ये बच्चा किसका है यह इंपॉर्टेंट नहीं है
इंपॉर्टेंट यह है कि बच्चे ने यह सीखा कहां से है..?
@highlight of #worldcup #india vs #australia #cricket #worldcup2023india
#highlights of #wordcup2023 #india #australia #cricket
पिछले कई दिनों से ये खबर लगातार चल रही है कि व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों से sextortion किया जा रहा है। दो दिन पहले राज्य एक अखबार ने भी एक पूर्व मंत्री के इस गिरोह का शिकार बनने की खबर छापी थी। आज ऐसा ही कुछ मामला मेरे साथ घटित हुआ है जब मैं अपने बच्चो के साथ बैठकर खाना खा रहा था तभी मुझे एक मैसेज आया जब मैंने जानकारी लेनी चाही तब सामने से वीडियो कॉल आ गया, जब तक मैं कुछ समझ पाता कि ये वही गिरोह के लोग है तब तत्काल मैंने कॉल कट कर दिया लेकिन कुछ ही देर के बाद मुझे दुबारा उसी नंबर एक वीडियो आया जिसमे मेरा 10 sec के कॉल के अलावा एक अलग से आपत्तिजनक वीडियो जोड़ कर भेज दिया गया और धमकी आने लगी है कि मुझे पैसा दो वरना आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम के सभी लोगो के आपका वीडियो भेज दिया जाएगा।
आप सभी से अनुरोध है कि इस तरह के गिरोह से बचाने के लिए इस तरह के नंबरों से बचे और अपने परि
#sica #पटना #onam2023 #celebration
#onam2023 #onamcelebrations #Patna #sica