23/03/2025
गांव मायना में वार्षिक सम्मान समारोह एवं खेल उत्सव का आयोजन
शहीदी दिवस पर मायना में सम्मान समारोह एवं खेल उत्सव
महिलाओं की 100 मीटर रेस में अमिता ने मारी बाजी
गांव मायना में प्रतिभाशाली छात्रों का किया सम्मान
गांव मायना में शहीदी दिवस पर स्व: चौधरी राजपाल सिंह की याद में वार्षिक सम्मान समारोह एवं खेल उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजक काला मायना ने बताया कि कार्यक्रम बाबा बालक नाथ जी के सानिध्य में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ओलंपियन बॉक्सर अमित पंघाल,रेनू दलाल व मिस हरियाणा अनुष्का जी ने शिरकत की।समस्त ग्रामीणों द्वारा सभी अतिथियों का फूल मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुष्का ने की। उन्होंने बताया कि यह आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं के उत्सवर्धन के लिए किया जाता है।उन्होंने कहा कि समाजसेवा,खेलो के साथ साथ हर क्षेत्र में बेटियों की भागीदारी बढ़ी है।मंच संचालक जेपी गौड़ ने बताया कि यह आयोजन काला मायना प्रतिवर्ष अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर करवाते है। कार्यक्रम की शुरुआत दया बहन जी ने हवन यज्ञ से की।प्रति वर्ष गांव के सरकारी स्कूल में बोर्ड की क्लास में टॉपर बच्चों को सम्मानित किया जाता है।जिसमें मुख्य रूप से हर्षिता,स्कीमा,पायल,भूमिका,हिमांशी, आयुषी को रेनू दलाल जी ने सम्मानित किया गया।खेल उत्सव में रोहतक के गणमान्य समाजसेवियों व ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसमें पावड़िया खाप के प्रधान कुलदीप कन्हैली ,रामबीर ककराना, डॉक्टर पटवा,संतु पहलवान खेड़ी साध, ने शिरकत की।प्रतियोगिता में U-8 लड़कों में विवान प्रथम,यक्ष द्वितीय,वंश तृतीय स्थान पर रहे।
U-10 लड़कों में प्रियव्रत प्रथम, यशद्वितीय,हर्षित तृतीय स्थान पर रहे।U-12 लड़कों में यश प्रथम,धरूं द्वितीय,युद्धवीर तृतीय स्थान पर रहे।
U-12 लड़कियों में अवनी प्रथम, अंतिम द्वितीय,सीधी तृतीय स्थान पर रहे।U-15 लड़कों में मेघराज प्रथम, शंकर द्वितीय,सन्नी तृतीय
लड़कियों में मानवी प्रथम, अंतिम द्वितीय,रेनू तृतीय स्थान पर रही।ओपन 1600 मीटर रेस में मेघराज प्रथम,पवन द्वितीय रोहित तृतीय ने स्थान प्राप्त किया।महिलाओं की 100 मीटर रेस में अमिता प्रथम,सोनिया द्वितीय,रानी तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर समाजसेवी रामबीर ककराना, जेपी गौड़,संदीप बुधवार,मिथलेश हुड्डा,कुलदीप कन्हैली,संतु पहलवान खेड़ी,रमेश राठी,कवि दयाचंद टीम के पदाधिकारी,बाबा साहब अम्बेडकर समिति के पदाधिकारियों सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति व महिलाएं मौजूद रही।