 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।

5. बिहार को विशेष राज्य (𝐒𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐮𝐬) का दर्जा दिलायेंगे।

6. बिहार को 𝟏 लाख 𝟔𝟎 हजार करोड़ का विशेष पैकेज। इस वित्तीय राशि का सभी 𝟒𝟎 लोकसभा क्षेत्रों में समानुपातिक रूप से वितरण किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र को विकास कार्यों हेतु 𝟒𝟎𝟎𝟎₹ करोड़ की विशेष वित्तीय सहायता राशि प्राप्त होगी।

7. 𝟐𝟎𝟎 यूनिट फ़्री बिजली मिलेगी।

8. फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफ़ारिशों को लागू किया जाएगा।

9. 𝐃𝐮𝐭𝐲 के दौरान शहीद अर्धसैनिक बलों जैसे 𝐂𝐑𝐏𝐅, 𝐈𝐓𝐁𝐏, 𝐒𝐒𝐁, 𝐂𝐈𝐒𝐅 इत्यादि के जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। सेना में 𝟒 वर्षीय अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा।

10. ⁠बिहार में 𝟓 नए एयरपोर्ट पूर्णिया, भागलपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, गोपालगंज और रक्सौल में शुरू किए जाएंगे।

11. ⁠मंडल कमीशन की शेष सिफ़ारिशों को लागू किया जाएगा। देश भर में जातिगत जनगणना कराई जाएगी। बिहार की तर्ज़ पर देश में आरक्षण का दायरा बढ़ाया जाएगा।

10. ⁠बिहार में औद्योगीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा।

11. स्वास्थ्य का अधिकार लागू किया जाएगा।

12. किसानों की बेहतरी के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू होंगी

13. राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन करेंगे।

क्रमश:

राहुल गांधी ने अपने विचारधारा लोगों को व्यक्त करते। हुयें। हमारी सरकार में अग्निवीर बीजेपी Scam को पहले रद्द करूंगा जिसस...
10/04/2024

राहुल गांधी ने अपने विचारधारा लोगों को व्यक्त करते। हुयें। हमारी सरकार में अग्निवीर बीजेपी Scam को पहले रद्द करूंगा जिससे आने वाले समय में और भी युवा को सरकारी नौकरी में रूची बढ जायेगी। और हमारी घोषणा पत्र में न हिन्दू धर्म और मुस्लिम धर्म का जिक्र किया गया है। माता , बहनों, और भाइयों आपसे निवेदन है। धर्म निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक का जुमलेबाजी में न परे और आगे आकर हमारी सरकार को सहयोग करें।
वोट न की धर्म और जाति पर दे। अपना वोट व्यर्थ न जाने दें।
धन्यवाद आपका
Deepak Kumar
I am Support to India Growth
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Vadra Aaj Tak Bihar Tak Ravish Kumar Indian National Congress Tejashwi Yadav Tej Pratap Yadav CM Bihar Nitish Kumar

सुपौल, बिहार के 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी मयंक यादव को IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने वर्ष 2022 में 20 लाख बेस प्राइस ...
03/04/2024

सुपौल, बिहार के 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी मयंक यादव को IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने वर्ष 2022 में 20 लाख बेस प्राइस देकर खरीदा। लेकिन, उसे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। अगले सीजन में हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण भी वह एक भी मैच नहीं खेल पाया। लगातर दो सालों तक बाहर से क्रिकेट को देखते हुए इस युवक ने खुद को संघर्ष की भट्ठी में इतना तपाया कि इस सीजन में जब उसे खेलने का मौका मिला, तो पहले ही मैच में उसने किंग्स इलेवन पंजाब के 3 विकेट चटका दिए। उसे मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। बिहार के सुपौल जिले के मरौना प्रखंड अंतर्गत मरौना दक्षिण पंचायत के रतहो निवासी मयंक यादव की पेस देखकर क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है।

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान शिखर धवन के खिलाफ मयंक ने 155.8 KM/H की रफ्तार से गेंद फेंकी। यह IPL 2024 की अबतक की सबसे तेज गेंद है। मयंक की रफ्तार को देख खुद साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी कहा, कहां छुपे थे! मयंक के पिता प्रभु यादव दिल्ली में सायरन बनाते हैं। वे बताते हैं कि मयंक, बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौकीन था। पढ़ाई के बाद हमेशा अपने सहपाठी के साथ क्रिकेट मैदान से लेकर गली-कूची तक में खेलते रहता था। क्रिकेट के प्रति अत्यधिक झुकाव के बाद हमलोगों ने भी सहयोग करना शुरू कर दिया। वे बताते हैं कि सबसे पहले मयंक ने अपने स्कूल की ओर से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उसके प्रदर्शन को देखते हुए पहली बार वर्ष 2019 में ही दिल्ली की स्टेट टीम में सिलेक्शन हुआ।

दो साल बाद वर्ष 2022 में IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 20 लाख में उसे खरीद लिया। लेकिन खेलने का मौका इस बार मिला। अपने पहले ही मैच में उसने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर पंजाब के 3 खिलाड़ियों को आउट किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। मयंक का गांव कोसी क्षेत्र का बाढ़ प्रभावित इलाका है। इस इलाके के बेटे को IPL में कमाल करता देख गांव ही नहीं, इलाके के लोग भी काफी खुश हैं। मयंक के चाचा फूल कुमार स्थानीय पत्रकार हैं। वे बताते हैं कि मयंक का जन्म भी दिल्ली में ही हुआ था। वह सीधे और सरल स्वभाव का युवक है।

मयंक यादव ने दिल्ली में ही रहकर 12वीं पास की है। यही कारण था कि तैयारी के लिए उन्होंने मयंक को आर्य जिमखाना में भर्ती कराया। उसके बाद दिल्ली के ही इंद्रप्रस्थ नेशनल क्रिकेट एकेडमी में नामांकन कराया। उसके क्रिकेट गुरु देवेंद्र ने दिन-रात मेहनत कर उसे संवारा है। मयंक यादव ने अब तक 2 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट और 11 टी-20 मुकाबले खेले है। इसमें उन्होंने क्रमश: 2, 34 और 15 विकेट चटकाया है। मयंक की सबसे खास बात यह है कि टी-20 क्रिकेट में भी उनका इकॉनामी रेट सिर्फ 6.48 का ही है। उनका स्ट्राइक रेट भी 13.2 का है। बता दें कि 214 टी-20 मुकाबले खेल चुके बुमराह का इकोनॉमी रेट 7.01 जबकि स्ट्राइक रेट 18.2 है। क्या आपको लगता है कि मयंक यादव आगामी समय में भारत के लिए खेल सकते हैं?

IPL 2025 Come To Rohit in Royal Challengers Bangluru 2025  Clear.
30/03/2024

IPL 2025 Come To Rohit in Royal Challengers Bangluru 2025 Clear.

IPL MATCH - 4 Kolkata Knight Riders Beat SRH 4 RUN Player of The Match - A Russell*
23/03/2024

IPL MATCH - 4
Kolkata Knight Riders Beat SRH 4 RUN
Player of The Match - A Russell*

समय सबका आता हैं , बस संयम बनाये रखें :-जुड़वा बच्चों के माता पिता बनने पर बधाई।। साल 2004 । दिनेश कार्तिक नामक युवा विक...
21/03/2024

समय सबका आता हैं , बस संयम बनाये रखें :-
जुड़वा बच्चों के माता पिता बनने पर बधाई।।
साल 2004 । दिनेश कार्तिक नामक युवा विकेटकीपर ने भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना डेब्यू किया । उनका क्रिकेट जीवन परवान चढ़ रहा था और सन 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी कर ली।

दिनेश और निकिता अपनी शादीशुदा जिंदगी में बड़े खुश थे । दिनेश रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु टीम की कप्तानी भी कर रहे थे । उनके खास दोस्त थे तमिलनाडु की टीम के ओपनर ,जो बाद में भारतीय टीम का हिस्सा भी बने , मुरली विजय ।

तो एक दिन निकिता की मुलाकात दिनेश कार्तिक के इसी साथी खिलाड़ी मुरली विजय से हुई । मुरली विजय को निकिता भा गयी। भोले भाले दिनेश कार्तिक इस बात को महसूस नहीं कर पाए। निकिता और मुरली के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और कुछ ही समय में दोनों का अफेयर शुरू हो गया । दोनों खुलकर मिलने लगे। दिनेश कार्तिक के अलावा पूरी तमिलनाडु की टीम जानती थी की मुरली विजय अपने कप्तान दिनेश की पत्नी निकिता के साथ इश्क लड़ा रहे हैं ।

फिर आया वर्ष 2012 । निकिता प्रेगनेंट हो गई । लेकिन तभी उसने धमाका करते हुए का यह बच्चा मुरली विजय का है । दिनेश कार्तिक टूट गए । उन्होंने निकिता से तलाक ले लिया । तलाक के अगले ही दिन निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली । और महज 3 महीने बाद उन्हें बच्चा हो गया।

दिनेश कार्तिक डिप्रेशन में चले गए। वह मानसिक तौर पर बीमार रहने लगे । वह अपनी पत्नी और दोस्त मुरली के इस धोखे को असानी से भूला नहीं पा रहे थे। वे शराबी हो गए। सुबह से लेकर शाम तक शराब पीने लगे। वे देवदास बन गए। उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया । रणजी ट्रॉफी में भी वे असफल हो रहे थे ।

तमिलनाडु की टीम की कप्तानी उनसे छीन ली गयी। और मुरली विजय को नया कप्तान बना दिया गया।असफलता का दौर यहीं नहीं थमा , उन्हें आईपीएल में भी टीम में नहीं खिलाया गया। उन्होंने जिम जाना भी छोड़ दिया । अंत में दिनेश इतना हताश हो गए कि आत्महत्या कर लेने तक की बात करने लगे।

तभी एक दिन जिम में उनके ट्रेनर उनके घर पहुंचे । उन्होंने दिनेश कार्तिक को बुरी अवस्था में पाया । उन्होंने कार्तिक को पकड़ा और सीधा जिम लेकर आ गए।कार्तिक ने मना किया लेकिन उनके ट्रेनर ने उनकी एक न सुनी ।

उसी जिम में भारतीय स्क्वैश की महिला चैंपियन दीपिका पल्लीकल भी आती थी । जब उन्होंने दिनेश कार्तिक की स्थिति देखी तो ट्रेनर के साथ उन्होंने भी दिनेश कार्तिक की काउंसलिंग शुरू कर दी ।

ट्रेनर और दीपिका के मेहनत रंग लाने लगी। अब दिनेश कार्तिक सुधार की राह पर थे । उधर दूसरी ओर मुरली विजय का खेल निरंतर डाउन होता जा रहा था । इधर मुरली विजय को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। बाद में उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

दूसरी ओर दीपिका पल्लीकल के सहयोग से दिनेश कार्तिक नेट पर जोरदार अभ्यास करने लगे थे। इसका असर दिखने लगा और दिनेश कार्तिक घरेलू क्रिकेट में बड़े स्कोर बनाने लगे । शीघ्र ही उन्हें आईपीएल में भी चुन लिया गया और कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान भी बना दिया गया । दीपिका पल्लीकल के वह बहुत नजदीक आ चुके थे । उन्होंने दीपिका से शादी कर ली ।

क्रिकेट की उम्र अनुसार दिनेश अब बूढ़ा चुके थे ।भारतीय क्रिकेट टीम में अब ऋषभ पंत का आगमन हो चुका था कार्तिक समझ गए कि अब उनका कैरियर समाप्त प्राय है । उन्होंने क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया । इधर उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल प्रेग्नेंट हुई और उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया । दीपिका का स्क्वाश खेलना भी रुक गया ।

दीपिका और दिनेश कार्तिक की इच्छा थी कि उनका चेन्नई के संभ्रांत इलाके पोएस गार्डन एक बंगला हो । 2021 में चेन्नई के इसी इलाके में एक महलनुमा घर को खरीदने का ऑफर उनके पास आया । दिनेश ने उसे खरीदने का फैसला कर लिया । सब आश्चर्य कर रहे थे कि जब दीपिका और दिनेश दोनों ही करीब करीब खेल की दुनिया से बाहर हो चुके हैं , तब इतना महंगा सौदा वे कैसे पूरा करेंगे ?

तभी दिनेश को सूचना मिली की चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से महेंद्र सिंह धोनी उन्हें विकेटकीपर के रूप में वापस टीम में देखना चाह रहे हैं । 2022 का आईपीएल का ऑक्शन शुरू हुआ । लेकिन इस बार चेन्नई की जगह रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने उन्हें खरीद लिया । दिनेश की पत्नी दीपिका ने भी खेलना शुरू किया और अपनी जुड़वा बच्चों के जन्म के महज 6 महीने बाद उन्होंने स्क्वैश की वर्ल्ड चैंपियनशिप में , ग्लास्गो शहर में , मिक्स्ड डबल के साथ महिला युगल का खिताब जीत लिया । उनकी पार्टनर थी जोशना पुनप्पा।

पत्नी की सफलता और नई टीम के साथ जोड़कर दिनेश कार्तिक में भी ऊर्जा का संचार हुआ और उन्होंने 2022 के आईपीएल में कमाल दिखाना शुरू कर दिया । एक के बाद एक मैच जिताऊ पारियां खेली और उन्हें इस आईपीएल का सबसे बड़ा फिनिशर माने जाने लगा । एक मैच में उन्होंने 8 गेंदों पर तीन छक्कों की सहायता से 30 रन ठोक डाले । मैच समाप्ति पर जब दिनेश ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो विराट कोहली ने उन्हें झुककर सम्मान दिया । आज दिनेश कार्तिक भारतीय टी20 की टीम में आने के सबसे बड़े दावेदार बन गए हैं। 37 साल की उम्र में दिनेश कार्तिक इस वर्ष के आईपीएल के सबसे धमाकेदार खिलाड़ी हैं ।

उनकी यह सफलता की कहानी सभी को जाननी चाहिए। नीचे गिरकर उठना किसे कहते है यह कार्तिक का जीवन बताता है। सदैव संयम बनाये रखिये । परिस्थितियों से लड़ते रहिए । आप अपनी मंजिल तक अवश्य पहुंचेंगे।

#प्रेरक #जिंदगी #दिनेश_कार्तिक

एंटरटेनमेंट जगत से बुरी खबर सामने आई है. लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास का  #निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम...
26/02/2024

एंटरटेनमेंट जगत से बुरी खबर सामने आई है. लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास का #निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- बहुत दुख के साथ हमें ये आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार थे. वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.


नहीं रहे पंकज उधास

पंकज उधास के पीआर ने बताया कि सिंगर का निधन 26 फरवरी की सुबह करीबन 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था. लंबे समय से वो बीमार थे. बीते कई दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. सिंगर के निधन की न्यूज पता चलने के बाद म्यूजिक जगत में मातम पसरा हुआ है. पंकज जैसे गजल गायक का यूं दुनिया छोड़ जाना फैंस को गमगीन कर गया है. हर कोई सोशल मीडिया पर नम आंखों से सिंगर को आखिरी श्रद्धांजलि दे रहा है.

बिहार की टीम प्रो  #कबड्डी लीग (PKL) में पटना पाइरेट्स की टीम ने 10वें सीज़न के पहले एलिमिनेटर में  #दबंग दिल्ली केसी को...
26/02/2024

बिहार की टीम प्रो #कबड्डी लीग (PKL) में पटना पाइरेट्स की टीम ने 10वें सीज़न के पहले एलिमिनेटर में #दबंग दिल्ली केसी को 37-35 से हराकर #सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई. अब सेमीफ़ाइनल में पटना पाइरेट्स का मुकाबला #पुनेरी पलटन से होगा.
पटना पाइरेट्स, प्रो कबड्डी लीग की सबसे सफल टीमों में से एक है. इस टीम ने अब तक 8 में से 3 खिताब जीते हैं और सभी खिताब लगातार जीते हैं. पीकेएल के सीज़न 5 में पटना पाइरेट्स ने फ़ाइनल में गुजरात जायंट्स को 55-38 से हराकर ख़िताब की हैट्रिक लगाई थी.
पटना पाइरेट्स के मालिक राजेश शाह हैं और उनका घरेलू मैदान पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है.

हमारे  #बिहार के लाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर  #आकाशदीप ने आज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पदार्पण करते ही शुरुआती स्पे...
23/02/2024

हमारे #बिहार के लाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर #आकाशदीप ने आज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पदार्पण करते ही शुरुआती स्पेल में अंग्रेजो के ऊपर अपनी बोलिंग से कहर बरपाते हुए 3 #विकेट झटक कर पूरे बिहार और देश को गौरवान्वित किए।

आकाशदीप को बहुत-बहुत बधाई!
Indian Cricket Team

Pawan Singh भैया और Jyoti p singh भाभी एकसाथ नए जीवन की शुरुआत करने के लिए आपदोनो को बधाई❤️❤️❤️आपदोनो ऐसे ही साथ रहे हमे...
22/02/2024

Pawan Singh भैया और Jyoti p singh भाभी एकसाथ नए जीवन की शुरुआत करने के लिए आपदोनो को बधाई❤️❤️❤️
आपदोनो ऐसे ही साथ रहे हमेशा हमेशा के लिए❤️❤️🙏
Deepak Singh Maru Singh Priyanshu Singh - Music Director Arvind Akela "Kallu " Anupma Yadav Putul Singh Khesari Lal Yadav Nirahua Singer Kumar Sanu Raushan Singh Viswash

💥क्रिकेटर विराट कोहली जी के बेटा जन्म होने पर बंधाई   हो। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फिर से माता पिता बन गये।💕💕💕💕💕Vira...
22/02/2024

💥क्रिकेटर विराट कोहली जी के बेटा जन्म होने पर बंधाई हो। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फिर से माता पिता बन गये।💕💕💕💕💕
Virat Kohli Indian Cricket Team Royal Challengers Bangalore

दूसरी बार पेरेंट्स बने विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्मक्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का ...
20/02/2024

दूसरी बार पेरेंट्स बने विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म
क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बन गए हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. इस खुशखबरी का ऐलान दोनों ने बयान जारी कर किया.
क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने फैंस को जबरदस्त गुड न्यूज दी है

दूसरी बार पेरेंट्स बने विराट-अनुष्का

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पिछले कई महीनों से चर्चा में हैं. बताया जा रहा था कि एक्ट्रेस अपने दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं. हालांकि दोनों ने ही इस बात की पुष्टि नहीं की थी. कुछ वक्त पहले साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने एक इंटरव्यू के दौरान दोनों का ये सीक्रेट खोल दिया था. तब माना गया था कि प्रेग्नेंसी की अफवाहों में सही में सच्चाई है.

अब दोनों ने खुद अपने दूसरे बच्चे के आगमन का ऐलान कर दिया है. कपल ने अपने जॉइन बयान में लिखा, 'बेहद खुशी और प्यार से हम आपको खुशखबरी दे रहे हैं कि 15 फरवरी को हमारे घर बेबी बॉय और वामिका के छोटे भाई अकाय का जन्म हुआ है. हम इस वक्त में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे हमें प्राइवसी देने का भी आग्रह करते हैं. प्यार, विराट और अनुष्का.'

फैंस-सेलेब्स ने दी बधाई

कपल की ये पोस्ट वायरल हो गई है. यूजर्स दोनों के लिए बेहद खुश हैं. उन्होंने छोटे बेबी को खूब दुआएं देना और कपल को बधाई देना भी शुरू कर दिया है. एक्टर रणवीर सिंह, सोनम कपूर, रकुल प्रीत सिंह संग कई सेलेब्स ने भी विराट और अनुष्का को बधाई दी है. हर तरफ खुशी का माहौल है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में 11 दिसंबर को शादी की थी. इंटीमेट सेरेमनी में हुई ये शादी इटली के टस्कनी में हुई थी. इसमें दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. शादी के तीन साल बाद 2021 में 11 जनवरी को कपल के घर बेटी का आगमन हुआ था, जिसका नाम वामिका रखा गया. अब दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं.
विराट और अनुष्का को नन्हे राजकुमार के आने की ढेरों बधाई!
Virat Kohli Rohit Sharma Khesari Lal Yadav Ravish Kumar Manish Kasyap Mumbai Indians Royal Challengers Bangalore Delhi Capitals Chennai Super Kings Rajasthan Royals

अमिताभ बच्चनभारतीय अभिनेताइन्हें बिग बी के नाम से भी जाना जाता हैजया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने संयुक्त रूप से 1,578 करोड़...
18/02/2024

अमिताभ बच्चन
भारतीय अभिनेता
इन्हें बिग बी के नाम से भी जाना जाता है
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने संयुक्त रूप से 1,578 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है, जिसमें 17 कारें और 130 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक बैलेंस शामिल हैं। अमिताभ बच्चन का कहना है कि यह कहना गलत है कि दक्षिण सिनेमा हिंदी सिनेमा से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है: 'उंगलियां उठाने का यह विचार...'
अमिताभ बच्चन (जन्म 11 अक्टूबर, 1942, इलाहाबाद , भारत) भारतीय फिल्म अभिनेता, शायद भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लोकप्रिय सितारा , मुख्य रूप से एक्शन फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। जन्म: 11 अक्टूबर 1942, इलाहाबाद , भारत (उम्र 81)उल्लेखनीय कार्य:अग्निपथ" "गुंजन" “पा”प्रसिद्ध हिंदी कवि हरिवंश राय बच्चन के पुत्र बच्चन ने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज और दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई की । उन्होंने कलकत्ता ( कोलकाता ) में एक बिजनेस एक्जीक्यूटिव के रूप में काम किया और फिल्मी करियर शुरू करने से पहले थिएटर में प्रदर्शन किया। बच्चन ने बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत कीसात हिंदुस्तानी (1969; "सेवन इंडियंस"), और उन्हें अपने प्रदर्शन के लिए कई फिल्मफेयर पुरस्कारों में से पहला पुरस्कार मिला।आनंद (1971)। उन्हें पहली बड़ी सफलता मिली ज़ंजीर (1973; "चेन")। इसके बाद एक्शन फिल्मों की एक श्रृंखला शुरू हुई, जिनमें शामिल हैं दीवार (1975; "दीवार"),शोले (1975; "एम्बर्स"), और डॉन (1978)। "बिग बी" उपनाम से, बच्चन ने भारतीय फिल्मों में रोमांटिक हीरो के बजाय "एंग्री यंग मैन" के एक नए प्रकार के एक्शन स्टार की पहचान बनाई। उनकी तुलना अक्सर क्लिंट ईस्टवुड से की जाती थी - हालाँकि, ईस्टवुड और अन्य अमेरिकी एक्शन सितारों के विपरीत, बच्चन अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए प्रसिद्ध थे, और उनकी कई भूमिकाओं में गायन , नृत्य और कॉमेडी में उनकी प्रतिभा दिखाई देती थी ।

यूएसए 2006 - 78वें वार्षिक अकादमी पुरस्कार। लॉस एंजिल्स, कैलिफ़ोर्निया में कोडक थिएटर के प्रवेश द्वार पर विशाल ऑस्कर प्रतिमा का क्लोज़अप। होमपेज ब्लॉग 2009, कला और मनोरंजन, फिल्म मूवी हॉलीवुड
1970 के दशक के अंत तक, बच्चन 35 से अधिक फिल्मों में दिखाई दिए और उन्हें भारत के शीर्ष फिल्म स्टार के रूप में माना जाता था। उनकी लोकप्रियता इतनी थी कि वह एक सांस्कृतिक घटना बन गए, जहां भी वे गए प्रशंसकों की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी। उनकी फिल्म के सेट पर एक घातक दुर्घटना हुई1982 में कुली ने अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए एक राष्ट्रीय प्रार्थना सभा आयोजित की। हालाँकि, उनकी बाद की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया और बच्चन ने अपने मित्र भारतीय प्रधान मंत्री के प्रोत्साहन पर राजनीति में प्रवेश किया।राजीव गांधी । 1984 में वह भारी बहुमत से भारत की संसद के लिए चुने गए , लेकिन रिश्वतखोरी घोटाले में फंसने के बाद 1989 में उन्होंने अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया, जिससे गांधीजी की सरकार गिर गई।

बच्चन ने फिल्म में वापसी की और माफिया डॉन की भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीताअग्निपथ (1990; "पाथ ऑफ़ फायर")। बाद में उन्होंने नेतृत्व कियाअमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एक मनोरंजन उद्यम जो फिल्म निर्माण और इवेंट प्रबंधन में विशेषज्ञता रखता है। हालाँकि, व्यवसाय वित्तीय कठिनाइयों से ग्रस्त था, और बच्चन अंततः प्रदर्शन में लौट आए। उनकी बाद की फिल्मों में क्राइम ड्रामा शामिल था हम (1991);मोहब्बतें (2000; लव स्टोरीज़ ), एक ऐसा संगीत जो बॉक्स-ऑफिस पर बड़ी सफलता थी; और ब्लैक (2005), जो हेलेन केलर की जीवन कहानी से प्रेरित थी। बाद की फिल्म के लिए बच्चन ने एक और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता, और उन्हें नाटक में उनके प्रदर्शन के लिए भी यह सम्मान मिलापा (2009), एक ऐसे लड़के की भूमिका निभा रहा है जो प्रोजेरिया जैसी उम्र बढ़ने की बीमारी से पीड़ित है।

21वीं सदी की शुरुआत तक, बच्चन 175 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दिए थे, और 70 साल की उम्र में उन्होंने बाज लुहरमन की फिल्म में एक छोटे किरदार के रूप में हॉलीवुड में अपनी शुरुआत की।द ग्रेट गैट्सबी (2013)। उनकी बाद की उल्लेखनीय फिल्मों में कॉमेडी शामिल थीपीकू (2015), जिसके लिए उन्होंने अपना चौथा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता, औरपिंक (2016), एक अपराध नाटक जिसमें उन्हें एक वकील के रूप में लिया गया था। में102 नॉट आउट (2018) में उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई जो जीवित सबसे उम्रदराज व्यक्ति का रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश कर रहा है। अपराध नाटक बदला (2019) बच्चन के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी।

इसके अलावा, 2000 से 2006 तक बच्चन ने टेलीविजन गेम शो की मेजबानी की कौन बनेगा करोड़पति , अमेरिकी और ब्रिटिश हिट हू वांट्स टू बी अ मिलियनेयर का भारतीय संस्करण है? उनके सहज स्वभाव और करिश्मा ने शो को भारत के शीर्ष टेलीविजन कार्यक्रमों में से एक बनाने में मदद की।

भारत के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य:भारत दुनिया का सबसे बड़ा शाकाहारी देश है. यहां मांसाहारी लोगों की तुलना में शाकाहारी ल...
17/02/2024

भारत के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य:
भारत दुनिया का सबसे बड़ा शाकाहारी देश है. यहां मांसाहारी लोगों की तुलना में शाकाहारी लोग ज़्यादा हैं.
भारत में 3 लाख से ज़्यादा मस्जिद हैं. यह दुनिया में सबसे ज़्यादा है.
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है.
भारत हिन्दू, बौद्ध, सिख, और जैन धर्मों का जन्मस्थान है.
भारत में दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान है. यह हिमाचल प्रदेश के चैल में है. इसकी ऊंचाई 2,444 मीटर है.
भारत में दुनिया में सबसे ज़्यादा बारिश होती है.
भारत में करीब 90,000 तरह के जानवर हैं. इनमें 350 से ज़्यादा स्तनधारी, 1,200 पक्षी प्रजातियां, और 50,000 पौधों की प्रजातियां शामिल हैं.
भारत में हर साल 1,500 से 2,000 फ़िल्में बनती हैं. ये फ़िल्में हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में बनती हैं.
भारत में तैरता हुआ डाकघर भी है.
कुंभ मेले की भीड़ अंतरिक्ष से भी दिखती है.
भारत में कई मांसाहारी डिश ईजाद हुई हैं.
भारतीय खाने को भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है.

Delhi   Work (DMRC)पहचान के ज़रिये मिला  #काम बहुत कम समय के लिए ही  #टिक पाता है,  लेकिन काम से मिली  #पहचान ज़िन्दगी भ...
16/02/2024

Delhi Work (DMRC)

पहचान के ज़रिये मिला #काम बहुत कम समय के लिए ही #टिक पाता है, लेकिन काम से मिली #पहचान ज़िन्दगी भर क़ायम रहती है !!💯💯💯
, , , , , , , . , , , , , , .

वेस्टइंडीज और अमेरिका ने इस वर्ष होने वाले टी-20  #विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। बीसीसीआई सचिव ...
15/02/2024

वेस्टइंडीज और अमेरिका ने इस वर्ष होने वाले टी-20 #विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बुधवार को कहा कि टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम रोहित की कप्तानी में खेलेगी। हार्दिक पांड्या उपकप्तान और राहुल द्रविड़ कोच होंगे। #हार्दिक होंगे उप-कप्तान, विराट की भूमिका पर उचित समय पर होगी चर्चा
इस दौरान निरंजन शाह, पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले और आइपीएल चेयरमैन अरुण धूमल, मुख्य कोच राहुल द्रविड़, अक्षर पटेल उपस्थित रहे। विराट कोहली के इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज नहीं खेलने पर शाह ने कहा कि विराट ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो बिना किसी बड़े कारण के सीरीज में नहीं खेलें। हम आने वाले समय में उनकी भूमिका पर चर्चा करेंगे

I've just reached 11K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏...
14/02/2024

I've just reached 11K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉

भोजपुरी सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू जी का बेटी हुआ है।
07/02/2024

भोजपुरी सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू जी का बेटी हुआ है।

भारतीय स्त्री ने परचम लहराया। गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड
02/02/2024

भारतीय स्त्री ने परचम लहराया। गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड

आज भोजपुरी सुपरस्टार  #पवन सिंह और माननीय मुख्यमंत्री श्री  #नीतीशकुमार पटना मुख्यमंत्री  #आवास पर  #शिष्टाचार मुलाकात ह...
01/02/2024

आज भोजपुरी सुपरस्टार #पवन सिंह और माननीय मुख्यमंत्री श्री #नीतीशकुमार पटना मुख्यमंत्री #आवास पर #शिष्टाचार मुलाकात हुआ । और काफी चर्चा भी हुआ। साथ में ही #विनय बिहारी, दिपक सिंह,और विक्की सिंह मौजूद रहें । लगता है अब पवन भईया अब सांसद का चुनाव लड़ने के लिए मन बना सकते हैं।
Pawan Singh Pawan singh official Bihar Tak Khesari Lal Yadav Nirahua Ravi Kishan Ravish Kumar Manoj Tiwari 'Mridul' Manish Kasyap

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के बाद लगातार लोगों से ताने सुन रही है। जिसकी स...
28/01/2024

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के बाद लगातार लोगों से ताने सुन रही है। जिसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि जब सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी तब लोगों ने सानिया मिर्जा को नसीहत देते हुए समझाया था कि वह शोएब मलिक से शादी ना करें, क्योंकि शोएब मलिक पहले से ही शादीशुदा थे और उनके कई मैरिटल लव अफेयर थे, जिसके चलते लोगों ने सानिया मिर्जा को समझाया कि वह शोएब मलिक से दूर रहे नहीं तो आगे चलकर शोएब मलिक उनको भी छोड़ सकते हैं। शादी के कुछ वक्त बाद ही शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को तलाक देकर सना जावेद के साथ तीसरा निकाह कर लिया है। जिसके बाद अब लोग सानिया मिर्जा को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से शादी करने की नसीहत दे रहे हैं क्योंकि लंबे समय से मोहम्मद शमी भी अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद से अकेले हैं।

Address

Vill Nonaura Post Nonaura
Motihari
845315

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepak Kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deepak Kumar:

Videos

Share


Other Digital creator in Motihari

Show All