Rohtak Bazaar

Rohtak Bazaar News | Advertising | Marketing Get Latest Updates of Business of Tri City

📢 Introducing Our Creations!"Rohtak Bazaar" proudly presents a glimpse of our newspaper and magazine designs – a fusion ...
17/05/2025

📢 Introducing Our Creations!
"Rohtak Bazaar" proudly presents a glimpse of our newspaper and magazine designs – a fusion of news, business, inspiration, and innovation. 📰📚

From local stories to national impact, from business promotions to exclusive interviews, our publications are designed to connect, inform, and empower our readers.

👉 Whether you’re a reader, a business owner, or a storyteller, there's a space for everyone in Rohtak Bazaar!

💥 Stay tuned for exciting editions, insightful stories, and creative designs.
📍 For collaborations, ads, or features – DM us now!

New Delhi ComputersSCF No.30 Ground Floor(Behind Mann Hospital)Appu Ghar  Complex Rohtak.M: 9896964411
08/05/2025

New Delhi Computers
SCF No.30 Ground Floor
(Behind Mann Hospital)
Appu Ghar Complex Rohtak.
M: 9896964411

07/05/2025

ब्लैकआउट ट्रायल

"जीवन है तो सब कुछ है!"इनर व्हील क्लब Rohtak City को गर्व है कि प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. पवन शर्मा ने हमारे सदस्यों और उ...
28/04/2025

"जीवन है तो सब कुछ है!"
इनर व्हील क्लब Rohtak City को गर्व है कि प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. पवन शर्मा ने हमारे सदस्यों और उनके परिवारों के लिए एक बेहद ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सत्र आयोजित किया।
विषय था — "Preventing Heart Attack and Brain , knowledge is life" — और संदेश था साफ:
सही जानकारी और बेहतर जीवनशैली से हम अपने दिल और दिमाग की हिफाजत कर सकते हैं।
डॉ. शर्मा ने सरल शब्दों में समझाया कि किस तरह छोटे-छोटे बदलाव — जैसे संतुलित खानपान, नियमित व्यायाम और सकारात्मक सोच — हमें गंभीर बीमारियों से बचा सकते हैं।
उन्होंने कहा,
> "स्वास्थ्य कोई विकल्प नहीं, एक आवश्यकता है। और ज्ञान, स्वस्थ जीवन की कुंजी है।"
यह सत्र न केवल जानकारीपूर्ण रहा, बल्कि सभी को अपनी जीवनशैली पर पुनर्विचार करने और बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित भी किया।
आइए, आज से ही शुरुआत करें — अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देकर। क्योंकि जब दिल और दिमाग स्वस्थ रहेंगे, तभी जीवन सच्चे अर्थों में संवर पाएगा । इस अवसर पर डॉक्टर जे पी अरोड़ा, डॉक्टर सोनिया अरोड़ा, डॉक्टर उर्वशी शर्मा , डॉक्टर दहिया,क्लब प्रेसिडेंट सुषमा बत्रा, वाइस प्रेसिडेंट राज अरोड़ा, सुभाष अरोड़ा, क्लब सेक्रेटरी डॉ मंजू बुधवार, उर्मिल धनखड़,डॉ परुथी, डॉक्टर सविता परुथी, डॉक्टर अजू पांडे, विद्या आहूजा, रीना महेंद्रु, रमी आहूजा, श्वेता जैन , लोकेश जैन रजत, इंदु,उपस्थित रहे

बीएसएनएल मुख्यालय नई दिल्ली में सहायक महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत व रोहतक रनर्स ग्रुप के धावक अरविंद पाल दहिया दिल्ली मे...
24/04/2025

बीएसएनएल मुख्यालय नई दिल्ली में सहायक महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत व रोहतक रनर्स ग्रुप के धावक अरविंद पाल दहिया दिल्ली में 4 मई को होने वाले 'कंपीट विथ योरसेल्फ' मैराथन के एंबेसडर बने।

सोमवार 14 अप्रैल 2025 को डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 134वे जन्मदिवस के अवसर पर रोहतक रनर्स ग्रुप द्वारा वेटेरन ए...
14/04/2025

सोमवार 14 अप्रैल 2025 को डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 134वे जन्मदिवस के अवसर पर रोहतक रनर्स ग्रुप द्वारा वेटेरन एथलीट रामफल फोगाट के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दौड़ का आयोजन किया गया ।इस दौड़ की शुरुआत सुबह 7.00 बजे छोटू राम स्टेडियम से हुई और सभी धावक अंबेडकर चौक पर डॉक्टर अंबेडकर के स्टैच्यू तक दौड़ कर पहुँचे व उन्हें नमन कर वापिस स्टेडियम में दौड़ते हुए पहुँचे ।इस दौड़ में शमशेर सिंह काजल ,तुलसी लखेरा ,सज्जन धनखड़ ,जितेंदर हुडा ,निशांत दहिया ,प्रदीप कालिरामण ,यश कालीरमन,तन्मय कालीरमन,कपिल ए एस आई,रमेश एस आई,आनंद दलाल,चिराग अहलावत,उत्तम गहलावत व अरविन्द पाल दहिया आदि शामिल रहे ।

कॉमन वैल्थ खेल गाँव नई दिल्ली में 11 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025 तक हो रहे चौथे खेलों मास्टर्स राष्ट्रीय खेल 2025 के पहले द...
12/04/2025

कॉमन वैल्थ खेल गाँव नई दिल्ली में 11 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025 तक हो रहे चौथे खेलों मास्टर्स राष्ट्रीय खेल 2025 के पहले दिन 11 अप्रैल को बी एस एन एल मुख्यालय नई दिल्ली में सहायक महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत व रोहतक रनर्स ग्रुप के धावक अरविंद पाल दहिया ने हरियाणा राज्य की तरफ से खेलते हुए 5000 मीटर और 1500 मीटर दोनों दौड़ स्पर्द्धाओं में अपने आयु वर्ग 55+ में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए दो कास्य पदक जीते ।न्यू दिल्ली में हो रहे “खेलों मास्टर्स राष्ट्रीय गेम्स 2025 “में देश के विभिन्न राज्यों से 2000 से ज़्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है ।

पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की पुण्यतिथि के अवसर पर रोहतक रनर्स ग्रुप द्वारा वेटेरन एथलीट रामफल फोगाट के नेतृत्...
06/04/2025

पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की पुण्यतिथि के अवसर पर रोहतक रनर्स ग्रुप द्वारा वेटेरन एथलीट रामफल फोगाट के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दौड़ का आयोजन किया गया ।इस दौड़ की शुरुआत सुबह 6.00 बजे छोटू राम स्टेडियम से हुई और सभी धावक चौधरी देवी लाल पार्क पर ताऊ के स्टैच्यू तक दौड़ कर पहुँचे व ताऊ को नमन कर वापिस स्टेडियम में दौड़ते हुए पहुँचे ।इस दौड़ में चन्दरपाल बनवाला ,बिमला बनवाला ,अशोक राणा ,शमशेर सिंह काजल ,तुलसी लखेरा ,सज्जन धनखड़ ,जितेंदर हुडा ,मोहित ओहल्याण ,डॉ परवीन जांगड़ा निशांत दहिया ,प्रदीप कालिरामण ,नितिन दांगी नवनीत हुडा ,सुरेश गिल ,कपिल ए एस आई,रमेश एस आई,रमेश हुडा,गजेंद्र मल्होत्रा व अरविन्द पाल दहिया आदि शामिल रहे ।

बीड़ी के भी दिन आ गए।बीड़ी इज बैक 2.1
01/04/2025

बीड़ी के भी दिन आ गए।
बीड़ी इज बैक 2.1

रविवार 30 मार्च  2025 को हुई होंडा मानेसर हाफ़ मैराथन और सोनीपत हाफ़ मैराथन में रोहतक रनर्स ग्रुप के धावकों का प्रदर्शन ...
31/03/2025

रविवार 30 मार्च 2025 को हुई होंडा मानेसर हाफ़ मैराथन और सोनीपत हाफ़ मैराथन में रोहतक रनर्स ग्रुप के धावकों का प्रदर्शन शानदार रहा ।मानेसर हाफ़ मैराथन में रवि दहिया ने 31 मिनट 8 सेकंड में 10 किलोमीटर दौड़ पूरी कर ओवरऑल केटेगरी में प्रथम स्थान, बिमला बनवाला ने 21.1 किलोमीटर दौड़ 2 घंटे 1 मिनट 8 सेकेंड में पूरी कर अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।सोनीपत हॉफ मैराथन में 21.1 किलोमीटर दौड़ जितेन्द्र कुमार गहलावत ने 1 घंटे 23 मिनट 14 सेकंड में,शमशेर सिंह काजल ने 1 घंटे 48 मिनट 57 सेकंड में पूरी कर अपने अपने आयु वर्ग में दुसरा स्थान प्राप्त किया ।मानेसर मैराथन में 10 किलोमीटर दौड़ में बलराज सिंह ,जितेंद्र हुडा,अमित मान,पवन डागर,अजय मलिक ,निशांत दहिया ,नेहा हुडा ,आकाश ,विकाश सहरावत ,सुधीर शोकीन ,21.1 किलोमीटर में चंद्रपाल बनवाला ,मनीष दहिया ,रविन्द्र दहिया ,विजेंद्र मलिक ,सुरेंद्र ,रमेश हुडा ,विकाश हुडा और अरविन्द पाल दहिया का प्रदर्शन भी शानदार रहा ।

27/03/2025

हिंदू नव वर्ष हर हिंदू को हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाना चाहिए। यह केवल एक तिथि नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपराओं और धर्म का प्रतीक है। पूजा-पाठ, हवन, दान और सेवा के माध्यम से इसे शुभ बनाएं। कैसे मनाएं हिंदू नव वर्ष, जानने के लिए यह वीडियो देखें | श्री नर्मदेश्वर महालिंगम मंदिर ।जय श्री महाकल ।पंडित संदीप पाठक ।

गांव मायना में वार्षिक सम्मान समारोह एवं खेल उत्सव का आयोजनशहीदी दिवस पर मायना में सम्मान समारोह एवं खेल उत्सवमहिलाओं की...
23/03/2025

गांव मायना में वार्षिक सम्मान समारोह एवं खेल उत्सव का आयोजन
शहीदी दिवस पर मायना में सम्मान समारोह एवं खेल उत्सव
महिलाओं की 100 मीटर रेस में अमिता ने मारी बाजी
गांव मायना में प्रतिभाशाली छात्रों का किया सम्मान
गांव मायना में शहीदी दिवस पर स्व: चौधरी राजपाल सिंह की याद में वार्षिक सम्मान समारोह एवं खेल उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजक काला मायना ने बताया कि कार्यक्रम बाबा बालक नाथ जी के सानिध्य में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ओलंपियन बॉक्सर अमित पंघाल,रेनू दलाल व मिस हरियाणा अनुष्का जी ने शिरकत की।समस्त ग्रामीणों द्वारा सभी अतिथियों का फूल मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुष्का ने की। उन्होंने बताया कि यह आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं के उत्सवर्धन के लिए किया जाता है।उन्होंने कहा कि समाजसेवा,खेलो के साथ साथ हर क्षेत्र में बेटियों की भागीदारी बढ़ी है।मंच संचालक जेपी गौड़ ने बताया कि यह आयोजन काला मायना प्रतिवर्ष अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर करवाते है। कार्यक्रम की शुरुआत दया बहन जी ने हवन यज्ञ से की।प्रति वर्ष गांव के सरकारी स्कूल में बोर्ड की क्लास में टॉपर बच्चों को सम्मानित किया जाता है।जिसमें मुख्य रूप से हर्षिता,स्कीमा,पायल,भूमिका,हिमांशी, आयुषी को रेनू दलाल जी ने सम्मानित किया गया।खेल उत्सव में रोहतक के गणमान्य समाजसेवियों व ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसमें पावड़िया खाप के प्रधान कुलदीप कन्हैली ,रामबीर ककराना, डॉक्टर पटवा,संतु पहलवान खेड़ी साध, ने शिरकत की।प्रतियोगिता में U-8 लड़कों में विवान प्रथम,यक्ष द्वितीय,वंश तृतीय स्थान पर रहे।
U-10 लड़कों में प्रियव्रत प्रथम, यशद्वितीय,हर्षित तृतीय स्थान पर रहे।U-12 लड़कों में यश प्रथम,धरूं द्वितीय,युद्धवीर तृतीय स्थान पर रहे।
U-12 लड़कियों में अवनी प्रथम, अंतिम द्वितीय,सीधी तृतीय स्थान पर रहे।U-15 लड़कों में मेघराज प्रथम, शंकर द्वितीय,सन्नी तृतीय
लड़कियों में मानवी प्रथम, अंतिम द्वितीय,रेनू तृतीय स्थान पर रही।ओपन 1600 मीटर रेस में मेघराज प्रथम,पवन द्वितीय रोहित तृतीय ने स्थान प्राप्त किया।महिलाओं की 100 मीटर रेस में अमिता प्रथम,सोनिया द्वितीय,रानी तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर समाजसेवी रामबीर ककराना, जेपी गौड़,संदीप बुधवार,मिथलेश हुड्डा,कुलदीप कन्हैली,संतु पहलवान खेड़ी,रमेश राठी,कवि दयाचंद टीम के पदाधिकारी,बाबा साहब अम्बेडकर समिति के पदाधिकारियों सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति व महिलाएं मौजूद रही।

Address

201, Aditya Complex, Jhajjar Road
Rohtak
124001

Opening Hours

Monday 10am - 6pm
Tuesday 10am - 6pm
Wednesday 10am - 6pm
Thursday 10am - 6pm
Friday 10am - 6pm
Saturday 10am - 6pm

Telephone

+919416232041

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohtak Bazaar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rohtak Bazaar:

Share