Deepak Pandey

Deepak Pandey दिलों का संगम

15/11/2024
विषय : अनूठी गुरु शिक्षाभगवान श्रीकृष्ण को उज्जयिनी के सुविख्यात विद्वान और धर्मशास्त्रों के प्रकांड विद्वान पंडित संदीप...
21/09/2024

विषय : अनूठी गुरु शिक्षा

भगवान श्रीकृष्ण को उज्जयिनी के सुविख्यात विद्वान और धर्मशास्त्रों के प्रकांड विद्वान पंडित संदीपनी जी के पास भेजा गया। ऋषि संदीपनी श्रीकृष्ण एयर गरीब परिवार में जन्मे सुदामा को साथ बिठाकर विभिन्न शास्त्रों की शिक्षा देते थे। श्रीकृष्ण गुरुदेव के यज्ञ हवन के लिए स्वयं जंगल जाकर लकड़ियाँ क़त्ज़र लाया करते थे। श्रीकृष्ण रात के समय गुरुदेव के चरण दबाया करते और सवेरे उठते ही उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया करते।

शिक्षा पूरी होने के बाद श्रीकृष्ण ब्रज लौटने कागे तो ऋषि के चरणों में बैठते हुए हाथ जोड़कर बोले, “गुरुदेव, मैं दक्षिणा के रूप में आपको कुछ भेंट करना चाहता हूँ!”
गुरु संदीपनी ने मुस्कुराकर सिर आर हाथ रखते हुए कहा “वत्स कृष्ण ज्ञान कुछ बदले में लेने के लिए नहीं दिया जाता l” सच्चा गुरु वही है जो अपने शिष्य को ज्ञान के साथ संस्कार देता है। मैं दक्षिणा स्वरूप यही चाहता हूँ कि तुम औरों को भी संस्कारित करते रहो।

गुरु संदीपनी जान गए कि मैं तो केवल गुरु हूँ लेकिन यह बालक आगे चलकर “जगद्गुरु कृष्ण” के रूप में ख्याति पाएगा।

श्रीकृष्ण ने उनका आदेश स्वीकार कर लौट आए। आगे चलकर उन्होंने अर्जुन को न केवल ज्ञान दिया अपितु उनके सारथी भी बने.

19/11/2023

of vs

17/09/2023

जय मां उचैठ भगवती!बीती शाम मधुबनी जिलांतर्गत बेनीपट्टी स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ उचैठ भगवती में माँ के दर्शन व पूजन का सौभ...
10/07/2023

जय मां उचैठ भगवती!

बीती शाम मधुबनी जिलांतर्गत बेनीपट्टी स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ उचैठ भगवती में माँ के दर्शन व पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

#उच्चैठ बिहार राज्य के मधुबनी जिले का एक गाँव है । यहां बिना सिर वाली देवी दुर्गा का मंदिर है जिसे उच्चैठ भगवती के नाम से जाना जाता है ।
ऐसा कहा जाता है कि कई महान महर्षि हिमालय की यात्रा के दौरान या मिथिला की राजधानी जनकपुर जाते समय उच्चैठ से होकर गुजरे थे । इनमें महर्षि कपिल , कणाद , गौतम , जेमिनी, पुण्डरीक, लोमस आदि कई ऋषि शामिल हैं।

कवि कालिदास को दुर्गा ने सभी ज्ञान का आशीर्वाद दिया था , वह उनकी भक्ति और समर्पण से प्रभावित थीं। कालिदासकई वर्षों तक यहाँ रहे। इस क्षेत्र में प्रसिद्ध एक किवदंती के अनुसार प्राचीन काल में यहां एक संस्कृत महाविद्यालय था, जो आज भी वहां मौजूद है। ऐसा कहा जाता है कि कालिदास वहाँ महाविद्यालय के सेवक के रूप में रहते थे।

माता रानी की कृपा समस्त मानवजगत पर बनी रहे।

10/07/2023

जब तक आप हैं विनम्र रहें, जिससे मिलें उसको मुस्कान याद रहे और जिनसे मिलना हो उन्हें आपका इंतजार रहे। 🙏

Address

Vill + Post _ Dama
Mehnagar
276204

Telephone

+919122504859

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepak Pandey posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deepak Pandey:

Videos

Share