CDN24 News

CDN24 News CDN24 News Franchise by LEAD INDIA RNI. REGD. by GOVT. OF INDIA-RNI NO
Web: https//:www.cdn24news.com CDN24 News
TM Regd. Govt. of India
MSME Regd.
(5)

of India

Franchised By LEAD INDIA
RNI Regd. of India
National Newspaper & News Agency

20/03/2024

एस. डी. एम. दफ्तर का मुलाज़ीम 20,000 रुपए रिश्वत लेता विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू

चंडीगढ़, 19 मार्चः

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के दौरान एस. डी. एम. - 2 अमृतसर के दफ़्तर में तैनात तिलक राज को 20, 000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम को अमृतसर जिले के गाँव ठट्ठियां के निवासी अमृतपाल सिंह की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि उक्त शिकायतकर्ता की पड़ताल के दौरान यह पाया गया कि उक्त मुलजिम ने शिकायतकर्ता की नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया की तरफ से अधिग्रहित की ज़मीन का 77, 92, 000 रुपए मुआवज़ा दिलाने के लिए मदद करने के बदले रिश्वत के तौर पर 30,000 रुपए की माँग की थी। इस के बाद विजीलैंस यूनिट अमृतसर द्वारा जाल बिछाया गया और मुलजिम को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी विजीलैंस ब्यूरो थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मुलजिम को कल अदालत में पेश किया जायेगा और आगे पूछताछ जारी है।

अदालत में चालान पेश करने के बदले 20,000 रुपए रिश्वत लेता ए.एस.आई. विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबूचंडीगढ़, 20 मार्चःराज्य में ...
20/03/2024

अदालत में चालान पेश करने के बदले 20,000 रुपए रिश्वत लेता ए.एस.आई. विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू

चंडीगढ़, 20 मार्चः
राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के दौरान पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने संगरूर जिले के थाना शेरपुर में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) दर्शन सिंह को 20,000 रुपए रिश्वत मांगने और लेने के दोष अधीन काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त पुलिस मुलाज़ीम को बिन्दर सिंह निवासी गाँव हेड़ीके, ज़िला संगरूर की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच कर दोष लगाया कि उक्त ए.एस.आई. ने इसी गाँव के रहने वाले उसके दोस्त गुरजोत सिंह और उसकी माता करमजीत कौर, जिनके खि़लाफ़ थाना शेरपुर में एक पुलिस केस दर्ज है, से 20,000 रुपए रिश्वत की माँग की है। शिकायतकर्ता ने आगे दोष लगाया कि उक्त पुलिस मुलाज़ीम उनसे पहले भी इसी केस में अदालत में सप्लीमैंटरी चालान पेश करने के बदले अलग-अलग मौकों पर रिश्वत ले चुका है और अब शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए और रिश्वत की माँग कर रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर ए.एस.आई. दर्शन सिंह को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू लिया। इस सम्बन्धी विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया

विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 20 हज़ार रिश्वत लेता एस. डी. एम. दफ्तर का बिल क्लर्क गिरफ़्तारचंडीगढ़, 20 मार्चपंजाब विजीलैंस ब्यूरो...
20/03/2024

विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 20 हज़ार रिश्वत लेता एस. डी. एम. दफ्तर का बिल क्लर्क गिरफ़्तार

चंडीगढ़, 20 मार्च

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के अंतर्गत बुधवार को एस. डी. एम दफ़्तर मोहाली में तैनात बिल क्लर्क नरिन्दर कुमार को 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुये काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी को यादविन्दर सिंह निवासी गाँव लांडरां, ज़िला एस. ए. एस. नगर की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया है कि उक्त मुलजिम शिकायतकर्ता से उसके ससुराल केसर सिंह, निवासी गाँव चाचू माजरा, एस. ए. एस. नगर, के ज़मीनी समझौते मुकदमे की अदालती फीस की वापसी से सम्बन्धित 4,09,390 रुपए के दो बिलों की क्लीयरेंस बदले 40,000 रुपए रिश्वत की माँग कर रहा है।
शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि दोषी पहले ही 20,000 रुपए ले चुका है और रिश्वत की बकाया रकम की माँग कर रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने उक्त दोषी को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत थाना विजीलैंस स्क्वाड-1 मोहाली, पंजाब में केस दर्ज किया गया है और इस सम्बन्धी आगे जांच जारी है।

डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस अधिकारियों को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण लोक सभा मतदान करवाने के दिए निर्देशभारतीय निर्व...
19/03/2024

डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस अधिकारियों को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण लोक सभा मतदान करवाने के दिए निर्देश

भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे सीनियर पुलिस अधिकारियों, रेंज एडीजीपीज़/ आईजीपीज़/ डीआईजी, सीपीज़/ एसएसपीज़ और एसएचओज़ को अवगत करवाने और चुनाव प्रबंधों का जायज़ा लेने के लिए की राज्य स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता

भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और आदर्श चुनाव आचार संहिता की यथावत पालना को यकीनी बनाया जायेः डीजीपी गौरव यादव के पुलिस फोर्स को निर्देश

डीजीपी पंजाब द्वारा इलाके में मुस्तैद निगरानी और सकारात्मक माहौल बनाने के लिए अधिक से अधिक पुलिस लामबंद करने के हुक्म

विशेष मुहिम के दौरान, पुलिस टीमों से तरफ से सी. आर. पी. सी. कानून की धारा 107/ 151 के अंतर्गत 2890 भगौड़े गिरफ़्तार और 2456 व्यक्तियों के विरुद्ध शुरु की एहतियातन कार्यवाही

चंडीगढ़, 19 मार्चः

आगामी लोक सभा मतदान-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करने को यकीनी बनाने के मद्देनज़र पंजाब के डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने मंगलवार को राज्य के सभी सीपीज़/ एसएसपीज़ को अंतरराज्यीय/ अंतर- ज़िला नाके लगा कर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं जिससे समाज विरोधी तत्वों, नशा तस्करों और बूटलैगरों की गतिविधि पर मुस्तैदी के साथ पैनी नजर रखी जा सके और क्षेत्र में पुलिस के सकारात्मक प्रभाव और भरोसे को बढ़ाने के लिए के लिए अधिक से अधिक संख्या लामबंद की जा सके।

डीजीपी पंजाब अपने दफ़्तर से वीडियो कानफरंसिंग के द्वारा सीनियर पुलिस अधिकारियों, रेंज के एडीजीज़/ आईजीज़/ डीआईजी, सीपीज़/ एसएसपीज़, जिलों में तैनात सभी गज़टिड अधिकारियों और राज्य के सभी एसएचओज़ के साथ मतदान से पहले रोकथाम उपायों का जायज़ा लेने के लिए राज्य स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे। मीटिंग के दौरान डीजीपी ने अधिकारियों को भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों से भी अवगत करवाया।

राज्य में सकारात्मक माहौल बनाने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए, डीजीपी गौरव यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों को पेशेवर पुलिसिंग करने और आदर्श चुनाव आचार संहिता की हर पक्ष से सख्ती के साथ पालना करने और निर्वाचन आयोग की सभी हिदायतों और दिशा निर्देशों की पालना को यथावत यकीनी बनाने के निर्देश दिए जिससे पारदर्शी और निष्पक्ष मतदान करवाये जा सकें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों को पूरी लगन के साथ आगे फैलाया जाना चाहिए।

डीजीपी गौरव यादव ने अधिकारियों को जानकारी देते हुये बताया कि नये हथियार लायसेंस जारी करने पर मुकम्मल पाबंदी है। उन्होंने सीपीज़/ एसएसपीज़ को भी हिदायत की कि वह निर्वाचन आयोग के नियमों की पालना करते हुये लाईसेंसी हथियारों को जमा कराए जाने को यकीनी बनाएं।

उन्होंने सीपीज़/ एसएसपीज़ को सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लेने के लिए गन्न हाऊसों की बार-बार चैकिंग करने और यह यकीनी बनाने के लिए भी कहा कि गन्न हाऊस मालिकों की तरफ से हथियारों की सुरक्षित स्टोरेज़ के लिए पुख़्ता प्रबंध किये जाएँ।

उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील और अति-संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करके इन क्षेत्रों की मैपिंग करने के निर्देश दिए जिससे आम मतदान से पहले किसी भी असुखद स्थिति या घटना से बचने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की जा सके। उन्होंने समूह अधिकारियों को यह भी हिदायत की कि वह घृणित अपराधों में शामिल दोषियों को काबू करने के लिए विशेष प्रयास करें और मतदान से सम्बन्धित आपराधिक मामलों की जांच और मुकदमे की कार्यवाही में तेज़ी लाएं।

डीजीपी ने अधिकारियों को नशीले पदार्थों और नाजायज शराब की आमद को रोकने के लिए राज्य में दाखि़ल होने और बाहर जाने वाले वाहनों, ख़ास कर व्यापारिक वाहनों की चैकिंग में तेज़ी और मुस्तैदी लाने के हुक्म दिए। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों, अपराधियों और गैंगस्टरों के विरुद्ध शुरु की मुहिम में कोई कोताही या ढील न बरती जाये।

उन्होंने कहा कि भगौड़े अपराधियों और पैरोल मियाद बीत जाने के उपरांत भी जेल न लौटने वाले दोषियों को गिरफ़्तार करने और ग़ैर-ज़मानती वारंटों ( एन. बी. डब्ल्यू.) को अमल में लाने के लिए पहले ही विशेष मुहिम चलाई जा रही है।

ज़िक्रयोग्य है कि 1 जनवरी, 2024 से शुरू की इस विशेष मुहिम से लेकर अब तक पुलिस टीमों ने 2890 भगौड़े अपराधियों को गिरफ़्तार किया है, जबकि सी. आर. पी. सी. एक्ट की धाराओं 107/ 151 के अंतर्गत 2456 व्यक्तियों के विरुद्ध एहतियातन कार्यवाही की गई है। इसी तरह कुल 2110 ग़ैर- ज़मानती वारंटों में से, 1175 ग़ैर- ज़मानती वारंटों को सफलतापूर्वक अमल में लाया गया है।

बताने योग्य है कि राज्य के संवेदनशील जिलों में केंद्रीय हथियारबंद पुलिस बलों ( सीएपीऐफ) की 25 कंपनियाँ तैनात की गई हैं जिससे आम लोगों में विश्वास पैदा करने के साथ-साथ राज्य में संवेदनशील और अति- संवेदनशील क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ निगरानी की जा सके। राज्य में तैनात की गई 25 कंपनियों में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बलों (सीआरपीएफ) की 5 कंपनियाँ, सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ) की 15 कंपनियाँ और इंडो- तिब्बत बार्डर पुलिस ( आईटीबीपी) की 5 कंपनियाँ शामिल हैं।

डीजीपी ने समूह अधिकारियों को एक बढ़िया अंतर- विभागीय तालमेल और सहयोग करने के लिए कहा जिससे शांतिपूर्ण ढंग के साथ मतदान को यकीनी बनाने के लिए सभी हिस्सेदार और विभाग मिलकर काम कर सकें।

ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੁਲਿਸ ਸ਼ਹਿਰ ਵਿੱਚ ਅਮਨ-ਕਾਨੂੰਨ ਦੀ ਸਥਿਤੀ ਨੂੰ ਬਰਕਰਾਰ ਰੱਖਣ ਅਤੇ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਸੁਰੱਖਿਆ ਨੂੰ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਦਿਨ-ਰਾਤ ਚੌਕਸ ਹੈ।
12/03/2024

ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੁਲਿਸ ਸ਼ਹਿਰ ਵਿੱਚ ਅਮਨ-ਕਾਨੂੰਨ ਦੀ ਸਥਿਤੀ ਨੂੰ ਬਰਕਰਾਰ ਰੱਖਣ ਅਤੇ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਸੁਰੱਖਿਆ ਨੂੰ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਦਿਨ-ਰਾਤ ਚੌਕਸ ਹੈ।

ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਇੱਕ ਖੁਫੀਆ ਆਪ੍ਰੇਸ਼ਨ ਦੌਰਾਨ ਬੱਬਰ ਖਾਲਸਾ ਇੰਟਰਨੈਸ਼ਨਲ ਦੇ ਸਮਰਥਨ ਵਾਲੇ ਅੱਤਵਾਦੀ ਮਾਡਿਊਲ ਦੇ 2 ਮੈਂਬਰਾਂ ਦੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰੀ ...
12/03/2024

ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਇੱਕ ਖੁਫੀਆ ਆਪ੍ਰੇਸ਼ਨ ਦੌਰਾਨ ਬੱਬਰ ਖਾਲਸਾ ਇੰਟਰਨੈਸ਼ਨਲ ਦੇ ਸਮਰਥਨ ਵਾਲੇ ਅੱਤਵਾਦੀ ਮਾਡਿਊਲ ਦੇ 2 ਮੈਂਬਰਾਂ ਦੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰੀ ਨਾਲ ਸੰਭਾਵਿਤ ਟਾਰਗੇਟ ਕਿਲਿੰਗ ਨੂੰ ਰੋਕਿਆ ਗਿਆ।
ਇਸ ਮੋਡਿਊਲ ਨੂੰ ਅਮਰੀਕਾ ਸਥਿਤ ਹਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਉਰਫ ਹੈਪੀ ਪਾਸੀਅਨ, ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਸਥਿਤ ਅੱਤਵਾਦੀ ਹਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਉਰਫ ਰਿੰਦਾ ਦੇ ਕਰੀਬੀ ਸਹਿਯੋਗੀ ਅਤੇ ਉਸ ਦੇ ਸਾਥੀ ਸ਼ਮਸ਼ੇਰ ਸਿੰਘ ਉਰਫ ਸ਼ੇਰਾ ਦੁਆਰਾ ਅਰਮੇਨੀਆ ਵਿੱਚ ਸੰਚਾਲਿਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਸੀ।
ਮੁੱਢਲੀ ਜਾਂਚ ਵਿੱਚ ਹੈਪੀ ਪਾਸੀਅਨ, ਰਿੰਦਾ ਅਤੇ ਸ਼ਮਸ਼ੇਰ ਮਿਲ ਕੇ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨੂੰ ਕੱਟੜਪੰਥੀ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਸੂਬੇ ਵਿੱਚ ਦੇਸ਼ ਵਿਰੋਧੀ ਗਤੀਵਿਧੀਆਂ ਲਈ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰ ਰਿਹਾ ਸੀ।
2 ਪਿਸਤੌਲਾਂ ਸਮੇਤ 4 ਮੈਗਜ਼ੀਨਾਂ ਅਤੇ 30 ਜਿੰਦਾ ਕਾਰਤੂਸ ਬਰਾਮਦ ਕੀਤੇ ਗਏ। ਸਟੇਟ ਸਪੈਸ਼ਲ ਆਪ੍ਰੇਸ਼ਨ ਸੈੱਲ, ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਵਿਖੇ UAPA ਅਤੇ ਅਸਲਾ ਐਕਟ ਦੇ ਤਹਿਤ FIR ਦਰਜ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ।

12/03/2024

पंजाब सरकार राज्य के नौजवानों को रोजग़ार मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध: जिम्पा चंडीगढ़, 11 मार्च: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह म...
12/03/2024

पंजाब सरकार राज्य के नौजवानों को रोजग़ार मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध: जिम्पा चंडीगढ़, 11 मार्च: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अंतर्गत जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने आज 9 उम्मीदवारों को तरस के आधार पर जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग में बतौर क्लर्क, जूनियर टैक्नीशियन और हैल्पर टैक्नीकल के पदों के लिए नियुक्ति पत्र बाँटे।...

पंजाब सरकार राज्य के नौजवानों को रोजग़ार मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध: जिम्पा चंडीगढ़, 11 मार्च: मुख्यमंत्री भगवंत स....

संकुचित राजनैतिक हितों के लिए दल बदलने वाले मौकाप्रस्त राजनीतिज्ञों को आड़े हाथों लिया पंजाबियों ने दुनिया भर में सफलता क...
12/03/2024

संकुचित राजनैतिक हितों के लिए दल बदलने वाले मौकाप्रस्त राजनीतिज्ञों को आड़े हाथों लिया पंजाबियों ने दुनिया भर में सफलता का स्थान हासिल किया परन्तु पिछली सरकारों की नकारात्मक सोच के कारण अपने राज्य में आगे बढ़ने के मौके न मिले ई- बस सेवा पटियाला में कारोबार और व्यापार को काफी बढ़ावा देगी पटियाला में हुई सरकार-व्यापार मिलनी पटियाला, 11 मार्चः...

संकुचित राजनैतिक हितों के लिए दल बदलने वाले मौकाप्रस्त राजनीतिज्ञों को आड़े हाथों लिया पंजाबियों ने दुनिया भर में...

चंडीगढ़, 11 मार्चः पंजाब सरकार द्वारा नवनियुक्त श्री सन्दीप सैनी द्वारा पंजाब पिछड़ी श्रेणी भू विकास और वित्त निगम( बैकफिं...
12/03/2024

चंडीगढ़, 11 मार्चः पंजाब सरकार द्वारा नवनियुक्त श्री सन्दीप सैनी द्वारा पंजाब पिछड़ी श्रेणी भू विकास और वित्त निगम( बैकफिंको) के चेयरमैन का चार्ज और श्री हरजिन्दर सिंह सीचेवाल द्वारा वाइस-चेयरमैन का चार्ज संभाल लिया। श्री सन्दीप सैनी और श्री हरजिन्दर सिंह सीचेवाल ने मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान का धन्यवाद करते हुये कहा कि उनको जो ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह पूरी ज़िम्मेदारी के साथ निभाएंगे और इस अदारे के तरक्की और विकास में विस्तार करेंगे। उन्होंने पद संभालते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा उनकी ड्यूटी पिछड़ी श्रेणी, अल्पसंख्यक वर्ग और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्ग की भलाई के लिए लगाई गई है। इस ड्यूटी को वह पूरी इमानदारी और लगन के साथ निभाएंगे।...

चंडीगढ़, 11 मार्चः पंजाब सरकार द्वारा नवनियुक्त श्री सन्दीप सैनी द्वारा पंजाब पिछड़ी श्रेणी भू विकास और वित्त निगम( ब....

पूर्व सरपंच और एक अन्य मुलजिम काबू, पंचायत सचिव की गिरफ़्तारी बाकी चंडीगढ़ 11 मार्चः पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार क...
12/03/2024

पूर्व सरपंच और एक अन्य मुलजिम काबू, पंचायत सचिव की गिरफ़्तारी बाकी चंडीगढ़ 11 मार्चः पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान राज्य सरकार की तरफ से गाँव नूरपुर, ज़िला एस. बी. एस. नगर को विकास कामों के लिए जारी हुई ग्रांटों में से गाँव के पूर्व सरपंच सुरिन्दर सिंह, ग्राम पंचायत सचिव अशोक कुमार, निवासी गाँव बघौरां, ज़िला शहीद भगत सिंह नगर और मलकीत राम निवासी गाँव सरहाल काज़ियां, ज़िला शहीद भगत सिंह नगर की तरफ से आपसी मिलीभुगत के साथ 3,14, 500 रुपए की घपलेबाज़ी करने के दोषों अधीन मुकदमा दर्ज करके उक्त पूर्व सरपंच सुरिन्दर सिंह और मलकीत राम को गिरफ़्तार कर लिया है। पंचायत सचिव की गिरफ़्तारी के लिए यत्न जारी हैं।...

पूर्व सरपंच और एक अन्य मुलजिम काबू, पंचायत सचिव की गिरफ़्तारी बाकी चंडीगढ़ 11 मार्चः पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्ट.....

पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ द्वारा 10वां वार्षिक अनुसंधान दिवस कल मनाया जायेगा
02/02/2024

पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ द्वारा 10वां वार्षिक अनुसंधान दिवस कल मनाया जायेगा

चंडीगढ़:दीपक मिश्रा : पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) द्वारा 10 वां वार्षिक .....

एक युवा बहादुर डॉक्टर ने अपने पिता को अमर बना दिया अंग दान के अपने दयालु निर्णय से दो जिंदगियां बचाईं निस्वार्थता के एक ...
30/01/2024

एक युवा बहादुर डॉक्टर ने अपने पिता को अमर बना दिया अंग दान के अपने दयालु निर्णय से दो जिंदगियां बचाईं निस्वार्थता के एक मार्मिक कार्य में, एक बहादुर पुत्र, पटियाला के डॉ. कमल, जो खुद एक प्रैक्टिसिंग डॉक्टर हैं, ने अपने पिता श्री नछत्तर सिंह को अंग दान के माध्यम से अमर बना दिया है, उन्होंने यहां पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में किडनी प्रत्यारोपण के माध्यम से दो गुर्दे की विफलता वाले रोगियों की जान बचाने में योगदान दिया है!...

एक युवा बहादुर डॉक्टर ने अपने पिता को अमर बना दिया अंग दान के अपने दयालु निर्णय से दो जिंदगियां बचाईं निस्वार्थता .....

चंडीगढ़: दीपक मिश्रा, बीते दिन शनिवार को श्री हरमोहन धवन का निधन होगया! इस दुखद समय पर सत्यपाल जैन ने उन्हे श्रद्धांजलि ...
30/01/2024

चंडीगढ़: दीपक मिश्रा, बीते दिन शनिवार को श्री हरमोहन धवन का निधन होगया! इस दुखद समय पर सत्यपाल जैन ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि वह एक महान नेता थे, जिन्होंने हमेशा चंडीगढ़ के लोगों, विशेषकर समाज के वंचित वर्गों के विकास और कल्याण के लिए लड़ाई लड़ी। वह एक बहुत ही सामाजिक, विनम्र, अच्छे व्यवहार वाले, सुसंस्कृत और एक सज्जन व्यक्ति थे!...

चंडीगढ़: दीपक मिश्रा, बीते दिन शनिवार को श्री हरमोहन धवन का निधन होगया! इस दुखद समय पर सत्यपाल जैन ने उन्हे श्रद्धां...

चंडीगढ़, दिनांक 26.01.2024: दीपक मिश्रा, गांधी स्मारक निधि, पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश, पट्टीकल्याणा जिला पानीपत द...
27/01/2024

चंडीगढ़, दिनांक 26.01.2024: दीपक मिश्रा, गांधी स्मारक निधि, पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश, पट्टीकल्याणा जिला पानीपत द्वारा संचालित गांधी स्मारक भवन सेक्टर 16, चंडीगढ में शुक्रवार, 26 जनवरी 2024 को 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया! इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे समाज सेविका श्रीमती रंजना गोयल ने ध्वजारोहण कर पश्चात सभी कार्यकर्ताओं और सम्मानित नागरिकों सहित राष्ट्रीय गान गा कर देश के प्रति सम्मान एवं देश प्रेम की भावना व्यक्त की!...

चंडीगढ़, दिनांक 26.01.2024: दीपक मिश्रा, गांधी स्मारक निधि, पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश, पट्टीकल्याणा जिला पानीपत द्....

75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर चंडीगढ़ सेक्टर 42 स्थित आशीष सर्विस स्टेशन द्वारा सभी शहर व देश वाशियों को हार्दिक शु...
27/01/2024

75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर चंडीगढ़ सेक्टर 42 स्थित आशीष सर्विस स्टेशन द्वारा सभी शहर व देश वाशियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई! इस मौके पर सर्विस स्टेशन को बखूबी सजाया गया और स्टेशन के मालिक आशीष ने आने वाले सभी ग्राहकों को अपनी बेहतरीन निरंतर सेवाएं प्रदान करने का भी प्रण लिया!

75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर चंडीगढ़ सेक्टर 42 स्थित आशीष सर्विस स्टेशन द्वारा सभी शहर व देश वाशियों को हार्दि.....

जायज मांगों के ना माने जाने पर किया जायेगा रोष प्रदर्शन: चंडीगढ़ ,दीपक मिश्रा: बीते दिन बुधवार को "चंडीगढ़ एन.एच.एम कर्म...
24/01/2024

जायज मांगों के ना माने जाने पर किया जायेगा रोष प्रदर्शन: चंडीगढ़ ,दीपक मिश्रा: बीते दिन बुधवार को "चंडीगढ़ एन.एच.एम कर्मचारी संघ" द्वारा कई वर्षों से पड़ी लंबित मांगों और प्रशासन द्वारा इन जायज़ मांगो की अवहेलना करने के कारण वर्षों से कार्यरत एन.एच.एम कर्मचारियों ने यूनियन के माध्यम से अगले माह 8 फ़रवरी 2024 से होने वाले सांकेतिक गेट रैली/रोष प्रदर्शन की जानकारी डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज, स्वास्थ्य विभाग को ईमेल के माध्यम से दी है और इस मांगपत्र व रोष प्रदर्शन के नोटिस की प्रतिलिपि चंडीगढ़ के सभी उच्च अधिकारियों को भी भेज दी गई है !...

जायज मांगों के ना माने जाने पर किया जायेगा रोष प्रदर्शन: चंडीगढ़ ,दीपक मिश्रा: बीते दिन बुधवार को “चंडीगढ़ एन.एच.एम .....

चण्डीगढ़ 22 जनवरी, 2024:दीपक मिश्रा: चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासलिसिटर सत्य पाल जैन ने चंडीगढ़ मे अ...
23/01/2024

चण्डीगढ़ 22 जनवरी, 2024:दीपक मिश्रा: चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासलिसिटर सत्य पाल जैन ने चंडीगढ़ मे अनेकों स्थानों पर श्री राम मन्दिर मे भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष मे आयोजित कार्यक्रमों मे उपस्थित हुए! सत्य पाल जैन ने बताया कि आज अयोध्या में भगवान राम की ‘‘प्राण प्रतिष्ठा’के शुभ अवसर पर जिस ढंग से और जिस बड़े स्तर पर चण्डीगढ़ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, उससे यह बिल्कुल स्पष्ट है देष की जनता की भगवान राम में पूर्ण आस्था है और आज सारा चण्डीगढ़ राममय हो गया।...

चण्डीगढ़ 22 जनवरी, 2024:दीपक मिश्रा: चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासलिसिटर सत्य पाल जैन ने चंडीगढ़ मे अ...

13/01/2024
12/01/2024

क्या मोहाली पुलिस अब ऐसे भी करने लगी है
पुलिस का रचा खेल , बनेगा पुलिस के गले की फांस
पीडित कारोबारी गुरप्रीत मेहरा ने सबूतों के साथ मीडिया को सुनाई आपबीती, पुलिस के आला अधिकारियों को डीएसपी के खिलाफ लिखित में दी शिकायत, मांगा इंसाफ
कहा खुद डीएसपी ने उनको उनके कार्यालय के पास से उठवाया और संबंधित थाना पुलिस अधिकारी एपफआइआर में दिखाया नाके के दौरान पकडा, नहीं लगाई थी गाडी पर कोई लाल बत्ती

मोहाली 11 जनवरी । क्या मोहाली में जो भी एनकाउंटर हो रहे हैं और मोहाली के डीएसपी गुरशेर सिंह संधू स्वयं हिस्सा लेकर वाहवाही लूट रहे इसमें कितनी सच्चाई है इसको तो मैं नहीं जानता, लेकिन जो मोहाली खास करके खरड सिटी थाने की पुलिस और डीएसपी गुरशेर सिंह संधू ने मेरे साथ किया, उसे मैं और मेरे साथी कभी नहीं भूल सकते हैं । उपरोक्त संगीन आरोप ईजी मैरिज ब्यूरों एवम कारोबारी गुरप्रीत सिंह मेहरा ने मोहाली में आयोजित एक प्रैसवार्ता के दौरान भरी मीडिया कर्मियों के सामने लगाया ।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पीडित गुरप्रीत सिंह मेहरा ने बताया कि सिटी खरड पुलिस जिनमें एएसआई गुरप्रताप सिंह और सीआइए के एक अधिकारी और डीएसपी गुरशेर सिंह संधू की मदद से उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था िक वह अपने सिकोरिटी गार्ड के साथ जिस्पी में लाल और नीली बत्ती लगा कर सरेआम नियमों का उल्लंघन कर रहे थे । गुर्रपीत सिंह मेहरा ने कहा कि एक ओर जहां उनके पास सभी तरह के सबूत और उनकी गाडी की सीसीटीवी तस्वीरें आदि मौजूद हैं कि डीएसपी गुरशेर सिंह संधू उनको उनके कार्यालय गोपाल स्वीट के पास से लेकर थाने गए और सिटी खरड पुलिस दर्ज एफआइआर में दिखा रही है कि खरड के क्रिशियन स्कूल के पास एक नाका लगा था उस दौरान वाहनो की जांच की जा रही थी उसी समय गुरप्रीत सिंह मेहरा और उनका कापिफला निकला जिसने सपफेद जीप पर लाल बत्ती लगाई थी और पीछे फारचूर्नर गाडी वह स्वंय चला रहे थे, दर्ज मामले में दिखाया गया कि नाके के दौरान काफिला बडी तेजी से आ रहा और सभी नियमों को ताक पर गाडियां चल रही और समय रात के लगभग 8 बजे के करीब का था, जबकि डीएसपी ने जब उनको थाने ले जाने की बात कही तो और ले कर गए तो उनके कार्यालय के समय गाडियों का समय साढे पांच बजे के करीब था । उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में पुलिस के रचि कहानी में लालबत्ती लगी होने की बात कहीं जा रही है, जबकि जिस रूट का हम दावा करते हैं और पुलिस ले कर जा रही है उन सभी जगहों के कैमरे जांच किए जाए कहीं भी कोई लालबत्ती नहीं लगी है ।
गुरप्रीत सिंह ने कहा कि इतना ही नहीं पुलिस सीआइए खरड के थाने की सीसीटीवी भी चैक कर सकती है और रास्तों का भी, जहां नाका लगाए जाने की बात कह रही है ।उन्होंने कहा िकवह ऐसा इसलिए मीडिया के सामने आ कर प्रैसवार्ता कर रहे हैं क्योंकि उनको डर है कि बिना कोई गलती के पुलिस ने इतना बडा खेल उनके साथ खेला और उनकी छवि समाज में खराब की । वहीं उनके कारोबार भी इसका बुरा प्रभाव पडा । इसके अलावा उन्हंें डर है कि यदि इस बात को दबा कर रखा गया तो यह डीएसपी और उसकी पुलिस टीम कभी भी उनको किसी बडे खेल का हिस्सा बना सकती है ।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस को उन्हें पकडने और तंग करने के पीछे एक ही मकसद था िक वह मैरिज ब्यूरों का काम करते हैं और उनकी शाखाएं लगभग पूरे भारत में हैं , उनके पास जज, बडे-बडे पुलिस अधिकारियों के बच्चों के भी रिश्तों की फाइलें आती हैं और वह करवाते भी हैं, लेकिन सभी कागज कार्रवाई के कोई गलती न पाए जाने पर जो कुछ पुलिस मुलाजिम उनके पास रिश्ते की बात के लिए फाइल लगवाते हैं वह समझौते से पहले या बाद में काम हो जाने के बाद भी उनसे पैसे वापस देने की बात करके शिकायत देते हैं, लेकिन उनमें वह कहीं कोई गलत नहीं हैं और उनके दस्तावेज दुरूस्त हैं और उन्होंने पैसे वापस न देने की बात सरेआम मना कर दिया ।
उन्होंने कहा कि उन्होनें आरोपित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ पुलिस के आला अधिकारियों को लिखित में शिकायत दी है और अधिकारियों ने संबंधित निचले स्तर के अधिकारियों को जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन मामला पुलिस से जुडा होने के कारण जांच इतनी धीरे से चल रही है कि इस मामले में इंसाफ तो दूर कहंी पुलिस उनके साथ कोई बडा खेल न कर दे। उन्होंने पंजाब सरकार सीएम भगवंत सिंह मान और डीजीपी पंजाब से मीडिया के माध्यम से इंसाफ की गुहार लगाई और कहा कि उनके दिए जाने वाले सबूतों के आधार पर मामले की गहराई से जांच की जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा । गुरप्रीत सिंह मेहरा ने कहा कि यह पंजाब में ऐसा पहला केस होगा जिसमें सबूतों के साथ पुलिस जिसको आरोपी बनाया और उसका भारी नुकसान किया, वह ही अपने मामले की जांच करवाना चाहता है ।
कैप्शनः कारोबारी गुरप्रीत सिंह मेहरा अपनी आप बीती सुनाते हुए व सबूतों संबंधित जानकारी देते हुए

डीएसपी गुरशर सिंह संधू का कहना है कि गुरप्रीत सिंह मेरा जो भी आरोप लगा रहा है उन्हें नहीं पता वह ऐसा क्यों कह रहा है एक महीने बाद हालांकि उन्होंने जो भी कार्रवाई की है वह कानून के दायरे में रहकर की है और उसकी बातों को तवज्जो देना उनके लिए मायने नहीं रखता

12/01/2024

क्या मोहाली पुलिस अब ऐसे भी करने लगी है

पुलिस का रचा खेल , बनेगा पुलिस के गले की फांस
पीडित कारोबारी गुरप्रीत मेहरा ने सबूतों के साथ मीडिया को सुनाई आपबीती, पुलिस के आला अधिकारियों को डीएसपी के खिलाफ लिखित में दी शिकायत, मांगा इंसाफ
कहा खुद डीएसपी ने उनको उनके कार्यालय के पास से उठवाया और संबंधित थाना पुलिस अधिकारी एपफआइआर में दिखाया नाके के दौरान पकडा, नहीं लगाई थी गाडी पर कोई लाल बत्ती

मोहाली 11 जनवरी । क्या मोहाली में जो भी एनकाउंटर हो रहे हैं और मोहाली के डीएसपी गुरशेर सिंह संधू स्वयं हिस्सा लेकर वाहवाही लूट रहे इसमें कितनी सच्चाई है इसको तो मैं नहीं जानता, लेकिन जो मोहाली खास करके खरड सिटी थाने की पुलिस और डीएसपी गुरशेर सिंह संधू ने मेरे साथ किया, उसे मैं और मेरे साथी कभी नहीं भूल सकते हैं । उपरोक्त संगीन आरोप ईजी मैरिज ब्यूरों एवम कारोबारी गुरप्रीत सिंह मेहरा ने मोहाली में आयोजित एक प्रैसवार्ता के दौरान भरी मीडिया कर्मियों के सामने लगाया ।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पीडित गुरप्रीत सिंह मेहरा ने बताया कि सिटी खरड पुलिस जिनमें एएसआई गुरप्रताप सिंह और सीआइए के एक अधिकारी और डीएसपी गुरशेर सिंह संधू की मदद से उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था िक वह अपने सिकोरिटी गार्ड के साथ जिस्पी में लाल और नीली बत्ती लगा कर सरेआम नियमों का उल्लंघन कर रहे थे । गुर्रपीत सिंह मेहरा ने कहा कि एक ओर जहां उनके पास सभी तरह के सबूत और उनकी गाडी की सीसीटीवी तस्वीरें आदि मौजूद हैं कि डीएसपी गुरशेर सिंह संधू उनको उनके कार्यालय गोपाल स्वीट के पास से लेकर थाने गए और सिटी खरड पुलिस दर्ज एफआइआर में दिखा रही है कि खरड के क्रिशियन स्कूल के पास एक नाका लगा था उस दौरान वाहनो की जांच की जा रही थी उसी समय गुरप्रीत सिंह मेहरा और उनका कापिफला निकला जिसने सपफेद जीप पर लाल बत्ती लगाई थी और पीछे फारचूर्नर गाडी वह स्वंय चला रहे थे, दर्ज मामले में दिखाया गया कि नाके के दौरान काफिला बडी तेजी से आ रहा और सभी नियमों को ताक पर गाडियां चल रही और समय रात के लगभग 8 बजे के करीब का था, जबकि डीएसपी ने जब उनको थाने ले जाने की बात कही तो और ले कर गए तो उनके कार्यालय के समय गाडियों का समय साढे पांच बजे के करीब था । उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में पुलिस के रचि कहानी में लालबत्ती लगी होने की बात कहीं जा रही है, जबकि जिस रूट का हम दावा करते हैं और पुलिस ले कर जा रही है उन सभी जगहों के कैमरे जांच किए जाए कहीं भी कोई लालबत्ती नहीं लगी है ।
गुरप्रीत सिंह ने कहा कि इतना ही नहीं पुलिस सीआइए खरड के थाने की सीसीटीवी भी चैक कर सकती है और रास्तों का भी, जहां नाका लगाए जाने की बात कह रही है ।उन्होंने कहा िकवह ऐसा इसलिए मीडिया के सामने आ कर प्रैसवार्ता कर रहे हैं क्योंकि उनको डर है कि बिना कोई गलती के पुलिस ने इतना बडा खेल उनके साथ खेला और उनकी छवि समाज में खराब की । वहीं उनके कारोबार भी इसका बुरा प्रभाव पडा । इसके अलावा उन्हंें डर है कि यदि इस बात को दबा कर रखा गया तो यह डीएसपी और उसकी पुलिस टीम कभी भी उनको किसी बडे खेल का हिस्सा बना सकती है ।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस को उन्हें पकडने और तंग करने के पीछे एक ही मकसद था िक वह मैरिज ब्यूरों का काम करते हैं और उनकी शाखाएं लगभग पूरे भारत में हैं , उनके पास जज, बडे-बडे पुलिस अधिकारियों के बच्चों के भी रिश्तों की फाइलें आती हैं और वह करवाते भी हैं, लेकिन सभी कागज कार्रवाई के कोई गलती न पाए जाने पर जो कुछ पुलिस मुलाजिम उनके पास रिश्ते की बात के लिए फाइल लगवाते हैं वह समझौते से पहले या बाद में काम हो जाने के बाद भी उनसे पैसे वापस देने की बात करके शिकायत देते हैं, लेकिन उनमें वह कहीं कोई गलत नहीं हैं और उनके दस्तावेज दुरूस्त हैं और उन्होंने पैसे वापस न देने की बात सरेआम मना कर दिया ।
उन्होंने कहा कि उन्होनें आरोपित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ पुलिस के आला अधिकारियों को लिखित में शिकायत दी है और अधिकारियों ने संबंधित निचले स्तर के अधिकारियों को जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन मामला पुलिस से जुडा होने के कारण जांच इतनी धीरे से चल रही है कि इस मामले में इंसाफ तो दूर कहंी पुलिस उनके साथ कोई बडा खेल न कर दे। उन्होंने पंजाब सरकार सीएम भगवंत सिंह मान और डीजीपी पंजाब से मीडिया के माध्यम से इंसाफ की गुहार लगाई और कहा कि उनके दिए जाने वाले सबूतों के आधार पर मामले की गहराई से जांच की जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा । गुरप्रीत सिंह मेहरा ने कहा कि यह पंजाब में ऐसा पहला केस होगा जिसमें सबूतों के साथ पुलिस जिसको आरोपी बनाया और उसका भारी नुकसान किया, वह ही अपने मामले की जांच करवाना चाहता है ।
कैप्शनः कारोबारी गुरप्रीत सिंह मेहरा अपनी आप बीती सुनाते हुए व सबूतों संबंधित जानकारी देते हुए

पंजाब रोडेवज़ के ठेका आधारित ड्राइवरों और कंडक्टरों को रेगुलर करने के लिए सरकार वचनबद्धः लालजीत सिंह भुल्लरसचिव परिवहन को...
11/01/2024

पंजाब रोडेवज़ के ठेका आधारित ड्राइवरों और कंडक्टरों को रेगुलर करने के लिए सरकार वचनबद्धः लालजीत सिंह भुल्लर

सचिव परिवहन को तरक्कियों और तरस के आधार पर रहती नियुक्तियों सम्बन्धी कार्यवाही तेज़ करने की हिदायत

कैबिनेट मंत्री ने पंजाब रोडवेज़/पनबस स्टेट ट्रांसपोर्ट वर्करज़ यूनियन और पंजाब गवर्नमैंट ट्रांसपोर्ट वर्करज़ यूनियन की माँगें ध्यान से सुनी

दूर-दराज में नियुक्त ड्राइवरों और कंडक्टरों को घरों के नज़दीक तैनात करने की योजना बनाने के निर्देश

चंडीगढ़, 11 जनवरीः

पंजाब के परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज कहा कि पंजाब रोडेवज़/पनबस के ठेका आधारित ड्राइवरों और कंडक्टरों को रेगुलर करने के लिए सरकार वचनबद्ध है।

परिवहन मंत्री ने यह भरोसा पंजाब सिवल सचिवालय स्थित अपने दफ़्तर में पंजाब रोडवेज़़/पनबस स्टेट ट्रांसपोर्ट वर्करज़ यूनियन और पंजाब गवर्नमैंट ट्रांसपोर्ट वर्करज़ यूनियन के मुलाज़िमों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये दिया। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पंजाब रोडेवज़/पनबस में ठेका आधारित ड्राइवरों और कंडक्टरों को रेगुलर करने सम्बन्धी केस मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान सरकार द्वारा गठित की गई तीन सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी द्वारा हमदर्दी से विचारा जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री ने सचिव परिवहन स. दिलराज सिंह संधावालीया को कहा कि विभाग में विभिन्न तरक्कियों सम्बन्धी मामलों में कार्यवाही तेज़ की जाये। उन्होंने यह भी आदेश दिए कि पंजाब रोडवेज़़/पनबस में तरस के आधार पर रहती नियुक्तियों सम्बन्धी कार्यवाही में तेज़ी लाई जाये ताकि मृत मुलाजिमों के वारिसों को परेशान ना होना पड़े। उन्होंने कहा कि मृत मुलाज़िम के परिवार का भविष्य सुरक्षित रखना सरकार का प्राथमिक फ़र्ज़ है और इस मुद्दे पर विभाग हमदर्दी से फ़ैसला ले।

परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत की कि सरकारी बसों की पासिंग सम्बन्धी प्रक्रिया में देरी न की जाये। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह निजी तौर पर दौरे करके ग़ैर-कानूनी ढंग से चल रही बसों के बारे जानें और तुरंत रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा कि बसों के टाईम-टेबल सम्बन्धी आ रही शिकायतों को भी तुरंत दूर किया जाये।

मुलाजिमों द्वारा रखी माँग पर विचार करते हुये कैबिनेट मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि विभाग द्वारा दूर-दराज में नियुक्त ड्राइवरों और कंडक्टरों को घरों के नज़दीक तैनात करने सम्बन्धी हमदर्दी से विचार किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि इस मामले सम्बन्धी तुरंत योजना तैयार करें। उन्होंने विभाग की इमारतों और वर्कशापों की हालत सम्बन्धी भी रिपोर्ट देने के हुक्म दिए। उन्होंने कहा कि जहाँ ज़रूरत हो, वहां तुरंत मुरम्मत करवाई जाये।

मीटिंग के दौरान सचिव परिवहन स. दिलराज सिंह संधावालीया, डायरैक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट मैडम अमनदीप कौर और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

चेतन सिंह जौड़ामाजरा द्वारा आलू उत्पादकों को हर संभव सहायता देने का भरोसाचंडीगढ़, 11 जनवरीःपंजाब के बाग़बानी मंत्री स. चेतन...
11/01/2024

चेतन सिंह जौड़ामाजरा द्वारा आलू उत्पादकों को हर संभव सहायता देने का भरोसा

चंडीगढ़, 11 जनवरीः

पंजाब के बाग़बानी मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज पंजाब आलू उत्पादक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि सरकार द्वारा उनकी हर संभव सहायता की जायेगी।

पंजाब सिवल सचिवालय स्थित अपने दफ़्तर में मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये कैबिनेट मंत्री ने आलू खोदने वाली मशीनों पर सब्सिडी देने की माँग पर हमदर्दी से विचार करते हुये विभाग के डायरैक्टर श्रीमती शैलेंद्र कौर को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आर.के.वी.वाई) के अंतर्गत व्यापक योजना बनाने के निर्देश दिए। अत्याधुनिक प्रौद्यौगिकी को अपनाने की महत्ता पर ज़ोर देते हुये कैबिनेट मंत्री ने आलू की पुटाई के लिए नवीनतम और कुशल तकनीकें अपनाने की बात भी कही।

आलूओं के लिए धोगड़ी इंडो डच्च सैंटर फॉर एक्सीलेंस में डिज़ीज़ टेस्टिंग लैब स्थापित करने सम्बन्धी एसोसिएशन की एक और माँग पर विचार करते हुये स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने विभाग की डायरैक्टर को इस प्रस्ताव की संभावनाओं के बारे अच्छी तरह जाँचने के लिए कहा। डायरैक्टर ने मंत्री को बताया कि इस केंद्र में एक लैब बनने जा रही है।

विचार-विमर्श के दौरान आलू उत्पादकों ने बताया कि आलू के बीजों के द्वारा होने वाली आमदन कुल अर्थव्यवस्था का एक तिहाई हिस्सा है। आलू उत्पादकों ने आलू के बीज वाले क्षेत्रों सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी करने के लिए कहा, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने सहमति जताई। उन्होंने बताया कि आलू के नकली बीजों की सप्लाई, जिससे आलू बीज प्रणाली का भारी नुकसान हो रहा है, को रोकने के लिए एक मसौदा भेजा जायेगा।

मुख्यमंत्री ने शहीद जसपाल सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता का चैक सौंपा समूचा देश सरहदों की रक्षा करते ह...
11/01/2024

मुख्यमंत्री ने शहीद जसपाल सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता का चैक सौंपा


समूचा देश सरहदों की रक्षा करते हुये जानें गंवाने वाले शहीदों का कर्ज़दार: मुख्यमंत्री

बघरौल ( दिढ़बा), 11 जनवरी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान गुरूवार को ड्यूटी के दौरान शहीदी प्राप्त करने वाले हवलदार जसपाल सिंह के घर पहुँचे और उनके परिवार को शहीद के सम्मान के तौर पर एक करोड़ रुपए का चैक सौंपा।

शहीद हवलदार जसपाल सिंह, जो 9 महार रेजीमेंट में तैनात थे, की शहादत पर गहरे दुख का प्रगटावा करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि देश सेवा के दौरान अपनी जान गंवाने वाले शहीद का देश हमेशा कर्ज़दार रहेगा। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए और परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है और इसकी भरपायी किसी भी कीमत पर नहीं की जा सकती परन्तु सरकार ने शहीद के सम्मान के लिए विनम्र सा प्रयास किया है। भगवंत सिंह मान ने ज़ोर देकर कहा कि शहीद केवल एक परिवार या राज्य का नहीं, बल्कि समूची कौम का होता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता मुहैया करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि देश के लोग हवलदार जसपाल सिंह के बलिदान के हमेशा ऋणी रहेंगे। शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करते हुये भगवंत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने ड्यूटी के दौरान बहादुरी, समर्पण और दिलेरी का प्रदर्शन करके देश और पंजाब का नाम रौशन किया है।

देश में पंजाब बनेगा हीरो, लोकसभा चुनाव में इस बार 13-0 : मुख्यमंत्री पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर पूर्ण बहुमत हासिल क...
11/01/2024

देश में पंजाब बनेगा हीरो, लोकसभा चुनाव में इस बार 13-0 : मुख्यमंत्री

पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे : मुख्यमंत्री

सुखबीर के मानहानि केस का किया स्वागत; इससे बादलों के पंजाब विरोधी रूख को बेनकाब करने का मौका मिला

पंजाब और पंजाबियों के ख़ून से रंगे हैं बादल परिवार के हाथ

25 साल शासन करने का दावा करने वालों के पास अब 25 विधायक नहीं हैं

महान राष्ट्रीय नायकों की शहादत दिखाने वाली झांकी रद्द करने का भाजपा के पास कोई नैतिक अधिकार नहीं

संगरूर, 11 जनवरीः

शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल की तरफ से दायर मानहानि के मुकदमे का स्वागत करते हुये मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि इससे उनको बादल परिवार के पंजाब विरोधी पैंतरे और बुरे कामों का पर्दाफाश करने का एक और मौका मिलेगा।

यहाँ 14 लाइब्रेरियां लोगों को समर्पित करने के बाद इक्ट्ठ को संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस केस की रोज़मर्रा सुनवाई के लिए विनती करेंगे जिससे लोगों को बादलों के पापों संबंधी अवगत करवाया जा सके। भगवंत सिंह मान ने कहा कि बादलों की पंजाब के साथ की गद्दारी के इनाम के तौर पर हरियाणा ने उनके फार्म हाऊस तक नहर का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं राज्य की तरक्की में रुकावट डाल कर बादलों ने होटल, ट्रांसपोर्ट और अन्य कारोबार बढ़ाए, जिसके बारे लोगों को विस्तार के साथ बताया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुखबीर अपनी जायदाद बचाने के लिए केस लड़ रहे हैं, जबकि वह लोगों को बचाने के लिए अदालत जाएंगे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वह बादल परिवार की उन सभी करतूतों के बारे दुनिया को बताऐंगे, जिनके कारण राज्य अलग-अलग क्षेत्रों में पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि बादल परिवार के हाथ पंजाब और पंजाबियों के ख़ून से रंगे हुए हैं, उन्होंने कहा कि राज्य के लोग उनके गुनाहों को कभी भी माफ नहीं कर सकते।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग दावा करते थे कि वह 25 साल शासन करेंगे, उनको लोगों ने पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने कहा कि यह नेता अपने 25 विधायकों का चयन भी नहीं करवा सके क्योंकि इनको लोगों ने नकार दिया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन अहंकारी नेताओं को लोगों ने बाहर का दरवाज़ा दिखा कर राजनैतिक गुमनामी में भेज दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान राजनैतिक नेताओं के कोटे ने आम आदमी के हित निगल लिए थे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पद संभालने के बाद उन्होंने ऐसे सभी राजनैतिक कोटों को ख़त्म करके आम आदमी के सशक्तिकरण के नये युग की शुरुआत करने को मुख्य प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य मंतव्य लोगों की भलाई और तरक्की और आम आदमी का व्यापक विकास यकीनी बनाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रिवायती पार्टियाँ उनसे ईर्ष्या करती हैं क्योंकि वह एक आम परिवार से सम्बन्धित हैं और लोगों की भलाई यकीनी बनाने के लिए अथक मेहनत कर रहे हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन नेताओं को हमेशा यह विश्वास था कि उनके पास राज करने का ईश्वरीय अधिकार है, जिस कारण उनको यह बात हज़म नहीं हो रही कि एक आम आदमी राज्य को बढ़िया तरीके साथ चला रहा है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने लम्बा समय लोगों को मूर्ख बनाया परन्तु अब लोग इनके भ्रामक प्रचार से बाज नहीं आऐंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरू, शहीद सुखदेव, लाला लाजपत राय, शहीद उधम सिंह, शहीद करतार सिंह सराभा, माईं भागों, गदरी बाबा समेत महान शहीदों पर आधारित झाँकी को रद्द करके उनका निरादर किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गणतंत्र दिवस की परेड में पंजाब की झांकी को शामिल न करके इन नायकों के योगदान और बलिदान को घटाने की कोशिश कर रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता क्योंकि यह इन महान देश भक्तों और राष्ट्रीय नेताओं का निरादर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस योगदान को झांकी के द्वारा राज्य भर में दिखाऐगी।

मुख्यमंत्री ने भविष्यवाणी की कि लोग इन पार्टियों के भ्रष्ट नेताओं से इतने ऊब चुके हैं कि आने वाले लोक सभा मतदान के दौरान राज्य की सभी सीटों पर हमें पूर्ण बहुमत जीत दिलाऐंगे। उन्होंने कहा कि लोग आने वाले आम मतदान में राज्य की सभी 13 सीटों उनको जीताने का मन बना चुके हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि आने वाले लोग सभा मतदान 13-0 के आंकड़ो से जीतूंगा, जबकि बाकी पार्टियों के खाते भी नहीं खुलेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने एक निजी कंपनी जी. वी. के. पावर की मल्कीयत वाले गोइन्दवाल पावर प्लांट को ख़रीद कर इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि पहली बार यह उल्टा रुझान शुरू हुआ है कि सरकार ने कोई प्राईवेट पावर प्लांट खरीदा है, जबकि पहले राज्य सरकारें अपनी जायदादें मनपसंद व्यक्तियों को ‘ कौड़ियों’ के भाव बेचती थीं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि क्योंकि पछवाड़ा कोयला खदान से निकलने वाले कोयले का प्रयोग सरकारी पावर प्लांटों के लिए ही किया जा सकता है और इस पावर प्लांट की खरीद से इस कोयले को अब यहाँ इस्तेमाल करके राज्य के हर क्षेत्र को बिजली मुहैया करने का रास्ता खुला है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अस्पतालों, स्कूलों में मुकम्मल तबदीली देखने को मिल रही है और आम आदमी की भलाई के लिए नये मैडीकल कालेज खोले जा रहे हैं और 90 प्रतिशत खपतकारों को बिजली का बिल ज़ीरो आ रहा है। उन्होंने कहा कि अब फ़ैसले उन लोगों की तरफ से लिए जा रहे हैं, जो ज़मीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं से अवगत हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि रिवायती राजनैतिक पार्टियों ने राज्य को बर्बाद कर दिया है और अब वह बेशर्मी से नैतिकता की बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने धूरी के गाँवों के विकास के लिए 29 करोड़ रुपए से अधिक की राशि रखी है। उन्होंने दोहराया कि धूरी राज्य की राजनीति का केंद्र बनेगा और इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास और ख़ास तौर पर धूरी विधान सभा हलके विकास को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिन गए, जब राज्य का प्रमुख अपने महलों के बड़े- बड़े कमरों तक सीमित रहता थी, जबकि अब मुख्यमंत्री हमेशा लोगों के बीच होता है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास को बढ़ावा देने के लिए उनकी सरकार की तरफ से लोगों के साथ किये सभी वायदे पूरे किये जा रहे हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि हर किसी की मुख्यमंत्री तक आसान पहुँच है, जिस कारण अब राज्य का हर मसला लोगों की उम्मीद के मुताबिक तुरंत हल हो जाता है

Address

Mohali
160055

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CDN24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CDN24 News:

Videos

Share

CDN24 NEWS

News Agency Franchise by Lead India RNI Reg. Govt. of India