![आज जीपीएस स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम के अवसर पर पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया तथा जिन बच्चों ने कक्षा अनुसार प्रथम...](https://img4.medioq.com/557/500/832361735575004.jpg)
30/03/2024
आज जीपीएस स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम के अवसर पर पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया तथा जिन बच्चों ने कक्षा अनुसार प्रथम द्वितीय तृतीय पोजीशन प्राप्त की उनको स्कूल के डायरेक्टर श्री अमित मोतला जी सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।और विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार जी ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
Amit motla