जनता की आवाज UP65

जनता की आवाज UP65 वायरल खबरों का प्रसारण खबरों का प्रसारण करना

 #अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे, सिगरा स्टेडियम रिडेवलपमेंट, जानें वाराणसी को क्या सौगात देने वाले हैं PM नरेंद्र मोदी प्रधानम...
22/03/2023

#अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे, सिगरा स्टेडियम रिडेवलपमेंट, जानें वाराणसी को क्या सौगात देने वाले हैं PM नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम महादेव की नगरी को कई बड़ी सौगात देंगे. 1780 करोड़ रुपये के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास पीएम मोदी करने वाले हैं. इसके साथ ही अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे की नींव भी पीएम मोदी रहेंगे

10/11/2022
 #अविश्वसनीय, ऐतिहासिक...फिर बना गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड...15 लाख 76 हजार दीपक जलाकर फिर योगी सरकार ने तोड़ा पुराना रिकॉर्ड।...
23/10/2022

#अविश्वसनीय, ऐतिहासिक...फिर बना गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड...

15 लाख 76 हजार दीपक जलाकर फिर योगी सरकार ने तोड़ा पुराना रिकॉर्ड।
#अयोध्या

10/10/2022

#सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. वे 82 साल के थे. उन्होंने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते कुछ दिन पहले मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी.

07/10/2022

#भैंस से भिड़ी वंदे भारत ट्रेन का हुआ ये हाल मुंबई से गुजरात के गांधीनगर जाते समय मणिनगर के रास्ते मे भैंसों के झुंड से वंदे भारत ट्रेन टकरा गई। इस हादसे में ट्रेन का इंजन हुआ क्षतिग्रस्त....
.mzp.up

09/09/2022

#लखनऊ--UP के एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान- बच्चा चोरी से सम्बन्धित सूचना का सत्यापन एवं जांच राजपत्रित अधिकारी द्वारा किए जाने, प्रभावी गश्त किए जाने, आमजन को जागरूक किए जाने हेतु लाउडहेलर का प्रयोग एवं सोशल मीडिया पर चलने वाली अफवाह का त्वरित रूप से खण्डन करने के निर्देश दिए गए है।

31/08/2022

#वाराणसी अस्सी घाट पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ,बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का करेंगे दौरा,NDRF की नाव से कर रहे हैं निरीक्षण

30/08/2022

#एसएसपी ऑफिस में दरोगा को महिला ने जड़ा तमाचा

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) से एक महिला द्वारा पुलिस की पिटाई (Police) का मामला सामने आया है. इस दौरान एसएसपी ऑफिस (SSP Office) में महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इसी के साथ महिला ने दारोगा पर शोषण का आरोप भी लगाया है. महिला का आरोप है कि दारोगा (Daroga) ने उसे फर्जी मुकदमे में जेल भेजा था. आपको बता दें की महिला बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर की रहने वाली है. आइए विस्तार से बताते हैं पूरा मामला.

20/08/2022

#मीरजापुर-गंगा नदी में विधि विरूद्ध नौका संचालन करने पर नाविक को गिरफ्तार कर की गयी जिसके संबंध में थाना चील्ह पर मु0अ0सं0- 91/22 धारा 280/188 भादवि बनाम राजू मल्लाह पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

08/08/2022

अहरौरा मीरजापुर-30 लाख की हेरोइन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तारअहरौरा थाना क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्तों 1- सोनू सिंह उर्फ अनिल सिंह पुत्र अकबाल बहादुर सिंह निवासी चांद खम्भरिया थाना खीरी जनपद प्रयागराज, 2-सुनील सोनकर पुत्र भरतवीर सोनकर निवासी महमूदपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 305 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत ₹ 30 लाख) तथा एक अदद इलेक्ट्रानिक वेट मशीन बरामद किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम थाना अहरौरा को 10,000 इनाम से पुरस्कृत किया गया है।

06/08/2022

#सारनाथ-युवती ने सारनाथ चौकी इंचार्ज पुराने पुल पर लगाए होटल में बंधक बनाकर रेप करने का आरोप चौकी इंचार्ज तत्काल प्रभाव से निलंबित,वाराणसी दारोगा से परेशान युवती ने खाया विषाक्त पदार्थ,गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती,सारनाथ पुराने पुल चौकी इंचार्ज संग्राम सिंह पर होटल में बंधक बनाकर रेप का गंभीर आरोप,सारनाथ SO और ACP से मिलने के बाद भी न्याय न मिलने पर उठाया ऐसा कदम।

बाइट
संतोष सिंह,सीपी अपराध मुख्यालय

 #लखनऊ- रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का उपहार, रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में महिलाएं नि:शुल्क यात्रा ...
05/08/2022

#लखनऊ- रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का उपहार, रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में महिलाएं नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी,48 घंटे के लिए नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध होगी, 10 अगस्त रात 12 बजे से 12 अगस्त रात 12 बजे तक रहेगी नि:शुल्क बस सेवा।
#रक्षाबंधन

 #वाराणसी के  #डीएम_कौशलराज शर्मा का तबादला निरस्तयोगी सरकार का फैसला, वाराणसी के ही जिलाधिकारी बने रहेंगे कौशलराज शर्मा
30/07/2022

#वाराणसी के #डीएम_कौशलराज शर्मा का तबादला निरस्त

योगी सरकार का फैसला, वाराणसी के ही जिलाधिकारी बने रहेंगे कौशलराज शर्मा

मीरजापुर-पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन मे मीरजापुर पुलिस द्वारा 02 अन्तर्जनपदीय वाहन चोर 1-हरिशंकर मिश्रा...
29/07/2022

मीरजापुर-पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन मे मीरजापुर पुलिस द्वारा 02 अन्तर्जनपदीय वाहन चोर 1-हरिशंकर मिश्रा उर्फ बब्बल मिश्रा पुत्र आद्या प्रसाद मिश्रा उम्र 20 वर्ष निवासी दुर्वासा का पूरा थाना अदलहाट मीरजापुर
2- राजा बाबू बिन्द पुत्र भोला बिन्द निवासी सुरहा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर चोरी की 10 अदद मोटर साइकिल बरामद।

✍️ सूरज केशरी

 #मीरजापुर-अन्तर्जनपदीय चोरो के गैंग द्वारा 30 बोरी जलनिगम के लोहे के पाइप का टुकड़ा कुल वजन लगभग 20 कुंतल व घटना में प्...
29/07/2022

#मीरजापुर-अन्तर्जनपदीय चोरो के गैंग द्वारा 30 बोरी जलनिगम के लोहे के पाइप का टुकड़ा कुल वजन लगभग 20 कुंतल व घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार —
#जनता की आवाज

 #लखनऊ।यूपी में अब सार्वजनिक स्थानों  जैसे पार्क, मॉल,  #रेस्टोरेंट आदि पर विद्यालय के समय में किसी भी  #छात्र एवं छात्र...
28/07/2022

#लखनऊ।यूपी में अब सार्वजनिक स्थानों जैसे पार्क, मॉल, #रेस्टोरेंट आदि पर विद्यालय के समय में किसी भी #छात्र एवं छात्रा को विद्यालय #यूनिफार्म में प्रवेश न देने के संबंध में राज्य बाल #अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा प्रदेश के समस्त #जिलाधिकारियों के लिए आदेश जारी किया गया है....

25/07/2022

#मीरजापुर- पुलिस मुठभेड़ में थाना लालगंज पर पंजीकृत लूट के अभियोग से सम्बन्धित ₹ #25 हजार का #ईनामिया अभियुक्त घायल,कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त अपाचे तथा अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद के सम्बन्ध में बाइट देते एसपी सिटी।
#प्रधानमंत्री #महिला #राष्ट्रपति #वीडियो

24/07/2022

#फिरोजाबाद के DM ऑफिस में शिकायत लेकर आई बुजुर्ग महिला को सीढ़ियां चढ़ने में असमर्थ देख एक पुलिस कांस्‍टेबल ने गोद में उठा लिया। वह उन्‍हें गोद में उठाकर DM के दफ्तर तक ले जाते वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा खूब वायरल ।

 #दिनेश गुणवर्धने  #श्रीलंका के नये  #प्रधानमंत्री नियुक्त हुये !!
22/07/2022

#दिनेश गुणवर्धने #श्रीलंका के नये #प्रधानमंत्री नियुक्त हुये !!

 #श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी  भारत गणराज्य की 15वीं व देश की प्रथम आदिवासी  #महिला  #राष्ट्रपति चुनी  गईं,दिल्ली- 25 जुला...
21/07/2022

#श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी भारत गणराज्य की 15वीं व देश की प्रथम आदिवासी #महिला #राष्ट्रपति चुनी गईं,दिल्ली- 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी द्रौपदी मुर्मू
देश की 15वीं राष्ट्रपति बनेंगी द्रौपदी मुर्मू.

 #मऊ के दोहरीघाट स्थित सरजू नदी से आज  #सावन मास मे 53 किलो का चांदी का निकला शिवलिंग, #शिवलिंग को थाने में रखा गया है, ...
16/07/2022

#मऊ के दोहरीघाट स्थित सरजू नदी से आज #सावन मास मे 53 किलो का चांदी का निकला शिवलिंग, #शिवलिंग को थाने में रखा गया है, #रविवार को एसपी मऊ करेगें प्रेस कॉन्फ्रेंस।
#दोहरीघाट

 #देवघर का प्रसाद जय बाबा बैजनाथ धाम #पेज को  #फॉलो करें।  #झारखंड  #बाबा_बैजनाथ  ोदी    #देवघर
16/07/2022

#देवघर का प्रसाद जय बाबा बैजनाथ धाम
#पेज को #फॉलो करें। #झारखंड #बाबा_बैजनाथ ोदी #देवघर

26/06/2022

जर्मनी में G-7 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा,भारतीय समुदाय को भी करेंगे सम्बोधित,वापसी में PM अबुधाबी में UAE के राष्ट्रपति से मिलकर पूर्व शासक के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे !!

 #एक रेस्टोरेंट में कई बार देखा गया  कि, एक व्यक्ति (भिखारी) आता है और भीड़ का लाभ उठाकर नाश्ता कर चुपके से बिना पैसे, द...
14/06/2022

#एक रेस्टोरेंट में कई बार देखा गया कि, एक व्यक्ति (भिखारी) आता है और भीड़ का लाभ उठाकर नाश्ता कर चुपके से बिना पैसे, दिए निकल जाता है। एक दिन जब वह खा रहा था तो एक आदमी ने चुपके से दुकान के मालिक को बताया कि यह भाई भीड़ का लाभ उठाएगा और बिना बिल चुकाए निकल जाएगा।

उसकी बात सुनकर रेस्टोरेंट का मालिक मुस्कराते हुए बोला – उसे बिना कुछ कहे जाने दो, हम इसके बारे में बाद में बात करेंगे। हमेशा की तरह भाई ने नाश्ता करके इधर-उधर देखा और भीड़ का लाभ उठाकर चुपचाप चला गया। उसके जाने के बाद, उसने रेस्टोरेंट के मालिक से पूछा कि मुझे बताओ कि आपने उस व्यक्ति को क्यों जाने दिया।

रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा आप अकेले नहीं हो, कई भाइयों ने उसे देखा है और मुझे उसके बारे में बताया है। वह रेस्टोरेंट के सामने बैठता है और जब देखता है कि भीड़ है, तो वह चुपके से खाना खा लेता है। मैंने हमेशा इसे नज़रअंदाज़ किया और कभी उसे रोका नहीं, उसे कभी पकड़ा नहीं और ना ही कभी उसका अपमान करने की कोशिश की.. क्योंकि मुझे लगता है कि मेरी दुकान में भीड़ इस भाई की प्रार्थना की वजह से है

वह मेरे रेस्टोरेंट के सामने बैठे हुए प्रार्थना करता है कि, जल्दी इस रेस्टोरेंट में भीड़ हो तो मैं जल्दी से अंदर जा सकूँ, खा सकूँ और निकल सकूँ। और निश्चित रूप से जब वह अंदर आता है तो हमेशा भीड़ होती है। तो ये भीड़ भी शायद उसकी "प्रार्थना" से है

शायद इसीलिए कहते है कि मत करो घमंड इतना कि मैं किसी को खिला रहा हूँ.. क्या पता की हम खुद ही किसके भाग्य से खा रहे हैँ !

तस्वीर -सांकेतिक
प्रेरक कहानी साभार-

ब्रेकिंग न्यूज़।।हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 9 जून 2022 को दोपहर 12:30 पर जारी किया जायेगा.
07/06/2022

ब्रेकिंग न्यूज़।।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 9 जून 2022 को दोपहर 12:30 पर जारी किया जायेगा.

जय माँ विंध्यवासिनी
07/06/2022

जय माँ विंध्यवासिनी

अधिक संख्या में करे फॉलो
06/05/2022

अधिक संख्या में करे फॉलो

01/05/2022

उत्तर प्रदेश-
मरकज़ी चाँद कमेटी का एलान 3 मई को मनाई जायेगी ईद !!

12/04/2022

#मऊ-माफिया मुख्तार अंसारी के निकट सहयोगी गणेश दत्त मिश्र के द्वारा बनाई गयी.. अवैध कॉलोनी और प्लॉटिंग बाजार मूल्य लगभग 60 करोड़ रुपए)

01/04/2022

विंध्याचल मीरजापुर। मेला तैयारी पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार जी की बाइट

Address

Adalhat Mirzapur
Mirzapur
231302

Telephone

+919415798452

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जनता की आवाज UP65 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जनता की आवाज UP65:

Videos

Share