20/02/2023
#ज्योतिर्लिङ्ग_श्री_महाकालेश्वर
#महाशिवरात्रि_महापर्व 19-02-2023
#सेहरा_दर्शन #दूल्हा_बने_बाबा_महाकाल
महाशिवरात्रि के दूसरे दिन, अर्थात; 19/02/2023 को प्रातः 04:00 बजे बाबा महाकाल को लगभग 100 किलो फूलों से बना सेहरा चढ़ाया जाता है। बाबा महाकाल को सवा मन फूलों का पुष्प मुकुट बांधा जायेगा, तथा सोने के कुण्डल, छत्र व मोरपंख, सोने के त्रिपुण्ड से सुसज्जित किया जावेगा। दूल्हे के रूप में सजे भगवान् महाकाल का आकर्षक श्रृंगार रूप देख श्रृद्धालु भी मोहित हो जाते हैं।
श्री महाकालेश्वर भगवान् का सेहरा बनाने में गुलाब, मोगरा, कुंद, चमेली व आंकड़े के फूलों व अंगूर, बेर आदि फलों का उपयोग भी किया जाता है। सेहरे को आकर्षक स्वरूप देने के लिए पूना से विशेष तौर पर जरवेरा फूल मंगाए जाते हैं। सेहरा बनाने में करीब 100 किलो फूलों का इस्तेमाल किया जाता है।
19/02/2023 को प्रातः 06:00 बजे आरती होगी तथा बाबा महाकाल पर चांदी के बिल्बपत्र एवं सिक्के न्योछावर किये गए।