Suryodaya FILM Production HOUSE

Suryodaya FILM Production HOUSE स्वच्छ भोजपुरी स्वस्थ भोजपुरी

सबके रामआज भारत ही नहीं अपितु वैश्विक परिदृश्य में भी राम विषय प्रासंगिक हो गया है । आधुनिक मीडिया की भाषा में कहें तो र...
05/05/2024

सबके राम
आज भारत ही नहीं अपितु वैश्विक परिदृश्य में भी राम विषय प्रासंगिक हो गया है । आधुनिक मीडिया की भाषा में कहें तो राम वायरल हो गए हैं। राम केवल हिंदू संस्कृति की अस्मिता ही नहीं वरन् चारों युगों में, समस्त हृदय में आत्मसात होने वाले प्रबुद्ध नायक हैं। " एक राम दशरथ का बेटा । एक राम घट घट में लेटा।।"
भक्ति की शाखा में सगुण भक्ति हो या निर्गुण भक्ति ,राम समस्त संतों तथा कवियों की भाषा और बानी में विराजमान हैं। दशरथनंदन को जब स्वयंप्रभा से परिपूर्ण यह नाम दिया गया तो यह नाम वैयक्तिक ना होकर जातिगत हो गया। ऐसे ही तुलसी बाबा ने कलियुग में राम के नाम को आधार नहीं माना बल्कि अपने सम्यक दृष्टि से उन्होंने राम का वह चरित्र उकेरा जो व्यक्ति केंद्रित न होकर समष्टि केंद्रित है । राम सबके हैं । जन्म से पूर्व राम की प्रतीक्षा देवगण कर रहे हैं । पुत्र प्राप्ति के लिए दैदीप्य रघुकुलवंश के शिरोमणि राजा दशरथ पटरानियों समेत रामजन्म के लिए व्याकुल हैं। 'भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी ।' यह कौशल्या हितकारी ही सबको भवसागर पार करानेवाले धीर गंभीर नायक हैं। बाल्यावस्था में भाईयों संग बालक्रीड़ा से तो सबको आमोद प्रदान करते ही हैं लेकिन संस्कार और मर्यादा की गंभीरता गुरुकुल में जाने तक स्वत:स्फूर्त हो जाती है , यही राम को सबका राम बनाती है। मुगल काल में जब हिंदू धर्म संक्रमण की विभीषिका से जूझ रहा था तत्कालीन समय में ही भक्तिकाल के स्वर्णिम युग का भी सूत्रपात हो रहा था और तुलसी बाबा के रामचरितमानस के नायक राम घर-घर में स्थापित होते जा रहे थे। राम हमारे नायक ही नहीं बनकर उभरे राम ने भारतीय जनमानस के हृदय में संस्कारों का बीजवपन किया । शिष्य का गुरू से, भाई का भाई से, पुत्र का पिता से, पुत्र का माता से, राजकुमार का प्रजा से, मित्र का मित्र से , पति का पत्नी से , मालिक का सेवक से क्या मधुर संबंध होना चाहिए ? राम इन समस्त संबंधों को मुस्कुराकर सहजता से निभानेवाले व्यक्ति हैं और इनकी यही विशेषता इन्हें पुरुषोत्तम ही नहीं मर्यादा पुरुषोत्तम बनाती है। भाई के निष्कंटक राज्य के लिए स्वयं का वनवास स्वीकार कर लेना और पिता के वचनों की रक्षा के लिए माता की कठोर आज्ञा को सहर्ष शिरोधार्य करना वह भी चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ ऐसी स्थिति में देवताओं का भी धैर्य जवाब दे सकता है लेकिन राम अपने व्रत पर अटल हैं। राम का यह गुण ही उन्हें सबका राम बना देता है। राम किसे नहीं चाहिए माता सीता और लक्ष्मण ने सविनय निवेदन से राम का संग पा लिया, भरत और अयोध्या का संपूर्ण जनमानस वही संग पाने के लिए राम को मनाने के लिए निकल पड़ा। राम को कोई क्रोध नहीं है, हंसते मुस्कुराते कैसे अपने व्रत पर अडिग रहा जा सकता है कोई राम से सीखे और यह सीख ही कठिन परिस्थिति में उचित निर्णय की कला सिखाती है। राम द्वारा संवाहित आदर्श गुण ही भरत को राम के बाद एक प्रबुद्ध नायक बनाती है । राम भले ही जंगल में विचरण करते रहे लेकिन राम की खड़ाऊं अयोध्या का सिंहासन सुशोभित कर रही है और तपोधारी भरत राम के यश की मर्यादा निभा रहे हैं । जहां शासन और सत्ता के लिए आज लोग छलछद्म और वैमनस्य से किसी तरह सिंहासन पाना चाहते हैं वहीं राम सोने की लंका को जीतकर नीतिपरायण विभीषण को इसका स्वामित्व दे देते हैं जो इस बात का परिचायक है कि राम की सोच विस्तारवादी नहीं मानवतावादी है । रघुनंदन ने अपने 14 वर्ष के वनवास में ऋषियों के ज्ञान का श्रवणपान किया है। वन में राम की जरूरत सबको है ऋषियों को अपने यज्ञकुंड की रक्षा करवानी है, दैत्यदल को मोक्ष पाना है, भीलनी भक्तिन शबरी को राम की प्रतीक्षा है, सरकटा दैत्य कबंध को अपने इच्छा अनुसार राम के हाथों ही अंतिम संस्कार करवाना है। सुग्रीव को अपना खोया हुआ राज्य और पत्नी चाहिए जो राम की सहायता के बिना संभव ही नहीं है। दूरदर्शिता से देखा जाए तो राम जंगल में भी एक राजा की ही भांति कार्य कर रहे हैं, एक ऐसा राजा जिनका सिंहासन स्वर्णजटित ना हो करके चट्टान की शिला है राम के संकल्प की तरह । राम का मुकुट भले ही स्वर्ण का ना हो लेकिन जटाजूटधारी राम जंगल में ही वानर और भालुओं के माध्यम से दलितों, वंचितों और शोषितों की सेना इकट्ठी करके दशानन रावण का दर्प चूर-चूर कर देते हैं। राम के बृहद स्वरूप और चरित्र को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता । भारत देश भावनाओं का देश है। यहां की जनता को क्रोध बल या पूंजी से नहीं जीता जा सकता अगर भारत की जनता के हृदय में स्थान बनाना है तो भावनाओं का पुल बनाना ही होगा राम का चरित्र हमें यही सीख देता है। उत्तर भारत के अधिकांश घरों में जहां कुछ बुजुर्ग भले ही अशिक्षित रहे हों लेकिन रामचरितमानस की चौपाइयां उनके कंठ में मां सरस्वती की तरह विराजमान हैं और घर-घर में संस्कारों की सीख देते हुए उदाहरण के तौर पर रामचरितमानस की चौपाइयां आज भी वार्तालाप में बहुत प्रचलित हैं। जिस घर में बच्चों के मानसपटल पर बचपन से ही रामचरितमानस के संस्कारों की शिक्षा संवाहित की जा रही है उनका भविष्य स्वर्णिम है उन्हें नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाने के लिए किसी विश्वविद्यालय में नहीं जाना होगा वरन संपूर्ण संस्थान ही वह घर है और घर के बुजुर्ग ही उसके प्रोफेसर। राम हमारे देवता हैं, राम ही हमारे राजा और राम ही हमारे गुरु हैं। सगुण रूप से उन्हीं की जन्मस्थली में उन्हीं की मूर्ति स्थापना को लेकर उनकी जो उपेक्षा हुई थी आज हम सबके राम अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं। पूरे विश्व में उत्सव का माहौल है और ऐसा लग रहा है कि जैसे फिर से राम किसी वनवास से लौटे हों,ऐसा लग रहा है 22 जनवरी को अयोध्या मैं राम का राज्याभिषेक हुआ ,ऐसा लग रहा है जैसे हम कलियुग से सीधे त्रेता का दर्शन कर रहे हैं हिंदू जनमानस के लिए इससे बड़ी दिवाली कुछ भी नहीं हो सकती । हम सबके राम का स्वागत है अयोध्या में।
अभिनव पाण्डेय
[email protected]

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
14/09/2023

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

हिम के हिमालय में बाबा ही समाए। दर्शन वो पाता है बर्फानी जो जाए।।
23/07/2023

हिम के हिमालय में बाबा ही समाए। दर्शन वो पाता है बर्फानी जो जाए।।

Song: bhole baba ke powerLyrics: Abhinav PandeySinger: Pankaj DubeyMusic director: Praveen SoniVideo Director: Sachin kashyapMakeup : Santosh Kumar Special t...

18/07/2023
11/11/2022
आखिर छठ की पूजा क्यों होती है? छठ माता कौन हैं? छठ की पूजा सबसे पहले कब हुई? त्रेता युग ,द्वापर युग की कहानी नवीन और आका...
28/10/2022

आखिर छठ की पूजा क्यों होती है? छठ माता कौन हैं? छठ की पूजा सबसे पहले कब हुई? त्रेता युग ,द्वापर युग की कहानी नवीन और आकांक्षा की जुबानी । आपलोगों के सम्मुख है प्रवीण जी का सुमधुर संगीत, मनोज सिंह की मेहनत से बना वीडियो और धनंजय भैया का विशेष आभार। कृपया इस गीत को सुनें और अपने विचार दें।

Chhathi Maai K Kathahttps://rb.gy/i2vuzwhttps://rb.gy/qqkib7https://www.youtube.com/playlist?list=PL46Z-KXpJ8XOZzG-5jTUDn-6pEijseaGdhttps://www.youtube.com/p...

12/09/2022

नइकी दुलहिनिया के "झुलनी बेचाई गइल"
https://youtu.be/jsMrLfCPosk
https://youtu.be/jsMrLfCPosk

हो गया रिलीज़.....आइए "डमरुआ एंटरटेनमेंट" पर! सुनिए Abhinav Pandey का लिखा आज की परिस्थिति पर कटाक्ष करता यह गीत, वो भी अलग अंदाज में...! इसे गाने के साथ साथ प्रतीक श्रीवास्तव ने ही संगीतबद्ध भी किया है।

रिलीज....रिलीज़....हो गया रिलीजआज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है...गिरिधर का अवतरण इसी दिन हुआ था... आइए, आज सुबह की शुरुआत "गि...
18/08/2022

रिलीज....रिलीज़....हो गया रिलीज

आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है...गिरिधर का अवतरण इसी दिन हुआ था... आइए, आज सुबह की शुरुआत "गिरिधर वंदना" से करते हैं... लिखा है Abhinav Pandey ji ने, स्वर दिया है मैने और abid Jamal ji ने... संगीत Manoj Singh जी का है... आप सभी सुनिए... और कन्हैया को याद कीजिए... चैनल को लाइक और सब्सक्राइब भी कीजिए...
https://youtu.be/26yS3UJ0pWs
https://youtu.be/26yS3UJ0pWs

Singer: Aabid Jamal & Reena Gupta Lyrics: Abhinav Pandey Music : Manoj Singh

"गिरिधर" श्रीमद्भागवत के दशम स्कंध की कथा है। भगवान  श्री कृष्ण और वेदव्यास जी के चरणों में शीश नवाते हुए उनकी उसी कथा क...
10/08/2022

"गिरिधर" श्रीमद्भागवत के दशम स्कंध की कथा है। भगवान श्री कृष्ण और वेदव्यास जी के चरणों में शीश नवाते हुए उनकी उसी कथा को अवधी और जनपदीय भाषा में कहने की कोशिश की गई है।

मिर्जापुर जनपद के कजरी शिरोमणि ,अवधी और भोजपुरी गीतों के प्रणम्य गीतकार जिन्हें कुछ महीनों पहले भोजपुरी रत्न से सम्मानित...
02/08/2022

मिर्जापुर जनपद के कजरी शिरोमणि ,अवधी और भोजपुरी गीतों के प्रणम्य गीतकार जिन्हें कुछ महीनों पहले भोजपुरी रत्न से सम्मानित किया गया था । प्रदीप मिर्जापुरी की कजरी नीरज मिश्रा की आवाज में डमरुआ इंटरटेनमेंट चैनल पर निर्माता सूर्योदय फिल्म प्रोडक्शन। आप समस्त श्रोताओं काअसीम सहयोग और आशीर्वाद अपेक्षित है।

खटियवा अइंठे ए हरी ... एक साफ़ सुथरी पूरी तरह से पारिवारिक कजरी...जिसे सुनकर आपको आनंद आ जायेगा...Kajribhojpuri kajriMishra Suraj VyasMirzapuri KajriBanarasi ....

24/07/2022

Album : Bhola Hai Jag Ke BappaSinger : Mohan Rathore.......................................................................Wynk: https://bit.ly/3r3iX6WGaana:...

28/04/2022

कल सुबह 06 बजे भोजपुरी रतन पर रिलीज़ हो रहा है गायिका गुड्डी गिलहरी का लोकगीत
"अहक जइबा हो मोहब्बत के खातिर"... तो देखना ना भूलें...
Only On BHOJPURI RATAN | धन्यवाद
Subscribe Now - https://bit.ly/3sfb0fc

https://youtu.be/IojPiUbGI7w
14/04/2021

https://youtu.be/IojPiUbGI7w

Song : Chahi Nahi Aan Dhan Sonawa SINGER: MAMTA RAUT,LYRICS: DHANANJAi SINGH,MUSIC: KAILASH PANDEY,MIXING AND MASTERING: RAJA BHATTACHARYA & SONU SARGAM,DIR...

Address

Amghat
Mirzapur
231001

Telephone

+19517535455

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Suryodaya FILM Production HOUSE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Suryodaya FILM Production HOUSE:

Videos

Share


Other Film & Television Studios in Mirzapur

Show All