Good News Hindi

Good News Hindi Global good information & facts.

वक्त की हर शह गुलाम!                         #
06/08/2024

वक्त की हर शह गुलाम!
#

जब दोस्त ने वायरल कर दिया झूठा स्टाम्प पेपर।
02/12/2023

जब दोस्त ने वायरल कर दिया झूठा स्टाम्प पेपर।

28/10/2023
 #मंदिर_जाने_के_7_वैज्ञानिक_कारणआजकल किसी भी चीज के वैज्ञानिक कारण ढूंढे जाते हैं.. सही भी है इस वैज्ञानिक युग में आज हर...
28/10/2023

#मंदिर_जाने_के_7_वैज्ञानिक_कारण
आजकल किसी भी चीज के वैज्ञानिक कारण ढूंढे जाते हैं.. सही भी है इस वैज्ञानिक युग में आज हर कोई तर्क के आधार पर चलने का प्रयास करता है.. विज्ञान जानने वाले कुछ लोगों ने अध्यात्म से किनारा कर रखा है तो कुछ वैज्ञानिक अध्यात्म के साथ भी हैं.. अध्यात्म और विज्ञान मिलकर मानव जीवन एक नयी दिशा दे सकते हैं..

हिंदू धर्म और परंपरा में हर काम की शुरुआत ईश्वर को याद करने से होती है और मंदिर जाना भी इसका एक अहम हिस्सा है। लेकिन क्या आपको भी ऐसा लगता है कि मंदिर जाने के पीछे कुछ वैज्ञानिक कारण भी हैं। दरअसल मानव शरीर में 5 इंद्रियां सबसे अहम मानी जाती हैं। देखना, सुनना, स्पर्श करना, सूंघना और स्वाद महसूस करना। अब आप सोच रहे होंगे इन इंद्रियों का मंदिर जाने से क्या संबंध है। कहते हैं कि जब इंसान मंदिर में कदम रखता है तो शरीर की ये पांचों इंद्रियां क्रियाशील हो जाती हैं।

१👉 श्रवण इंद्रिय - मंदिर में प्रवेश करने के साथ ही हम मंदिर के बाहर या मूलस्थान में लगी घंटी बजाते हैं। ये घंटियां इस तरह से बनी होती हैं कि इनसे निकलने वाली ध्वनि मस्तिष्क की दाईं और बाईं तरफ एकरूपता बनाती है। घंटी की यह आवाज 7 सेकंड तक प्रतिध्वनि के रूप में हमारे अंदर मौजूद रहती है। ये 7 सेकंड शरीर के 7 आरोग्य केंद्रों को क्रियाशील करने के लिए काफी हैं।

२👉 दर्शन इंद्रिय - मंदिर का गर्भगृह जहां भगवान की मूर्ति होती है उस जगह आमतौर पर रौशनी कम होती है और थोड़ा अंधेरा होता है। यहां पहुंचकर भक्त अपनी आंखें बंद कर भगवान को याद करते हैं। और जब वो अपनी आंखें खोलते हैं तो उनके सामने आरती के लिए कपूर जल रहा होता है। ये एकमात्र रौशनी होती है जो अंधेरे में प्रकाश देती है। ऐसे में हमारी दर्शन इंद्रिय या देखने की क्षमता सक्रिय हो जाती है।

३👉 स्पर्श इंद्रिय - आरती के बाद जब हम ईश्वर का आशीर्वाद ले रहे होते हैं तो हम कपूर या दीये की आरती पर अपना हाथ घुमाते हैं। इसके बाद हम अपने हाथ को आंखों से लगाते हैं। जब हम अपने हाथ को आंख पर रखते हैं तो हमें गर्माहट महसूस होती है। यह गर्माहट इस बात को सुनिश्चित करती है कि हमारी स्पर्श इंद्रिय क्रियाशील है।

४👉 गंध इंद्रिय - हम मंदिर में भगवान को अर्पित करने के लिए फूल लेकर जाते हैं, जो पवित्र होते हैं और उनसे अच्छी खुशबू आ रही होती है। मंदिर में फूल, कपूर और अगरबत्ती, इन सबसे निकल रही सुगंध या खुशबू हमारी गंध इंद्रिय या सूंघने की इंद्रिय को भी सक्रिय कर देती हैं।

५👉 आस्वाद इंद्रिय - मंदिर में भगवान के दर्शन के बाद हमें चरणामृत मिलता है। यह एक द्रव्य प्रसाद होता है जिसे तांबे के बर्तन में रखा जाता है। आयुर्वेद के मुताबिक, तांबे के बर्तन में रखा पानी या तरल पदार्थ हमारे शरीर के 3 दोषों को संतुलित रखने में मदद करता है। ऐसे में जब हम उस चरणामृत को पीते हैं तो हमारी आस्वाद इंद्रिय या स्वाद महसूस करने वाली क्षमता भी सक्रिय हो जाती है।

६👉 मंदिर में खाली पैर क्यों जाते हैं - मंदिर की जमीन को सकारात्मक ऊर्जा या पॉजिटिव एनर्जी का वाहक माना जाता है। और यह ऊर्जा भक्तों में उनके पैर के जरिए ही प्रवेश कर सकती है। इसलिए मंदिर के अंदर नंगे पांव जाते हैं। इसके अलावा एक व्यवहारिक कारण भी है। हम चप्पल या जूते पहनकर कई जगहों पर जाते हैं। ऐसे में मंदिर जो कि एक पवित्र जगह है, उसके अंदर बाहर की गंदगी या नकरात्मकता ले जाना सही नहीं है।

७👉 मंदिर में परिक्रमा की वजह - पूजा के बाद हमारे बड़े-बुजुर्ग, जहां भगवान की मूर्ति विद्यमान है उस हिस्से की परिक्रमा करने के लिए कहते हैं। इसके पीछे वजह यह है कि जब हम परिक्रमा करते हैं तो हम मंदिर में मौजूद सकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर समाहित कर लेते हैं। और पूजा का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर पाते हैं।

इस प्रकार हिंदू धर्म से जुड़ी हर मान्यता के पीछे हमारे हित की कोई न कोई बात जरूर छिपी हुई है.. हमें चाहिये कि हम अपने सनातन धर्म के प्रति निष्ठावान रहें और सबको जागृत करें..
#जयश्रीराम #श्रीराम
लेख साभार - The HINDU Nationalist Organization
चित्र - दैनिक भास्कर

09/09/2023

भारत / INDIA की बहस में पूर्व आईपीएस एवम राज्यपाल किरण बेदी पूछ रही है सवाल सद्गुरु से।
सद्गुरु का जवाब:
"जब भी कोई आक्रमणकारी किसी देश/वस्तु पर कब्जा करता है तो सबसे पहले वो उसका नाम बदलता है"
#सद्गुरु

08/09/2023

अब ATM कार्ड की जरूरत नही मशीन आपके मोबाइल से ही QR कोड स्कैन करके रुपये निकाल कर देगी।

कटिंग पानी-जब भी होटल-रेस्टोरेंट जाएं तो केवल आधा गिलास पानी मांगें, ज़रूरत पड़ने पर उसे फिर से भर ही सकते हैं। इससे बचेगा...
02/12/2022

कटिंग पानी-
जब भी होटल-रेस्टोरेंट जाएं तो केवल आधा गिलास पानी मांगें, ज़रूरत पड़ने पर उसे फिर से भर ही सकते हैं। इससे बचेगा पानी और ग्राहक भी समझेंगे पानी की कीमत।

Is this called life:???एक कंपनी बनी है जो अंतिम क्रिया करवाएगी37500/फीस है उसकी सदस्यताअर्थीपंडित नाई कांधा देने वालेसाथ...
20/11/2022

Is this called life:???
एक कंपनी बनी है जो अंतिम क्रिया करवाएगी
37500/फीस है उसकी सदस्यता
अर्थी
पंडित नाई
कांधा देने वाले
साथ में चलने वाले राम नाम सत्य बोलने वाले
सब उसी के होंगे
अस्थियां विसर्जन भी वहि करवाएगी।
New start up समझ लो
जो 50लाख प्रॉफिट तो कमा चुकी है
आने वाले समय में उसका कारोबार 2000करोड़ होने की संभावना है।

*नई संस्कृति भारत में*

*क्यूकि कंपनी को पता है की हिन्दुस्तान में रिश्ते निभाने का टाईम किसी के पास ना बेटे के पास न भाई के पास*
5000अंतिम संस्कार करवा चुकी अब तक
मय्यत के सामान की दुकान तो देखी थी

पर मय्यत के सामान की प्रदर्शनी में स्टाल पहली बार देख रहा हूं

ऑनलाइन खरीदारी करने वालों के लिए उपयोगी जानकारी -
17/09/2022

ऑनलाइन खरीदारी करने वालों के लिए उपयोगी जानकारी -

वर्ल्ड की सबसे मस्कुलर महिला-नतालियाThe world's most  ,  . 🤯
15/09/2022

वर्ल्ड की सबसे मस्कुलर महिला-नतालिया
The world's most , . 🤯

भगवान अगर  #बॉलीवुड के पुराने हीरोज को अगर लड़की बनाता तो वे कैसे दिखायी देते?  एक अनजान कम्प्यूटर आर्टिस्ट ने इसकी कोशिश...
10/09/2022

भगवान अगर #बॉलीवुड के पुराने हीरोज को अगर लड़की बनाता तो वे कैसे दिखायी देते? एक अनजान कम्प्यूटर आर्टिस्ट ने इसकी कोशिश की है और वो सफ़ल भी हो गया।

 #शाब्बाश_बेटी ंडिया_विमान_बोइंग_777 की एक वरिष्ठ पायलट  #कैप्टन  #जोया_अग्रवाल ने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए शुक्रवार को ...
19/08/2022

#शाब्बाश_बेटी
ंडिया_विमान_बोइंग_777 की एक वरिष्ठ पायलट #कैप्टन #जोया_अग्रवाल ने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए शुक्रवार को एसएफओ विमानन संग्रहालय (SFO aviation museum) में अपनी जगह बनाई। उन्होंने लगभग 16,000 किलोमीटर की रिकॉर्ड दूरी तय की है। इससे पहले जोया ने उत्तरी ध्रुव के ऊपर विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट बनी थी। साल 2021 में जोया अग्रवाल के नेतृत्व में एयर इंडिया की सभी महिला पायलटों ने पहली बार अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को (SFO) से भारत के बेंगलुरु शहर तक उत्तरी ध्रुव (North Pole) को कवर करते हुए दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग को कवर किया था।
-
-

 #योगमाया_अवतरणद्वापर युग में जब भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में जन्म लिया, ठीक उनके पहले  #मां_दुर्गा ने योग माया ...
19/08/2022

#योगमाया_अवतरण
द्वापर युग में जब भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में जन्म लिया, ठीक उनके पहले #मां_दुर्गा ने योग माया के रूप में जन्म लिया था। मां दुर्गा का यह दिव्य अवतार कुछ समय के लिए था।
गर्गपुराण के अनुसार भगवान कृष्ण की मां देवकी के सातवें गर्भ को योगमाया ने ही बदलकर कर रोहिणी के गर्भ में पहुंचाया था, जिससे बलराम का जन्म हुआ। योगमाया ने यशोदा के गर्भ से जन्म लिया था। इनके जन्म के समय यशोदा गहरी नींद में थीं और उन्होंने इस बालिका को देखा नहीं था।
-
-
-
#कान्हाजी #जन्माष्टमी

 #उत्तरप्रदेश
18/08/2022

#उत्तरप्रदेश

Address

1, Govindpuri
Modinagar
201201

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Good News Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share